अमेरिका के सबसे बड़े न्यूज चैनलों में से एक ‘फॉक्स न्यूज’ इन दिनों सुर्खियों में है और वह भी दो वजहों से और यह दोनों वजह एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं।
अमेरिका के सबसे बड़े न्यूज चैनलों में से एक ‘फॉक्स न्यूज’ इन दिनों सुर्खियों में है और वह भी दो वजहों से और यह दोनों वजह एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं। दरअसल, पहली वजह जानें, इससे पहले आपको दूसरी वजह पहले बता देते हैं और वह है इस चैनल के प्राइम टाइम शो एंकर टकर कार्लसन का इस्तीफा।
दरअसल कार्लसन का इस्तीफा इसलिए बड़ी वजह बन गया, क्योंकि ‘फॉक्स न्यूज’ से अलग होते ही चैनल की पेरेंट कंपनी के शेयरों में एक दिन में ही 5.4% की गिरावट दर्ज की गई, यानी उसे एक दिन में 41 हजार करोड़ का घाटा हुआ है। बीते शुक्रवार को ‘फॉक्स न्यूज’ पर उन्होंने अपना आखिरी शो होस्ट किया था।
वहीं, चैनल के सुर्खियों में बने रहने की अब पहली वजह जान लीजिए। पहली वजह इसलिए क्योंकि यह इस्तीफे से पहले की कहानी है, जोकि ‘फॉक्स न्यूज’ पर ठोके गए एक मानहानि के मुकदमे से जुड़ी है, जिसके सेटलमेंट के लिए चैनल 64 हजार करोड़ रुपए गंवाने पड़े। यह मामला भी टकर कार्लसन की एक न्यूज से जुड़ा हुआ है।
फॉक्स न्यूज को टकर कार्लसन की वजह से पिछले दिनों काफी मुश्किल दौर का सामना करना पड़ा। दरअसल, कार्लसन को डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी का समर्थक माना जाता है और इस समय अमेरिका में जो बाइडन की सरकार है। फॉक्स न्यूज ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान धोखाधड़ी होने के दावे किए थे, जिनमें वोटिंग मशीन में गड़बड़ी के आरोप लगे थे। कहा जाता है कि टकर कार्लसन के इन दावों के ही बाद डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों ने 6 जनवरी 2020 को व्हाइट हाउस पर हमला किया था। इसके बाद वोटिंग मशीन कंपनी डोमिनियन ने ‘फॉक्स न्यूज’ पर मानहानि का मामला दर्ज कर दिया था। इस मामले के सेटेलमेंट के लिए ‘फॉक्स न्यूज’ को लगभग 64 हजार करोड़ रुपए देने पड़े।
वैसे बताया यह जा रहा है कि यही मामला टकर कार्लसन के फॉक्स न्यूज से अलग होने की वजह बना।
माना जाता है कि टकर कार्लसन को षड्यंत्र की कहानियों (कॉन्सिपैरिसी थ्योरीज) को विश्वसनीयता देने में महारथ हासिल है। उन पर अपने ऐसे शो के जरिए समाज के एक तबके के खिलाफ गुस्सा भड़काने के भी आरोप लगते रहे हैं। दरअसल, एक रिपोर्ट की मानें तो टकर कार्लसन के शो को औसतन रोज रात को 30 लाख से ज्यादा दर्शक देखते थे। वहीं, फॉक्स के प्रतिद्वंद्वी न्यूज चैनलों के उस टाइम स्लॉट में औसत दर्शक संख्या 10 लाख से भी कम रहती थी। इसी वजह से ही टकर कार्लसन की शैली को दूसरे न्यूज चैनलों को भी अपनाना पड़ा।
अमेरिका के विदेश विभाग ने रूसी सरकारी मीडिया और टेलीविजन नेटवर्क आरटी (RT) पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
अमेरिका के विदेश विभाग ने रूसी सरकारी मीडिया और टेलीविजन नेटवर्क आरटी (RT) पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। अमेरिका ने आरोप लगाया है कि RT अमेरिकी चुनावों और लोकतंत्र को कमजोर करने के उद्देश्य से गुप्त गतिविधियों में शामिल है।
विदेश विभाग ने कहा है कि वह रूस की इन गतिविधियों से जुड़े खतरों को उजागर करने के लिए एक कूटनीतिक अभियान शुरू कर रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि आरटी अब केवल रूसी प्रचार का साधन नहीं है, बल्कि वह गुप्त रूप से रूस के खुफिया तंत्र की तरह काम कर रहा है।
ब्लिंकन ने यह भी आरोप लगाया कि आरटी के नेताओं ने यूक्रेन में लड़ रहे रूसी सैनिकों को सैन्य उपकरण उपलब्ध कराने के लिए एक ऑनलाइन क्राउडफंडिंग परियोजना चलाई। इस अभियान के जरिए रूसी सैनिकों को स्नाइपर राइफलें, बॉडी आर्मर और अन्य उपकरण भेजे गए।
इसके साथ ही, अमेरिका ने आरटी और उसकी पांच सहायक कंपनियों को विदेशी मिशन अधिनियम के तहत नामित किया है, जिससे उन्हें अमेरिका में काम करने वाले सभी कर्मियों और उनकी संपत्ति की जानकारी देनी होगी।
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब अमेरिका रूसी हस्तक्षेप और प्रचार को रोकने के लिए व्यापक कार्रवाई कर रहा है। पिछले सप्ताह ही संघीय अभियोजकों ने आरटी के दो कर्मचारियों पर आरोप लगाए थे, जिनमें एक अमेरिकी व्यवसाय को रूसी हितों के प्रचार के लिए गुप्त रूप से 10 मिलियन डॉलर की राशि हस्तांतरित करने का मामला भी शामिल था।
इससे पहले, नीलेश जावेरी VICE मीडिया के साथ 6 वर्षों से अधिक समय तक जुड़े रहे, जहां उन्होंने एशिया पैसिफिक में मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में काम किया।
नीलेश जावेरी ने हाल ही में वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी जॉइन किया है, जहां उन्हें सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) (एशिया पैसिफिक) के रूप में अपनी नई भूमिका संभाली है।
इससे पहले, नीलेश जावेरी VICE मीडिया के साथ 6 वर्षों से अधिक समय तक जुड़े रहे, जहां उन्होंने एशिया पैसिफिक में मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में काम किया। उन्होंने VICE मीडिया में एशिया पैसिफिक (APAC) के COO और CFO के तौर पर शुरुआत की थी।
जावेरी ने डिस्कवरी इंक में भी SVP, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और कॉरपोरेट ऑपरेशंस, एशिया पैसिफिक की भूमिका निभाई थी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ESPN स्टार स्पोर्ट्स और 21st सेंचुरी फॉक्स में भी नेतृत्वकारी पदों पर काम किया।
2003 से 2009 के बीच, नीलेश जावेरी स्टार टीवी नेटवर्क से भी जुड़े रहे।
'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' (The Wall Street Journal) की बिजनेस एडिटर जैमी हेलर अब 'बिजनेस इनसाइडर' (Business Insider) की नई एडिटर-इन-चीफ होंगी।
'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' (The Wall Street Journal) की बिजनेस एडिटर जैमी हेलर अब 'बिजनेस इनसाइडर' (Business Insider) की नई एडिटर-इन-चीफ होंगी। कंपनी के सीईओ ने एक मेमो में स्टाफ को यह जानकारी दी।
जैमी हेलर, निकोलेस कार्लसन की जगह लेंगी, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में पद से इस्तीफा दे दिया था। हेलर वॉल स्ट्रीट जर्नल के साथ दो दशक से अधिक समय से जुड़ी रही हैं।
हेलर ने अपने बयान में कहा, "मैं लंबे समय से 'बिजनेस इनसाइडर' की प्रशंसक रही हूं। मैंने कुछ साल पहले इसकी सदस्यता ली थी क्योंकि यह इतना अच्छा है। अब, मैं इस महान प्रकाशन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए बेहद उत्साहित हूं।"
बता दें कि हेलर ऐसे समय में यह भूमिका संभाल रही हैं जब 'बिजनेस इनसाइडर' और डिजिटल न्यूज इंडस्ट्री दोनों ही चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं। कार्लसन के पद छोड़ने के बाद, कंपनी के रिपोर्टिंग और उसकी पेरेंट कंपनी एक्सेल स्प्रिंगर (Axel Springer) द्वारा की गई जांच के बाद कुछ विवाद उठे थे।
एक्सेल स्प्रिंगर ने 2015 में 'बिजनेस इनसाइडर' को खरीदा था और इसके बाद से उसने 'पॉलिटिको' (Politico) और 'मॉर्निंग ब्रियू' (Morning Brew) जैसी अमेरिकी मीडिया कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।
बिजनेस इनसाइडर ने हाल के वर्षों में दो बार अपना ब्रैंडिंग बदला है, सब्सक्रिप्शन मॉडल को अपनाने और फिर दोबारा लौटने की प्रक्रिया के तहत। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने अपने कर्मचारियों में 8% की छंटनी की, जबकि 2023 में करीब 10% स्टाफ की कटौती की गई थी।
पिछले साल AI तकनीक में बड़े निवेश के ऐलान के बाद कंपनी को अपने संपादकीय यूनियन से भी विरोध का सामना करना पड़ा था। 2021 में बने यूनियन ने 2023 में 13 दिनों की हड़ताल के बाद अपना पहला कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था।
मंशा टोटला की यह फिल्म इस वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र फिल्म होगी। मंशा को 81वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलने के लिए भी आमंत्रित किया गया है।
फिल्म निर्माता और प्रड्यूसर मंशा टोटला (Mansha Totla) की नई शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'JINX' एक मील का पत्थर साबित हुई है। दरअसल, मंशा की यह फिल्म इटली के वेनिस में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित ‘Reply AI Film Festival’ की टॉप 12 फाइनलिस्ट फिल्मों में सम्मिलित हो गई है। ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ (AI) टेक्नोलॉजी के माध्यम से इनोवेटिव कहानी कहने (Innovative Storytelling) का जश्न मनाने वाले इस अनूठे फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर से 5,000 से ज्यादा फिल्मों की प्रविष्टियां आई थीं। मंशा टोटला की फिल्म ‘JINX’ इस वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र फिल्म होगी।
मंशा की फिल्म 'JINX' द्वितीय विश्व युद्ध (holocaust) की विभीषिका से बचे हुए 90 वर्षीय जिंक्स अकरकर की अनकही सच्ची कहानी है। यह फिल्म जीवन के महत्व के साथ-साथ अपने अंतर्ज्ञान पर विश्वास करने के महत्व को भी रेखांकित करती है। इसके अलावा, यह युद्ध के दौरान खोए हुए सभी लोगों और उन सभी लोगों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है, जो शायद आज भी इसके कारण दुख झेल रहे हैं।
मंशा टोटला ने दूसरे विश्व युद्ध की विभीषिका को वास्तविक रूप से दिखाने के लिए आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके पूरी तरह से नया युद्ध फुटेज बनाया है। इस तरह से उन्होंने डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल के द्वारा एकीकरण की नई मिसाल कायम की है।
मंशा टोटला को 81वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलने के लिए भी आमंत्रित किया गया है। इस फेस्टिवल में एंजेलिना जोली, ब्रैड पिट और जेना ओर्टेगा जैसी हॉलीवुड की मशहूर हस्तियां शामिल होंगी।
इस बारे में मंशा टोटला का कहना है, ‘'यह मेरे लिए काफी सम्मान की बात है कि मेरी फिल्म 'JINX' को प्रतिष्ठित मंच पर मान्यता मिली है, जो इनोवेटिव कहानी कहने और तकनीक को प्रोत्साहित करता है। मेरा लक्ष्य एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करना था, जो लोगों की आत्मा से जुड़ जाए और उन्हें सकारात्मक अहसास दे। पारंपरिक सिनेमा की सीमाओं को पार कर इतिहास को आधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के साथ मिक्स करके काम करने का यह मेरा पहला अनुभव था।। मुझे खुशी है कि मेरे प्रयास और दृष्टिकोण को जूरी ने अच्छी तरह समझा।’
इसके साथ ही मंशा टोटला का यह भी कहना था, ‘वेनिस में अपनी फिल्म का प्रीमियर करना और भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सपना पूरा होने जैसा है और मैं बहुत जल्द अपनी फिल्म 'JINX' को दुनिया के साथ शेयर करने के लिए उत्साहित हूं।'
इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्रीज में समाचार, विश्लेषण और अंतर्दृष्टि प्रदान करने वाली अमेरिकी वेबसाइट EETimes.com ने भारतीय मूल के नितिन दहाड़ को अपना नया एडिटर-इन-चीफ नियुक्त किया है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्रीज में समाचार, विश्लेषण और अंतर्दृष्टि प्रदान करने वाली अमेरिकी वेबसाइट EETimes.com ने भारतीय मूल के नितिन दहाड़ को अपना नया एडिटर-इन-चीफ नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
इस अमेरिकी वेबसाइट (EETimes.com) के मुताबिक दहाड़ अपने साथ बहुत सारा अनुभव और विशेषज्ञता लेकर आए हैं, जो वैश्विक दर्शकों को अत्याधुनिक कंटेंट प्रदान करने के लिए मंच की प्रतिबद्धता को बनाए रखेंगे और उसे आगे बढ़ाएंगे। नितिन दहाड़ एक अनुभवी पत्रकार और टेक इंडस्ट्री के एक्सपर्ट हैं, जिनका चार दशकों से अधिक का शानदार करियर रहा है। वह एंत्रप्रेन्योर, एडिटर, इंजीनियर, मेंटर और इंडस्ट्री कमेंटेटर की भूमिका निभा चुके हैं।
नितिन दहाड़ ईई टाइम्स के एक अनुभवी और प्रतिष्ठित लेखक भी रहे हैं। उन्होंने प्रौद्योगिकी, विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। नितिन के पास इंजीनियरिंग और पत्रकारिता में व्यापक अनुभव है और उन्होंने वर्षों से तकनीकी लेखन, विश्लेषण और रिपोर्टिंग में महारत हासिल की है।
उनके करियर में कई प्रतिष्ठित तकनीकी पत्रिकाओं और वेबसाइटों में काम करने का अनुभव शामिल है। ईई टाइम्स में, नितिन प्रमुख तकनीकी मुद्दों, इंडस्ट्री के ट्रेंड्स और नई तकनीकों के विकास पर गहन लेख लिखते हैं। वह EETimes.com के यूरोपियन कॉरेस्पोंडेंट भी रहे हैं। वह 'द नेक्स्ट सिलिकॉन वैली' के एडिटर और 'एम्बेडेड' में एडिटर-इन-चीफ की भूमिका निभा चुके हैं।
नितिन दहाड़ का जन्म और पालन-पोषण भारत में हुआ है। उन्होंने भारत से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की और उसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए विदेश चले गए। उन्होंने लंदन की सिटी यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में स्नातक किया।
नितिन ने अपने करियर की शुरुआत इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में की और बाद में वे एक जर्नलिस्ट, एंत्रप्रेन्योर, और स्टार्टअप मेंटर बन गए। वह कई प्रमुख तकनीकी मीडिया आउटलेट्स के साथ जुड़े रहे हैं, जिनमें EE टाइम्स, EE टाइम्स यूरोप, और Embedded.com शामिल हैं।
रूस ने अमेरिका के खिलाफ एक और कार्रवाई करते हुए 92 अमेरिकी नागरिकों के अपने क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
रूस ने अमेरिका के खिलाफ एक और कार्रवाई करते हुए 92 अमेरिकी नागरिकों के अपने क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस सूची में प्रमुख पत्रकारों, वकीलों और नामी व्यवसायियों के नाम शामिल हैं, जिनमें वॉल स्ट्रीट जर्नल, न्यूयॉर्क टाइम्स, और वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार भी शामिल हैं। यह कदम यूक्रेन युद्ध के बाद से रूस और अमेरिका के बीच जारी तनाव के बीच उठाया गया है, जिससे दोनों देशों के बीच संबंध और भी बिगड़ गए हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने रूस की इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये प्रतिबंध संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा रूसी हस्तियों पर लगाए गए प्रतिबंधों का जवाब हैं। मंत्रालय ने यह भी कहा कि अभी इस बात की पुष्टि की जानी बाकी है कि सूचीबद्ध सभी लोगों के पास अमेरिकी राष्ट्रीयता है या नहीं।
रूस द्वारा प्रकाशित सूची में वॉल स्ट्रीट जर्नल के 14 कर्मचारी, न्यूयॉर्क टाइम्स के पांच पत्रकार, और वॉशिंगटन पोस्ट के चार पत्रकार शामिल हैं। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि रूस उन पत्रकारों और संपादकीय कर्मचारियों को निशाना बना रहा है जो रूसी सशस्त्र बलों के बारे में सच्चाई लिखते हैं और लोगों को इसके बारे में जागरूक करते हैं।
इस घटनाक्रम ने रूस और अमेरिका के बीच कोल्ड वॉर जैसे हालात को और बढ़ा दिया है, जिससे दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में और भी तनाव आ सकता है।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक 32 वर्षीय महिला पत्रकार सारा रहनुमा का शव बुधवार को हाटीरझील झील में मिला।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक 32 वर्षीय महिला पत्रकार सारा रहनुमा का शव बुधवार को हाटीरझील झील में मिला। सारा एक बांग्ला-भाषा के न्यूज चैनल में न्यूजरूम एडिटर थीं। उनका शव सुबह तड़के वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने देखा। उन्होंने तुरंत शव को झील से बाहर निकालकर ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें लगभग 2 बजे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल पुलिस चौकी के प्रभारी इंस्पेक्टर बच्चू मिया ने शव की बरामदगी की पुष्टि की। सारा की मौत से पहले, उन्होंने मंगलवार रात अपने फेसबुक प्रोफाइल पर दो रहस्यमय पोस्ट किए थे। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मृत्यु से संबंधित जीवन जीने से बेहतर है मर जाना," जबकि दूसरे पोस्ट में उन्होंने फहीम फैसल नामक व्यक्ति को टैग करते हुए अपनी और उसकी तस्वीरें साझा कीं। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "आप जैसे दोस्त का होना बहुत अच्छा था। माफ़ कीजिए, मैं हमारी योजनाओं को पूरा नहीं कर पाऊंगी।"
फहीम फैसल ने करीब एक घंटे बाद सारा के पोस्ट पर कमेंट किया, जिसमें उन्होंने सारा से खुद को नुकसान न पहुंचाने की गुजारिश की।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक सारा की मौत के पीछे का कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है।
सारा के पति सैयद शुभ्रो ने बताया कि घटना वाले दिन सारा रात को काम से वापस नहीं लौटीं। उन्हें सुबह 3 बजे के आसपास जानकारी मिली कि सारा ने हाटीरझील झील में छलांग लगा दी है। शुभ्रो ने यह भी बताया कि सारा कुछ समय से उनसे अलग होना चाहती थीं और तलाक की प्रक्रिया पूरी करने की योजना थी, लेकिन बांग्लादेश में अशांति के कारण यह संभव नहीं हो सका।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने इस घटना को 'बांग्लादेश में अभिव्यक्ति की आजादी पर एक और क्रूर हमला' करार दिया है। इस घटना ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है और सारा की मौत के रहस्यमय कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी है।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक प्रमुख मीडिया संस्थान पर हमला हुआ, जिसमें पत्रकारों के साथ मारपीट भी की गई।
बांग्लादेश में मोहम्मद युनुस की अगुवाई में नई सरकार का गठन हो चुका है, लेकिन देश में स्थिरता नहीं आ पायी है। लगातार हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में राजधानी ढाका में एक प्रमुख मीडिया संस्थान पर हमला हुआ, जिसमें पत्रकारों के साथ मारपीट भी की गई। इस हमले में एक महिला पत्रकार भी घायल हुई है।
मीडिया कार्यालय में 70 हमलावरों की घुसपैठ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना ढाका के वसुंधरा आवासीय क्षेत्र की है, जहां स्थित ईस्ट वेस्ट मीडिया ग्रुप के कार्यालय पर लगभग 70 हमलावरों ने धावा बोला। सभी हमलावर हॉकी स्टिक और डंडों से लैस थे। उन्होंने कार्यालय में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और वहां मौजूद पत्रकारों को बेरहमी से पीटा। महिला पत्रकार को भी इस हिंसा का शिकार होना पड़ा। इस घटना के बाद बांग्लादेश के मीडिया जगत में दहशत का माहौल है।
'द डेली सन' अखबार के संपादक एनामुल हक चौधरी ने मीडिया को बताया कि हमला करीब 20 मिनट तक चला। इस दौरान हमलावरों ने ऑफिस के बाहर खड़ी 11 गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया।
हमले के बाद पास के दो विश्वविद्यालयों के छात्रों ने इस घटना की निंदा की। छात्रों ने कहा कि वे इस हमले में शामिल नहीं थे और यह हमला राजनीतिक नहीं, बल्कि किसी निजी दुश्मनी के कारण हुआ है।
वही, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने इस हमले की आलोचना की है। बीएनपी ने कहा कि बदमाशों के एक समूह ने साजिश के तहत ईस्ट वेस्ट मीडिया ग्रुप के ऑफिस पर हमला किया और कई उपकरणों को नुकसान पहुंचाया।
इस बीच, पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी सरकार के पूर्व मंत्रियों पर आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई मौतों के मामले में तीन नए मुकदमे दर्ज हुए हैं। अब तक शेख हसीना के खिलाफ हत्या के 15 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
दिल्ली स्थित ‘IIC' में 18 अगस्त को हुए इस राउंड में दुनिया भर से आए कंटेंट का प्रदर्शन किया गया। इस राउंड के विजेता 25 नवंबर को न्यूयॉर्क में मुकाबला करेंगे, जहां अवॉर्ड्स दिए जाएंगे।
प्रतिष्ठित ‘इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स’ (International Emmy Awards) के निर्णायक दौर के सेमीफाइनल जूरी राउंड का आयोजन 18 अगस्त को दिल्ली में किया गया। दिल्ली स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ (India International Centre) में हुए इस आयोजन की मेजबानी ‘बिजनेसवर्ल्ड ग्रुप’ के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ व ‘एक्सचेंज4मीडिया’ फाउंडर डॉ. अनुराग बत्रा ने की।
आपको बता दें कि डॉ. बत्रा को इसी साल जून में 'इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज' (International Academy of Television Arts & Sciences) का सदस्य चुना गया है, जिसे Emmys के नाम से जाना जाता है। इसके साथ ही डॉ. बत्रा 60 से ज्यादा देशों के 900 से अधिक सदस्यों वाले ऐसे ग्रुप में शामिल हो गए हैं, जो दुनिया की अग्रणी टेलीविजन और मीडिया कंपनियों का प्रतिनिधित्व करती है।
1969 में स्थापित 'इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज' अमेरिका का गैर-लाभकारी संगठन है, जिसके द्वारा विभिन्न देशों के बेहतरीन टेलीविजन प्रोग्राम्स का मूल्यांकन किया जाता है। इसमें विशेषज्ञ जूरी सदस्यों द्वारा शो और कलाकारों के काम का आकलन किया जाता है। इसके तहत 17 श्रेणियों में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स का आयोजन किया जाता है। इसमें दुनिया भर के बेहतरीन टीवी शोज और उनके कलाकारों को सम्मानित किया जाता है।
वैश्विक मीडिया परिदृश्य में जाने-माने नाम डॉ. अनुराग बत्रा ने नई दिल्ली में जूरी सदस्यों के एक पैनल का नेतृत्व किया। इस पैनल में सवितराज हिरेमठ, फाउंडर और सीईओ तांडव फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, मृणालिनी जैन, ग्रुप चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर, बनिजय एशिया और एंडेमोल शाइन इंडिया, रिंटू थॉमस, निर्देशक-निर्माता, बृज बक्शी, पूर्व निदेशक, दूरदर्शन और वरिष्ठ मीडिया स्पोर्ट्स प्रोफेशनल, कपिल बत्रा, फिल्म निर्माता पंकज सक्सेना, आर्टिस्टिक डायरेक्टर, NFDC, डॉ. भुवन लाल, क्रिएटिव एंटरप्रेन्योर, फिल्म निर्माता और लेखक, चंद्रमौली बासु, निर्देशक-निर्माता व सुधीर टंडन, पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक, दूरदर्शन शामिल रहे। इस अवसर पर नैथनिएल ब्रेंडल, सीनियर डायरेक्टर, एमी जजिंग भी मौजूद थे।
सेमीफाइनल राउंड में दुनिया भर से आए कंटेंट का प्रदर्शन किया गया। इस राउंड के विजेता 25 नवंबर, 2024 को न्यूयॉर्क में होने वाले भव्य समारोह में मुकाबला करेंगे, जहां विजेताओं को ‘इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स’ दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि डॉ. अनुराग बत्रा को मीडिया व टेलीविजन इंडस्ट्री में 'एक्सचेंज4मीडिया' की स्थापना करने, 'एक्सचेंज4मीडिया' को संस्थागत बनाने और मीडिया, टेलीविजन व डिजिटल से संबंधित डोमेन के लिए एक नया व अग्रणी प्लेटफॉर्म प्रदान करने के साथ-साथ 360 डिग्री में एक अग्रणी व प्रभावकारी संगठन बनाने में उनके योगदान के लिए पहचाना व उन्हें सम्मानित किया जाता है। डॉ. अनुराग बत्रा ने एक नया सेक्टर और नए तरह की इंडस्ट्री बनाई है, जिसका इस डोमेन के सभी अन्य लोग सम्मान करते हैं और उसका अनुकरण करते हैं।
डॉ. अनुराग बत्रा का भारतीय मीडिया इंडस्ट्री में एक अलग ही स्थान है। वह अपने आप में एक मीडिया मुगल हैं, जिन्होंने 24 साल पहले 'एक्सचेंज4मीडिया' ग्रुप की स्थापना की थी, जो मीडिया इंडस्ट्री में हर किसी का मुखपृष्ठ (होमपेज) है, साथ ही डॉ. बत्रा ने 9 साल पहले 'BW बिजनेसवर्ल्ड' ग्रुप का अधिग्रहण किया और इसे 360 डिग्री मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में कई गुना बढ़ाया है।
पिछले 24 वर्षों से 'एक्सचेंज4मीडिया' ग्रुप के फाउंडर के तौर पर डॉ. बत्रा ने प्रमुख मीडिया मालिकों, संपादकों, पत्रकारों और नए युग के मीडिया पेशेवरों के साथ गहन बातचीत की है। एक्सचेंज4मीडिया.कॉम, समाचार4मीडिया.कॉम, इम्पैक्ट, पिच और एक्सचेंज4मीडिया के 75 से अधिक एक्सपीरियेंशल लार्ज स्केल IPs के जरिए डॉ. बत्रा मीडिया से गहराई से जुड़े हुए हैं।
डॉ. बत्रा ने मीडिया पर बहुत कुछ लिखा है और वह मीडिया, टेलीविजन और नए मीडिया के एक स्वीकृत विशेषज्ञ हैं। उनकी किताब, जिसका होगा- "मीडिया मुगल्स ऑफ इंडिया" संभवतः 2025 में प्रकाशित होगी। डॉ. बत्रा का सभी मुद्दों के प्रति गहरा और व्यक्तिगत दृष्टिकोण है। डॉ. बत्रा अपने गहरे व्यक्तिगत संबंधों के जरिए नेटवर्क प्रभाव को सही मायने में सामने लाते हैं।
भारत के खिलाफ अकसर जहर उगलने वाले 'ग्लोबल टाइम्स' के पूर्व प्रधान संपादक हू शिजिन को एक विवादित टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन कर दिया गया है।
भारत के खिलाफ अकसर जहर उगलने वाले चीन के सरकारी अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' के पूर्व प्रधान संपादक हू शिजिन को एक विवादित टिप्पणी के बाद सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन कर दिया गया है। वह सोशल मीडिया पर अब न कोई कमेंट और न ही कोई पोस्ट कर सकते हैं। देश की अर्थव्यवस्था के बारे में विवादास्पद टिप्पणी लिखने के बाद उन पर ये कार्रवाई की गई है।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रकार को जिन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन किया गया है, उसमें लगभग 25 मिलियन फॉलोअर्स वाली माइक्रोब्लॉगिंग साइट 'वीबो' भी शामिल है।
रिपोर्ट की मानें तो हू शिजिन पर कितने समय के लिए प्रतिबंध गया, इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है। वीबो पर हू ने आखिरी पोस्ट शनिवार को की थी। हू पर कार्रवाई की वजह राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओर से पिछले महीने आयोजित सम्मेलन के बारे में उनका आकलन है।
हू ने चीनी अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए संकेत दिया था कि यह बैठक सार्वजनिक और निजी उद्यमों को समान स्तर पर लाने के लिए एक "ऐतिहासिक" बदलाव का प्रतीक है। हू ने कहा था कि बैठक के प्रस्ताव में सार्वजनिक स्वामित्व को अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार बनाए रखने का वचन देने वाले एक महत्वपूर्ण नारे को छोड़ दिया गया है।
हू शिजिन की यह टिप्पणी चीन की आर्थिक नीतियों के संदर्भ में महत्वपूर्ण मानी गई, क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों को समान महत्व देने की बात कही। इस टिप्पणी को चीनी अधिकारियों ने असंतोषजनक पाया, जिससे हू पर यह प्रतिबंध लगाया गया।
वैसे चीनी प्रशासन, बैठक में होने वाली चर्चा को गुप्त रखना चाहता है, लेकिन पूर्व संपादक की टिप्पणी ने चीनी सरकार को नाराज कर दिया। लिहाजा प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उनको सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखने से रोक दिया।