गलत खबर प्रसारित करने पर इस न्यूज चैनल को लगा झटका, भारी जुर्माना देने को तैयार

इस मामले को लेकर अब न्यूज चैनल पर भारी जुर्माना लगाया गया है। कंपनी और न्यूज चैनल के बीच लास्ट मिनट में सेटलमेंट हुआ।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 19 April, 2023
Last Modified:
Wednesday, 19 April, 2023
Channel542

अमेरिकी न्यूज चैनल 'फॉक्स न्यूज' (Fox News) को गलत खबर का प्रसारण करना भारी पड़ गया है। दरअसल अमेरिका में वोटिंग मशीन बनाने वाली कंपनी डोमिनियन ने न्यूज चैनल पर मानहानि का केस कर दिया था, जिसे अब करीब तीन साल बाद सुलझा लिया गया है। फॉक्स न्यूज ने मंगलवार को कोर्ट जाने से कुछ मिनट पहले ही मामले को सुलझा लिया और अपनी गलती को स्वीकार कर ली।

हालांकि इस मामले को लेकर अब न्यूज चैनल पर भारी जुर्माना लगाया गया है। कंपनी और न्यूज चैनल के बीच लास्ट मिनट में सेटलमेंट हुआ। वोटिंग मशीन बनाने वाली कंपनी ने 1.6 बिलियन डॉलर की मानहानि का दावा किया था, लेकिन बात इसके आधे पर ही बन गई, लिहाजा फॉक्स न्यूज को अब 787.5 (₹58,059 करोड़) मिलियन डॉलर देने होंगे।

मामला 2020 का है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में उपयोग होने वाली वोटिंग मशीन बनाने वाली कंपनी डोमिनियन को लेकर फॉक्स न्यूज ने एक रिपोर्ट दी थी, जिसे कंपनी ने गलत बताया था। कंपनी का आरोप है कि न्यूज चैनल ने जानबूझ कर और लापरवाही से 2020 के राष्ट्रपति चुनावों के बारे में कंपनी के मशीन से संबंधित गलत दावों को प्रसारित किया।

इसके बाद डोमिनियन ने न्यूज चैनल पर मानहानि का केस कर दिया था। कोर्ट में इस मामले की बहस मंगलवार को होनी थी। मामले में लगातार देरी हो रही थी। सुपीरियर कोर्ट के जज एरिक डेविस ने एनाउंस किया कि मुकदमा कुछ घंटे बाद शुरू होगा। लेकिन इस मामले में कोर्ट कोई फैसला करती, इससे पहले ही दोनों के बीच सेटलमेंट हो गया। शाम चार बजे के आसपास कार्यवाही बंद हो गई और काफी समय बाद जज यह घोषणा करने के लिए लौटे कि दोनों पक्षों का समझौता हो गया है।

कंपनी ने दावा किया था कि फॉक्स न्यूज चैनल ने धांधली की झूठी खबर दिखाई थी, जिसकी वजह से उसके बिजनेस को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।  

फॉक्स ने इसके बाद बयान दिया कि अमेरिका के इतिहास में ये सबसे प्रत्याशित मानहानि का मामला था। वहीं, डोमिनियन ने कहा इससे ये साबित हो जाता है कि फॉक्स न्यूज ने गलत रिपोर्टिंग की थी। इसीलिए उनको समझौता करना पड़ा. कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि इस खबर से हमारी साख खराब हुई। हमारी एक मार्केट में इमेज थी, उस इमेज का नुकसान हुआ है।

डोमिनियन अटॉर्नी जस्टिन नेल्सन ने इसे अपनी जीत करार देते हुए कहा कि कुछ भी हो मगर सच सच ही होता है और सच्चाई मायने रखती है।

सुलह के लेकर जो तथ्य सामने आए हैं उसके अनुसार, फॉक्स को सार्वजनिक माफी मांगने या अपने झूठे होने या झूठे तथ्य प्रसारित करने की जरूरत नहीं होगी। फॉक्स न्यूज ने 2020 में चुनावी धोखाधड़ी के दावों को प्रसारित किया, जो ज्यादातर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा किए गए थे। उन्होंने बिना किसी सबूत के आरोप लगाया था कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में धांधली की गई है और परिणाम को पलट दिया जाना चाहिए। 

फॉक्स को एक अन्य वोटिंग टेक्नोलॉजी कंपनी स्मार्टमैटिक की तरफ से भी 2.7 बिलियन डॉलर की मानहानि का सामना करना पड़ रहा है। स्मार्टमैटिक के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, डोमिनियन के मुकदमे ने फॉक्स के गलत सूचना अभियान के कारण हुए कुछ कदाचार और नुकसान को उजागर किया है, स्मार्टमैटिक बाकी को उजागर करेगा। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

भड़काऊ भ्रामक कंटेंट प्रसारित करने के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार

पाकिस्तान पत्रकारों के लिए असुरक्षित देश रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ लिखने वाले एक पत्रकार को दो दिनों के लिए अदालत ने हिरासत में भेज दिया है

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 23 September, 2023
Last Modified:
Saturday, 23 September, 2023
journalist845

पाकिस्तान पत्रकारों के लिए असुरक्षित देश रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ लिखने वाले एक पत्रकार को दो दिनों के लिए अदालत ने हिरासत में भेज दिया है। पत्रकार का नाम खालिद जमील है और वह एबीएन न्यूज चैनल में कार्यरत हैं।

उन पर पाकिस्तानी संस्थाओं के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ लेख लिखने का आरोप है। खालिद जमील को गुरुवार को एआईए ने गिरफ्तार किया था। 

एफआईए ने पत्रकार के खिलाफ दर्ज एफआईआर में कहा है कि जमील ट्विटर पर डराने वाले फोटो-वीडियो और ट्वीट पोस्ट करता था। आरोपी गलत और भ्रामक जानकारियां साझा करता था। वह जान-बूझकर गलत व्याख्या करता था और राज्य विरोधी लेख लिखता था, जिससे नागरिकों में डर पैदा होता था। 

पत्रकार एबीएन न्यूज चैनल के खालिद जमील को गुरुवार को इस्लामाबाद में गिरफ्तार कर लिया गया। इस्लामाबाद जिला एवं सत्र अदालत ने उन्हें दो दिन की एफआइए हिरासत में भेज दिया।

इससे पहले सेना के आलोचक पत्रकार अरशद शरीफ की पिछले अक्टूबर में केन्या में हत्या कर दी गई थी, क्योंकि वह सुरक्षा एजेंसियों से अपनी जान को खतरा बताकर देश छोड़कर चले गए थे। एक अन्य टीवी एंकर, इमरान रिया खान, जो सत्ता की आलोचना कर रहे थे, मई से लापता हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सवाल पूछने पर गुस्साए पूर्व PM के कार ड्राइवर ने महिला पत्रकार पर थूका, वीडियो वायरल

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि कार में आगे की सीट पर ही बैठे हुए थे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Monday, 18 September, 2023
Last Modified:
Monday, 18 September, 2023
Former PM

पत्रकारों को अपने काम के दौरान तमाम तरह की अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ता है। आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं। कुछ इसी तरह का एक और मामला और सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला पत्रकार द्वारा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से सवाल पूछे जाने पर उनकी कार का चालक नाराज हो गया और महिला पत्रकार के चेहरे पर थूक दिया। यही नहीं, इसके बाद वह तेजी से गाड़ी चलाता हुआ वहां से निकल गया। महिला पत्रकार किस मीडिया संस्थान से जुड़ी थी, फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना कथित तौर पर 16 सितंबर को लंदन के हाइड पार्क इलाके में हुई। बता दें कि नवाज शरीफ भ्रष्टाचार मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से कई साल से यूनाइटेड किंगडम में स्व निर्वासन में रह रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि महिला पत्रकार ने उस कार की ओर हाथ हिलाकर रोकने को कहा, जिसमें नवाज शरीफ ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे हुए थे। महिला के हाथ के इशारे को देखकर कार रुक गई और ड्राइवर ने खिड़की से सिर निकाला। इस दौरान महिला पत्रकार इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर रही थी। बताया जाता है कि उसने कथित तौर पर नवाज शरीफ से पूछा कि क्या वह भ्रष्ट हैं? इसके बाद नवाज शरीफ की कार के ड्राइवर ने महिला पत्रकार के चेहरे पर कथित तौर पर थूक दिया और खिड़की का शीशा चढ़ाकर तेजी से वहां से चला गया।

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी से जुड़ी डॉ. फातिमा ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर इसका वीडियो शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'नवाज शरीफ के ड्राइवर ने सवाल पूछने वाली पत्रकार के चेहरे पर थूका! इसके खिलाफ कोई भी उदारवादी, बुद्धिजीवी या नारीवादी नहीं बोलेगा। इस तरह की चयनात्मक नैतिकता से तंग आ गई हूं! घृणित'

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

लाइव रिपोर्टिंग के दौरान महिला पत्रकार के साथ शर्मनाक हरकत, वीडियो वायरल

यह मामला स्पेन का है, जहां पर लाइव कार्यक्रम के दौरान उस शख्स ने महिला रिपोर्टर को गलत तरीके से स्पर्श किया। मामला सामने आते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 16 September, 2023
Last Modified:
Saturday, 16 September, 2023
Reporter

लाइव रिपोर्टिंग के दौरान महिला पत्रकार के साथ एक व्यक्ति द्वारा शर्मनाक हरकत करने का मामला सामने आया है। यह मामला स्पेन का है, जहां पर लाइव कार्यक्रम के दौरान उस शख्स ने महिला रिपोर्टर को गलत तरीके से स्पर्श किया। मामला सामने आते ही पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पत्रकार ईसा बालाडो 12 सितंबर को मैड्रिड में डकैती की एक घटना की रिपोर्टिंग कर रही थीं। तभी एक शख्स पीछे से आया और उनके नितंबों पर हाथ दे मारा और पूछा कि किस चैनल के लिए काम करती हो। हालांकि ईसा बालाडो ने अपनी रिपोर्टिंग जारी रखी।

वहीं, जब उस शख्स ने ईसा का हाथ पकड़ा, उस दौरान शो होस्ट कर रहे नाचो अबाद ने कहा कि ईसा क्षमा करें, आपसे मेरा सवाल है कि क्या उस शख्स ने आपके नितंबों को छूआ? इस सवाल के जवाब में ईसा ‘हां’ कहती है। नाचो अबाद फिर ईसा से उस आदमी को कैमरे पर लाने के लिए कहते हैं, ताकि उसकी पहचान की जा सके। इसके बाद ईसा उस शख्स से बात करती है और उसकी हरकत पर सवाल उठाती है। हालांकि शख्स इस बात से इनकार कर देता है कि उसने किसी तरह की गंदी हरकत की है।

ईसा के साथ हुई इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ईसा के साथ छेड़छाड़ को लेकर तमाम लोग गुस्से में हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। स्टेफन सिमानोवित्ज नामक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो को आप यहां देख सकते हैं। मामला सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

प्रधानमंत्री से सवाल पूछना पत्रकार को पड़ा भारी, गई नौकरी

पाकिस्तान में एक पत्रकार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से सवाल पूछना इस कदर भारी पड़ गया, उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ा

Last Modified:
Thursday, 13 July, 2023
Pakistan8451

पाकिस्तान में एक पत्रकार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से सवाल पूछना इस कदर भारी पड़ गया, उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीटीवी के पत्रकार आजम चौधरी ने आरोप लगाया कि उन्हें प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री से सवाल पूछने के कुछ घंटों के बाद ही नौकरी से निकाल दिया गया।

यह प्रेस कांफ्रेंस 30 जून को पंजाब गर्वनर हाउस में हुई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ वहां के दो मंत्री इशाक डार और मरियम औरंगजेब भी थे। इस दौरान पाकिस्तानी पत्रकार ने देश के प्रधानमंत्री से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में सवाल पूछा था। 

आजम चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम से कहा था कि मीडिया स्वतंत्र रूप से अपना काम नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर प्रतिबंधों के मामले में सबसे खराब दौर है। उन्होंने पीएम से सवाल करते हुए पूछा कि मीडिया पर प्रतिबंध कब और कैसे खत्म होंगे। शहबाज शरीफ ने सवाल टाल दिया, हालांकि उनके चेहरे से पता चल रहा था कि उन्हें यह सवाल बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।

वहीं इस मामले पर सरकार का पक्ष रखते हुए सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि मैं आजम चौधरी को जानती हूं और उनके विचारों से वाकिफ हूं, लेकिन इसके बावजूद, उन्हें पीएम शहबाज की प्रेस वार्ता में आमंत्रित किया गया और एक सवाल पूछने की इजाजत दी गई। उन्होंने दावा किया कि उन्हें पीटीवी ने कभी भी स्थाई या अनुबंध कर्मचारी के रूप में काम पर नहीं रखा था।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

गूगल कनाडा मेंं मीडिया संस्थानों को करेगा ब्लॉक, सर्च करने पर नहीं दिखाएगा खबरें

गूगल ने ऐलान किया है कि वह कनाडा के मीडिया हाउस को अब ब्लॉक कर देगा।

Last Modified:
Friday, 30 June, 2023
Google

गूगल ने ऐलान किया है कि वह कनाडा के मीडिया हाउस को अब ब्लॉक कर देगा। गूगल ने कहा है कि वह सर्च इंजन पर अब देश की मीडिया हाउस की खबरों को नहीं दिखाएगा। कनाडा सरकार ने देश में एक नया कानून पेश किया है, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

कनाडा में खबरों को लेकर यह कानून अगले छह महीनों में लागू हो जाएगा, जिसके तहत कनाडा में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को अब कंटेंट के लिए न्यूज पब्लिसर्स को पैसे चुकाने पड़ेंगे। यह कानून ऑस्ट्रेलिया में साल 2021 में लागू किया गया था।

गूगल ने गुरुवार को कहा कि वह गूगल न्यूज और गूगल डिस्कवर से कनाडा से जुड़ी सभी खबरों के लिंक हटाएगा। ये दोनों ही मंच लोगों को अपनी पसंद के हिसाब से स्थानीय खबरें व अन्य ऑनलाइन कंटेंट हासिल करने की सुविधा प्रदान करते हैं। 

गूगल ने कहा कि उसने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली लिबरल पार्टी की सरकार को अपने फैसले से अवगत करा दिया है। हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि वह अपने मंचों से कनाडा से जुड़ी खबरों के लिंक हटाना कब शुरू करेगा। उसने कहा कि साल के अंत में उक्त कानून के प्रभाव में आने से पहले ऐसा कर दिया जाएगा। यह कानून पिछले हफ्ते पारित हुआ था।

गूगल ने स्पष्ट किया कि उसके मंचों पर सिर्फ कनाडा से जुड़ी खबरें ब्लॉक की जाएंगी, जिसका मतलब है कि कनाडाई उपयोगकर्ता फॉक्स न्यूज और बीबीसी सहित अन्य वैश्विक मीडिया संगठनों द्वारा जारी सामग्री को देखने-पढ़ने में सक्षम होंगे। 

फेसुबक ने भी इसी तरह का फैसला पिछले सप्ताह लिया है। कनाडा में बिल सी-18 पास हुआ है जो कि समाचार को लेकर सोशल मीडिया कंपनियों के लिए है। कनाडा के कई मीडिया हाउस का कहना है कि फेसबुक और गूगल जैसे प्लेटफॉर्म उनकी खबरों से कमाई कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पैसे नहीं दे रहे। 

फेसबुक और गूगल ने कहा कि यह प्रस्ताव उनके व्यवसायों के लिए अस्थिर थे और जब तक अधिनियम में संशोधन नहीं किया जाएगा, तब तक कनाडा में खबरों को गूगल या मेटा प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।

कनाडा ने ये अनुमान लगाया है कि पिछले साल न्यूज बिजनेस को कानून के तहत 330 मिलियन डॉलर यानि लगभग 20,436 करोड़ रुपए प्राप्त हो सकते थे। हेरिटेज मंत्री पाब्लो रोड्रिग्ज ने पिछले साल बिल पेश किया था और कहा था कि इंटरनेट प्लेटफॉर्म के पास अधिनियम के तहत तुरंत कोई दायित्व नहीं है और सरकार नियामक और कार्यान्वयन प्रक्रिया पर उनके साथ परामर्श करने के लिए तैयार है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Vice Media के अधिग्रहण की तैयारी में है ‘Fortress Investment Group’: रिपोर्ट्स

कानूनी फाइलिंग का हवाला देते हुए कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी को इस डील के तहत 225 मिलियन डॉलर का भुगतान किया जाएगा।

Last Modified:
Friday, 23 June, 2023
Vice Media

मीडिया कंपनी ‘वाइस मीडिया’ (Vice Media) के बारे में खबर है कि ‘फोर्ट्रेस इन्वेस्टमेंट ग्रुप’ (Fortress Investment Group) समेत खरीदारों के एक समूह द्वारा इसका अधिग्रहण जल्द किया जा सकता है।  

कानूनी फाइलिंग का हवाला देते हुए कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी को इस डील के तहत 225 मिलियन डॉलर का भुगतान किया जाएगा। यह राशि कंपनी की लगभग सभी संपत्तियों और कुछ देनदारियों के लिए दी जाएगी।

गुरुवार को मैनहट्टन में अमेरिकी अदालत में दायर एक फाइलिंग के अनुसार, वाइस मीडिया की बिक्री को मंजूरी देने के मामले में सुनवाई शुक्रवार को होने वाली है। लंबे समय से वित्तीय कठिनाइयों से जूझ रही और शीर्ष नेतृत्व के यहां से जाने के बाद कंपनी ने पिछले महीने दिवालियापन संरक्षण (bankruptcy protection) के लिए आवेदन किया था।

बता दें कि वाइस मीडिया में गिरावट वर्ष 2017 के बाद शुरू हुई थी, उस समय कंपनी का मूल्यांकन अपने चरम पर बढ़कर 5.7 बिलियन डॉलर पहुंच गया था। कंपनी को तब जेम्स मर्डोक के ‘लूपा सिस्टम्स’ (Lupa Systems), ‘टीपीजी’ (TPG), ‘टेक्नोलॉजी क्रॉसओवर वेंचर्स’ (Technology Crossover Ventures) और ‘एंटीना ग्रुप’ (Antenna Group) से फंडिंग मिली थी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

रूस ने ‘अमित्र’ देशों के पत्रकारों पर लगाया प्रतिबंध, इस कार्यक्रम की नहीं कर सकेंगे कवरेज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि रूस और यूक्रेन युद्ध में पश्चिमी देशों ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए थे।

Last Modified:
Monday, 05 June, 2023
BAN

रूस ने सेंट पीटर्सबर्ग में 14 से 17 जून तक होने वाले ‘इंटरनेशनल इकोनमिक फोरम’ (International Economic Forum) में पश्चिमी देशों के पत्रकारों के शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि रूस और यूक्रेन युद्ध में पश्चिमी देशों ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए थे। रूस इसके बाद से संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, यूरोपीय संघ के सदस्यों और ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों को ‘अमित्र’ के रूप में मानता है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि जिन देशों को रूस अपना मित्र नहीं मानता है, उन देशों के पत्रकारों पर इस साल सेंट पीटर्सबर्ग में होने वाले इकोनमिक फोरम की रिपोर्टिंग करने पर बैन लगा दिया गया है।

बता दें कि सेंट पीटर्सबर्ग में 14-17 जून तक इंटरनेशनल इकोनमिक फोरम का आयोजन किया जाएगा। इकोनमिक फोरम रूस के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। इसे वैश्विक निवेशकों के लिए रूस की आर्थिक उपलब्धियों को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया था। यह पहली बार है, जब पश्चिमी देशों के पत्रकारों को फोरम में प्रवेश करने से प्रतिबंधित किया गया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Radio Pakistan’ की इमारत को लेकर प्रधानमंत्री ने की ये बड़ी घोषणा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को ‘रेडियो पाकिस्तान’ की ऐतिहासिक इमारत के जीर्णोद्धार का काम तत्काल शुरू करने की घोषणा कर दी है

Last Modified:
Friday, 26 May, 2023
PaikstanRadio8451

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को ‘रेडियो पाकिस्तान’ की ऐतिहासिक इमारत के जीर्णोद्धार का काम तत्काल शुरू करने की घोषणा कर दी है। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद नौ मई को भड़की हिंसा के दौरान इस इमारत को आग लगा दी गई थी।

शरीफ ने पाकिस्तान में राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक की इमारत का दौरा किया और वहां की गई आगजनी की घटना पर अफसोस जताया। 

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के अध्यक्ष खान की गिरफ्तारी के बाद नौ मई को हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे और इस दौरान कई लोगों की मौत हो गई थी। खान के समर्थकों द्वारा कई सैन्य तथा सरकारी प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी। इस दौरान पेशावर में ‘रेडियो पाकिस्तान’ के मुख्यालय में भी आगजनी की गई थी।

शरीफ ने ‘रेडियो पाकिस्तान’ में रखे कीमती और ऐतिहासिक अभिलेखीय रिकॉर्ड के नुकसान पर निराशा व्यक्त की, जिसे हिंसक भीड़ ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया। ‘रेडियो पाकिस्तान’ के महानिदेशक ताहिर हसन ने प्रधानमंत्री को हिंसक भीड़ द्वारा ढांचे को पहुंचाए गए नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ट्विटर के नए CEO की तलाश पूरी, एलन मस्क ने बताया नाम

ट्विटर के नए सीईओ की तलाश अब पूरी हो गई है। एलन मस्क ने आखिरकार यह घोषणा कर दी है कि कौन होगा ट्विटर का अगला सीईओ।

Last Modified:
Saturday, 13 May, 2023
ElonMusk4521

ट्विटर के नए सीईओ की तलाश अब पूरी हो गई है। एलन मस्क ने आखिरकार यह घोषणा कर दी है कि कौन होगा ट्विटर का अगला सीईओ। एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) ट्विटर की नई सीईओ होंगी। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वह छह हफ्ते में अपना कार्यभार संंभाल लेंगी।

मस्क ने बताया कि लिंडा मुख्यतौर पर बिजनेस ऑपरेशन्स पर ध्यान देंगी, जबकि वह खुद प्रॉडक्ट डिजाइन और नई तकनीक पर फोकस करेंगे।

मस्क ने शुक्रवार शाम को ट्वीट कर बताया कि मैं ट्विटर के नए सीईओ के तौर पर लिंडा याकारिनो का स्वागत कर उत्साहित हूं। वह मुख्य तौर पर बिजनेस ऑपरेशन्स पर फोकस करेंगी, जबकि मैं प्रॉडक्ट डिजाइन और नई तकनीक पर फोक करूंगा। इस प्लेटफॉर्म को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए आपके साथ काम करने का इंतजार रहेगा। 

लिंडा 2011 से एनबीसी यूनिवर्सल के साथ हैं। वह अभी ग्लोबल ऐडवरटाइजिंग और पार्टनरशिप की चेयरपर्सन के तौर पर कार्यरत हैं। लिंडा साल 2011 में एनबीसी यूनिवर्सल में बतौर केबल एंटरटेनमेंट और डिजिटल एडवर्टाइजमेंट सेल्स की चेयरमैन शामिल हुई थीं। इसके एक साल बाद उनको प्रमोट कर के एडवरटाइजिंग एंड क्लाइंट पार्टनरशिप चेयरपर्सन बना दिया गया। अक्टूबर 2020 में, वह एनबीसी यूनिवर्सल में ग्लोबल ऐडवर्टाइजिंग एंड पार्टनरशिप की चेयरपर्सन बनीं। 

एनबीसी यूनिवर्सल में शामिल होने से पहले, याकारिनो ने 19 सालों तक टर्नर एंटरटेनमेंट एडवरटाइजिंग सेल्स एंड मार्केटिंग एंड एक्विजिशन के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट और COO के रूप में कार्य किया।

याकारिनो ने पेन स्टेट यूनिवर्सिटी में टेलीकम्युनिकेशन की पढ़ाई की है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Twitter के CEO पद को लेकर एलन मस्क का बड़ा ऐलान

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने गुरुवार देर रात एक बड़ा ऐलान किया है

Last Modified:
Friday, 12 May, 2023
elonmusk78989

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने गुरुवार देर रात एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, उन्होंने ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देने की बात कही है।उन्होंने ऐलान किया कि ट्विटर या एक्स कॉर्प के लिए नया सीईओ मिल चुका है। उन्होंने उस व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की, लेकिन जानकारी दी कि वह करीब छह सप्ताह में नए सीईओ को चुन लेंगे।

गौरतलब है कि एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद ही सीईओ की तलाश जारी थी, लेकिन अभी तक सीईओ नहीं मिल पाया था। हालांकि अब एलन मस्क के इस एलान के बाद लगता है सीईओ की तलाश पूरी हो चुकी है। एलन मस्क के ट्वीट से ऐसा प्रतीत होता है कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के सीईओ पद के लिए उन्होंने महिलाकर्मी का चयन किया है। 

एलन मस्क ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने ट्विटर के नए सीईओ का चयन कर लिया है। वह छह सप्ताह में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी। अब मेरी भूमिका ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष और सीटीओ के रूप में परिवर्तित होगी।'

इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में अपनी भूमिका भी स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा इसके बाद मेरी भूमिका प्रॉडक्ट, सॉफ्टवेयर और sysops की देखरेख करने वाले कार्यकारी अध्यक्ष और CTO के रूप में होगी।

एलन मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर को खरीदा था और तभी से इसके सीईओ के पद पर बने हुए हैं। उनका कहना है कि ट्विटर का स्थायी सीईओ नहीं है। उन्होंने कहा था कि नए सीईओ के आने के बाद उनकी भूमिका बदल जाएगी।  

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए