‘स्टार’ और ‘डिज्नी इंडिया’ के चेयरमैन व ‘द वॉल्ट डिज्नी कंपनी एशिया पैसिफिक’...
समाचार4मीडिया ब्यूरो।।
‘स्टार’ (Star) और ‘डिज्नी इंडिया’ (Disney India) के चेयरमैन और ‘द वॉल्ट डिज्नी कंपनी एशिया पैसिफिक’ (The Walt Disney Company Asia Pacific) के प्रेजिडेंट उदय शंकर ने अपनी टीम में टॉप लेवल पर कई बदलाव किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उदय शंकर ने इस बारे में अपने स्टाफ के लिए एक इंटरनल मीमो जारी किया है। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने पिछले महीने ‘21वीं सेंचुरी फॉक्स’ (21st Century Fox) का अधिग्रहण कर लिया है।
इस मीमो के तहत स्टार रीजनल मीडिया नेटवर्क्स के के. माधवन अब स्टार इंडिया के क्षेत्रीय भाषा के चैनलों का नेतृत्व करेंगे, वहीं कर्ट राइडर (Kurt Rieder) भारत के सिवाय एशिया में स्टूडियो बिजनेस की जिम्मेदारी संभालेंगे।
डिज्नी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट और एमडी (नॉर्थ एशिया) ल्यूक कांग (Luke Kang) ग्रेटर चीन, जापान और कोरिया के नॉर्थ एशिया ग्रुप का नेतृत्व करना जारी रखेंगे और चीन व जापान के कंट्री मैनेजमेंट को दिशा-निर्देश देंगे।
वहीं, एशिया पैसिफिक और मिडिल ईस्ट में ‘फॉक्स नेटवर्क्स ग्रुप’(Fox Networks Group) की कई वर्षों तक कमान संभाल चुके जुबिन गांडीविया (Zubin Gandevia) इस विलय के बाद एशिया में फॉक्स के सबसे ज्यादा वरिष्ठ एग्जूक्यूटिव बन गए हैं।
उदय शंकर ने इस बारे में जो पत्र मीमो जारी किया है, उसे आप ज्यों का त्यों पढ़ सकते हैं-
“It is a momentous opportunity to be able to chart the course of The Walt Disney Company in the Asia Pacific and the Middle East. While our region is experiencing tremendous change, the common thread that binds it together is the exciting opportunity it presents to build on the great businesses that we have today and create transformational businesses of tomorrow. My endeavour is to build an organisation that enables us to take full advantage of this unique opportunity and capitalise on the potential of the great leadership talent that we have in the region.
We recognise the need for a sharp focus on building deeply local businesses. To achieve this, we are making some changes to the current market structure. This will allow us to serve the strategic agenda in each market and enable our exceptional leaders to build even greater and more successful businesses. Above all, this will facilitate our transformation into a direct-to-consumer company that rests on deep local foundations.” The memo stated the new business leads and country managers, along with seven functional leads from finance, human resources, and corporate communication:
- Sanjay Gupta, formerly head of Fox Star, will be Country Manager of India and will have direct responsibility for the studio business in the country.
- Amit Malhotra, formerly head of Malaysia and Singapore at Disney, will lead emerging markets. He will also lead content sales for APAC (except North Asia). In addition to reporting to Shankar, he will report to Janice Marinelli, President of Global Content Sales and Distribution for Disney Direct-to-Consumer and International.
- Disney SVP, Chafic Najia will be Country Manager of the Middle East Media cluster.
- Disney’s Kylie Watson-Wheeler will continue to serve as Country Manager of Australia and New Zealand, with direct responsibility for media networks and direct-to-consumer.
- Sanjay Jain, former CFO at Fox’s Star, will lead finance.
- Amita Maheshwari, former head of HR at Star, will lead human resources.
- Anju Jain Kumar, from Disney, will be the Chief Regional Counsel for North Asia, Australia and New Zealand.
- Deepak Jacob, from Star’s legal department, will be the Chief Regional Counsel for India, Southeast Asia and the Middle East.
- Prateek Garg, previously head of business development and acquisitions at Star, will manage Shankar’s office as Head of Corporate Development.
- Jessica Pouleur, currently VP of Strategy and Business Development at The Walt Disney Company, will lead strategy and business development. She will also take interim responsibility of leading strategy for Southeast Asia.
- Jannie Poon, SVP of Corporate Affairs and Communications at 21st Century Fox, will head corporate communications.
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इस बारे में मालिनी पार्थसारथी ने एक ट्वीट भी किया है।
जानी-मानी पत्रकार मालिनी पार्थसारथी ने ‘द हिंदू ग्रुप पब्लिशिंग प्रा. लि.’ (THGPPL) के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। इस बारे में मालिनी पार्थसारथी ने एक ट्वीट भी किया है।
अपने ट्वीट में पार्थसारथी ने लिखा है, ‘हिंदू ग्रुप में चेयरपर्सन के रूप में मेरा कार्यकाल समाप्त हो गया है। इसके साथ ही मैंने इसके बोर्ड से भी इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि मुझे लगता है कि मेरे संपादकीय विचारों को समूह में उचित स्थान नहीं मिल रहा था। चेयरपर्सन और डायरेक्टर (एडिटोरियल स्ट्रैटेजी) के रूप में मेरा पूरा प्रयास यह सुनिश्चित करना था कि हिंदू समूह स्वतंत्र और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की अपनी विरासत को पुनर्जीवित करे।'
पार्थसारथी ने यह भी लिखा है 'इसके अलावा मेरा प्रयास इसे वैचारिक पूर्वाग्रह से मुक्त करने का था। इसलिए मैंने यहां से इस्तीफा देने का फैसला लिया है। मैं अपने सभी शुभचिंतकों और दोस्तों को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने इस चुनौतीपूर्ण सफर में मेरा सपोर्ट किया है।’
बता दें कि मालिनी पार्थसारथी ‘द हिंदू’ की दो बार एग्जिक्यूटिव एडिटर रह चुकी हैं। मालिनी पार्थसारथी द्वारा किए गए ट्वीट को आप यहां देख सकते हैं।
My term as Chairperson of The Hindu Group Publishing ends. However, I have also resigned from the Board of the THGPPL as I find the space and scope for my editorial views shrinking. My entire endeavour as Chairperson and Director, Editorial Strategy was to ensure that The Hindu…
— Malini Parthasarathy (@MaliniP) June 5, 2023
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
'भारत24' में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे सचिन कुमार दुबे ने यहां से हाल ही विदाई ले ली है
'भारत24' में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे सचिन कुमार दुबे ने यहां से हाल ही विदाई ले ली है और अब वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह के नेतृत्व में जल्द लॉन्च होने वाले हिंदी न्यूज चैनल 'इंडिया डेली लाइव' से अपना नए सफर का आगाज किया है।
'भारत24' से पहले सचिन 'जी हिन्दुस्तान' और 'इंडिया न्यूज' का भी हिस्सा रह चुके हैं। बिहार के गोपालगंज के रहने वाले सचिन कुमार दुबे फील्ड रिपोर्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।गोपाकुमार वर्ष 2013 से ‘ऑप्टिकल मीडिया सॉल्यूशंस’ में COO के पद पर कार्यरत थे, जहां से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। यह बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (BCCL) के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
जाने-माने मीडिया एग्जिक्यूटिव और ‘ऑप्टिकल मीडिया सॉल्यूशंस’ (OMS) में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रोहित गोपाकुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह वर्ष 2013 से यह जिम्मेदारी निभा रहे थे। विश्वसनीय सूत्रों ने हमारी सहयोगी वेबसाइट एक्सचेंज4मीडिया (e4m) को यह जानकारी दी है।
अपने इस्तीफे के बारे में गोपाकुमार ने गुरुवार को अपनी टीम के साथियों को एक ईमेल लिखा है। माना जा रहा है कि उन्हें ‘टाइम्स समूह’ (Times Group) में बड़ी भूमिका मिलने जा रही है, जहां वह ‘टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड’ के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन के साथ मिलकर काम करेंगे।
‘ऑप्टिकल मीडिया सॉल्यूशंस’ से इस्तीफे के बारे में गोपाकुमार का कहना है, ‘मैं अभी वहीं हूं और इस जिम्मेदारी को दूसरे सहयोगी को सौंप दिया है। मैं समूह के भीतर कुछ अन्य जिम्मेदारी संभालूंगा।’ सूत्रों का कहना है कि टाइम्स ग्रुप के डायरेक्टर (Response) और एंजेल इन्वेस्टर समीर सैनानी को गोपाकुमार की जगह मिलने की संभावना है।
बता दें कि ‘ऑप्टिकल मीडिया सॉल्यूशंस’ बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (BCCL) के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है और टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड का हिस्सा है। यह कंटेंट मार्केटिंग, लाइव इवेंट्स, सोशल मीडिया मार्केटिंग, कॉर्पोरेट इवेंट्स, विज्ञापन और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विभिन्न डोमेन में काम करती है।
गोपाकुमार को मीडिया इंडस्ट्री (प्रिंट, टेलीविजन, एक्सपेरिमेंटल और डिजिटल डोमेन) में काम करने का 28 साल से ज्यादा का अनुभव है। पूर्व में वह ‘बीबीसी वर्ल्डवाइड’ (BBC Worldwide), ‘एडम वेंचर्स’ (Aidem Ventures), ‘एनडीटीवी मीडिया’ (NDTV Media), ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ (Times of India), ‘स्टार टीवी’ (STAR TV) और ‘Percept Intellectual Properties’ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘टाइम्स समूह’ के एमडी विनीत जैन ने एक मीडिया कॉन्क्लेव में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने भारतीय एंटरप्रिन्योर्स के लिए ऐसे तमाम अवसरों के द्वार खोले हैं, जैसा पहले कभी नहीं हुआ।
‘टाइम्स समूह’ (Times Group) के एमडी विनीत जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की काफी तारीफ की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विनीत जैन का कहना है कि इस सरकार ने भारतीय एंटरप्रिन्योर्स के लिए ऐसे तमाम अवसरों के द्वार खोले हैं, जैसा पहले कभी नहीं हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में हुई एक मीडिया कॉन्क्लेव में विनीत जैन का कहना था कि यही भारत के असली विकास की वास्तविक कहानी है और पीएम मोदी की मजबूत और बोल्ड सरकार के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है
इसके अलावा इस कॉन्क्लेव में उन्होंने यह भी बताया कि वैश्विक स्तर पर तमाम चुनौतियों के बीच देश किस तरह ‘सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था’ के रूप में उभर रहा है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका इस्तीफा 31 अगस्त 2023 से प्रभावी होगा। वैशाली कस्तूरे अंतरिम तौर पर यूनिट के कॉमर्शियल बिजनेस लीडर की भूमिका संभालेंगी।
‘एमेजॉन वेब सर्विसेज’ (AWS) इंडिया और साउथ एशिया के क्लाउड डिवीजन के हेड पुनीत चंडोक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका इस्तीफा 31 अगस्त 2023 से प्रभावी होगा।
बताया जाता है कि ‘एमेजॉन वेब सर्विसेज’ इंडिया और साउथ एशिया की एंटरप्राइज हेड (mid-market and global businesses) वैशाली कस्तूरे अंतरिम तौर पर यूनिट के कॉमर्शियल बिजनेस लीडर की भूमिका संभालेंगी।
पुनीत चंडोक ने जून 2019 में ‘एमेजॉन वेब सर्विसेज’ में जॉइन किया था। पुनीत चंडोक इससे पहले 'मैकिन्से एंड कंपनी' (McKinsey & Co.) और IBM ग्लोबल सर्विसेज में लीडरशिप भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट’ (IIM) कोलकाता से एमबीए (Marketing, Finance & Systems) की पढ़ाई की है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।नेटवर्क18 को जॉइन करने से पहले वह शिक्षा प्रौद्यौगिकी कंपनी ‘बायजू’ (Byju's) में वाइस प्रेजिडेंट (इंजीनियरिंग) के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे थे।
देश के प्रमुख मीडिया संस्थानों में शुमार ‘नेटवर्क18’ (Network18) ने सुनील शर्मा को चीफ प्रॉडक्ट और टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया है। अपनी इस भूमिका में सुनील समूह में सभी सामान्य और बिजनेस न्यूज ब्रैंड्स के लिए टेक्नोलॉजी, कंटेंट, डेटा और मुद्रीकरण मैनेजमेंट टूल्स (monetisation management tools), सॉफ्टवेयर और प्रॉडक्ट इंजीनियरिंग सहित डिजिटल टेक्नोलॉजी पहलों (initiatives) का नेतृत्व करेंगे।
वह नेटवर्क18 ब्रैंड्स के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे और नेटवर्क18 के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल जोशी को रिपोर्ट करेंगे। सुनील को विभिन्न सेक्टर्स जैसे- टेलिकॉम, रिटेल, मीडिया स्ट्रीमिंग और एजुकेशन टेक्नोलॉजी बिजनेस आदि में काम करने का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है।
नेटवर्क18 को जॉइन करने से पहले वह शिक्षा प्रौद्यौगिकी कंपनी ‘बायजू’ (Byju's) में वाइस प्रेजिडेंट (इंजीनियरिंग) के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। इससे पहले वह सात साल से ज्यादा समय तक ‘एमेजॉन’ (Amazon) में अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
वहीं, रजत निगम ग्रुप के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) के पद पर अपनी भूमिका निभाते रहेंगे। वह सुनील के मेंटर और गाइड की भूमिका भी निभाएंगे।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।राजिता हेमवानी को देश-विदेश के मीडिया संस्थानों में प्रमुख पदों पर काम करने का 25 साल से ज्यादा का अनुभव है।
IN10 मीडिया नेटवर्क ने राजिता हेमवानी (Rajitta Hemwaani) को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (म्यूजिक) के पद पर नियुक्त किया है। राजिता हेमवानी को देश-विदेश के मीडिया संस्थानों में प्रमुख पदों पर काम करने का 25 साल से ज्यादा का अनुभव है।
हेमवानी इससे पहले ‘इरोज म्यूजिक’ (Eros Music) में बिजनेस हेड और चीफ ऑफ कंटेंट के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं। इसके अलावा वह ‘नाइनएक्स मीडिया’ (9X Media) में चीफ कंटेंट ऑफिसर भी रह चुकी हैं।
पूर्व में हेमवानी ‘स्टार टीवी नेटवर्क’ (Star TV Network), ‘रिलायंस एंटरटेनमेंट’ (Reliance Entertainment) और ‘यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप’ (Universal Music Group) में भी प्रमुख पदों पर काम कर चुकी हैं।
इसके अलावा वह ‘KEFIRA INTERNATIONAL COLLECTIVE’ की फाउंडर भी हैं जो टैलेंट और कलाकारों को कंटेंट व म्यूजिक कंपनियों के साथ साझेदारी करने में मदद करता है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।'डिश टीवी' ने 77 शेयरधारकों के एक विशिष्ट समूह के अनुरोध को मजबूती से खारिज कर दिया है।
'डिश टीवी' ने 77 शेयरधारकों के एक विशिष्ट समूह के अनुरोध को मजबूती से खारिज कर दिया है। समूह ने कंपनी के बोर्ड के पुनर्गठन और दो स्वतंत्र निदेशकों को हटाने के उद्देश्य से असाधारण आम बैठक (ईजीएम) आयोजित करने की मांग थी। मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह की खबरें सामने आयी हैं।
10.15% स्वामित्व का प्रतिनिधित्व करने वाले 77 शेयरधारकों ने 15 मई को ईजीएम के लिए नोटिस जारी किया था। समूह ने शंकर अग्रवाल और रश्मी अग्रवाल को हटाने का आह्वान किया, जो स्वतंत्र निदेशक हैं और उनकी जगह बद्री नारायणन, सतीस कुमार यनमंद्रा और जीत सेन गुप्ता को निदेशक के रूप में नामित करने का प्रस्ताव दिया था।
डिश टीवी ने गुरुवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में सूचित किया कि उसके बोर्ड ने अनुरोध को इस आधार पर खारिज कर दिया कि क्योंकि यह अमान्य थी।
डिश टीवी के बोर्ड ने कहा, 'सावधानीपूर्वक जांच करने पर, बोर्ड को मांग नोटिस में कई खामियां मिली।'
डिश टीवी के बोर्ड ने फाइलिंग में कहा कि सबसे पहले, चार नोटिस डिश टीवी के सदस्यों के रजिस्टर में सूचीबद्ध शेयरधारकों द्वारा जारी नहीं किए गए थे। इसके अतिरिक्त, सात नोटिस डुप्लिकेट थे, जिनमें मूल नोटिस गायब थे।
कंपनी ने कहा कि ईजीएम के अनुरोध को स्वीकार इसलिए भी नहीं किया जा सकता क्योंकि कंपनियों, ट्रस्टों और साझेदारियों जैसी संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत ग्यारह नोटिस संबंधित निदेशक मंडल से आवश्यक प्राधिकरण के बिना थे।
कंपनी ने कहा कि एक नया नोटिस भेजने या फिर कानूनी मदद लेने का हकदार है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘जी मीडिया’ से पहले पूजा दुग्गल ‘एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स’ (HT Digital Streams) में एचआर हेड (डिजिटल बिजनेस) के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं।
‘जी मीडिया’ (Zee Media) ने पूजा दुग्गल को कंपनी और इसकी सहायक इकाइयों का एचआर हेड नियुक्त किया है। पूजा दुग्गल को इंडस्ट्री में काम करने का 16 साल से ज्यादा का अनुभव है। ‘जी मीडिया’ से पहले वह ‘एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स’ (HT Digital Streams) में एचआर हेड (डिजिटल बिजनेस) के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं।
वहीं, ‘एचटी मीडिया’ से पहले वह ‘रेचैम आरपीजी प्रा. लि.’ (Raychem RPG Pvt Ltd) में करीब पांच साल तक एचआर हेड रह चुकी हैं। पूर्व में वह ‘जिंदल स्टील’ (Jindal Steel) में सीनियर मैनेजर (ग्लोबल, एचआर) के पद पर काम करने के अलावा SISTEMA Shyam Teleservices और Right Management में भी अपनी भूमिका निभा चुकी हैं।
पूजा दुग्गल ने दिल्ली में ‘गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी’ से इंफॉर्मेशन सिस्टम्स में ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने मुंबई के NMIMS (Narsee Monjee Institute of Management Studies) से एमबीए (Human Resources and Finance) किया है।
इस बारे में ‘जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (ZMCL) के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर अभय ओझा का कहना है, ‘पूजा दुग्गल की नियुक्ति को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। पूजा को मानव संसाधन (एचआर) डोमेन में महारत हासिल है। हम संस्थान को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उनके साथ काम करने को तत्पर हैं।’
वहीं, अपनी नियुक्ति के बारे में पूजा दुग्गल का कहना है, ‘मैं इस बड़ी भूमिका को निभाने और प्रतिभाशाली व्यक्तियों की टीम के साथ काम करने के लिए काफी रोमांचित हूं। साथ मिलकर हमारा लक्ष्य ऐसा कार्यबल तैयार करना है जो सशक्त और इनोवेशंस लाने के साथ-साथ असाधारण परिणाम प्राप्त करने के लिए पूरी तरह तैयार हो।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इस सीरीज के तहत आज हम बताएंगे कि विनीत जैन के विजन और नेतृत्व में ‘टाइम्स ग्रुप’ ने किस तरह अपने ‘पंख’ फैलाए हैं और किस तरह इसे एक अग्रणी मल्टीमीडिया मीडिया समूह बनाने में उनकी अहम भूमिका रही है।
'समाचार4मीडिया' की सहयोगी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) ने पिछले हफ्ते ‘Leading From The Front’ नाम से कॉलम की एक सीरीज शुरू की है। इस सीरीज में देश के उन टॉप बिजनेस लीडर्स को शामिल किया गया है, जिन्होंने देश की मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है और उसे नई ऊंचाइंयों पर ले जाने में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। इस सीरीज के तहत आज हम बताएंगे कि विनीत जैन के विजन और नेतृत्व में ‘टाइम्स ग्रुप’ ने किस तरह अपने ‘पंख’ फैलाए हैं और किस तरह इसे एक अग्रणी मल्टीमीडिया मीडिया समूह बनाने में उनकी अहम भूमिका रही है।
विनीत जैन ने वर्ष 1987 में ‘द टाइम्स’ (The Times) समूह जॉइन किया था। इसके बाद प्रिंट को आगे बढ़ाने के अलावा मीडिया में समूह को विविधता प्रदान करने के लिए एक दूरदर्शी रणनीतिकार के रूप में उन्होंने समूह के अखबारों, टीवी, रेडियो और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में तमाम नई पहल कीं, जो बाद में इंडस्ट्री के लिए एक खास पहचान बन गईं। वर्ष 1993 में डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और उसके करीब पांच साल बाद मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति के बाद से वह समूह के दिन-प्रतिदिन के कार्यों, जैसे-मार्केटिंग, कॉस्ट फंक्शंस, एचआर और ब्रैंड मैनेजमेंट आदि को संभाल रहे हैं।
जब विनीत जैन टाइम्स समूह में शामिल हुए थे, तो उन्होंने शुरू में ओवरऑल कंटेंट स्ट्रैटेजी और इसके निष्पादन (execution) का काम देखा, जिसमें समूह के प्रमुख समाचार पत्रों यानी ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’, ‘द इकनॉमिक टाइम्स’ और ‘नवभारत टाइम्स’ के पेजिनेशन, डिजाइन और एडिटोरियल इनोवेशन शामिल था। इसमें उन्होंने ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ के कई शहरों में एडिशन शुरू कराए और पेजों की संख्या बढ़ाने के साथ ही उन शहरों की कवरेज पर फोकस किया, जिसने एक राष्ट्रीय अखबार में स्थानीय खबरों की प्रमुखता मिलने लगी, जिसने इंडस्ट्री में एक नया ट्रेंड सेट कर दिया।
यह पहली बार था जब किसी राष्ट्रीय अखबार के लिए इतने बड़े पैमाने पर ऐसा किया गया था। विनीत जैन ने समय को परखते हुए अखबार के तमाम सेक्शंस को बेहतर बनाने और उन्हें स्थापित करने में भी मदद की। एक दूरदर्शी के तौर पर उन्होंने कई दशक पहले, जब इंटरनेट आगे बढ़ने लगा था, यह भी महसूस कर लिया था कि पाठकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए छोटे न्यूज आर्टिकल्स को अधिक विविधता में शामिल किया जा सकता है। इसके तहत उन्होंने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ और ‘इकनॉमिक टाइम्स’ में न्यूज पेजों में एक पैराग्राफ के बॉक्स की शुरुआत की, ताकि न्यूज और व्यूज की सीमा को बनाए रखते हुए न्यूज के बारे में पाठकों के विश्लेषण को शामिल किया जा सके।
ऐसे में अखबार की वास्तुकला और इसकी कंटेंट स्ट्रैटेजी का आधुनिकीकरण विनीत जैन द्वारा किया गया था, जो 1990 के दशक के अंत तक समूह के चीफ कंटेंट स्ट्रैटेजिस्ट के रूप में उभरे थे। कंटेंट स्ट्रैटेजी और आर्किटेक्चर में मूलभूत परिवर्तनों के माध्यम से आधुनिक समाचार पत्र के लिए ये इनोवेशंस (वाइस चेयरमैन समीर जैन द्वारा संचालित आमंत्रण/कवर मूल्य निर्धारण और सदस्यता योजनाओं जैसे नवाचारों के साथ), टाइम्स ऑफ इंडिया दिल्ली में हिन्दुस्तान टाइम्स से आगे निकलने के लिए जिम्मेदार थे।
इसी तरह उनके विस्तार-उन्मुख दृष्टिकोण ने पाठकों की अधिक समाचारों की आवश्यकता को समझा और टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार में मुख्य रूप से स्टॉक लिस्टिंग, क्रॉसवर्ड और रीडर एंगेजमेंट सेक्शन, फिल्म समीक्षा आदि जैसी अधिक पाठक-अनुकूल सामग्री पेश की।
विनीत जैन को देश में अग्रणी लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट जर्नलिज्म का श्रेय भी दिया जाता है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के एडिशन वाइस सप्लीमेंट्स जैसे- दिल्ली टाइम्स, बॉम्बे टाइम्स आदि की कल्पना की और उन्हें मूर्त रूप दिया, जो लाखों युवा पाठकों और नए ऑडियंस सेगमेंट में स्वास्थ्य, फैशन, फिटनेस, फिल्मों, मनोरंजन आदि पर ध्यान केंद्रित करने वाले थे। ये विज्ञापनदाताओं के साथ हिट थे और विशेष रूप से न्यूजपेपर इंडस्ट्री में कॉपी किए गए हैं। इसके अलावा सामान्य रूप से टीवी और डिजिटल जैसे अन्य प्लेटफार्म्स में संशोधित रूप में इस्तेमाल किए गए हैं। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उदारीकरण के बाद के भारत में नए पाठकों के तहत भारतीय समाचार पत्रों के लिए फैशन, डिजाइन, स्वास्थ्य, फिटनेस, कल्याण आदि के लिए विज्ञापनदाताओं की नई शैलियों के लिए ये एक तरह से एंट्री प्वॉइंट्स बन गए हैं।
इंडस्ट्री के विशेषज्ञ बताते हैं कि विनीत जैन युवाओं और शहरी संस्कृति को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं। वास्तव में, उनके नेतृत्व में मीडिया में लाइफस्टाइल जर्नलिज्म के निर्माण ने पूरी तरह से नए दर्शकों और विज्ञापनदाताओं के साथ एक बड़ी नई इवेंट इंडस्ट्री शुरू की। यहां एक बार फिर से टाइम्स ग्रुप नेतृत्व की भूमिका में नजर आया। शुरुआत में टाइम्स के लाइफस्टाइल सप्लीमेंट्स विज्ञापनदाताओं के लिए इवेंट्स को प्रायोजित करने के लिए प्रेरक का काम करते, क्योंकि इस समूह ने पूरी इंडस्ट्री को परिपक्व और प्रोफेशनल बनाने में मदद की। इसके बाद ये मॉडल सभी शैलियों के इवेंट राजस्व का एक अलग प्रमुख स्रोत बन गए, और इस मॉडल को बाद में पूरे मीडिया जगत में चुना गया।
पब्लिकेशन में इस विरासत के अलावा विनीत जैन ने समूह को प्रिंट के अलावा अन्य सभी संभावित मीडिया क्षेत्रों में विविधता प्रदान की है। उन्होंने शुरुआत में ही इंटरनेट की मौलिक चुनौती को पहचान लिया और इसलिए टाइम्स ऑफ इंडिया वर्ष 1997 में वेबसाइट शुरू करने वाले पहले समाचार पत्रों में से एक था। इसके साथ वर्ष 2000 में टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड की स्थापना की गई, जिसने बड़ी संख्या में डिजिटल संस्थाओं को जन्म दिया और जिसने इसे देश का सबसे बड़ा डिजिटल मीडिया हाउस बना दिया।
लेकिन इससे पहले 1990 के दशक के मध्य में विनीत जैन शायद एकमात्र ऐसे भारतीय मीडिया मालिक थे, जिन्होंने रेडियो की शक्ति को पहचाना। ‘टाइम्स एफएम’ (Times FM) आकाशवाणी पर प्रसारण करने वाली पहली निजी संस्था थी और सरकार द्वारा निजी एफएम रेडियो स्टेशनों को अनुमति दिए जाने के बाद इसे ‘रेडियो मिर्ची’ (अब मिर्ची) में तब्दील कर दिया गया। ‘मिर्ची’ आज भी मार्केट लीडर बनी हुई है Qj भारतीय एफएम रेडियो इंडस्ट्री के गॉडफादर के रूप में अपनी जगह पक्की कर रही है।
विनीत जैन ने भी टीवी की दुनिया में कदम बढ़ाए, लेकिन बुद्धिमानी से तब तक दूर रहे जब तक कि कुछ अन्य इसमें नहीं आ गए। लेकिन टाइम्स नाउ (टाइम्स नेटवर्क के अन्य अग्रणी चैनलों के समूह) के प्रवेश के साथ भारतीय न्यूज टेलीविजन का पहले जैसा दौर फिर नहीं आएगा। इसलिए, टाइम्स समूह को एक प्रिंट अखबार और मैगजीन पब्लिशर से एशिया के सबसे बड़े मीडिया समूहों में से एक में बदलने में विनीत जैन की काफी बड़ी भूमिका है। उन्होंने अपनी पहलों में पाठकों, दर्शकों और श्रोताओं को सबसे पहले रखा है। हर बदलाव को समझते हुए टेक्नोलॉजी उद्योग-व्यापी सर्वोत्तम प्रथाओं का उपयोग करके विश्व स्तरीय टीम का निर्माण किया है।
एक बड़े इंडस्ट्री लीडर के रूप में, जिन्होंने भारतीय मीडिया के लिए कई नियम फिर से लिखे हैं और देश की मीडिया वैल्यू चेन को कंटेंट, स्ट्रैटेजी व मुनाफे में बदलकर प्रिंट व मीडिया इंडस्ट्री के अन्य क्षेत्रों के लिए एक बड़ी विरासत छोड़ी है। इंडस्ट्री के लिए उन्होंने जो अगला चैप्टर लिखा है, वह देखना काफी दिलचस्प होगा, जो अभी सामने आना बाकी है। वर्ष 2013 में ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) समूह ने इन तमाम कारणों और इंडस्ट्री को ऊंचाइयों पर ले जाने में उनकी अग्रणी भूमिका के कारण विनीत जैन को ‘इंपैक्ट पर्सन ऑफ द ईयर’ (IPOY) का खिताब दिया।
हालांकि लोकप्रिय धारणा बनी हुई है कि विनीत जैन ने ही टाइम्स ग्रुप में टीवी, डिजिटल और रेडियो जैसे नए बिजनेस का निर्माण किया है और यह कहना सही है कि विनीत जैन 1987 में 21 साल की उम्र में TOI में शामिल हुए थे और तीन दशकों से भी ज्यादा समय तक उन्होंने प्रिंट के बिजनेस में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जब विनीत जैन अपने पिता अशोक जैन और बड़े भाई समीर जैन के साथ जुड़े, तो बिजनेस का मुख्य आधार प्रिंट व न्यूजपेपर था।
जबकि समीर जैन को पिछले तीन दशकों से भी अधिक समय तक लीड करने, रणनीति बनाने, रिस्पॉन्स, मॉनेटाइजिंग, इनविटेशन प्राइजिंग का श्रेय दिया जाता है और अब पिछले 15 वर्षों में ब्रैंड कैपिटल के साथ युवा जैन ने अपने बड़े भाई समीर जैन के साथ प्रिंट बिजनेस और न्यूजपेपर बिजनेस में भी जबरदस्त योगदान दिया है।
वरिष्ठ अधिकारी विनीत जैन को याद करते हुए कहते हैं कि वह न्यूजपेपर व प्रिंट ऑर्गनाइजेशंस का नेतृत्व करने और उसे चलाने में पूरी तरह से जुड़े हुए थे। वह पूरी तरह से HR व हायरिंग और लीडरशिप मेंटरिंग और सुवरविजन में भी जुड़े रहते थे। जैन न्यूजपेपर व प्रिंट बिजनेस के प्रॉडक्ट व मार्केटिंग में भी शामिल रहते थे। विनीत जैन प्रिंट प्रॉडक्ट्स के एडिटोरियल को लेकर भी निर्णय लेते थे। उन्होंने नए एंटरटेनमेंट सप्लीमेंट्स शुरू किए, जिसकी पहले तो काफी आलोचना हुई फिर पूरी मीडिया इंडस्ट्री ने इसे अपना लिया।
विनीत जैन ने सिटी सप्लीमेंट और अखबारों में स्थानीय खबरों पर भी जोर दिया और यह सुनिश्चित किया कि ये सप्लीमेंट एडिटोरियल के साथ-साथ रेवेन्यू में योगदान देने वाले भी बनें। टाइम्स ग्रुप में सक्रिय होने के चलते पिछले 36 वर्षों से विनीत जैन की एडमिनिस्ट्रेशन, प्रिंटिंग और मैनेजमेंट के सभी पहलुओं में सक्रिय भागीदारी रहती थी। ढाई दशक पहले विनीत जैन इन अखबारों को इंटरनेट से जोड़ने में मदद की थी। उनके नेतृत्व में समाचार पत्रों की साइटों का शुभारंभ किया गया।
विनीत जैन को टीवी बिजनेस, रेडियो बिजनेस, डिजिटल व इंटरनेट बिजनेस और टाइम्स ग्रुप के एजुकेशन बिजनेस के निर्माण का श्रेय दिया जाता है। अपने नेतृत्व में पहले के 18-20 वर्षों में उन्होंने न्यूजपेपर व प्रिंट बिजनेस के अधिक क्षेत्रों में जबरदस्त योगदान दिया और कई स्ट्रैटजिक एडिटोरियल, मार्केटिंग और प्रॉडक्ट इनिशिएटिव्स का नेतृत्व किया, जिसकी छाप टाइम्स ग्रुप के बिजनेस पर अभी भी है। टाइम्स ग्रुप पर विनीत जैन की छाप जबरदस्त रही, जोकि प्रिंट से शुरू हुई। लेकिन अपने गहरे दृष्टिकोण से उन्होंने एक भविष्यवादी समूह बनाने की प्रक्रिया का नेतृत्व किया।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।