टीवी पत्रकार व न्यूज एंगर श्वेता त्रिपाठी जल्द ही नई शुरुआत करने जा रही हैं...
समाचार4मीडिया ब्यूरो।।
पत्रकार श्वेता त्रिपाठी जल्द ही नई शुरुआत करने जा रही हैं। खबर है कि वह ‘रिपब्लिक भारत’ चैनल को जॉइन करने जा रही हैं। यहां वह बतौर एंकर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी।
श्वेता त्रिपाठी को मीडिया में काम करने का काफी अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2007 में‘Live India’ चैनल के साथ बतौर असिस्टेंट प्रड्यूसर की थी। इसके बाद वर्ष 2010 में वह ‘Zee media’ से जुड़ गईं और इन दिनों ‘Zee Hindustan’ (पूर्व में India 24x7) में सीनियर प्रड्यूसर के पद पर काम कर रही हैं।