कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और ‘एएनआई’ की एडिटर स्मिता प्रकाश के बीच हुई...
समाचार4मीडिया ब्यूरो।।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और ‘एएनआई’ की एडिटर स्मिता प्रकाश के बीच हुई ज़ुबानी जंग के बाद जिस तरह से मीडिया स्मिता प्रकाश के समर्थन में आया है, उसे लेकर भी अब सवाल खड़े होने लगे हैं। कई पत्रकारों को लगता है कि जब उन्हें निशाना बनाया जा रहा था, तब किसी ने आवाज़ नहीं उठाई।
दरअसल, राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेने वालीं स्मिता प्रकाश को ‘लचीला’ कहा था, जो सवाल कर रहीं थीं और जवाब भी खुद दे रही थीं। इसके बाद ‘Zee News’ के संपादक सुधीर चौधरी, आजतक के एंकर रोहित सरदाना सहित कई पत्रकारों ने इस पर आपत्ति जताई। एडिटर गिल्ड ऑफ़ इंडिया द्वारा भी इसकी निंदा की गई। कुल मिलकर यह राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बन गया।
अब इस बहस ने कई पत्रकारों के पुराने ज़ख्म हरे कर दिए हैं, वो सवाल कर रहे हैं कि जब उन पर हमले हो रहे थे, तब बाकी पत्रकार और एडिटर गिल्ड जैसी संस्थाएं क्यों आगे नहीं आईं? क्या वो इस जमात का हिस्सा नहीं? कुछ पत्रकारों ने प्रत्यक्ष तौर पर इस ‘सक्रियता’ को कठघरे में खड़ा नहीं किया है, लेकिन उनके समर्थक ज़रूर इसे मुद्दा बना रहे हैं।
वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त ने भी एक ट्वीट के जवाब में अपनी नाराज़गी व्यक्त की है। उन्होंने लिखा है ‘मैं भी यही कहूंगी। पिछले कुछ वर्षों से कई पत्रकारों को काम करने से रोकने के लिए सक्रिय प्रयास हो रहे हैं। हैरानी की बात है कि मीडिया इंडस्ट्री से शायद ही किसी ने इसके खिलाफ आवाज़ उठाई हो। हम जैसे कई पत्रकारों को अकेले ही ये लड़ाई लड़नी पड़ी है।’ हालांकि, ये बात अलग है कि इसके लिए भी उन्हें सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है। अधिकांश यूजर्स ने बरखा के इस ट्वीट के लिए उन्हें आड़े हाथ लिया है।
दरअसल, बरखा दत्ता ने चीनू महापात्रा नामक फ्रीलांस राइटर के एक ट्वीट के जवाब में यह बात कही। चीनू ने अपने ट्वीट में उन पत्रकारों पर निशाना साधा है, जो राहुल गांधी की टिप्पणी को स्मिता प्रकाश का अपमान करार दे रहे हैं। ट्वीट में उन्होंने लिखा है ‘जो पत्रकार राहुल गांधी की #Pliable (लचीला) संबंधी टिप्पणी को गलत ठहरा रहे हैं, क्या उन्होंने उस वक़्त आवाज़ उठाई थी, जब पुण्य प्रसून बाजपेयी और अभिसार शर्मा को चैनल से निकाला जा रहा था? ये पत्रकार उस समय क्यों खामोश रहे जब आईटी सेल की ट्रोल आर्मी बरखा दत्त और स्वाति चतुर्वेदी को लगातार जान से मारने की धमकी दे रही थी’?
गौरतलब है कि स्मिता प्रकाश के मामले में किसी भी पत्रकार ने त्वरित प्रतिक्रिया नहीं दी थी। राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस में बैठे मीडियाकर्मियों ने इस पर उनसे कुछ नहीं कहा था, जब स्मिता ने ट्वीट करके राहुल को तीखा जवाब दिया था, तब उनके समर्थन में हाथ उठने लगे थे। सुधीर चौधरी ने तो अपने शो में इस मुद्दे को उठाया था और पाकिस्तान की एक घटना का जिक्र करते हुए भारतीय पत्रकारों को पाकिस्तान की मीडिया से कुछ सीखने की नसीहत दी थी।
I will say this. For a couple of years now there has been an active attempt to stop some of us journalists from working. And hardly anyone in the media fraternity stood up even as they saw it unfold. These have been battles most of us have fought well and tough - but alone. https://t.co/Cbwf0iRHqS
— barkha dutt (@BDUTT) January 4, 2019
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
मेहरा इससे पहले जाने-माने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के साथ बतौर एसोसिएट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं। उन्होंने लेखक, निर्देशक और डिजिटल इन्फ्लुएंसर के रूप में भी काम किया है।
स्नेहिल दीक्षित मेहरा ने ‘बालाजी टेलिफिल्म्स लिमिटेड’ (Balaji Telefilms Ltd) के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी ‘ऑल्ट बालाजी’ (ALTBalaji) में बतौर हेड (कंटेंट और डिजिटल मीडिया) जॉइन किया है। मेहरा इससे पहले जाने-माने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के साथ बतौर एसोसिएट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं। उन्होंने लेखक, निर्देशक और डिजिटल इन्फ्लुएंसर के रूप में भी काम किया है।
मेहरा को ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री में काम करने का 16 साल से ज्यादा का अनुभव है। पूर्व में वह ‘भंसाली प्रॉडक्शंस’(Bhansali Productions), ‘स्टार इंडिया’ (Star India), ‘सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन’ (Sony Entertainment Television) और ‘एंडमोल इंडिया’ (Endemol India) में तमाम प्रमुख पदों पर अपनी भूमिका निभा चुकी हैं।
अब अपनी नई भूमिका में मेहरा ‘ऑल्ट बालाजी’ की कंटेंट और प्रोग्रामिंग डिवीजन की कमान संभालेंगी और ऑरिजनल कंटेंट व प्लेटफॉर्म्स की क्रिएटिव स्ट्रैटेजी के लिए जिम्मेदार होंगी।
इस बारे में मेहरा का कहना है, ‘ऑल्ट बालाजी में यह मेरी दूसरी पारी है, इस तरह मेरे लिए एक तरह से यह घर वापसी है। एक प्रमुख डिजिटल कंटेंट हब के रूप में ऑल्ट बालाजी को और आगे ले जाने के लिए मैं एक रोडमैप की योजना बनाने की दिशा में काम कर रही हूं।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अपनी इस नई भूमिका में वह उत्तर प्रदेश में इस ग्रुप की कम्युनिकेशन व्यवस्था को मजबूत करने और ब्रैंड की मौजूदगी तथा उसकी पहचान को और मजबूत बनाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।
वरिष्ठ पत्रकार गोलेश स्वामी को ‘बजाज ग्रुप’ (कुशाग्र) ने अपनी कॉरपोरेट कम्युनिकेशन टीम में बतौर सलाहकार नियुक्त किया है। अपनी इस नई भूमिका में वह उत्तर प्रदेश में इस ग्रुप की कम्युनिकेशन व्यवस्था को मजबूत करने और ब्रैंड की मौजूदगी तथा उसकी पहचान को और मजबूत बनाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बारे में बजाज ग्रुप के ग्रुप प्रेजिडेंट और चीफ कम्युनिकेशन ऑफिसर नीरज झा ने कहा कि हम पिछले कुछ समय से राज्य में अपनी उपस्थिति और ब्रैंड को और मजबूत बनाने के प्रयासों में लगे हुए हैं। गोलेश स्वामी के हमारे साथ जुड़ने से हमारे इन प्रयासों को न केवल मजबूती मिलेगी, बल्कि उनके करीब चार दशकों की पत्रकारिता के अनुभव और जमीनी समझ से हम राज्य में अपने ब्रैंड को और बेहतर आकार दे पाएंगे।
उन्होंने बताया कि गोलेश स्वामी अपनी इस भूमिका में बजाज ग्रुप के मीडिया और कम्युनिकेशन, ब्रैंड-निर्माण और एडवोकेसी से जुड़े प्रयासों का नेतृत्व करेंगे और मुंबई में नीरज झा को रिपोर्ट करेंगे। लखनऊ में ग्रुप के मुख्यालय में बैठकर वह राज्य में स्थित बजाज शुगर और बजाज एनर्जी की सीनियर टीमों के साथ मिलकर काम करेंगे और उपरोक्त विषयों में आवश्यक सहायता और परामर्श देंगे।
अपनी नई भूमिका के बारे में गोलेश स्वामी का कहना है कि ऐसे रोल के लिए चुना जाना न केवल मेरे लिए एक बढ़िया अवसर है, बल्कि बहुत बड़ा सम्मान भी है। बजाज जैसे दिग्गज ब्रैंड को राज्य में और मजबूत करने की अपनी भूमिका को लेकर मैं उत्साहित हूं और अपने कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के साथियों के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं।
बता दें कि गोलेश स्वामी उत्तर प्रदेश की मीडिया में जाना-माना नाम हैं और राज्य के मामलों पर गहरी पकड़ रखते हैं। मित्रों और सहकर्मियों के बीच 'स्वामी जी' नाम से प्रसिद्ध गोलेश स्वामी लगभग 40 वर्षों तक राज्य के सभी प्रमुख अखबारों जैसे-हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण और आज सहित कई प्रकाशनों में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। एक स्तंभकार और टीवी कमेंटेटर के रूप में भी गोलेश स्वामी उत्तर प्रदेश से संबंधित विषयों के जानकार माने जाते हैं।
आगरा के रहने वाले और आगरा से ही बेहद कम उम्र में पत्रकारीय करियर शुरू करने वाले गोलेश स्वामी यूपी में सीएम, सीएम आफिस, ब्यूरोक्रेट्स, पालिटिशियन्स आदि की बीट लगातार कई दशकों से कवर करते रहे हैं।
वहीं, बजाज ग्रुप (कुशाग्र) चीनी, बिजली उत्पादन और एफएमसीजी क्षेत्रों में उपस्थिति के साथ भारतीय उद्योग जगत में बड़ा नाम है। ग्रुप की प्रमुख कंपनी ‘बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड‘ (बीएचएसएल) भारत की सबसे पुरानी और बड़ी चीनी मिलों का नेटवर्क चलाती है। दुनिया की चौथी सबसे बड़ी एकीकृत चीनी कंपनी होने के साथ-साथ ‘बीएचएसएल‘ इथेनॉल के प्रमुख निर्माताओं में से एक है। समूह के अन्य दो व्यवसायों बजाज एनर्जी और बजाज कंज्यूमर केयर लिमिटेड में से एक ललितपुर (यूपी) में भारत का सबसे आधुनिक एकीकृत कोयला आधारित बिजली संयंत्र चलाता है, जबकि दूसरा एफएमसीजी क्षेत्र में हेयर ऑयल और त्वचा देखभाल बाजार में शीर्ष स्थान पर है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इससे पहले तीन साल से ज्यादा समय से ‘बिजनेस इनसाइडर इंडिया’ में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे श्रीराम अय्यर
बिजनेस न्यूज वेबसाइट ‘बिजनेस इनसाइडर’ (Business Insider) इंडिया के पूर्व एडिटर-इन-चीफ श्रीराम अय्यर के बारे में खबर है कि उन्होंने बिजनेस न्यूज चैनल ‘सीएनबीसी-टीवी18’ (CNBC-TV18) में बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर जॉइन किया है।
बता दें कि अय्यर ने जनवरी 2019 में ‘बिजनेस इनसाइडर’ इंडिया में अपनी पारी शुरू की थी। इससे पहले वह ‘क्वार्ट्ज’ (Quartz) में भी एक संक्षिप्त पारी खेल चुके हैं। इसके अलावा वह जनवरी 2017 से अक्टूबर 2017 तक बतौर नेशनल न्यूज एडिटर बिजनेस न्यूज चैनल ‘बीटीवीआई’ (BTVI) में अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
अय्यर की अपने करियर में सबसे लंबी पारी ‘टाइम्स ग्रुप’ (Times Group) के साथ रही है, जहां उन्होंने छह साल से अधिक समय तक काम किया है। अपने 15 साल से ज्यादा के पत्रकारीय करियर में वह ‘थॉमसन रॉयटर्स’ और ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ (The Indian Express) में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।म्यूजिक नेटवर्क ‘9एक्स मीडिया’(9X Media) में अपनी पारी को विराम देकर कनन दवे (Kanan Dave) ने नई शुरुआत की है।
म्यूजिक नेटवर्क ‘9एक्स मीडिया’(9X Media) में अपनी पारी को विराम देकर कनन दवे ने नई शुरुआत की है। उन्होंने ‘मिर्ची’ (Mirchi) में नेशनल मार्केटिंग डायरेक्टर के पद पर जॉइन किया है।
अपनी नई भूमिका के बारे में ‘लिंक्डइन’ पर एक पोस्ट में कनन दवे ने लिखा है, ‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं मिर्ची में नेशनल मार्केटिंग डायरेक्टर के तौर पर नई शुरुआत कर रही हूं।’
अपनी नई भूमिका से पहले वह ‘9एक्स मीडिया’ में वाइस प्रेजिडेंट (Head of Marketing & SpotlampE) के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं। बता दें कि कनन दवे को मीडिया और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में काम करने का 15 साल से ज्यादा का अनुभव है।
पूर्व में वह ‘द वॉल्ट डिज्नी कंपनी‘ (The Walt Disney Company), ‘सारेगामा इंडिया लिमिटेड‘ (Saregama India Ltd) और ‘बिग 92.7 एफएम‘ (BIG 92.7FM) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ काम कर चुकी हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, उन्होंने कंपनी के सभी वॉट्सऐप ग्रुप से भी खुद को अलग कर लिया है।
हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया टीवी’ (India TV) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। खबर यह है कि यहां मैनेजिंग एडिटर (फ्यूचर प्लानिंग) के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे अमरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अमरेंद्र सिंह ने इस्तीफा क्यों दिया, फिलहाल इसकी वजह सामने नहीं आई है।
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, उन्होंने कंपनी के सभी वॉट्सऐप ग्रुप से भी खुद को अलग कर लिया है। हालांकि, इस बारे में अमरेंद्र सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
वहीं, इंडस्ट्री में यह चर्चा जोरों पर है कि उन्होंने चैनल में टॉप मैनेजमेंट के साथ कुछ इश्यू के चलते अपना इस्तीफा दिया है। अमरेंद्र सिंह इस चैनल से लंबे समय से जुड़े हुए थे। यहां से इस्तीफे के बाद उनका अगला कदम क्या होगा, फिलहाल इस बारे में भी कुछ पता नहीं चल सका है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।खान ने इस टीवी प्रॉडक्शन कंपनी को पिछले साल जॉइन किया था।
टीवी प्रॉडक्शन कंपनी ‘बालाजी टेलिफिल्म्स’ (Balaji Telefilms) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से मिली इस खबर के अनुसार, ‘बालाजी टेलिफिल्म्स’ में ग्रुप ‘चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर’ (सीओओ) के तौर पर कार्यरत जुल्फिकार खान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
हालांकि हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) से बातचीत में जुल्फिकार ने इस तरह की खबर से इनकार किया है। वहीं, खान के करीब सूत्रों का कहना है कि 15 जून इस कंपनी के साथ जुल्फिकार खान का आखिरी कार्यदिवस होगा। खान ने इस टीवी प्रॉडक्शन कंपनी को पिछले साल जॉइन किया था और वह कंपनी के प्रॉफिट-लॉस से जुड़े ऑपरेशंस, कंटेंट, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए जिम्मेदार थे।
जुल्फिकार खान को ब्रॉडकास्ट और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब 19 साल का अनुभव है। ‘बालाजी टेलिफिल्म्स’ में जॉइन करने से पहले जुल्फिकार खान स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘हूक’ (Hooq) में बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर, इंडिया अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। यह मई 2020 में बंद हो गया था।
‘Hooq’ से पहले वह ‘इरोज नाउ’ (Eros Now) में बिजनेस हेड के तौर पर कार्यरत थे, वहीं इससे पहले उन्होंने ‘स्टार इंडिया’ (Star India) के साथ करीब 16 साल लंबी पारी खेली है। जिस समय उन्होंने ‘स्टार’ को अलविदा कहा, उस समय वह वहां पर सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (ad sales) के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अपनी नई भूमिका में भी वह पूर्व की तरह नेटवर्क के एमडी आदित्य पिट्टी को रिपोर्ट करते रहेंगे।
मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी ‘IN10 Media Network’ ने समर खान को प्रमोशन का तोहफा देते हुए अपने प्रॉडक्शन हाउस ‘जगरनॉट प्रोडक्शन’ (Juggernaut Productions) का सीईओ नियुक्त किया है। अपनी नई भूमिका में भी वह पूर्व की तरह नेटवर्क के एमडी आदित्य पिट्टी को रिपोर्ट करते रहेंगे।
बता दें कि समर खान वर्ष 2019 से इस प्रॉडक्शन हाउस की ‘ओवर द टॉप’ (OTT) डिवीजन से जुड़े हुए हैं और इसे आगे बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका है। सीईओ के रूप में वह विश्व स्तरीय कंटेंट तैयार करने के अलावा व्यावसायिक रणनीतियों को डिजाइन करने और उन्हें सफलतापूर्वक कार्यान्वित करने की अपनी जिम्मेदारियों का प्रबंधन करना जारी रखेंगे।
इस बारे में ‘IN10 Media Network’ के एमडी आदित्य पिट्टी का कहना है, ‘समर हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं और मैं इस पदोन्नति के लिए उन्हें बधाई देता हूं। जैसा कि हमने अपने कंटेंट स्टूडियो बिजनेस के लिए एक आक्रामक ग्रोथ प्लान तैयार किया है, हमें अपने मूल विजन पर खरे रहते हुए उसे मजबूती प्रदान करने के लिए समर खान की विशेषज्ञता पर पूरा भरोसा है।’
खान के नेतृत्व में ‘जगरनॉट प्रोडक्शन’ ने कई लोकप्रिय शो और मूवीज जैसे- The Married Woman, Code M season 1, Illegal season 2, Raat Baaki Hai आदि तैयार की हैं। Code M season 2 और Avrodh season 2 शो आने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने नेटवर्क के फ्लैगशिप चैनल ‘इपिक’ (EPIC) के लिए Regiment Diaries seasons 1, 2 और 3 भी तैयार की है।
अपने इस प्रमोशन के बारे में समर खान का कहना है, ‘मैं इस इंडस्ट्री में 25 से अधिक वर्षों से हूं और मैं इसके विकास का हिस्सा बनकर धन्य हूं। मुझे नेटवर्क की ओटीटी डिवीजन की विकास यात्रा को आगे बढ़ाते हुए काफी खुशी हो रही है।‘
खान के पास फिल्मों, टेलीविजन और ओटीटी के लिए कंटेंट लेखन, निर्देशन और प्रॉडक्शन का काफी अनुभव है। पूर्व में वह एनडीटीवी, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, यूटीवी और डिस्कवरी इंडिया जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ जुड़े रहे हैं। वर्ष 2016 में उन्होंने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के फिल्मी सफर के बारे में ‘SRK – 25 years of a Life’ नाम से किताब भी लिखी है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इस नई भूमिका से पहले स्टार स्पोर्ट्स में एवीपी (ब्रॉडकास्ट डिजाइन) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे राकेश झा
एंटरटेनमेंट क्षेत्र से जुड़ी प्रतिष्ठित कंपनी ‘वायकॉम18’ (Viacom18) ने राकेश झा को अपने स्पोर्ट्स बिजनेस के लिए वाइस प्रेजिडेंट (क्रिएटिव सर्विसेज) के पद पर नियुक्त किया है। इस नई भूमिका से पहले राकेश झा ‘स्टार स्पोर्ट्स’ (Star Sports) में एवीपी (ब्रॉडकास्ट डिजाइन) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे
इस बारे में एक लिंक्डइन पोस्ट में राकेश झा का कहना है, ‘इस बात को बताते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है कि मैं वायकॉम18 के स्पोर्ट्स बिजनेस (स्पोर्ट्स18) में वाइस प्रेजिडेंट (क्रिएटिव) के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहा हूं। मैं अपने नौ साल के जुड़ाव के दौरान स्टार स्पोर्ट्स में किए गए डिजाइन इनोवेशन का विस्तार करने के लिए तैयार हूं। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने स्टार स्पोर्ट्स में मेरे सफर के दौरान मार्गदर्शन और समर्थन दिया है।’
बता दें कि राकेश झा एक क्रिएटिव डायरेक्टर हैं, जिनके पास विविध रचनात्मक टीमों का नेतृत्व करने और एक साथ कई प्रोजेक्ट्स को संभालते हुए गुणवत्तापूर्ण डिजाइन प्रदान करने का 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है।
‘स्टार स्पोर्ट्स’ से पहले वह करीब दस साल तक ‘सीएनबीसी-टीवी18’ (CNBC-TV18) में ग्राफिक्स टीम के हेड के तौर पर अपनी पारी खेल चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।22 मई को दिल्ली के अशोक होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘पांचजन्य (साप्ताहिक) अटल बिहारी वाजपेयी पत्रकारिता पुरस्कार’ रोहित सरदाना (अब दिवंगत) को दिया गया।
साप्ताहिक राष्ट्रीय पत्रिका ‘पांचजन्य’ (Panchjanya) और ‘ऑर्गनाइजर‘ (Organiser) के 75 वर्ष पूरे होने पर दिल्ली में चाणक्यपुरी के डिप्लोमैटिक एंक्लेव स्थित ‘अशोक होटल’ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
‘मीडिया महामंथन’ नाम से 22 मई को हुए कार्यक्रम के तहत विभिन्न सत्रों में चर्चाओं का आयोजन किया गया। इनमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बतौर वक्ता शामिल हुए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से संबोधित किया। कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को भी शामिल होना था, लेकिन किन्हीं कारणोंवश वह नहीं आ सके।
पहले सत्र में सोशल मीडिया पंचायत में मीडिया और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर चर्चा हुई। इसमें लोक गायिका मालिनी अवस्थी, भाजपा नेता कपिल मिश्रा, लेखिका और वक्ता शेफाली वैद्य, लेखक आनंद रंगनाथन, विश्लेषक और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अंशुल सक्सेना, पाञ्चजन्य के संपादक हितेश शंकर और आर्गनाइजर के संपादक प्रफुल्ल केतकर ने अपने विचार रखे।
वहीं, देर शाम को कैलेंडर वर्ष 2021 में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए मीडिया अवॉर्ड्स की घोषणा की गई और उनके विजेताओं को सम्मानित किया गया। इसके तहत अंबुज भारद्वाज (फैक्ट चेक), प्रवीण सिन्हा (स्पोर्ट्स), अभिषेक दुबे (स्पोर्ट्स), बशीर मंजार (स्पेशल जूरी अवॉर्ड-प्रिंट), कर्मा पालजोर (स्पेशल जूरी अवॉर्ड-डिजिटल), अशोक श्रीवास्तव (सोशल मीडिया), आनंद रंगनाथन (सोशल मीडिया), निवेदिता वैशम्पायन (रीजनल लैंग्वेज-प्रिंट), गोथाम नारायण (रीजनल लैंग्वेज-टीवी), निशांत राघव (हिंदी-प्रिंट), नेमिष हेमंत (हिंदी-प्रिंट), निशी भाट (साइंस एंड टेक्नोलॉजी-प्रिंट), बालेन्दु दाधीच (साइंस एंड टेक्नोलॉजी-प्रिंट), अश्वनी मिश्रा (आर्ट्स एंड कल्चर-डिजिटल), शेफाली वैद्य (आर्ट्स एंड कल्चर-डिजिटल), शिप्रा माथुर (एनवॉयरमेंट-प्रिंट) और दिव्या भारद्वाज (एनवॉयरमेंट-एवी) को मीडिया अवॉर्ड दिया गया।
इसके साथ ही ‘आर्गनाइजर (वीकली) केआर मलकानी मेमोरियल अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन इंग्लिश जर्नलिज्म’-पलकी शर्मा उपाध्याय को और ‘पांचजन्य (साप्ताहिक) अटल बिहारी वाजपेयी पत्रकारिता पुरस्कार’ रोहित सरदाना (अब दिवंगत) को दिया गया। रोहित सरदाना की ओर से यह अवॉर्ड उनकी पत्नी प्रमिला दीक्षित ने ग्रहण किया। इसके अलावा मीडिया अवॉर्ड पाने वालों में रवीश तिवारी (अंग्रेजी-प्रिंट), मोनिका हलन (बिजनेस एंड फाइनेंस-प्रिंट), स्वाति गोयल शर्मा (अंग्रेजी-डिजिटल) भी शामिल रहे।
गौरतलब है कि इस योजना के तहत आवेदन करने की तिथि एक मई 2022 से लेकर 15 मई 2022 तक रखी गई थी। इन पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ ‘भारत प्रकाशन’ के कार्यालय में हार्ड कॉपी जमा/भेजने की सुविधा भी दी गई थी। प्रविष्टियों का आकलन करने के लिए जूरी सदस्यों का एक पैनल गठित किया गया था, जिसमें प्रख्यात पत्रकार और शिक्षाविद शामिल रहे।
विजेताओं की लिस्ट आप यहां देख सकते हैं।
थॉमस इससे पहले वेस्ट रीजन में एड सेल्स के हेड के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे थे।
‘एबीपी’ (ABP) समूह ने ओमेन थॉमस (Oommen Thomas) को नेशनल हेड (Ad Sales) के पद पर नियुक्त किया है। हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) से थॉमस ने खुद इस खबर की पुष्टि की है।
बता दें कि इससे पहले थॉमस यहां एसोसिएट वाइस प्रेजिडेंट (Ad Sales West) के तौर पर वेस्ट रीजन में ऐड सेल्स की कमान संभाल रहे थे। उन्हें मई 2019 में यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इससे पहले वह हेड (Ad Sales-North) के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे थे।
पूर्व में थॉमस ‘बिजनेसवर्ल्ड’ (Businessworld), ‘डेक्कन हेराल्ड’ (Deccan Herald) और ‘मलयाला मनोरमा’ (Malayala Manorama) के साथ काम कर चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।