अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘हार्वेस्ट टीवी’ (Harvest TV) के स्वामित्व वाली कंपनी ‘वीकोन मीडिया एंड ब्रॉडकास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड’...
समाचार4मीडिया ब्यूरो।।
अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘हार्वेस्ट टीवी’ (Harvest TV) के स्वामित्व वाली कंपनी ‘वीकोन मीडिया एंड ब्रॉडकास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड’ (Veecon Media and Braodcasting Private Limited) को दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय ट्रिब्यूनल (TDSAT) से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, वीकोन मीडिया की याचिका पर अंतरिम राहत प्रदान करते हुए ‘TDSAT’ ने उसे ‘हार्वेस्ट टीवी’ का नाम बदलकर ‘तिरंगा टीवी’ (Tiranga TV) रखने की अनुमति दे दी है।
उल्लेखनीय है कि इस चैनल से कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की पत्नी, वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त और करण थापर जुड़े हुए हैं।
गौरतलब है कि 26 जनवरी को लॉन्च हुआ अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘हार्वेस्ट टीवी’ शुरुआत से ही विवादों में घिरा हुआ है। केरल में ‘हार्वेस्ट टीवी’ के नाम से धार्मिक चैनल संचालित कर रहे बीबी जॉर्ज चाको ने इससे पहले ‘वीकोन’ पर अपने नाम और लोगो का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। विवाद को देखते हुए ही वीकोन मीडिया ने इसका नाम बदलकर ‘तिरंगा टीवी’ रखने की मांग की थी। यह मामला ‘TDSAT’ में चल रहा था, जहां से अब नाम बदलने की इजाजत मिल गई है।