समाचार4मीडिया ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अंतर-मंत्रालयी समिति (आईएमसी) ने
समाचार4मीडिया ब्यूरो
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अंतर-मंत्रालयी समिति (आईएमसी) ने गुजराती न्यूज चैनल ‘सातलों न्यूज’ के खिलाफ कड़ा फरमान सुनाया है।
आईएमसी ने केबल टेलिविजन नेटवर्क अधिनियम, 1994 के प्रोग्राम कोड के उल्लंघन के तहत सातलों न्यूज चैनल के प्रसारण पर 30 दिनों तक रोक लगा दी है, यानी देशभर में चैनल का ट्रांसमिशन या री-ट्रांसमिशन सभी प्लेटफॉर्म पर रोक दिया गया है। यह रोक 15 अप्रैल से 14 मई तक प्रभावी रहेगी।
बता दें कि चैनल ने 28 अप्रैल 2014 को पुणे-मुंबई हाईवे पर एक फाइव-स्टार होटल में आयोजित निजी कॉरपोरेट पार्टी पर न्यूज रिपोर्ट प्रसारित की थी। इस रिपोर्ट में चैनल ने अभिनेताओं के नग्न विजुअल दिखाए थे, जिन्हें ठीक तरह से ब्लर भी नहीं किया गया था।
मंत्रालय ने कहा कि ये विजुअल सुरुचिपूर्ण नहीं थे और शालीनता की हदों के पार चले गए थे। आईएमसी ने इससे पहले 12 सितंबर 2014 को जारी आदेश में चैनल का ट्रांसमिशन या री-ट्रांसमिशन 24 सितंबर 2014 को एक दिन के लिए रोक दिया था।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।