Zee मीडिया में हुआ ये संगठनात्मक बदलाव 

जी मीडिया कॉरपोरेशन (ZMCL) में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बदलाव की घोषणा की गई है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 15 October, 2024
Last Modified:
Tuesday, 15 October, 2024
Zee


जी मीडिया कॉरपोरेशन (ZMCL) में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बदलाव की घोषणा की गई है। इस नए ढांचे के तहत, सभी डिजिटल हेड्स अब सीईओ करण अभिषेक सिंह को रिपोर्ट करेंगे। यह बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है।

इस संदर्भ में जी मीडिया ने सभी एम्प्लॉयीज को सूचित किया कि फैक्टशीट्स और अन्य संबंधित दस्तावेजों की सभी स्वीकृतियां अब करण अभिषेक सिंह के माध्यम से पास की जाएंगी। कंपनी ने यह भी कहा कि सभी संबंधित दस्तावेजों की समीक्षा और स्वीकृति सुनिश्चित की जानी चाहिए, जिससे इस प्रक्रिया में कोई देरी न हो।

यह कदम संगठन के अंदर एक समन्वित और सुचारु बदलाव को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस बदलाव के तहत, संगठनात्मक संरचना को अधिक प्रभावी और कुशल बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

कंपनी ने इस बदलाव में सभी एम्प्लॉयीज के सहयोग की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि यह बदलाव सुचारू रूप से लागू होगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

राइट मैन इन राइट मार्केट: कार्तिक मोहिन्द्रा के नेतृत्व में ग्लोबल ब्रैंड्स को नया आयाम

पिछले दो दशकों में भारत के प्रीमियम स्पिरिट्स (शराब) बाजार ने जबरदस्त बदलाव देखे हैं और इन सभी बदलावों के केंद्र में एक नाम लगातार सक्रिय रहा है: कार्तिक मोहिन्द्रा।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 16 July, 2025
Last Modified:
Wednesday, 16 July, 2025
Kartik8451

पिछले दो दशकों में भारत के प्रीमियम स्पिरिट्स (शराब) बाजार ने जबरदस्त बदलाव देखे हैं और इन सभी बदलावों के केंद्र में एक नाम लगातार सक्रिय रहा है: कार्तिक मोहिन्द्रा। अब विलियम ग्रांट एंड सन्स इंडिया के नए मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त हुए कार्तिक मोहिन्द्रा ने इस सफर में हर मोड़ पर न सिर्फ बाजार को समझा, बल्कि ग्लोबल व्हिस्की ब्रैंड्स को भारतीय उपभोक्ताओं की बदलती पहचान और स्वाद के अनुसार दोबारा परिभाषित भी किया।

ब्रैंड से जुड़ाव को बनाया भारतीय

पर्नोड रिकार्ड में चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और ग्लोबल बिजनेस डेवलपमेंट हेड के रूप में, कार्तिक मोहिन्द्रा ने इस बात को जमीनी तौर पर बदला कि भारत में प्रीमियम शराब को किस तरह से देखा और अपनाया जाता है। उन्होंने हमेशा समय से पहले सोचते हुए, अंतरराष्ट्रीय ब्रैंड्स जैसे Chivas Regal, Jameson और Absolut को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक बनाया। साथ ही उन्होंने भारतीय सिंगल माल्ट्स के उदय को भी पहले ही भांप लिया।

ब्रैंडिंग में डेटा और संस्कृति का संयोजन

अपने कार्यकाल में कार्तिक मोहिन्द्रा ने ब्रैंड्स को बेचना भर नहीं चुना, बल्कि बेहतर कहानियों के जरिए भावनात्मक जुड़ाव कायम किया। उनकी रणनीति डेटा-आधारित सोच को भारतीय सांस्कृतिक समझ से जोड़ती थी, एक ऐसी मार्केटिंग रणनीति जिसने ब्रैंड इक्विटी, प्रामाणिकता और दीर्घकालिक प्रासंगिकता की नींव डाली।

सिर्फ मार्केटिंग नहीं, पूरा बिजनेस संभाला

कार्तिक मोहिन्द्रा की विशेषज्ञता सिर्फ मार्केटिंग तक सीमित नहीं रही। Profit Center Head- North Zone के तौर पर उन्होंने पूर्ण P&L (Profit and Loss) की जिम्मेदारी निभाई। स्मार्ट प्राइसिंग, बाजार विस्तार और परिचालन अनुशासन पर फोकस करते हुए लाभप्रदता को सुनिश्चित किया। इसके अलावा, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और भारत के लिए इंटरनेशनल ब्रैंड्स बिजनेस हेड के रूप में उन्होंने ₹600 करोड़ की नेट सेल्स और ₹120 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जिससे उनकी क्षेत्रीय विस्तार क्षमता भी स्पष्ट हो गई।

स्पष्ट सोच और उद्देश्यपरक नेतृत्व

कार्तिक मोहिन्द्रा की सबसे बड़ी ताकत उनका जटिलताओं को सरल बनाने का कौशल और उद्देश्य के साथ नेतृत्व करना है। स्पष्ट दृष्टिकोण, बिना थके कार्यान्वयन और ऐसी नेतृत्व शैली जिसमें जवाबदेही हो पर संवेदनशीलता बनी रहे, इन गुणों ने उन्हें सफलता दिलाई है। एफएमसीजी और अल्कोहल इंडस्ट्री में दो दशक बिताने के बाद, उनका एनालिटिकल माइंडसेट उन्हें हर चुनौती को लक्ष्य-आधारित कार्य में बदलने में मदद करता है।

भारतीय व्हिस्की की नई पहचान के पीछे एक नाम

एक ऐसे क्षेत्र में जहां हाई-एंड भारतीय व्हिस्की अब वैश्विक मानकों को फिर से परिभाषित कर रही है, कार्तिक मोहिन्द्रा स्थिरता और नवाचार का प्रतीक हैं। उन्होंने इंडस्ट्री ट्रेंड्स को अपनाने के साथ-साथ उन्हें गढ़ा भी है।

यदि पर्नोड रिकॉर्ड में उनका पिछला प्रदर्शन कोई संकेत है, तो विलियम ग्रांट एंड सन्स इंडिया में मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में उनका अगला अध्याय भारतीय प्रीमियम स्पिरिट्स जगत के लिए बेहद अहम साबित होगा और देखने लायक भी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘भारत एक्सप्रेस’ को बाय बोलकर फिर ‘राजस्थान पत्रिका’ पहुंचे राकेश गोपाल

समाचार4मीडिया से बातचीत में राकेश गोपाल ने बताया कि जल्द ही वह अपनी नई भूमिका के बारे में जानकारी शेयर करेंगे।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 16 July, 2025
Last Modified:
Wednesday, 16 July, 2025
Rakesh Gopal

देश के प्रतिष्ठित मीडिया समूहों में शुमार ‘भारत एक्सप्रेस’ (Bharat Express) न्यूज नेटवर्क से हाल ही में इस्तीफा देने के बाद सीनियर मीडिया प्रोफेशनल राकेश गोपाल ने ‘राजस्थान पत्रिका’ में वापसी की है।

बता दें कि ‘राजस्थान पत्रिका’ के साथ राकेश गोपाल की यह दूसरी पारी है। ‘भारत एक्सप्रेस’ से पहले राकेश गोपाल 'राजस्थान पत्रिका' में नेशनल कॉरपोरेट हेड के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। करीब सवा दो साल पहले उन्होंने यहां से इस्तीफा देकर ही ‘भारत एक्सप्रेस’ में चीफ रेवेन्यू ऑफिसर के पद पर जॉइन किया था।   

समाचार4मीडिया से बातचीत में राकेश गोपाल ने बताया कि जल्द ही वह अपनी नई भूमिका के बारे में जानकारी शेयर करेंगे।

राकेश गोपाल को मीडिया में काम करने का 27 साल से ज्यादा का अनुभव है। पूर्व में वह ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network), ‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह, ‘एचटी मीडिया लिमिटेड’ (HT Media Ltd) और ‘बिजनेस वर्ल्ड’ (BW Businessworld) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

हैप्पी बर्थडे उदय शंकर: आप हैं प्रेरणा, परिवर्तन और परिपक्व नेतृत्व का प्रतीक

उदय शंकर का नाम भारतीय मीडिया में किसी परिचय का मोहताज नहीं। JioStar के वाइस चेयरमैन और भारत के सबसे प्रभावशाली मीडिया नेतृत्वकर्ताओं में शुमार, शंकर 16 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 16 July, 2025
Last Modified:
Wednesday, 16 July, 2025
UdayShankar85412

उदय शंकर का नाम भारतीय मीडिया में किसी परिचय का मोहताज नहीं। JioStar के वाइस चेयरमैन और भारत के सबसे प्रभावशाली मीडिया नेतृत्वकर्ताओं में शुमार, शंकर 16 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। हालांकि उनके आधिकारिक दस्तावेजों में यह तारीख 16 सितंबर दर्ज है।

पिछले तीन दशकों में उन्होंने न केवल भारतीय मीडिया के बदलाव को करीब से देखा है, बल्कि उसका सक्रिय नेतृत्व भी किया है। न्यूजरूम खड़े करने से लेकर अरबों डॉलर के डिजिटल दांव लगाने तक, उनकी नेतृत्व क्षमता ने भारत में कंटेंट देखने, समझने और उससे जुड़ने के पूरे अनुभव को नए मायनों में परिभाषित किया है।

उदय शंकर ने अपने करियर की शुरुआत जी में न्यूज प्रड्यूसर के तौर पर की थी और फिर SAB टेलीविजन (करेंट अफेयर्स), होम टीवी, सहारा समय, आज तक और स्टार न्यूज जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से होते हुए आगे बढ़े। स्टार न्यूज में वे सीईओ बने और फिर 2007 में उन्होंने Star India की कमान संभाली। उनके नेतृत्व में Star India एक ₹1,600 करोड़ के नेटवर्क से ₹18,000 करोड़ की मीडिया दिग्गज कंपनी बन गया। एक दौर ऐसा भी आया जब Star India (बाद में Disney India) ₹6,000 करोड़ तक का लाभ अर्जित कर रही थी।

मीडिया उद्योग पर Google और Meta जैसे वैश्विक दिग्गजों का दबदबा बढ़ रहा था, लेकिन उदय शंकर की रणनीतिक दृष्टि, स्केल की समझ, कंटेंट की गहराई, संपादकीय सूझबूझ और साहसी निर्णयों ने लगातार नए मानक स्थापित किए।

उनके सबसे साहसी और परिवर्तनकारी निर्णयों में से एक था- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के वैश्विक ब्रॉडकास्ट और डिजिटल अधिकारों को ₹16,347 करोड़ में खरीदना। उस समय इस दांव को लेकर कई सवाल उठे, लेकिन बाद में यह कदम भारतीय खेल प्रसारण के इतिहास में एक मील का पत्थर बन गया। क्रिकेट को पेश करने, देखने और उससे कमाई करने का ढांचा ही बदल गया और IPL भारत की सबसे मूल्यवान खेल संपत्ति बन गई।

उदय शंकर के नेतृत्व में Star ने Hotstar की शुरुआत की, जो बाद में Disney+ Hotstar बना और भारत के OTT क्षेत्र की परिभाषा बदल दी। आज यह प्लेटफॉर्म JioHotstar के नाम से Reliance-Disney संयुक्त उद्यम का हिस्सा है।

2017 में वे 21st Century Fox Asia के प्रेसिडेंट बने और 2018 में Fox के Disney में विलय के बाद The Walt Disney Company Asia Pacific के प्रमुख बने। उन्होंने स्टार और डिज्नी के एशिया संचालन को एकीकृत करने में अहम भूमिका निभाई।

Disney से 2020 में विदा लेने के बाद 2022 में उन्होंने जेम्स मर्डोक के साथ मिलकर Bodhi Tree की स्थापना की- एक टेक-समर्थित हाई-ग्रोथ क्षेत्रों पर केंद्रित निवेश मंच। इसके तहत उन्होंने रिलायंस और Viacom18 के साथ साझेदारी की और ₹13,500 करोड़ (लगभग $1.78 बिलियन) के निवेश का वादा किया। इसके बाद वे Viacom18 के बोर्ड में शामिल हुए।

फरवरी 2024 में जब रिलायंस, Viacom18 और Disney ने अपने मीडिया संचालन के विलय की घोषणा की, तो JioStar का गठन हुआ, जिसमें Star India और Viacom18 एकसाथ आए। इस नए संयुक्त उद्यम में उदय शंकर को वाइस चेयरमैन बनाया गया, जो उनके लिए Star ब्रैंंड की एक प्रभावशाली वापसी का प्रतीक था।

बोर्डरूम से परे, उदय शंकर की सबसे बड़ी ताकत रही है- दर्शकों की गहरी समझ, कंटेंट और टेक्नोलॉजी पर उनके साहसिक दांव, और मीडिया के भविष्य को देखने की उनकी दृष्टि। इंडस्ट्री का मानना है कि JioStar की शुरुआत के साथ उनका अगला अध्याय शुरू हो चुका है और वो भारत की मीडिया यात्रा में फिर से केंद्रीय भूमिका में हैं।

उदय शंकर FICCI (फिक्की) के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। हाल के वर्षों में मीडिया इंडस्ट्री से चुने गए इकलौते शख्स। उनके साथ इस सूची में संगिता रेड्डी, सुभ्रकांत पांडा और ज्योत्सना सूरी जैसे नाम शामिल हैं।

भविष्य की परिकल्पना और उसके अनुरूप रणनीति तैयार करने की उनकी क्षमता लाजवाब रही है। उन्होंने मीडिया में बाहर से प्रतिभाएं लाकर उन्हें विश्वस्तरीय लीडर और उद्यमी में बदला है। उनकी टैलेंट पहचानने की क्षमता उन्हें बाकियों से अलग बनाती है। साथ ही, वे अपने टीम से उच्चतम स्तर की मेहनत कराने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कभी पीठ नहीं मोड़ते, नाकामी में भी उनके साथ खड़े रहते हैं।

आज जब जेम्स मर्डोक और मुकेश अंबानी जैसे दो बड़े बिजनेस लीडर उन पर भरोसा करते हैं और उन्हें साझेदार बनाते हैं, तो यह उनके नेतृत्व कौशल और व्यावसायिक दूरदृष्टि का प्रमाण है।

JioStar के जरिए आने वाले वर्षों में जो संपत्ति निर्माण होगा, वही उदय शंकर की सबसे बड़ी विरासत होगी।

उन्हें Impact Person of the Year और Impact Person of the Decade जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं, जो मीडिया इंडस्ट्री में असाधारण योगदान के लिए exchange4media समूह द्वारा प्रदान किए जाते हैं।

उनकी यात्रा ने मीडिया जगत में अनेक लीडर गढ़े हैं।

वर्तमान में वे अपनी पत्नी अनुपमा के साथ मुंबई में रहते हैं, जबकि उनकी बेटी अपूर्वा अपने पति फल्गुन राजू (जो UpGrad के को-फाउंडर हैं) के साथ अमेरिका में रहती हैं।

जैसे सूर्य हर दिन एक नई शुरुआत करता है, वैसे ही उदय शंकर हर पड़ाव पर एक नई ऊंचाई छूते हैं। स्क्रिप्ट तैयार है- उनकाी अगला चैप्टर ब्लॉकबस्टर होने वाला है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 'नेटवर्क18' का कैसा रहा प्रदर्शन, जानिए यहां

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में लगभग 149 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, वहीं परिचालन से राजस्व 467 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही से 17% कम है।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 15 July, 2025
Last Modified:
Tuesday, 15 July, 2025
Network18

‘Network18 Media & Investments Ltd’ ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1 FY26) में 148.85 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है। यह लाभ पिछले वर्ष की समान तिमाही में हुए 195.36 करोड़ रुपये के नुकसान के मुकाबले बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है। इससे पिछली तिमाही (Q4 FY25) में कंपनी को 29.09 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

हालांकि लाभ की यह खबर राहत भरी है, लेकिन कंपनी की ऑपरेटिंग आय और कुल राजस्व में तेज गिरावट देखी गई है। चालू तिमाही में संचालन से प्राप्त राजस्व 467.86 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही (561.32 करोड़ रुपये) की तुलना में 17% कम है। पिछले साल की पहली तिमाही (3,140.92 करोड़ रुपये) की तुलना में यह 85.1% की गिरावट है।

कुल आय की बात करें तो Q1 FY26 में यह 478.01 करोड़ रुपये रही, जो पिछली तिमाही के 564.57 करोड़ रुपये और पिछले वर्ष की समान तिमाही के 3,292.10 करोड़ रुपये से क्रमशः 15.3% कम तिमाही-दर-तिमाही और 85.5% कम वर्ष-दर-वर्ष रही। अन्य आय (Other income) 10.15 करोड़ रुपये रही, जो पिछली तिमाही के 3.25 करोड़ रुपये से अधिक है, लेकिन पिछले साल की समान तिमाही में यह 151.18 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के अनुसार, इस तिमाही में सालाना आधार पर राजस्व में गिरावट का एक बड़ा कारण यह रहा कि पिछले साल की समान तिमाही में चुनाव से जुड़े विज्ञापन राजस्व का अच्छा योगदान था। इसके अलावा, इस बार तिमाही में विज्ञापन माहौल कमजोर रहा, खासकर उपभोक्ता मांग सुस्त रहने और तिमाही में खेल-केंद्रित कंटेंट अधिक होने के कारण। इसके साथ कंपनी का यह भी कहना है कि टीवी न्यूज़ इंडस्ट्री में विज्ञापन इन्वेंटरी की खपत में 20% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई, जो इस क्षेत्र की मौजूदा चुनौतियों को उजागर करती है।

हालांकि, कंपनी का कहना है कि कमजोर विज्ञापन माहौल और उच्च तुलना आधार (High Base) के बावजूद नेटवर्क18 ने मजबूत संचालनात्मक स्थिति के चलते स्थिर प्रदर्शन किया है। कंपनी ने बताया कि ऑपरेटिंग राजस्व में केवल 5% की गिरावट आई है, और यदि Q1 FY24 (जिसमें कोई चुनावी राजस्व नहीं था) से तुलना करें तो राजस्व 9% अधिक है।

कमजोर राजस्व स्थिति को देखते हुए कंपनी ने खर्चों पर सख्त नियंत्रण बनाए रखा, जिससे ऑपरेटिंग लागत में 5% की सालाना गिरावट आई है। इस बारे में ‘नेटवर्क18’ के चेयरमैन आदिल ज़ैनुलभाई का कहना है, ‘यह एक और तिमाही रही जिसमें हमने संचालन के स्तर पर मजबूती दिखाई, हालांकि व्यापक आर्थिक दबावों के चलते यह वित्तीय प्रदर्शन में पूरी तरह परिलक्षित नहीं हो पाया। बीते कुछ तिमाहियों में संचालन से जुड़े मापदंडों पर हमारी निरंतर प्रगति हमारी रणनीतिक सोच और उसके क्रियान्वयन का प्रमाण है। हमारे नए प्रोडक्ट लॉन्च इस बात को दर्शाते हैं कि हम व्यवसाय को विविध बनाने और विकास के नए रास्ते तलाशने के प्रति प्रतिबद्ध हैं।’

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Bennett Coleman & Co. Ltd.’ में चीफ मार्केटिंग ऑफिसर बने गौरव राजपूत

गौरव राजपूत इससे पहले ‘स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक’ (Standard Chartered Bank) में मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्लोबल हेड (Corporate & Investment Bank Marketing) के पद पर अपनी भूमिका निभा रहे थे।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 15 July, 2025
Last Modified:
Tuesday, 15 July, 2025
Gaurav rajput

‘बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड’ (BCCL) ने गौरव राजपूत को अपना नया चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नियुक्त किया है। कंपनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस भूमिका में वे BCCL के समूचे ब्रैंड पोर्टफोलियो और मार्केटिंग रणनीतियों को नवीनीकृत और सशक्त बनाने की दिशा में नेतृत्व करेंगे।

गौरव राजपूत ने वेलिंगकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से मार्केटिंग में एमबीए किया है। उन्हें भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया और यूके में विभिन्न नेतृत्वकारी भूमिकाओं में कार्य करने का 28 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वे स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्लोबल हेड – कॉरपोरेट एंड इन्वेस्टमेंट बैंक मार्केटिंग के पद पर कार्यरत थे, जहां उन्होंने 53 देशों में बैंक की मार्केटिंग पहलों का नेतृत्व किया।

स्टैंडर्ड चार्टर्ड की कंट्री मैनेजमेंट टीम (भारत एवं दक्षिण एशिया) का हिस्सा रहते हुए उन्होंने ब्रैंड को नए सिरे से स्थापित किया, कई पुरस्कार विजेता अभियानों की अगुवाई की, सोशल मीडिया पर भागीदारी को मज़बूत किया, प्रमुख उद्योग संस्थाओं से संबंधों का प्रबंधन किया और CSR पहलों की निगरानी भी की।

IDFC बैंक में चीफ मार्केटिंग ऑफिसर के रूप में वे एक्ज़ीक्यूटिव टीम के संस्थापक सदस्य रहे, जहां उन्होंने मार्केटिंग, ब्रैंड, कम्युनिकेशंस और पब्लिक अफेयर्स फंक्शंस की आधारशिला रखी। Cigna TTK में उन्होंने कॉर्पोरेट रणनीति, मार्केटिंग, प्रोडक्ट डेवलपमेंट और नियामकीय पहलुओं को संभालते हुए कंपनी के सफल लॉन्च में अहम भूमिका निभाई।

गौरव राजपूत ने न केवल स्टार्टअप्स के लिए मार्केटिंग और कॉर्पोरेट अफेयर्स फंक्शंस को सफलतापूर्वक स्थापित किया है, बल्कि बैंकिंग (IDFC Bank) और हेल्थ इंश्योरेंस (Cigna TTK) क्षेत्रों में कई प्रमुख ब्रैंड्स को भी लॉन्च किया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

भारतीय व वैश्विक मीडिया को नया आकार दे रहे हैं उदय शंकर की लीडरशिप में ‘निखरे’ ये धुरंधर

‘स्टार इंडिया’ में अपने कार्यकाल के दौरान उदय शंकर ने न केवल उन्हें अवसर दिए, बल्कि उन्हें तराशा, चुनौती दी और इस तरह निखारा कि वे इंडस्ट्री के लीडर्स बनें।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 15 July, 2025
Last Modified:
Tuesday, 15 July, 2025
Uday Shankar

एक समय पत्रकार रहे, अब ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री के दिग्गज और वर्तमान में ‘जियोस्टार’ (JioStar) के वाइस चेयरमैन उदय शंकर न सिर्फ भारत की सबसे प्रभावशाली मीडिया कंपनियों में से एक के प्रमुख रहे हैं, बल्कि उन्होंने ऐसे प्रोफेशनल्स की एक सशक्त पीढ़ी तैयार की है, जो आज डिजिटल, ब्रॉडकास्ट, खेल और वैश्विक टेक प्लेटफॉर्म्स पर इंडस्ट्री को नया आकार दे रहे हैं।

इनमें से कई प्रोफेशनल्स मीडिया जगत में बाहरी थे, लेकिन उनके भीतर जिज्ञासा थी, सीखने की ललक थी और जोखिम उठाने का साहस था। ‘स्टार इंडिया’ में अपने कार्यकाल के दौरान उदय शंकर ने न केवल उन्हें अवसर दिए, बल्कि उन्हें तराशा, चुनौती दी और इस तरह निखारा कि वे इंडस्ट्री के लीडर्स बनें।

आज ये लोग दुनिया की सबसे प्रभावशाली मीडिया और टेक कंपनियों में CEO, ग्लोबल हेड, फाउंडर और प्रमुख निर्णयकर्ता की भूमिका निभा रहे हैं। आइए नज़र डालते हैं उन लीडर्स पर, जो कभी ‘उदय शंकर सिस्टम’ में बाहरी के तौर पर आए और अब मीडिया के अगले दौर की दिशा तय कर रहे हैं।

संजोग गुप्ता- नई भूमिका: CEO, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) | नियुक्ति तिथि: 7 जुलाई, 2025
फिलहाल जियोस्टार में स्पोर्ट्स और लाइव एक्सपीरियंस के CEO रहे संजोग गुप्ता अब ICC के CEO बन गए हैं। यह उनके करियर का एक वैश्विक मुकाम है, जो स्टार इंडिया में शंकर के मार्गदर्शन में विकसित हुआ। 2010 में स्टार से जुड़ने से पहले उन्होंने ‘द ट्रिब्यून’, टीवी टुडे नेटवर्क, एबीपी और एनडीटीवी में काम किया। 2020 में वे स्टार स्पोर्ट्स के CEO बने और भारत में खेल प्रसारण को नए मायनों में परिभाषित किया।

संजय गुप्ता- वर्तमान पद: प्रेसिडेंट, एशिया पैसिफिक (Google)
2009 में COO के रूप में स्टार इंडिया से जुड़ने वाले संजय गुप्ता 2016 में इसके मैनेजिंग डायरेक्टर बने। उनके नेतृत्व में हॉटस्टार का विस्तार और स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट व रीजनल कंटेंट का समावेश देखने को मिला। 2020 से 2024 तक गूगल (APAC) में उन्होंने टेक और मीडिया के मेल को आगे बढ़ाया।

गौरव बनर्जी- वर्तमान पद: मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया
न्यूज रूम से निकले गौरव बनर्जी ने स्टार प्लस, हॉटस्टार और नेटवर्क के रीजनल ब्रैंड्स को नई ऊंचाई दी। स्टार में 16 वर्षों तक रहे और कंटेंट से लेकर स्ट्रैटेजी तक कई अहम भूमिकाएं निभाईं। 2024 में उन्होंने सोनी इंडिया की कमान संभाली।

किरण मणि- वर्तमान पद: CEO-डिजिटल, जियोस्टार
2024 के अंत में स्टार-जियो विलय के समय किरण मणि जियोस्टार से जुड़े। इससे पहले वे वायकॉम18 के CEO थे और गूगल और माइक्रोसॉफ्ट में भी काम कर चुके थे। पारंपरिक ब्रॉडकास्ट की पृष्ठभूमि नहीं होने के बावजूद उन्होंने इस इंडस्ट्री में तेज़ी से कदम जमाया।

अजीत मोहन- वर्तमान पद: चीफ बिजनेस ऑफिसर, Snap Inc.
हॉटस्टार के फाउंडिंग सीईओ (2012–2014) रहे अजीत मोहन ने मेटा इंडिया का नेतृत्व किया और अब Snap में वैश्विक व्यवसाय संभाल रहे हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल से करियर की शुरुआत कर उन्होंने स्ट्रैटेजिक सोच और डिजिटल इनोवेशन का मिश्रण उदय शंकर की टीम में सीखा।

ईशान चटर्जी- नई भूमिका: CEO- Sports, जियोस्टार
2024 में CBO- Sports Revenue, SMB & Creators के रूप में जियोस्टार से जुड़े ईशान अब संजोग गुप्ता की जगह CEO- Sports बने हैं। 2016 से 2024 तक YouTube इंडिया में विभिन्न भूमिकाओं में कार्य किया, जिसमें क्रिएटर ग्रोथ और कंटेंट विस्तार शामिल था।

मोनिका शेरगिल- वर्तमान पद: वाइस प्रेजिडेंट- कंटेंट, Netflix इंडिया

2019 से Netflix इंडिया में मूल कंटेंट की जिम्मेदारी संभाल रहीं मोनिका पहले वूट (Viacom18), स्टार, सोनी और जी में भी महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं। 2018 में उन्होंने जियो स्टूडियोज़ के साथ भी कुछ समय काम किया।

सुशांत श्रीराम- वर्तमान पद: हेड ऑफ मार्केटिंग एंड SVOD, जियोस्टार
एमेजॉन प्राइम वीडियो इंडिया में मार्केटिंग और सब्सक्रिप्शन नेतृत्व करने के बाद, Xiaomi और HolidayIQ जैसी कंपनियों में अनुभव ले चुके श्रीराम अब जियोस्टार के डिजिटल और ब्रॉडकास्ट दोनों के मार्केटिंग विजन को दिशा दे रहे हैं।

गायत्री यादव- वर्तमान पद: ग्रुप CMO और EVP, स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज
2011 से 2019 तक स्टार इंडिया की ब्रैंड स्ट्रैटेजी को आकार देने वालीं गायत्री अब रिलायंस समूह की प्रमुख मार्केटिंग रणनीतिकार हैं। पानी फाउंडेशन की बोर्ड मेंबर भी हैं।

आकाश सक्सेना- वर्तमान पद: CTO, जियोस्टार
डिज़्नी+हॉटस्टार के टेक्नोलॉजी ढांचे को खड़ा करने वाले सक्सेना अब जियोस्टार के टेक्नोलॉजी प्रमुख हैं। उन्होंने पहले वायकॉम18, क्राफ्ट्सविला और टाइनीऑल में CTO की भूमिका निभाई।

गौतम ठाकुर- वर्तमान पद: ग्लोबल CEO – एडटेक, Prosus
स्टार स्पोर्ट्स के नेतृत्व के बाद ईबे इंडिया और लिविंगसोशल जैसे प्लेटफॉर्म्स का नेतृत्व किया। 2023 में Prosus के साथ एडटेक की दुनिया में लौटे।

नितिन कुकरेजा- वर्तमान पद: CEO, Allen
हॉटस्टार पर लाइव स्पोर्ट्स इनोवेशन और ISL की नींव रखने वाले कुकरेजा अब कोचिंग दिग्गज Allen के CEO हैं, जहाँ वे एजुकेशन सेक्टर में मीडिया को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

प्रतीक गर्ग- वर्तमान पद: मैनेजिंग डायरेक्टर, Marigold Park Capital Advisers
स्टार-डिज़्नी टीम का हिस्सा रहे प्रतीक गर्ग अब मीडिया-टेक वेंचर्स में इनवेस्टमेंट रणनीति का नेतृत्व कर रहे हैं।

दीपक जैकब- वर्तमान पद: प्रेसिडेंट, कॉर्पोरेट अफेयर्स और जनरल काउंसल, ड्रीम स्पोर्ट्स
13 साल तक स्टार इंडिया में कानूनी और नीति पक्ष संभालने के बाद अब ड्रीम स्पोर्ट्स में रणनीतिक और रेगुलेटरी भूमिका निभा रहे हैं।

अमित चोपड़ा- वर्तमान पद: सह-संस्थापक, Avanzia Global Pvt. Ltd.
2013 में स्टार इंडिया से जुड़े और रेवेन्यू ग्रोथ में योगदान दिया। अब अपना नया वेंचर Avanzia शुरू किया है, जो रणनीतिक परामर्श और उद्यमिता की दिशा में कदम है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘NDTV Alive’ में राशिद खान की एंट्री, इस बड़ी भूमिका में आएंगे नजर

इससे पहले वह ‘Significant Sports’ के सीईओ रहे हैं, जहां उन्होंने कई इनोवेटिव स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट प्रॉपर्टीज़ को नया आकार दिया।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 14 July, 2025
Last Modified:
Monday, 14 July, 2025
Rashid Khan..

‘एनडीटीवी’ (NDTV) ने अपने नए वर्टिकल ‘NDTV Alive’ में राशिद खान को डायरेक्टर (ऑपरेशंस) के पद पर नियुक्त किया है।

राशिद खान को मीडिया, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। इससे पहले वह ‘Significant Sports’ के सीईओ रहे हैं, जहां उन्होंने कई इनोवेटिव स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट प्रॉपर्टीज़ को नया आकार दिया।

उनकी अगुवाई में T10 सुपर टेनिस-क्रिकेट लीग जैसे अनोखे स्पोर्ट्स फॉर्मेट को शुरू किया गया। इसके अलावा वे Kumite 1 league (माइक टायसन के साथ), बिहार क्रिकेट लीग और देश के पहले लाइव डांस रिएलिटी शो ‘I AM DANCE’ की लॉन्चिंग में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं।

राशिद खान को रेवेन्यू स्ट्रैटेजी, ब्रैंड पार्टनरशिप्स और लार्ज-स्केल इवेंट एग्जिक्यूशन का गहरा अनुभव है। उनके करियर की खासियतों में मल्टी-करोड़ स्पॉन्सरशिप्स हासिल करना, 150 से अधिक सदस्यों वाली टीमों का संचालन, और भारत व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमर्शियल रूप से सफल फॉर्मैट्स को लीड करना शामिल है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

TNP न्यूज चैनल से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार कुंदन कुमार, संभालेंगे आउटपुट की कमान

कुंदन कुमार इससे पहले ‘इंडिया डेली लाइव’(India Daily Live) में आउटपुट हेड के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 14 July, 2025
Last Modified:
Monday, 14 July, 2025
Kundan Kumar

करीब दो दशकों से टीवी पत्रकारिता में सक्रिय और अपनी अलग पहचान बनाने वाले कुंदन कुमार(Kundan Kumar) अब TNP न्यूज चैनल की टीम में शामिल हो गए हैं। समाचार4मीडिया से बातचीत में कुंदन कुमार ने बताया कि बतौर आउटपुट एडिटर वह यहां आउटपुट की कमान संभालेंगे।

बता दें कि कुंदन कुमार इससे पहले ‘इंडिया डेली लाइव’(India Daily Live) में आउटपुट हेड के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से करियर की शुरुआत करने के बाद कुंदन अब तक ‘इंडिया टीवी’, ‘आजतक’, ‘लाइव इंडिया’, ‘संसद टीवी’ और ‘डीडी न्यूज’ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में आउटपुट-रिपोर्टिंग की अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

हमेशा से नए प्रयोग में विश्वास रखने वाले कुंदन कुमार को आउटपुट और रिपोर्टिंग दोनों का अनुभव है। दूरदर्शन पर कुंदन कुमार ने लोकप्रिय पॉलिटिकल शो ‘चुनावी गपशप’ किया है, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जाकर इस कार्यक्रम की एंकरिंग की थी। इसके साथ ही कुंदन कुमार में राज्य सभा टीवी पर खास कार्यक्रम लॉन्च किया था, ‘मैं भी भारत’, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आदिवासियों पर कार्यक्रम तैयार किया था।

कुंदन कुमार के अनुसार, ये टेलिविजन के इतिहास में अनूठा प्रयोग था और इस कार्यक्रम ने सोशल मीडिया व टेलीविजन में कई रिकॉर्ड स्थापित किए। समाचार4मीडिया की ओर से कुंदन कुमार को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ब्राइट आउटडोर मीडिया ने मुकेश शर्मा को नया CEO नियुक्त किया

ब्राइट आउटडोर मीडिया (Bright Outdoor Media) ने मुकेश शर्मा को अपना नया चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 14 July, 2025
Last Modified:
Monday, 14 July, 2025
MukeshSharma7845

ब्राइट आउटडोर मीडिया (Bright Outdoor Media) ने मुकेश शर्मा को अपना नया चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया है। मुकेश शर्मा इससे पहले मिड-डे इन्फोमीडिया लिमिटेड में बिजनेस हेड के तौर पर कार्य कर चुके हैं और लीडरशिप के क्षेत्र में उन्हें गहरा अनुभव है।

अब ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड में मुकेश शर्मा कंपनी की रणनीतिक विकास यात्रा का नेतृत्व करेंगे। वह न केवल टॉपलाइन ग्रोथ (कंपनी की आय में वृद्धि) और बॉटमलाइन परफॉर्मेंस (लाभप्रदता) को आगे बढ़ाएंगे, बल्कि नए बिजनेस वर्टिकल्स में विविधीकरण के अवसरों की भी तलाश करेंगे।

अपनी नई भूमिका को लेकर उत्साह जताते हुए मुकेश शर्मा ने कहा, “मैं इस नई जिम्मेदारी को लेकर बेहद उत्साहित हूं। ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड एक प्रीमियम आउटडोर मीडिया ऐडवर्टाइजिंग कंपनी के रूप में समृद्ध विरासत रखती है। मेरा ध्यान कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने, नए वर्टिकल्स और रेवेन्यू स्ट्रीम्स में विस्तार के अवसर तलाशने और समग्र पी एंड एल (प्रॉफिट एंड लॉस) को मजबूत करने पर रहेगा।”

कंपनी के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) डॉ. योगेश लखानी ने उनका स्वागत करते हुए कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि मुकेश ब्राइट आउटडोर फैमिली के लिए एक सशक्त सहयोगी साबित होंगे। उन्होंने अब तक अपने करियर में बिजनेस मार्जिन सुधारने और स्टेकहोल्डर्स को लगातार मूल्य प्रदान करने में शानदार काम किया है। उनकी नेतृत्व क्षमता और अनुभव हमारे अगले विकास चरण को गति देने में अहम भूमिका निभाएंगे।”

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

हैप्पी बर्थडे भूपेंद्र चौबे: आप हैं पत्रकारिता की गंभीरता और गरिमा की पहचान

वरिष्ठ टीवी पत्रकार भूपेंद्र चौबे भारतीय मीडिया की एक जानी-मानी और भरोसेमंद आवाज हैं और आज उनका जन्मदिन है

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 11 July, 2025
Last Modified:
Friday, 11 July, 2025
BhupendraChaubey841

वरिष्ठ टीवी पत्रकार भूपेंद्र चौबे भारतीय मीडिया की एक जानी-मानी और भरोसेमंद आवाज हैं। दो दशकों से भी ज्यादा समय से इस क्षेत्र में सक्रिय चौबे ने पत्रकारिता को गहराई से न सिर्फ समझा, बल्कि उसे जिम्मेदारी और गरिमा के साथ निभाया भी। आज उनका जन्मदिन है और मौजूदा समय में वे डिजिटल प्लेटफॉर्म The Squirrels के एडिटर-इन-चीफ के तौर पर अपनी नई पहचान गढ़ रहे हैं।

बनारस से शुरू हुआ सफर, देशभर में बनी पहचान

भूपेंद्र चौबे का जन्म बनारस में हुआ था। उनके पिता दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्यापक थे। परिवार में चार बड़ी बहनों के बीच सबसे छोटे बेटे के रूप में पले-बढ़े चौबे का झुकाव बचपन से ही समाज की ओर था। उन्हें डिबेट और निबंध प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना बहुत पसंद था। बाद में मुंबई में मास्टर्स करते समय उनके दोस्तों ने उनकी सोच और समझ को देखते हुए मीडिया में जाने की सलाह दी और वहीं से उनके पत्रकार बनने की राह शुरू हुई।

हालांकि शुरू में उनका सपना था कि वह फिल्में लिखें और डायरेक्ट करें, लेकिन पत्रकारिता ने उन्हें ऐसा मंच दिया, जहां वे समाज से गहराई से जुड़ पाए। खुद भूपेंद्र चौबे मानते हैं कि फिल्म वाला सपना तो अधूरा रह गया, लेकिन एक नई दिशा जरूर मिल गई।

स्टूडियो की चकाचौंध से दूर, जमीन से जुड़ी पत्रकारिता

भूपेंद्र चौबे की सबसे खास बात यह है कि वे कभी सिर्फ स्टूडियो में बैठकर पत्रकार नहीं बने। उन्होंने रिपोर्टर की नजर और समझ को हमेशा साथ रखा। उनके सवाल कभी सनसनी फैलाने के लिए नहीं होते, बल्कि सच्चाई को समझने के लिए होते हैं। यही वजह है कि लोग उन पर भरोसा करते हैं और सत्ता के गलियारों में भी उनकी बात को गंभीरता से सुना जाता है।

NDTV से लेकर CNN-IBN, India Ahead और फिर The Squirrels तक

भूपेंद्र चौबे ने अपने करियर की शुरुआत NDTV से की थी। शुरू के कई साल उन्होंने फील्ड पर ग्राउंड रिपोर्टिंग में लगाए, जिससे उन्हें पत्रकारिता की असली जमीन समझ आई। बाद में वे नेटवर्क18 के साथ जुड़े और CNN-IBN में पॉलिटिकल एडिटर और फिर एग्जिक्यूटिव एडिटर बने। यहां उन्होंने कई चर्चित इंटरव्यू और चुनावी कवरेज किए, जो आज भी याद किए जाते हैं।

इसके बाद उन्होंने India Ahead में एडिटर-इन-चीफ की भूमिका निभाई और अब The Squirrels के जरिए डिजिटल दुनिया में एक सोच-समझ वाली पत्रकारिता को आगे बढ़ा रहे हैं। यह मंच तेज शोर नहीं करता, बल्कि ठहरकर सोचने को प्रेरित करता है।

The Squirrels: सिर्फ एक प्लेटफॉर्म नहीं, एक नजरिया

भूपेंद्र चौबे ने The Squirrels को एक मीडिया प्लेटफॉर्म से कहीं ज्यादा एक विचारधारा के रूप में खड़ा किया है। जहां आज की पत्रकारिता अक्सर छोटे-छोटे क्लिप्स और वायरल कंटेंट के पीछे भागती है, वहीं भूपेंद्र चौबे ने गहराई, संदर्भ और विश्वसनीयता को प्राथमिकता दी। यह मंच ध्यान से देखता है, समझता है और बिना शोर किए सच्चाई की परतें खोलता है।

मंचों पर एक शांत, लेकिन प्रभावशाली आवाज

केवल टीवी स्क्रीन पर ही नहीं, चौबे ने कई बड़े मंचों पर भी देश के नेताओं, नीति-निर्माताओं और जानकारों के साथ गंभीर संवाद किए हैं। वे बहस को गरिमा और संयम से आगे बढ़ाते हैं, जिससे चर्चा न सिर्फ जानकारीपूर्ण होती है, बल्कि सार्थक भी।

एक ऐसा पत्रकार, जिसने कभी दिखावा नहीं, सच्चाई को चुना

आज जब पत्रकारिता का एक बड़ा हिस्सा परफॉर्मेंस बन चुका है, भूपेंद्र चौबे जैसे पत्रकार इस पेशे की असली जिम्मेदारी को निभाने वाले सच्चे प्रतिनिधि हैं। उन्होंने हमेशा टिकाऊ और विचारशील पत्रकारिता को तरजीह दी, जिसमें दिखावे से ज्यादा समझ और संवेदनशीलता होती है।

समाचार4मीडिया की ओर से भूपेंद्र चौबे को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। उनकी यह शांत, लेकिन असरदार पत्रकारिता यूं ही लोगों तक सच्चाई पहुंचाती रहे। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए