THE HINDU को मिला नया सीईओ, एक जून से संभालेंगे कार्यभार

एक जून से अपना कार्यभार संभालेंगे नए चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर

Last Modified:
Monday, 27 May, 2019
The Hindu


‘द हिन्दू’ (THE HINDU) ग्रुप में एलवी नवनीत (L V Navaneeth) को नया सीईओ नियुक्त किया गया है। बताया जाता है कि वर्तमान सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव सी लोचन का कार्यकाल पूरा हो रहा है, जिसके मद्देनजर नवनीत की नियुक्ति की गई है। नवनीत एक जून से अपनी नई भूमिका संभालेंगे। द हिन्दू ग्रुप के चेयरमैन एन राम ने सोमवार को नवनीत की नियुक्ति की घोषणा की।

नवनीत की बात करें तो उनके लिए एक तरह से घर वापसी है, क्योंकि वह इस संस्थान में वर्ष 1998 से 2006 तक एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग में सीनियर पोजीशन पर काम कर चुके हैं। नवनीत को रेडियो, टेलिविजन, मीडिया प्लानिंग के क्षेत्र में काम करने का काफी अनुभव है। नवनीत की वापसी पर कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने उनका स्वागत करते हुए नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें [email protected] पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो करने के लिए यहां क्लिक कीजिए

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

हैप्पी बर्थडे पुनीत गोयनका: आप हैं भारतीय टेलीविजन की दिशा तय करने वाली सोच के सूत्रधार

भारतीय टेलीविजन जगत के एक अहम स्तंभ, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पुनीत गोयनका आज 20 जून को 50 वर्ष के हो गए।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 20 June, 2025
Last Modified:
Friday, 20 June, 2025
PunitGoenka5623

भारतीय टेलीविजन जगत के एक अहम स्तंभ, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ पुनीत गोयनका आज 20 जून को 50 वर्ष के हो गए। यह मील का पत्थर ऐसे समय पर आया है जब ‘Z’ एक नए दौर में प्रवेश कर रहा है, जहां उसका ब्रैंड, उसकी रणनीति और उसका विजन तीनों को नया आकार दिया जा रहा है। हाल ही में लॉन्च हुई कंपनी की नई ‘Z’ ब्रैंड पहचान इस बदलाव की बानगी है, जिसे गोयनका "purposeful entertainment" यानी उद्देश्यपूर्ण मनोरंजन के तौर पर परिभाषित करते हैं।

तीन दशक की यात्रा: एक एंटरटेनमेंट प्रोफेशनल से लीडरशिप तक

पुनीत गोयनका ने 1993 में एस्सेल ग्रुप के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी, जब वे एसेल वर्ल्ड के लिए अम्यूजमेंट पार्क पैकेज बेचा करते थे। तब किसी ने शायद कल्पना नहीं की होगी कि यह नौजवान एक दिन भारत की सबसे बड़ी मीडिया कंपनियों में से एक का नेतृत्व करेगा। शुरुआती वर्षों में उन्होंने Essel Packaging, Dish TV और Zee Sports जैसे ग्रुप के विभिन्न उपक्रमों में अहम भूमिकाएं निभाईं।

2005 में उन्हें जी टीवी का बिजनेस हेड बनाया गया और 2008 में प्रदीप गुहा की जगह लेते हुए उन्होंने ZEEL के सीईओ का पद संभाला। इसके बाद से ZEEL की विकास यात्रा को उन्होंने जिस दूरदर्शिता और स्थिरता से दिशा दी, वह आज मीडिया इंडस्ट्री में एक केस स्टडी बन चुकी है।

ZEE5 और डिजिटल विस्तार: भविष्य की ओर एक निर्णायक कदम

गोयनका के नेतृत्व में Zee ने डिजिटल मोर्चे पर भी मजबूत उपस्थिति दर्ज की। ZEE5 जैसे OTT प्लेटफॉर्म की शुरुआत ने कंपनी को युवा दर्शकों और बदलते उपभोक्ता व्यवहार से जोड़ने का मौका दिया। उन्होंने टेलीविजन, डिजिटल और म्यूजिक सभी क्षेत्रों में ब्रैंड के विस्तार और विविधीकरण को मजबूती से आगे बढ़ाया।

आज जब दर्शक एक से अधिक स्क्रीन और प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं, Goenka का जोर "connected entertainment" पर है—ऐसा मनोरंजन जो दर्शकों से सिर्फ जुड़ता ही नहीं, बल्कि उन्हें समझता भी है।

सम्मान और उपलब्धियां: भारतीय मीडिया में एक पहचान

पुनीत गोयनका को समय-समय पर कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया है।

  • 2014 में IMPACT Person of the Year

  • 2016 में Business Today Best CEO (Media & Entertainment)

  • MIPTV का Médaille d’Honneur

  • Economic Times 40 Under Forty

  • IAA का Media Person of the Year

  • Asia Pacific Entrepreneurship Awards में Entrepreneur of the Year

ये सभी सम्मान सिर्फ उनके कारोबारी कौशल के नहीं, बल्कि मीडिया इंडस्ट्री में उनके दूरदर्शी नेतृत्व के भी प्रमाण हैं।

आज की चुनौती: ब्रैंड को फिर से गढ़ने की जिम्मेदारी

2024 और 2025 ZEEL के लिए रणनीतिक पुनर्गठन के साल हैं। Zee की नई ‘Z’ ब्रैंडिंग न केवल एक नई शुरुआत का संकेत है, बल्कि निवेशकों, विज्ञापनदाताओं और कंटेंट क्रिएटर्स को यह भरोसा दिलाने की कोशिश भी है कि Zee एक बार फिर अपने प्रभावशाली स्थान पर लौटने को तैयार है।

चंद्रा परिवार द्वारा कंपनी में नई पूंजी लगाने की घोषणा इस बात का स्पष्ट संकेत है कि वे अब भी कंपनी के भविष्य को लेकर आश्वस्त हैं और पूरी मजबूती से साथ खड़े हैं।

पारिवारिक जीवन और रचनात्मक जुड़ाव

पुनीत गोयनका अपने पारिवारिक जीवन को भी उतनी ही प्राथमिकता देते हैं। उनकी पत्नी श्रेयसी, Saat Saath Arts Foundation से जुड़ी हुई हैं और दोनों के तीन बच्चे हैं। कला, संस्कृति और सामाजिक प्रतिबद्धताओं से जुड़ाव गोयनका परिवार की पहचान का एक अहम हिस्सा है।

नए दशक की शुरुआत, नई जिम्मेदारियों के साथ

50वें जन्मदिन पर पुनीत गोयनका की भूमिका केवल एक कॉर्पोरेट लीडर की नहीं रह गई है। वे अब भारतीय मीडिया इंडस्ट्री की पुनर्परिभाषा के केंद्र में हैं। भविष्य की तकनीक, कंटेंट की बदलती भाषा, दर्शकों की विकसित होती प्राथमिकताएं—इन सबके बीच जी को एक नई ऊंचाई पर ले जाने की जिम्मेदारी अब उनके कंधों पर है।

कह सकते हैं, Zee के नए 'Z' के साथ पुनीत गोयनका अब खुद को भी फिर से परिभाषित कर रहे हैं और यही है एक सच्चे लीडर की पहचान।

‘समाचार4मीडिया’ की ओर से पुनीत गोयनका को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मुकुंद आचार्य बने ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया’ के नए चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर

मुकुंद आचार्य इससे पहले डिज्नी+हॉटस्टार (अब जियोस्टार) में हेड ऑफ इंजीनियरिंग के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 19 June, 2025
Last Modified:
Thursday, 19 June, 2025
Mukund Acharya

‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया’ (SPNI) ने मुकुंद आचार्य को अपना नया चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) नियुक्त किया है। इस पद पर उनकी नियुक्ति 19 जून 2025 से प्रभावी होगी।

अपनी नई भूमिका में मुकुंद आचार्य एंटरप्राइज टेक्नोलॉजी ग्रुप (ETG), LIV टेक्नोलॉजी और ब्रॉडकास्ट ऑपरेशंस एंड नेटवर्क इंजीनियरिंग (B.O.N.E.) सहित कंपनी के सभी टेक्नोलॉजी पोर्टफोलियो का नेतृत्व करेंगे। वह ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया’ के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एजेंडे को आगे बढ़ाने, इनोवेशन को प्रोत्साहित करने और नेटवर्क के लीनियर व डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बिजनेस लक्ष्यों और तकनीकी पहलों के बीच सामंजस्य सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे।

वह ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया’ के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ गौरव बनर्जी को रिपोर्ट करेंगे। साथ ही वे Sony LIV के नेतृत्व के साथ मिलकर इसके अगले विकास चरण और प्लेटफॉर्म इनोवेशन में भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

मुकुंद आचार्य को टेक्निकल टीमों का नेतृत्व करने और बड़े पैमाने पर परिवर्तन लागू करने का 29 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्हें प्लेटफॉर्म इंजीनियरिंग, स्केलेबिलिटी, और प्रोडक्ट इनोवेशन में विशेषज्ञता हासिल है।

मुकुंद आचार्य इससे पहले डिज्नी+हॉटस्टार (अब जियोस्टार) में हेड ऑफ इंजीनियरिंग के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का नेतृत्व किया, जिनमें JioCinema और Hotstar ऐप्स का एकीकरण और ICC वर्ल्ड कप 2023, 2024 और 2025 जैसे प्रमुख आयोजनों की सफल डिजिटल स्ट्रीमिंग शामिल है। इससे पहले वह ‘Yahoo’, ‘InMobi’ और अन्य ग्लोबल कंपनियों में सीनियर पदों पर अपनी भूमिकाएं निभा चुके हैं।

इस नियुक्ति के बारे में गौरव बनर्जी ने कहा, ’तकनीक-आधारित बदलावों में मुकुंद की नेतृत्व क्षमता उन्हें हमारी टीम के लिए एक अमूल्य योगदान बनाती है। जैसे-जैसे हम अपने डिजिटल और ब्रॉडकास्ट क्षमताओं का विस्तार कर रहे हैं, हमारे विकास और इनोवेशन की दृष्टि को साकार करने में उनकी भूमिका निर्णायक होगी।’

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Network18 ने इस सहायक कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी PCPL को बेची

इस डील के बाद Media18 Distribution Services Limited अब Network18 की सहायक कंपनी नहीं रही।

Vikas Saxena by
Published - Wednesday, 18 June, 2025
Last Modified:
Wednesday, 18 June, 2025
Network18

नेटवर्क18 (Network18 Media & Investments Limited) ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि उसने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Media18 Distribution Services Limited में 100% हिस्सेदारी बेच दी है। यह सौदा आज दोपहर करीब 3:50 बजे Prakhar Commercials Private Limited (PCPL) के साथ पूरा हुआ।

कंपनी ने कुल 10,000 इक्विटी शेयर (प्रत्येक ₹10 मूल्य) PCPL को ₹1 लाख की कुल राशि में बेचे हैं। इस डील के बाद Media18 Distribution Services Limited अब Network18 की सहायक कंपनी नहीं रही।

PCPL एक निजी लिमिटेड कंपनी है और यह न तो प्रमोटर समूह का हिस्सा है और न ही कंपनी से किसी प्रकार से संबद्ध कोई समूह कंपनी है।

Media18 का वित्त वर्ष 2024-25 में कोई कारोबार नहीं रहा था और 31 मार्च 2025 तक इसकी कुल नेट वर्थ मात्र ₹0.15 लाख थी, जो Network18 की समेकित नेट वर्थ में 0.0001% का ही योगदान करती थी।

कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह लेन-देन Related Party Transaction की श्रेणी में नहीं आता। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

हैप्पी बर्थडे सुधीर चौधरी: ‘डिकोड’ के साथ नई पारी में भी बिखेर रहे चमक

भारतीय टीवी पत्रकारिता में अपने विशिष्ट अंदाज, धारदार प्रस्तुति और गहन रिपोर्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार और लोकप्रिय न्यूज एंकर सुधीर चौधरी आज, 18 जून को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 18 June, 2025
Last Modified:
Wednesday, 18 June, 2025
SudhirChaudhary784512

भारतीय टेलीविजन पत्रकारिता में जब भी निर्भीक अंदाज, सटीक विश्लेषण और स्पष्ट प्रस्तुति शैली की बात होती है, तो वरिष्ठ पत्रकार और लोकप्रिय न्यूज एंकर सुधीर चौधरी का नाम स्वाभाविक रूप से जुबान पर आ जाता है। आज यानी 18 जून को वह अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं और जीवन के 54वें वर्ष में कदम रख रहे हैं। तीन दशकों से अधिक के लंबे करियर में सुधीर चौधरी ने जो पहचान बनाई है, वह सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि एक भरोसे का प्रतीक बन चुकी है।

अपने करियर की शुरुआत एक छोटे पद से करने वाले सुधीर चौधरी आज न सिर्फ देश के सबसे चर्चित पत्रकारों में गिने जाते हैं, बल्कि वह पत्रकारिता के उन चेहरों में भी शामिल हैं, जिन्होंने इस पेशे को अपनी मेहनत, निष्ठा और विजन से नई दिशा दी है। पत्रकारिता के लगभग हर मोर्चे को उन्होंने बेहद गहराई से जिया है, चाहे वो फील्ड रिपोर्टिंग हो, चुनावी कवरेज, या फिर न्यूजरूम में नेतृत्व की भूमिका।

हाल ही में उन्होंने देश के प्रतिष्ठित सार्वजनिक प्रसारण चैनल 'डीडी न्यूज' के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है, जहां वे कंसल्टिंग एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। इसी क्रम में मई 2025 में उन्होंने DD News पर अपना नया प्राइम टाइम शो ‘Decode with Sudhir Chaudhary’ लॉन्च किया, जो लॉन्च के साथ ही डिजिटल जगत में तहलका मचा चुका है।

इस शो के पहले एपिसोड को यूट्यूब पर मात्र 24 घंटों में 10 लाख से अधिक व्यूज मिले और पूरे मई महीने में ‘डिकोड’ ने DD News के कुल डिजिटल ट्रैफिक का लगभग 50 प्रतिशत अकेले हासिल किया। यह आंकड़ा सिर्फ संख्या नहीं है, बल्कि सुधीर चौधरी के प्रति जनता के अटूट विश्वास और उनकी प्रस्तुतिकरण शैली की लोकप्रियता का जीवंत प्रमाण है।

भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) के पूर्व छात्र रहे सुधीर चौधरी ने पत्रकारिता को हमेशा एक मिशन की तरह देखा है। शुरुआत से ही उनके लक्ष्य स्पष्ट थे- सार्थक पत्रकारिता, तथ्यपूर्ण रिपोर्टिंग और जनहित को सर्वोपरि रखना। उनका यह समर्पण ही है कि उन्होंने अपने करियर में कभी दिशा नहीं खोई। जैसे अर्जुन को सिर्फ चिड़िया की आंख दिखती थी, वैसे ही सुधीर चौधरी की नजर हमेशा अपने लक्ष्य पर टिकी रही है।

उन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनावों की रिपोर्टिंग से लेकर कई दिग्गज राजनेताओं के साक्षात्कार तक, हर विषय को गहन रिसर्च और निष्पक्षता के साथ जनता के सामने रखा है। उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे केवल चर्चित नहीं होते, बल्कि जनमत को दिशा देने वाले भी होते हैं।

आज के दौर में, जहां पत्रकारिता कई बार सनसनी और पक्षपात के घेरे में फंस जाती है, सुधीर चौधरी ने तथ्यों की ठोस जमीन पर खड़े रहकर अपनी विश्वसनीयता को कायम रखा है। यही वजह है कि वे नए पत्रकारों के लिए न सिर्फ प्रेरणा हैं, बल्कि एक आदर्श भी हैं।

सोशल मीडिया पर भी सुधीर चौधरी की जबरदस्त पकड़ है। ट्विटर पर उनके 7.5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, जो उन्हें देश के सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली पत्रकारों में शुमार करते हैं। उनकी पोस्ट्स, रिपोर्टिंग स्टाइल और विषय-वस्तु में हमेशा एक स्पष्ट दृष्टिकोण और राष्ट्रहित की भावना झलकती है।

आज जब सुधीर चौधरी अपने जीवन के 54वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, तब यह कहना गलत नहीं होगा कि वे केवल अतीत की सफलता के सहारे नहीं टिके हैं, बल्कि आज भी वे पूरी ऊर्जा, प्रामाणिकता और नवाचार के साथ पत्रकारिता को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।

‘समाचार4मीडिया’ की ओर से सुधीर चौधरी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। हम कामना करते हैं कि आने वाला साल उनके लिए और अधिक सफलता, सृजनात्मकता और समाज के लिए सार्थक पत्रकारिता का प्रतीक बने।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘The Hindu’ समूह ने जॉन जस्टिन को किया नियुक्त, सौंपी यह जिम्मेदारी

पूर्व में भी वह इस समूह के साथ काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह Midday, Radio One, Fever FM और Ananda Vikatan जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी भूमिका निभा चुके हैं।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 17 June, 2025
Last Modified:
Tuesday, 17 June, 2025
John Justin

‘द हिंदू’, ‘बिजनेसलाइन’, ‘स्पोर्टस्टार’ और ‘फ्रंटलाइन’ जैसे प्रतिष्ठित प्रकाशनों के पब्लिशर ‘द हिंदू’ समूह (THG) ने जॉन जस्टिन को अपना नया हेड ऑफ ब्रैंड मार्केटिंग नियुक्त किया है।

अपने इस भूमिका में जॉन जस्टिन ‘द हिंदू’ ग्रुप के ब्रैंड को सभी प्लेटफॉर्म्स पर और मज़बूत करने की दिशा में काम करेंगे। वह पाठकों और साझेदार ब्रैंड्स के साथ मजबूत जुड़ाव बनाने, क्लाइंट्स और एजेंसियों के लिए B2B पहल को आगे बढ़ाने और क्षेत्रीय बिक्री रणनीतियों को समर्थन देने पर भी फोकस करेंगे, जिससे कंपनी की व्यवसायिक वृद्धि को गति मिलेगी। वह ‘द हिंदू’ समूह की मार्केटिंग हेड अपराजिता विश्वास को रिपोर्ट करेंगे।

विज्ञापन और मीडिया जगत के अनुभवी प्रोफेशनल जॉन को इस क्षेत्र में 20 साल से अधिक का अनुभव है। पूर्व में भी वह इस समूह के साथ काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने मिड-डे, रेडियो वन, फीवर एफएम और आनंद विकटन जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया है।

कंपनी के अनुसार, जॉन जस्टिन को प्रभावशाली ब्रैंड नैरेटिव और रेवेन्यू-फोकस्ड मार्केटिंग स्ट्रैटेजी बनाने में महारत हासिल है। उन्होंने प्रिंट, रेडियो और डिजिटल जैसे प्लेटफॉर्म्स पर काफी अनुभव अर्जित किया है। वह रणनीतिक सोच और बदलते पाठक व्यवहार के अनुसार ब्रैंड कम्युनिकेशन को ढालने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने संपादकीय, मार्केटिंग और क्लाइंट-सामना करने वाली भूमिकाओं में लगातार बेहतरीन परिणाम दिए हैं।

इस नियुक्ति के बारे में ‘द हिंदू’ ग्रुप के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर सुरेश बालकृष्णा ने कहा, ‘जॉन क्रिएटिव सोच और कॉमर्शियल स्पष्टता का बेहतरीन मेल लेकर आते हैं—जो आज के तेजी से बदलते मीडिया परिदृश्य में बेहद जरूरी है। ब्रैंड के उद्देश्य को व्यावसायिक परिणामों से जोड़ने की उनकी क्षमता हमारे लिए नए सहयोग और क्लाइंट एंगेजमेंट को मज़बूत करने में अहम भूमिका निभाएगी।’

वहीं, जॉन जस्टिन का कहना है, ‘ऐसे प्रतिष्ठित ब्रैंड के साथ दोबारा जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है, जिसने भारत के मीडिया परिदृश्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैं टीम के साथ मिलकर द हिंदू ग्रुप की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाने और आज के दर्शकों से और अधिक गहराई से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं, साथ ही उन मूल्यों को बनाए रखूंगा जो इस ब्रैंड की पहचान हैं।’

इस बारे में ‘द हिंदू’ ग्रुप की मार्केटिंग हेड अपराजिता विश्वास ने कहा, ‘जॉन की परंपरागत मीडिया की गहरी समझ, रणनीतिक सोच और नेतृत्व शैली हमें अगली पीढ़ी के पाठकों से जोड़ने में मदद करेगी। उनकी नियुक्ति हमारे स्टोरीटेलिंग, ट्रस्ट और इनोवेशन को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है।’

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Bennett Coleman & Co. Ltd. में सुयश एल बने AVP व ब्रैंडेड कंटेंट के हेड

Bennett Coleman & Co. Ltd. (The Times of India) ने सुयश एल को एसोसिएट वाइस प्रेजिडेंट और ब्रैंडेड कंटेंट का हेड नियुक्त किया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 17 June, 2025
Last Modified:
Tuesday, 17 June, 2025
Suyash4120

Bennett Coleman & Co. Ltd. (The Times of India) ने सुयश एल को एसोसिएट वाइस प्रेजिडेंट और ब्रैंडेड कंटेंट का हेड नियुक्त किया है। यह नियुक्ति मीडिया इंडस्ट्री में उनके एक दशक से अधिक अनुभव और कंटेंट मार्केटिंग में गहरी विशेषज्ञता को देखते हुए की गई है।

सुयश इससे पहले करीब आठ वर्षों तक जागरण न्यू मीडिया से जुड़े रहे, जहां उन्होंने हाल ही में वाइस प्रेजिडेंट की भूमिका निभाई। जागरण में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने डिजिटल ब्रैंडेड कंटेंट के क्षेत्र में कई सफल कैपेंस का नेतृत्व किया और कंपनी की कंटेंट रणनीति को मजबूत आधार दिया।

जागरण से पहले सुयश Network18 में भी प्रमुख भूमिका में थे, जहां उन्होंने सीनियर प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर और ब्रैंडेड कंटेंट के हेड के तौर पर कार्य किया। यहां उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ब्रैंड साझेदारियों और कंटेंट के प्रभावशाली मॉडल तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दिलचस्प बात यह है कि यह उनका BCCL के साथ दूसरा कार्यकाल है। वर्ष 2012 से 2014 के बीच वे इंटीग्रेटेड ब्रैंड कम्युनिकेशन एंड एक्सपीरियंसेज के असिस्टेंट मैनेजर की भूमिका में कंपनी से जुड़े थे। अब एक वरिष्ठ नेतृत्वकर्ता के तौर पर उनकी वापसी ब्रैंडेड कंटेंट के विस्तार की दिशा में BCCL की नई रणनीतिक सोच को दर्शाती है।

सुयश एल की यह नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है जब कंटेंट मार्केटिंग और ब्रैंड स्टोरीटेलिंग मीडिया उद्योग में तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र बन गए हैं, और Bennett Coleman & Co. Ltd. इन बदलावों में अग्रणी भूमिका निभाना चाहता है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Z बोर्ड ने प्रमोटर ग्रुप को ₹2,237 करोड़ के प्रेफरेंशियल वारंट्स जारी करने की दी मंजूरी

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंगलवार को कंपनी के भविष्य की रणनीतिक योजनाओं को लेकर दो अहम बैठकें कीं।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 17 June, 2025
Last Modified:
Tuesday, 17 June, 2025
Z9856

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंगलवार को कंपनी के भविष्य की रणनीतिक योजनाओं को लेकर दो अहम बैठकें कीं। पहली बैठक में, अंतरराष्ट्रीय इनवेस्टमेंट बैंक JP मॉर्गन ने कंपनी की विकास योजनाओं और रणनीतिक पहलों पर अपनी विस्तृत आकलन रिपोर्ट पेश की। ZEEL ने JP मॉर्गन को यह जिम्मेदारी सौंपी थी कि वह भविष्य के लक्ष्यों के अनुरूप संभावित रणनीतिक विकल्पों और नई पहलों की समीक्षा कर सुझाव दे।

बाद में दिन में हुई दूसरी बैठक में बोर्ड ने JP मॉर्गन द्वारा सुझाए गए विभिन्न विकल्पों पर विचार-विमर्श किया और उसके बाद एक अहम निर्णय लिया। बोर्ड ने प्रमोटर समूह की संस्थाओं को प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट (Preferential Allotment) के जरिए 16,95,03,400 फुली कन्वर्टिबल वारंट्स जारी करने को मंजूरी दी है। ये वारंट्स ₹132 प्रति इकाई की दर पर जारी होंगे।

इस निवेश के तहत प्रमोटर समूह कंपनी में ₹2,237.44 करोड़ का फंड डालेगा, जिससे ZEEL के विकास की अगली यात्रा को वित्तीय मजबूती मिलेगी। इस कदम के बाद कंपनी में प्रमोटर समूह की हिस्सेदारी 18.39% तक पहुंच जाएगी। हालांकि, यह प्रस्ताव अंतिम रूप से शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

ZEEL ने अपने दीर्घकालिक रणनीतिक लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए नई संभावनाओं की पहचान और उनमें निवेश करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। कंपनी अब खुद को एक अग्रणी कंटेंट और टेक्नोलॉजी पावरहाउस के रूप में स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

JP मॉर्गन ने बोर्ड के समक्ष न केवल विकास योजनाओं की समीक्षा रिपोर्ट पेश की, बल्कि यह भी बताया कि कंपनी की बैलेंस शीट को कैसे और मजबूत किया जा सकता है ताकि भविष्य की किसी भी अनिश्चितता से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

बोर्ड का मानना है कि यह रणनीतिक कदम ZEEL को भविष्य के निवेशों के लिए तैयार करेगा, जिससे कंपनी को विकास पूंजी तक बेहतर पहुंच मिलेगी। साथ ही प्रमोटर समूह से आने वाला पूंजी प्रवाह कंपनी के मुख्य व्यवसाय क्षेत्रों को और मजबूत करेगा और मीडिया व एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बदलते परिदृश्य में नए अवसरों की खोज के लिए जमीन तैयार करेगा।

ZEEL चेयरमैन आर. गोपालन ने कहा, “बोर्ड ने JP मॉर्गन द्वारा प्रस्तुत विभिन्न विकल्पों पर गंभीरता से विचार किया और कंपनी की विकास रणनीति का गहन मूल्यांकन किया। प्रमोटर हिस्सेदारी बढ़ाने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों से यह सुनिश्चित होगा कि प्रमोटर समूह पहले से अधिक प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़े। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तेज बदलाव आ रहे हैं और उपभोक्ताओं की पसंद भी तेजी से बदल रही है। प्रमोटर्स का यह निवेश और मैनेजमेंट की मजबूत योजनाएं ZEEL को अपने लक्ष्यों की ओर तेजी से बढ़ने में मदद करेंगी।”

प्रमोटर समूह की ओर से शुभम श्री ने कहा, “प्रमोटर समूह ने 1 मई 2025 को बोर्ड को अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की इच्छा जताई थी, जब शेयर की कीमत ₹106.35 थी। अब जबकि कीमत इससे ऊपर है, तब भी हम कंपनी और इसके विजन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।”

गौरतलब है कि ZEEL के बोर्ड ने 1 मई 2025 की पिछली बैठक में तीन पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनियों के गठन को भी मंजूरी दी थी, जिससे कंपनी अपने कारोबार का विविधीकरण कर सके। इसके अलावा 8 मई 2025 को कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर निवेशकों के लिए एक विस्तृत प्रेजेंटेशन अपलोड किया था, जिसमें विकास योजनाओं की जानकारी दी गई थी। उसी बैठक में बोर्ड ने कंपनी को सलाह दी थी कि वह किसी अनुभवी इनवेस्टमेंट बैंक की मदद से अपनी रणनीतिक योजनाओं का मूल्यांकन कराए। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इस बड़े पद पर ‘The Times of India’ से जुड़े पुनीत बियानी

पुनीत बियानी ने ‘बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड’ (BCCL) यानी ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ समूह के साथ अपनी नई पारी शुरू की है।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 16 June, 2025
Last Modified:
Monday, 16 June, 2025
Puneet Biyani

पुनीत बियानी ने ‘बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड’ (BCCL) यानी ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ समूह के साथ अपनी नई पारी शुरू की है। उन्होंने यहां पर वाइस प्रेजिडेंट और हेड (OOH, Branded Content  और Exhibitions in Response) के पद पर जॉइन किया है।

पुनीत को बिजनेस ऑपरेशंस, पी एंड एल मैनेजमेंट, फाइनेंस, बिजनेस प्लानिंग, फंड रेजिंग, प्रोसेस ऑटोमेशन, एम एंड ए (M&A) और स्ट्रैटेजी जैसे क्षेत्रों में काम करने का 20 साल से ज्यादा का अनुभव है।

पुनीत इससे पहले एडटेक स्टार्टअप ‘Lemma Tech’ में प्रेजिडेंट और चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे, जहां वे एशिया पैसिफिक रीजन ( भारत, सिंगापुर, इंडोनेशिया, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया) में बिजनेस और ऑपरेशंस की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

वहां उन्होंने टीवी और डिजिटल आउट-ऑफ-होम (DOOH) के बीच गहराई से तालमेल बनाते हुए ग्लोबल बिजनेस स्ट्रैटेजी तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी। ‘Lemma Tech’ से पहले पुनीत ‘Times OOH’, ‘Goldman Sachs’ और ‘Pricewaterhouse Coopers’ (PWC) जैसी बड़ी कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सिटी नेटवर्क लिमिटेड में बड़ा बदलाव: सुरेश अरोड़ा का कार्यकाल खत्म, अब निभाएंगे नई भूमिका

सिटी नेटवर्क लिमिटेड में एक अहम बदलाव हुआ है। कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक (Whole Time Director) सुरेश अरोड़ा ने अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है।

Vikas Saxena by
Published - Monday, 16 June, 2025
Last Modified:
Monday, 16 June, 2025
SitiNetworks

सिटी नेटवर्क लिमिटेड (Siti Network) में एक अहम बदलाव हुआ है। कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक (Whole Time Director) सुरेश अरोड़ा ने अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। वे 13 जून 2025 को कार्यदिवस की समाप्ति के साथ इस जिम्मेदारी से मुक्त हो गए हैं।

हालांकि वे अब इस पद पर नहीं रहेंगे, लेकिन कंपनी के साथ उनका रिश्ता बना रहेगा। अब वे बोर्ड में गैर-कार्यकारी और गैर-स्वतंत्र निदेशक (Non-Executive, Non-Independent Director) की भूमिका निभाएंगे।

कंपनी ने SEBI के नियामकीय नियमों के तहत यह जानकारी दी है और कहा है कि सुरेश अरोड़ा का अनुभव और मार्गदर्शन कंपनी को आगे भी मिलता रहेगा।

यह बदलाव औपचारिक रूप से शेयर बाजार को सूचित कर दिया गया है और कंपनी ने इसे रिकॉर्ड में शामिल करने का अनुरोध किया है।

सिटी नेटवर्क ने भरोसा जताया है कि सुरेश अरोड़ा की नई भूमिका से कंपनी को रणनीतिक दिशा देने में मदद मिलेगी।

सुरेश अरोड़ा एक अनुभवी बिजनेस लीडर हैं, जिन्हें करीब 35 वर्षों का प्रोफेशनल अनुभव है। वे दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स स्नातक हैं और उन्होंने पुणे के सिम्बायोसिस संस्थान से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (मार्केटिंग मैनेजमेंट में विशेषज्ञता) प्राप्त किया है।

उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्यक्ष कार्य अनुभव प्राप्त है और वे वर्षों तक कई संगठनों में सीनियर लीडरशिप की भूमिकाएं निभा चुके हैं। बिजनेस डेवलपमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन, स्ट्रैटेजी, लीडरशिप, बोर्ड सेवा और गवर्नेंस, सेल्स और मार्केटिंग, रिस्क मैनेजमेंट और सस्टेनेबिलिटी जैसे विषयों में उनकी गहरी समझ है।

अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पैन इंडिया नेटवर्क लिमिटेड (PINL) (एस्सेल समूह की एक कंपनी) में पंजाब और हरियाणा में ऑनलाइन/पेपर लॉटरी बिजनेस के संचालन के लिए राज्य सरकारों के साथ समन्वय करते हुए चैनल पार्टनर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स और रिटेल आउटलेट्स का एक मजबूत नेटवर्क खड़ा किया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Capital TV’ ने राजीव सिंह को किया नियुक्त, सौंपी यह बड़ी जिम्मेदारी

समाचार4मीडिया से बातचीत में राजीव सिंह ने बताया कि उनका मुख्य फोकस इन प्लेटफॉर्म्स को नए स्तर तक ले जाने, इनोवेशन को बढ़ावा देने और डिजिटल प्रोडक्ट्स को और बेहतर बनाने पर होगा।

Samachar4media Bureau by
Published - Saturday, 14 June, 2025
Last Modified:
Saturday, 14 June, 2025
Rajeev Singh

तेजी से आगे बढ़ते हुए न्यूज प्लेटफॉर्म ‘कैपिटल टीवी’ (Capital TV) ने राजीव सिंह को एग्जिक्यूटिव एडिटर (कंटेंड एंड स्ट्रैट्जी) के तौर पर नियुक्त करने की घोषणा की है। अपनी इस नई भूमिका में वह ‘कैपिटल टीवी’ के सभी डिजिटल प्रोडक्ट्स की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह चैनल के कर्ता-धर्ता और कैपिटल टीवी के एडिटर-इन-चीफ डॉ. मनीष कुमार को रिपोर्ट करेंगे।

समाचार4मीडिया से बातचीत में राजीव सिंह ने बताया कि उनका मुख्य फोकस इन प्लेटफॉर्म्स को नए स्तर तक ले जाने, इनोवेशन को बढ़ावा देने और डिजिटल प्रोडक्ट्स को और बेहतर बनाने पर होगा।

‘कैपिटल टीवी’ में शामिल होने से पहले राजीव ‘प्रसार भारती’ के न्यूज चैनल (DD News), रेडियो (आकाशवाणी) और डिजिटल शाखा (PB SHABD (PBNS) में शीर्ष पदों पर काम कर चुके हैं। आकाशवाणी में राजीव ने रेडियो बुलेटिन्स को बतौर एडिटर हेड किया। प्रसार भारती की डिजिटल शाखा PBNS (परिवर्तित नाम PB Shabd) में राजीव ने वीडियो रिलेटेड कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

राजीव सिंह के अनुसार, उनके कॉन्सेप्ट पर बनाए गए कई वीडियो को खुद पीएम मोदी, अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर भी किया था। प्रसार भारती से पहले राजीव ‘हिन्दुस्थान समाचार’ में भी बतौर डिजिटल एडिटर अपनी भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा ‘क्लिक इंडिया’ में सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर के तौर पर राजीव ने ‘डाबर’ व ‘इमामी’ जैसी जानी-मानी FMCG कंपनियों के साथ काम किया। इसके साथ ही वह अश्वत्थ ट्री, भारतीय विद्या भवन, मोहनजी फाउंडेशन, कई मंत्रालयों, पंडितजीडॉटकॉम और ब्रिक्स जैसे क्लाइंट्स के लिए भी कंटेंट हेड के तौर पर काम कर चुके हैं।

राजीव को मीडिया के चारों सेगमेंट (रेडियो, टीवी, न्यूजपेपर और डिजिटल) में शीर्ष पदों पर काम करने का अनुभव है। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो वह डबल मास्टर्स (Master of Journalism, Master of Arts-Hindi) हैं। साथ ही वे जर्नलिज्म में भी पीजी डिप्लोमा होल्डर हैं।

अपनी इस नियुक्ति के बारे में राजीव ने कहा, ‘डॉ. मनीष के साथ मैं पहले भी दो बार काम कर चुका हूं और उनसे अपनी पत्रकारिता के शुरुआती दिनों में काफी कुछ सीखने को मिला। इस पारी में मुझे डिजिटल सहित मीडिया के अन्य सोपानों को सीखने का मौका मिलेगा, जिसे लेकर मैं बहुत खुश हूं। कोशिश होगी कि मैं अपने अनुभवों से कैपिटल टीवी के डिजिटल प्रोडक्ट्स को नई ऊंचाइयों तक ले जाऊं।’

वहीं, इस नियुक्ति को लेकर ‘कैपिटल टीवी के एडिटर-इन-चीफ डॉ. मनीष कुमार ने कहा, ‘यह नियुक्ति हमारी डिजिटल टीम को और मजबूत बनाएगी, जो बहुत तेज गति से विस्तार की दिशा में आगे बढ़ रही है।’  

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए