बता दें कि देवेंद्र शर्मा इससे पहले करीब सवा तीन साल से Money9 (TV9 Network) में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जहां से उन्होंने इस हफ्ते की शुरुआत में ही इस्तीफा दे दिया था।
वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र शर्मा ने नए साल पर ‘अमर उजाला’ (Amar Ujala) समूह के साथ मीडिया में अपनी नई पारी का आगाज किया है। उन्होंने यहां पर जाने-माने आर्थिक पत्रकार अंशुमान तिवारी के नेतृत्व में ‘द बोनस’ (The Bonus) वर्टिकल में बतौर एसोसिएट एडिटर जॉइन किया है। अपनी नई पारी के बारे में देवेंद्र शर्मा ने सोशल मीडिया पर खुद जानकारी शेयर की है।
बता दें कि देवेंद्र शर्मा इससे पहले करीब सवा तीन साल से Money9 (TV9 Network) में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जहां से उन्होंने इस हफ्ते की शुरुआत में ही इस्तीफा दे दिया था।
मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले देवेंद्र शर्मा को मीडिया में काम करने का करीब 33 साल का अनुभव है। देवेंद्र शर्मा ‘लोकसभा टीवी’ और ‘आकाशवाणी’ समेत कई बड़े चैनल्स में डिबेट में शामिल होते रहे हैं।
पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने छह मार्च 1992 को ‘राष्ट्रीय सहारा’ से की थी। उन्होंने इस अखबार के पटना संस्करण की लॉन्चिंग में भी अहम भूमिका निभाई थी।
इस संस्थान के साथ उन्होंने करीब 30 साल लंबी पारी खेली और फिर यहां से बाय बोलकर करीब सवा तीन साल पहले ‘टीवी9 नेटवर्क’ जॉइन किया था और अब उन्होंने इस संस्थान को अलविदा कहकर ‘अमर उजाला’ समूह जॉइन किया है।
समाचार4मीडिया की ओर से देवेंद्र शर्मा को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
दैनिक भास्कर, दिव्य भास्कर, दिव्य मराठी और सौराष्ट्र समाचार की पैरेंट कंपनी डीबी कॉर्प लिमिटेड (DBCL) ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही और नौ महीनों के वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं।
दैनिक भास्कर, दिव्य भास्कर, दिव्य मराठी और सौराष्ट्र समाचार की पैरेंट कंपनी डीबी कॉर्प लिमिटेड (DBCL) ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही और नौ महीनों के वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं।
कंपनी ने पिछले 3 वर्षों में विज्ञापन राजस्व में 20% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) दर्ज की, जो वित्त वर्ष 2021 में ₹1,008.4 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में ₹1,752.4 करोड़ हो गई। इसी तरह, शुद्ध लाभ (PAT) ने 44% की CAGR वृद्धि दिखाई, जो ₹141.4 करोड़ से बढ़कर ₹425.5 करोड़ हो गया।
डीबी कॉर्प ने अपनी अब तक की सबसे बेहतर नौ-महीनों की परफॉर्मेंस दर्ज की, जिसमें राजस्व ₹1,854.4 करोड़ और शुद्ध लाभ ₹318.7 करोड़ रहा। यह प्रदर्शन पिछले साल के चुनाव-प्रेरित उच्च आधार को देखते हुए विशेष रूप से उल्लेखनीय है। चुनावों से जुड़े विज्ञापन लाभ को हटाकर भी, वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में विज्ञापन राजस्व, EBITDA और शुद्ध लाभ में साल-दर-साल (YOY) मजबूत वृद्धि दर्ज की गई, जिससे कंपनी की नेतृत्व स्थिति स्पष्ट होती है।
कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, "भारत के समाचारपत्र उद्योग में दैनिक भास्कर की बाजार में नेतृत्व स्थिति ने विभिन्न क्षेत्रों के विज्ञापनदाताओं को आकर्षित किया, जिससे उच्च आधार पर भी वृद्धि को समर्थन मिला। पारंपरिक क्षेत्रों ने त्योहारी सीजन के दौरान विज्ञापन खर्च जारी रखा, और जबकि उसके बाद कुछ कमी आई है, समग्र भावना अभी भी आशावादी बनी हुई है।"
वित्त वर्ष 2025 के नौ महीनों में, उच्च आधार पर टॉपलाइन में साल-दर-साल 1% की वृद्धि हुई, जबकि EBITDA 4% बढ़कर ₹525.2 करोड़ हो गया। यह स्थिर न्यूज़प्रिंट कीमतों और कुशल लागत प्रबंधन के कारण संभव हुआ। शुद्ध लाभ (PAT) में 5% की YOY वृद्धि हुई और यह ₹318.7 करोड़ रहा। प्रिंट व्यवसाय के EBITDA मार्जिन में 200 आधार अंकों की वृद्धि दर्ज हुई और यह 32% पर पहुंच गया।
वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कुल राजस्व ₹655.6 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹664.8 करोड़ से थोड़ा कम है, जिसका कारण चुनाव-प्रेरित उच्च आधार है। विज्ञापन राजस्व ₹476.7 करोड़ रहा, जबकि सर्कुलेशन राजस्व ₹119.5 करोड़ था। EBITDA ₹190.2 करोड़ (29% मार्जिन) था, जो लागत नियंत्रण और कम न्यूज़प्रिंट कीमतों से समर्थित था। शुद्ध लाभ ₹118.2 करोड़ दर्ज किया गया, जबकि पिछले साल यह ₹124.0 करोड़ था।
रेडियो व्यवसाय में विज्ञापन राजस्व 6% YOY बढ़कर ₹49.2 करोड़ हो गया, और EBITDA 2% बढ़कर ₹18.7 करोड़ हुआ।
रेडियो व्यवसाय ने 9% YOY वृद्धि के साथ उद्योग को नेतृत्व दिया, जहां विज्ञापन राजस्व ₹128.7 करोड़ तक पहुंचा और EBITDA 11% बढ़कर ₹45.1 करोड़ हो गया।
कंपनी ने कहा, "वित्त वर्ष 2025 के नौ महीनों में न्यूज़प्रिंट की कीमतें नरम बनी रहीं। हमारा न्यूज़प्रिंट का औसत मूल्य ₹4,7600 प्रति मीट्रिक टन (PMT) रहा, जो पिछले साल के ₹5,2700 PMT से कम था। इसके परिणामस्वरूप न्यूज़प्रिंट लागत में 14% YOY की कमी आई। Q3 FY25 में न्यूज़प्रिंट कीमतें डॉलर के संदर्भ में स्थिर रहीं और अगले कुछ तिमाहियों में नरम रहने की संभावना है, बशर्ते डॉलर विनिमय में उतार-चढ़ाव न हो।"
डीबी कॉर्प लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सुधीर अग्रवाल ने कहा, "Q3FY25 के हमारे प्रदर्शन ने उच्च आधार पर भी हमारे लिए अब तक के सबसे बेहतर नौ महीनों का प्रदर्शन दर्ज किया है। यह हमारी संपादकीय रणनीति ‘सच्चाई बनाम ट्रेंड्स’ और ‘शोर बनाम कंटेंट’ पर केंद्रित रहने का प्रमाण है, जिसने हमें अमूल्य लाभ प्रदान किया। त्योहारी सीजन में विज्ञापनदाताओं से मजबूत मांग रही और उसके बाद कुछ नरमी आई, लेकिन हम आशावादी बने हुए हैं। हमारा डिजिटल व्यवसाय भी हमारे बहु-चैनल नेतृत्व का समर्थन कर रहा है।"
उन्होंने आगे कहा, "वैश्विक आर्थिक प्रदर्शन धीमा है, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था घरेलू खपत से प्रेरित होकर हमारे मुख्य बाजारों और विज्ञापनदाताओं को आकर्षित कर रही है। हमारे सर्कुलेशन दल सक्रिय रूप से जुड़ाव बढ़ा रहे हैं। ये स्तंभ हमारी नेतृत्व स्थिति को मजबूत करने और विकास के नए अवसरों को तलाशने में हमारी मदद करेंगे।"
भारत के मीडिया जगत की सबसे प्रभावशाली हस्तियों में से एक, भास्कर दास का बुधवार को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया।
भारत के मीडिया जगत की सबसे प्रभावशाली हस्तियों में से एक, भास्कर दास का बुधवार को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया। भास्कर दास एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व थे, जिनका करियर उल्लेखनीय उपलब्धियों से भरा था और जिनके प्रभाव को आने वाली पीढ़ियां महसूस करेंगी।
उनकी प्रोफेशनल जर्नी रणनीतिक दृष्टिकोण, नवाचार और विकास को बढ़ावा देने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए जानी जाती रहेगी।
उनके निधन से इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें हर कोई श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।
Saddened to hear about Bhaskar Das’s death. He was a great champion of Mumbai Mirror when it launched. His passion for the newspapering business, his sense of curiosity and effervescence helped build the relationship between editorial and the famous 3rd floor
— Meenal Baghel (@writemeenal) January 15, 2025
What a sad sad way to start the day. My first boss and mentor @bedee0805 crossed the rainbow bridge early this morning. He was a true rockstar in every sense. #BhaskarDas pic.twitter.com/UweyCsfzz6
— Rounak Guharoy (@rounakguharoy) January 15, 2025
5
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को बीजापुर जिले में इस महीने की शुरुआत में मारे गए पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को बीजापुर जिले में इस महीने की शुरुआत में मारे गए पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।
पुलिस लाइन के हेलीपैड पर पत्रकारों से बात करते हुए साय ने कहा कि पत्रकारों के लिए एक भवन बनाया जाएगा और उसका नाम मृत पत्रकार के नाम पर रखा जाएगा।
फ्रीलांस पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33) 1 जनवरी को लापता हो गए थे। उनका शव 3 जनवरी को बीजापुर के चट्टानपारा बस्ती में सड़क ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के स्वामित्व वाली एक संपत्ति के सेप्टिक टैंक में पाया गया।
मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को 5 जनवरी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया, जबकि उनके भाई रितेश और दिनेश तथा सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था।
साय ने कहा, “मृत पत्रकार के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। पत्रकारों के लिए एक भवन बनाया जाएगा और उसका नाम उनके नाम पर रखा जाएगा।”
मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम ने कहा कि आरोपी सुरेश चंद्राकर, जो मृतक पत्रकार के रिश्तेदार थे, बीजापुर में उनके सड़क निर्माण कार्य में कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली खबर प्रकाशित होने के बाद गुस्से में थे।
मुकेश चंद्राकर एनडीटीवी न्यूज चैनल के लिए फ्रीलांस पत्रकार के रूप में काम करते थे और उनका एक यूट्यूब चैनल ‘बस्तर जंक्शन’ था, जिसके करीब 1.59 लाख सब्सक्राइबर हैं।
उन्होंने अप्रैल 2021 में बीजापुर में हुए टाकालगुड़ा नक्सली हमले के बाद माओवादी कैद से कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मनहास की रिहाई में अहम भूमिका निभाई थी। इस हमले में 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन (कोबरा) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक विशेष जंगल वारफेयर यूनिट है।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पहले दावा किया था कि सुरेश चंद्राकर कांग्रेस के नेता थे। हालांकि, विपक्षी पार्टी ने दावा किया कि वह हाल ही में सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हुए थे।
अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मेटा (Meta) के उस अपील को खारिज कर दिया है, जिसमें कंपनी ने एक मल्टी-बिलियन डॉलर के सामूहिक मुकदमे को रद्द करने की मांग की थी।
अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मेटा (Meta) के उस अपील को खारिज कर दिया है, जिसमें कंपनी ने एक मल्टी-बिलियन डॉलर के सामूहिक मुकदमे को रद्द करने की मांग की थी। यह मुकदमा विज्ञापनदाताओं ने दायर किया है, जिसमें मेटा (फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी) पर आरोप है कि उसने अपने विज्ञापनों के संभावित दर्शकों की संख्या बढ़ा-चढ़ाकर पेश करके विज्ञापनदाताओं से अतिरिक्त शुल्क वसूला।
सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के उस फैसले को बरकरार रखा, जिसमें विज्ञापनदाताओं को सामूहिक रूप से मुआवजा मांगने की अनुमति दी गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यायाधीशों ने कहा कि चूंकि मेटा ने संभावित दर्शकों की संख्या को लेकर सभी विज्ञापनदाताओं को एक ही प्रकार की गलत जानकारी दी थी, इसलिए विज्ञापनदाता यह साबित करने की कोशिश कर सकते हैं कि उनका नुकसान एक सामान्य प्रक्रिया से हुआ है। शिकायतकर्ताओं ने दावा किया है कि 15 अगस्त 2014 से उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विज्ञापनों के लिए भुगतान किया है।
पूर्व मेटा विज्ञापनदाता DZ रिजर्व (DZ Reserve) और कैन मैक्सवेल (Cain Maxwell) द्वारा दायर इस मुकदमे में कहा गया है कि मेटा ने वास्तविक लोगों के बजाय सोशल मीडिया अकाउंट की संख्या पर ध्यान केंद्रित किया और संभावित दर्शकों की संख्या को 400% तक बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया।
मेटा ने अपनी अपील में दावा किया कि कम से कम तीन संघीय अपील अदालतों ने "सामान्य प्रक्रिया" के परीक्षण को खारिज कर दिया है। कंपनी का यह भी कहना था कि यह परीक्षण इस तथ्य को नजरअंदाज करता है कि कुछ विज्ञापनदाताओं ने इस कथित गलत प्रस्तुति को महत्वहीन पाया होगा या उस पर भरोसा करने का चुनाव नहीं किया होगा।
इस मुकदमे में संभावित हर्जाने की राशि $7 बिलियन से अधिक हो सकती है। मेटा के खिलाफ यह आरोप उसके विज्ञापन व्यवसाय मॉडल पर गंभीर सवाल उठाता है, जो कंपनी के राजस्व का प्रमुख स्रोत है।
यह फैसला डिजिटल ऐड इंडस्ट्री के लिए एक महत्वपूर्ण मिसाल स्थापित कर सकता है, जहां कंपनियों की पारदर्शिता और नैतिकता पर पहले से ही सवाल उठ रहे हैं।
'डियाजियो' (Diageo) घोषणा की है कि भारतीय शाखा 'यूनाइटेड स्पिरिट्स' ने 1 मार्च 2024 से प्रभावी रूप से प्रवीण सोमेश्वर को अपना चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर- डेजिगनेट (CEO Designate) नियुक्त किया है।
वैश्विक शराब की दिग्गज कंपनी 'डियाजियो' (Diageo) घोषणा की है कि भारतीय शाखा 'यूनाइटेड स्पिरिट्स' ने 1 मार्च 2024 से प्रभावी रूप से प्रवीण सोमेश्वर को अपना चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर- डेजिगनेट (CEO Designate) नियुक्त किया है। प्रवीण सोमेश्वर, हिना नागराजन की जगह लेंगे, जो मैनेजिंग डायरेक्टर व CEO के रूप चार साल तक सफलतापूर्वक कंपनी का नेतृत्व कर रही हैं। फिलहाल वह अब डियाजियो की ग्लोबल एग्जिक्यूटिव कमेटी में शामिल होंगी।
'यूनाइटेड स्पिरिट्स' द्वारा सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि हिना नागराजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन वह 31 मार्च, 2025 तक कंपनी की एमडी व सीईओ रहेंगी और 1 अप्रैल, 2025 से प्रवीण सोमेश्वर को कंपनी का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है।
प्रवीण सोमेश्वर कंज्यूमर बिजनेेस में अनुभवी लीडर हैं और इसमें उन्हें 29 वर्षों का अनुभव हैं। वह पिछले पांच वर्षों से एचटी मीडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर व CEO रहे हैं और इससे पहले उन्होंने पेप्सिको में भारत और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में दो दशकों से अधिक समय तक अलग-अलग लीडरशिप की भूमिकाएं निभाई हैं। रणनीति और निष्पादन में अपनी विशेषज्ञता के लिए जाने जाने वाले सोमेश्वर के नेतृत्व में यूनाइटेड स्पिरिट्स को विकास के अगले चरण में ले जाने की उम्मीद है।
हिना नागराजन, जो यूनाइटेड स्पिरिट्स का नेतृत्व करने वाली पहली महिला थीं, अपने पीछे एक उल्लेखनीय विरासत छोड़ रही हैं। उनके कार्यकाल के दौरान, कंपनी ने निरंतर दोहरे अंकों में विकास और बाजार पूंजीकरण में महत्वपूर्ण वृद्धि का अनुभव किया, जो ₹1 ट्रिलियन (12.5 बिलियन डॉलर) के पार पहुंच गया। उनके नेतृत्व में, यूनाइटेड स्पिरिट्स ने कई परिवर्तनकारी रणनीतिक इनीशिएटिव्स लागू कीं, जिनमें पोर्टफोलियो प्रीमियमाइजेशन, इनोवेशन व ग्रोथ और लाभप्रदता पर मजबूत ध्यान केंद्रित करना शामिल था।
अपने समय को याद करते हुए, नागराजन ने कहा, "डियाजियो इंडिया का नेतृत्व करना मेरे लिए सही मायने में एक सम्मान है। इस दौरान हमने मजबूत रणनीतिक प्रगति और निरंतर, लाभप्रद दोहरे अंकों में विकास हासिल किया। मैं अपने सभी सहयोगियों की सफलता की कामना करती हूं और प्रवीण के नेतृत्व में इस शानदार बिजनेस को आगे बढ़ते देखने के लिए उत्सुक हूं।"
डियाजियो की वैश्विक सीईओ, डेबरा क्रू ने नागराजन के योगदान की सराहना करते हुए कहा, "हीना के नेतृत्व में, डियाजियो इंडिया ने मजबूत टॉप-लाइन वृद्धि और मार्जिन विस्तार को प्रभावशाली रणनीतिक पहलों के साथ जोड़ा है, जिससे हमारे पोर्टफोलियो को पुनर्गठित और प्रीमियमाइज किया गया है। जैसे ही वह डियाजियो में एक वैश्विक भूमिका निभाने के लिए आगे बढ़ रही हैं, वह सफलता का एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड और एक अत्यधिक प्रेरित, प्रतिभाशाली और विविध टीम पीछे छोड़ रही हैं।"
क्रू ने सोमेश्वर की नेतृत्व क्षमता पर भी भरोसा जताया। उन्होंने कहा, "प्रवीण हमारे साथ जुड़ रहे हैं, उपभोक्ता व्यवसायों का नेतृत्व करने का उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड और रणनीति व निष्पादन में उत्कृष्टता के प्रति जुनून के साथ। उनकी विशेषज्ञता डियाजियो इंडिया की आगामी रोमांचक विकास यात्रा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।"
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने अपने संगठन में दो नए पूर्णकालिक सदस्यों की नियुक्ति की है।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने अपने संगठन में दो नए पूर्णकालिक सदस्यों की नियुक्ति की है। रितु रंजन मित्तर और मारुति प्रसाद टांगिराला को तीन वर्ष की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो इस पद पर नियुक्त किया गया है।
रितु रंजन मित्तर भारतीय दूरसंचार सेवा (ITS) के 1985 बैच के अधिकारी हैं, जिनके पास दूरसंचार विभाग, भारत सरकार में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है। उन्होंने टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग सेंटर (TEC) में वरिष्ठ उप महानिदेशक और प्रमुख के रूप में कार्य किया है। इससे पहले, वे नई दिल्ली में TEC में दूरसंचार सुरक्षा के उप महानिदेशक थे।
मारुति प्रसाद टांगिराला भारतीय डाक एवं दूरसंचार लेखा व वित्तीय सेवा (IP&TAFS) के 1990 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने दूरसंचार विभाग, TRAI, भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI), और संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में विभिन्न पदों पर कार्य किया है।
हिन्दुस्तान टाइम्स ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण नेतृत्व परिवर्तन करते हुए समीर सिंह को अपना नया ग्रुप सीईओ नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 1 मार्च 2025 से प्रभावी होगी।
हिन्दुस्तान टाइम्स ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण नेतृत्व परिवर्तन करते हुए समीर सिंह को अपना नया ग्रुप सीईओ नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 1 मार्च 2025 से प्रभावी होगी। समीर सिंह, प्रवीण सोमेश्वर की जगह लेंगे, जो वर्तमान में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हैं और इनका कार्यकाल 28 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है।
समीर सिंह मीडिया, ऐडवर्टाइजिंग और कंज्यूमर गुड्स सेक्टर्स में वैश्विक और क्षेत्रीय भूमिकाओं में लीडरशिप का उत्कृष्ट अनुभव साथ लाए हैं। वह 30 वर्षों से अधिक समय से इस इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। हाल ही में, वह शॉर्ट वीडियो ऐप ‘टिकटॉक’ (TikTok) में नॉर्थ अमेरिका के ऐड सेल्स हेड के पद पर कार्यरत थे और एशिया-प्रशांत क्षेत्र के हेड के रूप में भी प्रभावी भूमिका निभाई। 2019 में 'बाइटडांस' (ByteDance) में शामिल होकर, समीर सिंह ने प्रमुख बाजारों में टिकटॉक की विज्ञापन क्षमताओं को मजबूत करने में अहम योगदान दिया।
बाइटडांस से पहले, सिंह GroupM साउथ एशिया के सीईओ के रूप में कार्यरत थे, जहां उन्होंने एजेंसी समूह के लिए ग्रोथ और इनोवशन को सफलतापूर्वक संचालित किया। इसके अलावा, गूगल में भी उनका कार्यकाल रहा, जहां उन्होंने भारत में एजेंसी पार्टरनशिप्स का नेतृत्व किया और अमेरिका के बाजारों में वैश्विक ग्राहकों के लिए डिजिटल रणनीतियों को संचालित किया।
समीर सिंह का करियर मुल्लेन लिंटास ग्रुप में एक अकाउंट मैनेजर के रूप में शुरू हुआ, जहां उन्होंने रेकिट सहित प्रमुख एल्कोहल ब्रैंड्स के अकाउंट्स को मैनेज किया। उनका विविध इंडस्ट्री की अनुभव प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) और ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (GSK) जैसी कंज्यूमर गुड्स की दिग्गज कंपनियों तक फैला हुआ है, जहां उन्होंने मीडिया निवेश को डिजिटल चैनलों की ओर स्थानांतरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। P&G में अपने 16 साल के लंबे कार्यकाल के दौरान, समीर सिंह ने विभिन्न नेतृत्व भूमिकाओं को संभालते हुए भारत और अन्य बाजारों में कंपनी के बिजनेस को विकसित किया।
समीर सिंह IIM कोलकाता के पूर्व छात्र हैं और उन्होंने न्यूयॉर्क, नई दिल्ली, पालो अल्टो, बोस्टन, लंदन, दुबई और गुआंगझो जैसे वैश्विक केंद्रों में काम किया है, जिससे उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण मिला है।
जैसे ही हिन्दुस्तान टाइम्स अपने विकास के अगले चरण में है, वैसे ही मीडिया, डिजिटल और उपभोक्ता परिदृश्यों में समीर सिंह का व्यापक अनुभव भी उन्हें भविष्य में संगठन को आगे बढ़ाने के लिए एक प्रमुख लीडर के रूप में स्थापित करता है।
समीर सिंह इससे पहले शॉर्ट वीडियो ऐप ‘टिकटॉक’ (TikTok) में नॉर्थ अमेरिका के ऐड सेल्स हेड के पद पर कार्यरत थे, जहां से उन्होंने कुछ समय पहले इस्तीफा दे दिया था।
‘एचटी मीडिया’ (HT Media) ने समीर सिंह को ग्रुप सीईओ के पद पर नियुक्त किया है। वह प्रवीण सोमेश्वर की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे, जिन्होंने मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी द्वारा नियामक संस्थाओं को दी गई जानकारी के मुताबिक यह परिवर्तन 28 फरवरी से लागू होगा।
समीर सिंह इससे पहले शॉर्ट वीडियो ऐप ‘टिकटॉक’ (TikTok) में नॉर्थ अमेरिका के ऐड सेल्स हेड के पद पर कार्यरत थे, जहां से उन्होंने कुछ समय पहले इस्तीफा दे दिया था। समीर सिंह ने टिकटॉक से इस्तीफा ऐसे समय पर दिया है जब 19 जनवरी से अमेरिका में इस प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लागू होने जा रहा है।
समीर सिंह वर्ष 2019 में ‘टिकटॉक’ की पैरेंट कंपनी ‘बाइटडांस’ (ByteDance) से जुड़े और एशिया-प्रशांत (APAC) में ग्लोबल बिजनेस सॉल्यूशंस के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला। ‘टिकटॉक’ में अपनी भूमिका से पहले वह ‘ग्रुपएम’ (GroupM) के दक्षिण एशिया के सीईओ के रूप में कार्यरत थे।
समीर सिंह को इंडस्ट्री में काम करने का काफी अनुभव है। पूर्व में वह ‘Google’, ‘MullenLowe Lintas Group’ और ‘Procter & Gamble’ जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं।
मीडिया क्षेत्र के लिए यह सप्ताह चुनौतीपूर्ण रहा। इस हफ्ते मीडिया सेक्टर में निवेशकों को निराशा का सामना करना पड़ा
मीडिया क्षेत्र के लिए यह सप्ताह चुनौतीपूर्ण रहा। इस हफ्ते मीडिया सेक्टर में निवेशकों को निराशा का सामना करना पड़ा, क्योंकि ज्यादातर शेयरों में गिरावट का रुख रहा और मामूली बढ़त ही देखने को मिली। जी एंटरटेनमेंट और टीवी टुडे नेटवर्क के शेयरों मे सप्ताह के मध्य में कुछ उतार-चढ़ाव देखने मिला, जबकि नेटवर्क18 और NDTV में लगातार गिरावट देखी गई।
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL)
ZEEL के शेयरों में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव देखा गया। सोमवार को शेयर की शुरुआत ₹125.10 पर हुई और उसी दिन इसका निचला स्तर ₹122 तक पहुंचा। हालांकि, बुधवार को यह ₹135 तक उछला, जो हफ्ते का सबसे ऊंचा स्तर था। शुक्रवार को यह ₹127 पर बंद हुआ और अंत में ₹125.29 पर सप्ताह का समापन किया। यह हफ्ते की शुरुआत के मुकाबले थोड़ा बेहतर प्रदर्शन था।
नेटवर्क18 (Network18)
नेटवर्क18 मीडिया के शेयरों में लगातार गिरावट दर्ज की गई। सप्ताह की शुरुआत सोमवार को ₹72.25 के उच्चतम स्तर से हुई, लेकिन इसके बाद लगातार गिरावट आई। मंगलवार को शेयर ₹69 तक गिर गया और हर दिन करीब ₹1 की गिरावट के साथ शुक्रवार को ₹62.95 पर बंद हुआ, जो हफ्ते का सबसे निचला स्तर था।
टीवी टुडे नेटवर्क (TV Today Network)
TV Today के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव रहा। सोमवार को ₹212.29 पर शुरुआत हुई, लेकिन उसी दिन यह ₹6 गिरकर ₹206.29 पर आ गया। मंगलवार को हल्की रिकवरी करते हुए यह ₹208.85 तक पहुंचा और गुरुवार तक स्थिर रहा। गुरुवार को यह ₹221 के स्तर तक उछला, जो हफ्ते का उच्चतम स्तर था। हालांकि, शुक्रवार को इसमें तेज गिरावट आई और ₹205 तक गिर गया। सप्ताह का समापन ₹207.35 पर हुआ।
जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ZMCL)
ZMCL के शेयरों में भी अस्थिरता रही। सोमवार को यह ₹20.43 पर खुला और हफ्ते का सबसे निचला स्तर ₹19.23 पर बंद हुआ। बुधवार को इसमें तेजी आई और यह ₹21.15 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। हालांकि, इसके बाद उतार-चढ़ाव जारी रहा और शुक्रवार को यह ₹19.95 पर बंद हुआ।
एनडीटीवी (NDTV)
NDTV के शेयरों की शुरुआत सोमवार को ₹164.60 के उच्चतम स्तर से हुई। इसके बाद इसमें लगातार गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को यह ₹159 तक गिरा और शुक्रवार को ₹151 के निचले स्तर तक पहुंच गया। सप्ताह का समापन ₹150.80 पर हुआ।
एचटी मीडिया (HT Media)
HT Media का प्रदर्शन कमजोर रहा। सोमवार को यह ₹23.16 पर खुला और हफ्ते का उच्चतम स्तर ₹23.23 तक छू लिया। इसके बाद इसमें गिरावट का रुख रहा। पूरे हफ्ते यह ₹22.70 के आस-पास बना रहा। शुक्रवार को यह ₹21.70 तक गिरा और सप्ताह का समापन ₹21.20 पर हुआ।
जागरण प्रकाशन (Jagran Prakashan)
जागरण प्रकाशन ने हफ्ते की शुरुआत मजबूत प्रदर्शन के साथ ₹83.51 पर की, जो इसका उच्चतम स्तर था। हालांकि, इसके बाद इसमें लगातार गिरावट आई और मंगलवार को यह ₹81.50 तक गिर गया। बुधवार को यह ₹83 तक उछला, लेकिन इसके बाद फिर गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को यह ₹80.25 पर बंद हुआ, जबकि हफ्ते का सबसे निचला स्तर ₹79.49 रहा।
मीडिया सेक्टर के इस सप्ताह के प्रदर्शन में शेयरों में गिरावट का रुख साफ तौर पर देखा गया। ZEEL और TV Today ने थोड़ी स्थिरता दिखाई, जबकि Network18 और NDTV में लगातार गिरावट रही। HT Media और जागरण प्रकाशन ने भी कमजोर प्रदर्शन किया।
चाहे पारंपरिक मीडिया संस्थानों को नई ऊर्जा देना हो या आधुनिक कंटेंट रणनीतियों को अपनाना, इन CEOs का नेतृत्व तेजी से बदलते भारतीय मीडिया परिदृश्य में नए मानदंड स्थापित कर रहा है।
2025 में भारतीय मीडिया एक महत्वपूर्ण दौर में प्रवेश कर रहा है, जहां दूरदर्शी CEOs न्यूज ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री को बदलने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ये लीडर्स देश के सबसे प्रभावशाली नेटवर्क्स को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए बेहतरीन इनोवेशन, साहसिक डिजिटल इनिशिएटिव्स और नए पत्रकारिता मानकों के साथ काम कर रहे हैं। चाहे पारंपरिक मीडिया संस्थानों को नई ऊर्जा देना हो या आधुनिक कंटेंट रणनीतियों को अपनाना, इन CEOs का नेतृत्व तेजी से बदलते भारतीय मीडिया परिदृश्य में नए मानदंड स्थापित कर रहा है।
आइए, इनमें से कुछ प्रमुख नामों पर नजर डालते हैं:
सुमंता दत्ता, CEO, ABP नेटवर्क
ABP नेटवर्क ने नवंबर 2024 में अपने नए सीईओ के रूप में सुमंता दत्ता की नियुक्ति की घोषणा की, जो अविनाश पांडे के पद छोड़ने के पांच महीने बाद हुई। दत्ता का नेतृत्व ABP नेटवर्क में इनोवेशन को बढ़ावा देने और भारत के तेजी से बदलते मीडिया परिदृश्य में समूह को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने की उम्मीद है। उनके विविध क्षेत्रों में व्यापक अनुभव का उपयोग करते हुए, नेटवर्क की पहुंच और प्रभाव को बढ़ाने का लक्ष्य है।
सुमंता दत्ता अपने साथ 30 वर्षों से अधिक का अनुभव लेकर आए हैं, जिसमें उन्होंने कंज्यूमर गुड्स, ड्यूरेबल और एजुकेशन जैसे इंडस्ट्री में प्रमुख कमर्शियल ऑपरेशंस, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का नेतृत्व किया है।
संजय पुगलिया, होलटाइम डायरेक्टर, NDTV
संजय पुगलिया एक प्रसिद्ध राजनीतिक और बिजनेस पत्रकार हैं। उनके पास डिजिटल, टेलीविजन और प्रिंट मीडिया में व्यापक अनुभव है। उन्होंने भारत में कई अग्रणी मीडिया प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनकर उन्हें शुरू किया है और 12 वर्षों तक CNBC आवाज का नेतृत्व किया।
इससे पहले, उन्होंने न्यूज डायरेक्टर के रूप में स्टार न्यूज को हिंदी में स्थापित किया, जी न्यूज का नेतृत्व किया और आजतक की फाउंडिंग टीम का हिस्सा रहे। 2000-01 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के नाइन नेटवर्क के भारतीय संयुक्त उद्यम के साथ रणनीतिक योजना और फिल्म व्यवसाय के प्रमुख के रूप में भी काम किया है। प्रिंट पत्रकार के तौर पर उन्होंने बिजनेस स्टैंडर्ड और नवभारत टाइम्स के साथ काम किया।
1990 के दशक में वह बीबीसी हिंदी रेडियो के नियमित योगदानकर्ता भी थे। वह क्विंट डिजिटल मीडिया लिमिटेड से NDTV में शामिल हुए, जहां वे प्रेजिडेंट और एडिटोरियल डायरेक्टर थे।
संजय पुगलिया ने NDTV के लिए अपनी दृष्टि साझा करते हुए कहा कि उनका ध्यान भविष्य के लिए एक ऐसा संगठन बनाने पर है जो इंडस्ट्री में लगातार नए मानक स्थापित करे। 2024 में NDTV ने अपना मराठी न्यूज चैनल भी लॉन्च किया।
दिनेश भाटिया, ग्रुप सीईओ, इंडिया टुडे ग्रुप
दिनेश भाटिया, जो इंडिया टुडे ग्रुप के ग्रुप सीईओ हैं, एक दूरदर्शी लीडर हैं और उनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। ग्रोथ और इनोवेशन को आगे बढ़ाने के अपने ट्रैक रिकॉर्ड से उन्होंने ग्रुप के पब्लिशिंग, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल बिजनेस को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
TVTN में अपने कार्यकाल से पहले, भाटिया ने लगभग एक दशक तक HT मीडिया के साथ काम किया। उन्होंने 2006 में इंडिया टुडे ग्रुप को ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में जॉइन किया और 2020 में वर्तमान भूमिका में आए। इस नए नेतृत्व के तहत उन्होंने ग्रुप के प्रमुख इनीशिएटिव्स चलाए, जिनमें टीवी टुडे के प्रमुख चैनल, इंडिया टुडे मैगजीन और अन्य प्रमुख प्रकाशन और डिजिटल व्यवसाय शामिल हैं, जो पारंपरिक ब्रैंड और डिजिटल-फर्स्ट उत्पादों को समेटता है।
भाटिया के नेतृत्व में ग्रुप ने कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनमें इंडिया टुडे टीवी (ITTV), गुड न्यूज टुडे (GNT) जैसे चैनल्स की लॉन्चिंग, लल्लनटॉप और तक जैसे डिजिटल-फर्स्ट प्लेटफॉर्म्स, कनेक्टेड टीवी (CTV) का परिचय और भारत की पहले एआई-आधारित न्यूज एंकर सना का परिचय शामिल है। आजतक लगातार टीवी पर नंबर 1 हिंदी न्यूज चैनल बना हुआ है और यूट्यूब पर 69 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स के साथ 'सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया गया न्यूज चैनल' है। ग्रुप के डिजिटल-फर्स्ट ब्रैंड यूट्यूब पर तेजी से सफलता प्राप्त कर रहे हैं और यह सामाजिक रूप से मजबूत ब्रैंड्स का पावरहाउस बन गया है।
भाटिया के रणनीतिक फोकस के चलते ग्रुप ने कई वर्षों तक अपने कोर बिजनेस में दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की है। उन्होंने राजस्व विविधीकरण और डिजिटल इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित किया है। पिछले साल ग्रुप ने विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर 180 से अधिक पुरस्कार जीते, जो जिम्मेदार पत्रकारिता और तकनीकी उत्कृष्टता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भाटिया के व्यवसायिक दृष्टिकोण और कुशलता ने इंडिया टुडे ग्रुप की बाजार में लाभप्रदता की स्थिति को मजबूत किया है। उनका संचालन दक्षता और दीर्घकालिक नवाचार के बीच संतुलन ग्रुप की सफलता को एक प्रतिस्पर्धात्मक मीडिया परिदृश्य में सुनिश्चित करता है।
दिनेश भाटिया को 2022 में ग्रुप सीईओ नियुक्त किया गया। ग्रुप सीईओ की भूमिका से पहले, वह ग्रुप हेड - स्ट्रेटेजी थे। भाटिया पिछले 15 वर्षों से TVTN के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने TVTN में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी।
राहुल कुमार शॉ, सीईओ, टेलीविजन व रेडियो, टीवी टुडे नेटवर्क
राहुल कुमार शॉ को 2020 में सीईओ नियुक्त किया गया। इससे पहले, वह COO (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) और CRO (चीफ रेवेन्यू ऑफिसर) के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने 2011 में ग्रुप में हेडलाइंस टुडे (जो अब इंडिया टुडे न्यूज चैनल के नाम से जाना जाता है) में वाइस प्रेजिडेंट, सेल्स के रूप में जॉइन किया। राहुल शॉ की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके पास ऐड इंडस्ट्री के बिजनेस में प्रिंट, टेलीविजन, रेडियो और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
वरुण कोहली, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, टाइम्स नेटवर्क
वरुण कोहली ने जून 2024 में टाइम्स नेटवर्क के न्यूज ब्रॉडकास्टिंग बिजनेस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के रूप में पदभार संभाला। टाइम्स नेटवर्क के सीईओ एमके आनंद का कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो गया था, जो उन्होंने एक दशक तक निभाया। संभावना है कि वरुण कोहली सीईओ का पद संभालेंगे।
एमके आनंद के कार्यकाल के दौरान, उन्होंने टाइम्स नेटवर्क को कई चुनौतियों से सफलतापूर्वक उबारा। इनमें अरनब गोस्वामी के टाइम्स नाउ के एडिटर-इन-चीफ पद से इस्तीफे के बाद का महत्वपूर्ण संक्रमण काल भी शामिल है। उनके नेतृत्व की खासियत भरोसेमंद खबरें प्रदान करने, तकनीकी प्रगति अपनाने और डिजिटल युग की जटिलताओं को कुशलतापूर्वक संभालने पर जोर देना रही।
अविनाश कौल, सीईओ (ब्रॉडकास्ट), नेटवर्क18
अविनाश कौल, जो नेटवर्क18 (ब्रॉडकास्ट) के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर हैं, ने मई 2024 में कंपनी में अपने 10 साल पूरे किए। उनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है और वह भारत के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क्स में से एक का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें 18 भाषाओं में 21 न्यूज चैनल शामिल हैं।
अपने करियर के दौरान, उन्होंने टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया है। नेटवर्क18 से पहले, वे टाइम्स टेलीविजन नेटवर्क में सीईओ थे, जहां उन्होंने टाइम्स नाउ, ईटी नाउ और ज़ूम जैसे प्रमुख चैनलों का प्रबंधन किया।
करण अभिषेक सिंह, सीईओ, जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ZMCL)
करण अभिषेक सिंह को जुलाई 2024 में ज़ी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ZMCL) का सीईओ नियुक्त किया गया। इससे पहले, वे नेटवर्क18 (हिंदी न्यूज - टीवी + डिजिटल) के सीईओ थे। नेटवर्क18 से पहले, उन्होंने स्टार इंडिया (अब डिज्नी स्टार) में पांच से अधिक वर्षों तक काम किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने पेप्सिको इंडिया, नोकिया, गोदरेज सारा ली और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) जैसी कंपनियों में भी काम किया है।
रितु धवन, मैनेजिंग डायरेक्टर, इंडिया टीवी
रितु धवन, जो इंडिया टीवी की चेयरमैन रजत शर्मा की पत्नी हैं, कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) हैं। फिलहाल इंडिया टीवी में कोई नामित सीईओ नहीं है, लेकिन बिजनेस को मैनेज रितु धवन ही कर रही हैं। उनके नेतृत्व में, पिछले साल इंडिया टीवी ग्रुप ने सभी क्षेत्रों में प्रगति की है और तीन सीटीवी-फर्स्ट (Connected TV) चैनल लॉन्च किए। इंडिया टीवी स्पीड न्यूज पहला ऐसा चैनल बना, जो अपनी शुरुआत सीटीवी पर करते हुए लीनियर टीवी पर भी उपलब्ध हुआ, जबकि पूरी इंडस्ट्री लीनियर से डिजिटल की ओर बढ़ रही है।
हर्ष भंडारी, सीईओ, रिपब्लिक वर्ल्ड
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने नवंबर 2023 में हर्ष भंडारी को अपने ब्रॉडकास्ट बिजनेस के सीईओ के पद पर प्रमोट किया था। इससे पहले, वह रिपब्लिक मीडिया ब्रॉडकास्ट में सीओओ (मुख्य संचालन अधिकारी) की भूमिका में थे। भंडारी नेटवर्क के सभी मौजूदा ब्रॉडकास्ट चैनलों के राष्ट्रीय संचालन की देखरेख करते हैं।
मीडिया इंडस्ट्री में तीन दशकों से अधिक का अनुभव रखने वाले भंडारी ने स्टार टीवी नेटवर्क, टाइम्स नेटवर्क और टीवी टुडे में काम किया है, इसके बाद उन्होंने रिपब्लिक टीवी जॉइन किया।
बरुण दास, मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ, TV9 नेटवर्क
बरुण दास न्यूज इंडस्ट्री में एक प्रमुख हस्ती हैं, जो TV9 नेटवर्क के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ के रूप में कार्यरत हैं। उनके नेतृत्व में, TV9 नेटवर्क ने उल्लेखनीय वृद्धि और काफी इनोवेशन किए हैं, जिससे यह एक अग्रणी न्यूज ऑर्गनाइजेशन के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर सका है।
बरुण दास को उनके नेतृत्व के लिए WCRC द्वारा 'वर्ल्ड्स बेस्ट लीडर' पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, जो मीडिया इंडस्ट्री में उनके प्रभाव और योगदान को दर्शाता है। वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास, भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कोलकाता और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) के पूर्व छात्र हैं। TV9 में शामिल होने से पहले, वह जी मीडिया लिमिटेड के सीईओ के रूप में कार्यरत थे, जहां उन्होंने पांच वर्षों तक काम किया।
राजेश कालरा, चेयरमैन व सीईओ, एशियानेट न्यूज मीडिया
राजेश कालरा 2025 में न्यूज इंडस्ट्री में एक महत्वपूर्ण व्यक्तित्व हैं, जो एशियानेट न्यूज मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्रा. लि. के कार्यकारी चेयरमैन के रूप में सेवा दे रहे हैं। लगभग तीन दशकों के पत्रकारिता करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रमुख पदों पर काम किया, जिनमें टाइम्स इंटरनेट, इकनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, टाइम्स ऑफ इंडिया और डेटा क्वेस्ट में चीफ एडिटर का पद शामिल है।
उनके नेतृत्व में, एशियानेट न्यूज ने भारत के दक्षिणी क्षेत्रों में अपनी पहुंच और प्रभाव का विस्तार किया है, विशेष रूप से डिजिटल प्लेटफॉर्म को अपनाने और नवीन सामग्री रणनीतियों के माध्यम से। उनकी पत्रकारिता में सत्यनिष्ठा और बदलते मीडिया परिदृश्य के प्रति अनुकूलनशीलता ने संगठन की सफलता में अहम भूमिका निभाई है।
अनुराधा प्रसाद, CMD, न्यूज24
बीएजी फिल्म्स एंड मीडिया लिमिटेड की चेयरपर्सन व मैनेजिंग डायरेक्टर तथा न्यूज24 की एडिटर-इन-चीफ अनुराधा प्रसाद 2025 में भारत की न्यूज इंडस्ट्री में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं। तीन दशक से अधिक के करियर के दौरान, उन्होंने भारतीय टेलीविजन पत्रकारिता को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है।
उनके नेतृत्व में, 2007 में लॉन्च हुआ न्यूज24 एक प्रमुख हिंदी न्यूज चैनल बन गया है, जो अपनी विश्वसनीय और तेज न्यूज सेवा के लिए जाना जाता है। चैनल की टैगलाइन, "थिंक फर्स्ट," दर्शकों को समावेशी और समाधान केंद्रित पत्रकारिता के माध्यम से सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।