प्रसार भारती द्वारा आकाशवाणी और दूरदर्शन के आर्काइवल कंटेंट के इस्तेमाल करने का अधिकार दूसरे पक्षों को देने की नीति पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं
प्रसार भारती द्वारा आकाशवाणी और दूरदर्शन के आर्काइवल कंटेंट के इस्तेमाल करने का अधिकार दूसरे पक्षों को देने की नीति पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं, जिसके बाद सार्वजनिक प्रसारक के सीईओ शशि शेखर वेम्पति ने सभी तरह के आरोपों से इनकार किया है।
शशि शेखर वेमपति ने इस विषय पर वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला के सवालों भरे एक ट्वीट के जवाब में साफ तौर पर कहा कि ऐसा कोई फैसला नहीं किया गया है। वेमपति ने लिखा, ‘कंटेंट के प्रसारण अधिकार को 'सिंडिकेट' करने के लिए (प्रसारण अधिकार के लिए व्यावसायिक तौर पर समूह बनाने) हाल की अधिसूचित नीति को समझने में लगता है गलती की गयी है।’
उन्होंने कहा, 'ये अधिकारों और सीमाओं पर विशिष्ट कानूनी पहलू हैं, जिन पर ऐसे किसी भी 'सिंडिकेशन' के लाइसेंस समझौतों में गौर किया जाएगा। इस समय केवल व्यापक नीति को अधिसूचित किया गया है। विस्तृत लाइसेंस समझौते ई-नीलामी अधिसूचना का हिस्सा होंगे, जब वे आयोजित किए जाएंगे।'
वेमपति ने अपने ट्वीट के साथ इस नीति की पूरी अधिसूचना के लिंक को भी टैग किया है जिसमें पुराने कार्यक्रमों के प्रसारण के अधिकार प्राप्त करने की तमाम शर्तें भी हैं।
The Hon'ble MP it appears has been misinformed, there is no such decision. A recently notified policy for syndicating content rights seems to have been misinterpreted. The policy can be found here for a correct understanding https://t.co/1RnTVPVGkh
— Shashi Shekhar Vempati शशि शेखर (@shashidigital) October 18, 2021
बता दें कि चावला ने अपने ट्वीट में यह सवाल किया था कि क्या सरकार इन कंटेंट्स को भविष्य में खुद इस्तेमाल करने के लिए विदेशियों को पैसा देगी? उन्होंने कहा कि पहले हमारे दस्तावेज अंग्रेज उठा ले गए थे और अब यह? बीच में कौन बैठा है जो बाहर के लोगों के लिए काम कर रहा है? उन्होंने उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और प्रसार भारती को भी टैग किया था।
Its implications? GOI would have to pay to the successful highest bidder for accessing pictures and speeches of our great national leaders including Sardar Patel? @prasarbharati should offer syndicate services and make huge money. @ianuragthakur @AmitShah @narendramodi https://t.co/ePELTxXqWd
— PrabhuChawla (@PrabhuChawla) October 18, 2021
चावला ने अपने इस पत्र के साथ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के मदुरै (तमिलनाडु) से निर्वाचित लोकसभा सांसद एस वेंकटेशन द्वारा सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को लिखे पत्र को भी लगाया है, जिसमें सांसद ने प्रसार भारती के अभिलेखागार में संग्रहीत आकाशवाणी और दूरदर्शन की पुरानी सामग्री को नीलाम करने के सरकार के निर्णय की आलोचना की है और इसे रोके जाने की मांग की है।
Thanks for clarifications. Am sure copyrights will remain with the PB. And due credit would be given to while sharing its content? That is the normal business model adopted by media oganisations. PB should retain its right to use it without any charges. @narendramodi https://t.co/STiTVDHIR2
— PrabhuChawla (@PrabhuChawla) October 18, 2021
बता दें कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सांसद एस वेंकटेशन ने सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को इस संबंध में एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह गौर करना अफसोसजनक है कि मुद्रीकरण ऐतिहासिक खजाने के विपणन तक चला गया है। इसका इस देश की राजनीति के साथ ही शांति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। वेंकटेशन ने पत्र में सरकार पर आरोप लगाया कि केवल राजकोषीय घाटे के प्रबंधन की अल्पकालिक जरूरतों के मद्देनजर यह कदम उठाया जा रहा है।
Prasar Bharathi has decided to e auction archival contents of historical importance including Debates in Constituent assembly and Mile stone events of Indian history. History is not a commodity for making money. That is the Nation's invaluable treasure. #History@ianuragthakur pic.twitter.com/uLpMAeDLX0
— Su Venkatesan MP (@SuVe4Madurai) October 18, 2021
इस पर वेमपति ने माकपा सांसद को जवाब देते हुए ट्वीट किया, 'आपके जैसे प्रतिष्ठित और विद्वान व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण टिप्पणी, महाशय। ऐसा लगता है कि आपने नीति दस्तावेज नहीं पढ़ा है। कृपया इसे पढ़ लें।'
वहीं प्रसार भारती के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य जवाहर सरकार ने भी इस कदम पर सवाल उठाया। उन्होंने ट्वीट किया,'हमारे देश के अमूल्य रिकॉर्ड की यह नीलामी वास्तव में क्या है? तुरंत स्पष्ट करें!'
आपको बता दें कि हाल ही में यह खबर आयी थी कि प्रसार भारती ने आकाशवाणी और दूरदर्शन के अभिलेखागार में संग्रहीत पुरानी रिकॉर्ड की हुई सामग्री (आर्काइवल कंटेंट) को मोनेटाइज करने यानी कि इसे व्यवसायिक तरीके से सैटेलाइट टीवी चैनलों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को नीलाम करने का फैसला किया है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
केंद्रीय वित्त मंत्री ने सूचना-प्रसारण मंत्रालय के लिए पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 4,182 करोड़ रुपए आवंटित किए थे।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को सूचना-प्रसारण मंत्रालय के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 4,692 करोड़ रुपए के आवंटित किए, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष यह 4,182 करोड़ रुपए था।
वहीं, सिर्फ प्रसार भारती का आवंटन पिछले वित्तीय वर्ष में आवंटित 2,764.51 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 2,808.36 करोड़ रुपए कर दिया गया है। वित्त मंत्री ने अलग से प्रसारण एवं अवसंरचना नेटवर्क विकास योजना (ब्रॉडकास्टिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम) के लिए 600 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं, जिसका उद्देश्य विशेष रूप से दूरदराज के इलाकों में प्रसाण आधारभूत ढांचे को बढ़ाना है।
मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय ‘भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान’ (FTII) को बजट में 64.75 करोड़ रुपए मिले हैं। पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस निकाय का बजट कुछ कम किया गया है। पिछले वित्त वर्ष में इस निकाय को 68.53 करोड़ रुपए मिले थे।
वहीं, कोलकाता में ‘सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान’ (SRFTI) को पिछले वित्त वर्ष में 60.1 करोड़ रुपए के मुकाबले इस बजट में 95.13 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) को पिछले वित्त वर्ष में 2,948.13 करोड़ रुपए के मुकाबले 3,051.5 करोड़ रुपए का आवंटन प्राप्त हुआ है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।राकेश गोपाल इससे पहले 'राजस्थान पत्रिका' में नेशनल कॉरपोरेट हेड के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
देश के प्रतिष्ठित मीडिया समूहों में शुमार ‘राजस्थान पत्रिका’ (Rajasthan Patrika) में नेशनल कॉरपोरेट हेड के पद से पिछले दिनों इस्तीफा देने के बाद राकेश गोपाल ने अब जाने-माने पत्रकार उपेंद्र राय के नेतृत्व में लॉन्च हुए ‘भारत एक्सप्रेस’ (Bharat Express) न्यूज नेटवर्क के साथ अपनी नई पारी शुरू की है।
उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से मिली इस खबर के अनुसार, उन्होंने यहां पर चीफ रेवेन्यू ऑफिसर (Chief Revenue Officer) के पद पर जॉइन किया है।
बता दें कि राकेश गोपाल को मीडिया में काम करने का 25 साल से ज्यादा का अनुभव है। पूर्व में वह ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network), ‘इंडिया टुडे’ (India Today)समूह, ‘एचटी मीडिया लिमिटेड’ (HT Media Ltd) और ‘बिजनेस वर्ल्ड’ (BW Businessworld) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।समीर सिंह इससे पहले यहां एशिया पैसिफिक परिक्षेत्र में ग्लोबल बिजनेस की कमान संभाल रहे थे।
शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म ‘टिकटॉक’ (TikTok) ने समीर सिंह को प्रमोशन का तोहफा देते हुए हेड ऑफ ग्लोबल बिजनेस (नॉर्थ अमेरिका) बनाया है। बता दें कि समीर सिंह ने अगस्त 2019 में ‘टिकटॉक’ के स्वामित्व वाली कंपनी ‘बाइटडांस’ (ByteDance) में जॉइन किया था। जुलाई 2021 से वह यहां ग्लोबल बिजनेस की कमान संभाल रहे थे।
भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 में भारत में ‘टिकटॉक’ पर प्रतिबंध लगाने के बाद से समीर सिंह दक्षिण एशिया में इस शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म के लिए व्यावसायिक समाधान (Business Solutions) का नेतृत्व कर रहे हैं।
सिंह ने ऐसे समय में यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली है, जब टिकटॉक संयुक्त राज्य अमेरिका में गहन जांच का सामना कर रहा है। ‘बाइटडांस’ से पहले समीर सिंह ‘ग्रुप एम’ (GroupM) के सीईओ (साउथ एशिया) रह चुके हैं। ‘आईआईएम’ (IIM) के छात्र रहे समीर सिंह पूर्व में ‘Google’, ‘GSK’ और ‘P&G’ में बड़ी भूमिकाएं निभा चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने MSMEs क्षेत्र में कई बड़े ऐलान किए
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने MSMEs (Micro, Small and Medium Enterprises) क्षेत्र में कई बड़े ऐलान किए और कहा कि महामारी से प्रभावित MSME को राहत दी जाएगी। इस बजट में उन्होंने MSMEs के लिए संशोधित क्रेडिट गारंटी योजना की घोषणा की है।
यह योजना, जो 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी होगी। सरकार कोष में 9,000 करोड़ रुपए डालेगी, जिससे नई स्कीम के तहत 2 लाख करोड़ रुपए के कर्ज बांटे जाएंगे। इसके अतिरिक्त नई स्कीम के तहत MSMEs को 1 फीसदी से भी कम पर ब्याज ऋण दिया जाएगा।
इस बजट में वित्त मंत्री ने यह भी ऐलान किया कि MSMEs के लिए संविदागत विवादो के निपटान के लिए स्वैच्छिक समाधान योजना लाई जाएगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि MSMEs क्षेत्र को टैक्स में राहत दी जाएगी। इस साल के बजट में 5 प्रतिशत से कम नकदी वाले MSME को छूट दी जाएगी। MSME को 3.7 लाख की राहत दी जाएगी।
युद्ध और वैश्विक मंदी के व्यवधानों के बावजूद भारत में विभिन्न MSME की सेल, महामारी से पूर्व स्तर के 90% तक पहुंच गई है। सेक्टर ने इस साल के बजट में उन योजनाओं को पेश करने की उम्मीद जताई, जो MSME को आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर सकती है। संशोधित क्रेडिट गारंटी योजना इस क्षेत्र को एक मजबूती प्रदान करेगी।
पिछले बजट में, सीतारमण ने डिजिटल चैनलों के माध्यम से कोविड से संबंधित आयी दिक्कतों और रोजगार-सृजन से उबरने में मदद करने के लिए MSMEs के लिए क्रेडिट एक्सेस से संबंधित उपायों की शुरुआत की थी।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।जयपुर के वरिष्ठ पत्रकार रहमतुल्लाह खान ने ‘प्राइम न्यूज’ (prime News) चैनल को अलविदा बोल दिया है। यहां पर वह करीब डेढ़ साल से अपनी भूमिका निभा रहे थे।
जयपुर के वरिष्ठ पत्रकार रहमतुल्लाह खान ने ‘प्राइम न्यूज’ (prime News) चैनल को अलविदा बोल दिया है। यहां पर वह करीब डेढ़ साल से अपनी भूमिका निभा रहे थे।समाचार4मीडिया से बातचीत में रहमतुल्लाह खान ने बताया कि उन्होंने अब ‘इंडिया न्यूज’ (India News) चैनल के साथ जयपुर में अपनी नई पारी का आगाज किया है। यहां पर उन्होंने वरिष्ठ संवाददाता के पद पर जॉइन किया है।
पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के ईटादा गांव के रहने वाले रहमतुल्लाह खान को मीडिया में काम करने का करीब 19 साल का अनुभव है। ‘प्राइम न्यूज’ से पहले रहमतुल्लाह खान करीब पांच साल तक ‘न्यूज इंडिया 24x7’ में जयपुर (राजस्थान) में पॉलिटिकल रिपोर्टर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
‘न्यूज इंडिया‘ से पहले वह ‘जी राजस्थान‘ में भी अपनी पारी खेल चुके हैं। उससे पहले उन्होंने प्रिंट मीडिया में भी कार्य किया है। पॉलिटिकल रिपोर्टिंग के अनुभवी पत्रकारों में रहमतुल्लाह खान का नाम गिना जाता है। राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के तमाम नेताओं से उनके करीबी संबंध हैं। समाचार4मीडिया की ओर से रहमतुल्लाह खान को नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।पिछले करीब एक साल से अम्बुज ‘राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय’ (National Gallery of modern Art) में पब्लिक रिलेशन मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।
करीब 11 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय अम्बुज पांडेय ने अब समाचार एजेंसी ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ (PTI) के साथ अपनी नई पारी का आगाज किया है। अम्बुज पांडेय ‘पीटीआई’ के साथ बतौर वरिष्ठ संवाददाता जुड़े हैं। यहां वह ‘पीटीआई’ की वीडियो सर्विस के साथ काम करेंगे। बता दें कि ‘पीटीआई’ बहुत जल्द अपनी वीडियो सर्विस शुरू करने जा रही है।
मध्यप्रदेश के कटनी के रहने वाले अम्बुज वर्ष 2012 से दिल्ली में पत्रकारिता में सक्रिय हैं और उन्हें कई बीट पर ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है। इससे पहले वह समाचार एजेंसी ‘एएनआई’ (ANI) के साथ ही ‘एपीएन न्यूज’ (APN News), ’NNIS’ न्यूज एजेंसी और ‘न्यूज पॉइंट’ जैसे कई मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
पिछले करीब एक साल से अम्बुज ‘राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय’ (National Gallery of modern Art) में पब्लिक रिलेशन मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। हालांकि, अब अम्बुज ने फिर से मीडिया जगत में वापसी की है।
अम्बुज ने दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। समाचार4मीडिया की ओर से अम्बुज पांडेय को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बुधवार यानी 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट संसद में पेश करेंगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बुधवार यानी 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट संसद में पेश करेंगी। इस बार निर्मला सीतारमण के अपने कार्यकाल का यह पांचवां बजट होगा, जिसे वह संसद में 1 फरवरी को सुबह 11 बजे पेश करेंगी। पिछले 2 साल के आम बजट की तरह ही ये बजट भी पेपरलेस होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट भाषण को आप संसद टीवी और दूरदर्शन पर लाइव देख सकते हैं। आम बजट का लाइव टेलीकास्ट आप संसद टीवी और दूरदर्शन के यू-ट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो भी बजट 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर करता है।
वहीं, इन सबके अतिरिक्त सभी बिजनेस चैनल व जनरल न्यूज चैनल पर भी इसका लाइव प्रसारण होगा। वहीं यूट्यूब पर भी आप बजट 2023 का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। सरकार के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर बजट का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।
आप यूनियन बजट मोबाइल ऐप (Union Budget Mobile App) पर जाकर बजट के डॉक्यूमेंट्स को देख सकते हैं और वह भी तब जब 1 फरवरी, 2023 को वित्त मंत्री अपना बजट भाषण पूरा कर लेंगी। इसके बाद मोबाइल ऐप पर बजट डॉक्यूमेंट उपलब्ध होंगे। यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में है, लिहाजा हिंदी और अंग्रेजी भाषा के जरिए आप बजट से जुड़ी सारी डिटेल्स ले सकते हैं।
ये ऐप एंड्रायड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। आम बजट के वेब पोर्टल www.indiabudget.gov.in पर जाकर भी इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है।
‘बी4यू’ (B4U) ने डिजिटल टीम का नेतृत्व करने के लिए आलोक श्रीवास्तव को नियुक्त किया है
‘बी4यू’ (B4U) ने डिजिटल टीम का नेतृत्व करने के लिए आलोक श्रीवास्तव को नियुक्त किया है। उन्हें डिजिटल मॉनेजाइजेशन (Digital Monetization) में व्यापक अनुभव है। उन्होंने Idea Cellular, Tatasky, Saregama और Shemaroo जैसी कंपनियों के साथ काम करने के 16 वर्षों का अनुभव है।
‘बी4यू’ में शामिल होने से पहले वह शेमारू के साथ थे, जहां वे डिजिटल वीडियो प्लेटफॉर्म के लिए PNL की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
श्रीवास्तव ने कहा कि डिजिटल के बिजनेस हेड तौर पर मेरी पहली जिम्मेदारी विभिन्न प्लेटफार्मों पर सभी मौजूदा डिजिटल संपत्तियों के मॉनेटाइजेशन को सुनिश्चित करना है और इसके बाद ROI पर विशेष ध्यान देने के साथ दूसरी कंटेंट कैटेगरी में प्रवेश करना है।
वहीं, मिथिलेश चंपानेरी, जो चीफ पीपुल ऑफिसर और एचआर हेड के रूप में शामिल हुए हैं, उनके पास 15 साल का अनुभव है और हाल ही में वह WPP के साथ कार्यरत थे।
इस मौके पर सीओओ मनदीप सिंह ने कहा कि बी4यू में हम हमेशा ऐसे दिग्गजों को शामिल करने के लिए उत्साहित रहते हैं जो सभी लेवल पर और फंक्शंस में प्रासंगिक ग्रोथ करने में मदद कर सकें। हम अपने दर्शकों, ट्रेड पार्टनर्स और इंटर्नल कास्ट मेंबर्स के लिए B4U को एक मजबूत मंच बनाने की दिशा में है और इस ग्रोथ को इसके अगले चरण की ओर ले जा रहे हैं। मैं आलोक श्रीवास्तव का स्वागत कर बेहद खुश हूं, जो हमारे डिजिटल मॉनेटाइजेशन के हेड के तौर पर शामिल हुए हैं। पवन शर्मा अब रेवेन्यू का नेतृत्व करेंगे। वहीं, मिथिलेश चंपानेरी चीफ पीपुल ऑफिसर के रूप में HR फंक्शन का नेतृत्व करेंगे। आलोक, पवन और मिथिलेश ऐसे प्रोफेशनल्स हैं, जिनकी डोमेन में विशेष रुचि है, मजबूत लीडरशिप है और इनकी पीपुल मैनेजमेंट स्किल्स जबरदस्त है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की
भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय ने उन्हें ‘भारत एक्सप्रेस’ न्यूज चैनल के शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर अतिथि आमंत्रित किया। इस दौरान उन्होंने अशोक गहलोत को ‘भारत एक्सप्रेस’ का विजन डॉक्यूमेंट और अपनी पुस्तकें ‘हस्तक्षेप’ व ‘नजरिया’ की प्रतियां भी भेंट कीं।
वहीं, इसके पहले, भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन ने गुरुवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राजस्थान के गवर्नर को ‘भारत एक्सप्रेस’ न्यूज चैनल के लॉन्चिंग कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था। साथ ही उन्होंने चैनल की आगे की योजनाओं के बारे में भी चर्चा की थी। वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय ने राज्यपाल कलराज मिश्र को अपनी पुस्तकों ‘हस्तक्षेप’ और ‘नजरिया’ की प्रतियां भी भेंट की थीं।
जबकि बुधवार को उपेंद्र राय छत्तीसगढ़ की गवर्नर अनुसुइया उइके से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय ने छत्तीसगढ़ की गवर्नर को ‘भारत एक्सप्रेस’ न्यूज चैनल के लॉन्चिंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान, गवर्नर अनुसुइया उइके को उन्होंने एक फरवरी को लॉन्च होने वाले ‘भारत एक्सप्रेस’ न्यूज चैनल का विजन डॉक्यूमेंट भेंट किया। साथ ही उन्होंने चैनल की आगे की योजनाओं के बारे में भी चर्चा की।
वहीं, बुधवार को ही वह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से और आईपीएस अधिकारी (डीजी सीआईएसएफ) शील वर्धन सिंह से मुलाकात की और उन्हें भी लॉन्चिंग कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया। जबकि, सोमवार को वह केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात कर उन्हें भी अपने कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया है।
इनके अलावा उपेंद्र राय ने गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उपेंद्र राय ने केंद्रीय मंत्री को ‘भारत एक्सप्रेस’ न्यूज चैनल के लॉन्चिंग कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। साथ ही उन्होंने मनसुख मंडाविया को एक फरवरी को लॉन्च होने वाले भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल का विजन डॉक्यूमेंट भेंट किया और चैनल की आगे की योजनाओं के बारे में भी चर्चा की। उपेंद्र राय ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया को अपनी पुस्तकों ‘हस्तक्षेप’ और ‘नजरिया’ की प्रतियां भी भेंट की।
गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय के नेतृत्व में जल्द ही भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल लॉन्च होने जा रहा है। उपेंद्र राय पत्रकारिता जगत का जाना-पहचाना नाम हैं और अब उनके 25 सालों के लंबे पत्रकारीय जीवन के अनुभवों की झलक ‘भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क’ के जरिए देखने को मिलेगी।
भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषा में जनता तक सभी खबरें पहुंचाएगा। न्यूज नेटवर्क का कहना है कि उपेन्द्र राय की कोशिश है कि मीडिया समूह के सभी प्लेटफॉर्म को वक्त के हिसाब से वाइब्रेंट बनाते हुए पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों को भी जिंदा रखा जाए।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘मितवा टीवी’ से पहले दाइबा प्रदीप रॉय करीब छह साल से ‘जी मीडिया कॉरपोरेशन’ (Zee Media Corporation) में बतौर नेशनल सेल्स अकाउंट हेड के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
‘मितवा टीवी’ (Mitwa TV) ने दाइबा प्रदीप रॉय (Daiba Pradeep Roy) को सेल्स हेड (नेशनल) के पद पर नियुक्त किया है। अपनी इस भूमिका में वह नेशनल सेल्स टीम का नेतृत्व करेंगे और ‘मितवा टीवी’ के लिए रेवेन्यू जुटाने का काम करेंगे।
‘मितवा टीवी’ से पहले दाइबा प्रदीप रॉय करीब छह साल से ‘जी मीडिया कॉरपोरेशन’ (Zee Media Corporation) में बतौर नेशनल सेल्स अकाउंट हेड के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
रॉय को विज्ञापन बिक्री के क्षेत्र में काम करने का 21 साल से ज्यादा का अनुभव है। इस दौरान वह विभिन्न क्षेत्रों में टीमों की कमान संभाल चुके हैं। पूर्व में वह 15 साल से ज्यादा समय तक ‘ईटीवी’ (Network18 Media & Investments) में बिजनेस हेड के तौर पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
बता दें कि ‘मितवा टीवी’ हिंदी भाषी क्षेत्रों में फैले 45 करोड़ से ज्यादा ऑडियंस के लिए नए जमाने का सबस्क्रिप्शन फ्री प्रीमियम ‘ओवर द टॉप’ (OTT) प्लेटफॉर्म है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।