प्रसार भारती द्वारा आकाशवाणी और दूरदर्शन के आर्काइवल कंटेंट के इस्तेमाल करने का अधिकार दूसरे पक्षों को देने की नीति पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं
प्रसार भारती द्वारा आकाशवाणी और दूरदर्शन के आर्काइवल कंटेंट के इस्तेमाल करने का अधिकार दूसरे पक्षों को देने की नीति पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं, जिसके बाद सार्वजनिक प्रसारक के सीईओ शशि शेखर वेम्पति ने सभी तरह के आरोपों से इनकार किया है।
शशि शेखर वेमपति ने इस विषय पर वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला के सवालों भरे एक ट्वीट के जवाब में साफ तौर पर कहा कि ऐसा कोई फैसला नहीं किया गया है। वेमपति ने लिखा, ‘कंटेंट के प्रसारण अधिकार को 'सिंडिकेट' करने के लिए (प्रसारण अधिकार के लिए व्यावसायिक तौर पर समूह बनाने) हाल की अधिसूचित नीति को समझने में लगता है गलती की गयी है।’
उन्होंने कहा, 'ये अधिकारों और सीमाओं पर विशिष्ट कानूनी पहलू हैं, जिन पर ऐसे किसी भी 'सिंडिकेशन' के लाइसेंस समझौतों में गौर किया जाएगा। इस समय केवल व्यापक नीति को अधिसूचित किया गया है। विस्तृत लाइसेंस समझौते ई-नीलामी अधिसूचना का हिस्सा होंगे, जब वे आयोजित किए जाएंगे।'
वेमपति ने अपने ट्वीट के साथ इस नीति की पूरी अधिसूचना के लिंक को भी टैग किया है जिसमें पुराने कार्यक्रमों के प्रसारण के अधिकार प्राप्त करने की तमाम शर्तें भी हैं।
The Hon'ble MP it appears has been misinformed, there is no such decision. A recently notified policy for syndicating content rights seems to have been misinterpreted. The policy can be found here for a correct understanding https://t.co/1RnTVPVGkh
— Shashi Shekhar Vempati शशि शेखर (@shashidigital) October 18, 2021
बता दें कि चावला ने अपने ट्वीट में यह सवाल किया था कि क्या सरकार इन कंटेंट्स को भविष्य में खुद इस्तेमाल करने के लिए विदेशियों को पैसा देगी? उन्होंने कहा कि पहले हमारे दस्तावेज अंग्रेज उठा ले गए थे और अब यह? बीच में कौन बैठा है जो बाहर के लोगों के लिए काम कर रहा है? उन्होंने उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और प्रसार भारती को भी टैग किया था।
Its implications? GOI would have to pay to the successful highest bidder for accessing pictures and speeches of our great national leaders including Sardar Patel? @prasarbharati should offer syndicate services and make huge money. @ianuragthakur @AmitShah @narendramodi https://t.co/ePELTxXqWd
— PrabhuChawla (@PrabhuChawla) October 18, 2021
चावला ने अपने इस पत्र के साथ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के मदुरै (तमिलनाडु) से निर्वाचित लोकसभा सांसद एस वेंकटेशन द्वारा सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को लिखे पत्र को भी लगाया है, जिसमें सांसद ने प्रसार भारती के अभिलेखागार में संग्रहीत आकाशवाणी और दूरदर्शन की पुरानी सामग्री को नीलाम करने के सरकार के निर्णय की आलोचना की है और इसे रोके जाने की मांग की है।
Thanks for clarifications. Am sure copyrights will remain with the PB. And due credit would be given to while sharing its content? That is the normal business model adopted by media oganisations. PB should retain its right to use it without any charges. @narendramodi https://t.co/STiTVDHIR2
— PrabhuChawla (@PrabhuChawla) October 18, 2021
बता दें कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सांसद एस वेंकटेशन ने सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को इस संबंध में एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह गौर करना अफसोसजनक है कि मुद्रीकरण ऐतिहासिक खजाने के विपणन तक चला गया है। इसका इस देश की राजनीति के साथ ही शांति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। वेंकटेशन ने पत्र में सरकार पर आरोप लगाया कि केवल राजकोषीय घाटे के प्रबंधन की अल्पकालिक जरूरतों के मद्देनजर यह कदम उठाया जा रहा है।
Prasar Bharathi has decided to e auction archival contents of historical importance including Debates in Constituent assembly and Mile stone events of Indian history. History is not a commodity for making money. That is the Nation's invaluable treasure. #History@ianuragthakur pic.twitter.com/uLpMAeDLX0
— Su Venkatesan MP (@SuVe4Madurai) October 18, 2021
इस पर वेमपति ने माकपा सांसद को जवाब देते हुए ट्वीट किया, 'आपके जैसे प्रतिष्ठित और विद्वान व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण टिप्पणी, महाशय। ऐसा लगता है कि आपने नीति दस्तावेज नहीं पढ़ा है। कृपया इसे पढ़ लें।'
वहीं प्रसार भारती के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य जवाहर सरकार ने भी इस कदम पर सवाल उठाया। उन्होंने ट्वीट किया,'हमारे देश के अमूल्य रिकॉर्ड की यह नीलामी वास्तव में क्या है? तुरंत स्पष्ट करें!'
आपको बता दें कि हाल ही में यह खबर आयी थी कि प्रसार भारती ने आकाशवाणी और दूरदर्शन के अभिलेखागार में संग्रहीत पुरानी रिकॉर्ड की हुई सामग्री (आर्काइवल कंटेंट) को मोनेटाइज करने यानी कि इसे व्यवसायिक तरीके से सैटेलाइट टीवी चैनलों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को नीलाम करने का फैसला किया है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) के मध्य प्रदेश-छ्त्तीसढ़ चैनल से जुड़ी टीवी पत्रकार पूजा शर्मा ने यहां अपनी पारी को विराम दे दिया है
हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) के मध्य प्रदेश-छ्त्तीसढ़ चैनल से जुड़ी टीवी पत्रकार पूजा शर्मा ने यहां अपनी पारी को विराम दे दिया है और अब अपनी नई पारी की शुरुआत ‘इंडिया टीवी’ से बतौर न्यूज एंकर की है।
बता दें कि ‘न्यूज नेशन एमपी-छत्तीसगढ़’ चैनल में भी वे न्यूज एंकर के पद पर कार्यरत थीं। जनवरी, 2022 में उन्होंने यहां अपना सफर शुरू किया था। इसके पहले वे ‘न्यूज इंडिया’ चैनल में कार्यरत थीं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में स्नातक रही पूजा शर्मा ने 21 साल की उम्र में एंकरिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत JK24x7News चैनल के साथ अक्टूबर 2020 में की थी।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश की मथुरा की रहने वाली पूजा शर्मा पत्रकारिता के क्षेत्र में अब तक डेढ़ साल का अनुभव है।
समाचार4मीडिया की ओर से पूजा शर्मा को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इसके साथ ही कंपनी ने राकेश चक्रवर्ती (Rakesh Chakraborty) को सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन के लिए हेड (Fiction Programming, Strategy & Insights) के पद पर नियुक्त किया है।
‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया’ (SPNI) ने प्रदीप हेजमादी (Pradeep Hejmadi) को ‘सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन’(SET) के लिए बिजनेस ऑपरेशंस हेड के पद पर नियुक्त किया है। वह एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट और बिजनेस हेड (SET, Sony LIV और StudioNext) दानिश खान को रिपोर्ट करेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने राकेश चक्रवर्ती (Rakesh Chakraborty) को ‘सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन’ के लिए हेड (Fiction Programming, Strategy & Insights) के पद पर नियुक्त किया है। ‘सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन’ की फिक्शन प्रोग्रामिंग टीम और इनसाइट व स्ट्रैटेजी टीम चक्रवर्ती को रिपोर्ट करेगी, जबकि वह हेजमादी को रिपोर्ट करेंगे।
बता दें कि ‘सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन’ को जॉइन करने से पहले हेजमादी डेढ़ साल से ज्यादा समय से ‘Hathway Cable & Datacom’ में चीफ मार्केटिंग ऑफिसर की जिम्मेदारी निभा रहे थे। हेजमादी को 28 साल से ज्यादा का अनुभव है। पूर्व में वह ‘जी टीवी’ (Zee TV) में बिजनेस हेड के पद पर भी काम कर चुके हैं।
वहीं, चक्रवर्ती को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने का 20 साल से ज्यादा का अनुभव है। इनमें से 11 साल से ज्यादा समय तक वह ‘स्टार इंडिया नेटवर्क’ (Star India network) के साथ जुड़े रहे हैं। ‘सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन’ को जॉइन करने से पहले वह ‘स्टार प्लस’ (Star Plus) में मार्केटिंग हेड की भूमिका निभा रहे थे।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शो के प्रड्यूसर असित कुमार मोदी उन्हें मनाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।
‘सोनी सब’ (Sony Sab) पर प्रसारित होने वाले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ धारावाहिक में तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेश लोढ़ा के बारे में खबर मिली है कि उन्होंने इस शो को छोड़ दिया है। हालांकि, उन्होंने यह निर्णय क्यों लिया, फिलहाल इसकी वजह सामने नहीं आई है। इसके अलावा शैलेश लोढ़ा की ओर से भी इस बात की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शो के प्रड्यूसर असित कुमार मोदी उन्हें मनाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं। जाने-माने कवि, लेखक, अभिनेता और ‘तारक मेहता’ के नाम से घर-घर में मशहूर शैलेश लोढ़ा के बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं और इस शो के किरदार ‘जेठालाल’ के साथ उनकी दोस्ती को लोग काफी पसंद करते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लोढ़ा ने पहले ही इस शो की शूटिंग बंद कर दी है और शो में लौटने का उनका कोई इरादा नहीं है।
गौरतलब है कि यह शो टेलीविजन के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है। साल 2008 से शुरू हुआ ये शो लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो को लोग बहुत पसंद करते हैं। जितना मशहूर यह टीवी सीरियल है, उससे भी कहीं ज्यादा मशहूर इसके किरदार हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।चार्टर्ड अकाउंटेंट और तमिल पॉलिटिकल मैगजीन 'तुगलक' के एडिटर एस. गुरुमूर्ति ने बैंक कर्मचारियों पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद अब अपने बारे में एक बड़ा खुलासा किया है।
चार्टर्ड अकाउंटेंट और तमिल पॉलिटिकल मैगजीन 'तुगलक' के एडिटर एस. गुरुमूर्ति ने बैंक कर्मचारियों पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद अब अपने बारे में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि उन पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में बोर्ड का पद संभालने के लिए दबाव डाला गया था।
गुरुमूर्ति ने यह बात अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम को भेजे एक ई-मेल में कही और बाद में उन्होंने संघ के सदस्यों के साथ भी मेल साझा किया है।
अपने ई-मेल में गुरुमूर्ति ने वेंकटचलम से कहा, ‘आप सभी सोचते हैं कि मेरा आरबीआई बोर्ड में शामिल होना एक बड़ी बात है। मुझ पर उस पद को लेने के लिए दबाव डाला गया था, क्योंकि आरबीआई बोर्ड में काउंटर व्यू (counter view) रखने के लिए बहुत ज्यादा लोग नहीं थे।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे इसकी जरूरत नहीं थी और न ही मैंने इसकी इच्छा व्यक्त की थी। दशकों तक मैंने कभी भी सरकार में या सरकार से कोई पद नहीं लिया और न ही कभी लूंगा।’
गुरुमूर्ति ने कहा, ‘भारतीय रिजर्व बैंक के बोर्ड में पश्चिमी फाइनेंशियल मीडिया द्वारा मेरी आलोचना की गई थी और मुझे खुशी है कि आप कम्युनिस्ट अब अपने विचार साझा करते हैं।’
गुरुमूर्ति ने कहा कि उन्होंने किसी भी सार्वजनिक मंच पर किसी को यह बताने की अनुमति नहीं दी कि वह आरबीआई बोर्ड में हैं।
गुरुमूर्ति ने आगे कहा, ‘आपने आरबीआई बोर्ड में मेरे होने पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। शायद आप इस बात को नहीं जानते कि यदि मैं आरबीआई के बोर्ड में नहीं होता तो मेरे लिए चीजें थोड़ी अलग होतीं।
गुरुमूर्ति ने वेंकटचलम को यह पत्र उस कमेंट्स के जवाब में लिखा, जो सोशल मीडिया पर उन्हें मिल रहे हैं। दरअसल ‘तुगलक’ पत्रिका के वार्षिक समारोह में उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकर्स को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी निंदा कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एस. गुरुमूर्ति ने चेन्नई में तमिल पत्रिका 'तुगलक' की 52वीं वर्षगांठ समारोह में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उनके लिए तमिल शब्द 'काझीसदाई' का प्रयोग किया था, जिसका अर्थ मैला या गंदा होता है।
दरअसल, पत्रिका 'तुगलक' की 52वीं वर्षगांठ समारोह में उपस्थित एक श्रोता के सवाल का जवाब देते हुए गुरुमूर्ति ने कहा था कि सरकारी बैंकों के अच्छे कर्मचारी अपनी नौकरी इस कारण से छोड़ रहे हैं क्योंकि उनका पैकेज बहुत कम है और वे स्वतंत्र रूप से कार्य नहीं कर पा रहे हैं। अब हमारे पास केवल 'काझीसदाई' (मैले या गंदे) बचे हैं और यह उनके साथ मिलकर देश को वित्तीय क्षेत्र में विश्व स्तर पर कंपटिशन करना है।’
गुरुमूर्ति के इस बयान का सरकारी बैंक यूनियनों ने कड़ा विरोध किया है। इस मामले में अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ की तमिलनाडु यूनिट ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘हमें उम्मीद नहीं थी कि उनके जैसा शख्स इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर सकता है। वो आरबीआई में सर्वोच्च पद पर हैं और उन्होंने बैंककर्मियों के लिए आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने किया, जिन्होंने कोरोना महामारी के समय बैंक कर्मचारियों के निस्वार्थ सेवा के लिए उन्हें सलाम किया है।’
इस मामले में अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के सचिव वेंकटचलम ने कहा, ‘हम गुरुमूर्ति की विवादित टिप्पणी के लिए कड़ी निंदा करते हैं और उनसे मांग करते हैं कि वो अविलंब बैंक कर्मचारियों से मांफी मांगे। इसके अलावा हम सरकार से मांग करते हैं कि उनके खिलाफ एक्शन ले और उन्हें आरबीआई के बोर्ड से बाहर करे।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।डीडी स्पोर्ट्स पर बास्केटबॉल के स्लॉट्स में रोजाना दो बार इन लीग की प्रोग्रामिंग शामिल की जाएगी।
नेशनल पब्लिक ब्रॉडकास्टर ‘प्रसार भारती’ (Prasar Bharati) ने दूरदर्शन (डीडी) स्पोर्ट्स पर अपनी दैनिक बास्केटबॉल पेशकश में ‘डब्ल्यूएनबीए’ (WNBA) और एनबीए जी लीग (NBA G League) प्रोग्रामिंग को शामिल करने की घोषणा की है। प्रसार भारती के अनुसार, डब्ल्यूएनबीए और एनबीए जी लीग प्रोग्रामिंग को डीडी स्पोर्ट्स को रोजाना दो बार दैनिक बास्केटबॉल के स्लॉट में सुबह 7-9 बजे और शाम को 7-9 बजे शामिल किया जाएगा।
इस बारे में दूरदर्शन के डायरेक्टर जनरल मयंक अग्रवाल का कहना है, ‘टेलीविजन पर खेल गतिविधियों के बारे में जानकारी देने के लिए देश में डीडी स्पोर्ट्स का विशिष्ट स्थान है। हम डीडी स्पोर्ट्स के कंटेंट को और मजबूती प्रदान करने में जुटे हैं। डब्ल्यूएनबीए और जी लीग के रूप में स्पोर्ट्स क्लस्टर में नई प्रकार की पेशकश शामिल होंगी। हमारा लक्ष्य भारत में खेल प्रशंसकों के लिए आसान पहुंच बनाना और उन्हें दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक के बारे में जानकारी देना है।’
वहीं, ‘एनबीए इंडिया’ के हेड (ग्लोबल कंटेंट और मीडिया डिस्ट्रीब्यूशन) सनी मलिक का कहना है, ‘प्रसार भारती के साथ हमारा संबंध हमें देश के लाखों घरों में बास्केटबॉल के प्रति उत्साह लाने में मदद देगा। एनबीए के 75 साल के इतिहास के कुछ सबसे शानदार खेलों और क्षणों के अलावा, भारत में प्रशंसक अब डब्ल्यूएनबीए और एनबीए जी लीग की प्रोग्रामिंग का भी आनंद ले सकते हैं।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अपनी मैनेजमेंट टीम को और मजबूती देने के लिए BARC India ने अपने यहां टॉप लेवल पर कुछ नियुक्तियां भी की हैं।
‘डिज्नी स्टार’ (Disney Star) के हेड (Content, Disney+ Hotstar & HSM Entertainment Network) गौरव बनर्जी देश में टेलीविजन दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था ‘ब्रॉडकास्टर्स ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (BARC) इंडिया की टेक्निकल कमेटी में शामिल हुए हैं।
उन्होंने कमेटी में रोहित गुप्ता का स्थान लिया है, जो ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया’ (SPNI) के मैनेजमेंट और बोर्ड में सलाहकार हैं। बता दें कि इस टेक्निकल कमेटी की कमान ‘Madison Media & OOH’ ग्रुप के सीईओ विक्रम सखूजा संभाल रहे हैं। तीन सदस्यीय कमेटी में ‘हिंदुस्तान यूनिलीवर’ (Hindustan Unilever) के जनरल मैनेजर (Media, South Asia) तेजस आप्टे भी शामिल हैं।
इसके साथ ही ‘बार्क इंडिया’ ने अपनी मैनेजमेंट टीम को और मजबूती देने के लिए बावन मैथ्यूज को हेड (People Operations) और आशीष गुप्ता को चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर (CFO) के पद पर नियुक्त किया है। मैथ्यूज ने यहां मार्च में जॉइन किया है। ‘बार्क इंडिया’ को जॉइन करने से पहले वह ‘कंतार’ (Kantar) में ह्यूमन रिसोर्स बिजनेस पार्टनर (South Asia) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
वहीं, गुप्ता ने यहां अप्रैल में जॉइन किया है। ‘बार्क इंडिया’ को जॉइन करने से पहले वह ‘इंटरनेशनल एसओएस’ (International SOS) में चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर (India & Regional Projects) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। इन नियुक्तियों को लेकर हमारी सहयोगी अंग्रेजी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) द्वारा ‘बार्क इंडिया’को ईमेल भेजा गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक वहां से कोई जवाब नहीं मिला है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।मार्च में खबर आई थी कि अडानी ग्रुप ‘क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया’ में आंशिक हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है।
‘अडानी’ (Adani) ग्रुप से एक बड़ी खबर है। इस खबर के अनुसार, गौतम अडानी के नेतृत्व वाली अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सहायक कंपनी (subsidiary) ‘एएमजी मीडिया नेटवर्क्स’ (AMG Media Networks) राघव बहल की कंपनी ‘क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया’ (Quintillion Business Media) में 49 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीद रही है। कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। हालांकि, अधिग्रहण राशि का खुलासा नहीं किया गया है।
अडानी एंटरप्राइजेज ने 13 मई की देर रात को भेजी नियामकीय सूचना में कहा कि उसने क्विंटिलियन मीडिया लिमिटेड (क्यूएमएल) और क्यूबीएमएल के साथ एक शेयरधारक समझौता (एसएचए) किया है। साथ ही क्यूएमएल, क्यूबीएमएल और क्विंट डिजिटल मीडिया लिमिटेड (क्यूडीएमएल) के साथ एक शेयर खरीद समझौते (एसपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं। बता दें कि इससे पहले मार्च में खबर आई थी कि अडानी ग्रुप ‘क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया’ में आंशिक हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है।
गौरतलब है कि क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया एक बिजनेस और फाइनेंसियल न्यूज कंपनी है और भारत में एक प्रमुख बिजनेस न्यूज डिजिटल प्लेटफार्म का संचालन करती है। क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया का मुख्य कंटेंट भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय वित्त, कॉर्पोरेट कानून और गवर्नंस व बिजनेस न्यूज पर आधारित है। इसके प्लेटफॉर्म ब्लूमबर्ग-क्विंट हैं। इसका ब्लूमबर्ग टेलीविजन प्रोडक्शन सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ कंटेंट एग्रीमेंट है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।ये शिकायतें पुलिस आयुक्त की निगरानी में रहेंगी और शिकायतकर्ता का नाम व फोन नंबर गोपनीय रखा जाएगा।
खुद को पत्रकार बताकर लोगों को धमकाने, ब्लैकमेल करने, उगाही करने और अन्य तमाम तरह से परेशान करने वालों की अब खैर नहीं है। दरअसल, इस तरह की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने फर्जी पत्रकारों पर लगाम कसने की तैयारी कर ली है।
इसके तहत, लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन नंबर (9454400290) जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कमिश्नर का कहना है कि इस हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीके ठाकुर का कहना है कि काफी दिनों से लोग फर्जी पत्रकारों द्वारा परेशान किए जाने की शिकायतें कर रहे थे, जिसके बाद ही यह निर्णय लिया गया है। फर्जी खबर से सामाजिक माहौल बिगड़ने की आशंका भी रहती है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फर्जी पत्रकारों से पीड़ित व्यक्ति इस हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। इस नंबर पर आने वाली शिकायतों की वह खुद गहनता से निगरानी करेंगे, साथ ही शिकायतकर्ता का नाम व फोन नंबर गोपनीय रखा जाएगा।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इससे पहले ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ में चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे दास, जहां से पिछले दिनों उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।
‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ (Republic Media Network) में चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर (Chief Strategy Officer) के पद से पिछले दिनों इस्तीफा देने के बाद भास्कर दास ने अपनी नई पारी शुरू की है। उन्होंने अब एनएफटी (Non-fungible token) स्टार्ट-अप ‘यूनिका टोकन’ (Unica Token) में बतौर डायरेक्टर (Content Creation) जॉइन किया है।
बता दें कि दास ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ से वर्ष 2019 से जुड़े हुए थे। उन्होंने यहां पर बतौर ग्रुप प्रेजिडेंट जॉइन किया था। सितंबर 2020 में उन्हें चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर के पद पर प्रमोट किया गया था, जहां से पिछले दिनों उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
दास पूर्व में ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ (The Times of India) समूह में प्रेजिडेंट और ‘जी मीडिया नेटवर्क’ (Zee Media Network) में ग्रुप सीईओ के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इसके अलावा वह ‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) ग्रुप में एग्जिक्यूटिव प्रेजिडेंट भी रह चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ का वित्तीय वर्ष 22 का परिचालन से राजस्व 19% बढ़कर 930.10 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में यह 782.98 करोड़ रुपये था।
31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ (TV Today Network) का वित्तीय वर्ष 22 (FY22) का परिचालन से राजस्व (revenue from operations) 19% बढ़कर 930.10 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में यह 782.98 करोड़ रुपये था।
‘इंडिया टुडे’ (India Today) और ‘आजतक’ (Aajtak) न्यूज चैनल्स के स्वामित्व वाले ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ के कुल खर्च में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और यह 626.61 करोड़ रुपये से बढ़कर 730.29 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, कुल लाभ भी 39 प्रतिशत बढ़कर 131.17 करोड़ रुपये से 181.72 करोड़ रुपये हो गया है।
टीवी ब्रॉडकास्टिंग बिजनेस से कंपनी का रेवेन्यू 774.14 करोड़ रुपये से 18% बढ़कर 912.03 करोड़ रुपये हो गया। 198.72 करोड़ रुपये की तुलना में इस सेगमेंट से परिचालन लाभ (Operating profit) 15.47% बढ़कर 229.47 करोड़ रुपये हो गया।
31 मार्च 2022 को समाप्त चौथी तिमाही के लिए कंपनी का रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 214.27 करोड़ रुपये की तुलना में 13% बढ़कर 242.26 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान कुल खर्च 175.75 करोड़ रुपये से 17% बढ़कर 205.17 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध लाभ 36.17 करोड़ रुपये के मुकाबले 35.88 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा।
टीवी ब्रॉडकास्टिंग सेगमेंट से 11.46 फीसदी बढ़ोतरी के साथ कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 211.84 करोड़ रुपये की तुलना में 236.13 करोड़ रुपये दर्ज की गई। इस सेगमेंट से परिचालन लाभ यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 46.48 करोड़ रुपये की तुलना में 40.10 करोड़ रुपये रहा।
एफएम रेडियो बिजनेस से कंपनी का रेवेन्यू 2.43 करोड़ रुपये से 2.5 गुना बढ़कर 6.13 करोड़ रुपये हो गया। इस सेगमेंट में परिचालन घाटे (Operating loss) में 4.18 करोड़ रुपये के मुकाबले काफी कमी देखी गई।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।