‘टाइम्स समूह’ की चेयरपर्सन और देश की जानी-मानी मीडिया शख्सियत इंदु जैन के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत राजनीति व मीडिया जगत से जुड़ी तमाम हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
देश के बड़े मीडिया समूहों में शुमार ‘टाइम्स समूह’ (The Times Group) की चेयरपर्सन और देश की जानी-मानी मीडिया शख्सियत इंदु जैन के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राजनीति व मीडिया जगत से जुड़ी तमाम हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
इंदु जैन को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट में कहा है, 'टाइम्स समूह की अध्यक्ष श्रीमती इंदु जैन के निधन में, हमने एक बेमिसाल मीडिया लीडर और कला और संस्कृति की एक महान संरक्षक को खो दिया। उन्होंने उद्यमिता, आध्यात्मिकता और परोपकार के क्षेत्रों में अपनी विशेष छाप छोड़ी। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।'
In the demise of Smt Indu Jain, Chairperson of Times Group, we lost a unique media leader and a great patron of art & culture. She left her special imprint in the areas of entrepreneurship, spirituality & philanthropy. Condolences to her family, friends and admirers.
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 13, 2021
अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी का कहना है, ‘टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन इंदु जैन के निधन से दुखी हूं। उन्हें उनकी सामुदायिक सेवा की पहलों, भारत की प्रगति के प्रति जुनून और हमारी संस्कृति में गहरी रुचि के लिए याद किया जाएगा। मुझे उनके साथ अपनी बातचीत याद है। उनके परिवार के प्रति संवेदना।’
Saddened by the demise of Times Group Chairperson Smt. Indu Jain Ji. She will be remembered for her community service initiatives, passion towards India’s progress and deep-rooted interest in our culture. I recall my interactions with her. Condolences to her family. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2021
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इंदु जैन को अपनी श्रद्धांजलि दी है।
Saddened to hear about the demise of Smt. Indu Jain, Times Group chairman.
— Sonia Gandhi (@SoniaGandhi_FC) May 14, 2021
My heartfelt condolences to her family and to the Times Group.
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘टाइम्स ग्रुप’ की अध्यक्ष श्रीमती इंदु जैन के निधन की खबर सुन दुखी हूं। परिवार और ‘टाइम्स ग्रुप’ को मेरी संवेदनाएं।’
Saddened to hear about the demise of Smt. Indu Jain, Times Group chairman.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 14, 2021
My heartfelt condolences to her family and to the Times Group.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया, 'टाइम्स समूह के अध्यक्ष इंदु जैन जी के निधन से दुखी हूं। उन्हें सामाजिक कार्यों में उनके योगदान, भारतीय संस्कृति के लिए उनके जुनून के लिए हमेशा याद किया जाएगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। ओम शांति।'
Saddened by the demise of Indu Jain ji, Chairperson of the Times Group. She will always be remembered for her contribution to social work, her passion for Indian culture. May God grant peace to the departed soul. Om Shanti.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 13, 2021
इंदु जैन को श्रद्धांजलि देते हुए खेल मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट किया, 'टाइम्स ग्रुप की अध्यक्षा श्रीमती इंदु जैन जी के दुखद निधन को सुनकर दुख हुआ। वह एक प्रसिद्ध परोपकारी और आजीवन आध्यात्मिक साधक थी। विनीत जैन जी और पूरे टाइम्स परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। उन्हें हमेशा दया, परोपकार और दया के लिए याद किया जाएगा।'
Saddened to hear the sad demise of Smt. Indu Jain Ji, Chairperson of Times Group - a renowned philanthropist and lifelong spiritual seeker. My heartfelt condolences to @vineetjaintimes ji & entire Times Family.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 13, 2021
She will always be remembered for compassion, benevolence & kindness pic.twitter.com/KlBvbDeNN1
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इंदु जैन को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है, टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती इंदु जैन के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उन्हें एक भावुक परोपकारी, महिला अधिकारों की प्रबल प्रस्तावक और एक प्रेरणादायक नेता के रूप में याद किया जाएगा। विनीज जैन और पूरे टाइम्स परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।
Saddened to hear about the demise of Smt. Indu Jain, Chairperson of Times Group. She will be remembered as a passionate philanthropist, strong proponent of women's rights & an inspiring leader.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 13, 2021
My heartfelt condolences to @vineetjaintimes & the entire Times family. Om Shanti.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदु जैन को श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्वीट में कहा है, 'टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती इंदु जैन जी का निधन अत्यंत दुःखद है। राष्ट्रहित व जन सेवा हेतु आपका उत्कृष्ट योगदान अविस्मरणीय है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती इंदु जैन जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 14, 2021
राष्ट्रहित व जन सेवा हेतु आपका उत्कृष्ट योगदान अविस्मरणीय है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा, 'टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती इंदु जैन जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। इंदु जी का निधन पत्रकारिता जगत एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों सहित समर्थकों को संबल दें। विनम्र श्रद्धांजलि! ॐ शांति: शांति:'
टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती इंदु जैन जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) May 13, 2021
इंदु जी का निधन पत्रकारिता जगत एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
ईश्वर पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों सहित समर्थकों को संबल दें।
विनम्र श्रद्धांजलि!
ॐ शांति: शांति: pic.twitter.com/3EdE87cHSs
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, 'टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन पद्म भूषण इंदु जैन जी के निधन पर मेरी गहरी संवेदना। महिलाओं के अधिकारों की प्रस्तावक और एक परोपकारी के रूप में मीडिया उद्योग में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। इस नुकसान को सहन करने के लिए उसके परिवार को ताकत मिले।'
My heartfelt condolences at the passing away of Times Group Chairperson Padma Bhushan Indu Jain ji. Her contribution in media industry, as a philanthropist & proponent of women's rights would always be remembered. May her family find strength to bear this loss. May her soul RIP.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 13, 2021
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इंदु जैन के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण की उनकी प्रतिबद्धता के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। केजरीवाल ने ट्वीट किया, "इंदु जैन जी के निधन से काफी दुखी हूं. परोपकार संबंधी कार्यों और राष्ट्र निर्माण को लेकर उनकी प्रतिबद्धता के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति।"
Deeply saddened by the demise of Times Group Chairperson Smt. Indu Jain Ji. Her deep commitment to philanthropy and nation building will always be remembered. Condolences to her family. Om Shanti.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 14, 2021
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी जैन के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने ट्वीट किया, "विनीत जी, आपके लिए बेहद दुखी हूं. मुझे कई बार निजी तौर पर भी उन्होंने अपना आर्शीवाद दिया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. ओम शांति।"
Very sorry about your loss Vineet ji. I personally have received her blessings so many times. May God bless the great soul in new journey. Om Shanti. https://t.co/kQiOGtmR37
— Manish Sisodia (@msisodia) May 14, 2021
इनके अलावा फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने भी इंदु जैन के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है। अपने ट्वीट में रितेश देशमुख ने कहा है, 'श्रीमती इंदु जैन के जाने से बहुत दुखी हूं। वह टाइम्स ऑफ इंडिया और उसके कई इनिशिएटिव्स में अहम रोल निभाया और गाइड करती रहीं। वह एक ऐसी समाज सेविका थीं, जिन्होंने कई जिंदगियां रोशन कीं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। विनीत जैन जी और पूरे टाइम्स परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।'
Deeply saddened by the passing away of Smt Indu Jain. She was inspirational and truly a guiding force behind @timesofindia & its various initiatives, a philanthropist who enriched many lives. May her soul rest in peace. My condolences to @vineetjaintimes & the entire times family
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 13, 2021
जाने-माने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी इंदु जैन के निधन पर ट्वीट करके शोक जताया है।
Deepest condolences to the entire Times Group family @timesofindia, on the loss of their guiding light Smt. Indu Jain ji.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 13, 2021
She touched so many lives in her own distinct manner. May her soul rest in peace. ??
गौरतलब है कि इंदु जैन का करीब 84 वर्ष की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंदु जैन कई दिनों से कोरोना संक्रमण से जूझ रही थीं और इन दिनों अस्पताल में भर्ती थीं। इंदु जैन ‘द टाइम्स फाउंडेशन’ की अध्यक्ष थीं, जिसे उन्होंने स्थापित किया था। टाइम्स फाउंडेशन बाढ़, चक्रवात, भूकंप और महामारी जैसी आपदा राहत के लिए सामुदायिक सेवा, अनुसंधान फाउंडेशन और टाइम्स रिलीफ फंड चलाता है। वह भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट की अध्यक्ष भी थीं, जो प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान करती है। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं के अधिकारों को लेकर भी आवाज उठाई। जनवरी 2016 में इंदु जैन को भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
कई बार फोर्ब्स के सबसे अमीर शख्सियतों की लिस्ट में आ चुकीं इंदु जैन FICCI की महिला विंग (FLO) की फाउंडर प्रेजिडेंट भी थीं। अपनी मानवता और देश भर में कई चैरिटी के लिए पहचानी जाने वाली इंदु जैन ने मीडिया के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।उपाध्यक्ष पद पर यूपी के कमलकांत उपमन्यु, आंध्र प्रदेश के पुण्यम राजू, असम के भूपेन गोस्वामी, पश्चिम बंगाल के दीपक राय, हिमाचल प्रदेश के राणेश राणा और राजस्थान के विमलेश शर्मा निर्वाचित हुए हैं।
इंटरनेशल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स से संबद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के चुनाव में दैनिक पब्लिक एशिया के समूह संपादक रास बिहारी को अध्यक्ष और दैनिक 'राज एक्सप्रेस' भोपाल के संपादक प्रदीप तिवारी को निर्विरोध महासचिव चुना गया है। कोषाध्यक्ष पद पर डीडी न्यूज संवाददाता डॉ.अरविन्द सिंह को निर्विरोध चुना गया है। उपाध्यक्ष, सचिव और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव में सभी निर्विरोध चुने गए हैं।
एनयूजेआई के मुख्य चुनाव अधिकारी अशोक किंकर के अनुसार, उपाध्यक्ष पद पर उत्तर प्रदेश के कमलकांत उपमन्यु, आंध्र प्रदेश के पुण्यम राजू, असम के भूपेन गोस्वामी, पश्चिम बंगाल के दीपक राय, हिमाचल प्रदेश के राणेश राणा और राजस्थान के विमलेश शर्मा तथा सचिव पद पर उत्तराखंड के कैलाश चन्द्र जोशी, दिल्ली के अमलेश राजू और तेलंगाना के वी राजेंद्र नाथ निर्वाचित हुए हैं।
कार्यकारिणी सदस्य के लिए दिल्ली के मनोज मिश्र, मनोहर सिंह, आनंद राणा, मनोज वर्मा, ऊषा पाहवा, प्रतिभा शुक्ला, सचिन बुधौलिया, उत्तर प्रदेश रतन दीक्षित, प्रमोद गोस्वामी, अजय कुमार, वीरेंद्र सक्सेना, संतोष भगवन, विवेक जैन, ओडिसा से अभय पति, सुरेश दास, अक्षय साहू, प्रमोद सामंतरे, पश्चिम बंगाल से सोमेश्वर बोराल, आंध्र प्रदेश से एम युगांधर रेड्डी, डी वेंकारेड्डी, पी सुभाष बाबू, तेलंगाना डी राजलिंगम, सुश्री इंद्रानी सरकार, पी राममोहन, तमिलनाडु, टी शेखमयुद्दीन, राजस्थान राकेश शर्मा, संजय सैनी, मध्य प्रदेश खिलावन चंद्राकर, हरियाणा से विपुल कौशिक तथा असम से परमानंद डेका व मयूख गोस्वामी चुने गए हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को आपराधिक मानहानि के मामले में ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘द वायर’ के संपादक और उपसंपादक को जारी समन को दरकिनार कर दिया है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को आपराधिक मानहानि के मामले में ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘द वायर’ के संपादक और उपसंपादक को जारी समन को दरकिनार कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मानहानि का यह मामला जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) को कथित रूप से ‘संगठित सेक्स रैकेट के अड्डा’ के रूप में चित्रित करने वाले दस्तावेज (डोजियर) पर केंद्रित एक प्रकाशन को लेकर दर्ज कराया गया था।
जेएनयू में विधि एवं शासन अध्ययन केंद्र की प्रमुख और प्रोफेसर अमिता सिंह ने ‘द वायर’ के संपादक और उपसंपादक समेत कई लेगों के खिलाफ शिकायत की थी। अमिता सिंह ने शिकायत में कहा था कि अप्रैल, 2016 के प्रकाशन में उन पर कथित रूप से लांछन लगाया गया कि उन्होंने विवादित दस्तावेज को तैयार किया था।
न्यायमूर्ति अनूप जयराम भम्भानी ने कहा कि वह यह समझने में असमर्थ थे कि लेख को शिकायतकर्ता की मानहानि कैसे कहा जा सकता है, जबकि यह कहीं नहीं कहा गया है कि प्रतिवादी (अमिता सिंह) गलत गतिविधियों में शामिल हैं और न ही इस संबंध में शिकायतकर्ता के लिए कोई अन्य अपमानजनक संदर्भ दिया गया है।’
न्यायाधीश ने कहा कि विवादास्पद दस्तावेज ने जेएनयू परिसर में चल रही कथित गलत गतिविधियों का खुलासा किया और अमिता सिंह उन लोगों की एक टीम का नेतृत्व कर रही थीं, जिन्होंने दस्तावेज तैयार किया था।
शिकायतकर्ता ने निचली अदालत के समक्ष तर्क दिया था कि आरोपी व्यक्तियों ने उसकी छवि को खराब करने के लिए उसके खिलाफ घृणा अभियान चलाया था। इसके बाद मजिस्ट्रेट ने समन जारी किया था।
‘द वायर’ के संपादक और उप संपादक ने समन को हाई कोर्ट के समक्ष इस आधार पर चुनौती दी थी कि रिकॉर्ड में ऐसी कोई सामग्री नहीं है जिसके आधार पर मजिस्ट्रेट उन्हें तलब कर सकें। हाई कोर्ट ने मजिस्ट्रेट के समन को दरकिनार कर दिया।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।पुराने पलों को दोबारा से जीनें के लिए ‘स्टार न्यूज’ से जुड़े कुछ पुराने साथियों ने एक मुहिम शुरू की है
जिंदगी में सबसे अच्छी चीजों में शामिल है- दोस्ती, सपने और यादें! हर इंसान यही सोचता है कि काश वह पुराने समय में वापस लौट सकता और उन खूबसूरत पलों को फिर से जी सकता, जो दिमाग में अमिट छाप छोड़ गईं हैं। इन्हीं पुराने पलों को दोबारा से जीनें के लिए ‘स्टार न्यूज’ से जुड़े कुछ पुराने साथियों ने एक मुहिम शुरू की है और इसे नाम दिया है ‘Star News Reunion 2023’
बता दें कि इस मुहिम का मकसद है कि ‘स्टार न्यूज’ (अब एबीपी न्यूज) से जुड़े पुराने साथी एक जगह पर एक साथ एकत्रित होकर पुरानें पलों को याद कर सकें और अपने अंदर नई ऊर्जा का संचार कर सकें।
‘Star News Reunion 2023’ कार्यक्रम 1 अप्रैल 2023 को शाम को आयोजित होगा, जहां मीडिया जगत से जुड़े वे तमाम चेहरे नजर आएंगे, जो ‘स्टार न्यूज’ को कभी न कभी अपना योगदान दे चुके हैं और इन दिनों अलग-अलग संस्थानों में कार्यरत हैं।
बताया जा रहा है कि ‘Star News Reunion 2023’ अब तक की सबसे बड़ी रीयूनियन होगी, जिसमें 300 से भी अधिक लोगों के शामिल होनें की संभावना है। इस मुहिम को सफल बनाने के लिए लगभग 260 लोगों ने योगदान किया है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
समीर जैन ‘बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड’ (BCCL) के वाइस चेयरमैन और एमडी थे और उनकी पत्नी मीरा जैन ‘बीसीसीएल’ में पूर्णकालिक निदेशक थीं।
मार्केट रेगुलेटर ‘भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय’ बोर्ड यानी कि सेबी (SEBI) ने पीएनबी फाइनेंस एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (PNB Finance and Industries Ltd) , कैमक कमर्शियल कंपनी लिमिटेड (Camac Commercial Company Ltd) और प्रमोटर समीर जैन व उनकी पत्नी मीरा जैन सहित अन्य कंपनियों पर कुल 35.67 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही समीर जैन और मीरा जैन को प्रतिभूति बाजार (सिक्योरिटी मार्केट) से प्रतिबंधित कर दिया है।
उन्हें कथित तौर पर किसी भी प्रमुख प्रबंधकीय पद को धारण करने या किसी भी सूचीबद्ध सार्वजनिक कंपनी के साथ जुड़ने से रोक दिया गया है। ये प्रतिबंध तब तक लागू रहेंगे, जब तक दोनों कंपनियां सेबी की न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता आवश्यकता (minimum public shareholding requirement) का अनुपालन नहीं करतीं। बता दें कि लिस्टेड कंपनियों के लिए कम से कम 25 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग जरूरी है।
सेबी के अनुसार, दोनों कंपनियों ने अपनी प्रवर्तक इकाइयों (promoter entities) का पूरी तरह से खुलासा नहीं किया। इन कंपनियों को कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया गया है और उनके प्रमोटर के विवरण का खुलासा करने के लिए कहा गया है।
समीर जैन ‘बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड’ (BCCL) के वाइस चेयरमैन और एमडी थे और मीरा जैन ‘बीसीसीएल’ में पूर्णकालिक निदेशक थीं। छह संस्थाओं- the Jains, Ashoka Viniyoga Ltd, Artee Viniyoga Ltd, Camac Commercial Company Ltd and Combine Holding Ltd को प्रतिभूति बाजार (सिक्योरिटी मार्केट) से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।कंपनी की ओर से एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया है, ‘समझौते के तहत कंपनी और इंडसइंड बैंक लिमिटेड के बीच सभी विवादों और दावों का निपटारा कर लिया गया है।’
‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEEL) का कहना है कि उसने ‘सोनी’ (SONY) के साथ अपने विलय (Merger) का मार्ग प्रशस्त करते हुए इंडसइंड बैंक(IndusInd Bank) के साथ अपने विवाद को निपटाने के लिए एक समझौता किया है।
कंपनी की ओर से एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया है, ‘कंपनी और इंडसइंड बैंक लिमिटेड ने एक समझौता समझौता किया है। इस समझौते के तहत कंपनी और इंडसइंड बैंक लिमिटेड के बीच सभी विवादों और दावों का निपटारा कर लिया गया है।’
बता दें कि इससे पहले इंडसइंड बैंक लिमिटेड ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच का रुख करते हुए कंपनी द्वारा 83 करोड़ रुपए के डिफॉल्ट किए जाने का दावा किया था और ZEEL के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक याचिका दायर की थी।
NCLT ने इस मामले में संजीव कुमार जालान को अंतरिम समाधान पेशेवर (interim resolution professional) नियुक्त किया था। ZEEL के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका ने NCLT के आदेश को चुनौती देते हुए ‘नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल’ (NCLAT) का रुख किया था, जिसके बाद ‘नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल’ ने ‘ZEEL’ के खिलाफ दिवाला (इन्सॉल्वेंसी) याचिका पर रोक लगा दी थी।
बता दें कि अब इस विवाद के निपटारे से ZEE की राह की एक बड़ी बाधा दूर हो जाएगी, क्योंकि उसका ‘कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ (पूर्व में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया) के साथ विलय का रास्ता साफ हो गया है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अडानी समूह के चीफ फाइनेंस ऑफिसर जुगशिंदर रॉबी सिंह ने जानबूझकर गलतबयानी के लिए डिजिटल पब्लिकेशन ‘द केन’ की आलोचना की है।
‘अडानी’ (Adani) समूह ने प्रमोटरों के शेयर गिरवी रखकर लिए गए लोन के री-पेमेंट को लेकर डिजिटल पब्लिकेशन ‘द केन’ (The Ken) के हालिया दावों का खंडन किया है। अडानी समूह के चीफ फाइनेंस ऑफिसर जुगशिंदर रॉबी सिंह ने जानबूझकर गलतबयानी के लिए ‘द केन’ की आलोचना की है।
अपने एक ट्वीट में कंपनी के सीएफओ का कहना है, ‘इस बारे में जानबूझकर गलतबयानी की जा रही है, जबकि वे जानते हैं कि संबंधित एक्सचेंज तिमाही के अंत में अपडेट करेंगे। जब एक बार एक्सचेंज तिमाही के अंत में डेटा को अपडेट कर देगा, तब सब चीजें स्पष्ट हो जाएंगी और सच सामने आ जाएगा।’
Deliberate misrepresentation ( and if i speculate out right lies) of @TheKenWeb (@SudzzBTS and @nimishshp) they know that relevant exchanges will update end of quarter. The deliberate subterfuge will be clear to all once exchanges update the data post end of quarter. https://t.co/glZbSsC83X
— Jugeshinder Robbie Singh (@jugeshinder) March 28, 2023
दरअसल, मीडिया में इस तरह की खबरें आई हैं कि अडानी समूह अब कर्ज चुका पाने की स्थिति में नहीं है और कर्ज चुकाने के लिए शेयरों की बिकवाली कर रहा है। बता दें कि ‘द केन’ ने अपनी एक रिपोर्ट में अडानी समूह की नियामक फाइलिंग का हवाला दिया था और दावा किया था कि कंपनी प्रवर्तकों के शेयरों के एक महत्वपूर्ण हिस्से का भुगतान नहीं कर रही है।
केन द्वारा किए गए दावों को खारिज करते हुए कंपनी ने स्पष्ट किया कि पूर्व भुगतान के बाद गिरवी रखे गए सभी शेयर जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही अडानी समूह का यह भी कहना है, ‘मौजूदा नियमों के अनुसार, किसी भी शेयर को गिरवी रखने या रिलीज करने की सूचना डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट के सिस्टम संचालित डिस्क्लोजर (एसडीडी) तंत्र द्वारा स्वचालित रूप से दी जाती है और अलग से कोई फाइलिंग करने की आवश्यकता नहीं होती है। इसे पहले ही अपडेट किया जा चुका है और एनएसई की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जा चुका है. ‘
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘एक्सचेंज4मीडिया’ समूह ने बहुप्रतिष्ठित ‘एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स’ (enba) 2022 की जूरी मीट की तारीख तय कर दी है। इनबा का यह 15वां एडिशन होगा।
‘एक्सचेंज4मीडिया’ समूह ने बहुप्रतिष्ठित ‘एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स’ (enba) 2022 की जूरी मीट की तारीख तय कर दी है। इस बार जूरी मीट दिल्ली के ताज होटल में एक अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी। इस जूरी में देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा चेयरपर्सन की भूमिका निभाएंगे। जूरी के अन्य सदस्यों में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी जानी-मानी हस्तियां शामिल हैं।
बता दें कि देश में टेलिविजन न्यूज इंडस्ट्री को नई दिशा देने और इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम योगदान देने वालों को सम्मानित करने के लिए हर साल यह आयोजन किया जाता है। इनबा का यह 15वां एडिशन होगा।
इनबा के 14वें एडिशन में चेयरपर्सन की भूमिका राज्य सभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश नारायण सिंह के निभाई थी। वहीं, डॉ. किरण कार्णिक- पूर्व प्रेजिडेंट, नैसकॉम; डॉ. नसीम जैदी- भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त; एस.वाई. कुरैशी- भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त, एन. राम- चेयरमैन, कस्तूरी एंड संस लिमिटेड, पूर्व एडिटर-इन-चीफ द हिंदू एंड ग्रुप न्यूजपेपर्स; संजय गुप्ता- मैनेजिंग डायरेक्टर, स्टार इंडिया बतौर जूरी मेंबर शामिल रहे थे।
गौरतलब है कि वर्ष 2008 में अपनी शुरुआत के बाद से ही यह अवॉर्ड मीडिया में कार्यरत उन शख्सियतों को दिया जाता है, जिन्होंने देश में टेलिविजन न्यूज इंडस्ट्री को एक नई दिशा दी है और अपने योगदान से इस इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
इनबा के विजेताओ का चयन करने के लिए गठित जूरी में शामिल सम्मानित सदस्यों की लिस्ट आप यहां देख सकते हैं-
BizAsiaLive.com के ‘शोबिज’ की सीनियर एडिटर अमृता तन्ना ने 11 साल तक शीर्ष पद पर रहने के बाद इस्तीफा दे दिया है
BizAsiaLive.com के ‘शोबिज’ की सीनियर एडिटर अमृता तन्ना ने 11 साल तक शीर्ष पद पर रहने के बाद इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी BizAsia ने अपने पोर्टल के जरिए दी है। 2019 में, तन्ना को BizAsiaLive.com की पैरेंट कंपनी ‘मीडिया 247’ में डायरेक्टर भी नियुक्त किया गया था।
इस वेबसाइट के एंटरटेनमेंट कंटेंट को बढ़ाने के लिए तन्ना 2012 में BizAsiaLive.com से जुड़ीं थीं, जो तब पूरी तरह से मीडिया न्यूज और फीचर्स पर केंद्रित थी। तब से यह ऑनलाइन पोर्टल ब्रिटेन में मीडिया, एंटरटेनमेंट, म्यूजिक और ब्रिट-एशियाई न्यूज और इसके अलावा ब्रिटेन की घटनाओं की कवरेज कर रही है। साथ ही यह अब प्रमुख एशिया एंटरटेनमेंट वेबसाइट में से एक है और तेजी से आगे बढ़ रही है।
बिज़एशिया में अपने काम के दौरान तन्ना ने कई बॉलीवुड सेलीब्रिटी का इंटरव्यू लिया है, जिनमें अरिजीत सिंह, अमित साध, सोनू निगम, काजोल, सैफ अली खान, अमृता, करण जौहर, रणवीर सिंह, फवाद खान, फरहान अख्तर जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की ओर से छत्तीसगढ़ समेत अलग-अलग राज्यों के कई शहरों में बड़े पैमाने पर जांच की कार्यवाही की जा रही है
केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की ओर से छत्तीसगढ़ समेत अलग-अलग राज्यों के कई शहरों में बड़े पैमाने पर जांच की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में ED ने छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, विशाखापत्तनम, कोलकाता समेत कुल 26 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है।
बता दें कि ED द्वारा यह कार्रवाई कोयला तस्करी और सरकारी अधिकारियों द्वारा नीलामी प्रक्रिया को प्रभावित करने के मामले में की जा रही है और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की तलाश की जा रही है। इस कड़ी में ED अब छत्तीसगढ़ जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा तक भी पहुंच गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को ED की एक टीम छत्तीसगढ़ जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबराके भिलाई सेक्टर 9 और रायपुर निवास पर भी जांच के लिए पहुंची है।
काबरा 1997 बैच के आइपीएस ऑफिसर हैं और वह छत्तीसगढ़ में जनसंपर्क विभाग के आयुक्त होने के साथ वह परिवहन विभाग के आयुक्त भी हैं। वह छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के बेहद ही करीबी माने जाते हैं।
लोकसभा सांसद राहुल शेवाले एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स (enba) की जूरी पैनल में शामिल हो गए हैं।
लोकसभा सांसद राहुल शेवाले एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स (enba) की जूरी पैनल में शामिल हो गए हैं। शेवाले शिवसेना पार्टी से हैं और मुंबई दक्षिण मध्य निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं। वह बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की स्थायी समिति के चार बार अध्यक्ष रह चुके हैं। यह मुंबई शहर का नगर निगम है, जहां उन्होंने 2010 से 2014 तक पदभार संभाला था।
शेवाले ने मार्केट एंड गार्डन कमेटी (Market and Garden Committee) और वार्ड कमेटी (Ward Committee) का भी नेतृत्व किया है और लॉ कमेटी के सदस्य भी रहे हैं। वह 2004 के विधानसभा चुनाव के दौरान ट्रॉम्बे विधानसभा सीट से शिवसेना के उम्मीदवार थे, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार से हार गए थे। शेवाले ने रवींद्र वायकर के साथ मिलकर सबसे अधिक बार बीएमसी स्थायी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने का रिकॉर्ड बनाया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2008 में एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप द्वारा enba को शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य टीवी न्यूज में सर्वश्रेष्ठ शख्सियतों को पहचानना और भारत में टीवी ब्रॉडकास्ट के भविष्य को आकार देने के लिए इंडस्ट्री के जिम्मेदार व्यक्तियों को पुरस्कृत करना है। इस वर्ष enba अपने 15वें संस्करण में है और जूरी का नेतृत्व सीनियर ब्यूरोक्रेट और भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा करेंगे।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।