‘जी एंटरटेनमेंट' के एमडी व सीईओ पुनीत गोयनका के पास देश के सबसे बड़े मीडिया साम्राज्यों में से एक का नियंत्रण है।
देश के टॉप बिजनेस लीडर्स के बारे में हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) ने एक मासिक कॉलम शुरू किया है। ‘Leading From The Front’ नाम से शुरू किए गए इस कॉलम की पहली कड़ी में ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEEL) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पुनीत गोयनका को स्थान दिया गया है।
मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इन दिनों ‘जी एंटरटेनमेंट’ और ‘सोनी’ ग्रुप के विलय से संबंधित तमाम चर्चाओं का बाजार गर्म है। बताया जा रहा है कि इस विलय के तहत सोनी और जी मिलकर 10 बिलियन डॉलर का मीडिया समूह तैयार करेंगे, जिसके बुके (bouquet) में 100 से अधिक एंटरटेनमेंट चैनल्स होंगे।
इस बारे में सोनी कॉर्प (Sony Corp) के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर केनिचिरो योशिदा (Kenichiro Yoshida) ने पिछले हफ्ते कहा था कि कंपनी को इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही यानी सितंबर तक जी-सोनी का विलय पूरा होने की उम्मीद है।
पुनीत गोयनका की इस प्रस्तावित डील में अहम भूमिका है। आखिरकार, वह इस प्रस्तावित डील के प्रमुख रचनाकारों में से एक हैं। हालांकि, गोयनका ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी बनाए रखी है।
इस विलय को लेकर तमाम उतार-चढ़ाव आ रहे हैं। ‘नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल’ (NCLT) की मुंबई बेंच ने सोमवार को ‘नेशनल स्टॉक एक्सचेंज’ (NSE) और ‘बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज’ (BSE) से सोनी-जी विलय के लिए दी गई अपनी शुरुआती मंजूरियों पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है।
गोयनका शायद इस मुद्दे पर बोलने के लिए उपयुक्त समय का इंतजार कर रहे हैं। कंपनी के अधिकारी वैसे भी चुप्पी लगाए हुए हैं, क्योंकि गुरुवार को जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के तिमाही और वित्तीय वर्ष 2023 (FY23) के नतीजे आने हैं।
व्यावसायिक कौशल (Business acumen)
पुनीत गोयनका के नेतृत्व में ‘जी’ और ‘सोनी’ के विलय के रूप में देश की मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे बड़ा सौदा होने जा रहा है। यह महज एक संयोग नहीं बल्कि गोयनका की व्यावसायिक कुशलता है कि उन्हें वर्ष 2022 में ‘इंटरनेशनल एडवर्टाइजिंग एसोसिएशन’ (IAA) लीडरशिप अवॉर्ड्स में गेम-चेंजर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यही नहीं, उन्हें वर्ष 2014 में एक्सचेंज4मीडिया समूह द्वारा ‘इम्पैक्ट पर्सन ऑफ द ईयर’ (IPOY) अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। मीडिया क्षेत्र में उनके विजन और कौशल ने ‘जी’ को देश की बढ़ते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अग्रणी बनने में सक्षम बनाया है, जिससे कंपनी आज वैश्विक स्तर पर यह बड़ा कद हासिल कर पाई है।
गोयनका ने स्विट्जरलैंड के रोले (Rolle) में बोर्डिंग स्कूल ‘इंस्टीट्यूट ले रोजी’ (Institut Le Rosey) भेजे जाने से पहले कई भारतीय कस्बों और शहरों में पढ़ाई की है। यहीं पर वह नेतृत्व कौशल के साथ बड़े हुए। देश के सबसे प्रमुख इंडस्ट्री लीडर्स में से एक बनने की उनकी यात्रा काफी रोचक है।
सबसे बड़े शेयरधारक के साथ कानूनी विवादों और चुनौतीपूर्ण आर्थिक स्थितियों के दौर में जी एंटरटेनमेंट को चलाने की उनकी उल्लेखनीय क्षमता की तमाम इंडस्ट्री लीडर्स द्वारा सराहना की जाती है।
उनके आलोचकों का कहना है, ‘अशांति के बीच शांत रहने की गोयनका की क्षमता ने ही शायद ‘जी’ को मध्यम आकार के ब्रॉडकास्टर से देश में सबसे बड़ी और स्थिर मीडिया कंपनियों में से एक बनने में मदद की। तमाम विपरीत परिस्थितियों में भी गोयनका के असाधारण नेतृत्व कौशल ने ‘जी’ की स्थिरता और शक्ति को बनाए रखना सुनिश्चित किया है।’
कंपनी में 15 से अधिक वर्षों के व्यापक कार्यकाल के साथ गोयनका ने खुद को पूरे एशिया में इंडस्ट्री की सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में से एक के रूप में स्थापित किया है।
वह वैल्यूएशन (मूल्यांकन) से ज्यादा वैल्यू (मूल्यों) को प्राथमिकता देते हैं। गोयनका ने अतीत में निवेशकों के साथ एक त्रैमासिक कॉल में कहा था, ‘अपने लचीलेपन और विकास पर तीव्र ध्यान के साथ ‘जी’ ने बिजनेस के नए क्षेत्रों में सफलतापूर्वक विस्तार किया है और अपने सभी हितधारकों को लगातार अत्यधिक मूल्य प्रदान किया है।’
लंबी अवधि के मूल्य निर्माण (long-term value) की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए उन्होंने पूर्व में निवेशकों की एक कॉल में कहा था, ‘हम वर्तमान में ऐसे चरण से गुजर रहे हैं, जहां हम लंबी अवधि में मूल्य निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और अपनी मजबूत स्थिति और आकर्षक बाजार अवसर को देखते हुए अपनी निवेश थीम पर कायम हैं। इसके अलावा उनका कहना था, ‘अपनी मौजूदा पेशकशों को मजबूत करने के अलावा हम मूल्य निर्माण के लिए विकास के नए अवसरों की भी लगातार पहचान कर रहे हैं।’
आमजन के व्यक्ति (People’s man)
विशेषज्ञों का मानना है कि गोयनका के नेतृत्व में ‘जी’ के भीतर इनोवेशन और उत्कृष्टता को चलाने में मानव पूंजी (human capital) पर ध्यान केंद्रित किया गया है। गोयनका के एक सहयोगी का कहना है, ‘गोयनका में इंडस्ट्री से सर्वश्रेष्ठ लोगों का चयन करने और उन्हें आगे बढ़ाने की क्षमता है। इसके अलावा वह आमजन से जुड़े व्यक्ति हैं। वह अपनी वरिष्ठ टीम का उस समय भी समर्थन करते हैं, जब कुछ निर्णय अल्पावधि में काम नहीं करते हैं।’
बेहतर बदलाव (Ahead of the curve)
गोयनका ने ‘जी’ को एक क्राउन में बदल दिया है। एस्सेल ग्रुप के प्रमोटरों के कर्ज के बोझ को काफी कम कर दिया है। रणनीतिक पहलों और विवेकपूर्ण प्रबंधन के माध्यम से उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने पदचिह्नों का विस्तार करते हुए ‘जी’ की नींव को मजबूत किया है।
इंडस्ट्री में उनके साथियों का मानना है कि ‘जी’ का ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया’ के साथ विलय का प्रस्ताव गोयनका की इंडस्ट्री के रुझानों का अनुमान लगाने और विस्तार के अवसरों की पहचान करने की क्षमता के लिए प्रमुख रूप में कार्य करता है।
कंटेंट किंग (Content King)
गोयनका को विविध पोर्टफोलियो के साथ ‘जी’ को धीरे-धीरे मजबूत करने, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर अपनी उपस्थिति का विस्तार करने का श्रेय दिया जाता है जो सभी पॉइंट्स पर उपभोक्ताओं के दिलों में अपनी जगह बना लेता है। कंपनी के भीतर उन्होंने जो मजबूत कंटेंट क्रिएशन की क्षमता बनाई हैं, उसने ‘जी’ की स्टोरीज और कैरेक्टर्स को दशकों तक बाजारों और घरों में अपनी गूंज बनाए रखने में सक्षम बनाया है।
बता दें कि मोहित धामने वर्ष 2016 में ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ की शुरुआत से ही इसके साथ जुड़े हुए हैं। वर्ष 2021 में नेटवर्क ने उन्हें एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट (फाइनेंस) के पद पर प्रमोट किया था।
‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ (Republic Media Network) ने मोहित धामने को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर (CFO) के पद पर नियुक्त किया है। इस पद पर उनकी नियुक्ति एक दिसंबर 2023 से प्रभावी होगी। इसके साथ ही नेटवर्क ने एस. सुंदरम को डायरेक्टर (स्ट्रैटेजी) के पद पर प्रमोट किया है।
बता दें कि धामने वर्ष 2016 में ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ की शुरुआत से ही इसके साथ जुड़े हुए हैं। पूर्व में वह फाइनेंस हेड और कंपनी सेक्रेटरी के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। वर्ष 2021 में नेटवर्क ने उन्हें एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट (फाइनेंस) के पद पर प्रमोट कर दिया था।
इस बारे में धामने का कहना है, ‘मैं रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क में सीएफओ की भूमिका पाकर रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हम वित्तीय प्रबंधन और रणनीतिक दूरदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं नेटवर्क की वित्तीय सफलता और दीर्घकालिक विकास में योगदान देने के लिए बहुत उत्साहित हूं।’
वहीं, ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ अरनब गोस्वामी का कहना है, ‘मैं मोहित और सुंदरम को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देता हूं। विस्तार के दूसरे चरण के तहत हम ब्रॉडकास्ट के साथ-साथ डिजिटल पर भी रिपब्लिक को अगले स्तर पर ले जाने के लिए एक टीम बना रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि एस.सुंदरम के रणनीतिक संचालन का नेतृत्व करने और मोहित के वित्तीय संचालन का नेतृत्व करने के साथ हम उस विजन को पूरा करने के लिए तैयार हैं, जिसके साथ हमने इस नेटवर्क को लॉन्च किया था।’
जी एंटरटेनमेंट ने उन खबरों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि मैनेजमेंट को लेकर जारी विवाद की वजह से जी की सोनी के साथ मर्जर की डील आगे नहीं बढ़ सकती है।
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises) ने घोषणा की कि वह कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट (सोनी ग्रुप कॉर्पोरेशन) के साथ अपने विलय को सफल बनाने की दिशा में काम कर रही है।
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि वह एनसीएलटी (NCLT) की मुंबई बेंच के द्वारा मंजूर की गई शर्तों के तहत प्रस्तावित मर्जर को पूरा करने की दिशा में लगातार काम कर रही है।
जी एंटरटेनमेंट ने उन खबरों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि मैनेजमेंट को लेकर जारी विवाद की वजह से जी की सोनी के साथ मर्जर की डील आगे नहीं बढ़ सकती है।
जी एंटरटेनमेंट ने एक स्टेटमेंट में कहा कि ये खबर पूरी तरह से गलत है और कंपनी प्रस्तावित डील को तय नियमों के अनुसार पूरा करने की दिशा में लगातार काम कर रही है।
ZEEL विलय की गई इकाई के शीर्ष पर पुनित गोयनका को बिठाना चाहता है, लेकिन भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड के साथ चल रहे फंड डायवर्जन मामले में गोयनका की भागीदारी के कारण, सोनी इस पद के लिए अपने मुख्य कार्यकारी एनपी सिंह को मैदान में उतारना चाहता है।
बता दें कि जी एंटरटेनमेंट की मांग है कि उसके CEO पुनीत गोयनका को नई इकाई का बॉस नियुक्त किया जाए, जैसा कि 2021 में हुए समझौते में कहा गया था। हालांकि, गोयनका के खिलाफ सेबी की जांच को लेकर सोनी उनकी नियुक्ति को लेकर दुविधा में है और वह इस पद के लिए अपने चीफ एग्जिक्यूटिव एनपी सिंह को मैदान में उतारना चाहता है।
जम्मू कश्मीर का पूरा समाज आगे बढ़े, लोगों को ताकतवार बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
अमर उजाला की ओर से संवाद कार्यक्रम का आयोजन 30 नवंबर को कन्वेंशन सेंटर जम्मू में किया गया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि सात सौ श्लोकों का संवाद श्रीकृष्ण और अर्जुन के साथ हुआ। इसके बाद कोई संवाद देखने को मिला नहीं। अमर उजाला ने सोच समझकर इस कार्यक्रम का नाम संवाद रखा है, यह बहुत अच्छा किया। जम्मू कश्मीर का पूरा समाज आगे बढ़े, लोगों को ताकतवार बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
इंफ्रास्ट्रक्चर, एजुकेशन व अन्य क्षेत्रों में विकास हो रहा है। बाकी राज्यों की तरह विकसित भारत में जम्मू कश्मीर भी अपना योगदान दे रहा है। यहां के लोग भी खुलकर जी सकते हैं। सभी का सपना पूरा हो रहा है। वह जिस प्रकार का जीवन जी रहे हैं, उनमें बदलाव आया है। जागीदारों के काले धंधे भी काफी हद तक बंद हुए हैं। उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्क के इशारों पर होने वाले आंदोलन अब बंद हो गए। इंडस्ट्रियां लगाई जा रही हैं और अब लोगों को काम दिया जा रहा है। अब एक नागरिक अपनी मर्जी से जी सकता है।
जहां नदियों के किनारे लोग दहशत से कंपाते थे, वो आज संगीत से गूंज रहे हैं। प्रयास हो रहा है सुविधाओं में बढ़ोतरी हो। पीएम नरेंद्र मोदी के कारण आज हाईवे भी जम्मू में बन रहे हैं। जम्मू कश्मीर को करीब से जोड़ने के साथ यूनियन टेरिटरी को भी साथ जोड़ा जा रहा है। महिलाओं और किसानों के जीवन में व्यापक बदलाव लाने की कोशिश की जा रही है। टूरिज्म की क्षमता शिखर पर पहुंच चुकी है। जी20 समिट के बाद जम्मू कश्मीर में विदेशी यात्रियों की संख्या 350 प्रतिशत की वृद्धि कर चुकी है।
'रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क' (Republic Media Network) ने हर्ष भंडारी को अपने ब्रॉडकास्ट बिजनेस के सीईओ के तौर पर प्रमोट किया है
'रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क' (Republic Media Network) ने हर्ष भंडारी को ब्रॉडकास्ट बिजनेस के सीईओ के तौर पर प्रमोट किया है। नई भूमिका में, भंडारी नेटवर्क के सभी मौजूदा ब्रॉडकास्ट चैनल्स के संपूर्ण नेशनल ऑपरेशंस की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह लैंग्वेज और रीजन्स में ब्रॉडकास्टिंग बिजनेस के साथ नए चैनल लॉन्च करने सहित नेटवर्क के सभी फ्यूचर ग्रोथ का नेतृत्व करेंगे और इसके लिए स्ट्रैटजी भी बनाएंगे।
अपने प्रमोशन को लेकर भंडारी ने कहा कि रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क में हमें अपना काम करते रहना हैं और उस ग्रोथ के लिए तेजी से खुद को मजबूत करना है, जो हमें चाहिए। ग्रोथ को अगले चरण में ले जाने और उसे क्रियान्वित करने में मदद करने के लिए बोर्ड, मैनेजमेंट और मेरे सहयोगियों ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हम एक होकर सोचते है और चलते भी हैं। रिपब्लिक मैनेजमेंट, मेरे सहयोगियों, विशेष टीम और बिजनेस पार्टनर्स के प्रति मैं बहुत आभारी हूं और उनका भी आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस यात्रा के दौरान अपने निरंतर समर्थन से इसे संभव बनाया।
मोहित भाटिया डिजिटल और टीवी के ऐड सेल्स में माहिर हैं। उनकी अन्य पारियों में 'डेलीहंट', 'डिज्नी स्टार', 'एपिक टीवी' और 'टाइम्स इंटरनेट' शामिल हैं।
मीडिया में सेल्स प्रोफेशनल मोहित भाटिया 'वायकॉम18' (Viacom18) में जियो सिनेमा- स्पोर्ट्स (Jio Cinema - Sports) के ऐड सेल्स के डायरेक्टर नियुक्त हुए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी लिंक्डइन के जरिए दी है।
भाटिया डिजिटल और टीवी के ऐड सेल्स में माहिर हैं। वह पहले स्नैपचैट (एचटीटीपूल इंडिया) में ऐड सेल्स के क्लाइंट पार्टनर लीड (Client Partner Lead) के तौर पर काम करते थे।
उनकी अन्य पारियों में 'डेलीहंट', 'डिज्नी स्टार', 'एपिक टीवी' और 'टाइम्स इंटरनेट' शामिल हैं।
उत्तराखंड और चंडीगढ़ में पाठकों और श्रोताओं की तरफ से संवाद को अच्छा प्रतिसाद मिला था।
इसी साल अपनी स्थापना का अमृतोत्सव मनाने के साथ अमर उजाला स्वर्णिम शताब्दी का संकल्प लेकर जगह-जगह 'संवाद' का आयोजन कर रहा है। उत्तराखंड और चंडीगढ़ के बाद अगला पड़ाव जम्मू कश्मीर है। उत्तराखंड और चंडीगढ़ में पाठकों और श्रोताओं की तरफ से संवाद को अच्छा प्रतिसाद मिला था। अब 30 नवंबर को जम्मू के कन्वेंशन सेंटर में फिल्म, अध्यात्म, बैंकिंग, शिक्षा, खेल क्षेत्र की नामी गिरामी हस्तियां भविष्य की संभावनाओं पर मंथन करेंगी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आने वाले समय के लिए जम्मू-कश्मीर के विकास का खाका पेश करेंगे।
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी अपने विचार रखेंगे। अभिनेता विक्की कौशल मनोरंजन जगत की नई दिशाओं पर रोशनी डालेंगे। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित सैम मानेकशॉ की जीवनी पर आधारित फिल्म सैम बहादुर (2023) में विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख नजर आने वाली हैं। विक्की इस फिल्म और सैम मानेकशॉ पर भी बात करेंगे। खेल जगत की अंतरराष्ट्रीय पैरा आर्चर शीतल देवी, राकेश कुमार और सरिता के जिद और जुनून की कहानी बात होगी। खेल संस्कृति में आ रहे बदलावों और उससे जुड़ी चुनौतियों पर भी ये पैरा एथलीट चर्चा करेंगे।
किक्रेट जगत के सितारे इरफान पठान और सुरेश रैना भी युवाओं में जोश भरेंगे। शिक्षा जगत से एआईसीटीई के प्रो. टीजी सीताराम व बैंकिंग क्षेत्र की हस्ती रजनीश कुमार शिक्षा तथा अर्थव्यवस्था क्षेत्र की संभावनाओं के बारे में जानकारी देंगे। मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास सफल जीवन के उपायों पर प्रकाश डालेंगे।
मास्टर कार्ड इंडिया के चेयरमैन रजनीश कुमार उद्योग और बैंकिग जगत की संभावनाओं पर बात करेंगे। वेयर हाउस स्थित अमर उजाला कार्यालय से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार से पास दिए जा रहे हैं। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पास का वितरण हो रहा है। इसमें से चुनिंदा लोगों को लकी ड्रॉ के माध्यम से चुना जाएगा जिन्हें विक्की कौशल के साथ सेल्फी लेने का मौका भी मिलेगा।
चार दोषियों को आजीवन कारावास और एक दोषी को तीन साल की कैद की सजा सुनाने के साथ सभी पर जुर्माना भी लगाया गया है।
टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या के मामले में दिल्ली की कोर्ट ने चार दोषियों को उम्रकैद और एक दोषी को तीन साल कैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही उन सभी पर जुर्माना भी लगाया गया है।
गौरतलब है कि कोर्ट ने करीब 15 साल पहले हुई टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या के मामले में 18 अक्टूबर को पांचों आरोपितों रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक, अजय कुमार और अजय सेठी को दोषी करार दिया था। इनमें रवि कपूर, बलजीत मलिक, अजय कुमार और अमित शुक्ला को हत्या के लिए दोषी करार दिया गया, वहीं अजय सेठी को 411 मकोका के तहत दोषी पाया गया।
पहले इस मामले में दोषियों की सजा पर 26 अक्टूबर को बहस होनी थी। माना जा रहा था कि अदालत 26 अक्टूबर को ही इस मामले के सभी आरोपितों को सजा सुना सकती है। लेकिन 26 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई को सात नवंबर के लिए टाल दिया गया था। सात नवंबर को इस मामले में सजा पर बहस होनी थी, लेकिन इसके बाद फिर कोर्ट ने सात नवंबर को सजा पर होने वाली बहस को टाल दिया था और मामले में अगली सुनवाई के लिए 25 नवंबर की तारीख मुकर्रर की थी, जहां अब दोषियों को सजा सुनाई गई है।
कोर्ट ने रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक और अजय कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है और चारों में प्रत्येक पर एक लाख 25 हजार का जुर्माना भी लगाया है। वहीं, अजय सेठी को तीन साल की कैद के साथ ही आईपीसी की धारा 411 और मकोका के तहत 7.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
गौरतलब है कि 30 सितंबर 2008 को उस वक्त गोली मारकर सौम्या की हत्या कर दी गई थी, जब वह कार्यालय से अपनी कार से घर लौट रही थी। इस मामले में दिल्ली के वसंत कुंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।
पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के आधार पर रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक, अजय कुमार और अजय सेठी को सौम्या की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ सख्त ‘महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम’ (मकोका) भी लगाया था।
सौम्या केस में आरोपितों ने खुलासा किया था कि उन्होंने हत्या इसलिए की, क्योंकि सौम्या की सेंट्रो उनकी कार से आगे निकल गई थी। हत्यारों ने सौम्या के सिर में गोली मारी थी, जिसकी वजह से कार डिवाइडर पर चढ़ गई। शुरू में पुलिस ने इसे एक्सीडेंट का केस समझा, लेकिन जब सौम्या के सिर से गोली निकली तो मामला सुलझा।
नेटवर्क18 मैनेजमेंट को अपना इस्तीफा सौंपे जाने के बाद से वरिष्ठ पत्रकार दयाशंकर मिश्र इन दिनों चर्चाओं में है।
नेटवर्क18 मैनेजमेंट को अपना इस्तीफा सौंपे जाने के बाद से वरिष्ठ पत्रकार दयाशंकर मिश्र चर्चाओं में हैं। इसकी वजह है उनकी राहुल गांधी पर लिखी गई अपनी किताब, जिसका विमोचन दिसंबर में होना है।
दरअसल, वरिष्ठ पत्रकार दयाशंकर मिश्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर एक पोस्ट लिखी और साफ किया कि उनके इस्तीफा देने के पीछे की वजह यही किताब है।
अपने इस्तीफे के लिए अप्रत्यक्ष रूप से इस किताब को बड़ी वजह बताते हुए इस पोस्ट में दयाशंकर मिश्र का कहना है कि किताब को लेकर कंपनी खुश नहीं थी। दयाशंकर मिश्र के अनुसार, मेरे पास विकल्प था कि मैं किताब वापस ले लूं। नौकरी करता रहूं। चुप रहूं। लेकिन, मैंने किताब को चुना। जो हमारा बुनियादी काम है, उसको चुना। सच कहने को चुना। इसलिए, पहले इस्तीफा, फिर किताब।
पहले इस्तीफ़ा, फिर किताब :
— Dayashankar Mishra (@DayashankarMi) November 22, 2023
राहुल गांधी पर सच लिखना कितनी मुश्किलें खड़ी करेगा, मुझे बिल्कुल अंदाज़ा नहीं था। ऐसे समय जब सत्ताधीशों पर गाथा-पुराण लिखने की होड़ लगी हो, मैंने सोचा था कि एक लोकनीतिक विचारक की सोच, दृष्टि और दृढ़ता को संकलित कर प्रस्तुत करना किसी को क्यों… pic.twitter.com/oEroAWRP1i
दयाशंकर मिश्र के इस पोस्ट के बाद अब ‘न्यूज18 इंडिया’ ने भी एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने दयाशंकर मिश्र की पोस्ट को भ्रामक और बेबुनियाद बताया है। अपने ट्वीट में न्यूज18 इंडिया का कहना है कि कंपनी के नियम के अनुसार, कोई भी किताब लिखने से पहले अथवा संस्थान से बाहर किसी भी तरह के योगदान को लेकर एंप्लॉयीज को अनुमति लेनी होती है। तमाम प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में इसी तरह होता है। लेकिन हमारी हिंदी वेबसाइट के एडिटर के रूप में दयाशंकर मिश्र ने इस किताब को लिखने के लिए संस्थान से अनुमति नहीं ली।
न्यूज18 इंडिया के अनुसार, ‘जब नौ नवंबर 2023 को दयाशंकर मिश्र ने बताया कि वह किताब लिख रहे हैं, जो दिसंबर में पब्लिश होगी तो उन्हें स्पष्ट रूप से कंपनी की पॉलिसी के बारे में बताते हुए इसका पालन करने के लिए कहा गया। लेकिन उन्होंने किताब लिखना जारी रखा और 22 नवंबर को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके साथ ही उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि उन्हें इस किताब के लिए निशाना बनाया गया, जबकि वह इस किताब के लिए अपने पद का दुरुपयोग कर रहे थे।’
न्यूज18 इंडिया का कहना है कि दयाशंकर मिश्र ने कंपनी के नियमों की अवहेलना की है। कंपनी के पास अधिकार है कि वह उनके खिलाफ और इस तरह के झूठ फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन ले सकती है।
News18 statement about the false and misleading claims by Mr Dayashankar Mishra: pic.twitter.com/Cuo5Jd5LRb
— News18 India (@News18India) November 23, 2023
बता दें कि दयाशंकर मिश्र साढ़े चार साल से भी ज्यादा समय से 'नेटवर्क18' के साथ थे। वह यहां एग्जिक्यूटिव एडिटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत थे, जहां से उन्होंने 22 नवंबर को इस्तीफा दे दिया है।
अभिषेक भल्ला पूर्व में ‘इंडिया टुडे’ और ‘आजतक’ के नेशनल ब्यूरो की कमान भी संभाल चुके हैं।
वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक भल्ला ने ऑडिट एवं परामर्श देने वाली कंपनी केपीएमजी (KPMG) को जॉइन कर लिया है। बता दें कि अभिषेक भल्ला को न्यूज मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब दो दशक का अनुभव है। इस दौरान वह तमाम ट्रेडिशनल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से जुड़े रहे हैं।
अभिषेक भल्ला पूर्व में ‘इंडिया टुडे’ और ‘आजतक’ के नेशनल ब्यूरो की कमान भी संभाल चुके हैं। इससे पहले वह डिफेंस एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
अभिषेक भल्ला को डिफेंस और सिक्योरिटी से जुड़े मामलों के साथ-साथ भू-राजनीति की कवरेज में महारत हासिल है। उन्होंने बड़े पैमाने पर कश्मीर, एलएसी और पूर्वोत्तर के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों सहित तमाम संघर्ष क्षेत्रों के साथ यूक्रेन में युद्ध को भी कवर किया है।
अमृता चौधरी ने ‘वेवमेकर’ (Wavemaker) में अपनी करीब दस साल पुरानी पारी को विराम दे दिया था। फिलहाल वह यहां मैनेजिंग पार्टनर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
अमृता चौधरी ने ‘डिज्नी स्टार’ (Disney Star) के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने यहां पर बतौर हेड (media and partnerships) जॉइन किया है।
अपनी नई भूमिका में वह ‘स्टार नेटवर्क’ और ‘हॉटस्टार’ के विकास, नवाचार और दक्षता को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होंगी।
बता दें कि अमृता चौधरी ने हाल ही में ‘वेवमेकर’ (Wavemaker) में मैनेजिंग पार्टनरशिप के पद से इस्तीफा दे दिया था। वह इस संस्थान के साथ करीब दस साल से जुड़ी हुई थीं।
अमृता चौधरी ने वर्ष 2014 में ‘वेवमेकर’ में बतौर जनरल मैनेजर जॉइन किया था। इससे पहले वह ‘मैक्सस’ (Maxus), ‘सोनी एंटरटेनमेंट’ (Sony Entertainment), ‘स्टार इंडिया’ (Star India) और ‘डीएनए’ (DNA) के साथ भी काम कर चुकी हैं।