पूरा देश आज 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) धूमधाम से मना रहा है। इस मौके पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर भव्य आयोजन हुआ।
पूरा देश आज 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) धूमधाम से मना रहा है। इस मौके पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर भव्य आयोजन हुआ। परेड में विभिन्न थीम पर आधारित 23 झांकियों का प्रदर्शन हुआ। अधिकांश झांकियों की थीम नारी सशक्तिकरण पर रखी गई थी। इनमें 17 झांकियां देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की, जबकि छह सरकारी मंत्रालयों और विभागों की थीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों, उनसे जुड़े नेताओं और मीडिया जगत ने भी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
ट्विटर पर दिए अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है, ‘गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं। इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं। देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है।’
गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं। इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं। देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2023
Happy Republic Day to all fellow Indians!
कांग्रेस की तरफ से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया गया है, 'कांग्रेस परिवार की तरफ से देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आओ, इस गणतंत्र दिवस लोकतंत्र के प्रहरी बन संविधान बचाने का प्रण लेते हैं।'
कांग्रेस परिवार की तरफ से देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Congress (@INCIndia) January 26, 2023
आओ, इस गणतंत्र दिवस लोकतंत्र के प्रहरी बन संविधान बचाने का प्रण लेते हैं। pic.twitter.com/1BQbE3Bwga
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात संपादक आलोक मेहता ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में आलोक मेहता का कहना है, 'गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ । संविधान और गणतंत्र अमर रहे।'
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ । संविधान और गणतंत्र अमर रहे pic.twitter.com/NpSGu2WsVB
— Alok Mehta (@alokmehtaeditor) January 26, 2023
वरिष्ठ टीवी पत्रकार व इंडिया टुडे ग्रुप के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है।
Happy Republic Day everyone! The best thing we could do this Republic Day is read the constituent assembly debates: what a remarkably diverse group of people helped give us a first rate constitution! Thank you to each and every one of them! Salute! Jai Hind! ?? pic.twitter.com/qW9u27L24u
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) January 26, 2023
वरिष्ठ पत्रकार और 'अमर उजाला' समूह में कंसल्टिंग एडिटर विनोद अग्निहोत्री ने भी समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'तंत्र पर गण के अंकुश के पर्व गणतंत्र दिवस २६ जनवरी की बधाई और अनेक शुभकामनाएँ।देश हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई राष्ट्र नहीं बल्कि एक प्रबुद्ध सशक्त भारत बने जो सबका हो सब उसके हों।इस संकल्प के साथ आज़ादी के अमृत काल में एक बार फिर गणतंत्र दिवस की मंगल कामनाएँ।'
तंत्र पर गण के अंकुश के पर्व गणतंत्र दिवस २६ जनवरी की बधाई और अनेक शुभकामनाएँ।देश हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई राष्ट्र नहीं बल्कि एक प्रबुद्ध सशक्त भारत बने जो सबका हो सब उसके हों।इस संकल्प के साथ आज़ादी के अमृत काल में एक बार फिर गणतंत्र दिवस की मंगल कामनाएँ।??
— विनोद अग्निहोत्री Vinod Agnihotri (@VinodAgnihotri7) January 26, 2023
'भारत एक्सप्रेस' के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने भी एक ट्वीट कर समस्त देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ? pic.twitter.com/3vXBGFgOex
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) January 26, 2023
वरिष्ठ टीवी पत्रकार और 'आजतक' में सलाहकार संपादक सुधीर चौधरी ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में सुधीर चौधरी ने लिखा है, 'आप सभी को #गणतंत्रदिवस की शुभकामनाएँ । आज के दिन को एक पर्व, उत्सव की तरह मनाइए।अपनी पहचान और संस्कृति पर गर्व कीजिए।'
आप सभी को #गणतंत्रदिवस की शुभकामनाएँ ।
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) January 26, 2023
आज के दिन को एक पर्व, उत्सव की तरह मनाइए।अपनी पहचान और संस्कृति पर गर्व कीजिए।#HappyRepublicDay
'इंडिया न्यूज' के मैनेजिंग एडिटर और वरिष्ठ पत्रकार 'राणा यशवंत' ने भी ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। राणा यशवंत ने ट्वीट किया है, 'सबल, समरस , संपन्न और सफल भारत की मंगलकामना'
सबल, समरस , संपन्न और सफल भारत की मंगलकामना. pic.twitter.com/6cfdfEvEQg
— Rana Yashwant (@RanaYashwant1) January 26, 2023
वरिष्ठ टीवी पत्रकार शमशेर सिंह ने भी देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. #RepublicDay2023 #26january pic.twitter.com/mgVPLSTN5S
— SHAMSHER SINGH (@ShamsherSLive) January 26, 2023
वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने भी एक ट्वीट कर लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ । जय हिन्द।'
आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ । जय हिन्द।
— ravish kumar (@ravishndtv) January 26, 2023
वरिष्ठ पत्रकार दिनेश शर्मा ने भी लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में दिनेश शर्मा ने ट्विटर पर लिखा है, 'मेरे सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ । Happy Republic Day to all Indians.. 26, January, 2023'
मेरे सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ । Happy Republic Day to all Indians.. 26, January, 2023. ?? pic.twitter.com/GM5eYdBA6p
— Dinesh Sharma (@sdineshaa) January 26, 2023
गणतंत्र दिवस पर अपने शुभकामना संदेश में ‘न्यूज18 इंडिया’ (हिंदी) के मैनेजिंग एडिटर और सीनियर एंकर अमिश देवगन ने ट्वीट किया है, 'भारत की एकता, अखंडता व संप्रभुता की शक्ति के प्रतीक पर्व गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज पूरा विश्व हमारे लोकतंत्र को सलाम करता है ।'
भारत की एकता, अखंडता व संप्रभुता की शक्ति के प्रतीक पर्व गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Amish Devgan (@AMISHDEVGAN) January 26, 2023
आज पूरा विश्व हमारे लोकतंत्र को सलाम करता है । #गणतंत्र_दिवस ???? pic.twitter.com/Ur8MXSgCej
वरिष्ठ टीवी पत्रकार और 'जी न्यूज' में कसंल्टिंग एडिटर दीपक चौरसिया ने भी एक ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
"गणतंत्र दिवस" की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। #RepublicDay2023 pic.twitter.com/jbFC8dgsIF
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) January 26, 2023
वरिष्ठ पत्रकार कमर वहीद नकवी ने भी एक ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस व वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी हैं।
आप सबको गणतंत्र दिवस और वसन्त पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ। #HappyRepublicDay pic.twitter.com/f7RURl8x2L
— Qamar Waheed Naqvi (@qwnaqvi) January 26, 2023
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के मुख्य आतिथ्य में नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में वर्ष 2019 और 2020 के विजेताओं को एक साथ सम्मानित किया गया।
पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हर साल दिए जाने वाले प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई है। देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के मुख्य आतिथ्य में नई दिल्ली में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में विजेता पत्रकारों को ये अवॉर्ड्स दिए गए। इनमें प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया तीनों के पत्रकार शामिल थे।
आपको बता दें कि कोराना महामारी के कारण तीन साल बाद इस अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में वर्ष 2019 और 2020 के विजेताओं को एक साथ सम्मानित किया गया। दरअसल, वर्ष 2019 के विजेताओं की घोषणा तो पहले ही कर दी गई थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण उन्हें व्यक्तिगत रूप से सम्मानित नहीं किया जा सका था। ऐसे में कुल मिलाकर दो सालों के 43 विजेताओं को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि रामनाथ गोयनका अवॉर्ड्स की शुरुआत ‘एक्सप्रेस’ समूह ने अपने संस्थापक रामनाथ गोयनका के जन्मशताब्दी वर्ष पर हुए समारोहों के दौरान वर्ष 2006 में की थी। इस पुरस्कार का मकसद पत्रकारिता में उत्कृष्टता, साहस और प्रतिबद्धता की पहचान करना और देश भर के पत्रकारों के असाधारण योगदान को सबके सामने लाना है। इस अवॉर्ड के तहत प्रत्येक विजेता को एक ट्रॉफी और एक लाख रुपए दिए जाते हैं।
इस एडिशन के लिए विजेताओं का चुनाव करने के लिए जो जूरी गठित की गई थी, उसमें जस्टिस बीएन श्रीकृष्ण (सेवानिवृत्त), ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के फाउंडिंग वाइस चांसलर और डीन प्रो. (डॉ.) सी राज कुमार, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एसवाई कुरैशी और भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के जी सुरेश शामिल थे।
विजेताओं की पूरी सूची आप यहां देख सकते हैं-
हिंदी, 2019
प्रिंट- आनंद चौधरी, दैनिक भास्कर
ब्रॉडकास्ट- सुशील महापात्रा
क्षेत्रीय भाषा, 2019
प्रिंट- अनिकेत वसंत साठे, लोकसत्ता
ब्रॉडकास्ट- सुनील बेबी, मीडिया वन टीवी
हिंदी, 2020
प्रिंट- ज्योति यादव और बिस्मि तास्किन
ब्रॉडकास्ट- आशुतोष मिश्रा, आजतक
क्षेत्रीय भाषा, 2020
प्रिंट- श्री लक्ष्मी एम और रोज मारिया विंसेंट, मातृभूमि डॉट कॉम
ब्रॉडकास्ट- श्रीकांत बांगले, बीबीसी न्यूज, मराठी
पॉलिटिक्स एंड गवर्मेंट कैटेगरी, 2019
प्रिंट- धीरज मिश्रा, द वायर
ब्रॉडकास्ट- सिमी पाशा, द वायर
रिपोर्टिंग ऑन पॉलिटिक्स एंड गवर्नमेंट, 2020
ब्रॉडकास्ट- बिपाशा मुखर्जी, इंडिया टुडे टीवी
अनकवरिंग इंडिया इनविजिबल, 2019
प्रिंट- शिव सहाय सिंह, द हिंदू
ब्रॉडकास्ट- त्रिदिप के मंडल, द क्विंट
अनकवरिंग इंडिया इनविजिबल, 2020
प्रिंट- थॉमसन रॉयटर्स
ब्रॉडकास्ट- संजय नंदन, एबीपी नेटवर्क
एनवायरमेंट, साइंस एंड टेक्नोलॉजी रिपोर्टिंग, 2019
प्रिंट- टीम परी
ब्रॉडकास्ट- टीम, स्क्रॉल डॉट इन
एनवायरमेंट, साइंस एंड टेक्नोलॉजी रिपोर्टिंग, 2020
प्रिंट- मनीष मिश्रा, अमर उजाला
ब्रॉडकास्ट- फे डी-सूजा और अरुण रंगास्वामी, फ्री मीडिया इंटरएक्टिव
बिजनेस एंड इकॉनॉमिक जर्नलिज्म, 2019
प्रिंट- सुमंत बैनर्जी, बिजनेस टुडे
ब्रॉडकास्ट- आयुषी जिंदल, इंडिया टुडे टीवी
बिजनेस एंड इकॉनॉमिक जर्नलिज्म, 2020
प्रिंट- ओमकार खांडेकर, एचटी-मिंट
इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग, 2019
प्रिंट- कुनैन शरीफ एम, इंडियन एक्सप्रेस
ब्रॉडकास्ट- एस महेश कुमार, मनोरमा न्यूज
इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग, 2020
प्रिंट- तनुश्री पांडे, इंडिया टुडे
ब्रॉडकास्ट- मिलन शर्मा, इंडिया टुडे टीवी
फॉरेन कॉरपोंडेंट कवरिंग इंडिया, 2020
जोएना स्लेटर, द वाशिंगटन पोस्ट
स्पोर्ट्स जर्नलिज्म, 2019
प्रिंट- निहाल कोशी, इंडियन एक्सप्रेस
ब्रॉडकास्ट- टीम न्यूज एक्स
स्पोर्ट्स जर्नलिज्म, 2020
प्रिंट- मिहिर वसावड़ा, इंडियन एक्सप्रेस
ब्रॉडकास्ट- अजय सिंह, एनडीटीवी इंडिया
रिपोर्टिंग ऑन आर्ट्स, कल्चर एंड एंटरटेनमेंट 2020
प्रिंट- तोरा अग्रवाल
सिविक जर्नलिज्म, 2019
प्रिंट- चैतन्य मरपकवार, मुंबई मिरर
सिविक जर्नलिज्म, 2020
प्रिंट- शेख अतीक राशिद, इंडियन एक्सप्रेस
फोटो जर्नलिज्म, 2019
जीशान अकबर लतीफ, द कैरवन
फोटो जर्नलिज्म, 2020
तरुण रावत, टाइम्स ऑफ इंडिया
बुक्स (नॉन फिक्शन) 2019
अरुण मोहन कुमार, पेंग्विन रैंडम हाउस, इंडिया
बुक्स (नॉन फिक्शन) 2020
त्रिपुदमन सिंह, पेंग्विन रैंडम हाउस, इंडिया
निखिल गांधी ने ‘एमएक्स प्लेयर’ को अगस्त 2021 में जॉइन किया था। इससे पहले वह ‘टिकटॉक’ के हेड (मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, तुर्की और साउथ एशिया) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘एमएक्स प्लेयर’ (MX Player) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) निखिल गांधी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बारे में ‘एमएक्स प्लेयर’ द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, निखिल गांधी ने अन्य हितों के मद्देनजर एमएक्स प्लेयर में सीओओ पद छोड़ने का फैसला लिया है।
कंपनी की ओर से कहा गया है कि नोटिस पीरियड के दौरान निखिल गांधी निर्बाध परिवर्तन सुनिश्चित कर रहे हैं। इस दौरान निखिल गांधी ने एमएक्स प्लेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी करण बेदी के साथ मिलकर काम किया और कंपनी को आगे बढ़ाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
‘एमएक्स प्लेयर’ के सीईओ करण बेदी का कहना है, ‘कंपनी आज काफी मजबूत स्थिति में है, इसके लिए निखिल गांधी के योगदान को धन्यवाद। हमें पूरा विश्वास है कि हमारी टीम, मूल्यों और प्रतिभाओं का विस्तार करती रहेगी, व्यापार तालमेल में सुधार करेगी और अधिक मूल्यवान संगठनात्मक इकाई बनाएगी। हम निखिल के नेतृत्व और एमएक्स प्लेयर के विकास और सफलता में सार्थक योगदान के लिए निखिल को धन्यवाद देते हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’
वहीं, निखिल गांधी का कहना है, ‘एमएक्स प्लेयर में मेरे कार्यकाल के दौरान हमने जो कुछ हासिल किया है, उस पर मुझे गर्व है। मैं करण और उस असाधारण टीम का विशेष रूप से आभारी हूं, जिन्होंने मेरे साथ मिलकर नई ऊंचाई हासिल की और यूजर्स व स्टेकहोल्डर्स के लिए काफी प्रभावशाली अनुभव दिए।’
बता दें कि निखिल गांधी की खबर उस समय सामने आई है, जब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म की पैरेंट कंपनी ‘टाइम्स इंटरनेट’ (Times Internet) को लेकर चर्चा है कि वह जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी ‘एमेजॉन’ (Amazon) को ‘एमएक्स प्लेयर’ बेचने की तैयारी में है। बिक्री से होने वाली आय से करण बेदी को काफी फायदा होने की संभावना है। हालांकि, यह कितना और क्या होगा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसका लाभ मिलेगा, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है।
निखिल गांधी ने ‘एमएक्स प्लेयर’ को अगस्त 2021 में जॉइन किया था। इससे पहले वह ‘टिकटॉक’ के हेड (मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, तुर्की और साउथ एशिया) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जहां से उन्होंने मई 2021 में इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अक्टूबर 2019 में ‘टिकटॉक’ के इंडिया और साउथ एशिया हेड के रूप में जॉइन किया था।
आपको यह भी बता दें कि एमेजॉन यदि एमएक्स प्लेयर का अधिग्रहण करती है तो इस हाई प्रोफाइल डील से भारत के ओटीटी मार्केट में चल रही प्रतिस्पर्धा में और तेजी आ सकती है।सूत्रों के अनुसार, ‘यह डील करीब 100 मिलियन डॉलर की होगी और यह उस रकम से 40 मिलियन डॉलर कम है, जो टाइम्स इंटरनेट ने एमएक्स प्लेयर के अधिग्रहण के समय निवेश की थी।’
हालांकि, यदि यह डील वास्तव में परवान चढ़ती है तो उपभोक्ता अधिग्रहण (consumer acquisition) के मामले में एमेजॉन प्राइम वीडियो चार गुना बड़ा हो जाएगा। भारत में एमेजॉन के इस समय अनुमानित 28 मिलियन यूजर्स हैं, जबकि एमएक्स प्लेयर के करीब 78 मिलियन यूजर्स हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।नॉन ऑफिशियल मेंबर्स के रूप में कमेटी में इन पत्रकारों का कार्यकाल दो साल के लिए होगा और उनकी नियुक्ति एक अप्रैल 2023 से प्रभावी होगी।
सरकार ने पत्रकारों से जुड़े मुद्दे सुलझाने और उनके हितों के लिए गठित ‘पत्रकार कल्याण योजना’ (Journalist Welfare Scheme) की प्रशासनिक समिति का पुनर्गठन किया है। सूचना-प्रसारण मंत्रालय द्वारा इस बारे में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
सूचना प्रसारण मंत्रालय की डायरेक्टर (आईपी) धनप्रीत कौर की ओर से इस बारे में जारी आदेश के अनुसार, सूचना प्रसारण मंत्रालय के पदेन सचिव (पदेन) को इस कमेटी का चेयरमैन, ‘प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो’ (PIB) के पदेन मुख्य महानिदेशक व पदेन जॉइंट सेक्रेटरी (P&A) को बतौर मेंबर इस कमेटी में शामिल किया गया है।
इसके अलावा नौ सदस्यीय इस कमेटी में छह गैर आधिकारिक सदस्यों (नॉन ऑफिशियल मेंबर्स) के रूप में वरिष्ठ पत्रकारों की नियुक्ति भी की गई है। इनमें ‘एबीपी न्यूज’ के एसोसिएट एडिटर विकास भदौरिया, ‘जी न्यूज’ के एसोसिएट एडिटर रवींद्र सिंह, ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ की सीनियर एसोसिएट एडिटर स्मृति काक रामचंद्रन, ‘न्यूज18 इंडिया’ के एग्जिक्यूटिव एडिटर अमिताभ सिन्हा, ‘एनडीटीवी इंडिया’ के एग्जिक्यूटिव एडिटर अखिलेश शर्मा और ‘नवभारत टाइम्स’ के एडिटर गुलशन राय खत्री को शामिल किया गया है।
इस आदेश के अनुसार, कमेटी में नॉन ऑफिशियल मेंबर्स का कार्यकाल दो साल के लिए होगा और उनकी नियुक्ति एक अप्रैल 2023 से प्रभावी होगी। कमेटी को प्रत्येक तीन माह में कम से कम एक बैठक करनी होगी और उस अवधि में आए हुए मामलों पर निर्णय लेना होगा। हालांकि, आवश्यक्ता पड़ने पर कमेटी चेयरमैन को कभी भी मीटिंग को बुलाने का अधिकार होगा।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘एमएक्स प्लेयर’ के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर निखिल गांधी के बारे में इंडस्ट्री में इस तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है कि वह अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘एमएक्स प्लेयर’ (MX Player) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) निखिल गांधी के बारे में इंडस्ट्री में इस तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है कि वह अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) को विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से इस तरह की जानकारी मिली है। हालांकि, एमएक्स प्लेयर ने इस तरह की किसी भी खबर का खंडन किया है।
बता दें कि निखिल गांधी को लेकर इस तरह की खबरें उस समय सामने आ रही हैं, जब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म की पैरेंट कंपनी ‘टाइम्स इंटरनेट’ (Times Internet) को लेकर चर्चा है कि वह जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी ‘एमेजॉन’ (Amazon) को ‘एमएक्स प्लेयर’ बेचने की तैयारी में है। विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि इस दिशा में बातचीत चल रही है। लेकिन, फिलहाल इस तरह की खबरों की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, सूत्रों का यह भी कहना है कि निखिल गांधी ‘एमेजॉन’ के साथ होनी वाली अधिग्रहण संबंधी बैठकों का हिस्सा नहीं हैं।
माना जा रहा है कि सीईओ करण बेदी को एमएक्स प्लेयर की बिक्री से होने वाली आय से काफी फायदा होगा। हालांकि, यह कितना होगा और क्या अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसका फायदा मिलेगा, फिलहाल इस बात का भी पता नहीं चल सका है।
बता दें कि निखिल गांधी ने ‘एमएक्स प्लेयर’ को अगस्त 2021 में जॉइन किया था। इससे पहले वह ‘टिकटॉक’ के हेड (मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, तुर्की और साउथ एशिया) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जहां से उन्होंने मई 2021 में इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अक्टूबर 2019 में ‘टिकटॉक’ के इंडिया और साउथ एशिया हेड के रूप में जॉइन किया था।
आपको यह भी बता दें कि एमेजॉन यदि एमएक्स प्लेयर का अधिग्रहण करती है तो इस हाई प्रोफाइल डील से भारत के ओटीटी मार्केट में चल रही प्रतिस्पर्धा में और तेजी आ सकती है।सूत्रों के अनुसार, ‘यह डील करीब 100 मिलियन डॉलर की होगी और यह उस रकम से 40 मिलियन डॉलर कम है, जो टाइम्स इंटरनेट ने एमएक्स प्लेयर के अधिग्रहण के समय निवेश की थी।’
हालांकि, यदि यह डील वास्तव में परवान चढ़ती है तो उपभोक्ता अधिग्रहण (consumer acquisition) के मामले में एमेजॉन प्राइम वीडियो चार गुना बड़ा हो जाएगा। भारत में एमेजॉन के इस समय अनुमानित 28 मिलियन यूजर्स हैं, जबकि एमएक्स प्लेयर के करीब 78 मिलियन यूजर्स हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।मीडिया हो या फिर सरकारी एजेंसी, उसे बिना किसी वैध कारण के नागरिकों के निजी जीवन में झांकने का अधिकार नहीं है।
मीडिया हो या फिर सरकारी एजेंसी, उसे बिना किसी वैध कारण के नागरिकों के निजी जीवन में झांकने का अधिकार नहीं है। यह टिप्पणी केरल हाई कोर्ट ने तब की है, जब एक टीवी चैनल के दो कर्मचारियों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की।
कोर्ट ने कहा कि कुछ मीडियाकर्मी सत्य और न्याय के 'तथाकथित धर्मयुद्ध' या व्यक्तिगत प्रतिशोध के बहाने आम जनता की निजता के अधिकार को बाधित नहीं कर सकते।
जस्टिस वीजी अरुण ने कहा कि यह देखकर निराशा होती है कि खबरों से अधिक घटिया कंटेंट का प्रसारण कुछ न्यूज चैनलों की आदत बन गई है। जनता का एक वर्ग भी इस तरह की सनसनीखेज और चटपटी खबरों को पचा जाता है। कोर्ट ने कहा कि इन चैनलों को भी आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और सोचना चाहिए कि कुछ लोगों की कारगुजारी से क्या लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में विश्वास कम नहीं हो रहा है?
न्यायमूर्ति वीजी अरुण ने यह कड़ी टिप्पणी दो मीडियाकर्मियों द्वारा उनके खिलाफ आईपीसी, आईटी एक्ट, एससी/एसटी एक्ट के तहत दायर विभिन्न अपराधों के मामले में अग्रिम जमानत की मांग वाली याचिका को खारिज करते हुए की।
बता दें कि इन दोनों पत्रकारों पर अपने ऑनलाइन चैनल पर एक महिला के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी वाली खबर प्रसारित करने का आरोप है। उसने अपने नियोक्ता जोकि मीडियाकर्मी है, के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि उसने राज्य की एक महिला मंत्री का एक माॉर्फ्ड वीडियो बनाने के लिए उसे उसकी नग्नता की वीडियोग्राफी करने के लिए मजबूर किया था।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।टेक कंपनी 'गूगल' (Google) द्वारा दायर याचिका पर नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) की सुनवाई सोमवार को पूरी हो गई है
टेक कंपनी 'गूगल' (Google) द्वारा दायर याचिका पर नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) की सुनवाई सोमवार को पूरी हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रिब्यूनल ने इस मामले में अपना फैसला फिलहाल सुरक्षित रख लिया है।
दरअसल, गूगल ने एंड्रायड मोबाइल उपकरणों के संबंध में प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं के लिए 1,337.76 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने के भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के आदेश को चुनौती दी थी।
नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) की दो सदस्यीय पीठ 15 फरवरी से इस मामले में सुनवाई कर रही थी।
NCLAT के चेयरपर्सन जस्टिस अशोक भूषण और सदस्य आलोक श्रीवास्तव की बेंच ने कहा, 'दोनों पक्षों के वकीलों को सुना। सुनवाई पूरी हो गई है। फैसला सुरक्षित रख लिया गया है।'
बता दें कि पिछले साल 20 अक्टूबर को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने गूगल पर करीब 1,337.76 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया, जोकि मोबाइल इकोसिस्टम में अपने वर्चस्व के दुरुपयोग करने के लिए लगाया गया है। इसी फैसले को गूगल ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) के समक्ष चुनौती दी है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
नारी शक्ति अवॉर्ड्स पाने वालों में वह महिलाएं शामिल रहीं, जिन्होंने अपने उल्लेखनीय कार्यों से समाज के सामने अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।
देश-दुनिया में धूम मचाने वाली महिलाओं को सम्मानित करने और उनके काम को नई पहचान देने के लिए देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) ने 18 मार्च से दो दिवसीय ‘वी वीमेन वांट’ (We Women Want) फेस्टिवल का आयोजन किया। यह इस कार्यक्रम का दूसरा एडिशन था।
मुंबई के जुहू होटल में आयोजित इस फेस्टिवल के तहत समाज में उदाहरण पेश करने वाली महिलाओं को ‘शक्ति अवॉर्ड्स’ (Shakti Awards) से सम्मानित करने के साथ-साथ कॉन्क्लेव का आयोजन भी किया गया।
नारी शक्ति अवॉर्ड्स पाने वाली महिलाओं में जानी मानी वकील, इंडस्ट्री लीडर्स और सेनाधिकारी समेत समाज के सभी तबकों से जुड़ी वह महिलाएं शामिल रहीं, जिन्होंने अपने उल्लेखनीय कार्यों से समाज के सामने अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।
कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विजेताओं को नारी शक्ति अवार्ड्स-2023 से सम्मानित किया। इस दौरान फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के बारे में भी बताया, जिसमें उन्होंने महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास की बात कही है। मुद्रा लोन के बारे में उनका कहना था कि आंकड़े बताते हैं कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा लोन दिए गए हैं और यह लोन लेने वालों में महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है। महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर फडणवीस का कहना था, ‘मुंबई महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर है और महिलाएं रात में भी सुरक्षित तरीके से अपना कामकाज कर सकें, इसके लिए हमने कानूनों में भी आवश्यक बदलाव किए हैं।’
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस सेशन के बारे में ट्वीट किया, जिसमें महिलाओं ने अपनी उपलब्धियों को लेकर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भाग लिया था। अपने ट्वीट में पीएम का कहना था, ‘पिछले 98 एपिसोड में मन की बात कार्यक्रम ने जमीनी स्तर के चैंपियंस की प्रेरक जीवन यात्रा को प्रदर्शित किया है। मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आप उनके और उनकी कड़ी मेहनत के बारे में जानें।’
Over the past 98 episodes, #MannKiBaat has showcased inspiring life journeys of grassroots level champions. I would urge you all to know more about them and their hardwork. https://t.co/SrgPZbAJOK
— Narendra Modi (@narendramodi) March 19, 2023
इस कार्यक्रम में अनुराधा पौडवाल, रसिका दुगल और प्रियंका चाहर जैसी दिग्गज हस्तियों सहित संगीत, सिनेमा और ओटीटी में उपलब्धि हासिल करने वाली तमाम महिलाओं ने भी भाग लिया। इस दौरान इन महिलाओं ने अपनी जीवन यात्रा का भी जिक्र किया और बताया कि उन्हें आगे बढ़ने और इस मुकाम तक पहुंचने में किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
‘आईटीवी फाउंडेशन’ (iTV Foundation) की ट्रस्टी और अंबाला की मेयर श्रीमती शक्ति शर्मा ने भी विजेताओं को नारी शक्ति अवॉर्ड्स से सम्मानित किया और कहा, ‘इस फेस्टिवल में उन प्रेरक महिलाओं को सम्मानित किया गया है, जो तमाम भारतीयों के लिए आदर्श रही हैं। यह अवॉर्ड समाज में उन महिलाओं के अमूल्य योगदान का प्रतिनिधित्व और सम्मान करता है।’
वहीं, ‘आईटीवी फाउंडेशन’ (iTV Foundation) की चेयरपर्सन ऐश्वर्या पंडित शर्मा का कहना था, ‘इस फेस्टिवल ने महिलाओं, उनकी उपलब्धियों, उनके सपनों, उनकी आशाओं और उनके साहस को नई पहचान देने का काम किया है। यह विविध पृष्ठभूमि की महिलाओं को एक साथ लाता है और हम देख सकते हैं कि कैसे उनकी स्टोरीज लगभग समान हैं फिर भी पूरी तरह से अनूठी हैं।’
राज्यसभा सदस्य और ‘आईटीवी नेटवर्क’ के प्रमोटर कार्तिकेय शर्मा ने इस पहल का जिक्र करते हुए बताया कि किस तरह से यह मंच समाज में अनुकरणीय उदाहरण पेश करने वाली महिलाओं को नई पहचान दे रहा है। उन्होंने कहा, ‘हम आशा करते हैं कि जो पहल हमने शुरू की है, वह और आगे बढ़ेगी और हमें और भी तमाम महिलाओं को सम्मानित करने और उनकी सफलता की गाथा को लोगों के सामने रखने का मौका मिलेगा।’
दिन भर चले इस कार्यक्रम को ‘न्यूजएक्स’ (NewsX) पर प्रसारित किया गया और इस कार्यक्रम का दोबारा से प्रसारण (रिपीट टेलिकास्ट) वीकेंड पर होगा। इस कार्यक्रम की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शनिवार को ट्विटर पर #WeWomenWant नंबर-वन पर ट्रेंड कर रहा था।
कार्यक्रम की झलकियां आप यहां देख सकते हैं।
प्रसार भारती ने बीते हफ्ते के अखिरी दिनों में डीडी फ्री डिश पर खाली पड़े MPEG-2 स्लॉट के लिए ई-ऑक्शन प्रक्रिया जारी रखी
प्रसार भारती ने बीते हफ्ते के अखिरी दिनों में डीडी फ्री डिश पर खाली पड़े MPEG-2 स्लॉट के लिए ई-ऑक्शन प्रक्रिया जारी रखी। इस प्रक्रिया के तहत 25 चैनलों ने दूसरे और तीसरे राउंड में स्लॉट अपने नाम किए।
दोनों राउंड के लिए बेस प्राइस क्रमशः 16 करोड़ रुपए और 13 करोड़ रुपए थी। राउंड 2 में जिन बकेट के तहत बोली लगायी गई, उसमें A+, A, B, C, D और R1 शामिल थे। राउंड 3 में बकेट A, B, C, D और R1 के लिए बोली लगायी गई थी।
सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों राउंड में प्रसार भारती ने लगभग 409 करोड़ रुपए कमाए हैं।
दूसरे राउंड में जिन चैनलों ने स्लॉट हासिल किए, उनमें 'सोनी वाह' (20.25 करोड़ रुपए), 'स्टार गोल्ड थ्रिल' (17.85 करोड़ रुपए), 'कलर्स सिनेप्लेक्स बॉलीवुड' (17.5 करोड़ रुपए), 'शेमारू आशीर्वाद' (17 करोड़ रुपए), 'दंगल 2' (16.8 करोड़ रुपए) , 'शेमारू उमंग' (16.65 करोड़ रुपए), 'नजारा' (16.6 करोड़ रुपए), 'मनोरंजन प्राइम' (16.7 करोड़ रुपए), 'गोल्डमाइन बॉलीवुड' (16.7 करोड़ रुपए), 'इशारा' (16.75 करोड़ रुपए), 'गोल्डमाइन्स' (16.9 करोड़ रुपए) और 'बी4यू म्यूजिक' ( 17.05 करोड़ रुपए) शामिल थे।
जिन चैनलों ने तीसरे राउंड के तहत अपना स्लॉट हासिल किया, उनमें 'शोबॉक्स' (17.05 करोड़ रुपए), 'दिल से' (17.05 करोड़ रुपए), 'फिल्माची' (16.7 करोड़ रुपए), 'गोल्डमाइन्स' (15 करोड़ रुपए), 'आस्था चैनल' (15.05 करोड़ रुपए), 'टाइम्स नवभारत' (15.15 करोड़ रुपए), 'गोल्डमाइन्स' का एक और स्लॉट (15.35 करोड़ रुपए), 'बी4यू भोजपुरी' (15.05 करोड़ रुपए), 'भोजपुरी सिनेमा' (15.1 करोड़ रुपए), 'न्यूज नेशन' (15.05 करोड़ रुपए), 'आजतक' (15.1 करोड़ रुपए), 9XM (15.2 करोड़ रुपए) और 'मूवी प्लस' (15.2 करोड़ रुपए) शामिल हैं।
पहले राउंड में, 33 चैनलों ने 538 करोड़ रुपए से अधिक के स्लॉट खरीदे। वहीं, प्रसार भारती ने अब तक ई-ऑक्शन से करीब 947 करोड़ रुपए कमाए हैं।20 मार्च को शेष राउंड (यानी राउंड 4, 5, 6 और 7) के तहत बोली लगाई जाएगी।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।दास इससे पहले ‘एमएक्स प्लेयर’ (MX Player) में बतौर वाइस प्रेजिडेंट (मार्केटिंग) अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
‘जियो स्टूडियोज’ (Jio Studios) से आ रही एक बड़ी खबर के मुताबिक संदीप कुमार दास ने यहां पर वाइस प्रेजिडेंट और हेड ऑफ मार्केटिंग के पद पर जॉइन किया है।
इस बारे में दास ने अपनी एक लिंक्डइन पोस्ट में घोषणा की है। दास इससे पहले ‘एमएक्स प्लेयर’ (MX Player) में बतौर वाइस प्रेजिडेंट (मार्केटिंग) अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। बता दें कि संदीप कुमार दास को ब्रैंड, ट्रेड और एंटरटेनमेंट मार्केटिंग में काम करने का 16 साल से ज्यादा का अनुभव है।
पूर्व में वह ‘यूटीवी मोशन पिक्चर्स‘ (UTV Motion Pictures), ‘वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स‘ (Viacom18 Motion Pictures), ‘डिज्नी इंडिया स्टूडियोज‘ (Disney India Studios), ‘राजकुमार हिरानी फिल्म्स‘ (Rajkumar Hirani Films), ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट‘ (Excel Entertainment) और ‘सोनी पिक्चर्स‘ (Sony Pictures) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।डिज्नी स्टार (Disney Star) से खबर है कि अंबरीश बंदोपाध्याय ने स्पोर्ट्स सेल्स हेड से इस्तीफा दे दिया है
डिज्नी स्टार (Disney Star) से खबर है कि अंबरीश बंदोपाध्याय ने स्पोर्ट्स सेल्स हेड से इस्तीफा दे दिया है।
इस खबर को लेकर हमारी सहयोगी वेबसाइट 'एक्सचेंज4मीडिया' ने डिज्नी स्टार से संपर्क साधा, लेकिन खबर लिखे जाने तक फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
पिछले साल सितंबर में बंदोपाध्याय को प्रमोशन का तोहफा मिला और उन्हें स्पोर्ट्स सेल्स का हेड नियुक्त किया गया। बंदोपाध्याय इस नेटवर्क से करीब चार साल से जुड़े हुए थे। उन्होंने अक्टूबर 2018 में ‘स्टार इंडिया’ (स्टार टीवी) में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर जॉइन किया था।
‘डिज्नी स्टार’ से पहले बंदोपाध्याय चार साल से अधिक समय से ’एचटी मीडिया’ (HT Media) के साथ जुड़े हुए थे। उन्होंने इस पब्लिकेशन कंपनी में नेशनल हेड (मीडिया मार्केटिंग) के पद पर जॉइन किया था, बाद में उन्हें कंपनी में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद पर प्रमोट कर दिया गया था।
वह दस साल से अधिक समय तक ‘एचयूएल‘ (HUL) के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने वर्ष 2004 में बतौर एरिया सेल्स और कस्टमर मैनेजर यहां जॉइन किया था। बाद में वह यहां नेशनल सेल्स हेड (मॉडर्न ट्रेड) जैसे महत्वपूर्ण पद पर पहुंचे थे। पूर्व में वह ‘पेप्सिको इंडिया’ (PepsiCo India) और ‘डाबर इंडिया’ (Dabur India) के साथ भी काम कर चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।