एक्सचेंज4मीडिया समूह की जानी-मानी मैगजीन ‘इम्पैक्ट’ की मीडिया, एडवर्टाइजिंग और डिजिटल एजेंसी से जुड़े 30 प्रतिभाशाली युवाओं ‘टॉप 30 अंडर 30’ की लिस्ट से पर्दा उठ गया है।
एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) समूह की जानी-मानी मैगजीन ‘इम्पैक्ट’ (IMPACT) द्वारा मीडिया, एडवर्टाइजिंग और डिजिटल एजेंसी से जुड़े 30 प्रतिभाशाली युवाओं ‘टॉप 30 अंडर 30’ (Top 30 Under 30) की लिस्ट से पर्दा उठ गया है। मंगलवार की शाम एक कार्यक्रम में इस लिस्ट से पर्दा उठाया गया। यह इस लिस्ट का आठवां एडिशन है। इस लिस्ट में तीस साल से कम उम्र वाले देश के ऐसे 30 युवा शामिल किए गए हैं, जो मीडिया और एडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री में अपने काम के जरिये शिखर पर पहुंचे हैं।
इस लिस्ट में ‘डेंट्सू वेबचटनी’ (Dentsu Webchutney) और ‘वेवमेकर’ (Wavemaker) सबसे बड़े विजेता बनकर उभरे, जहां दोनों के पांच-पांच प्रतिभाशाली युवाओं ने अपनी जगह बनाई। वहीं इस लिस्ट में अन्य एजेंसियों जैसे ‘माइंडशेयर’ (Mindshare), ‘बीबीएच इंडिया’ (BBH India), ‘डीडीबी मुद्रा’ (DDB Mudra), ‘डेंट्सू’ (Dentsu), ‘वंडरमैन थॉम्पसन’ (Wunderman Thompson) और ‘एसेंस’ (Essence) का भी प्रतिनिधित्व रहा।
‘इंपैक्ट टॉप 30 अंडर 30’ लिस्ट 2021 का को-गोल्ड पार्टनर (Co-Gold Partner) ‘इनमोबी’ (InMobi) रहा। इस लिस्ट में जहां करीब 50 प्रतिशत युवा 28 से 30 साल की उम्र के हैं, वहीं तीन की उम्र महज 25 साल है। इस बार इस लिस्ट में 14 महिलाओं ने अपनी जगह बनाई।
चयन प्रक्रिया की बात करें तो इस महीने की शुरुआत में ‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) के सीईओ अविनाश पांडेय के नेतृत्व में एक जूरी ने वर्चुअल मीटिंग में 1200 से ज्यादा नॉमिनेशंस को लेकर आपस में चर्चा की थी। इस जूरी में शामिल सम्मानित सदस्यों में ये नाम शामिल रहे-
Bindu Sethi – Chief Strategy Officer, Wunderman Thompson
Ashish Chakravarthy – Exec Director & Head of Creative, McCann Worldgroup India
Santosh Padhi, CCO & Founder, Taproot Dentsu
Mohit Joshi, CEO, Havas Media India
Jai Lala – COO, Zenith
Lara Balsara – Executive Director, Madison World
Lavin Punjabi – President & CEO, Affinity
Aparna Bhawal, Vice-President, Marketing, Hindustan Times
Sunil Mohapatra – Chief Revenue Officer, Daily Hunt
Sameer Seth – Marketing Director, Dolby India
Ashwini Deshpande – Co-founder & Director, Elephant Design
S Yesudas – Co-founder and MD, Y&A Transformation
Tanvi Shukla – News Editor, Mirror Now
Archana Jain – Managing Director, PR Pundit
DeepshikaDharmaraj – CEO, Genesis BCW
Neena Dasgupta – CEO & Director, Zirca
Rajneesh Chaturvedi – Co-founder, ads2OTT
Rubeena Singh – CEO, iProspect
PuneetGupt – COO, Times Internet
Aditya Tandon, Vice President, Hindi Cluster News18 Network
Ajay Gupte – CEO South Asia, Wavemaker
Anusha Shetty – Chairman & CEO, Grey
Sukesh Nayak – Chief Creative Officer, Ogilvy India
Vaishali Verma, CEO, Initiative India
Pooja Jauhari – CEO, The Glitch
Garima Khandelwal, Chief Creative Officer, Mullen Lintas
Shripad Kulkarni – Founder, Shripad Kulkarni & associates
‘इंपैक्ट टॉप 30 अंडर 30’ लिस्ट 2021 के फाइनल विजेताओं का चयन उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य, उनका नेतृत्व कौशल और इंडस्ट्री में उनके योगदान आदि मानदंडों के आधार पर किया गया।
‘30 अंडर 30’ की फाइनल लिस्ट को आप यहां देख सकते हैं। सभी नाम वर्णानुक्रम (alphabetical order) में दिए गए हैं।
मार्च में खबर आई थी कि अडानी ग्रुप ‘क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया’ में आंशिक हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है।
‘अडानी’ (Adani) ग्रुप से एक बड़ी खबर है। इस खबर के अनुसार, गौतम अडानी के नेतृत्व वाली अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सहायक कंपनी (subsidiary) ‘एएमजी मीडिया नेटवर्क्स’ (AMG Media Networks) राघव बहल की कंपनी ‘क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया’ (Quintillion Business Media) में 49 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीद रही है। कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। हालांकि, अधिग्रहण राशि का खुलासा नहीं किया गया है।
अडानी एंटरप्राइजेज ने 13 मई की देर रात को भेजी नियामकीय सूचना में कहा कि उसने क्विंटिलियन मीडिया लिमिटेड (क्यूएमएल) और क्यूबीएमएल के साथ एक शेयरधारक समझौता (एसएचए) किया है। साथ ही क्यूएमएल, क्यूबीएमएल और क्विंट डिजिटल मीडिया लिमिटेड (क्यूडीएमएल) के साथ एक शेयर खरीद समझौते (एसपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं। बता दें कि इससे पहले मार्च में खबर आई थी कि अडानी ग्रुप ‘क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया’ में आंशिक हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है।
गौरतलब है कि क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया एक बिजनेस और फाइनेंसियल न्यूज कंपनी है और भारत में एक प्रमुख बिजनेस न्यूज डिजिटल प्लेटफार्म का संचालन करती है। क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया का मुख्य कंटेंट भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय वित्त, कॉर्पोरेट कानून और गवर्नंस व बिजनेस न्यूज पर आधारित है। इसके प्लेटफॉर्म ब्लूमबर्ग-क्विंट हैं। इसका ब्लूमबर्ग टेलीविजन प्रोडक्शन सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ कंटेंट एग्रीमेंट है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।ये शिकायतें पुलिस आयुक्त की निगरानी में रहेंगी और शिकायतकर्ता का नाम व फोन नंबर गोपनीय रखा जाएगा।
खुद को पत्रकार बताकर लोगों को धमकाने, ब्लैकमेल करने, उगाही करने और अन्य तमाम तरह से परेशान करने वालों की अब खैर नहीं है। दरअसल, इस तरह की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने फर्जी पत्रकारों पर लगाम कसने की तैयारी कर ली है।
इसके तहत, लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन नंबर (9454400290) जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कमिश्नर का कहना है कि इस हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीके ठाकुर का कहना है कि काफी दिनों से लोग फर्जी पत्रकारों द्वारा परेशान किए जाने की शिकायतें कर रहे थे, जिसके बाद ही यह निर्णय लिया गया है। फर्जी खबर से सामाजिक माहौल बिगड़ने की आशंका भी रहती है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फर्जी पत्रकारों से पीड़ित व्यक्ति इस हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। इस नंबर पर आने वाली शिकायतों की वह खुद गहनता से निगरानी करेंगे, साथ ही शिकायतकर्ता का नाम व फोन नंबर गोपनीय रखा जाएगा।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इससे पहले ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ में चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे दास, जहां से पिछले दिनों उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।
‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ (Republic Media Network) में चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर (Chief Strategy Officer) के पद से पिछले दिनों इस्तीफा देने के बाद भास्कर दास ने अपनी नई पारी शुरू की है। उन्होंने अब एनएफटी (Non-fungible token) स्टार्ट-अप ‘यूनिका टोकन’ (Unica Token) में बतौर डायरेक्टर (Content Creation) जॉइन किया है।
बता दें कि दास ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ से वर्ष 2019 से जुड़े हुए थे। उन्होंने यहां पर बतौर ग्रुप प्रेजिडेंट जॉइन किया था। सितंबर 2020 में उन्हें चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर के पद पर प्रमोट किया गया था, जहां से पिछले दिनों उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
दास पूर्व में ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ (The Times of India) समूह में प्रेजिडेंट और ‘जी मीडिया नेटवर्क’ (Zee Media Network) में ग्रुप सीईओ के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इसके अलावा वह ‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) ग्रुप में एग्जिक्यूटिव प्रेजिडेंट भी रह चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ का वित्तीय वर्ष 22 का परिचालन से राजस्व 19% बढ़कर 930.10 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में यह 782.98 करोड़ रुपये था।
31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ (TV Today Network) का वित्तीय वर्ष 22 (FY22) का परिचालन से राजस्व (revenue from operations) 19% बढ़कर 930.10 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में यह 782.98 करोड़ रुपये था।
‘इंडिया टुडे’ (India Today) और ‘आजतक’ (Aajtak) न्यूज चैनल्स के स्वामित्व वाले ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ के कुल खर्च में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और यह 626.61 करोड़ रुपये से बढ़कर 730.29 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, कुल लाभ भी 39 प्रतिशत बढ़कर 131.17 करोड़ रुपये से 181.72 करोड़ रुपये हो गया है।
टीवी ब्रॉडकास्टिंग बिजनेस से कंपनी का रेवेन्यू 774.14 करोड़ रुपये से 18% बढ़कर 912.03 करोड़ रुपये हो गया। 198.72 करोड़ रुपये की तुलना में इस सेगमेंट से परिचालन लाभ (Operating profit) 15.47% बढ़कर 229.47 करोड़ रुपये हो गया।
31 मार्च 2022 को समाप्त चौथी तिमाही के लिए कंपनी का रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 214.27 करोड़ रुपये की तुलना में 13% बढ़कर 242.26 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान कुल खर्च 175.75 करोड़ रुपये से 17% बढ़कर 205.17 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध लाभ 36.17 करोड़ रुपये के मुकाबले 35.88 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा।
टीवी ब्रॉडकास्टिंग सेगमेंट से 11.46 फीसदी बढ़ोतरी के साथ कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 211.84 करोड़ रुपये की तुलना में 236.13 करोड़ रुपये दर्ज की गई। इस सेगमेंट से परिचालन लाभ यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 46.48 करोड़ रुपये की तुलना में 40.10 करोड़ रुपये रहा।
एफएम रेडियो बिजनेस से कंपनी का रेवेन्यू 2.43 करोड़ रुपये से 2.5 गुना बढ़कर 6.13 करोड़ रुपये हो गया। इस सेगमेंट में परिचालन घाटे (Operating loss) में 4.18 करोड़ रुपये के मुकाबले काफी कमी देखी गई।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अंदरखाने से मिल रही खबरों के अनुसार जल्द ही वह किसी बड़े मीडिया संस्थान के साथ अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं।
वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक मेहरोत्रा ने ‘जी’ (Zee) समूह में अपनी पारी को विराम दे दिया है। वह करीब सवा दो साल से zeenews.com में बतौर एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अभिषेक मेहरोत्रा का अगला कदम क्या होगा, फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल पाया है। हालांकि, अंदरखाने से मिल रही खबरों के अनुसार जल्द ही वह किसी बड़े मीडिया संस्थान के साथ अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं।
‘जी न्यूज’ की वेबसाइट की कॉमस्कोर रेटिंग में नंबर-1 बनाने का श्रेय उनके कुशल नेतृत्व को जाता है। एक छोटी टीम के साथ उन्होंने अपने अल्प कार्यकाल में ‘जी न्यूज’ की वेबसाइट को नंबर 11 से नंबर-1 बनाने का कीर्तिमान रचा है।
बता दें कि अभिषेक मेहरोत्रा को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब 17 साल का अनुभव है। ‘जी’ में अपनी पारी शुरू करने से पहले वह करीब छह साल से ‘एक्सचेंज4मीडिया’ समूह की हिंदी वेबसाइट ‘समाचार4मीडिया’ में बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
मूल रूप से आगरा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले अभिषेक मेहरोत्रा ने ‘अमर उजाला’ से पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह ‘नवभारत टाइम्स’ और ‘दैनिक जागरण’ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के डिजिटल डोमेन में अहम भूमिका निभा चुके हैं।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो अभिषेक मेहरोत्रा ने आगरा में डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के बाद ‘मास्टर ऑफ जर्नलिज्म’ (MJ) की डिग्री ली है।
खबरों के प्रति उनका न्यूज सेंस और डिजिटल डोमेन पर महारत रखने वाले अभिषेक उन चुनिंदा संपादकों में हैं, जो एडिटोरियल एथिक्स के साथ पाठकों की नब्ज को समझते हैं। अनुशासन और सख्त मिजाज उनके व्यक्तित्व का अहम हिस्सा है। काम के प्रति उनके जुनून को लेकर डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में चर्चा होती रहती है। समाचार4मीडिया की ओर से अभिषेक मेहरोत्रा को उनके नए सफर के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘अल जजीरा’ (Al Jazeera) की पत्रकार शिरीन अबू अकलेह को उस समय गोली लगी, जब वह यरुशलम में उत्तरी वेस्ट बैंक के जेनिन कस्बे में इजरायली सेना की कार्रवाई को कवर कर रही थीं।
मशहूर फिलस्तीनी पत्रकार शिरीन अबू अकलेह (Shireen Abu Akleh) की बुधवार को तड़के यरुशलम के वेस्ट बैंक में गोली लगने से मौत हो गई। बताया जाता है कि ‘अल जजीरा’ (Al Jazeera) की पत्रकार शिरीन अबू अकलेह को उस समय गोली लगी, जब वह उत्तरी वेस्ट बैंक के जेनिन कस्बे में इजरायली सेना की कार्रवाई को कवर कर रही थीं।
फिलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अकलेह के चेहरे पर गोली लगी थी और इसके तुरंत बाद ही उनकी मौत हो गई। इस गोलीबारी में यरुशलम स्थित अल-कुद्स अखबार के लिए काम करने वाला एक अन्य फिलिस्तीनी पत्रकार घायल हो गया। फिलहाल उसकी उसकी हालत स्थिर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘अल जजीरा’ ने अपनी पत्रकार की मौत के लिए इजराइली सुरक्षा बलों को जिम्मेदार ठहराया है। इस बारे में जारी एक बयान में चैनल का कहना है, ‘ हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आह्वान करते हैं कि वह हमारी सहयोगी शिरीन अबू अकलेह को जानबूझकर निशाना बनाने और उनकी जान लेने के लिए इजराइली बलों की निंदा करें और उनकी जवाबदेही तय करें।
वहीं, इजराइली सेना का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है। इजराइली सेना के अनुसार, ‘जेनिन में उनके बल पर भारी गोलीबारी की गई तथा विस्फोटकों से हमले किए गए, तब उसकी सेना ने जवाबी कार्रवाई की। हो सकता है कि शिरीन इसी दौरान फिलस्तीनी बंदूकधारियों की गोलीबारी की चपेट में आ गई हों।’
बता दें कि यरुशलम में जन्मी अबू अकलेह 51 वर्ष की थीं। उन्होंने 1997 में ‘अल जजीरा’ के लिए काम शुरू किया था और नियमित रूप से फिलस्तीनी क्षेत्रों से रिपोर्टिंग कर रहीं थीं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘एमेजॉन प्राइम वीडियो’ से पहले बत्जुबन नोंगबेट ‘वूट’ में वाइस प्रेजिडेंट और हेड (Partnerships, Studio & Brand Solutions) के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे थे।
‘एमेजॉन प्राइम वीडियो’ (Amazon Prime Video) से अलग होकर बत्जुबन नोंगबेट (Batjuban Nongbet) ने 'वायकॉम18' (Viacom18) के प्रमुख वीडियो ऑन डिमांड ब्रैंड ‘वूट’ (Voot) में फिर वापसी कर ली है। उन्होंने ‘वूट’ में वाइस प्रेजिडेंट और हेड (Growth & Innovation, Partnerships & Revenue Strategy) के पद पर जॉइन किया है।
‘एमेजॉन प्राइम वीडियो’ में बत्जुबन नोंगबेट का कार्यकाल करीब आठ महीने रहा। यहां वह IN Living Room Devices Partnerships की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। ‘एमेजॉन प्राइम वीडियो’ से पहले बत्जुबन नोंगबेट ‘वूट’ में वाइस प्रेजिडेंट और हेड (Partnerships, Studio & Brand Solutions) के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे थे।
अप्रैल 2008 में एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में संस्थान में शामिल होने के बाद उन्होंने ‘वायकॉम18’ में एक लंबी पारी खेली। नोंगबेट को मार्केटिंग, सेल्स और बिजनेस डेवलपमेंट में काम करने का 15 साल से ज्यादा का अनुभव है। वह ओटीटी, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और फार्मा सेक्टर में भी काम कर चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ (Republic Media Network) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ (Republic Media Network) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, नेटवर्क में चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर (Chief Strategy Officer) के पद पर कार्यरत भास्कर दास ने यहां से इस्तीफा दे दिया है। भास्कर दास का अगला पड़ाव कहां होगा, फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि दास ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ से वर्ष 2019 से जुड़े हुए थे। उन्होंने यहां पर बतौर ग्रुप प्रेजिडेंट जॉइन किया था। सितंबर 2020 में उन्हें चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर के पद पर प्रमोट किया गया था।
दास पूर्व में ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ (The Times of India) समूह में प्रेजिडेंट और ‘जी मीडिया नेटवर्क’ (Zee Media Network) में ग्रुप सीईओ के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इसके अलावा वह ‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) ग्रुप में एग्जिक्यूटिव प्रेजिडेंट भी रह चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।ट्राई ने 12 अप्रैल 2022 को ‘मीडिया स्वामित्व से संबंधित मुद्दों’ पर एक परामर्श पत्र (कंसल्टेशन पेपर) जारी किया था और स्टेकहोल्डर्स से राय मांगी थी, जिसकी समय सीमा अब बढ़ा दी गई है।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानि कि ट्राई ने 12 अप्रैल 2022 को ‘मीडिया स्वामित्व से संबंधित मुद्दों’ पर एक परामर्श पत्र (कंसल्टेशन पेपर) जारी किया था और स्टेकहोल्डर्स से राय मांगी थी, जिसकी समय सीमा अब बढ़ा दी गई है।
ट्राई का कहना है कि स्टेकहोल्डर्स से प्राप्त अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए, इस आधार पर कि परामर्श पत्र में कई मुद्दों पर गहन अध्ययन की जरूरत है, लिहाजा टिप्पणियों (कमेंट्स) और प्रति-टिप्पणियों (काउंटर कमेंट्स) को जमा करने अंतिम तिथि को क्रमश: 7 जून 2022 और 21 जून 2022 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
बता दें कि स्टेकहोल्डर्स परामर्श पत्र में उठाए गए मुद्दों पर टिप्पणियां प्राप्त करने की पहले अंतिम तारीख 10 मई 2022 और प्रति टिप्पणियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख 24 मई 2022 थी।
ट्राई ने मीडिया स्वामित्व से जुड़े मुद्दों पर सरकार को अपनी सिफारिशें भेजी हुई हैं। बता दें कि इस तरह की सिफारिशें पिछली बार 12.08.2014 को भेजी गई थी।
ट्राई को हाल ही में सूचना-प्रसारण मंत्रालय से एक संदर्भ (reference) प्राप्त हुआ है, जिसमें मीडिया व मनोरंजन इंडस्ट्री में हो रहे बदलाव को ध्यान में रखते हुए और ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसी नई डिजिटल टेक्नोलॉजी के आगमन से 2014 की सिफारिशों पर पुनर्विचार और सिफारिशों का एक नया सेट जारी करने की मांग की गई है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स (Goldmines Telefilms) में ब्रॉडकास्टिंग के सीईओ (CEO) जॉय चक्रवर्ती (Joy Chakraborthy) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है
गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स (Goldmines Telefilms) में ब्रॉडकास्टिंग के सीईओ (CEO) जॉय चक्रवर्ती (Joy Chakraborthy) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के हवाले से इस खबर की पुष्टि हुई है।
चक्रवर्ती इस साल जनवरी में गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स के साथ जुड़े थे। इससे पहले, वे ‘एंटर10’ (Enterr10) टेलिविजन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ थे।
मीडिया इंडस्ट्री में अपने 27 साल के सफर में चक्रबर्ती को प्रिंट, टीवी, रेडियो और डिजिटल बिजनेस के साथ काम करने का अनुभव है। चक्रबर्ती ने मीडिया में अपने करियर की शुरुआत ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ ग्रुप के साथ की थी। इसके बाद उन्होंने ‘स्टार इंडिया’ को बतौर एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट जॉइन कर लिया था। यहां वह नेटवर्क के कई चैनलों की ऐड सेल्स का काम देखते थे। उन्होंने कुछ नए चैनल जैसे- स्टार गोल्ड, स्टार विजय, नेशनल जियोग्राफिक, लाइफ ओके (तब स्टार वन) की लॉन्चिंग में भी अहम भागीदारी निभाई। इसके बाद उन्होंने ‘Zee’ में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर अपनी नई शुरुआत की और यहां रेवेन्यू की जिम्मेदारी संभाली।
बाद में ‘टीवी टुडे’ के सीईओ के रूप में चक्रबर्ती ने न सिर्फ ग्रुप के न्यूज चैनलों को घरेलू मार्केट में शीर्ष पर पहुंचाया, बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान दिलाई। ‘एंटर10’ को जॉइन करने से पहले वह नेटवर्क18 ग्रुप से जुड़े हुए थे।
नेशनल डिफेंस एकेडमी (National Defence Academy) से स्नातक चक्रवर्ती ने एनएमआईएमएस से मार्केटिंग मैनेजमेंट में प्रबंधन की डिग्री ली है। इसके अलावा उन्होंने हॉर्वर्ड बिजनेस स्कूल से एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम भी किया है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।