पीड़ित पत्रकार का नाम तबस्सुम है और वह ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के लिए काम करती हैं। तबस्सुम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर घटना के बारे में विस्तार से बताया है।
सत्ता का नशा जब सिर पर चढ़ जाए तो फिर कुछ समझ नहीं आता। महाराष्ट्र में एक कांग्रेस पार्षद ने मेट्रो स्टेशन पर महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी की। पत्रकार का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने रेल कर्मचारियों पर गुस्सा निकालने से पार्षद को रोकने का प्रयास किया था। इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़ित पत्रकार का नाम तबस्सुम (Tabassum Barnagarwala) है और वह ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के लिए काम करती हैं। तबस्सुम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर घटना के बारे में विस्तार से बताया है। उनके मुताबिक, जब वह मेट्रो स्टेशन में दाखिल हुईं, तो ठाने से कांग्रेस पार्षद विक्रांत चव्हाण को रेल कर्मचारियों पर चिल्लाते पाया। उन्होंने कर्मचारियों से चव्हाण के गुस्से की वजह जाननी चाही, तो जवाब मिला कि वह कॉर्पोरेटर हैं, इसीलिए चिल्ला रहे हैं, कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं।’ कुछ देर तक तबस्सुम सबकुछ देखती रहीं, लेकिन जब कर्मचारियों के लाख समझाने के बावजूद पार्षद साहब शांत नहीं हुए, तो उन्होंने बीच-बचाव करने का फैसला लिया।
पत्रकार होने के नाते तबस्सुम ने जब पार्षद विक्रांत चव्हाण से सवाल-जवाब किए, तो वह एकदम से नाराज हो गए। उन्होंने तबस्सुम से वहां से निकल जाने के लिए कहा, इस पर पत्रकार ने अपने मोबाइल से विडियो बनाना शुरू कर दिया। कैमरा देखते ही चव्हाण इस कदर बौखला गए कि तबस्सुम का हाथ झटक दिया। हालांकि तब तक यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो चुका था। मामला बढ़ता देख कांग्रेस पार्षद विक्रांत चव्हाण स्टेशन से निकलते बने, इसके बाद महिला पत्रकार ने सोशल मीडिया पर पार्षद की करतूत से सबको अवगत कराया। तबस्सुम ने चव्हाण के खिलाफ किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
उन्होंने इस संबंध में ट्वीट कर कहा है ‘इस घटना के बाद मुझे काफी कॉल आये, आप सभी का धन्यवाद। मेरा उद्देश्य केवल सत्ता के दुरुपयोग को सामने लाना था। न मैं पीड़ित हूं और न ही मुझे कोई चोट आई है। चव्हाण ने विडियो रोकने के लिए मुझ पर हमला किया था, मैं कोई पुलिस कंप्लेंट नहीं चाहती।’ मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पार्षद विक्रांत चव्हाण की जमकर आलोचना हो रही है।
घटना का विडियो आप नीचे दिए ट्वीट में देख सकते हैं:
THREAD:"I am a corporator, do you know that?"was the first thing I heard as I entered the metro station today.Congress corporator Vikrant Chavan was shouting at two Metro staffers & two security personnel who tried their best to calm him down.Being a journalist, I was curious (1)
— Tabassum (@tabassum_b) January 15, 2020
..and I asked a staffer named Sajid what had happened.
— Tabassum (@tabassum_b) January 15, 2020
"He is a corporator, that is the only reason he is shouting. He won't even listen," he said.
I listened as a security guard requested that it was a silent zone, Chavan flared up and shouted louder. (2)
I decided to intervene, and asked Chavan politely to calm down. His voice grew louder, he said "Tu ja yahan se. Mein Vikrant Chavan hun. Corporator". At that point we decided to make a video. Chavan got violent, hit my hand to stop the video. (3) @INCIndia @INCMaharashtra pic.twitter.com/9L1wzcAN6M
— Tabassum (@tabassum_b) January 15, 2020
By this point more security was coming. He quickly left the station.
— Tabassum (@tabassum_b) January 15, 2020
A day after NCP minister Nawab Malik's brother Kaptan Malik's video went viral for assaulting labourers, herr is a Congress politician who is using his power for no reason. Some background to Vikrant Chavan (4)
In 2015, Congress' Chavan, from Thane, was charged with abetment to suicide after Thane builder Suraj Parmar committed suicide. Chavan was accused of "mental harassment and demanded payoffs" from Parmar forcing him to end his life. (5) @INCIndiaLive @INCMaharashtra
— Tabassum (@tabassum_b) January 15, 2020
Chavan, with three other corporators, was accused of creating a nexus involving politicians and builders. He was even imprisoned for some time in Parmar's suicide case. In 2017, Thane police raided his and his family's house due to undeclared assets. (6)
— Tabassum (@tabassum_b) January 15, 2020
आप अपनी राय, सुझाव और खबरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। (हमें फेसबुक,ट्विटर, लिंक्डइन और यूट्यूब पर फॉलो करें)
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बुधवार यानी 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट संसद में पेश करेंगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बुधवार यानी 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट संसद में पेश करेंगी। इस बार निर्मला सीतारमण के अपने कार्यकाल का यह पांचवां बजट होगा, जिसे वह संसद में 1 फरवरी को सुबह 11 बजे पेश करेंगी। पिछले 2 साल के आम बजट की तरह ही ये बजट भी पेपरलेस होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट भाषण को आप संसद टीवी और दूरदर्शन पर लाइव देख सकते हैं। आम बजट का लाइव टेलीकास्ट आप संसद टीवी और दूरदर्शन के यू-ट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो भी बजट 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर करता है।
वहीं, इन सबके अतिरिक्त सभी बिजनेस चैनल व जनरल न्यूज चैनल पर भी इसका लाइव प्रसारण होगा। वहीं यूट्यूब पर भी आप बजट 2023 का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. सरकार के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर बजट का सीधा प्रसारण देख सकते हैं.
आप Union Budget Mobile App पर जाकर बजट के डॉक्यूमेंट्स को देख सकते हैं। 1 फरवरी, 2023 को जब वित्त मंत्री अपना बजट भाषण पूरा कर लेंगी, तब इस मोबाइल ऐप पर बजट डॉक्यूमेंट उपलब्ध होंगे। यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में है, लिहाजा अंग्रेजी और हिंदी भाषा के जरिए आप बजट से जुड़ी सारी डिटेल्स ले सकते हैं।
ये ऐप एंड्रायड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। आम बजट के वेब पोर्टल www.indiabudget.gov.in पर जाकर भी इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है।
‘बी4यू’ (B4U) ने डिजिटल टीम का नेतृत्व करने के लिए आलोक श्रीवास्तव को नियुक्त किया है
‘बी4यू’ (B4U) ने डिजिटल टीम का नेतृत्व करने के लिए आलोक श्रीवास्तव को नियुक्त किया है। उन्हें डिजिटल मॉनेजाइजेशन (Digital Monetization) में व्यापक अनुभव है। उन्होंने Idea Cellular, Tatasky, Saregama और Shemaroo जैसी कंपनियों के साथ काम करने के 16 वर्षों का अनुभव है।
‘बी4यू’ में शामिल होने से पहले वह शेमारू के साथ थे, जहां वे डिजिटल वीडियो प्लेटफॉर्म के लिए PNL की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
श्रीवास्तव ने कहा कि डिजिटल के बिजनेस हेड तौर पर मेरी पहली जिम्मेदारी विभिन्न प्लेटफार्मों पर सभी मौजूदा डिजिटल संपत्तियों के मॉनेटाइजेशन को सुनिश्चित करना है और इसके बाद ROI पर विशेष ध्यान देने के साथ दूसरी कंटेंट कैटेगरी में प्रवेश करना है।
वहीं, मिथिलेश चंपानेरी, जो चीफ पीपुल ऑफिसर और एचआर हेड के रूप में शामिल हुए हैं, उनके पास 15 साल का अनुभव है और हाल ही में वह WPP के साथ कार्यरत थे।
इस मौके पर सीओओ मनदीप सिंह ने कहा कि बी4यू में हम हमेशा ऐसे दिग्गजों को शामिल करने के लिए उत्साहित रहते हैं जो सभी लेवल पर और फंक्शंस में प्रासंगिक ग्रोथ करने में मदद कर सकें। हम अपने दर्शकों, ट्रेड पार्टनर्स और इंटर्नल कास्ट मेंबर्स के लिए B4U को एक मजबूत मंच बनाने की दिशा में है और इस ग्रोथ को इसके अगले चरण की ओर ले जा रहे हैं। मैं आलोक श्रीवास्तव का स्वागत कर बेहद खुश हूं, जो हमारे डिजिटल मॉनेटाइजेशन के हेड के तौर पर शामिल हुए हैं। पवन शर्मा अब रेवेन्यू का नेतृत्व करेंगे। वहीं, मिथिलेश चंपानेरी चीफ पीपुल ऑफिसर के रूप में HR फंक्शन का नेतृत्व करेंगे। आलोक, पवन और मिथिलेश ऐसे प्रोफेशनल्स हैं, जिनकी डोमेन में विशेष रुचि है, मजबूत लीडरशिप है और इनकी पीपुल मैनेजमेंट स्किल्स जबरदस्त है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की
भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय ने उन्हें ‘भारत एक्सप्रेस’ न्यूज चैनल के शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर अतिथि आमंत्रित किया। इस दौरान उन्होंने अशोक गहलोत को ‘भारत एक्सप्रेस’ का विजन डॉक्यूमेंट और अपनी पुस्तकें ‘हस्तक्षेप’ व ‘नजरिया’ की प्रतियां भी भेंट कीं।
वहीं, इसके पहले, भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन ने गुरुवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राजस्थान के गवर्नर को ‘भारत एक्सप्रेस’ न्यूज चैनल के लॉन्चिंग कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था। साथ ही उन्होंने चैनल की आगे की योजनाओं के बारे में भी चर्चा की थी। वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय ने राज्यपाल कलराज मिश्र को अपनी पुस्तकों ‘हस्तक्षेप’ और ‘नजरिया’ की प्रतियां भी भेंट की थीं।
जबकि बुधवार को उपेंद्र राय छत्तीसगढ़ की गवर्नर अनुसुइया उइके से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय ने छत्तीसगढ़ की गवर्नर को ‘भारत एक्सप्रेस’ न्यूज चैनल के लॉन्चिंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान, गवर्नर अनुसुइया उइके को उन्होंने एक फरवरी को लॉन्च होने वाले ‘भारत एक्सप्रेस’ न्यूज चैनल का विजन डॉक्यूमेंट भेंट किया। साथ ही उन्होंने चैनल की आगे की योजनाओं के बारे में भी चर्चा की।
वहीं, बुधवार को ही वह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से और आईपीएस अधिकारी (डीजी सीआईएसएफ) शील वर्धन सिंह से मुलाकात की और उन्हें भी लॉन्चिंग कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया। जबकि, सोमवार को वह केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात कर उन्हें भी अपने कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया है।
इनके अलावा उपेंद्र राय ने गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उपेंद्र राय ने केंद्रीय मंत्री को ‘भारत एक्सप्रेस’ न्यूज चैनल के लॉन्चिंग कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। साथ ही उन्होंने मनसुख मंडाविया को एक फरवरी को लॉन्च होने वाले भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल का विजन डॉक्यूमेंट भेंट किया और चैनल की आगे की योजनाओं के बारे में भी चर्चा की। उपेंद्र राय ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया को अपनी पुस्तकों ‘हस्तक्षेप’ और ‘नजरिया’ की प्रतियां भी भेंट की।
गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय के नेतृत्व में जल्द ही भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल लॉन्च होने जा रहा है। उपेंद्र राय पत्रकारिता जगत का जाना-पहचाना नाम हैं और अब उनके 25 सालों के लंबे पत्रकारीय जीवन के अनुभवों की झलक ‘भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क’ के जरिए देखने को मिलेगी।
भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषा में जनता तक सभी खबरें पहुंचाएगा। न्यूज नेटवर्क का कहना है कि उपेन्द्र राय की कोशिश है कि मीडिया समूह के सभी प्लेटफॉर्म को वक्त के हिसाब से वाइब्रेंट बनाते हुए पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों को भी जिंदा रखा जाए।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘मितवा टीवी’ से पहले दाइबा प्रदीप रॉय करीब छह साल से ‘जी मीडिया कॉरपोरेशन’ (Zee Media Corporation) में बतौर नेशनल सेल्स अकाउंट हेड के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
‘मितवा टीवी’ (Mitwa TV) ने दाइबा प्रदीप रॉय (Daiba Pradeep Roy) को सेल्स हेड (नेशनल) के पद पर नियुक्त किया है। अपनी इस भूमिका में वह नेशनल सेल्स टीम का नेतृत्व करेंगे और ‘मितवा टीवी’ के लिए रेवेन्यू जुटाने का काम करेंगे।
‘मितवा टीवी’ से पहले दाइबा प्रदीप रॉय करीब छह साल से ‘जी मीडिया कॉरपोरेशन’ (Zee Media Corporation) में बतौर नेशनल सेल्स अकाउंट हेड के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
रॉय को विज्ञापन बिक्री के क्षेत्र में काम करने का 21 साल से ज्यादा का अनुभव है। इस दौरान वह विभिन्न क्षेत्रों में टीमों की कमान संभाल चुके हैं। पूर्व में वह 15 साल से ज्यादा समय तक ‘ईटीवी’ (Network18 Media & Investments) में बिजनेस हेड के तौर पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
बता दें कि ‘मितवा टीवी’ हिंदी भाषी क्षेत्रों में फैले 45 करोड़ से ज्यादा ऑडियंस के लिए नए जमाने का सबस्क्रिप्शन फ्री प्रीमियम ‘ओवर द टॉप’ (OTT) प्लेटफॉर्म है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।पूरा देश आज 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) धूमधाम से मना रहा है। इस मौके पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर भव्य आयोजन हुआ।
पूरा देश आज 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) धूमधाम से मना रहा है। इस मौके पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर भव्य आयोजन हुआ। परेड में विभिन्न थीम पर आधारित 23 झांकियों का प्रदर्शन हुआ। अधिकांश झांकियों की थीम नारी सशक्तिकरण पर रखी गई थी। इनमें 17 झांकियां देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की, जबकि छह सरकारी मंत्रालयों और विभागों की थीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों, उनसे जुड़े नेताओं और मीडिया जगत ने भी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
ट्विटर पर दिए अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है, ‘गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं। इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं। देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है।’
गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं। इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं। देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2023
Happy Republic Day to all fellow Indians!
कांग्रेस की तरफ से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया गया है, 'कांग्रेस परिवार की तरफ से देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आओ, इस गणतंत्र दिवस लोकतंत्र के प्रहरी बन संविधान बचाने का प्रण लेते हैं।'
कांग्रेस परिवार की तरफ से देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Congress (@INCIndia) January 26, 2023
आओ, इस गणतंत्र दिवस लोकतंत्र के प्रहरी बन संविधान बचाने का प्रण लेते हैं। pic.twitter.com/1BQbE3Bwga
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात संपादक आलोक मेहता ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में आलोक मेहता का कहना है, 'गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ । संविधान और गणतंत्र अमर रहे।'
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ । संविधान और गणतंत्र अमर रहे pic.twitter.com/NpSGu2WsVB
— Alok Mehta (@alokmehtaeditor) January 26, 2023
वरिष्ठ टीवी पत्रकार व इंडिया टुडे ग्रुप के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है।
Happy Republic Day everyone! The best thing we could do this Republic Day is read the constituent assembly debates: what a remarkably diverse group of people helped give us a first rate constitution! Thank you to each and every one of them! Salute! Jai Hind! ?? pic.twitter.com/qW9u27L24u
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) January 26, 2023
वरिष्ठ पत्रकार और 'अमर उजाला' समूह में कंसल्टिंग एडिटर विनोद अग्निहोत्री ने भी समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'तंत्र पर गण के अंकुश के पर्व गणतंत्र दिवस २६ जनवरी की बधाई और अनेक शुभकामनाएँ।देश हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई राष्ट्र नहीं बल्कि एक प्रबुद्ध सशक्त भारत बने जो सबका हो सब उसके हों।इस संकल्प के साथ आज़ादी के अमृत काल में एक बार फिर गणतंत्र दिवस की मंगल कामनाएँ।'
तंत्र पर गण के अंकुश के पर्व गणतंत्र दिवस २६ जनवरी की बधाई और अनेक शुभकामनाएँ।देश हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई राष्ट्र नहीं बल्कि एक प्रबुद्ध सशक्त भारत बने जो सबका हो सब उसके हों।इस संकल्प के साथ आज़ादी के अमृत काल में एक बार फिर गणतंत्र दिवस की मंगल कामनाएँ।??
— विनोद अग्निहोत्री Vinod Agnihotri (@VinodAgnihotri7) January 26, 2023
'भारत एक्सप्रेस' के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने भी एक ट्वीट कर समस्त देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ? pic.twitter.com/3vXBGFgOex
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) January 26, 2023
वरिष्ठ टीवी पत्रकार और 'आजतक' में सलाहकार संपादक सुधीर चौधरी ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में सुधीर चौधरी ने लिखा है, 'आप सभी को #गणतंत्रदिवस की शुभकामनाएँ । आज के दिन को एक पर्व, उत्सव की तरह मनाइए।अपनी पहचान और संस्कृति पर गर्व कीजिए।'
आप सभी को #गणतंत्रदिवस की शुभकामनाएँ ।
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) January 26, 2023
आज के दिन को एक पर्व, उत्सव की तरह मनाइए।अपनी पहचान और संस्कृति पर गर्व कीजिए।#HappyRepublicDay
'इंडिया न्यूज' के मैनेजिंग एडिटर और वरिष्ठ पत्रकार 'राणा यशवंत' ने भी ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। राणा यशवंत ने ट्वीट किया है, 'सबल, समरस , संपन्न और सफल भारत की मंगलकामना'
सबल, समरस , संपन्न और सफल भारत की मंगलकामना. pic.twitter.com/6cfdfEvEQg
— Rana Yashwant (@RanaYashwant1) January 26, 2023
वरिष्ठ टीवी पत्रकार शमशेर सिंह ने भी देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. #RepublicDay2023 #26january pic.twitter.com/mgVPLSTN5S
— SHAMSHER SINGH (@ShamsherSLive) January 26, 2023
वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने भी एक ट्वीट कर लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ । जय हिन्द।'
आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ । जय हिन्द।
— ravish kumar (@ravishndtv) January 26, 2023
वरिष्ठ पत्रकार दिनेश शर्मा ने भी लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में दिनेश शर्मा ने ट्विटर पर लिखा है, 'मेरे सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ । Happy Republic Day to all Indians.. 26, January, 2023'
मेरे सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ । Happy Republic Day to all Indians.. 26, January, 2023. ?? pic.twitter.com/GM5eYdBA6p
— Dinesh Sharma (@sdineshaa) January 26, 2023
गणतंत्र दिवस पर अपने शुभकामना संदेश में ‘न्यूज18 इंडिया’ (हिंदी) के मैनेजिंग एडिटर और सीनियर एंकर अमिश देवगन ने ट्वीट किया है, 'भारत की एकता, अखंडता व संप्रभुता की शक्ति के प्रतीक पर्व गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज पूरा विश्व हमारे लोकतंत्र को सलाम करता है ।'
भारत की एकता, अखंडता व संप्रभुता की शक्ति के प्रतीक पर्व गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Amish Devgan (@AMISHDEVGAN) January 26, 2023
आज पूरा विश्व हमारे लोकतंत्र को सलाम करता है । #गणतंत्र_दिवस ???? pic.twitter.com/Ur8MXSgCej
वरिष्ठ टीवी पत्रकार और 'जी न्यूज' में कसंल्टिंग एडिटर दीपक चौरसिया ने भी एक ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
"गणतंत्र दिवस" की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। #RepublicDay2023 pic.twitter.com/jbFC8dgsIF
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) January 26, 2023
वरिष्ठ पत्रकार कमर वहीद नकवी ने भी एक ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस व वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी हैं।
आप सबको गणतंत्र दिवस और वसन्त पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ। #HappyRepublicDay pic.twitter.com/f7RURl8x2L
— Qamar Waheed Naqvi (@qwnaqvi) January 26, 2023
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
‘जोश टॉक्स’ (Josh Talks) से पवन शर्मा अब अलग हो गए हैं। उन्होंने कंपनी छोड़ दी है
‘जोश टॉक्स’ (Josh Talks) से पवन शर्मा अब अलग हो गए हैं। उन्होंने कंपनी छोड़ दी है और चीफ रेवेन्यू ऑफिसर (सीआरओ) के तौर पर ‘बी4यू’ (B4U) में शामिल हो गए हैं। उच्च पदस्थ सूत्रो ने हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ को इसकी जानकारी दी।
‘जोश टॉक्स’ में शर्मा बिजनेस हेड थे, जो कंपनी के लिए रेवेन्यू और ब्रैंडेड मार्केटिंग डिवीजन का नेतृत्व करते थे।
इससे पहले, शर्मा ‘नेटवर्क18’ में एक साल से अधिक समय तक रहे। वह नवंबर 2020 में नेशनल हेड रेवेन्यू (फोकस- हिंदी व रीजनल न्यूज) के रूप में नेटवर्क18 से जुड़े और दिसंबर 2021 में इससे अलग हो गए।
न्यूज18 नेटवर्क से जुड़ने से पहले शर्मा ‘बिंदास’ (Bindass) के डिस्प्ले व ब्रैंडेड कंटेंट के नेशनल सेल्स हेड थे। अतीत में, उन्होंने ‘द वॉल्ट डिज्नी’ कंपनी के साथ 11 वर्षों तक काम किया। वह 2009 में कंपनी में यूटीवी मूवीज एंड एक्शन में प्रॉयर्टी टीम (नॉर्थ, ईस्ट और साउथ) के हेड के रूप में शामिल हुए और बाद में 2013 में यूटीवी एक्शन और वर्ल्ड मूवीज के लिए रीजनल सेल्स हेड के रूप में प्रमोट हुए। उन्होंने रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट के लिए भी अपना योगदान दिया।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।वह करीब सवा तीन साल से इस पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं। इससे पहले मोना जैन ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEEL) में एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट के पद पर कार्यरत थीं।
‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। इस खबर के अनुसार, नेटवर्क में चीफ रेवेन्यू ऑफिसर मोना जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह करीब सवा तीन साल से इस पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
इससे पहले मोना जैन ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEEL) में एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट के पद पर कार्यरत थीं। मोना जैन ने ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ में बतौर एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट (ऐड सेल्स) वर्ष 2014 में जॉइन किया था।
यहां अपने करीब पांच साल नौ महीने के कार्यकाल में नेटवर्क की दिल्ली ब्रांच की कमान उन्हीं के हाथों में थी। इसके अलावा वह ‘Zee Café’, ‘Zee Studio’, ‘Anmol, Zindagi’, ‘Salaam’ और ‘Jagran’ की नेशनल क्लस्टर हेड भी थीं।
मोना जैन को मीडिया इंडस्ट्री में तीन दशक से ज्यादा का अनुभव है। ‘ZEEL’ में अपनी जिम्मेदारी निभाने से पहले वह ‘Vivaki Exchange’ की सीईओ और ‘Cheil Communications’ में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर भी रह चुकी हैं।
वर्ष 1996 से 2002 के बीच वह ‘Mudra Communications’ में मीडिया डायरेक्टर के तौर पर भी अपनी भूमिका निभा चुकी हैं। इसके अलावा वह ‘GSK’, ‘Draftfcb+Ulka’, ‘Contract Advertising’ और ‘HTA’ (now JWT) जैसी बड़ी कंपनियों में भी काम कर चुकी हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।जॉय चक्रबर्ती को मीडिया में काम करने का करीब तीन दशक का अनुभव है। पूर्व में वह ‘टीवी18’ (TV-18) और ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ (Times of India) समूह के साथ भी काम कर चुके हैं।
‘जी मीडिया’ (Zee Media) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंडस्ट्री के उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से मिली इस खबर के अनुसार, ‘जी मीडिया’ के चीफ बिजनेस ऑफिसर जॉय चक्रबर्ती ने अपने पद से हटने का फैसला लिया है।
उन्होंने पिछले साल अगस्त में ‘जी मीडिया’ के चीफ बिजनेस ऑफिसर के रूप में पदभार संभाला था और नवंबर में ‘जी मीडिया कॉर्प’ के पुनर्गठन के बाद भी उनकी इस भूमिका में कोई बदलाव नहीं किया गया था। पुनर्गठन के दौरान उन्हें कंपनी के कार्यकारी बोर्ड के लिए भी चुना गया था। अपनी इस भूमिका में जॉय चक्रबर्ती इस मीडिया समूह के मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और रेवेन्यू से जुड़े कार्यों की देखरेख कर रहे थे।
जॉय चक्रबर्ती इससे पहले ‘गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स‘ (Goldmines Telefilms) में ब्रॉडकास्टिंग के सीईओ (CEO) के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। जॉय चक्रबर्ती को मीडिया में काम करने का करीब तीन दशक का अनुभव है। पूर्व में वह ‘टीवी18’ (TV-18) और ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ (Times of India) समूह के साथ भी काम कर चुके हैं।
‘नेशनल डिफेंस एकेडमी’ (National Defence Academy) से स्नातक जॉय चक्रबर्ती ने एनएमआईएमएस से मार्केटिंग मैनेजमेंट में प्रबंधन की डिग्री ली है। इसके अलावा उन्होंने 'हॉर्वर्ड बिजनेस स्कूल' से एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम भी किया है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘द हिंदू’, ‘बिजनेसलाइन’, ‘स्पोर्टस्टार’ और ‘फ्रंटलाइन’ की प्रकाशक कंपनी ‘द हिंदू ग्रुप’ (THG) ने कार्तिक नागप्पन के नियुक्ति की घोषणा की है
‘द हिंदू’, ‘बिजनेसलाइन’, ‘स्पोर्टस्टार’ और ‘फ्रंटलाइन’ की प्रकाशक कंपनी ‘द हिंदू ग्रुप’ (THG) ने ब्रैंड के हेड के तौर पर कार्तिक नागप्पन के नियुक्ति की घोषणा की है। वह 144 साल पुराने पब्लिशिंग हाउस के लिए ब्रैंड व कंज्यूमर कनेक्ट इनिशिएटिव्स की अगुवाई करेंगे।
कार्तिक को ब्रैंड स्ट्रैटजी, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस व रीडर कनेक्ट इनिशिएटिव्स में 15 वर्षों से भी अधिक का अनुभव है और इसी के साथ वह मार्केटिंग स्पेशलिस्ट हैं। वह इससे पहले चेन्नई में ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ और ‘द न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ के साथ जुड़े हुए थे।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।मुख्य मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट अंजनी महाजन ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से दायर एक ‘क्लोजर रिपोर्ट’ को खारिज कर दिया।
दिल्ली की एक अदालत की मानें तो भारत में पत्रकारों को जांच एजेंसियों को अपने स्रोत का खुलासा करने से कोई वैधानिक छूट नहीं है, विशेष रूप से तब, जब आपराधिक मामले की जांच में सहायता के लिए इस तरह का खुलासा जरूरी हो। यह कहते हुए मुख्य मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट अंजनी महाजन ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से दायर एक ‘क्लोजर रिपोर्ट’ को खारिज कर दिया।
दरअसल, रिपोर्ट में सीबीआई ने दावा किया था कि वह कथित जालसाजी के मामले में जांच पूरी नहीं कर सकी, क्योंकि कथित जाली दस्तावेजों को प्रकाशित और प्रसारित करने वाले पत्रकारों ने उन स्रोतों का खुलासा करने से इनकार कर दिया था, जहां से उन्होंने इसे इसे हासिल किया था।
एफआईआर के मुताबिक, कुछ न्यूज चैनलों और समाचार पत्रों ने 9 फरवरी, 2009 को यानी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की तय तारीख से एक दिन पहले दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले से संबंधित रिपोर्ट प्रसारित और प्रकाशित की थी। समाचार प्रकाशित होने के बाद, सीबीआई ने एजेंसी की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए कथित तौर पर फर्जी और मनगढ़ंत रिपोर्ट तैयार करने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। हालांकि बाद में सीबीआई ने इस मामले में ‘क्लोजर रिपोर्ट’ दाखिल कर दी थी।
मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट ने मंगलवार को रिपोर्ट को खारिज कर दिया और सीबीआई को पत्रकारों से पूछताछ करने का निर्देश दिया। न्यायाधीश ने कहा, ‘भारत में पत्रकारों को जांच एजेंसियों को अपने स्रोत का खुलासा करने से कोई वैधानिक छूट नहीं है, विशेष रूप से जहां एक आपराधिक मामले की जांच में सहायता के उद्देश्य से इस तरह का खुलासा आवश्यक है।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।