2022 मे कुछ ऐसी यादें, जो मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की हैं, जिनके करियर ग्राफ ने एक नए मुकाम को छुआ है। आइए, यहां ऐसी ही कुछ शख्सियतों के बारे में जानते हैं
by
विकास सक्सेना
साल 2023 के आगमन में कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। पूरी दुनिया नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रही है, लेकिन हर बार गुजरता हुआ साल कुछ ऐसी भी यादें भी दे जाता है, जो किसी के करियर के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। कुछ ऐसी ही यादें मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की भी हैं, जिनमें से कई के करियर ग्राफ ने एक नए मुकाम को छुआ है। आइए, यहां ऐसी ही कुछ बड़ी शख्सियतों के बारे में जानते हैं।
साल 2022 के मार्च में
देश के प्रमुख प्रॉडक्शन हाउस में शामिल ‘यशराज फिल्म्स’ ने अक्षय विधानी को तत्काल प्रभाव से चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के पद पर नियुक्त किया। अक्षय विधानी इससे पहले यशराज स्टूडियो के फाइनेंस एंड बिजनेस अफेयर्स और हेड ऑफ ऑपरेशंस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के रूप में कार्यरत थे। विधानी ने 17 साल पहले जब 22 साल के थे, तब उन्होंने बतौर स्टूडियो मैनेजर यशराज फिल्म्स जॉइन किया था। उन्होंने यशराज फिल्म्स के लिए कई व्यावसायिक कार्यक्षेत्र स्थापित करने की जिम्मेदारी संभाली है। साल 2005 में अक्षय ने यशराज फिल्म्स में अपने करियर की शुरुआत एक स्टूडियो मैनेजर के रूप में की थी। इसके बाद, उन्होंने धीरे-धीरे कॉर्पोरेट फाइनेंस, स्ट्रैटजी और ऑपरेशंस में लीडरशिप की भूमिकाएं निभाईं।
अप्रैल में ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) ने दीपक अरोड़ा को सीईओ (Northern Region) के पद पर नियुक्त किया, जहां उन्हें इंडिया न्यूज (हरियाणा), इंडिया न्यूज (पंजाब) और आज समाज की जिम्मेदारी सौंपी गई। ‘आईटीवी नेटवर्क’ में शामिल होने से पहले दीपक अरोड़ा ‘जनता टीवी’ (Janta TV) में सीईओ के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके अलावा वह ‘बजाज अलांयज’ (Bajaj Allianz),’आईएनजी लाइफ’ (ING Life),’एसटीवी हरियाणा न्यूज’ (STV Haryana News) और ‘फोकस न्यूज ग्रुप’ (Focus News Group) में भी अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
वहीं, जुलाई ने जाते-जाते एक ऐसी खबर दे दी, जिसने मीडिया गलियारे में काफी चर्चा बटोरी और ये खबर हिंदी टीवी पत्रकारिता के सबसे चर्चित चेहरों में शुमार रहे वरिष्ठ टीवी पत्रकार संत प्रसाद राय की नई पारी से जुड़ी थी। खबर थी कि संत प्रसाद राय ने टीवी9 समूह के हिंदी न्यूज चैनल ‘टीवी9 भारतवर्ष’ के मैनेजिंग एडिटर के पद से इस्तीफा दे दिया और वह अब 'एबीपी नेटवर्क' में बतौर सीनियर वाइस प्रेजिडेंट अपनी नई पारी शुरू करेंगे। हालांकि इसके बाद 1 अगस्त 2022 को उन्होंने 'एबीपी न्यूज' जॉइन कर लिया।बता दें कि संत प्रसाद पिछले तीन वर्षों से भी अधिक समय से इस चैनल के साथ जुड़े हुए थे। उन्हें टीवी में कई नए प्रयोगों के लिए जाना जाता हैं, इसकी बानगी रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान भी देखने को मिली, जब उन्होंने यूक्रेन में कवरेज के लिए सबसे पहले अपने रिपोर्टर को वहां भेजा, जिसका फायदा भी उन्हें रेटिंग में बढ़त के रूप में मिला।
अगस्त में वरिष्ठ पत्रकार पारितोष चतुर्वेदी के बारे में खबर आयी कि उन्होंने हिंदी न्यूज चैनल ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 BHARATVARSH) के साथ अपने नए सफर की शुरुआत की है। उन्होंने बतौर चैनल हेड यहां पर जॉइन किया। बता दें कि पारितोष चतुर्वेदी ने ‘टाइम्स नेटवर्क’ के हिंदी न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ (Times Now Navbharat) में अपनी पारी को विराम देकर यहां पहुंचे थे। वह इस चैनल में आउटपुट हेड की जिम्मेदारी निभा रहे थे। ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ से पहले पारितोष ‘जी न्यूज’ (Zee News) में एग्जिक्यूटिव एडिटर के तौर पर आउटपुट का काम संभाल रहे थे। ‘जी न्यूज’ में उनकी यह दूसरी पारी थी। इससे पहले वह इस मीडिया संस्थान में करीब पांच साल तक अपनी जिम्मेदारी निभा चुके थे। अपनी पहली पारी में उन्होंने सितंबर 2013 में ‘जी न्यूज’ जॉइन किया था और करीब पांच साल बाद वर्ष 2018 में यहां एसोसिएट एडिटर के पद से इस्तीफा देकर ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) में बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर जॉइन कर लिया था। मूल रूप से बिहार के रहने वाले पारितोष को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब दो दशक का अनुभव है। वह डिप्टी एडिटर के तौर पर ‘इंडिया टीवी’ के साथ लंबी पारी खेल चुके हैं। वह यहां जून 2004 से सितंबर 2013 तक रहे थे। पारितोष ‘नवभारत’ (अक्टूबर 2003 से जून 2004 तक) में सीनियर कॉपी एडिटर और ‘हरिभूमि’ में रायपुर एडिशन के साथ (सितंबर 2002 से सितंबर 2003 तक) कॉपी एडिटर के तौर पर भी काम कर चुके हैं।
अगस्त में ही ‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई कि नेटवर्क ने ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) के एडिटर (क्राइम और एसआईटी) इंद्रजीत राय को Newsgathering टीम की कमान सौंपी। इस बारे में ‘एबीपी नेटवर्क’ की ओर से एक स्टेटमेंट भी जारी किया गया है, जिसमें कहा गया कि वह तत्काल प्रभाव से Newsgathering टीम का नेतृत्व करेंगे। और Newsgathering टीम के सभी संबंधित प्रमुख अब इंद्रजीत राय को रिपोर्ट करेंगे। वहीं, असाइनमेंट, नेशनल और रीजनल की टीमें पहले की तरह काम करती रहेंगी और रीजनल एडिटर्स पहले की तरह तत्कालीन चैनल एडिटर संत प्रसाद को रिपोर्टिंग करते रहेंगे।
अगस्त में ही तीसरी बड़ी खबर सामने आयी ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) से कि यहां वरिष्ठ टीवी पत्रकार अभिषेक उपाध्याय ने अपना नया सफर बतौर सीनियर एडिटर (पॉलिटिकल अफेयर्स) शुरू किया है। इससे पहले अभिषेक हिंदी न्यूज चैनल ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 BHARATVARSH) में एग्जिक्यूटिव एडिटर के पद पर करीब तीन साल से अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। ‘टीवी9 भारतवर्ष’ से पहले अभिषेक ‘इंडिया टीवी’ में एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर कार्यरत थे। वैसे ‘टीवी9’ में ये उनकी दूसरी पारी थी। ‘टीवी9’ में अपनी पहली पारी में वह वर्ष 2010 में मुंबई ब्यूरो चीफ रहे थे। प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से सम्मानित अभिषेक ‘दैनिक भास्कर’ ग्रुप के साथ (2011-2012) भी काम कर चुके हैं। यहां वह एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर कार्यरत थे। अभिषेक ‘आईबीएन7’ (IBN7) में भी पांच सालों तक काम कर चुके हैं। वह 2005 से 2010 तक यहां रहे और सीनियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट की भूमिका निभाई। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले अभिषेक ने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट से की थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद वे 2003 में हिंदी दैनिक ‘अमर उजाला’ (Amar Ujala) से बतौर ट्रेनी रिपोर्टर व सब एडिटर के तौर पर जुड़े थे। अभिषेक एक थिएटर आर्टिस्ट व कवि भी हैं।
अगस्त में ही वरिष्ठ पत्रकार प्रत्यूष रंजन ने देश की जानी-मानी न्यूज एजेंसी ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ (PTI) के साथ अपने नए सफर की शुरुआत की, जहां उन्हें फैक्ट चेकिंग और डिजिटल सर्विसेज के हेड की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रत्यूष रंजन ने 'जागरण न्यू मीडिया' में मैनेजिंग एडिटर के पद से इस्तीफा देकर यहां पहुंचे थे। प्रत्यूष रंजन ने 'जागरण न्यू मीडिया' जनवरी 2019 में बतौर सीनियर एडिटर जॉइन किया था। बाद में उन्हें प्रमोट कर पहले एग्जिक्यूटिव एडिटर और फिर मैनेजिंग एडिटर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। यहां वह 'जागरण डॉट कॉम' (jagran.com) हिंदी में realtime verticals का नेतृत्व कर रहे थे। इसके अलावा वह इसी समूह की वेबसाइट 'विश्वासन्यूज़ डॉट कॉम ' (vishvasnews.com) से भी जुड़े हुए थे। बता दें कि प्रत्यूष ‘जीएनआई इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क’ (GNI India Training Network) के फैक्ट चेकर भी हैं। मूल रूप से सिवान (बिहार) के रहने वाली प्रत्यूष रंजन को मीडिया में काम करने का करीब 18 साल का अनुभव है। इस दौरान वह लंबे समय तक डिजिटल मीडिया में ही रहे हैं। हालांकि, उन्होंने शुरू में प्रिंट और टीवी में भी काम किया है, लेकिन उनकी वह पारी काफी संक्षिप्त रही है।
सितंबर में ‘हॉटस्टार’ (Hotstar) के पूर्व एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट व हेड ऑफ ऑरिजिनल कंटेंट के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके निखिल मधोक को लेकर खबर आयी कि उन्होंने एमेजॉन प्राइम वीडियो में हिंदी ऑरिजिनल कंटेंट के हेड के तौर पर अपनी नई पारी शुरू की। बता दें कि मधोक ने चार वर्षों से अधिक समय तक ‘डिज्नी+ हॉटस्टार’ के ओरिजनल कंटेंट इंजन का नेतृत्व किया। अगस्त 2022 में ‘डिज्नी+ हॉटस्टार’ को अलविदा कह दिया था। इससे पहले वह ‘स्टार टीवी नेटवर्क’ (Star TV Network) में एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट थे। ‘स्टार नेटवर्क’ के साथ मधोक की यह दूसरी पारी थी। ‘दिल्ली यूनिवर्सिटी’ (DU) से ग्रेजुएट निखिल मधोक ने ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट’ (IIM) बेंगलुरु से एमबीए (मार्केटिंग) किया है।
वहीं सितंबर में वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत चंदन ने 'नवभारत टाइम्स' की डिजिटल विंग में बतौर संपादकीय सलाहकार अपना नया सफर शुरू किया। वह इससे पहले ‘राष्ट्रीय सहारा’ में बतौर सलाहकार संपादक अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। बता दें कि ‘राष्ट्रीय सहारा’ से लंबे समय से जुड़े हुए रमाकांत चंदन इससे पहले पटना संस्करण में बतौर स्थानीय संपादक अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। यहां उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद संस्थान ने उनके बेहतर कार्य व सेवाओं को देखते हुए उन्हें सलाहकार संपादक के पद पर नई जिम्मेदारी सौंपी थी। बिहार में लखीसराय जनपद के मूल निवासी रमाकांत चंदन ढाई दशक से अधिक समय से सक्रिय पत्रकारिता कर रहे हैं। रमाकांत ने अपने पत्रकारीय करियर की शुरुआत ‘सहारा मीडिया’ के साथ की थी। इसके पहले एमएससी करने के दौरान ही वे एनबीटी, दैनिक हिन्दुस्तान, सारिका और हंस पत्रिका समेत तमाम अखबारों के लिए लिखते थे। वर्ष 1996 में ‘सहारा मीडिया’ के अखबार ‘हस्तक्षेप’ में बतौर रिपोर्टर नोएडा में जॉइन करने वाले रमाकांत करीब 25 वर्षों तक ‘सहारा मीडिया’ का हिस्सा रहे हैं। एक लेखक के रूप में रमांकांत चंदन की दो पुस्तकें हिंदी अकादमी दिल्ली से ‘नवान्न’ व राजभाषा बिहार से ‘दूसरा पक्ष’ प्रकाशित हो चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘गोएथा थापती लड़की’ नाम से एक काव्य संग्रह भी लिखा है।
सितंबर में ‘9X मीडिया’ ने भूपेंद्र माखी को चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) के रूप में प्रमोट किया। 9X मीडिया में इससे पहले लंबे समय तक माखी कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) थे, जबकि इसके पहले वे फाइनेंस के वाइस प्रेजिडेंट थे। वह 2007 से इस ऑर्गनाइजेशन के साथ जुड़े हुए हैं। भूपेंद्र अपनी इस भूमिका में कंपनी के लिए स्ट्रैटजिक बिजनेस डेवलपमेंट का नेतृत्व कर रहे हैं, यानी वह भारत में कंपनी के बिजनेस की ग्रोथ को और मजबूत बनाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। माखी को फाइनेंशियल सेक्टर की गहरी समझ है और मीडिया व एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक प्रभावशाली ट्रैक-रिकॉर्ड है।
वहीं सितंबर में ‘जी मीडिया' के पूर्व एडिटर (जी-दिल्ली/एनसीआर/हरियाणा) दिनेश शर्मा ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना नया सफर ‘दैनिक सवेरा’ (Dainik Savera) मीडिया समूह के साथ शुरू किया था, जहां उन्होंने बतौर मैनेजिंग एडिटर जॉइन किया था। हालांकि यहां जॉइन करने के कुछ समय पूर्व ही दिनेश शर्मा ने ‘जी मीडिया’ में वापसी की थी। ‘जी’ समूह के साथ दिनेश शर्मा की यह तीसरी पारी थी। इससे पहले वह वर्ष 1998 से 2007 और 2009 से 2019 तक ‘जी‘ के साथ जुड़े रहे थे। जी-दिल्ली/एनसीआर/हरियाणा को उनके नेतृत्व में ही लॉन्च किया गया था। दिनेश शर्मा को विभिन्न एडिटोरियल टीमों के साथ काम करने का ढाई दशक से ज्यादा का अनुभव है। पूर्व में वह तमाम प्रतिष्ठित मीडिया कंपनियों जैसे-‘इंडिया न्यूज‘, ‘वॉयस ऑफ अमेरिका‘, ‘हिंदी रेडियो सर्विस‘, ‘अल जजीरा‘ इंटरनेशनल न्यूज चैनल, ‘न्यूजएक्स‘, ‘वॉयस ऑफ इंडिया‘, ‘द स्टेट्समैन‘, ‘इंडियन एक्सप्रेस‘ और ‘द प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया‘ के साथ काम कर चुके हैं।
अक्टूबर में वरिष्ठ पत्रकार प्रखर श्रीवास्तव ने ‘दूरदर्शन’ के साथ दिल्ली में बतौर सीनियर कंसल्टिंग एडिटर अपनी नई पारी का आगाज किया। इससे पहले प्रखर श्रीवास्तव हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज24’ (News24) में आउटपुट एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। मूल रूप से इंदौर (मध्य प्रदेश) के रहने वाले प्रखर श्रीवास्तव को मीडिया में काम करने का करीब ढाई दशक का अनुभव है। पूर्व में वह ‘न्यूज24’, ‘इंडिया टीवी’, ‘आजतक’, ‘एनडीटीवी’, ‘जी न्यूज’, ‘सहारा समय’ और ‘दैनिक भास्कर’ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में वरिष्ठ पदों पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं। इस दौरान उन्होंने हमेशा राष्ट्र और समाज से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी है। बता दें कि वर्तमान में प्रखर श्रीवास्तव डिजिटल चैनल में लोकप्रिय शो ‘खरी बात प्रखर के साथ’ होस्ट करते हैं। इस शो को देश-विदेश में विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर करीब 10 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। इस शो में देश के इतिहास से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं को तथ्यों, तर्कों और सबूतों के साथ प्रस्तुत किया जाता है। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो प्रखर श्रीवास्तव ने इंदौर स्थित ‘देवी अहिल्या विश्वविद्यालय’ से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स की डिग्री ली है। इसके अलावा उन्होंने इसी यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल बिजनेस में भी मास्टर्स की पढ़ाई की है।
नवंबर में वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश तिवारी (ओपी तिवारी) ने ‘नेटवर्क18’ (Network18) समूह के साथ मीडिया में अपने नए सफर का आगाज किया। उन्होंने इस समूह के हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज18 इंडिया’ (News18 India) में बतौर डिप्टी एडिटर (सिक्योरिटी अफेयर्स) जॉइन किया बता दें कि ओपी तिवारी इससे पहले करीब 16 साल तक ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा वह करीब 13 वर्षों तक ‘राष्ट्रीय सहारा‘ अखबार में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। मूल रूप से सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले ओपी तिवारी ने वहीं से अपनी पढ़ाई-लिखाई पूरी की है। ओपी तिवारी को मीडिया में काम करने का तीन दशक से ज्यादा का अनुभव है। पत्रकारिता में अपने करियर के शुरुआती दिनों में वह दिल्ली में ‘संडे मेल’ और ’समाचार मेल’ अखबार में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह थोड़े समय ’दैनिक जागरण’ में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
नवंबर में 'टाइम्स ऑफ इंडिया' डिजिटल के पूर्व एडिटर-इन-चीफ रोहित शरण ने ‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह में वापसी की, जहां उनकी एडिटोरियल एडवाइजर के पद पर नियुक्ति हुई। बता दें कि शरण इससे पहले ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ (The Times of India) में मैनेजिंग एडिटर और ’द इकनॉमिक्स टाइम्स’ (The Economic Times) में एग्जिक्यूटिव एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इसके अलावा वह ‘खलीज टाइम्स’ (Khaleej Times), ‘मनी टुडे’ (Money Today), ‘बिजनेस टुडे’ (Business Today) और ‘हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू’ (Harvard Business Review) के इंडिया एडिशन समेत तमाम पब्लिकेशंस में अपनी भूमिका निभा चुके हैं। शरण को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का ढाई दशक से ज्यादा का अनुभव है। वह दो पब्लिकेशंस को री-लॉन्च कराने के साथ देश के पहले न्यूज मीडिया प्रॉडक्ट ‘made for mobile’ को लॉन्च कर चुके हैं।
रोहित शरण को देश के प्रमुख डेटा जर्नलिस्ट और विजुअलाइजर के रूप में जाना जाता है और उन्होंने अपने करियर में प्रमुख न्यूज ब्रैंड्स के लिए कई डेटा-आधारित स्टोरीटैलिंग प्रॉपर्टीज का शुभारंभ किया है। इनमें प्रमुख पत्रिकाओं और समाचार पत्रों का संपादन और चार प्रमुख पब्लिकेशंस का शुभारंभ शामिल है। इकनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट रोहित को डाटा साइंस और डिजिटल जर्नलिज्म की गहरी समझ है।
नवंबर में फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) इंडिया के कंट्री हेड अजीत मोहन ने आज यानी 3 नवंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह प्रतिद्वंद्वी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘स्नैप’ (Snap) से जुड़ गए थे, जहां वह एशिया-प्रशांत (APAC) के प्रेजिडेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। अजीत मोहन ने अपने पद से तत्काल रूप से इस्तीफा दिया था। अजीत मोहन जनवरी 2019 में फेसबुक इंडिया में मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में शामिल हुए थे। उन्होंने उमंग बेदी की जगह ली थी, जिन्होंने अक्टूबर 2017 में पद छोड़ दिया था। मेटा से पहले मोहन ने चार साल तक स्टार इंडिया की वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा हॉटस्टार के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर के रूप में कार्य किया है।
नवंबर में ही जी मीडिया में ‘DNAINDIA.COM’ और ‘जी न्यूज’ (अंग्रेजी) के एडिटर सुशांत मोहन को सीईओ के पद पर प्रमोट किया गया। वह India.com के सीईओ देवदास कृष्णन को रिपोर्ट कर रहे हैं। मोहन को मीडिया में 12 वर्षों से अधिक का अनुभव है। जी मीडिया से पहले वह ‘ओपेरा न्यूज’ (ऐप), ‘नेटवर्क18’, ‘बीबीसी’, ‘फीवर104 एफएम’ और ‘ऑल इंडिया रेडियो’ में काम कर चुके हैं, जहां उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और पिछले ऑर्गनाइजेशन में उन्होंने डिजिटल स्ट्रैटजीस और कई सफल प्रोजेक्ट्स दिए हैं। मोहन आईआईएमसी मीडिया संस्थान के छात्र रह चुके हैं और मास कम्युनेकशन में मास्टर डिग्री होल्डर हैं।
नवंबर में ‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) समूह ने ‘प्रभात खबर’ (Prabhat Khabar) के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर केके गोयनका को बिहार-झारखंड का ‘चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर’ (COO) नियुक्त किया। बता दें कि केके गोयनका ने ‘प्रभात खबर’ में अपनी तीन दशक से ज्यादा पुरानी पारी को इसी साल सितंबर में विराम दे दिया था। वह इस समूह के साथ वर्ष 1989 में जुड़े थे। ‘प्रभात खबर’ में अपनी पारी को विराम देने के बाद गोयनका ने एक लेटर भी लिखा था। अपने लेटर में केके गोयनका ने लिखा था, ‘इस अखबार के साथ मेरी काफी लंबी पारी रही है और मैं इससे वर्ष 1989 से जुड़ा हुआ था। महज 500 कॉपियों से शुरू होकर 650000 कॉपियों तक पहुंचने की यह काफी चुनौतीपूर्ण और आकर्षक यात्रा रही और हमने तीन शीर्ष समाचार पत्रों की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया।’ इसके साथ ही गोयनका ने लिखा था कि अखबार के साथ अपने लंबे जुड़ाव पर उन्हें गर्व महसूस होता है और इस संस्थान को इसके वर्तमान स्तर पर लाने में भूमिका निभाने के लिए वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं।
21 नवंबर को भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी गौरव द्विवेदी ने प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का पदभार संभाला। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें पांच वर्ष के लिए नियुक्त किया है। पदभार ग्रहण करने के बाद गौरव द्विवेदी ने कहा कि प्रसार भारती की दो इकाइयां, आकाशवाणी और दूरदर्शन को अब भी सबसे विश्वसनीय माना जाता है। उन्होंने कहा कि इन इकाइयों को और मजबूत करने के प्रयास किए जाएंगे। बता दें कि गौरव द्विवेदी 1995 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व गौरव द्विवेदी केरल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विभिन्न जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। वह मसूरी में आईएएस ट्रेनिंग एकेडमी के फैकल्टी मेंबर भी रह चुके हैं। वर्तमान में वह ‘इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय’ (Ministry of Electronics & Information Technology) में बतौर सीईओ तैनात हैं। बेहतर प्रशासन के लिए उन्हें प्राइम मिनिस्टर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
दिसबंर में वरिष्ठ टीवी पत्रकार पशुपति शर्मा ने ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) के नेशनल हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज‘ (India News) के साथ बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर अपनी नई पारी का आगाज किया। ‘इंडिया न्यूज’ के साथ पशुपति शर्मा की यह दूसरी पारी है। पूर्व में भी वह इस चैनल में अपनी भूमिका निभा चुके हैं। इससे पहले पशुपति शर्मा नोएडा से रीलॉन्च हुए चैनल ‘न्यूज इंडिया‘ (News India) में मैनेजिंग एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जहां से कुछ समय पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इस चैनल की रीलॉन्चिंग में अहम भूमिका निभाई थी। ‘न्यूज इंडिया’ से पहले पशुपति शर्मा देश के कई बड़े मीडिया संस्थानों में अपनी भूमिका निभा चुके हैं। वह ‘आजतक’, ‘दिल्ली आजतक’, ‘न्यूज 24’, ‘इंडिया टीवी’ और ‘न्यूज नेशन’ में लंबे समय तक कार्यरत रहे हैं। ज्यादातर संस्थानों में वह कोर टीम का हिस्सा रहे और चैनल की प्लानिंग और उसे अमलीजामा पहनाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ‘जी हिन्दुस्तान’ की रिलॉन्चिंग में भी पशुपति शर्मा की भूमिका थी।
दिसंबर में ‘जी मीडिया’ (Zee Media) से एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आई कि ‘जी मीडिया’ ने यहां वरिष्ठ पत्रकार रोशन तमांग को चीफ कंटेंट ऑफिसर (डिजिटल) के पद पर नियुक्त किया है। उन्होंने नोएडा से अपना कामकाज संभाला है। बता दें कि तमांग को विभिन्न मीडिया संस्थानों में डिजिटल बिजनेस को संभालने का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है। पूर्व में वह ‘जागरण न्यू मीडिया’ (Jagran New Media), ‘इंडिया अहेड’ (India Ahead), ‘ओटस मीडिया’ (Otus Media), ‘नेटवर्क18’ (Network18), ‘टाइम्स इंटरनेट’ (Times Internet) और ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ (The Indian Express) जैसे प्रतिष्ठित मीडिया हाउसेज में अपनी भूमिकाएं निभा चुके हैं। ‘जी मीडिया’ में अपनी पारी शुरू करने से पहले रोशन तमांग ‘जागरण न्यू मीडिया’ (Jagran New Media) में चीफ इनोवेशन ऑफिसर के तौर पर कार्यरत थे।
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी (Warner Bros Discovery) के फिल्म व टीवी स्टूडियोज के साथ उसके स्ट्रीमिंग एसेट्स HBO Max को खरीदने के लिए विशेष बातचीत कर रहा है।
by
Samachar4media Bureau
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी (Warner Bros Discovery) के फिल्म व टीवी स्टूडियोज के साथ उसके स्ट्रीमिंग एसेट्स HBO Max को खरीदने के लिए विशेष बातचीत कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबर निकलकर सामने आ रही है। इस डील का अनुमानित मूल्य प्रति शेयर 28 डॉलर बताया जा रहा है, जो मीडिया की दुनिया में बड़े बदलाव ला सकती है।
यदि यह डील होती है, तो Netflix + HBO Max का कम्बिनेशन संभवतः ग्राहकों के लिए फायदे वाला हो सकता है। बातचीत में यह प्रस्ताव रखा गया है कि दोनों प्लेटफार्म को एक पैकेज में देने से स्ट्रीमिंग की कुल लागत कम हो सकती है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की मानें तो Netflix वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी की संपत्तियों के लिए शीर्ष बोलीदाता के रूप में उभर रहा है।
वहीं ब्लूमबर्ग न्यूज के अनुसार, यदि नियामक इस डील को रोकते हैं तो Netflix 5 बिलियन डॉलर का ब्रेकअप फीस देने के लिए तैयार है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनियां इस समझौते की घोषणा कुछ ही दिनों में कर सकती हैं। CNBC ने पहले बताया कि Netflix ने प्रस्ताव में 85% नकद के साथ ये संपत्तियां खरीदने का ऑफर रखा है। लेकिन इस सौदे को लेकर विवाद और सवाल भी उठ रहे हैं।
Variety की रिपोर्ट के मुताबिक, इस संभावित डील की खबर के बाद हॉलीवुड के कई प्रमुख फिल्म प्रड्यूसर्स ने अमेरिकी कांग्रेस से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है और चेतावनी दी है कि Netflix की बोली सफल होने पर आर्थिक और संस्थागत संकट उत्पन्न हो सकता है।
Wall Street Journal के अनुसार, Warner Bros Discovery ने गुरुवार तक अन्य संभावित खरीदारों से नई बोली मांगी है, क्योंकि Paramount Skydance ने आरोप लगाया कि वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी का बिक्री प्रक्रिया अन्य बोलीदाताओं के मुकाबले Netflix को फायदा पहुंचा रही है।
इस हफ्ते की शुरुआत में Warner Bros Discovery ने Paramount, Comcast और Netflix से बेहतर बोली मांगने के बाद उनसे बेहतर ऑफर्स प्राप्त किए। Paramount की लीगल टीम ने वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के सीईओ डेविड जासलव को लिखे पत्र में बोली प्रक्रिया की “न्यायसंगतता और पर्याप्तता” पर सवाल उठाए और रिपोर्ट्स का हवाला दिया कि कंपनी का प्रबंधन Netflix के प्रस्ताव को प्राथमिकता दे रहा है।
डेविड एलिसन के नेतृत्व वाली Paramount Skydance ने यह भी पूछा कि क्या Warner Bros Discovery ने स्वतंत्र विशेष समिति बनाई है जो बिना पक्षपात के बोर्ड सदस्यों के साथ सभी ऑफर्स का मूल्यांकन कर सके और बिक्री प्रक्रिया की निगरानी कर सके। Paramount की लीगल टीम ने पत्र में कहा, “हम जोर देकर कहते हैं कि ऐसी विशेष समिति को सशक्त बनाएं जिसमें ऐसे निदेशक हों जिनका किसी और के हितों से पक्षपात या असर न हो, जो शेयरधारकों के हितों से अलग हो सकते हैं।”
रॉयटर्स की टिप्पणियों के लिए Paramount और Comcast ने तुरंत जवाब नहीं दिया। Paramount ने पूरी कंपनी खरीदने का प्रयास किया है। अक्टूबर में Warner Bros Discovery बोर्ड ने लगभग 60 बिलियन डॉलर की Paramount की बोली को खारिज कर दिया था और इसके बाद औपचारिक बिक्री प्रक्रिया शुरू की थी।
वरिष्ठ पत्रकार जैकब मैथ्यू को Associated Broadcasting Co. Pvt. Ltd (TV9) में नेटवर्क कॉर्डिनेटिंग एडिटर (Network Coordinating Editor) के पद पर प्रमोट किया गया है।
by
Samachar4media Bureau
वरिष्ठ पत्रकार जैकब मैथ्यू को Associated Broadcasting Co. Pvt. Ltd (TV9) में नेटवर्क कॉर्डिनेटिंग एडिटर (Network Coordinating Editor) के पद पर प्रमोट किया गया है। एक्सचेंज4मीडिया को सूत्रों से यह जानकारी मिली है।
जैकब मैथ्यू एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के जाने-माने पत्रकार हैं और उनके पास 30 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने Dunia Vision (फ्रेंच टीवी), ANI-Reuters, CNN, India TV, News24 और TV9 News Network जैसी प्रमुख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थाओं के साथ काम किया है।
जैकब मैथ्यू न्यू दिल्ली YMCA बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के निर्वाचित डायरेक्टर भी हैं और वह NDYMCA में 2027 तक डायरेक्टर के रूप में सेवा देंगे।
जैकब मैथ्यू ने अक्टूबर 2022 में TV9 डिजिटल में कॉर्डिनेटिंग एडिटर के रूप में काम शुरू किया था। TV9 जॉइन करने से पहले वह News 24 (BAG Network) में वाइस प्रेजिडेंट के पद पर कार्यरत थे।
PwC India ने अपनी नई रिपोर्ट ग्लोबल एंटरटेनटमेंट व मीडिया आउटलुक 2025–29 के भारत से जुड़े नतीजे जारी किए हैं।
by
Samachar4media Bureau
PwC India ने अपनी नई रिपोर्ट ग्लोबल एंटरटेनटमेंट व मीडिया आउटलुक 2025–29 के भारत से जुड़े नतीजे जारी किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की एंटरटेनमेंट और मीडिया इंडस्ट्री (E&M) 2024 के 32.2 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2029 में 47.2 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी। यानी हर साल करीब 7.8% की तेज ग्रोथ- जो दुनिया की औसत ग्रोथ (4.2%) से लगभग दोगुनी है।
भारत में यह तेजी डिजिटल सहभागिता, युवा जनसंख्या, बढ़ते ब्रॉडबैंड एक्सेस और ऑनलाइन कंटेंट की बढ़ती खपत से आ रही है। इससे दर्शकों की पसंद और व्यवहार बदल रहे हैं और प्लेटफॉर्म्स, विज्ञापनदाताओं और क्रिएटर्स के लिए नए मौके बन रहे हैं। उपभोक्ता अब पर्सनलाइजेशन, इमर्सिव फॉर्मेट और क्षेत्रीय कंटेंट की तलाश कर रहे हैं, जबकि व्यवसाय टेक्नोलॉजी और एनालिटिक्स का इस्तेमाल करके इन बदलावों का जवाब दे रहे हैं।
इस सेक्टर की ग्रोथ को आर्थिक विकास, बढ़ती खर्च करने की क्षमता और डिजिटल सर्विसेज की तेजी से अपनाने से भी मदद मिल रही है। भारत लाइव एंटरटेनमेंट के लिए एक उभरता हब बन रहा है, जहां ग्लोबल और क्षेत्रीय इवेंट्स में बड़ी संख्या में लोग हिस्सा ले रहे हैं। इन सभी फैक्टर्स के मिलकर भारत में एक ज्यादा इंटरएक्टिव, क्रिएटर-लीड और टेक-एनेबल्ड मीडिया परिदृश्य बना रहे हैं।
PwC India के पार्टनर और मीडिया, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स लीडर राजेश सेठी ने कहा, “भारत का E&M सेक्टर ग्लोबल ग्रोथ से आगे बढ़ रहा है। डिजिटल मार्केट्स की गहराई, विज्ञापन-आधारित फॉर्मेट की तेजी और नए क्रिएटर्स की मांग के चलते यह सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है। उपभोक्ता एंगेजमेंट, बेहतर आर्थिक स्थिति और टेक्नोलॉजी से जुड़े बिजनेस मॉडल भी इस ग्रोथ को सपोर्ट कर रहे हैं।”
रिपोर्ट में बताए गए बड़े ट्रेंड
1. इंटरनेट विज्ञापन में सबसे तेज ग्रोथ
रिपोर्ट में भारत के E&M सेक्टर के कुछ मुख्य ट्रेंड्स भी बताए गए हैं। इंटरनेट विज्ञापन लगातार बढ़ रहा है और 2024 में 6.25 बिलियन डॉलर से 2029 तक 13.06 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है, जो 15.9% की CAGR दर्शाता है। मोबाइल-फर्स्ट खपत, क्षेत्रीय डिजिटल कैंपेन और सब्सक्रिप्शन-आधारित मॉडल अगले ग्रोथ वेव को आकार दे रहे हैं।
2. OTT प्लेटफॉर्म्स की पकड़ मजबूत
OTT प्लेटफॉर्म भी क्षेत्रीय और सब्सक्रिप्शन-आधारित ग्रोथ के साथ मजबूत हो रहे हैं। 2024 में 2.27 बिलियन डॉलर के रिवेन्यू से 2029 तक यह 3.47 बिलियन डॉलर तक बढ़ जाएगा। इसमें क्षेत्रीय कंटेंट, डायरेक्ट-टू-कस्टमर मॉडल और बढ़ती सब्सक्राइबर संख्या का योगदान है। प्लेटफॉर्म्स और प्रीमियम फॉर्मेट में रणनीतिक निवेश भी मोनेटाइजेशन को मजबूत कर रहे हैं।
3. गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स की रफ्तार जारी
गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स में भी लगातार ग्रोथ देखी जा रही है। मोबाइल गेमिंग, वीडियो गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स का रिवेन्यू 2024 में 2.79 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2029 में 3.96 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। इसमें इमर्सिव फॉर्मेट्स, बेहतर इन-ऐप मोनेटाइजेशन और युवा ऑडियंस की गहरी भागीदारी का योगदान है।
4. टीवी और प्रिंट की पकड़ कायम
पारंपरिक मीडिया भी क्षेत्रीय ऑडियंस के समर्थन से मजबूत बना हुआ है। टीवी का रिवेन्यू 2024 में 13.97 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2029 में 18.11 बिलियन डॉलर तक जाएगा। प्रिंट का रिवेन्यू 3.5 बिलियन डॉलर से 4.2 बिलियन डॉलर तक बढ़ेगा, जो 3.3% की CAGR दिखाता है। यह क्षेत्रीय रीडरशिप और विज्ञापनदाताओं के भरोसे को दर्शाता है।
5. बड़े बिजनेस में बदल रहा स्पोर्ट्स सेक्टर
स्पोर्ट्स और लाइव एक्सपीरियंस अब उच्च-मूल्य वाले एंटरटेनमेंट असेट्स बनते जा रहे हैं। भारत के स्पोर्ट्स सेक्टर का 2024 में 4.6–5.0 बिलियन डॉलर का रिवेन्यू था, जो 2029 तक 7.8 बिलियन डॉलर तक बढ़ने की उम्मीद है। स्पोर्ट्स में निवेश अब तेजी से संस्थागत स्तर के असेट्स में बदल रहा है।
6. AI और क्रिएटर इकॉनमी का दबदबा
AI और क्रिएटर इकोनॉमी कंटेंट क्रिएशन और मोनेटाइजेशन को नया रूप दे रहे हैं। AI के जरिए लोकलाइजेशन, ऑटोमेटेड एडिटिंग, पर्सनलाइजेशन और नए कंटेंट फॉर्मेट्स संभव हो रहे हैं। भारत की क्रिएटर इकोनॉमी अब 4 मिलियन लोगों का मजबूत नेटवर्क बन चुकी है, जो एंटरटेनमेंट, कॉमर्स, ट्रैवल और लाइफस्टाइल को प्रभावित कर रही है और AI-एनेबल्ड वर्कफ्लो इसे पावर दे रहे हैं।
रिपोर्ट में भारत के E&M सेक्टर को ग्लोबल स्तर पर नवाचार और ग्रोथ की मिसाल बताया गया है। रणनीतिक निवेश, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मजबूत एंगेजमेंट के साथ, भारत अपनी एंटरटेनमेंट कहानी को पूरी तरह से नया रूप देने के लिए तैयार है।
PwC India के चीफ क्लाइंट्स और अलायंसेस ऑफिसर मनप्रीत सिंह आहुजा ने कहा, “यह सिर्फ छोटे सुधारों की कहानी नहीं है, बल्कि बिजनेस मॉडल के नए जन्म की कहानी है। हम एक ऐसे मोड़ पर हैं जहां टेक्नोलॉजी- खासकर AI मूल रूप से कंटेंट के क्रिएशन, डिस्कवरी, मोनेटाइजेशन और एक्सपीरियंस को बदल रही है। AI-आधारित प्रोडक्शन, सटीक पर्सनलाइजेशन और इमर्सिव फॉर्मेट पूरे E&M परिदृश्य में वैल्यू को मूव कर रहे हैं। लेकिन कोई भी अकेला खिलाड़ी इस भविष्य को हासिल नहीं कर सकता। अगली पीढ़ी जुड़े हुए इकोसिस्टम की होगी, जहां क्लाउड प्लेटफॉर्म्स, AI इनोवेटर्स, क्रिएटिव पावरहाउस और मीडिया एंटरप्राइज मिलकर कुछ बड़ा और ज्यादा असरदार तैयार करेंगे। जब ये ताकतें मिलेंगी, तो नई मोनेटाइजेशन संभावनाएं खुलेंगी और कॉस्ट स्ट्रक्चर भी बेहतर होगा, जिससे कंपनियां तेजी से स्केल कर सकेंगी और कम खर्च में ऑपरेट कर सकेंगी।”
डॉ. संदीप गोयल भारत के सबसे प्रभावशाली विज्ञापन, मीडिया और ब्रैंड रणनीति के लीडर्स में शुमार हैं।
by
Samachar4media Bureau
डॉ. संदीप गोयल भारत के सबसे प्रभावशाली विज्ञापन, मीडिया और ब्रैंड रणनीति के लीडर्स में शुमार हैं। उनके करियर में चार दशकों से अधिक का अनुभव है, जिसमें विज्ञापन, प्रसारण, डिजिटल इनोवेशन, ब्रैंड कंसल्टेंसी और सार्वजनिक सेवा शामिल हैं। उनके जन्मदिन (5 दिसंबर) के मौके पर उनके प्रोफेशनल जर्नी को याद करना पूरी तरह न्यायसंगत है, जो भारत की सबसे ताकतवर मीडिया और मार्केटिंग संस्थाओं में नेतृत्व के लिए जाना जाता है।
वर्तमान में डॉ. गोयल Rediffusion Brand Solutions Pvt. Ltd. के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, यह पद उन्होंने मई 2021 से संभाला है। उनके नेतृत्व में Rediffusion ने अपनी क्रिएटिव फोकस को तेज किया है, रणनीतिक क्षमताओं का विस्तार किया है और खुद को एक आधुनिक, इनसाइट्स-लीड एजेंसी समूह के रूप में दोबारा स्थापित किया है।
जून 2020 से डॉ. गोयल पंजाब CSR अथॉरिटी, पंजाब सरकार के CEO भी हैं। इस सार्वजनिक नेतृत्व भूमिका में उन्होंने CSR गवर्नेंस और पार्टनरशिप्स का संचालन किया है, ताकि राज्य के विकास परिणामों को मजबूत किया जा सके। यह उनके सामाजिक प्रभाव और जिम्मेदार कॉर्पोरेट एंगेजमेंट के प्रति प्रतिबद्धता का महत्वपूर्ण विस्तार है।
साथ ही, डॉ. गोयल Mogae Media के चेयरमैन भी हैं, जिसे उन्होंने 2011 में सह-स्थापित किया था। पिछले 14+ वर्षों में Mogae ने डिजिटल मार्केटिंग, मोबाइल एंगेजमेंट और कंटेंट-ड्रिवेन ब्रैंड सॉल्यूशंस में मजबूत पहचान बनाई है। Mogae में उनका उद्यमी काम भारत के मोबाइल-फर्स्ट विकास को पहले ही पहचान लेने और क्रिएटिविटी को तकनीक के साथ जोड़ने की क्षमता को दर्शाता है।
डॉ. गोयल का Dentsu India में 2003 से 2011 तक का कार्यकाल उनके करियर का एक मील का पत्थर रहा। उन्होंने Dentsu की भारत में स्थापना और विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश के सबसे बड़े और विविध मार्केटिंग नेटवर्क में से एक के लिए आधार तैयार किया। उनके नेतृत्व को अक्सर जापानी सटीकता, अनुशासन और लंबी अवधि की ब्रैंड सोच को भारतीय विज्ञापन परिदृश्य में लाने के लिए याद किया जाता है।
Dentsu से पहले, डॉ. गोयल 2001 से 2002 तक Zee Telefilms Ltd. के Group CEO रहे। उस समय भारतीय टेलीविजन में बड़ा परिवर्तन हो रहा था। Zee में उन्होंने कंटेंट, डिस्ट्रीब्यूशन और विकास रणनीतियों का संचालन किया, जिससे नेटवर्क की प्रासंगिकता और प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति मजबूत हुई।
1997 से 2001 तक, वे Rediffusion Y&R के प्रेसिडेंट रहे, जहां उन्होंने प्रमुख ब्रैंड्स के लिए एजेंसी की रणनीतिक और क्रिएटिव दिशा का नेतृत्व किया। इस प्रारंभिक नेतृत्व भूमिका ने उनके उपभोक्ता व्यवहार, ब्रैंड उद्देश्य और बड़े पैमाने पर कम्युनिकेशन को समझने में मदद की।
इसके अलावा, डॉ. संदीप गोयल Snap Inc. के इंडिया एडवाइजरी बोर्ड के चेयरमैन और Indian Institute of Human Brands (IIHB) के चीफ मेंटर भी हैं। सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट, ब्रैंड एम्बेसडर और कंज्यूमर इनसाइट मैपिंग में उनके व्यापक काम ने उन्हें भारत में ब्रैंड-ह्यूमन रिलेशनशिप का प्रमुख विशेषज्ञ बना दिया है।
डॉ. गोयल एक बहुआयामी नेता, विज्ञापन रणनीतिज्ञ, उद्यमी, अकादमिक चिंतक और सार्वजनिक क्षेत्र के कार्यकारी हैं। उनका करियर लगातार नेतृत्व, नवाचार और ब्रैंड्स की शक्ति में गहरी आस्था को दर्शाता है, जो संस्कृति और समाज को आकार देने में सक्षम है।
नागालैंड के लोकसभा सांसद सुपोंगमेरेन जामिर ने राज्य के सार्वजनिक प्रसारण संस्थानों में गहरी प्रशासनिक और संचालन संबंधी समस्याओं को लेकर गंभीर चिंता जताई है।
by
Samachar4media Bureau
नागालैंड के लोकसभा सांसद सुपोंगमेरेन जामिर ने राज्य के सार्वजनिक प्रसारण संस्थानों में गहरी प्रशासनिक और संचालन संबंधी समस्याओं को लेकर गंभीर चिंता जताई है।
1 दिसंबर 2025 को सांसद ने लोकसभा के नियम 377 के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को बताया कि कोहिमा स्थित आकाशवाणी केंद्र और दूरदर्शन केंद्र में स्टाफ की भारी कमी और पूर्णकालिक नेतृत्व की अनुपस्थिति है।
सांसद द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार:
आकाशवाणी केंद्र कोहिमा: कुल 260 पदों में से केवल 90 भरे हैं, यानी 170 पद खाली हैं।
दूरदर्शन केंद्र कोहिमा: 144 पदों में से केवल 55 भरे हैं, यानी 89 पद खाली हैं।
सबसे बड़ी समस्या यह है कि दोनों केंद्रों में पूर्णकालिक स्टेशन डायरेक्टर (हेड ऑफ ऑफिस) नहीं हैं। वर्तमान में प्रशासन और संचालन असम के डिब्रूगढ़ से डिप्टी डायरेक्टर जनरल द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है। इस कारण निर्णय लेने, मंजूरी देने और प्रसारण गतिविधियों और मेंटेनेंस सेंटरों के संचालन में देरी हो रही है।
सांसद जामिर ने कहा कि यह प्रशासनिक खालीपन और व्यापक पद रिक्तता प्रसार भारती के मिशन को कमजोर कर रही है, जो नागालैंड की सांस्कृतिक विरासत, भाषाई विविधता और विकास की कहानियों को जनता तक पहुंचाने का माध्यम है।
उन्होंने मंत्रालय से आग्रह किया है कि तुरंत:
दोनों केंद्रों के लिए पूर्णकालिक हेड्स की नियुक्ति की जाए,
सभी खाली पदों को भरा जाए,
तकनीकी स्टाफ जैसे टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट की भर्ती तेजी से की जाए, खासकर AIR कोहिमा और मोकोकचुंग लोक रेडियो स्टेशन में।
जामिर ने नागालैंडवासियों को भरोसा दिलाया कि वे लगातार मंत्रालय और अधिकारियों के पास सुनिश्चित करेंगे कि इन संस्थानों को मजबूत बनाया जाए, क्योंकि पूरी तरह से स्टाफ वाले आकाशवाणी और दूरदर्शन सिर्फ प्रशासनिक आवश्यकता नहीं, बल्कि राज्य के लिए लोकतांत्रिक आवश्यकता भी हैं।
बालाजी टेलीफिल्म्स ने अपने एम्प्लॉयीज को ESOP (Employee Stock Ownership Plan) के तहत शेयर देने का फैसला किया है।
by
Vikas Saxena
बालाजी टेलीफिल्म्स ने अपने एम्प्लॉयीज को ESOP (Employee Stock Ownership Plan) के तहत शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी की नॉमिनेशन और रेम्यूनरेशन कमेटी ने 2 दिसंबर 2025 को सर्कुलेशन के जरिए पास हुए प्रस्ताव में कुल 2,75,000 शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी।
ये शेयर बालाजी टेलीफिल्म्स के ESOP 2017 और ESOP 2023 स्कीम के तहत योग्य एम्प्लॉयीज को दिए गए हैं। कंपनी ने बताया कि ये शेयर सभी एम्प्लॉयीज को सामान्य बाजार कीमत से काफी कम दामों पर मिलेंगे:
2,50,000 शेयर ₹65.33 प्रति शेयर की कीमत पर (ये शेयर 11 फरवरी 2022 को दिए गए स्टॉक ऑप्शन्स पर आधारित हैं)
25,000 शेयर ₹55.28 प्रति शेयर की कीमत पर (ये शेयर 9 नवंबर 2023 को दिए गए स्टॉक ऑप्शन्स पर आधारित हैं)
शेयर जारी होने के बाद कंपनी की पेड-अप शेयर कैपिटल बढ़ गई है, क्योंकि हर शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है।
इसलिए नए शेयरों की कुल फेस वैल्यू = 2,75,000 × ₹2 = ₹5,50,000
इस वजह से कंपनी की पेड-अप कैपिटल पहले ₹23,94,19,688 थी, जो अब बढ़कर ₹23,99,69,688 हो गई है।
कंपनी ने कहा कि जिन नए शेयरों को एम्प्लॉयीज को दिए जा रहे हैं, वे पुराने शेयरों के समान होंगे। इसका मतलब है कि इन नए शेयरों को भी वही अधिकार मिलेंगे जो पुराने शेयरों को हैं, जैसे डिविडेंड पाने का अधिकार और वोटिंग का अधिकार।
Eros इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड की 31वीं वार्षिक आम बैठक 1 दिसंबर 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। कंपनी ने बताया कि AGM में रखे गए सभी प्रस्ताव शेयरधारकों ने भारी बहुमत से मंजूर कर दिए हैं।
by
Vikas Saxena
Eros इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड की 31वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) 1 दिसंबर 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। कंपनी ने बताया कि AGM में रखे गए सभी प्रस्ताव शेयरधारकों ने भारी बहुमत से मंजूर कर दिए हैं।
कंपनी के मुताबिक, AGM से पहले और AGM के दौरान शेयरधारकों के लिए ई-वोटिंग की सुविधा दी गई थी, ताकि वे सभी मुद्दों पर आसानी से वोट कर सकें। वोटों की गिनती की जिम्मेदारी कंपनी ने एक स्क्रूटिनाइजर यानी स्वतंत्र अधिकारी को सौंपी थी, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट में पुष्टि की है कि सभी प्रस्ताव पास हो गए।
बैठक में तीन अहम प्रस्ताव रखे गए थे-
पहला, कंपनी के 2024-25 के ऑडिटेड फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स को मंजूरी देना। यह प्रस्ताव 99% से ज्यादा वोटों के साथ पास हो गया।
दूसरा, कंपनी के डायरेक्टर विजय ठक्कर का दोबारा कार्यकाल के लिए चयन। यह प्रस्ताव भी लगभग 100% वोटों से पास हुआ। विजय ठक्कर इस बार रोटेशन के तहत अपने पद से औपचारिक रूप से रिटायर हो रहे थे, लेकिन वे दोबारा काम जारी रखने के लिए तैयार हैं। इसलिए कंपनी ने उन्हें फिर से डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा था, जोकि बारी बहुमत से पास हो गया है।
तीसरा और खास प्रस्ताव था- MD व एग्जिक्यूटिव वाइस चेयरमैन सुनील लुल्ला को 2024-25 में दी गई अतिरिक्त सैलरी को माफ करने की मंजूरी। यह प्रस्ताव भी बहुमत से पास हो गया।
कंपनी ने कहा कि AGM और ई-वोटिंग पूरी तरह नियमों के मुताबिक और पारदर्शी तरीके से कराई गई। सभी वोटों की संयुक्त रिपोर्ट स्टॉक एक्सचेंज को भी भेज दी गई है।
जी एंटरटेनमेंट ने उन खबरों पर स्पष्टीकरण दिया है जिनमें कहा गया था कि कंपनी सोनी के साथ मर्जर फेल होने के बाद और ज्यादा छंटनी कर रही है।
by
Vikas Saxena
जी एंटरटेनमेंट ने उन खबरों पर स्पष्टीकरण दिया है जिनमें कहा गया था कि कंपनी सोनी के साथ मर्जर फेल होने के बाद और ज्यादा छंटनी कर रही है। कंपनी ने साफ कहा है कि यह खबर भ्रामक है।
कंपनी के मुताबिक वह अपनी ‘ओम्नी-चैनल’ रणनीति के तहत अलग-अलग बिजनेस डिविजन्स को दोबारा व्यवस्थित कर रही है ताकि काम- तेज, आसान और बेहतर तरीके से हो सके। जी ने कहा कि यह प्रक्रिया पहले से चल रही है और समय-समय पर बिजनेस जरूरतों के हिसाब से बदलाव किए जाते रहते हैं। इसका कंपनी की रोजमर्रा की कामकाज या परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ता।
जी एंटरटेनमेंट ने यह भी याद दिलाया कि 5 अप्रैल 2024 को कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को एक प्रेस रिलीज भेजी थी, जिसमें बताया गया था कि कंपनी करीब 15% एम्प्लॉयीज की कटौती करते हुए ‘लीन ऑर्गनाइजेशन’ बनाने की दिशा में काम कर रही है। यह प्रक्रिया उसी का हिस्सा है और कोई नई छंटनी नहीं है।
कंपनी ने कहा कि वह हमेशा SEBI के सभी नियमों का पालन करती आई है और आगे भी सभी जरूरी जानकारी समय पर देती रहेगी।
उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस ऑफिसर नवनीत सहगल को पिछले साल 16 मार्च को प्रसार भारती के चेयरमैन पद पर नियुक्त किया गया था।
by
Samachar4media Bureau
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी (सेवानिवृत्त) नवनीत सहगल ने ‘प्रसार भारती’ (Prasar Bharati) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस ऑफिसर नवनीत सहगल को पिछले साल 16 मार्च को प्रसार भारती के चेयरमैन पद पर नियुक्त किया गया था।
नवनीत कुमार सहगल ने 2 दिसंबर को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने उनके इस्तीफे को प्रसार भारती अधिनियम, 1990 की धारा 7(6) के तहत स्वीकार कर लिया है और उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से मुक्त कर दिया गया है। 1988 बैच के आईएएस अधिकारी, सहगल उत्तर प्रदेश कैडर से हैं और उन्होंने 35 से अधिक वर्षों तक प्रशासनिक सेवा में कार्य किया है।
मार्च 2024 में चेयरमैन नियुक्त होने के बाद उन्होंने प्रसार भारती में संगठनात्मक सुधार और दीर्घकालिक रणनीति पर कार्य किया। सहगल इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार में कई अहम पदों पर रह चुके हैं जिनमें प्रधान सचिव पर्यटन, एमएसएमई, ऊर्जा विभाग और मुख्यमंत्री के सचिव शामिल हैं।
उनके नेतृत्व में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का निर्माण रिकॉर्ड 22 महीनों में पूरा हुआ था। उन्होंने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) जैसी लोकप्रिय पहल की शुरुआत की थी, जिसने उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में उन्होंने 15 वर्षों तक कार्य करते हुए राज्य सरकार के कई जन-जागरूकता अभियानों का नेतृत्व किया।
ऊर्जा सचिव रहते हुए उन्होंने आगरा में बिजली वितरण के निजीकरण की ऐतिहासिक पहल की थी, जो उत्तर भारत में अपनी तरह की पहली थी। इसके साथ ही उन्होंने लखनऊ मेट्रो परियोजना की DPR तैयार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
सहगल ने अपने करियर में जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) और विश्व बैंक जैसी संस्थाओं के साथ भी कई विकास परियोजनाओं पर काम किया। जुलाई 2023 में सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने पिछले वर्ष प्रसार भारती के चेयरमैन का कार्यभार संभाला था। सूत्रों के मुताबिक, सरकार जल्द ही नए चेयरमैन की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर सकती है।
आशीष सहगल ने लिंक्डइन पर बताया कि उन्होंने टाइम्स टीवी नेटवर्क के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और टाइम्स मीडिया & एंटरटेनमेंट के चीफ ग्रोथ ऑफिसर (CGO) का पद संभाल लिया है।
by
Samachar4media Bureau
आशीष सहगल ने लिंक्डइन पर बताया कि उन्होंने टाइम्स टीवी नेटवर्क के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और टाइम्स मीडिया & एंटरटेनमेंट के चीफ ग्रोथ ऑफिसर (CGO) का पद संभाल लिया है। वह द टाइम्स ग्रुप के ग्रुप CEO एन. सुब्रमणियन के मार्गदर्शन में काम करेंगे। एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने सबसे पहले उनकी इस नई भूमिका की खबर दी है।
कंपनी में जुड़ते हुए सहगल ने लिखा, “मेरे लिए यह बहुत सम्मान की बात है कि मुझे टाइम्स टीवी नेटवर्क का CEO और टाइम्स मीडिया & एंटरटेनमेंट का CGO बनाया गया। मैं एमडी विनीत जैन और एन. सुब्रमणियन का आभार मानता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया। अब मेरा फोकस ग्रुप की ग्रोथ बढ़ाने, नए आइडियाज पर काम करने और इंडस्ट्री को आगे ले जाने पर रहेगा। नई मंजिलों और बड़े सपनों की ओर बढ़ने का समय है।”
CEO के रूप में सहगल पूरे नेटवर्क की रणनीति, ग्रोथ और टीवी चैनलों की मजबूती पर काम करेंगे। वहीं CGO की भूमिका में वह नए बिजनेस अवसर खोजेंगे, पार्टनरशिप बढ़ाएंगे और टाइम्स ग्रुप की भविष्य की ग्रोथ स्ट्रैटेजी को आगे बढ़ाएंगे।
आशीष सहगल मीडिया इंडस्ट्री के अनुभवी चेहरे हैं और 30 साल से ज्यादा समय से इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं। वह पिछले 14 साल से CXO लेवल पर रहे हैं। टाइम्स ग्रुप में आने से पहले वह करीब 20 साल ज़ी एंटरटेनमेंट में रहे, जहां वह ब्रॉडकास्ट और डिजिटल के चीफ ग्रोथ ऑफिसर थे और 50+ टीवी चैनलों, ZEE5, इंटरनेशनल मार्केट्स और गवर्नमेंट व ब्रांड सॉल्यूशंस का नेतृत्व कर रहे थे।
स्टार इंडिया में उन्होंने स्टार गोल्ड लॉन्च करने में अहम भूमिका निभाई थी और टीवी सेल्स मॉडल बदलने वाले कई इनोवेशन भी किए। इससे पहले Buena Vista Television में काम करते हुए उन्होंने ESPN और Hallmark चैनल भारत में लॉन्च कराने में योगदान दिया। यही नहीं, वह टाइम्स ग्रुप की टीम का भी हिस्सा थे जिसने देश का पहला FM रेडियो चैनल लॉन्च किया था।