साल 2019 अपने सफर के अंतिम पड़ाव पर है। यह साल मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहा है, क्योंकि इस वर्ष कर्ई वरिष्ठ पत्रकार ऐसे रहे, जिन्होंने मीडिया इंडस्ट्री से अलग होने के बाद एक लंबी दूरी बना ली है। आइये ऐसे पत्रकारों का जिक्र करते हैं और ये जानने की कोशिश करते हैं कि उन्होंने इस तरह का कदम क्यों उठाया।
पुण्य प्रसून बाजपेयी, वरिष्ठ टीवी पत्रकार
साल 2019 का आगाज एक ऐसी ख़बर से हुआ था, जिसने मीडिया गलियारों में काफी चर्चा बंटोरी थी, क्योंकि यह ख़बर वरिष्ठ टीवी पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी से सीधे तौर पर जुड़ी थी। ‘एबीपी न्यूज़’
से अलग होने के बाद पुण्य प्रसून बाजपेयी का नया पता ‘सूर्या समाचार’ का दफ्तर था, लेकिन फरवरी में चैनल की लॉन्चिंग के दो दिन बाद ही एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने ये बता दिया था कि ‘सूर्या समाचार’ में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। ये ख़बर थी चैनल के दो अधिकारियों के बीच टकराव की। इस वजह से देखते ही देखते चैनल निगेटिव चर्चा में आ गया था। दरअसल, ‘सूर्या समाचार’ में तत्कालीन एग्जिक्यूटिव एडिटर दिवाकर विक्रम सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देते ही पुण्य प्रसून के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया था। फेसबुक पर अपने एक विडियो के जरिए दिवाकर ने पुण्य प्रसून को अहंकारी और दंभी बताया था। उनका कहना था कि जिस भाषा में पुण्य प्रसून बात करते हैं, वो सही नहीं है। उन्होंने पुण्य प्रसून के खिलाफ अपने विडियो में कई और तरह के आरोप लगाए थे, जिसके कुछ समय बाद से ही पुण्य प्रसून के चैनल छोड़ने की अफवाहें भी जंगल में आग की तरह फैलने लगीं थीं।
लेकिन, सूर्या समाचार जॉइन करने के दो महीने बाद ही इन अफवाहों पर सच की मुहर लग गई थी। मार्च के अंत तक पुण्य प्रसून के रुखसत होने की ख़बर सबके सामने आ चुकी थी। हालांकि वरिष्ठ टीवी पत्रकार अजीत अंजुम ने अपनी फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट के जरिए पुण्य प्रसून के ‘सूर्या समाचार’ छोड़ने पर हैरानी तो नहीं जताई, लेकिन उनके जॉइन करने पर हैरानी जताई थी। तब उन्होंने कहा था 'मुझे हैरत तो उस दिन हुई थी, जिस दिन प्रसून बाजपेयी ने ‘सूर्या समाचार’ जॉइन किया था। आज बिल्कुल हैरान नहीं, जब जाना कि प्रसून पूरी टीम के साथ वहां से रुखसत हो रहे हैं।'
विनोद कापड़ी, वरिष्ठ टीवी पत्रकार
‘टीवी9 भारतवर्ष’ के मैनेजिंग एडिटर विनोद कापड़ी ने भी मई में खुद को चैनल से अलग कर लिया था। दरअसल, टीवी पत्रकार विनोद कापड़ी और कंपनी मैनेजमेंट के बीच बात नहीं बन पाई, जिसके
बाद दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए थे। हालांकि ‘टीवी9 भारतवर्ष’ में फेयरवेल पार्टी के दौरान विनोद कापड़ी ने अपने सहयोगियों के साथ एक मैसेज भी शेयर किया था, जिससे ये पता चल रहा था कि कई मौके पर विनोद ने समझौते तो किए, पर उसके बाद भी चैनल की परिस्थितियों में उनके अनुकूल सुधार नहीं हो पा रहा था। अलबत्ता, उन्होंने खुद को चैनल से अलग करना ही बेहतर समझा और अब तक मीडिया इंडस्ट्री से दूरी बना रखी है।
राणा यशवंत, वरिष्ठ टीवी पत्रकार
अप्रैल आते-आते ‘इंडिया न्यूज’ के दफ्तर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई थी और ये खबर थी चैनल के मैनेजिंग एडिटर (प्रोग्रामिंग और ब्रैंडेड कंटेट) राणा
यशवंत के चैनल से जुदा होने की। चैनल को अलविदा कहने के साथ ही राणा यशवंत ने अपने साथियों के नाम एक लेटर भी लिखा, जिसमें पिछले 6 वर्षों के कार्यों का जिक्र किया। इस लेटर के माध्यम से उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह भी बताई थी कि वे आगे कुछ और करना का मन बना रहे हैं, लेकिन बीते 8 महीने में उन्होंने अभी कोई घोषणा नहीं की। यानी, यह कहा जा सकता है कि लंबे वक्त से उन्होंने मीडिया इंडस्ट्री से दूरी बना रखी है।
हालांकि, इस दूरी की वजह उनके स्वास्थ्य को भी माना जा रहा है, क्योंकि संस्थान से विदाई लेने के कुछ महीने पहले राणा यशवंत की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तबीयत खराब होने की वजह हार्ट अटैक बताई थी।
अजीत अंजुम, वरिष्ठ टीवी पत्रकार
खरी बात कहने के लिए विख्यात वरिष्ठ टीवी पत्रकार अजीत अंजुम ने भी इसी साल सितंबर में ‘टीवी9 भारतवर्ष’ से अलविदा कह दिया था। हालांकि उनके चैनल
छोड़ने के पीछे कई तरह के कयास लगाए गए थे। कुछ का कहना था कि पहले शो के एजेंडे और विषय को लेकर मैनेजमेंट ने शिकायत करना शुरू किया और फिर अचानक शो का समय एक घंटे से घटाकर आधा घंटा करने का फैसला ले लिया था, लेकिन इस फैसले के बाद से अजीत अंजुम छुट्टी पर चले गए थे और फिर नए सीईओ के जॉइन करने के बाद उन्होंने भारी मन से विदाई लेने का फैसला लिया था। वैसे चैनल में कार्यरत कुछ पत्रकारों का ये भी कहना था कि चैनल की लॉन्चिंग के समय ही जब प्रधानमंत्री मोदी ने ये कहा कि आप लोगों के तो खून में ही मुझे गाली देना है, उसी समय प्रबंधन ने एंटी मोदी माने जाने वाले विनोद कापड़ी और अजीत अंजुम की विदाई का मन बना लिया था और पांच महीनों में ही उसे अमलीजामा पहना दिया।
मीडिया का एक बड़ा हिस्सा इसे कॉस्ट कटिंग से भी जोड़ रहा था। वहीं कुछ का तो ये कहना था कि अजीत अंजुम का ‘टीवी9 भारतवर्ष’ के साथ एक साल (सितंबर 2018-अगस्त 2019) का कॉन्ट्रैक्ट था, जो प्रबंधन ने रिन्यू नहीं किया। ऐसे में अजीत अंजुम को चैनल को अलविदा कहना पड़ा। हालांकि, इन कयासों की पुष्टि समाचार4मीडिया ने कभी नहीं की। वहीं अजीत अंजुम ने भी इस पर कभी खुलकर बात नहीं की और न ही अभी तक वे किसी मीडिया संस्थान से जुड़े हैं।
मधु त्रेहान, वरिष्ठ पत्रकार
नवंबर में वरिष्ठ पत्रकार मधु त्रेहान ने ‘न्यूजलॉन्ड्री डॉटकॉम’ के साथ अपना सात साल पुराना सफर खत्म कर दिया। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने इसके पीछे की
वजह भी बताई थी कि वे अपने परिवार के साथ अब समय बिताना और कुछ नया करना चाहती हैं। ‘न्यूजलॉन्ड्री’ की सर्वेसर्वा मधु ने अपने जीवन के 50 साल पत्रकारिता को दिए हैं। ‘न्यूजलॉन्ड्री’ के एडिटर-इन-चीफ की जिम्मेदारी उन्होंने मैनेजिंग एडिटर रमन किरपाल को सौंपकर यहां से विदाई ले ली और इसके बाद मीडिया इंडस्ट्री से फिलहाल के लिए दूरी बना ली।
आप अपनी राय, सुझाव और खबरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। (हमें फेसबुक,ट्विटर, लिंक्डइन और यूट्यूब पर फॉलो करें)