बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन, शोक में इंडस्ट्री

अभिनेता व बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार को निधन गया। वह 40 साल के थे। मुंबई  के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 02 September, 2021
Last Modified:
Thursday, 02 September, 2021
siddharth5454

अभिनेता व बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार को निधन गया। वह 40 साल के थे। मुंबई  के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं, लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए। अस्पताल ने बाद में पुष्टि की है कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक होने से हुई है और जब गुरुवार सुबह उन्हें अस्पताल लाया गया, तब उनकी मृत्यु हो चुकी थी। कूपर अस्पताल में ही सिद्धार्थ का पोस्टमॉर्टम किया गया।

सिद्धार्थ के निधन के बाद पुलिस इस मामले को करीब से देख रही है। पुलिस को अभी तक निधन को लेकर किसी तरह की गड़बड़ी नहीं दिखाई दी है। फिलहाल पुलिस को फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। 

सिद्धार्थ के परिवार में उनकी मां रीता शुक्ला और दो बहनें हैं। सिद्धार्थ के इस तरह अचानक निधन से पूरी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री शोक में है। तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों द्वारा सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दी जा रही है।

 

 

 

सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विनर रहे थे और उनके अंदाज को फैन्स ने बहुत पसंद भी किया था। यही नहीं, वह आखिरी बार भी ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नजर आए थे, जोकि पिछले हफ्ते ही प्रसारित किया गया था।

मुंबई में 12 दिसंबर 1980 को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। साल 2004 में उन्होंने टीवी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। 2008 में वह ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ नाम के टीवी सीरियल में दिखे थे, लेकिन उनकी असली पहचान ‘बालिका वधू’ सीरियल से बनी थी, जिसने उन्हें घर-घर तक पहुंचा दिया था।

टीवी इंडस्ट्री में सफलता के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने बॉलीवुड का भी रुख किया। साल 2014 में आई ‘हंपटी शर्मा की दुल्हनिया’ फिल्म में वह दिखाई दिए। इसी साल (2021) उनकी ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफल’ नाम की वेब सीरीज आई थी, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं और उनकी एक्टिंग व स्टाइल को भी फैन्स का खूब प्यार मिला था। सिद्धार्थ को रियलिटी किंग कहना भी गलत नहीं होगा। वह खतरों के खिलाड़ी के भी विनर रहे थे और बिग बॉस 13 के भी। सिद्धार्थ शुक्ला के हिट सीरियल्स में 'दिल से दिल तक' और 'बालिका वधू' शामिल है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क' ने हर्ष भंडारी को किया प्रमोट, सौंपी अब ये बड़ी जिम्मेदारी

'रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क' (Republic Media Network) ने हर्ष भंडारी को अपने ब्रॉडकास्ट बिजनेस के सीईओ के तौर पर प्रमोट किया है

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 29 November, 2023
Last Modified:
Wednesday, 29 November, 2023
HershBhandari7845

'रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क' (Republic Media Network) ने हर्ष भंडारी को ब्रॉडकास्ट बिजनेस के सीईओ के तौर पर प्रमोट किया है। नई भूमिका में, भंडारी नेटवर्क के सभी मौजूदा ब्रॉडकास्ट चैनल्स के संपूर्ण नेशनल ऑपरेशंस की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह लैंग्वेज और रीजन्स में ब्रॉडकास्टिंग बिजनेस के साथ नए चैनल लॉन्च करने सहित नेटवर्क के सभी फ्यूचर ग्रोथ का नेतृत्व करेंगे और इसके लिए स्ट्रैटजी भी बनाएंगे। 

अपने प्रमोशन को लेकर भंडारी ने कहा कि रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क में हमें अपना काम करते रहना हैं और उस ग्रोथ के लिए तेजी से खुद को मजबूत करना है, जो हमें चाहिए। ग्रोथ को अगले चरण में ले जाने और उसे क्रियान्वित करने में मदद करने के लिए बोर्ड, मैनेजमेंट और मेरे सहयोगियों ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हम एक होकर सोचते है और चलते भी हैं। रिपब्लिक मैनेजमेंट, मेरे सहयोगियों, विशेष टीम और बिजनेस पार्टनर्स के प्रति मैं बहुत आभारी हूं और उनका भी आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस यात्रा के दौरान अपने निरंतर समर्थन से इसे संभव बनाया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

JioCinema से जुड़े मोहित भाटिया, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी

मोहित भाटिया डिजिटल और टीवी के ऐड सेल्स में माहिर हैं। उनकी अन्य पारियों में 'डेलीहंट', 'डिज्नी स्टार', 'एपिक टीवी' और 'टाइम्स इंटरनेट' शामिल हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 29 November, 2023
Last Modified:
Wednesday, 29 November, 2023
MohitBhatia7845

मीडिया में सेल्स प्रोफेशनल मोहित भाटिया 'वायकॉम18' (Viacom18) में जियो सिनेमा- स्पोर्ट्स (Jio Cinema - Sports) के ऐड सेल्स के डायरेक्टर नियुक्त हुए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी लिंक्डइन के जरिए दी है।

भाटिया डिजिटल और टीवी के ऐड सेल्स में माहिर हैं। वह पहले स्नैपचैट (एचटीटीपूल इंडिया) में ऐड सेल्स के क्लाइंट पार्टनर लीड (Client Partner Lead) के तौर पर काम करते थे। 

उनकी अन्य पारियों में 'डेलीहंट', 'डिज्नी स्टार', 'एपिक टीवी' और 'टाइम्स इंटरनेट' शामिल हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अमर उजाला संवाद 30 नवंबर को, शामिल होंगी ये हस्तियां

उत्तराखंड और चंडीगढ़ में पाठकों और श्रोताओं की तरफ से संवाद को अच्छा प्रतिसाद मिला था।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 28 November, 2023
Last Modified:
Tuesday, 28 November, 2023
amarujala

इसी साल अपनी स्थापना का अमृतोत्सव मनाने के साथ अमर उजाला स्वर्णिम शताब्दी का संकल्प लेकर जगह-जगह 'संवाद' का आयोजन कर रहा है।  उत्तराखंड और चंडीगढ़ के बाद अगला पड़ाव जम्मू कश्मीर है। उत्तराखंड और चंडीगढ़ में पाठकों और श्रोताओं की तरफ से संवाद को अच्छा प्रतिसाद मिला था। अब 30 नवंबर को जम्मू के कन्वेंशन सेंटर में फिल्म, अध्यात्म, बैंकिंग, शिक्षा, खेल क्षेत्र की नामी गिरामी हस्तियां भविष्य की संभावनाओं पर मंथन करेंगी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आने वाले समय के लिए जम्मू-कश्मीर के विकास का खाका पेश करेंगे।

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी अपने विचार रखेंगे। अभिनेता विक्की कौशल मनोरंजन जगत की नई दिशाओं पर रोशनी डालेंगे। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित सैम मानेकशॉ की जीवनी पर आधारित फिल्म सैम बहादुर (2023) में  विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख नजर आने वाली हैं। विक्की इस फिल्म और सैम मानेकशॉ पर भी बात करेंगे। खेल जगत की अंतरराष्ट्रीय पैरा आर्चर शीतल देवी, राकेश कुमार और सरिता के जिद और जुनून की कहानी बात होगी। खेल संस्कृति में आ रहे बदलावों और उससे जुड़ी चुनौतियों पर भी ये पैरा एथलीट चर्चा करेंगे।

किक्रेट जगत के सितारे इरफान पठान और सुरेश रैना भी युवाओं में जोश भरेंगे। शिक्षा जगत से एआईसीटीई के प्रो. टीजी सीताराम व बैंकिंग क्षेत्र की हस्ती रजनीश कुमार शिक्षा तथा अर्थव्यवस्था क्षेत्र की संभावनाओं के बारे में जानकारी देंगे। मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास सफल जीवन के उपायों पर प्रकाश डालेंगे। 

मास्टर कार्ड इंडिया के चेयरमैन रजनीश कुमार उद्योग और बैंकिग जगत की संभावनाओं पर बात करेंगे। वेयर हाउस स्थित अमर उजाला कार्यालय से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार से पास दिए जा रहे हैं। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पास का वितरण हो रहा है। इसमें से चुनिंदा लोगों को लकी ड्रॉ के माध्यम से चुना जाएगा जिन्हें विक्की कौशल के साथ सेल्फी लेने का मौका भी मिलेगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या के मामले में कोर्ट ने किया सजा का ऐलान

चार दोषियों को आजीवन कारावास और एक दोषी को तीन साल की कैद की सजा सुनाने के साथ सभी पर जुर्माना भी लगाया गया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 25 November, 2023
Last Modified:
Saturday, 25 November, 2023
Soumya

टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या के मामले में दिल्ली की कोर्ट ने चार दोषियों को उम्रकैद और एक दोषी को तीन साल कैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही उन सभी पर जुर्माना भी लगाया गया है।

गौरतलब है कि कोर्ट ने करीब 15 साल पहले हुई टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या के मामले में 18 अक्टूबर को पांचों आरोपितों रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक, अजय कुमार और अजय सेठी को दोषी करार दिया था। इनमें रवि कपूर, बलजीत मलिक, अजय कुमार और अमित शुक्ला को हत्या के लिए दोषी करार दिया गया, वहीं अजय सेठी को 411 मकोका के तहत दोषी पाया गया।

पहले इस मामले में दोषियों की सजा पर 26 अक्टूबर को बहस होनी थी। माना जा रहा था कि अदालत 26 अक्टूबर को ही इस मामले के सभी आरोपितों को सजा सुना सकती है। लेकिन 26 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई को सात नवंबर के लिए टाल दिया गया था। सात नवंबर को इस मामले में सजा पर बहस होनी थी, लेकिन इसके बाद फिर कोर्ट ने सात नवंबर को सजा पर होने वाली बहस को टाल दिया था और मामले में अगली सुनवाई के लिए 25 नवंबर की तारीख मुकर्रर की थी, जहां अब दोषियों को सजा सुनाई गई है।

कोर्ट ने रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक और अजय कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है और चारों में प्रत्येक पर एक लाख 25 हजार का जुर्माना भी लगाया है। वहीं, अजय सेठी को तीन साल की कैद के साथ ही आईपीसी की धारा 411 और मकोका के तहत 7.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

गौरतलब है कि 30 सितंबर 2008 को उस वक्त गोली मारकर सौम्या की हत्या कर दी गई थी, जब वह कार्यालय से अपनी कार से घर लौट रही थी। इस मामले में दिल्ली के वसंत कुंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।

पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के आधार पर रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक, अजय कुमार और अजय सेठी को सौम्या की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ सख्त ‘महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम’ (मकोका) भी लगाया था।

सौम्या केस में आरोपितों ने खुलासा किया था कि उन्होंने हत्या इसलिए की, क्योंकि सौम्या की सेंट्रो उनकी कार से आगे निकल गई थी। हत्यारों ने सौम्या के सिर में गोली मारी थी, जिसकी वजह से कार डिवाइडर पर चढ़ गई। शुरू में पुलिस ने इसे एक्सीडेंट का केस समझा, लेकिन जब सौम्या के सिर से गोली निकली तो मामला सुलझा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

दयाशंकर मिश्र की इस पोस्ट पर 'न्यूज18 इंडिया' का ‘पलटवार’, स्टेटमेंट जारी कर कही ये बात  

नेटवर्क18 मैनेजमेंट को अपना इस्तीफा सौंपे जाने के बाद से वरिष्ठ पत्रकार दयाशंकर मिश्र इन दिनों चर्चाओं में है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 23 November, 2023
Last Modified:
Thursday, 23 November, 2023
news18india8985

नेटवर्क18 मैनेजमेंट को अपना इस्तीफा सौंपे जाने के बाद से वरिष्ठ पत्रकार दयाशंकर मिश्र चर्चाओं में हैं। इसकी वजह है उनकी राहुल गांधी पर लिखी गई अपनी किताब, जिसका विमोचन दिसंबर में होना है। 

दरअसल, वरिष्ठ पत्रकार दयाशंकर मिश्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर  एक पोस्ट लिखी और साफ किया कि उनके इस्तीफा देने के पीछे की वजह यही किताब है। 

अपने इस्तीफे के लिए अप्रत्यक्ष रूप से इस किताब को बड़ी वजह बताते हुए इस पोस्ट में दयाशंकर मिश्र का कहना है कि किताब को लेकर कंपनी खुश नहीं थी। दयाशंकर मिश्र के अनुसार, मेरे पास विकल्प था कि मैं किताब वापस ले लूं। नौकरी करता रहूं। चुप रहूं। लेकिन, मैंने किताब को चुना। जो हमारा बुनियादी काम है, उसको चुना। सच कहने को चुना। इसलिए, पहले इस्तीफा, फिर किताब।

दयाशंकर मिश्र के इस पोस्ट के बाद अब ‘न्यूज18 इंडिया’ ने भी एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने दयाशंकर मिश्र की पोस्ट को भ्रामक और बेबुनियाद बताया है। अपने ट्वीट में न्यूज18 इंडिया का कहना है कि कंपनी के नियम के अनुसार, कोई भी किताब लिखने से पहले अथवा संस्थान से बाहर किसी भी तरह के योगदान को लेकर एंप्लॉयीज को अनुमति लेनी होती है। तमाम प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में इसी तरह होता है। लेकिन हमारी हिंदी वेबसाइट के एडिटर के रूप में दयाशंकर मिश्र ने इस किताब को लिखने के लिए संस्थान से अनुमति नहीं ली।

न्यूज18 इंडिया के अनुसार, ‘जब नौ नवंबर 2023 को दयाशंकर मिश्र ने बताया कि वह किताब लिख रहे हैं, जो दिसंबर में पब्लिश होगी तो उन्हें स्पष्ट रूप से कंपनी की पॉलिसी के बारे में बताते हुए इसका पालन करने के लिए कहा गया। लेकिन उन्होंने किताब लिखना जारी रखा और 22 नवंबर को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके साथ ही उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि उन्हें इस किताब के लिए निशाना बनाया गया, जबकि वह इस किताब के लिए अपने पद का दुरुपयोग कर रहे थे।’

न्यूज18 इंडिया का कहना है कि दयाशंकर मिश्र ने कंपनी के नियमों की अवहेलना की है। कंपनी के पास अधिकार है कि वह उनके खिलाफ और इस तरह के झूठ फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन ले सकती है।

बता दें कि दयाशंकर मिश्र साढ़े चार साल से भी ज्यादा समय से 'नेटवर्क18' के साथ थे। वह यहां एग्जिक्यूटिव एडिटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत थे, जहां से उन्होंने 22 नवंबर को इस्तीफा दे दिया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘KPMG’ से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक भल्ला

अभिषेक भल्ला पूर्व में ‘इंडिया टुडे’ और ‘आजतक’ के नेशनल ब्यूरो की कमान भी संभाल चुके हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 23 November, 2023
Last Modified:
Thursday, 23 November, 2023
Abhishek Bhalla

वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक भल्ला ने ऑडिट एवं परामर्श देने वाली कंपनी केपीएमजी (KPMG) को जॉइन कर लिया है। बता दें कि अभिषेक भल्ला को न्यूज मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब दो दशक का अनुभव है। इस दौरान वह तमाम ट्रेडिशनल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से जुड़े रहे हैं।

अभिषेक भल्ला पूर्व में ‘इंडिया टुडे’ और ‘आजतक’ के नेशनल ब्यूरो की कमान भी संभाल चुके हैं। इससे पहले वह डिफेंस एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

अभिषेक भल्ला को डिफेंस और सिक्योरिटी से जुड़े मामलों के साथ-साथ भू-राजनीति की कवरेज में महारत हासिल है। उन्होंने बड़े पैमाने पर कश्मीर, एलएसी और पूर्वोत्तर के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों सहित तमाम संघर्ष क्षेत्रों के साथ यूक्रेन में युद्ध को भी कवर किया है। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इस बड़े पद पर अब ‘डिज्नी स्टार’ से जुड़ीं अमृता चौधरी

अमृता चौधरी ने ‘वेवमेकर’ (Wavemaker) में अपनी करीब दस साल पुरानी पारी को विराम दे दिया था। फिलहाल वह यहां मैनेजिंग पार्टनर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 23 November, 2023
Last Modified:
Thursday, 23 November, 2023
Amrita Choudhary

अमृता चौधरी ने ‘डिज्नी स्टार’ (Disney Star) के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने यहां पर बतौर हेड (media and partnerships) जॉइन किया है।

अपनी नई भूमिका में वह ‘स्टार नेटवर्क’ और ‘हॉटस्टार’ के विकास, नवाचार और दक्षता को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होंगी।

बता दें कि अमृता चौधरी ने हाल ही में ‘वेवमेकर’ (Wavemaker) में मैनेजिंग पार्टनरशिप के पद से इस्तीफा दे दिया था। वह इस संस्थान के साथ करीब दस साल से जुड़ी हुई थीं।  

अमृता चौधरी ने वर्ष 2014 में ‘वेवमेकर’ में बतौर जनरल मैनेजर जॉइन किया था। इससे पहले वह ‘मैक्सस’ (Maxus), ‘सोनी एंटरटेनमेंट’ (Sony Entertainment), ‘स्टार इंडिया’ (Star India) और ‘डीएनए’ (DNA) के साथ भी काम कर चुकी हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने कुर्क की 751 करोड़ रुपये की संपत्ति

ईडी ने 21 नवंबर को यंग इंडियन (YIL) और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 23 November, 2023
Last Modified:
Thursday, 23 November, 2023
NationalHerald784

नेशनल हेराल्ड केस एक बार फिर सुर्खियों में है। इस केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी जैसे नेता आरोपी हैं। खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 21 नवंबर को यंग इंडियन (YIL) और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। यह एक्शन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED द्वारा किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुर्क की गई अचल संपत्तियों में नेशनल हेराल्ड का दिल्ली में आईटीओ स्थित कार्यालय परिसर, लखनऊ के कैसरबाग के पास मॉल एवेन्यू स्थित नेहरू भवन और मुंबई में हेराल्ड हाउस शामिल हैं।

ED के मुताबिक, 661.69 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी AJL, जबकि करीब 90.21 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी यंग इंडिया से जुड़ी है। बता दें कि ईडी ने साल 2014 में दिल्ली के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के आदेश पर एजेएल और यंग इंडिया के खिलाफ जांच शुरू की थी।

एजेंसी इस मामले में पहले भी सोनिया और राहुल गांधी से पूछताछ कर चुकी है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने एक बयान में आरोप लगाया कि इस मामले में अंशधारक और कांग्रेस को चंदा देने वालों से AJL और पार्टी ने ठगी की। ED ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) और यंग इंडियन कंपनी के खिलाफ संपत्ति कुर्क करने का आदेश धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जारी किया था। नेशनल हेराल्ड की प्रकाशक एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड है और इसका स्वामित्व यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के पास है।

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पास यंग इंडियन कंपनी के ज्यादातर शेयर हैं। दोनों में से प्रत्येक के पास 38 प्रतिशत शेयर हैं।

केंद्रीय जांच एजेंसी ED की जांच में पाया गया कि इस मामले से जुड़े आरोपियों ने मेसर्स यंग इंडिया के जरिए AJL की सैकड़ों करोड़ रुपये की संपत्ति हासिल करने के लिए आपराधिक साजिश रची थी। आरोप है कि मेसर्स AJL को समाचार पत्र प्रकाशित करने के लिए सरकार द्वारा भारत के विभिन्न शहरों में रियायती दरों पर जमीन दी गई थी।

AJL ने 2008 में अपना प्रकाशन कार्य बंद कर दिया और संपत्तियों का व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए उपयोग करना शुरू कर दिया था। जांच में पाया गया कि AJL को 90.21 करोड़ का कर्ज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) को चुकाना था। हालांकि कांग्रेस पार्टी ने 90.21 करोड़ रुपये के इस कर्ज को माफ कर एजेएल को साजिशन एक नई कंपनी मेसर्स यंग इंडिया को महज 50 लाख रुपये में बेच दिया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

देश में विदेशी फिल्म निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि बढ़ाएगा भारत: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि भारत, देश में विदेशी फिल्म बनाने के लिए प्रोत्साहन देगा।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Monday, 20 November, 2023
Last Modified:
Monday, 20 November, 2023
AnuragThakur478744

केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि भारत, देश में विदेशी फिल्म बनाने के लिए प्रोत्साहन देगा। इसके लिए फिल्म निर्माण में जो खर्च आएगा, उसमें प्रोत्साहन राशि 40 प्रतिशत तक बढ़ाई जाएगी। 

बता दें कि इसकी अधिकतम सीमा 30 करोड़ रुपये (3.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक) होगी, जिसमें उल्लेखनीय भारतीय विषयवस्तु के लिए पांच प्रतिशत का अतिरिक्त बोनस शामिल होगा। उन्होंने सोमवार को  गोवा के पणजी में भारत के 54वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपने उद्घाटन भाषण में यह बात कही।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत के आकार और विशाल क्षमता को देखते हुए देश में मध्यम व बड़े बजट की अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं को आकर्षित करने के लिए उच्च प्रोत्साहन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करने में यह आदर्श बदलाव कलात्मक अभिव्यक्ति के लिए भारत की प्रतिबद्धता और समर्थन के प्रमाण के रूप में कार्य करता है और सिनेमाई प्रयासों के लिए पसंदीदा गंतव्य-स्थल के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करता है। 

इसके अलावा प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को एक शानदार ट्रिब्यूट देते हुए 54वें आईएफएफआई महोत्सव ने उन्हें 'भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए विशेष मान्यता' पुरस्कार से सम्मानित किया। 

सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एक्स पर पोस्ट किया कि हर आयु वर्ग की आइकन माधुरी दीक्षित ने चार अद्भुत दशकों से अपने अप्रतिम टैलेंट के जरिए हमारी सिनेमा स्क्रीन की शोभा बढ़ाई है।  

अनुराग ठाकुर ने उन युवा मेधाओं के लिए एक भर्ती अभियान की भी घोषणा की, जिन्हें '75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो'  के लिए चुना गया था। इसके जरिये युवा मेधाओं की उदीयमान प्रतिभा और करियर के लिए असीमित अवसरों के द्वार खुल गए हैं। 

'75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमारो', जो अब अपने तीसरे संस्करण में है,  उसकी शुरुआत 2021 में प्रधानमंत्री की परिकल्पना से हुई थी,  ताकि युवाओं को सिनेमा के माध्यम से अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान किया जा सके। 

अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस साल, 10 श्रेणियों में लगभग 600 प्रविष्टियों में से, 19 राज्यों से 75 युवा फिल्म निर्माताओं को चुना गया है, जिनमें बिष्णुपुर, जगतसिंहपुर और सदरपुर जैसे दूरदराज के इलाके भी शामिल हैं। 

केंद्रीय मंत्री ने आईएफएफआई के इस संस्करण में पुरस्कारों की एक नई श्रेणी- सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) श्रेणी- शुरू करने की भी घोषणा की। महोत्सव में नए घटकों पर प्रकाश डालते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि आईएफएफआई भारत में मूल कॉन्टेंट रचनाकारों की परिवर्तनकारी भूमिका को मान देगा और उनका सम्मान करेगा तथा रोजगार एवं नवाचार में उनके योगदान को प्रकट करेगा। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहली बार, आईएफएफआई ने सिनेमा जगत के नवीनतम नवाचारों को प्रदर्शित करने के लिए एक अच्छी तरह से क्यूरेटेड 'वीएफएक्स और टेक पवेलियन' तथा गैर-कथात्मक किस्सागोई को समर्थन देने के हवाले से उसके सह-उत्पादन के लिए एक वृत्तचित्र अनुभाग की शुरुआत करके फिल्म बाजार के दायरे को बढ़ाया है। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ में इस बड़े पद से कविता सागर ने दिया इस्तीफा

‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ के एमडी आदित्य पिट्टी का कहना है, ‘हमारे नेटवर्क की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने में कविता की भूमिका महत्वपूर्ण रही है और बिजनेस में उनके अमूल्य योगदान की हम सराहना करते हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Monday, 20 November, 2023
Last Modified:
Monday, 20 November, 2023
Kavita Sagar

मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी ‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ (IN10 Media Network) की रेवेन्यू हेड कविता सागर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

कंपनी में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने राजस्व वृद्धि और रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कविता सागर ने वर्ष 2019 में ‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ जॉइन किया था और कंपनी की सफलता की कहानी का एक अभिन्न हिस्सा रहीं।

कविता सागर के इस्तीफे के बारे में ‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पिट्टी का कहना है, ‘हमारे नेटवर्क की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने में कविता की भूमिका महत्वपूर्ण रही है और बिजनेस में उनके अमूल्य योगदान की हम सराहना करते हैं। मैं उनके समर्पण के लिए आभार व्यक्त करता हूं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’

वहीं, कविता सागर का कहना है, ‘IN10 मीडिया नेटवर्क में मेरा सफर काफी उल्लेखनीय रहा है। मैं अपने कार्यकाल के दौरान मिले अनुभवों और सपोर्ट के लिए आभारी हूं। मैं कंपनी की निरंतर सफलता में दृढ़ विश्वास रखती हूं और समृद्ध भविष्य के लिए पूरी टीम को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।’

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए