समाचार4मीडिया ब्यूरो
पत्रकारों की पटकथा पर जल्द ही एक फिल्म पर्दे पर दस्तक देगी। इस फिल्म का शीर्षक है ‘जेडी’। इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में की गई है।
बता दें कि इस फिल्म खासियत है कि इस फिल्म में निर्माता से लेकर कई कलाकार पत्रकार हैं और पत्रकारिता विषय पर ही इसकी पटकथा लिखी गई है। लखनऊ के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने इस फिल्म में काम किया है।
पत्रकारों द्वारा पत्रकारों पर बनाई इस फिल्म में वरिष्ठ पत्रकार रतनमणि लाल, शरद प्रधान, त्रिलोचन सिंह और कमलेश कुमार आदि शामिल हैं।
फिल्म के निर्माता निर्देशक देश के जाने माने फोटो पत्रकार शैलेन्द्र पांडेय हैं। इस फिल्म के मुख्य किरदार में सावधान इंडिया में नजर आने वाले ललित सिंह विष्ट हैं। फोटो पत्रकार शैलेन्द्र पांडेय की इस टीम में पटना की पूनम सिंह हैं जो पत्रकारिता का कोर्स कर चुकी हैं।, छोटे पर्दे पर उभरते सितारे अमित पाठक और फिल्म रांझना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अरविंद गौर और वरिष्ठ पत्रकार शरद प्रधान शामिल हैं।