महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम घोषित होने के 13 दिन बाद भी सरकार का गठन नहीं हो पाया है
महाराष्ट्र में सियासी घमासान मचा हुआ है। एक ओर शिवसेना अपना सीएम बनाने और 50-50 फॉर्मूले (कार्यकाल का आधा-आधा बंटवारा) की मांग पर अड़ी है, वहीं भाजपा इसके लिए तैयार नहीं है। ऐसे में न्यूज वेबसाइट ‘टॉप स्टोरी’ (TOP STORY) ने एक स्टोरी में बताया है कि शिवसेना सीएम पद के लिए किस राजनेता के नाम पर राजी हो सकती है।
TOP STORY के संपादक प्रवीण आत्रे ने अपनी इस स्टोरी में सूत्रों के हवाले से बताया है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सीएम बनाने पर शिवसेना भी नरम रुख अपनाने को तैयार हो सकती है।
बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम 24 अक्टूबर को आया था। 288 सीटों में भाजपा को सबसे अधिक 105 सीटें मिली थी, लेकिन, वह बहुमत से काफी पीछे रह गई थी। एनडीए की सहयोगी शिवसेना को 56 सीटें मिली थीं और यह राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। दोनों पार्टियों के बीच चुनाव से पहले ही गठबंधन हो गया था, ऐसे में सरकार के गठन में तब कोई बाधा नजर नहीं आ रही थी। लेकिन मुख्यमंत्री किस पार्टी का होगा, इसे लेकर दोनों ही पार्टियों के बीच ठनी हुई है और चुनाव परिणाम घोषित होने के 13 दिन बाद भी सरकार गठित नहीं हो पाई है।
ऐसे में प्रवीण आत्रे ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भाजपा और संघ के बीच भी सीएम पद के लिए गडकरी के नाम पर गंभीर चर्चा हो रही है। गडकरी महाराष्ट्र के ऐसे नेता हैं, जिनकी सभी राजनीतिक दलों में अच्छी पैठ है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद के लिए गडकरी के नाम पर शिवसेना को भी कोई एतराज नहीं है। ऐसे में नितिन गडकरी को मुख्यमंत्री बनाकर सरकार के गठन का रास्ता निकल सकता है।
‘TOP STORY’ में छपी इस पूरी स्टोरी को पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।मंत्रालय के पास अभी तक देश में चल रहे ऑनलाइन न्यूज प्लेटफॉर्म्स का पूरा ब्योरा नहीं है, इसलिए इस तरह की योजना पर काम चल रहा है।
‘सूचना प्रसारण मंत्रालय’ (MIB) जल्द ही डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म्स के लिए अपने संस्थान के बारे में संपूर्ण विवरण देना अनिवार्य करने जा रहा है। दरअसल, मंत्रालय के पास अभी तक देश में चल रहे ऑनलाइन न्यूज मीडिया के बारे में पूरा ब्योरा नहीं है, इसलिए इस तरह की योजना पर काम चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंत्रालय एक ऐसा फॉर्म लाने की योजना बना रहा है, जिसे सभी डिजिटल न्यूज संस्थानों को एक महीने के भीतर भरकर जमा कराना होगा। इस फॉर्म में डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म्स को उनके एडिटोरियल हेड, स्वामित्व, पता और शिकायत निवारण अधिकारी समेत तमाम ब्योरा भरना होगा।
‘इंडियन एक्सप्रेस’ (Indian Express) के साथ बातचीत में सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे का कहना है, ‘वर्तमान में सरकार के पास इस बात की पूरी जानकारी नहीं है कि इस सेक्टर में कितने और कौन-कौन से प्लेयर्स हैं। इन वेबसाइट्स पर जाने पर आपको ये भी नहीं पता चलेगा कि इनका ऑफिस कहां पर है और इनका एडिटर-इन-चीफ कौन है?’
सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का भी कहना है कि उनके मंत्रालय को भी नहीं पता कि देश में कितने न्यूज ऑर्गनाइजेशंस चल रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक मंत्रालय को पता ही नहीं होगा कि देश में कितने डिजिटल न्यूज पोर्टल्स हैं, तब तक उनसे किसी भी महत्वपूर्ण विषय पर सलाह-मशविरा कैसे किया जा सकता है।
गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया और ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म्स के लिए गुरुवार को गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। सरकार का कहना है कि इससे एक लेवल-प्लेइंग फील्ड मिलेगा।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।नेशनल कंटेंट और क्रिएटिव हेड के तौर पर फीवर एफएम, रेडियो नशा और रेडियो वन की कमान संभाल रहे थे सुमंत रे
‘एचटी मीडिया’ (HT Media) के वाइस प्रेजिडेंट (क्रिएटिव और कंटेंट) सुमंत रे (Sumant Ray) ने यहां करीब 14 साल पुरानी अपनी पारी को विराम दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुमंत रे ने अब डिजिटल कंटेंट के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए अपना डिजिटल मार्केटिंग वेंचर ‘मीडियाजादे एंटरटेनमेंट एलएलपी’ (Mediazaadey Entertainment LLP) शुरू किया है। यह वेंचर ब्रैंडिंग, कंटेंट क्रिएशन, डिजिटल मार्केटिंग और सोशल मीडिया मार्केटिंग पर फोकस करेगा।
सुमंत रे को कंटेंट, मार्केटिंग और ब्रैंडिंग के क्षेत्र में काम करने का 20 साल से ज्यादा का अनुभव है। ‘एचटी मीडिया’ में वह बतौर नेशनल कंटेंट एंड क्रिएटिव हेड फीवर एफएम, रेडियो नशा और रेडियो वन की कमान संभाल रहे थे। उन्होंने फीवर एफएम पर ऑडियो मेगा सीरीज ‘Fever Prastuti Mahabharat’ को क्रिएट और डायरेक्ट किया था।
अपनी हिंदी ऑडियो सीरीज के लिए न्यूयॉर्क फेस्टिवल अवॉर्ड जीतने वाले वह पहले भारतीय हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2016 के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा 2016 को जारी योग गीत को तैयार करने वालों में भी सुमंत रे शामिल हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।मूल रूप से अयोध्या के रहने वाले शिव ओम गुप्ता को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 15 साल का अनुभव है।
वरिष्ठ पत्रकार शिव ओम गुप्ता ने ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ (आरएसएस) के अखबार ‘पांचजन्य’ (Panchjanya) की डिजिटल विंग के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने दिल्ली में बतौर चीफ न्यूज को-ऑर्डिनेटर जॉइन किया है। यहां पर वह डिजिटल कंटेंट ऑपरेशंस की कमान संभालेंगे।
मूल रूप से अयोध्या के रहने वाले शिव ओम गुप्ता को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 15 साल का अनुभव है। ‘पांचजन्य’ में जॉइन करने से पूर्व वह ‘वनइंडिया’(Oneindia) पोर्टल में चीफ कंटेंट स्पेशलिस्ट के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वह ‘बीबीसी मीडिया एक्शन’ (BBC Media Action) इंडिया में रिसर्च कंसल्टेंट के अलावा ‘नेटवर्क18’ (Network18) समूह में कंटेंट एडिटर और ‘हिंदी खबर’ (Hindi Khabar) की डिजिटल टीम के हेड भी रह चुके हैं। वह बेंगलुरु में एक स्पेशल प्रोजेक्ट के लिए ‘वनइंडिया’ हिंदी से जुड़े थे। वहीं,‘नेटवर्क 18’ में वह ‘न्यूज18 हिंदी’ के क्राइम वर्टिकल की री-लॉन्चिंग के हेड थे।
इसके अलावा वह ‘एचटी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड’, ‘अमर उजाला’, ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ और ‘यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया’ के साथ भी काम कर चुके हैं। वर्ष 2011 में ‘अमर उजाला’ के स्पेशल पेज के इंचार्ज रहने के दौरान अन्ना हजारे आंदोलन पर विशेष कवरेज के लिए शिव ओम को भारत के अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार केसी कुलिस अवॉर्ड (राजस्थान पत्रिका) के लिए नॉमिनेट किया गया था।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो शिव ओम गुप्ता ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी, अयोध्या से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन’ (IIMC) से हिंदी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। समाचार4मीडिया की ओर से शिव ओम गुप्ता को उनकी नई पारी के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।न्यूज एजेंसी ‘आईएएनएस’ की हिंदी शाखा में काम करने से पहले ‘दैनिक जागरण’ नोएडा में करीब दो साल तक अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं मीना सिंह
युवा पत्रकार मीना सिंह ने न्यूज ऐप ‘इनशॉर्ट्स’ (Inshorts) के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने यहां पर बतौर कंटेंट स्पेशलिस्ट जॉइन किया है। मीना सिंह इससे पहले न्यूज एजेंसी ‘आईएएनएस’ की हिंदी शाखा के साथ सब एडिटर के तौर पर जुड़ी हुई थीं। ‘दैनिक जागरण’, नोएडा में करीब दो साल तक अपनी जिम्मेदारी निभाने के बाद मीना सिंह ने अप्रैल 2019 में ‘आईएएनएस’ जॉइन किया था।
पश्चिम बंगाल की विद्यासागर यूनिवर्सिटी से हिंदी ऑनर्स में ग्रेजुएट मीना सिंह ने ‘गलगोटिया विश्वविद्यालय’, ग्रेटर नोएडा से वर्ष 2015-17 में मास कॉम करने के बाद ‘जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन’ से प्रिंट में डिप्लोमा किया। इंस्टीट्यूट द्वारा प्रकाशित समाचार पत्र में उन्होंने करीब छह महीने काम भी किया। इसके बाद उन्होंने दैनिक जागरण, नोएडा में वर्ष 2017 में प्रशिक्षु के तौर पर जॉइन किया था। कुछ समय बाद उन्हें प्रमोशन देकर जूनियर सब एडिटर बना दिया गया।
‘दैनिक जागरण’ में अपनी पारी के दौरान उन्होंने खबरों के अलावा इनपुट प्लानिंग डेस्क पर भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी अंजाम दिया। मुख्य तौर पर उन्हें यहां ‘रविवार विशेष’ पेज की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसी दौरान वे एक न्यूज वेब पोर्टल के साथ करीब पांच महीने तक फ्रीलांसर के तौर पर भी जुड़ी रहीं।
इसके बाद ‘आईएएनएस’ होते हुए उन्होंने अब ‘इनशॉर्ट्स’ के साथ अपनी नई पारी शुरू की है। समाचार4मीडिया की ओर से मीना सिंह को उनके नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।पत्रकार रीतिका सिंह ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ (Indian Express) ग्रुप में अपनी पारी को विराम दे दिया है।
पत्रकार रीतिका सिंह ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ (Indian Express) ग्रुप में अपनी पारी को विराम दे दिया है। वह बिजनेस से जुड़ी खबरों की जानकारी देने वाली इस ग्रुप की वेबसाइट ‘फाइनेंशियल एक्सप्रेस हिंदी’ (https://www.financialexpress.com/hindi/) में करीब ढाई साल से अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं। रीतिका सिंह ने अब अपना नया सफर ‘नवभारत टाइम्स’ (Navbharat Times) की डिजिटल विंग के साथ शुरू किया है। यहां पर वह डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी संभालेंगी।
बिजनेस की समझ रखने वाली चंद महिला पत्रकारों में रीतिका का नाम भी शामिल है। ‘फाइनेंशियल एक्सप्रेस हिंदी’ को जॉइन करने से पूर्व वह ‘दैनिक भास्कर’ ग्रुप के बिजनेस सेक्शन ‘मनी भास्कर’ में करीब एक साल तक बतौर सब एडिटर कार्यरत रहीं। यहां रीतिका ने देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थापित फेमस बिजनेस जैसे- चंदेरी साड़ी, पाटन पटोला आर्ट, जयपुरी रजाई, कोटा साड़ी, पश्मीना शॉल, दार्जिलिंग टी, पर्ल प्रोसेसिंग बिजनेस, गुजराती चनिया चोली आदि पर स्पेशल स्टोरी कीं, जिन्हें काफी सराहा गया। इसके अलावा रीतिका बैंकिंग, टैक्सेशन समेत पर्सनल फाइनेंस सेगमेंट की स्टोरीज पर भी अच्छी पकड़ रखती हैं।
रीतिका सिंह को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब पांच साल का अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत ‘अमर उजाला’ से की थी। ’अमर उजाला’ में भी रीतिका बिजनेस पेज पर थीं। ’अमर उजाला’ में उन्होंने करीब डेढ़ साल तक काम किया।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद की रहने वाली रीतिका सिंह ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली से जर्नलिज्म की पढ़ाई की है। समाचार4मीडिया की ओर से रीतिका सिंह को उनके नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी कि 12 फरवरी को हुए उसके वर्चुअल वेबिनार को हैकर्स द्वारा उसे बाधित किया गया था।
संपादकों की शीर्ष संस्था ‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ (EGI) ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी कि 12 फरवरी को हुए उसके वर्चुअल वेबिनार (जूम मीटिंग) को हैकर्स द्वारा उसे बाधित किया गया था।
EGI ने ट्वीट कर बताया कि हैकर्स के अटैक के चलते वेबिनार को 10 मिनट के भीतर बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा। एडिटर्स गिल्ड ने इस घटना की साइबर क्राइम सेल से जांच की मांग की है।
EGI statement on the attack on webinar on reporting from Naxal areas. Disruptors posted obscene messages and videos in the midst of webinar that brought together journalists who have been at the forefront of chronicling the conflict, state excesses, and human rights abuses. pic.twitter.com/f4OpX99UuZ
— Editors Guild of India (@IndEditorsGuild) February 12, 2021
बता दें कि ये वेबिनार नक्सल प्रभावित इलाकों में रिपोर्टिंग की चुनौतियों पर आयोजित किया गया था, जिसमें ऐसे पत्रकारों से बातचीत होनी थी, जिन्होंने या तो देश के नक्सल प्रभावित इलाकों में काम किया या फिर लगातार उन इलाकों का दौरा किया। चर्चा का उद्देश्य इन इलाकों की समस्याओं और खासकर वहां काम कर रहे पत्रकारों की चुनौतियों को सामने लाना था।
इस चर्चा में देश के जाने माने पत्रकार शामिल थे, जिन्हें नक्सल प्रभावित इलाक़ों की कवरेज का लंबा अनुभव है। वरिष्ठ पत्रकार मालिनी सुब्रमण्यम और पूर्णिमा त्रिपाठी के अलावा झारखंड से फैसल अनुराग, छत्तीसगढ़ के बस्तर से तामेश्वर सिन्हा, महाराष्ट्र से मिलिंद उमरे और तेलंगाना से पीवी कोंडल राव को शामिल होना था। इन्होंने पिछले कुछ दशकों में मानवाधिकारों के हनन विषय पर काम किया है। बातचीत जूम के जरिए ऑनलाइन हो रही थी। इस मीटिंग में वक्ता नक्सल इलाकों में रिपोर्टिंग का अनुभव बताने वाले थे।
EGI ने बताया कि वेबिनार शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर हैकर्स ने पोर्नोग्राफिक समेत कई आपत्तिजनक कंटेंट वाली स्क्रीन शेयर कर दी। वेबिनार में भद्दे गानों वाली पोस्ट करना शुरू कर दिया। मीटिंग होस्ट ने गेस्ट की विंडो बंद करने की कोशिश की, लेकिन ऐसे कंटेंट और पोस्ट की संख्या बढ़ती रही।
ग्रुप चैट के साथ-साथ अश्लील कंटेंट और अपमानजनक भाषा को भी स्क्रीन पर दिखाया गया। आखिरकार, मीटिंग में वक्ताओं को बोलने का मौका नहीं मिला। EGI ने कहा कि जूम मीटिंग में 5 मिनट के भीतर, हैकर्स ने अश्लील गाने और वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया, जिसके चलते वेबिनार को बंद करना पड़ा।
EGI ने कहा कि 'गिल्ड इस साइबर अटैक से हैरान और परेशान है। वे स्पष्ट रूप से नहीं चाहते थे कि वक्ताओं की आवाज सुनी जाए। गिल्ड ने इसे बोलने की स्वतंत्रता पर एक हमले के रूप में देखा और मांग की कि साइबर क्राइम सेल इसकी जांच करे और दोषियों को सजा दे।' बयान में यह भी कहा गया है कि इस वेबिनार के रद्द होने तक की पूरी रिकॉर्डिंग मौजूद है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।हिंदी न्यूज पोर्टल ‘न्यूज18 इंडिया’ की डिजिटल टीम में 4 साल तक काम करने के बाद अंकित फ्रांसिस ने अब यहां अपनी पारी पर विराम लगा दिया है
हिंदी न्यूज पोर्टल ‘न्यूज18 इंडिया’ की डिजिटल टीम में 4 साल तक काम करने के बाद अंकित फ्रांसिस ने अब यहां अपनी पारी पर विराम लगा दिया है और नई पारी का आगाज 'TV9 भारतवर्ष' के डिजिटल से किया है। 'TV9 भारतवर्ष' में अंकित ने बतौर न्यूज एडिटर जॉइन किया है और उन्हें स्टेट टीम यानी रीजनल डेस्क की जिम्म्मेदारी दी गई है। वे यहां सभी राज्यों से आने वाली खबरों पर काम करेंगे।
बता दें कि चार साल पहले अंकित ने ‘न्यूज18 इंडिया’ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जॉइन किया था और बाद में प्रमोट कर उन्हें डिप्टी न्यूज एडिटर बनाया गया था।
आईआईएमसी दिल्ली और जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पास आउट अंकित देश और दुनिया की तमाम हलचलों पर बारीकी से नजर रखते हैं। उन्होंने ‘न्यूज18 इंडिया’ में होम पेज, सोशल टीम की जिम्मेदारी संभाली और फिर करीब एक साल तक फील्ड-रिपोर्टिंग करने के बाद इंटरनेशनल पेज के इंचार्ज बनाए गए थे। रिपोर्टिंग के दौरान कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों में बढ़ती आत्महत्याओं से संबंधित उनकी स्टोरी को बहुत सराहा गया, बाद में इसके लिए उन्हें डिजिपब अवॉर्ड भी मिला।
‘न्यूज18 इंडिया’ से पहले अंकित ‘हिन्दुस्तान’ डिजिटल, ‘टाइम्स नाउ’ और ‘इंडिया न्यूज’ के लिए भी काम कर चुके हैं। सोशल मीडिया की अच्छी समझ रखने वाले अंकित पिछले 6 सालों से डिजिटल जर्नलिज्म से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के साथ-साथ उन्हें कला, साहित्य और यात्राओं में गहरी रुचि है। मेरठ के रहने वाले अंकित छात्रजीवन में रंगमंच से भी जुड़े रहे हैं।
अंकित को उनकी नई पारी के लिए समाचार4मीडिया की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं...
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।ऑनलाइन न्यूज पोर्ट्ल ‘न्यूज क्लिक’ (News Click) पर प्रवर्तन निदेशालय की रेड क्या हुई, इस पर बवाल मचना शुरू हो गया है।
ऑनलाइन न्यूज पोर्ट्ल ‘न्यूज क्लिक’ (News Click) पर प्रवर्तन निदेशालय की रेड क्या हुई, इस पर बवाल मचना शुरू हो गया है। यही नहीं, एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (Editors Guild of India) ने तुरंत ही इस रेड को मीडिया के ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ (Freedom of Expression) को दबाने का प्रयास बताया।
लेकिन, प्रवर्तन निदेशालय से मिले सूत्रों से जो बात निकलकर सामने आई है, वह बहुत ही हैरानी भरी है। दरअसल, ‘न्यूज क्लिक’ पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) से 10 करोड़ रुपए मिले हैं। खास बात ये है कि न्यूज क्लिक के मालिक प्रवीर पुरकायस्थ को यह नहीं पता कि अमेरिका की कंपनी ने यह 10 करोड़ रुपया उन्हें क्यों दिया है।
वैसे 10 करोड़ के विदेशी धन लेने के बाद भी गाड़ी यहीं नहीं रुकी। इस बार एक दूसरी अमेरिकी कंपनी से 20 करोड़ मिले। सूत्रों ने बताया कि न्यूज क्लिक को अमेरिका की एक दूसरी कंपनी ने Export Remittance के रूप में 20 करोड़ रुपया दिया... वह भी सिर्फ इस काम के लिए कि न्यूजक्लिक ने People's Dispatch नाम के एक पोर्टल पर कंटेंट को अपलोड किया।
इसके बाद फर्जीवाड़े की कहानी यहीं खत्म नहीं होती… न्यूज क्लिक के मालिक प्रवीर पुरकायस्थ ने 1.5 करोड़ रुपए मेंटेनेंस के नाम पर ले लिए, लेकिन पता चला है कि प्रवीर पुरकायस्थ के यहां मेंटेनेंस का काम एक नौवीं पास इटेक्ट्रीशियन करता है। मेंटेनेंस का काम भी बिना किसी डॉक्यूमेंटेशन के किया गया, लिहाजा इसका कोई प्रूफ वे प्रवर्तन निदेशालय को नहीं दे पाए।
वैसे इस पूरे घालमेल में पत्रकारिता और राजनीति का रिश्ता चोली दामन का है। जरा खुद देखिए, किस प्रकार न्यूज क्लिक का रिश्ता सीपीआई से जुड़ा है। सूत्रों ने बताया, प्रवर्तन निदेशालय को जो जानकारी हाथ लगी है उसके मुताबिक, न्यूज क्लिक में काम करने वाले एक व्यक्ति को 52 लाख रुपए अमेरिकी कंपनी से मिले हैं और हां, ये व्यक्ति सीपीआई के आईटी सेल का मेंबर भी है और सीपीआई के नेताओं का ट्विटर अकाउंट भी चलाता है।
प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि न्यूज क्लिक को अमेरिका में एक ही जगह रजिस्टर्ड अलग-अलग कंपनियों से बड़े पैमाने पर धन मिला है। इसी में एक डिफेंस सप्लायर (Defence Supplier) की कंपनी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, न्यूज क्लिक के मालिक प्रवीर पुरकायस्थ को गौतम नौलखा के साथ मिलकर कंपनी खोलने के लिए 20 लाख रुपए दिए हैं। ये वही गौतम नौलखा है, जो भीमा कोरेगांव दंगों का मुख्य आरोपी है और जेल में बंद है।
अब ये सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर अमेरिका डिफेंस सप्लायर कंपनी आखिर एक मीडिया संस्थान को पैसे क्यो दे रही है, वो भी उस शख्स को जो दंगों का आरोपी है और जेल में बंद है।
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा बीते मंगलवार को ‘न्यूज क्लिक’ (News Click) के दिल्ली स्थित कार्यालय पर छापा मारे जाने की खबर सामने आई थी। जांच एजेंसी ने ‘न्यूज क्लिक’ के एडिटर-इन-चीफ प्रबीर पुरकायस्थ के घर पर भी छापा मारा था। ईडी अधिकारियों के हवाले से कहा गया था कि इस पोर्टल को कुछ संदिग्ध विदेशी कंपनियों से फंडिंग की गई है, जिसकी जांच की जा रही है।
बता दें कि इस पोर्टल को वरिष्ठ पत्रकार प्रबीर पुरकायस्थ ने वर्ष 2009 में शुरू किया था। अपनी कवरेज में मोदी सरकार के खिलाफ मुखर यह पोर्टल दिल्ली में किसानों के विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहा है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस न्यूज पोर्टल के एडिटर-इन-चीफ के घर भी हुई है छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मंगलवार को ऑनलाइन न्यूज पोर्ट्ल ‘न्यूज क्लिक’ (News Click) के दिल्ली स्थित कार्यालय पर छापा मारे जाने की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच एजेंसी ने ‘न्यूज क्लिक’ के एडिटर-इन-चीफ प्रबीर पुरकायस्थ के घर पर भी छापा मारा है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में यह छापेमारी की गई है।
बता दें कि इस पोर्टल को वरिष्ठ पत्रकार प्रबीर पुरकायस्थ ने वर्ष 2009 में शुरू किया था। अपनी कवरेज में मोदी सरकार के खिलाफ मुखर यह पोर्टल दिल्ली में किसानों के विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स में ईडी अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि इस पोर्टल को कुछ संदिग्ध विदेशी कंपनियों से फंडिंग की गई है, जिसकी जांच की जा रही है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अपनी इस भूमिका में रूपा शर्मा सबस्क्रिप्शन बिजनेस के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग पर फोकस करेंगी।
‘ओवर द टॉप’ (OTT) प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix) में ग्लोबल क्रिएटिव मार्केटिंग(इंटरनेशनल ऑरिजिनल्स) रूपा शर्मा ने यहां से बाय बोल दिया है। उन्होंने अपनी नई पारी ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ (Disney+ Hotstar) में बतौर डायरेक्टर (मार्केटिंग) शुरू की है। अपनी नई भूमिका में रूपा शर्मा सबस्क्रिप्शन बिजनेस के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग पर फोकस करेंगी।
लिंक्डइन पर एक पोस्ट में शर्मा का कहना है, ‘लगभग पांच वर्षों के बाद नेटफ्लिक्स में मेरा सफर समाप्त हो गया है। भारत में पहला एम्प्लॉयी होने से लेकर एक 150 लोगों की टीम का हिस्सा होने तक यह सफर अविश्वसनीय रहा। मैं ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ में अपनी नई पारी को लेकर काफी उत्साहित हूं।’
नेटफ्लिक्स से पहले वह MTV India, MTV Indies में एडिटोरियल हेड (डिजिटल मार्केटिंग) के पद पर अपनी जिम्मेदरी संभाल रही थीं। इसके अलावा वह ‘रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क’ (Reliance Broadcast Network) और ‘एंडेमोल’ (Endemol) के साथ भी काम कर चुकी हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।