ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। जुबैर को सीतापुर मामले में अंतरिम जमानत अगले आदेश तक जारी रहेगी।
ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। जुबैर को सीतापुर मामले में अंतरिम जमानत अगले आदेश तक जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने सीतापुर मामले में अंतरिम जमानत बढ़ाई है। यूपी पुलिस चार हफ्ते में जवाब दाखिल करेगी और अगली सुनवाई 7 सितंबर को होगी। ये राहत केवल सीतापुर मामले में है, बाकी की कार्यवाही निचली अदालतों मे है इसलिए लखीमपुर और दिल्ली के केस पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
उधर, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल द्वारा दर्ज मामले में मोहम्मद जुबैर ने दिल्ली के पटियाला हाउस की सेशन्स कोर्ट में जमानत के लिए गुहार लगाई है, इस मामले में मंगलवार यानी आज सुनवाई होनी थी, जिसे अब टाल दी गई है। इस मामले में अब गुरुवार को सुनवाई होगी। यहां वैमनस्यता फैलाने के आरोप में उनके खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज है।
दिल्ली पुलिस के वकील ने इस मामले में बहस के लिए और ज्यादा समय की मांग की थी और अदालत से अनुरोध किया कि वे इस मामले को गुरुवार को सुनवाई के लिए लिया जाए। हालांकि, मोहम्मद जुबैर की ओर से पेश हुए वकील वृंदा ग्रोवर ने कहा कि दो दिनों के लिए इस मामले को टालना अनुचित होगा। उन्होंने कहा कि अगर संभव हो तो इस मामले पर कल सुनवाई की जाए।
गौरतलब है कि चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट से जमानत अर्जी खारिज होने के आदेश को जुबैर ने सेशन कोर्ट में चुनौती दी है। साल 2018 में किये एक ट्वीट के चलते जुबैर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने और वैमनस्य फैलाने का आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसके खिलाफ FCRA एक्ट के सेक्शन 35 और सबूतों के साथ छेड़छाड़ का मामला भी दर्ज कर लिया गया था।
जुबैर की ओर से वकील वृंदा ग्रोवर ने दलील देते हुए कहा कि जिस ट्वीट के चलते जुबैर की गिरफ्तारी हुई है, वो 2018 में किया गया था। ये 1983 में आई ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म किसी से न कहना का सीन है। ये फिल्म सबने देखी है। इस पर कोई रोक नहीं है। कोर्ट चाहे तो उस सीन के वीडियो को कोर्ट रूम में भी दिखाया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि जुबैर ने ट्वीट किया, वैसा बहुत सारे लोगो ने किया है। यहां तक कि एक अखबार में भी ये छपा लेकिन कार्रवाई सिर्फ जुबैर के खिलाफ हुई।
वहीं इससे पहले, फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर को लखीमपुर खीरी की कोर्ट ने 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया है। उन्हें अब 25 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रहना होगा। पिछले साल जुबैर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में 295ए और आईटी एक्ट का केस मोहम्मदी थाने में दर्ज किया गया था। इसी मामले में सोमवार को मोहम्मद जुबैर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेशी हुई। अब इस मामले की अगली सुनवाई 13 जुलाई को होगी।
मोहम्मद जुबैर पर मोहम्मदी पुलिस द्वारा धारा 153बी, 505(2), 505(1)(बी) बढ़ाई गई है।
लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के रहने वाले आशीष कटियार ने सितंबर 2021 में मोहम्मद जुबैर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने को लेकर 295ए और आईटी एक्ट का केस दर्ज कराया था। जुबैर के खिलाफ लखीमपुर खीरी की मोहम्मदी कोर्ट ने वारंट जारी किया था।रें
मोहम्मद जुबैर को 27 जून को धार्मिक भावनओं के आहत करने वाले एक ट्वीट के मामले में गिरफ्तार किया था। आपको बता दें कि हिंदू शेर सेना के सीतापुर के जिलाध्यक्ष भगवान शरण द्वारा बीते एक जून को धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर जुबैर के शिकायत दर्ज कराई गई थी। जुबैर ने बजरंगमुनि, यति नरसिंहानंद और आनंद स्वरूप को ट्वीटर पर लिखा था ‘घृणा फैलाने वाले’ हिन्दू शेर सेना के जिलाध्यक्ष भगवान शरण की तहरीर पर जुबैर के खिलाफ ये मुकदमा हुआ था।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
2002 के गुजरात दंगों से संबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर बैन के खिलाफ याचिकाओं पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।
2002 के गुजरात दंगों से संबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर बैन के खिलाफ याचिकाओं पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और इसके लिए केंद्र को तीन महीने का समय दिया गया है। कोर्ट ने केंद्र को बीबीसी डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' को ब्लॉक करने के अपने फैसले से संबंधित प्रासंगिक रिकॉर्ड पेश करने के लिए कहा है। अब इस मामले में अगली सुनवाई अप्रैल में होगी।
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना और एम.एम. सुंद्रेश की बेंच ने एन. राम, महुआ मोइत्रा, प्रशांत भूषण और एमएल शर्मा की याचिकाओं पर सुनवाई की। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार एन राम, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और एडवोकेट प्रशांत भूषण की ओर से सीनियर एडवोकेट सीयू सिंह ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि यह एक ऐसा मामला है, जहां सार्वजनिक डोमेन में आदेश दिए बिना आपातकालीन शक्तियां लागू की गईं और डॉक्यूमेंट्री के लिंक शेयर करने वाले ट्वीट ब्लॉक कर दिए गए। इस दौरान सीनियर एडवोकेट सीयू सिंह ने डॉक्यूमेंट्री से बैन हटाने की मांग की।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम सरकार से इससे जुड़े आदेश की फाइल मांग रहे हैं और इसकी जांच करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट में 2002 गुजरात दंगों पर बनीं बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक के खिलाफ याचिकाएं दाखिल की गई हैं। याचिका में सरकार के फैसले को मनमाना, दुर्भाग्यपूर्ण और असंवैधानिक बताया गया है और कोर्ट से डॉक्यूमेंट्री के कंटेंट की जांच की मांग की गई है। साथ ही 'दंगों के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों' के खिलाफ भी जांच की मांग की गई है।
बता दें कि 21 जनवरी को केंद्र सरकार ने विवादास्पद बीबीसी डॉक्यूमेंट्री "इंडिया: द मोदी क्वेश्चन" को देश में प्रतिबंधित कर दिया था। प्रतिबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर देशभर में जमकर बवाल मचा है। हालांकि, कई शिक्षण संस्थानों में छात्र संगठनों ने डॉक्यूमेंट्री के प्रदर्शन को लेकर हंगामा किया है, जिस पर विवाद की स्थिति भी पैदा हुई है।
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर बीबीसी ने 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' नाम से दो पार्ट में एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है, जिसमें पीएम मोदी के शुरुआती दौर के राजनीतिक सफर की बात की गई है। वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ उनके जुड़ाव, भाजपा में बढ़ते कद और गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति की चर्चा भी इसमें की गई है। मोदी के मुख्यमंत्री रहते गुजरात में हुए दंगों का भी इसमें जिक्र है। इस हिस्से में गुजरात दंगों में पीएम मोदी की कथित भूमिका की बात कही गई है, जिसे लेकर ही विवाद हो रहा है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘इंडिया टुडे’ समूह की ओर से मध्य प्रदेश की खबरें अभी तक वीडियो चैनल ‘MP Tak’ के जरिये लोगों तक पहुंचाई जाती रही हैं। इनका लाइव प्रसारण भी किया जाता है।
‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह के डिजिटल चैनल ‘MP Tak’ ने अपनी वेबसाइट www.mptak.in लॉन्च कर दी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को इसका उद्घाटन किया। इस वेबसाइट की लॉन्चिंग के साथ ही MP Tak ने अपनी ऑनलाइन उपस्थिति का और विस्तार किया है।
‘इंडिया टुडे’ द्वारा मध्य प्रदेश की खबरें अभी तक वीडियो चैनल ‘MP Tak’ के जरिये लोगों तक पहुंचाई जाती रही हैं। इनका लाइव प्रसारण भी किया जाता है। इस वेबसाइट के लॉन्च होने के बाद मध्य प्रदेश की खबरें देखने के साथ-साथ अब पढ़ने को भी मिलेंगी। इस वेबसाइट का राज्य भर की स्थानीय खबरों पर ध्यान केंद्रित रहेगा और इसमें न्यूज आर्टिकल्स, वीडियो व वेब स्टोरीज होंगी।
इस वेबसाइट की लॉन्चिंग को लेकर वरिष्ठ पत्रकार और ‘तक चैनल्स‘ (इंडिया टुडे ग्रुप) के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने कहा, ‘MP Tak एक महत्वपूर्ण प्लेयर है और मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो न्यूज प्लेटफार्म्स में से एक है। इस वेबसाइट को लॉन्च करने के पीछे का विचार निष्पक्ष समाचार रिपोर्टिंग के साथ-साथ मध्य प्रदेश राज्य को केंद्रित तरीके से कवर करना है। वेबसाइट न केवल स्थानीय बल्कि हाइपर लोकल समाचारों को भी कवर करेगी।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘तीन क्षेत्रीय वेबसाइट्स-UPTak.in, Rajasthan.com और अब MP Tak.in के साथ उत्तरी क्षेत्र में हमारी मजबूत मौजूदगी हो गई है।’
बता दें कि Tak की क्षेत्रीय वेबसाइटों में www.gujarattak.in, www.mumbaitak.in, www.uptak.in और www.rajasthantak.com शामिल हैं।
वहीं, Tak चैनल्स और द लल्लनटॉप (इंडिया टुडे ग्रुप) के सीईओ विवेक गौर ने कहा, ‘www.mptak.in की लॉन्चिंग के साथ मध्य प्रदेश हमारा चौथा क्षेत्रीय बाजार होगा, जिसका अपना गंतव्य होगा। यूट्यूब और फेसबुक पर MP Tak अप्रैल 22 और दिसंबर 22 के बीच पहले ही 200 मिलियन से ज्यादा वीडियो व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है। इस तरह की लॉन्चिंग अधिक लोगों से जुड़ने और इस सफर में हमारा समर्थन करने वाले दर्शकों के विश्वास को मजबूत करने के हमारे प्रयास का एक हिस्सा है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।पत्रकार काजल कुमारी ने हिंदी न्यूज वेबसाइट ‘इंडिया.कॉम’ (india.com) में अपनी पारी को विराम दे दिया है। वह यहां करीब ढाई साल से बतौर असिस्टेंट एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
पत्रकार काजल कुमारी ने हिंदी न्यूज वेबसाइट ‘इंडिया.कॉम’ (india.com) में अपनी पारी को विराम दे दिया है। वह यहां करीब ढाई साल से बतौर असिस्टेंट एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
काजल कुमारी ने अपने नए सफर की शुरुआत अब ‘इंडिया टीवी’ (India TV) के साथ की है। यहां पर उन्होंने डिजिटल टीम में बतौर असिस्टेंट एडिटर जॉइन किया है। मूल रूप से दरभंगा (बिहार) की रहने वाली काजल को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का 14 साल से ज्यादा का अनुभव है।
समाचार4मीडिया से बातचीत में काजल ने बताया उन्हें पढ़ने-लिखने का बचपन से ही शौक है। यही कारण है कि ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने वर्ष 2009 से ‘आकाशवाणी’ पटना के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए लेखन से पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत की। वर्ष 2012 में उन्होंने ‘दूरदर्शन’ बिहार न्यूज में बतौर कॉपी एडिटर न्यूज की दुनिया में कदम रखा।
तीन साल से ज्यादा समय तक ‘दूरदर्शन’ में काम करने के बाद उन्होंने यहां से अलविदा कह दिया और ‘दैनिक जागरण’, पटना की डिजिटल टीम से जुड़ गईं। यहां लंबे समय तक अपनी जिम्मेदारी निभाने के बाद काजल ने नोएडा का रुख करते हुए ‘इंडिया.कॉम’ के साथ अपना नया सफर शुरू किया था और अब करीब ढाई साल बाद यहां से बाय बोलकर नई पारी ‘इंडिया टीवी’ की डिजिटल टीम के साथ शुरू की है।
समाचार4मीडिया की ओर से काजल कुमारी को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अभिषेक जोशी ने अक्टूबर 2018 में एमएक्स प्लेयर में बतौर हेड ऑफ मार्केटिंग और बिजनेस पार्टनरशिप जॉइन किया था।
देश के प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘एमएक्स प्लेयर’ (MX Player) से आ रही एक बड़ी खबर के मुताबिक यहां बिजनेस हेड (Subscription Business) अभिषेक जोशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मिली खबर के अनुसार, अभिषेक जोशी फिलहाल नोटिस पीरियड पर हैं।
जोशी ने अक्टूबर 2018 में एमएक्स प्लेयर में बतौर हेड ऑफ मार्केटिंग और बिजनेस पार्टनरशिप जॉइन किया था। बाद में अप्रैल 2021 में उन्हें प्रमोट कर बिजनेस हेड (Subscription Business) की जिम्मेदरी सौंपी गई थी।
‘एमएक्स प्लेयर’ से पहले जोशी ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया’ (SPNI) में बतौर सीनियर वाइस प्रेजिडेंट और हेड (Marketing, Subscription and Content Licensing- Digital business) की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। जोशी ने जून 2015 में ‘सोनी’ में बतौर वाइस प्रेजिडेंट और हेड (Marketing & Analytics, Digital Business - OTT) के तौर पर अपनी पारी शुरू की थी।
इस दौरान डिजिटल बिजनेस की लीडरशिप टीम की कमान संभालने के साथ ही मार्केटिंग और कम्युनिकेशंस (ऑनलाइन और ऑफलाइन) पर ध्यान केंद्रित करने के साथ समग्र बिजनेस स्ट्रैटेजी को नया आकार देने की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी।
‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया’ में अपनी पारी निभाने से पूर्व जोशी ‘Zenga Media’ में चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर के तौर पर कार्यरत थे। इसके अलावा वह ‘रिलायंस बिग पिक्चर्स’ (Reliance Big Pictures), ‘सब टीवी’ (Sab TV) और ‘एबीपी ग्रुप’ (ABP Group) आदि के साथ भी काम कर चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इस साल जनवरी में ‘आजतक’ ने यू-ट्यूब पर सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा 50 मिलियन को पार लिया और ऐसा करने वाला यह दुनिया का पहला न्यूज चैनल बन गया
‘इंडिया टुडे’ (India Today) ने एक फरवरी को यू-ट्यूब लाइव (YouTube Live) पर कॉन्करेंट यूजर्स (concurrent users) की संख्या 181.8K दर्ज की है।
दिन में 11:00 से 12:30 तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो ‘आजतक’ ने 147.4K कॉन्करेंट यूजर्स दर्ज किए।
इस साल जनवरी में ‘आजतक’ ने यू-ट्यूब पर सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा 50 मिलियन को पार लिया और ऐसा करने वाला यह दुनिया का पहला न्यूज चैनल बन गया।
‘आजतक’ ने 2009 में अपना यू-ट्यूब चैनल लॉन्च करके अपनी डिजिटल यात्रा शुरू की थी और 2017 में पहली बार यू-ट्यूब पर खबरों को लाइव स्ट्रीम करना शुरू किया था।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2023-24 पेश कर दिया है। बजट पेश करते हुए उन्होंने डिजिटल इंडिया पर काफी जोर दिया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2023-24 पेश कर दिया है। बजट पेश करते हुए उन्होंने डिजिटल इंडिया पर काफी जोर दिया और इसे लेकर कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने घोषणा की कि शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन उत्कृष्ट केंद्र’ की स्थापना की जाएगी।
इन ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ (AI) केंद्रों में कृषि, स्वास्थ्य और शहरी विकास के लिए काम होगा। यह भारत को एक मजबूत ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने और देश के भीतर कुशल AI पेशेवरों को प्रशिक्षित करने में सक्षम बनाएगा।
सरकार ने 5जी ऐप के विकास के लिए 100 प्रयोगशालाएं बनाने का भी बीड़ा उठाया है, जो अग्रणी इंजीनियरिंग संस्थानों में स्थापित की जाएंगी। इससे ‘मेड इन इंडिया’ ऐप्स को बढ़ावा मिलेगा।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।MX प्लेयर, हॉटस्टार और प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से जुड़े मौजूदा कानूनी प्रारूप में बदलाव के लिए ट्राई (TRAI) ने सोमवार को एक परामर्श पत्र जारी किया
नेटफ्लिक्स, MX प्लेयर, हॉटस्टार और प्राइम वीडियो जैसे एंटरटेनमेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से जुड़े मौजूदा कानूनी प्रारूप में बदलाव के लिए ट्राई (TRAI) ने सोमवार को एक परामर्श पत्र जारी किया।
ट्राई ने कहा कि मौजूदा दौर में सूचना प्रौद्योगिकी, दूरसंचार, प्रसारण एवं अंतरिक्ष क्षेत्र से जुड़ी प्रौद्योगिकियों के सम्मिलन को संभव बनाने के लिए मौजूदा नियमों में बदलाव करने की जरूरत है। ट्राई ने इसके अतिरिक्त इन नियमों से जुड़ी जटिलताओं को भी दूर करने पर भी ध्यान देने की बात कही।
नियामक ने इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए इच्छुक संस्थाओं से परामर्श पत्र पर 27 फरवरी तक टिप्पणियां आमंत्रित की हैं। ट्राई के मुताबिक, प्रसारण क्षेत्र में सामग्री का नियमन ओटीटी मंचों के आगमन से काफी जटिल हो गया है। इसके साथ ही ओटीटी मंचों की लोकप्रियता बढ़ने से सामग्री नियमन के नीतिगत क्षेत्र में कई खमियां भी पैदा हो गई हैं।
हालांकि सरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित की जा रही सामग्री को सूचना-प्रसारण मंत्रालय के तहत लेकर आई है लेकिन मौजूदा व्यवस्था में इस सामग्री का नियमन सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 एवं अन्य कानूनों के ही तहत होता है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।चैनल के खिलाफ यह कार्रवाई भारत सरकार के एक कार्यक्रम पर आई कॉपीराइट स्ट्राइक को लेकर की गई है।
गूगल ने कन्नड़ दैनिक अखबार ‘वार्ता भारती’ (Vartha Bharati) के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल को गुरुवार को निलंबित (सस्पेंड) कर दिया है। चैनल के खिलाफ यह कार्रवाई भारत सरकार के एक कार्यक्रम पर आई कॉपीराइट स्ट्राइक को लेकर की गई है।
बता दें कि ‘वार्ता भारती’ कर्नाटक के एक प्रमुख कन्नड़ भाषा का दैनिक समाचार पत्र है, जो लगभग 20 साल से सफलतापूर्वक प्रकाशित हो रहा है।
गूगल ने चैनल को कॉपीराइट स्ट्राइक के चलते अगले सात दिनों के लिए चैनल पर किसी भी तरह के कंटेंट को अपलोड करने या लाइव स्ट्रीमिंग करने से रोक दिया है।
‘वार्ता भारती’ का कहना है कि चैनल ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दिल्ली के कर्तव्य पथ पर प्रधानमंत्री की लाइव स्ट्रीम फीड को अपने कार्यक्रम में शामिल किया था, जिसके बाद ही गूगल द्वारा यह कार्रवाई की गई। मीडिया ग्रुप का कहना है कि आम तौर पर मीडिया चैनलों द्वारा इस तरह की सरकारी फीड का उपयोग किया जाता है।
इस तरह की स्ट्राइक और लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ ‘वार्ता भारती’ की अपील को गूगल ने ठुकरा दिया। अपनी अपील में ‘वार्ता भारती’ ने उल्लेख किया कि एक सरकारी फीड का उपयोग कर उसके कार्यक्रम को स्ट्रीम किया जा रहा था, जो आमतौर पर मीडिया घरानों द्वारा किया जाता है। यह एक नियमित प्रथा है कि मीडिया घरानें महत्वपूर्ण राष्ट्रीय त्योहारों और समारोहों की लाइव स्ट्रीमिंग देने के लिए सरकारी चैनलों की फीड का उपयोग करते हैं। गुरुवार को भी, विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं के कई यूट्यूब चैनलों ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड को लाइव स्ट्रीम करने के लिए सरकारी फीड का उपयोग किया।
हालांकि, गूगल ने ‘वार्ता भारती’ की अपील को ठुकरा दिया और निलंबन और प्रतिबंधों को बरकरार रखा।
बता दें कि ‘वार्ता भारती’ के यूट्यूब चैनल पर 2.1 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं और यह यूट्यब पर कन्नड़ के प्रमुख न्यूज चैनलों में से एक है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।साल 2023 की शुरुआत हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक’ के लिए बेहद खास रही
साल 2023 की शुरुआत हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक’ के लिए बेहद खास रही। दरअसल ‘आजतक’ 50 मिलियन सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार करने वाला दुनिया का पहला न्यूज चैनल बन गया। इस खास उपलब्धि पर इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने यूट्यूब (YouTube) के मैनेजिंग डायरेक्टर (APAC) गौतम आनंद से सिंगापुर में मुलाकात की।
इस मौके पर कली पुरी ने कहा कि बहुत बहुत धन्यवाद, यूट्यूब! यह बेहद ही अद्भुत है। टीम पहले से ही 100 मिलियन तक पहुंचने की योजना बना रही है, इसलिए बेहतर होगा कि यू-ट्यूब अगला बटन डिजाइन करना शुरू कर दे।
उन्होंने आगे कहा, ‘विश्वास हमेशा से ही आजतक में दर्शकों के जुड़ाव की नींव रहा है। यह हमारे यूट्यूब चैनल के साथ अलग नहीं है, लेकिन बहुत ही बड़े पैमाने पर हर दिन सैकड़ों वीडियो अपलोड हो रहे हैं। हम नए दर्शकों को अपने चैनल पर लाने की कवायद करते रहते हैं, जबकि अपने पुराने दर्शकों के लिए यह सुनिश्चित करते हैं कि वह इस पर बने रहें।
वर्ष 2009 में ‘आजतक’ ने अपना यूट्यूब (YouTube) चैनल लॉन्च करके अपनी डिजिटल यात्रा शुरू की थी और 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स के लिए 2017 में पहली बार यूट्यूब पर खबरों को लाइव स्ट्रीम करना शुरू किया गया था। अब, तीन साल बाद ‘आजतक’ यूट्यूब पर 50 मिलियन सब्सक्राइबर्स तक पहुंचने वाला पहला न्यूज चैनल बन गया है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।रुचिर खन्ना 'टाइम्स इंटरनेट', 'एशियानेट', 'हाइक मैसेंजर', 'इंडिया टुडे ग्रुप' और 'याहू! इंडिया' में प्रमुख पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
रुचिर खन्ना को ‘फर्स्टपोस्ट’ (Firstpost) का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया गया है। आंतरिक सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की है।
प्रॉडक्ट डेवलपमेंट, ग्रोथ व मार्केटिंग में लगभग दो दशकों का अनुभव रखने वाले खन्ना 'टाइम्स इंटरनेट', 'एशियानेट', 'हाइक मैसेंजर', 'इंडिया टुडे ग्रुप' और 'याहू! इंडिया' में प्रमुख पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
‘फर्स्टपोस्ट’ के संग जुड़ने से पहले खन्ना एशियानेट डिजिटल के सीओओ थे, जबकि इसके पहले वह ‘टाइम्स इंटरनेट‘ में बतौर हेड (प्रॉडक्ट एंड ग्रोथ) अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। ‘टाइम्स इंटरनेट‘ में अपनी पारी के दौरान वह ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया‘, ‘न्यूजपॉइंट‘ और ‘गैजेट्स नाउ‘ समेत ग्रुप की तमाम प्रॉपर्टीज की डिजिटल ग्रोथ का नेतृत्व कर चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।