'एक्स' पर यह उपलब्धि हासिल कर दुनिया के तमाम बड़े नेताओं को पीएम मोदी ने छोड़ा पीछे

पिछले तीन साल में पीएम मोदी के 'एक्स' अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है। सिर्फ तीन साल में ही 30 मिलियन यूजर्स प्रधानमंत्री मोदी के अकाउंट से जुड़े हैं।

Last Modified:
Monday, 15 July, 2024
PMModi8894


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर 100 मिलियन का आंकड़ा छू लिया है और ऐसा करने वाले वह दुनिया के दूसरे बड़े नेता बन गए हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस लिस्ट में सबसे आगे हैं, जिनके 'एक्स' पर 131 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जबकि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 87 मिलियन के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

पिछले तीन साल में पीएम मोदी के 'एक्स' अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है। सिर्फ तीन साल में ही 30 मिलियन यूजर्स प्रधानमंत्री मोदी के अकाउंट से जुड़े हैं। देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के नेताओं से एक्स पर फॉलोआर्स के मामले में पीएम मोदी कहीं आगे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को 38.1 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं।

2009 में ट्विटर से जुड़ने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।

 

 

भारत की के अन्य नेताओं की बात करें तो नेता विपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'एक्स' 26.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 27.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को 19.9 मिलियन यूजर्स 'एक्स' पर फॉलो करते हैं। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, शरद पवार जैसे नेताओं के फॉलोअर्स की संख्या दस मिलियन से भी कम है। ममता बनर्जी को जहां 7.4 मिलियन यूजर्स 'एक्स' पर फॉलो करते हैं, तो तेजस्वी को 5.2 मिलियन और शरद पवार को 2.9 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं।

यह प्लेटफॉर्म अधिकांश राजनेताओं के लिए एक महत्वपूर्ण अभियानों के प्रमोशन का जरिया और संकट प्रबंधन उपकरण भी है, जो इसकी वैश्विक पहुंच और पारदर्शिता का लाभ उठाते हैं। 2009 में एक्स (तब ट्विटर) से जुड़ने वाले मोदी इस प्लेटफॉर्म को अपनाने वाले शुरुआती लोगों में से हैं। 2012 में गुजरात विधानसभा चुनाव के समय उनके फॉलोअर्स की संख्या में तेजी से वृद्धि होने लगी और 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान यह तेजी से चरम पर पहुंच गई। तब से, मोदी ने नीति घोषणाओं, संकट संचार, व्यक्तिगत उपलब्धियों और अन्य वैश्विक नेताओं के साथ कूटनीतिक जुड़ाव को साझा करने के लिए 'एक्स' का उपयोग किया है।

कोविड-19 के दौरान #Vocalforlocal, #MannKiBaat और #SelfieWithDaughter जैसे कई उल्लेखनीय अभियानों को पीएम के 'एक्स' अकाउंट पर प्रचारित किए जाने के बाद महत्वपूर्ण सफलता मिली।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सरकार ने ऑनलाइन विज्ञापनों पर समानीकरण शुल्क खत्म करने का दिया प्रस्ताव

भारत में डिजिटल विज्ञापन क्षेत्र में बड़े बदलाव की संभावना के बीच सरकार ने ऑनलाइन विज्ञापनों पर लगने वाले समानीकरण शुल्क (Equalisation Levy) को 1 अप्रैल से समाप्त करने का प्रस्ताव दिया है

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 25 March, 2025
Last Modified:
Tuesday, 25 March, 2025
Tax7845

भारत में डिजिटल विज्ञापन क्षेत्र में बड़े बदलाव की संभावना के बीच सरकार ने ऑनलाइन विज्ञापनों पर लगने वाले समानीकरण शुल्क (Equalisation Levy) को 1 अप्रैल से समाप्त करने का प्रस्ताव दिया है। यह प्रस्ताव वित्त विधेयक 2025 में प्रस्तावित 59 संशोधनों का हिस्सा है, जिस पर लोकसभा में चर्चा जारी है। इस फैसले से भारत के डिजिटल अर्थव्यवस्था के कराधान दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकता है।

समानीकरण शुल्क, जिसे आमतौर पर "गूगल टैक्स" कहा जाता है, पहली बार 2016 में लागू किया गया था। इसके तहत गैर-निवासी कंपनियों द्वारा प्रदान किए जाने वाले ऑनलाइन विज्ञापन सेवाओं पर 6% कर लगाया जाता था। इसका उद्देश्य भारतीय और विदेशी डिजिटल कंपनियों के बीच समान कर व्यवस्था स्थापित करना था ताकि भारत में आर्थिक उपस्थिति रखने वाली विदेशी कंपनियां भी उचित कर अदा करें।

हालांकि, यह शुल्क भारत-अमेरिका संबंधों में विवाद का कारण बना हुआ था, क्योंकि इस कर से प्रभावित अधिकांश कंपनियां अमेरिकी थीं। इससे भेदभावपूर्ण कराधान और संभावित व्यापार संघर्ष को लेकर चिंताएं बढ़ रही थीं। विशेष रूप से, जब ट्रंप प्रशासन ने 2 अप्रैल से कई प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं (जिसमें "टैरिफ किंग" भारत भी शामिल है) के खिलाफ प्रतिशोधात्मक शुल्क लगाने की बात कही थी, तब इस कर को हटाने का निर्णय और भी महत्वपूर्ण हो गया।

इस शुल्क को समाप्त करने का प्रस्ताव वैश्विक कर सुधार प्रयासों, विशेष रूप से ओईसीडी (OECD) के पिलर वन और पिलर टू ढांचे के अनुरूप माना जा रहा है। इस कदम से स्टार्टअप से लेकर बड़ी कंपनियों तक को लाभ मिलेगा, क्योंकि इससे डिजिटल विज्ञापन पर कर का बोझ कम होगा। गूगल, मेटा और अन्य वैश्विक ऑनलाइन विज्ञापन प्लेटफॉर्म की भारतीय परिचालन लागत में उल्लेखनीय कमी आ सकती है।

यह ध्यान देने योग्य है कि भारत पहले ही ई-कॉमर्स लेनदेन पर 2% समानीकरण शुल्क को पिछले वर्ष हटा चुका है। डिजिटल करों में यह क्रमिक कटौती OECD की वैश्विक कर सुधार प्रतिबद्धताओं के अनुरूप है।

जैसे-जैसे वित्त विधेयक 2025 पर चर्चा आगे बढ़ेगी, इस प्रस्ताव के क्रियान्वयन की समय-सीमा और विशिष्ट विवरण स्पष्ट होंगे। यदि यह प्रस्ताव लागू होता है, तो यह भारत में डिजिटल विज्ञापन पारिस्थितिकी तंत्र को गहराई से प्रभावित कर सकता है, जिससे इस क्षेत्र में निवेश और विकास को बढ़ावा मिलने की संभावना है।

यह बदलाव भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था पर कराधान की बदलती रणनीति को दर्शाता है, जिसमें घरेलू राजस्व आवश्यकताओं, अंतरराष्ट्रीय कर सहयोग और डिजिटल व्यवसायों को बढ़ावा देने के बीच संतुलन बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Elon Musk की X ने भारत सरकार पर किया मुकदमा, सेंसरशिप नियमों को दी चुनौती

एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X (पहले ट्विटर) ने भारतीय सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 21 March, 2025
Last Modified:
Friday, 21 March, 2025
ElonMuskX7845

एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X (पहले ट्विटर) ने भारतीय सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। कंपनी का आरोप है कि सरकार ने गैरकानूनी तरीके से कंटेंट रेगुलेशन और सेंसरशिप के अधिकार बढ़ा लिए हैं, जिससे ऑनलाइन सामग्री को हटाना आसान हो गया है और कई सरकारी अधिकारियों को इसे लागू करने की शक्ति मिल गई है।

यह मुकदमा कर्नाटक हाईकोर्ट में दायर किया गया है और इसमें सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 79(3)(b) की सरकारी व्याख्या को चुनौती दी गई है। X का कहना है कि सरकार इस धारा का गलत इस्तेमाल कर रही है, जिससे सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का उल्लंघन हो रहा है और ऑनलाइन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कमजोर हो रही है। कंपनी का आरोप है कि सरकार इस धारा के जरिए कंटेंट ब्लॉक करने का एक समानांतर तंत्र बना रही है, जो आईटी अधिनियम की धारा 69A के तहत निर्धारित कानूनी प्रक्रिया को दरकिनार करता है।

इस विवाद का केंद्र गृह मंत्रालय द्वारा पिछले साल शुरू किया गया ‘सहयोग पोर्टल’ है। X का कहना है कि इस पोर्टल के जरिए केंद्र, राज्य सरकारों और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को बिना उचित कानूनी प्रक्रिया अपनाए बड़ी संख्या में कंटेंट हटाने का अधिकार मिल गया है।

X का तर्क है कि यह नया सिस्टम भारतीय कानून द्वारा निर्धारित सख्त नियमों का पालन नहीं करता, जिसमें कहा गया है कि कंटेंट हटाने का आदेश केवल उन मामलों में दिया जा सकता है जहां सार्वजनिक व्यवस्था या राष्ट्र की संप्रभुता को खतरा हो। कंपनी का आरोप है कि यह पोर्टल "एक अवैध समानांतर व्यवस्था" बना रहा है, जो भारत में "बिना किसी रोक-टोक के सेंसरशिप" को बढ़ावा देता है।

यह मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और X के बीच ऑनलाइन कंटेंट रेगुलेशन को लेकर जारी विवाद को और बढ़ा सकता है। यह मुकदमा ऐसे समय में दायर किया गया है जब एलन मस्क भारत में स्टारलिंक और टेस्ला लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।

इस कानूनी लड़ाई के दूरगामी प्रभाव हो सकते हैं, क्योंकि इसका सीधा संबंध भारत में डिजिटल गवर्नेंस से है। इससे यह भी तय हो सकता है कि भविष्य में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और सरकार के बीच कंटेंट रेगुलेशन को लेकर कैसे संबंध रहेंगे।

सरकार ने इस मुकदमे पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। इस महीने की शुरुआत में इस मामले की एक संक्षिप्त सुनवाई हुई थी, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं आया है। अगली सुनवाई 27 मार्च को होनी है।

यह मुकदमा इस बात को भी उजागर करता है कि दुनियाभर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और सरकारों के बीच कंटेंट मॉडरेशन और सेंसरशिप को लेकर संघर्ष जारी है। जैसे-जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म सार्वजनिक संवाद का अहम हिस्सा बनते जा रहे हैं, यह मामला भारत में ऑनलाइन स्वतंत्रता के भविष्य को प्रभावित कर सकता है और संभवतः वैश्विक स्तर पर भी इसी तरह की बहस को प्रभावित कर सकता है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Times Network’ में शामिल हुईं पूजा सेठी, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी

पूजा सेठी इससे पहले अक्टूबर 2022 से ‘इंडिया टीवी’ (India TV) में ग्रुप एडिटर (डिजिटल) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं, जहां से उन्होंने कुछ समय पहले ही इस्तीफा दे दिया था।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 20 March, 2025
Last Modified:
Thursday, 20 March, 2025
Puja Sethi.

देश के प्रमुख न्यूज नेटवर्क्स में शामिल ‘टाइम्स नेटवर्क’ (TIMES NETWORK) ने वरिष्ठ पत्रकार पूजा सेठी को मैनेजिंग एडिटर (डिजिटल) के पद पर नियुक्त किया है। पूजा सेठी ने यहां पर जॉइन कर लिया है। वह ‘टाइम्स ग्रुप’ के प्रेजिडेंट व सीओओ (डिजिटल) रोहित चड्ढा को रिपोर्ट करेंगी।

बता दें कि समाचार4मीडिया ने पिछले महीने ही खबर दे दी थी कि पूजा सेठी ‘टाइम्स नेटवर्क’ जॉइन करने जा रही हैं। अब इस नियुक्ति के बाद समाचार4मीडिया की इस खबर पर औपचारिक रूप से मुहर लग गई है।

यह भी पढ़ें: ‘Times Network’ में जल्द बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगी वरिष्ठ पत्रकार पूजा सेठी!

पूजा सेठी इससे पहले अक्टूबर 2022 से ‘इंडिया टीवी’ (India TV) में ग्रुप एडिटर (डिजिटल) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं, जहां से उन्होंने कुछ समय पहले ही इस्तीफा दे दिया था।

पूजा सेठी को तमाम प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करने का 21 साल से ज्यादा का अनुभव है। ‘इंडिया टीवी’ से पहले वह 'जी मीडिया’(Zee Media) में ग्रुप एडिटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत थीं। यहां करीब ढाई साल तक उन्होंने अपनी भूमिका निभाई। इसके पहले वह स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रमुख वेबसाइट myupchar.com में बतौर वाइस प्रेजिडेंट (कंटेंट स्ट्रैटेजी और पार्टनरशिप्स) अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

पूर्व में वह 'जागरण प्रकाशन लिमिटेड' की डिजिटल विंग ‘जागरण न्यू मीडिया’ (Jagran New Media) में जीएम और डिजिटल हेड (जागरण ऑनलाइन) के रूप में भी अपनी भूमिका निभा चुकी हैं। इसके अलावा वह ‘दैनिक जागरण’समूह के अंग्रेजी अखबार ‘सिटी प्लस’में भी एग्जिक्यूटिव एडिटर रह चुकी हैं। पूर्व में वह ‘indiatimes’ (टाइम्स ऑफ इंडिया) में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं।

पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो पूजा सेठी ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन और मिरांडा हाउस से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। अपने करियर के शुरुआती दिनों में वह ‘ऑल इंडिया रेडियो’और ‘दूरदर्शन’ में फ्रीलॉन्स एंकर के रूप में भी काम कर चुकी हैं।

समाचार4मीडिया की ओर से पूजा सेठी को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ऑनलाइन गेमिंग की 1097 वेबसाइट्स की जा चुकी हैं बंद: अश्विनी वैष्णव

सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी की गतिविधियों पर रोक लगाने में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, जिसमें 1,097 वेबसाइट्स को बंद किया गया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 20 March, 2025
Last Modified:
Thursday, 20 March, 2025
AshwiniVaishnav884

सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी की गतिविधियों पर रोक लगाने में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, जिसमें 1,097 वेबसाइट्स को बंद किया गया है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी।

सूचना-प्रसारण मंत्री ने लोकसभा में बताया कि इस पर अंकुश लगाने में काफी सफलता मिली है, लेकिन इस तरह की गतिविधियों से निपटने के लिए केंद्र और राज्य स्तर पर मिलकर प्रयास करने होंगे।

वैष्णव प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे, जहां उन्होंने कहा कि इस तरह के उल्लंघनों से संविधानिक ढांचे के तहत कार्रवाई करके निपटा जाता है।

ऑनलाइन हिंसक खेलों और उनके युवा मानसिकता पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को लेकर उठी चिंताओं पर प्रतिक्रिया देते हुए, वैष्णव ने यह भी बताया कि सरकार साइबर अपराधों से निपटने वाली विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार काम कर रही है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'स्टार इंडिया' की शिकायत पर केरल में पाइरेसी के खिलाफ कार्रवाई, दो गिरफ्तार

डिजिटल पाइरेसी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में, केरल में दो व्यक्तियों को वेबसाइट्स के संचालन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जो कॉपीराइट कंटेंट को अवैध रूप से स्ट्रीम कर रहे थे।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 20 March, 2025
Last Modified:
Thursday, 20 March, 2025
Copyright845

डिजिटल पाइरेसी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में, केरल में दो व्यक्तियों को वेबसाइट्स के संचालन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जो कॉपीराइट कंटेंट को अवैध रूप से स्ट्रीम कर रहे थे। ये गिरफ्तारियां 5 और 6 मार्च को पेरुंबवूर और मल्लपुरम में की गईं। यह कार्रवाई स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पिछले साल 18 दिसंबर को कोच्चि में साइबर पुलिस के पास दर्ज कराई गई आपराधिक शिकायत के आधार पर हुई।

शिकायत का केंद्र वेबसाइट Neeplay.com थी, जो भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अमेरिका, अफ्रीका, यूनाइटेड किंगडम, मध्य पूर्व, यूरोप और श्रीलंका सहित कई देशों के कंटेंट पाइरेटेड तरीके से स्ट्रीम कर रही थी। इस वेबसाइट पर लाइव एंटरटेनमेंट चैनल और स्पोर्ट्स कंटेंट उपलब्ध कराए जा रही थे, जिसमें Star Sports, Sky Sports, Sony और ESPN जैसे प्रमुख ब्रॉडकास्टर्स के चैनल शामिल थे।

जांच में खुलासा हुआ कि Neeplay.com लॉन्च करने से पहले, वेबसाइट के डेवलपर ने "Mhdworld" नामक एक अन्य पाइरेटेड वेबसाइट बनाई थी, जिसे बाद में बेच दिया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, Neeplay.com पर प्रति माह लगभग 2.5 मिलियन (25 लाख) विजिटर आते थे।

इस मामले में एफआईआर संख्या 51/2024 को कोच्चि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 43(b) और 66 व कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 37(3) के तहत दर्ज किया गया। यह शिकायत स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एक प्रतिनिधि द्वारा दर्ज कराई गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि Neeplay.com वेबसाइट और एक संबंधित टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से कॉपीराइट कंटेंट का अनधिकृत प्रसारण किया जा रहा था।

एफआईआर में उल्लिखित अपराध का स्वरूप स्टार इंडिया के कंटेंट का अवैध रूप से लाइव स्ट्रीमिंग करना था, जिसमें विभिन्न चैनल्स और कार्यक्रम शामिल थे। यह अवैध पुनरुत्पादन और वितरण सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और कॉपीराइट अधिनियम का उल्लंघन है, जो प्रसारण अधिकारों की सुरक्षा करता है।

ये गिरफ्तारियां डिजिटल पाइरेसी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम हैं, जो दुनियाभर में कंटेंट क्रिएटर्स और ब्रॉडकास्टर्स के लिए एक बढ़ती चिंता का विषय बना हुआ है। पाइरेसी न केवल मनोरंजन और खेल उद्योग को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाती है, बल्कि इससे सुरक्षा संबंधी खतरे भी उत्पन्न होते हैं। इस मामले में, Neeplay.com वेबसाइट एक प्रतिबंधित पाकिस्तानी लाइव चैनल को भी स्ट्रीम कर रही थी, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे भी सामने आए।

Neeplay.com और इसके संचालकों पर की गई यह कार्रवाई स्टार इंडिया द्वारा पहले की गई कानूनी कार्रवाइयों के बाद आई है। कंपनी ने इससे पहले John Doe आदेशों के माध्यम से ऐसे डोमेन को ब्लॉक करने की कोशिश की थी, लेकिन ऑनलाइन पाइरेसी की समस्या को स्थायी रूप से रोकने में कानूनी उपाय अक्सर प्रभावी नहीं हो पाते।

इस पूरे मामले की जांच और गिरफ्तारियां कोच्चि साइबर पुलिस द्वारा की गईं, जिसका नेतृत्व असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मुरली एम.के. ने किया। एफआईआर को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, कोच्चि में सब-इंस्पेक्टर शिलाश वी.एम. द्वारा दर्ज किया गया था।

यह मामला डिजिटल युग में कंटेंट क्रिएटर्स और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सामने आने वाली निरंतर चुनौतियों को उजागर करता है। जैसे-जैसे तकनीक विकसित हो रही है, वैसे-वैसे डिजिटल पाइरेसी में संलग्न लोगों के तरीके भी अधिक परिष्कृत होते जा रहे हैं। Mhdworld और Neeplay.com के पीछे मौजूद दो डेवलपर्स की गिरफ्तारी यह दर्शाती है कि अधिकारी बौद्धिक संपदा अधिकारों की सुरक्षा और डिजिटल कंटेंट वितरण की वैधता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘India TV’ में अब अजित विजय कुमार संभालेंगे डिजिटल की कमान

अजित विजय कुमार इससे पहले करीब दो साल से ‘टीवी9’ (TV9) नेटवर्क से जुड़े हुए थे और बतौर सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 18 March, 2025
Last Modified:
Tuesday, 18 March, 2025
Ajith Kumar

देश के प्रमुख न्यूज चैनल्स में शुमार ‘इंडिया टीवी’ (India TV) ने वरिष्ठ पत्रकार अजित विजय कुमार को नियुक्त किया है। उन्हें यहां पर मैनेजिंग एडिटर (डिजिटल) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘लिंक्डइन’ (Linkedin) पर अजित विजय कुमार ने खुद यह जानकारी शेयर की है।

अजित कुमार को डिजिटल न्यूजरूम को चलाने का लगभग दो दशकों का अनुभव है। इससे पहले वह करीब दो साल से ‘टीवी9’ (TV9) नेटवर्क से जुड़े हुए थे और बतौर सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। इसके अलावा पूर्व में वह ‘टाइम्स नेटवर्क’  और 'जी न्यूज' का भी हिस्सा रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें: ‘Times Network’ में जल्द बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगी वरिष्ठ पत्रकार पूजा सेठी!

गौरतलब है कि अजित विजय कुमार से पहले वरिष्ठ पत्रकार पूजा सेठी यहां ग्रुप एडिटर (डिजिटल) की जिम्मेदारी संभाल रही थीं, जिन्होंने यहां से कुछ समय पहले ही इस्तीफा दे दिया है। वह जल्द ही 'टाइम्स नेटवर्क' (Times Network) जॉइन करने जा रही हैं। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

डिलिजेंट मीडिया कॉरपोरेशन के CEO सुशांत मोहन ने दिया इस्तीफा

डिलिजेंट मीडिया कॉरपोरेशन के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सुशांत मोहन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 18 March, 2025
Last Modified:
Tuesday, 18 March, 2025
SushantMohan845

डिलिजेंट मीडिया कॉरपोरेशन के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सुशांत मोहन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने इस बात की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी है। 

बता दें कि उनका इस्तीफा 31 मार्च 2025 से प्रभावी होगा।

स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा, "कंपनी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और सुशांत मोहन 31 मार्च 2025 के कारोबारी घंटों के समाप्त होने के बाद अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाएंगे।"  

सुशांत मोहन करीब तीन वर्षों से डीएनए से जुड़े हुए थे। इससे पहले, वह जी मीडिया में संपादक थे। मोहन ने बीबीसी न्यूज, न्यूज18 और ओपेरा न्यूज जैसे अन्य मीडिया संस्थानों के साथ भी काम किया है। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

वरिष्ठ टीवी पत्रकार राणा यशवंत ने नई दिशा में बढ़ाए कदम, कही ये बात

वरिष्ठ टीवी पत्रकार राणा यशवंत ने देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘आईटीवी नेटवर्क’ (ITV Network) में पिछले दिनों अपनी पारी को विराम देने के बाद अब नई दिशा में कदम बढ़ाए हैं।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 18 March, 2025
Last Modified:
Tuesday, 18 March, 2025
Rana Yashwant.

वरिष्ठ टीवी पत्रकार और सीनियर न्यूज एंकर राणा यशवंत ने देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘आईटीवी नेटवर्क’ (ITV Network) में पिछले दिनों अपनी पारी को विराम देने के बाद अब नई दिशा में कदम बढ़ाए हैं।

दरअसल, राणा यशवंत 19 मार्च से अपने शो लाने जा रहे हैं। इसके तहत सोमवार से शुक्रवार ‘The Tandoor Talks’ और शनिवार को ‘Facts & Figures’ लेकर आएंगे। रविवार को वे किसी नामीगिरामी हस्ती के साथ पॉडकास्ट करेंगे। ये सभी शो उनके यू ट्यूब चैनल ‘Rana Yashwant’ पर आएंगे।

गौरतलब है कि राणा यशवंत ने ‘आईटीवी नेटवर्क’ के हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज’ (India News) में पिछले महीने अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर-इन-चीफ के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

उस समय समाचार4मीडिया से बातचीत में राणा यशवंत का कहना था कि अब वह खुद को समय देना चाहते हैं। जो करने की सोचते रहे हैं, वह करना चाहते हैं। इसके साथ ही पिछले दिनों उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बताया कि वह जल्द ही अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने जा रहे हैं। राणा यशवंत के चैनल पर अभी 3.23 लाख सब्सक्राइबर हैं।

बता दें कि राणा यशवंत पिछले 11 वर्षों से इंडिया न्यूज पर ‘अर्धसत्य’ नाम से शो करते रहे हैं। इस शो की अपनी लोकप्रियता और व्युअरशिप रही है। राणा यशवंत के मुताबिक उनके नए शो आम आदमी की बेहतर समझ के लिहाज से होंगे। लफ्फाजी और तथ्यों के मतलब भर के इस्तेमाल से परे जाकर पूरी तस्वीर को देखने की कोशिश होगी।

इसके साथ ही राणा यशवंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में राणा यशवंत का कहना है, ‘सफ़र वही, राह नई। बोलूंगा नहीं बल्कि खबर बोलेगी। 19 मार्च रोज़ शाम 7 बजे मेरे साथ Rana yashwant यू ट्यूब चैनल पर।’

राणा यशवंत के इस वीडियो को आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Good Glamm ग्रुप ने अपनी मीडिया यूनिट ScoopWhoop को बेचा, WLDD बना नया मालिक

गुड ग्लैम ग्रुप (Good Glamm Group) ने अपनी मीडिया यूनिट 'स्कूपव्हूप' (ScoopWhoop) को वुब्बा लुब्बा डब डब (Wubba Lubba Dub Dub) को 20 करोड़ रुपये में बेच दिया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 24 February, 2025
Last Modified:
Monday, 24 February, 2025
SCOOPWhoop6523

गुड ग्लैम ग्रुप (Good Glamm Group) ने अपनी मीडिया यूनिट 'स्कूपव्हूप' (ScoopWhoop) को वुब्बा लुब्बा डब डब (Wubba Lubba Dub Dub) को 20 करोड़ रुपये में बेच दिया है। इस डील को 15 फरवरी को अंतिम रूप दिया गया था, जोकि पूरी तरह से नकद थी। और दोनों पक्षों के बीच समझौता होने में एक महीने से भी कम समय लगा।

गुड ग्लैम ग्रुप ने एक मीडिया आउटलेट को बताया कि स्कूपव्हूप की बिक्री एक रणनीतिक निर्णय थी। चूंकि गुड ग्लैम ग्रुप मुख्य रूप से सौंदर्य से जुड़ी महिला दर्शकों पर केंद्रित है, जबकि स्कूपव्हूप मुख्य रूप से पुरुष दर्शकों को लक्षित करता है, इसलिए यह कंपनी की मौजूदा योजनाओं के अनुरूप नहीं था। इसी कारण गुड ग्लैम ग्रुप ने स्कूपव्हूप को बेचने का फैसला किया।

गुड ग्लैम ग्रुप ने 2021 में भारतीय डिजिटल मीडिया कंपनी के अधिग्रहण की घोषणा की थी। समूह ने बेबी व मदर प्रोडक्ट्स ब्रैंड 'द मॉम्स' को 500 करोड़ रुपये में अधिग्रहित किया था।

गुड ग्लैम ग्रुप के फाउंडर व सीईओ दर्पण संघवी ने उस समय अधिग्रहण के बारे में कहा था, "मैं लंबे समय से स्कूपव्हूप का यूजर और प्रशंसक रहा हूं। यह सौभाग्य की बात है कि सात्त्विक, ऋषि और श्रीपर्णा गुड ग्लैम ग्रुप परिवार में शामिल हुए और स्कूपव्हूप ने समूह के बढ़ते पुरुष ग्रूमिंग और पर्सनल केयर सेगमेंट में कंटेंट-टू-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बनाने की हमारी पहल को तेज किया।"

स्कूपव्हूप के को-फाउंडर सात्त्विक मिश्रा ने टिप्पणी की, "स्कूपव्हूप में हम गर्व महसूस करते हैं कि हमने एक ऐसा ब्रैंड बनाया है जिसे युवा भारत ने इसके मनोरंजक और लाइफस्टाइल-केंद्रित कंटेंट के लिए पसंद किया है। गुड ग्लैम ग्रुप का हिस्सा बनकर हमें बड़े पैमाने पर विस्तार करने का अवसर मिला है, जिससे हम कंटेंट-टू-कॉमर्स क्रांति में एक निर्णायक शक्ति बन सकते हैं।"

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘आईटीवी नेटवर्क’ ने इस बड़े पद पर अक्षांश यादव को किया नियुक्त

मीडिया इंडस्ट्री में एक दशक से अधिक का अनुभव रखने वाले अक्षांश पूर्व में ‘एबीपी न्यूज’, ‘जी न्यूज’ और ‘इंडिया टुडे’ ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं।

Samachar4media Bureau by
Published - Saturday, 22 February, 2025
Last Modified:
Saturday, 22 February, 2025
Akshansh Yadav

देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शामिल ‘आईटीवी नेटवर्क’ (Itv Network) ने  अपने डिजिटल बिजनेस के लिए अक्षांश यादव को चीफ प्रोडक्ट एंड टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया है। मीडिया इंडस्ट्री में एक दशक से अधिक का अनुभव रखने वाले अक्षांश ने पूर्व में ‘एबीपी न्यूज’, ‘जी न्यूज’ और ‘इंडिया टुडे’ ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है।

मीडिया इंडस्ट्री के अलावा, अक्षांश को फिनटेक और डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) सेक्टर का भी खासा अनुभव है। उन्होंने केनरा एचएसबीसी इंश्योरेंस के साथ काम करते हुए भारत में उनके डिजिटल बिजनेस को सफलतापूर्वक लॉन्च करने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा, वह ‘इंश्योरेंस देखो’ और ‘कार देखो’ से भी जुड़े रहे हैं।

अक्षांश ने आईडीपीएल (Zee Media) में चीफ प्रोडक्ट एंड टेक्नोलॉजी ऑफिसर के रूप में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की अगुवाई की थी। उनके नेतृत्व में ‘विऑन’ (WION) न्यूज और ‘जी बिजनेस’ (Zee Business) के मोबाइल एप्लिकेशन को नए रूप में लॉन्च किया गया, साथ ही ‘डीएनए’ (DNA) वेबसाइट को भी नए अवतार में प्रस्तुत किया गया।

पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो अक्षांश ने राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और देश के शीर्ष बिजनेस स्कूलों में शुमार ‘एमआईसीए’ (MICA) से एमबीए किया है । इसके अलावा, उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से मशीन लर्निंग में लाइसेंशिएट डिग्री भी हासिल की है।

अपनी नियुक्ति के बारे में अक्षांश यादव का कहना है, ‘आईटीवी नेटवर्क के साथ जुड़कर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं, खासकर ऐसे समय में जब डिजिटल मीडिया तेजी से आगे बढ़ रहा है। मेरा फोकस अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकों का उपयोग करके हमारे दर्शकों के लिए पर्सनलाइज्ड कंटेंट एक्सपीरियंस तैयार करने पर होगा। मौजूदा समय में यूजर एंगेजमेंट सबसे महत्वपूर्ण है, और मैं इनोवेटिव सॉल्यूशंस के जरिए आईटीवी नेटवर्क को डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए तत्पर हूं।’

वहीं, इस नियुक्ति के बारे में ‘आईटीवी नेटवर्क’ के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर अभय ओझा का कहना है,  ‘मीडिया इंडस्ट्री में अक्षांश की विशेषज्ञता और तकनीकी समझ आईटीवी नेटवर्क के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। उनकी लीडरशिप में इनोवेटिव सॉल्यूशंस विकसित किए जाएंगे, जिससे हमारे दर्शकों का अनुभव बेहतर होगा और हमारी डिजिटल स्ट्रैटेजी को और मजबूती मिलेगी।’

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए