भारत में डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स ने कई वजहों से पिछले कुछ महीनों में अपने मोबाइल ट्रैफिक का 20-40 प्रतिशत हिस्सा खो दिया है
कंचन श्रीवास्तव ।।
भारत में डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स ने कई वजहों से पिछले कुछ महीनों में अपने मोबाइल ट्रैफिक का 20 से 40 प्रतिशत हिस्सा खो दिया है, जबकि अभी तक AI-सक्षम चैटबॉट मुख्यधारा में नहीं आए हैं।
मोबाइल फोन की बिक्री में गिरावट, डेटा की खपत में गिरावट, इंटरनेट की धीमी रफ्तार और न्यूज की खपत में गिरावट ही न्यूज वेबसाइट्स पर आने वाले रेफरल ट्रैफिक में कमी की प्रमुख वजह माना जाता है।
एक डिजिटल पब्लिकेशन के हेड ने नाम न छापने का अनुरोध पर हमारी सहयोगी वेबसाइट 'एक्सचेंज4मीडिया' को बताया कि कई बड़े पब्लिशर्स ने पिछले कुछ महीनों में 20 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक मोबाइल ट्रैफिक में कमी दर्ज की है। इस गिरावट के पीछे संभावित कारण 2022 में स्मार्टफोन की बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट हो सकती है। इसके अलावा, वैसे भी भारत में इंटरनेट और ब्रॉडबैंड यूजर्स बेस अब और नहीं बढ़ रहा है।
वहीं, एक हिंदी न्यूज चैनल के हेड ने कहा, 'पिछले दो महीनों की गिरावट काफी महत्वपूर्ण थी।'
एक रीजनल पब्लिशर ने दावा किया, ‘वे इसके बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें निवेशकों को दिखाना है कि उनके डिजिटल प्लेटफॉर्म अच्छा कर रहे हैं।’ वहीं, कई बार अनुरोध करने पर डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन (डीएनपीए) ने इस संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया।
एक्सचेंज4मीडिया ने पहले ही रिपोर्ट दी थी कि यह कई मीडिया घरानों, विशेषकर उन अखबारों के लिए एक दोहरे झटके के तौर पर सामने आया है, जो महामारी के दौरान ऐड रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा खो चुके थे और अभी भी कोविड के पहले वाले स्तर पर वापस नहीं लौट पाए हैं। माइक्रोसॉफ्ट और गूगल द्वारा लॉन्च किए गए AI-चैटबॉट्स की एंट्री से सर्च के जरिए उनके लिए डायवर्ट किए गए उनके रेफरल ट्रैफिक में और कमी आने की संभावना है।
पब्लिशर के आधार पर देखें तो न्यूज वेबसाइट्स पर 70 से 90 प्रतिशत ट्रैफिक मोबाइल का होता है। इंडस्ट्री के दिग्गजों का कहना है कि ऐड रेवेन्यू में उनकी हिस्सेदारी ज्यादातर उसी अनुपात में है, हालांकि डेस्कटॉप ट्रैफिक को थोड़ा अधिक रेवेन्यू मिलता है।
एक सीनियर लीडर ने कहा, 'डेस्कटॉप का ऐड रेवेन्यू शेयर आमतौर पर मोबाइल फोन के मुकाबले 5 फीसदी ज्यादा होता है। इसलिए यदि किसी दिए गए पब्लिशर के लिए डेस्कटॉप पर 30 प्रतिशत ट्रैफिक है, तो उसके पास रेवेन्यू का लगभग 35 प्रतिशत हिस्सा होगा। जबकि न्यूज वेबसाइट्स को समर्पित पाठकों से सीधा ट्रैफिक मिलता है, इसका अधिकांश हिस्सा गूगल सर्च के माध्यम से आता है। वित्त वर्ष 2022 में अकेले गूगल ने भारत में 25,000 करोड़ रुपए का ऐड रेवेन्यू अर्जित किया, जिसका एक हिस्सा डिजिटल पब्लिशर के साथ साझा किया गया।
मुद्रा स्फीति
इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) के वर्ल्डवाइड क्वार्टरली मोबाइल फोन ट्रैकर के अनुसार, 2022 में भारत का स्मार्टफोन बाजार 10% घटकर 144 मिलियन यूनिट रह गया। यह साल-दर-साल 10% की गिरावट के साथ 2019 के बाद से सबसे निचला आंकड़ा है। विशेष तौर पर पिछली तिमाही तो बेहद ही खराब थी, जब शिपमेंट 27% घटकर 30 मिलियन यूनिट हो गया था। घटती मांग के लिए मुद्रास्फीति के कारण मोबाइल फोन की कीमतों में भारी वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
IDC इंडिया में क्लाइंट डिवाइसेस की रिसर्च मैनेजर उपासना जोशी ने कहा कि एएसपी (एवरेज सेलिंग प्राइज) ने 2022 में साल-दर-साल 18% की बढ़त दर्ज करते हुए 224 अमेरिकी डॉलर का रिकॉर्ड बनाया। एंट्री-लेवल सेगमेंट (150 अमेरिकी डॉलर) मार्केट का 46% तक सिकुड़ गया, जो एक साल पहले 54% था। इस क्रिटिकल मास सेगमेंट में नए मोबाइल फोन के लॉन्च की कमी ही नए स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक बड़ी समस्या थी। इस तरह पूरी मार्केट के ग्रोथ सीमित हो गई।
एक टीवी चैनल के एग्जिक्यूटिव ने कहा कि निम्न आय वर्ग के लोग मुद्रास्फीति और आर्थिक बाधाओं के कारण स्मार्टफोन खरीदने में सक्षम नहीं हैं। जिनके पास फोन हैं भी, वे उस तरह से कंटेंट का उपभोग नहीं कर रहे हैं, जिस तरह से वे महामारी के दौरान करते थे, क्योंकि बिजनेस और स्कूल अब खुल चुके हैं।
ऐसा लगता है कि भारत में इंटरनेट की ग्रोथ भी रुक गई है, जो दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल फोन मार्केट का दावा करती है। अक्टूबर 2022 में, देश के दूरसंचार नियामक ट्राई ने 790 मिलियन वायरलेस ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स की गिनती की। अगस्त 2021 में दर्ज किए गए सब्सक्राइबर्स की तुलना में यह बमुश्किल एक मिलियन अधिक सब्सक्राइबर्स थे। 2016 और 2020 के बीच मोबाइल इंटरनेट सब्सक्राइबर्स की ग्रोथ अब 4% से कम हो गई है। इसका नतीजा यह हुआ कि ब्रॉडबैंड का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या पिछले दो वर्षों से समान स्तर पर बनी हुई है। कॉमस्कोर के आंकड़ों के मुताबिक, सोशल मीडिया, वीडियो या एंटरटेनमेंट के लिए इसका इस्तेमाल करने वालों की संख्या करीब 48.5 करोड़ हो गई है।
प्रभावित हुई न्यूज की खपत
एक प्रमुख न्यूज चैनल के हेड ने ई4एम को बताया कि न्यूज डोमेन खुद दबाव में है, क्योंकि न्यूज खपत धीरे-धीरे कम हो रही है। वर्तमान में भयानक अपराध और हेट स्पीच की खबरें ही हावी हैं। अधिकांश मोबाइल यूजर्स ऐसे कंटेंट से तंग आ चुके हैं और न्यूज वेबसाइट्स पर सर्फिंग करना बंद कर दिया है, जिससे न्यूज साइट्स पर मोबाइल ट्रैफिक में 30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।
एक अन्य चैनल के हेड ने स्वीकार किया कि एंटरटेनमेंट और सोशल मीडिया की तुलना में न्यूज को अब कम प्राथमिकता दी जाती है। इसके अलावा, ओटीटी और गेमिंग ऐप की खपत में पिछले कुछ वर्षों में तेजी आई है, इसलिए न्यूज साइट्स के वेब ट्रैफिक पर असर पड़ा है।
प्रमुख मीडिया कंपनी के एक सीनियर एग्जिक्यूटिव ने कहा कि रीजनल लैंग्वेज में गूगल सर्च की उपलब्धता ने अंग्रेजी व हिंदी न्यूज आउटलेट्स के ट्रैफिक को भी प्रभावित किया है।
घाटे को कम करने के लिए रीजनल पर फोकस?
रीजनल मार्केट में मोबाइल-फर्स्ट यूजर्स के बीच अपनी पहुंच का विस्तार करने के लिए, एचटी और इंडियन एक्सप्रेस जैसे प्रमुख पब्लिशर्स ने भाषाई संस्करण लॉन्च करना शुरू कर दिया है।
एचटी मीडिया ग्रुप ने 2022 में चार डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म- 'एचटी बांग्ला', 'एचटी मराठी', 'एचटी कन्नड़', 'एचटी तमिल' और 'एचटी तेलुगू' लॉन्च किए। इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप ने पिछले साल गुजराती, बांग्ला, मलयालम और तमिल में क्षेत्रीय भाषा की वेबसाइट्स भी लॉन्च की हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ (World No Tobacco Day) पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2004 के तहत संशोधित नियमों को अधिसूचित कर दिया है।
‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ (World No Tobacco Day) यानी 31 मई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2004 के तहत संशोधित नियमों को अधिसूचित कर दिया है। इस अधिसूचना के अनुसार, ‘ओवर द टॉप’ (OTT) प्लेटफॉर्म्स को कार्यक्रमों के दौरान अब थियेटर्स में फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों की तरह ही तंबाकू के खिलाफ चेतावनी जारी करनी होगी।
अधिसूचना के मुताबिक, ऑनलाइन पब्लिशर्स को अब कम से कम 30 सेकेंड के तंबाकू विरोधी विज्ञापन दिखाने होंगे। इसके अलावा तंबाकू से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी संदेश देना होगा। इस ऑडियो-विजुअल संदेश को कार्यक्रम के प्रारंभ और बीच में कम से कम 20 सेकंड तक दिखाना होगा, जिसमें तंबाकू के दुष्प्रभावों को लेकर सचेत किया जाएगा।
यह संदेश सफेद पृष्ठभूमि (white background) पर ब्लैक फॉन्ट में होना चाहिए और अच्छे से पढ़ने में आना चाहिए। इस संदेश में कंटेंट के रूप में उसी कार्यक्रम की भाषा में ‘तंबाकू से कैंसर होता है’ और ‘धूम्रपान जानलेवा है’ जैसी चेतावनी भी होनी चाहिए।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अमित सिंह पिछले एक दशक से मीडिया के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने ‘तहलका’, ‘द वायर’, ‘द प्रिंट’, ‘न्यूजक्लिक’ जैसे संस्थानों में लंबे समय तक ग्राउंड रिपोर्टिंग की है।
‘आजतक’ की इलेक्शन टीम का हिस्सा रहे अमित सिंह ने अब यहां से विदाई ले ली है। उन्होंने अब आगामी न्यूज चैनल ‘इंडिया डेली लाइव’ (India Daily Live) के साथ नए सफर की शुरुआत की है, जहां उन्हें डिजिटल टीम का हेड नियुक्त किया गया है।
समाचार4मीडिया से बातचीत में अमित सिंह ने इस खबर की पुष्टि की है।
अमित सिंह पिछले एक दशक से मीडिया के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने ‘तहलका’, ‘द वायर’, ‘द प्रिंट’, ‘न्यूजक्लिक’ जैसे संस्थानों में लंबे समय तक ग्राउंड रिपोर्टिंग की है।
यूपी के सुल्तानपुर के रहने वाले अमित ‘आजतक’ से पहले ‘जी हिन्दुस्तान’ में थे, जहां वह वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह की टीम का ही हिस्सा थे और यहां भी वह डिजिटल हेड के तौर पर कार्यरत थे।
साल 2017 में उन्हें रामनाथ गोयनका अवॉर्ड और 2022 में उन्हें समाचार4मीडिया का प्रतिष्ठित अवॉर्ड ‘पत्रकारिता 40अंडर40’ अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
समाचार4मीडिया की ओर से अमित सिंह को नई पारी के लिए ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘इंडिया टुडे’ समूह डिजिटल प्लेटफॉर्म 'तक' का विस्तार करने की कवायद में है, जिसके तहत वह जल्द ही डिजिटल वीडियो चैनल 'छत्तीसगढ़ Tak' लॉन्च करेगा
‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह डिजिटल प्लेटफॉर्म 'तक' का विस्तार करने की कवायद में है, जिसके तहत वह जल्द ही डिजिटल वीडियो चैनल 'छत्तीसगढ़ Tak' लॉन्च करेगा। इस चैनल के माध्यम से छत्तीसगढ़ की खबरें वीडियो चैनल ‘छत्तीसगढ़ Tak’ के जरिये लोगों तक पहुंचाई जाएंगी। माना जा रहा है कि इस साल जुलाई तक यह चैनल लॉन्च कर दिया जाएगा।
इसी कड़ी में समूह को छत्तीसगढ़ की राजनीति और संस्कृति को जानने-समझने वाले प्रड्यूसर्स/एंकर्स की तलाश है। यह जॉब नोएडा स्थित कार्यालय के लिए होगी। इच्छुक आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक कर http://surl.li/hlaju अप्लाई कर सकते हैं या फिर नीचे दिए बैनर पर QR कोड स्कैन कर अप्लाई कर सकते हैं।
इससे पहले अमिता किशोर ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) में कार्यरत थीं। हालांकि, यहां उनका सफर महज तीन महीने ही रहा। उन्होंने पिछले दिनों यहां से बाय बोल दिया था।
पत्रकार अमिता किशोर ने ‘टाइम्स’ (Times) समूह से मीडिया में अपनी नई पारी का आगाज किया है। उन्होंने ‘नवभारत टाइम्स’ (डिजिटल) में बतौर प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रड्यूसर जॉइन किया है। यहां वह कंटेंट और वीडियो दोनों पर काम करेंगी।
बता दें कि इससे पहले अमिता किशोर ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) में कार्यरत थीं। हालांकि, यहां उनका सफर महज तीन महीने ही रहा। उन्होंने पिछले दिनों यहां से बाय बोल दिया था।
अमिता किशोर ने मीडिया में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2008 में ‘आजतक’ से बतौर रिपोर्टर की थी। करीब दो साल यहां अपनी भूमिका निभाने के बाद ‘सहारा’ से जुड़ गईं और वहां करीब तीन साल काम किया।
अमिता किशोर ‘जी’ समूह के साथ भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने वर्ष 2018 में ‘जी’ की नेशनल टीम में जॉइन किया था। फिर, ‘जी राजस्थान’ शुरू होने पर वह इसकी टीम में शामिल हो गईं। इसके बाद वह जी (बिहार/झारखंड) डिजिटल में शिफ्ट हो गई थीं। बाद में वह ‘न्यूज नेशन’ होती हुईं अब ‘नवभारत टाइम्स’ (डिजिटल) की टीम में शामिल हुई हैं।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो अमिता किशोर ने दिल्ली में मिरांडा हाउस से ग्रेजुएशन और यहीं से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने ‘इंडिया टुडे मीडिया इंस्टीट्यूट’ (ITMI)) से ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा और हरियाणा स्थित ‘गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी’ से मास कम्युनेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
अमिता किशोर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ‘खालसा कॉलेज’ में कुछ समय तक संविदा पर पढ़ाने का काम भी किया है। समाचार4मीडिया की ओर से अमिता किशोर को नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इससे पहले न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ (ANI) में असाइनमेंट डेस्क पर अपनी अहम भूमिका निभा रहे थे धनंजय कुमार
पत्रकार धनंजय कुमार ने जानी-मानी न्यूज एजेंसी ‘एशियन न्यूज इंटरनेशनल’ (ANI) को अलविदा बोलकर नई मंजिल तलाश ली है। उन्होंने अब ‘आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस’ (AI) पर आधारित ऑनलाइन वीडियो न्यूज प्लेटफॉर्म ‘एडिटरजी’ (Editorji) में डिप्टी एडिटोरियल लीड (हिंदी न्यूज) के पद पर जॉइन किया है।
बता दें कि धनंजय ने करीब ढाई महीने पहले ही ‘एएनआई’ में असाइनमेंट डेस्क पर जॉइन किया था। इससे पहले वह इंडियन माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘कू’ (Koo) में बतौर मैनेजर (ऑपरेशंस) अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे और दिल्ली से अपना कामकाज देख रहे थे। ‘कू’ से पहले वह ‘ईटीवी’ (ETV) ग्रुप में करीब सात साल से कार्यरत रहे थे और ‘ईटीवी भारत’ में स्टेट हेड (उत्तर प्रदेश) के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। इसके अलावा पूर्व में वह करीब पांच साल तक ‘ईटीवी भारत’ में दिल्ली ब्यूरो के हेड भी रह चुके हैं।
मूल रूप से वैशाली (बिहार) के रहने वाले धनंजय कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 16 साल का अनुभव है। पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने ‘दैनिक जागरण‘ दिल्ली से की। इसके बाद वह ‘नई दुनिया‘ चले गए। यहां से कुछ समय बाद उन्होंने फिर ‘दैनिक जागरण‘ का रुख किया। इसके बाद वह ‘नवोदय टाइम्स‘ से जुड़ गए। वह इस अखबार की लॉन्चिंग टीम में शामिल थे।
बाद में वह यहां से बाय बोलकर ‘ईटीवी‘ ग्रुप में आ गए और इसकी डिजिटल टीम का हिस्सा रहे। ‘ईटीवी भारत‘ की लॉन्चिंग के बाद वह इसके दिल्ली ब्यूरो के हेड बन गए। फिर उन्हें यहां प्रमोशन देकर उत्तर प्रदेश का स्टेट हेड बनाया गया था, जहां से इस्तीफा देकर पिछले साल वह ‘कू‘ के साथ जुड़ गए थे और वहां से बाय बोलकर ‘एएनआई’ होते हुए अब ‘एडिटरजी’ पहुंचे हैं।
12वीं तक की पढ़ाई बिहार से करने के बाद धनंजय ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामलाल आनंद कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस (ऑनर्स) की पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। समाचार4मीडिया की ओर से धनंजय कुमार को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अपने 23 साल के पत्रकारिता करियर में एक नया आयाम जोड़ते हुए शीतल राजपूत ने अब अपनी खुद की मीडिया कंपनी लॉन्च की है।
वरिष्ठ पत्रकार और न्यूज एंकर शीतल राजपूत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। खबर है कि अपने 23 साल के पत्रकारिता करियर में एक नया आयाम जोड़ते हुए शीतल राजपूत ने अब अपनी खुद की मीडिया कंपनी लॉन्च की है। कंपनी का नाम है 'शीतल राजपूत मीडिया नेटवर्क'।
शीतल राजतपूत ने ‘समाचार4मीडिया’ से बातचीत में कहा कि यह मीडिया नेटवर्क डिजिटल न्यूज चैनल्स और न्यूज पोर्टल के साथ न्यू मीडिया की दुनिया में धमाकेदार शुरुआत करने जा रहा है। इस कड़ी में नेटवर्क पहले 2 डिजिटल चैनल ‘SR LIVE भारत’ और ‘SR LIVE कर्नाटक’ 6 मई यानी आज रात 9 बजे से LIVE होंगे।
उन्होंने कहा, ‘जर्नलिज्म ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब समय है इस पेशे के लिए कुछ अच्छा, सकारात्मक और चुनौतीपूर्ण करने का। डिजिटल हमारा ‘आज’ भी है और ‘भविष्य’ भी। इस नए सफर को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
अवनीश शर्मा को मीडिया में काम करने का करीब पांच साल का अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत ‘समाचार प्लस’ (Samachar Plus) से की थी।
युवा पत्रकार अवनीश शर्मा ने ‘रिपब्लिक भारत’ (Republic Bharat) को अलविदा कह दिया है। यहां वह बतौर वीडियो प्रड्यूसर करीब चार महीने से डिजिटल टीम का हिस्सा थे। अवनीश शर्मा ने अब अपनी नई मंजिल तलाश ली है।
समाचार4मीडिया से बातचीत में अवनीश शर्मा ने बताया कि वह अब ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) से अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। यहां वह डिजिटल टीम में एसोसिएट मल्टीमीडिया प्रड्यूसर जॉइन करेंगे।
अवनीश शर्मा को मीडिया में काम करने का करीब पांच साल का अनुभव है। अवनीश शर्मा ने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत ‘समाचार प्लस’ (Samachar Plus) से की थी। यहां उन्होंने काफी समय तक डिजिटल टीम में कार्य किया।
इसके बाद यहां से अपनी पारी को विराम देकर उन्होंने ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) की डिजिटल टीम को जॉइन कर लिया। यहां उन्होंने एंकरिंग की शुरुआत भी की और करीब एक साल तक अपना समय दिया। फिर उन्होंने ‘रिपब्लिक भारत’ की डिजिटल टीम को जॉइन किया और अब यहां से बाय बोलकर ‘न्यूज नेशन’ से अपनी नई पारी शुरु करने जा रहे हैं।
मूल रूप से अवनीश शर्मा उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से की है। समाचार4मीडिया की ओर से अवनीश शर्मा को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पर बड़े बदलाव करने का ऐलान किया है, जोकि मीडिया पब्लिशर्स से जुड़ा है।
एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पर बड़े बदलाव करने का ऐलान किया है, जोकि मीडिया पब्लिशर्स से जुड़ा है। दरअसल, ट्विटर अब मीडिया पब्लिशर्स को अगले महीने से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आर्टिकल पढ़ने के लिए यूजर्स से शुल्क लेने की अनुमति देगा। कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को इसकी घोषणा की।
इस नई घोषणा को एलन मस्क ने मीडिया ऑर्गनाइजेशंस और जनता दोनों के लिए जीत बताया। मस्क ने कहा कि अगले से महीने शुरू होने वाला है, यह प्लेटफॉर्म मीडिया पब्लिशर्स को प्रति आर्टिकल के आधार पर यूजर्स से शुल्क लेने की अनुमति देगा।
एलन मस्क ने कहा कि इस फीचर के रोल आउट होने के बाद वे यूजर भी आर्टिकल पढ़ सकेंगे, जिनके पास मंथली सब्सक्रिप्शन नहीं है और कभी-कभार आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं। ऐसे यूजर्स को प्रति आर्टिकल के हिसाब से अधिक कीमत चुकानी होगी।
Rolling out next month, this platform will allow media publishers to charge users on a per article basis with one click.
— Elon Musk (@elonmusk) April 29, 2023
This enables users who would not sign up for a monthly subscription to pay a higher per article price for when they want to read an occasional article.…
वहीं, ट्विटर ने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया कि दुनियाभर के क्रिएटर्स अब साइन अप कर सकते हैं और ट्विटर पर कमाई कर सकते हैं। आज ही अप्लाई करने के लिए सेटिंग में मोनेटाइजेशन पर टैप करें। हालांकि, इसके जरिए वही क्रिएटर्स पैसा कमा पाएंगे जिनके अकाउंट में कम से कम 500 फॉलोअर्स हों। वहीं अकाउंट वैरिफाइड होने के साथ ही पिछले 30 दिन से एक्टिव हो।
ट्विटर के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए एलन मस्क ने कहा कि दुनिया भर के कंटेंट क्रिएटर्स को सपोर्ट करें! कई लोगों की इनकम का ये एक प्रमुख सोर्स है। इससे वो आपके लिए ज्यादा समय देकर बढ़िया कंटेंट बना सकेंगे।
Support content creators around the world in near & far away places!
— Elon Musk (@elonmusk) April 29, 2023
For many this represents a vital source of income & enables them to put more time into creating great content for you. https://t.co/XzrFMLPytB
इससे पहले, एलन मस्क ने शुक्रवार को कहा था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पहले साल के बाद कंटेंट सब्सक्रिप्शन पर 10 प्रतिशत की कटौती करेगा। कंपनी ने कहा कि वे अपने रेवेन्यू सोर्स में बढ़ोत्तरी लाने के लिए वेबसाइट पर कंटेट का मोनेटाइजेशन करना चाहती है।
इस महीने की शुरुआत में, मस्क ने कहा था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के क्रिएटर्स अपने फॉलोवर्स को लंबे समय तक टेक्स्ट और घंटों के वीडियो सहित सब्सक्रिप्शन लेने में सक्षम होंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि कंपनी कंटेंट सब्सक्रिप्शन पर पहले 12 महीने तक कटौती नहीं करेगी।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ से पहले टाइम्स ग्रुप समेत तमाम प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं अभिषेक प्रसाद
‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ (Hindustan Times) की डिजिटल टीम में हेड (एनालिटिक्स) अभिषेक प्रसाद ने यहां से अलविदा बोल दिया है। वह करीब चार साल से यहां अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 28 अप्रैल इस संस्थान में उनका आखिरी दिन था। अभिषेक प्रसाद का अगला कदम क्या होगा, फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
अभिषेक प्रसाद को विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने का करीब 15 साल का अनुभव है। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने ‘नौकरी डॉट कॉम’ (naukri.com) से की थी। इसके बाद वह ‘एयरटेल’ (Airtel) से जुड़ गए और करीब तीन साल यहां अपनी भूमिका निभाने के बाद उन्होंने बाय बोलकर ‘टाइम्स’ ग्रुप जॉइन कर लिया था।
उन्होंने वर्ष 2012 में ‘इकनॉमिक टाइम्स’ में प्रॉडक्ट मैनेजर के तौर पर जॉइन किया था और करीब सात साल की पारी के दौरान हेड (ग्रोथ और एनालिटिक्स) के पद तक पहुंचे थे। इसके बाद टाइम्स ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान टाइम्स पहुंचे थे। एचटी समूह के पूरे डाटा सेटअप की कमान उनके ही हाथ में थी।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो गाजियाबाद में वैशाली निवासी अभिषेक प्रसाद ने कोलकाता से ग्रेजुएशन की है। समाचार4मीडिया की ओर से अभिषेक प्रसाद को नए सफर के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।प्रसाद सान्याल ने यहां वर्ष 2019 में जॉइन किया था। इससे पहले वह Zee मीडिया में ग्रुप एडिटर (डिजिटल) के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे थे।
‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ (Hindustan Times) की डिजिटल टीम में बतौर चीफ कंटेंट ऑफिसर (CCO) अपनी भूमिका निभा रहे प्रसाद सान्याल ने यहां से इस्तीफा दे दिया है। उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सान्याल ने इस्तीफा कुछ समय पहले ही दे दिया था और फिलहाल वह यहां नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं। प्रसाद सान्याल का अगला कदम क्या होगा, फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल सका है।
बता दें कि प्रसाद सान्याल ने वर्ष 2019 में यहां जॉइन किया था। इससे पहले वह ‘जी मीडिया’ में ग्रुप एडिटर (डिजिटल) के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे थे।
प्रसाद सान्याल ने वर्ष 2000-01 में ‘आईआईएमसी’ (IIMC) से पत्रकारिता का डिप्लोमा करने के दौरान ही प्रतिष्ठित न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) में कदम रखा और करीब पांच साल तक यहां रहे। 2005 में जब यहां से अलग हुए तब वह प्रड्यूसर कम रिपोर्टर के तौर पर कार्यरत थे। यहां से निकलने के बाद वह सीएनएन-आईबीएन से जुड़ गए और 2007 तक प्रड्यूसर के पद पर यहां अपनी सेवाएं दीं।
इसके बाद उनका अगला पड़ाव एनडीटीवी रहा, जहां वह सीनियर आउटपुट एडिटर के तौर पर जुलाई 2009 तक रहे। फिर वह न्यूजएक्स आ गए और यहां न्यूज एडिटर के पद काम किया। एक साल काम करने के बाद वह वर्ष 2010 में दोबारा एनडीटीवी पहुंचे और इस बार उन्हें सीनियर न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी दी गई, जिसे उन्होंने 2010 से 2014 तक बखूबी निभाया।
अप्रैल 2014 में उन्हें एनडीटीवी में प्रमोट कर एडिटर (न्यूज) बना दिया गया और यहां उन्होंने अगस्त 2015 तक सफलतापूर्वक काम किया। इसके बाद वह टाइम्स इंटरनेट और फिर जी मीडिया का हिस्सा बने। वह जुलाई 2017 में जी मीडिया के साथ जुड़े थे, जबकि इसके पहले वे टाइम्स इंटरनेट के अंग्रेजी न्यूज पोर्टल timesofindia.com के एडिटर के तौर पर कार्यरत थे। वह अगस्त 2015 से जुलाई 2017 तक यहां रहे।
जी मीडिया में सान्याल इस समूह के डिजिटल पोर्टल Zeenews.com, ZeeBiz.com, Original Video, Wionews.com, India.com, BollywoodLife.com, BGR.in, TheHealthSite.com, CricketCountry.com, DNA.com का नेतृत्व कर रहे थे।
इसके बाद वर्ष 2019 में उन्होंने हिन्दुस्तान टाइम्स, डिजिटल के साथ अपनी पारी शुरू की थी, जहां से उन्होंने अब इस्तीफा दे दिया है। प्रसाद सान्याल आईआईएमसी एल्युमनी एसोसिएशन के प्रेजिडेंट भी रह चुके हैं। समाचार4मीडिया की ओर से प्रसाद सान्याल को उनके नए सफर के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।