ज्योत्सना बेदी ने थामा डिजिटल मंच का हाथ, लॉन्च किया पॉडकास्ट ‘Clear Cut with Jyotsna’

समाचार4मीडिया से बातचीत में ज्योत्सना बेदी ने कहा, जैसा नाम है, ‘क्लियर कट’, ठीक वैसा ही यह पॉडकास्ट होगा।

Last Modified:
Friday, 29 August, 2025
Jyotsna Bedi


देश के तमाम बड़े न्यूज चैनल्स पर प्राइम टाइम एंकरिंग कर चुकीं ज्योत्सना बेदी ने अब पत्रकारिता का नया अध्याय डिजिटल प्लेटफॉर्म से शुरू किया है। अपनी तेज धार एंकरिंग और सीधे सवालों के लिए पहचानी जाने वालीं ज्योत्सना इस बार दर्शकों से जुड़ेंगी यूट्यूब के जरिये, जहां उन्होंने अपना शो ‘Clear Cut with Jyotsna’ लॉन्च किया है।

हाल ही में इस शो का टीजर रिलीज किया गया, जिसके बाद से यह चर्चा का विषय बना हुआ है। मीडिया जगत हो या आम दर्शक—हर जगह इस डिजिटल डेब्यू को लेकर उत्सुकता है। इसे पारंपरिक टीवी न्यूजरूम से डिजिटल स्पेस की ओर उनका अहम कदम माना जा रहा है।

ज्योत्सना बेदी का नाम हमेशा से उन पत्रकारों में शुमार रहा है जो सत्ता से सीधे सवाल करने से पीछे नहीं हटते। यही अंदाज़ अब डिजिटल मंच पर भी देखने की उम्मीद है। समाचार4मीडिया से बातचीत में ज्योत्सना बेदी ने कहा, ‘जैसा नाम है, ‘क्लियर कट’, ठीक वैसा ही यह पॉडकास्ट होगा। राजनीति, सत्ता के बदलते समीकरण, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं, सामाजिक सरोकार और जनता की परेशानियां—सब कुछ बिना लाग-लपेट के उठाया जाएगा।’

उनका कहना है, ‘अब वक्त है दर्शकों को बिना किसी फिल्टर या एजेंडा के सच बताने का। इस शो में सवाल होंगे सीधे और जवाब मिलेंगे बिल्कुल क्लियर कट।’ बता दें कि ज्योत्सना बेदी पूर्व में ‘टाइम्स नाउ’, ‘जी’ और ‘न्यूज24’ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में एंकरिंग कर चुकी हैं। लंबे अनुभव के बाद अब उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म को चुना है।

इस पॉडकास्ट का टीजर जारी हो गया है, जिसे आप यहां देख सकते हैं:

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Zee मीडिया में प्रियदर्शन का कद और बढ़ा, बने IDPL के बिजनेस हेड

सीनियर मीडिया प्रोफेशनल प्रियदर्शन गर्ग को IDPL (इंडिया डिजिटल पब्लिशिंग लिमिटेड) का नया बिजनेस हेड नियुक्त किया गया है।

Last Modified:
Friday, 29 August, 2025
PriydarshanGarg7845

सीनियर मीडिया प्रोफेशनल प्रियदर्शन गर्ग को IDPL (इंडिया डिजिटल पब्लिशिंग लिमिटेड) का नया बिजनेस हेड नियुक्त किया गया है। Pinewz में हेड की भूमिका वह पहले से ही निभा रहे हैं और अब यह अतिरिक्त जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। इससे पहले IDPL (पूर्व में Zee Digital) की यह जिम्मेदारी सुशांत एस मोहन के कंधो पर थी, जिन्होंने हाल ही में यहां से विदाई ली है।

मीडिया और डिजिटल कंटेंट की दुनिया में दो दशकों से अधिक का अनुभव रखने वाले प्रियदर्शन गर्ग ने अप्रैल 2025 में ZEE Media के नए हाइपरलोकल न्यूज ऐप Pinewz में बतौर चीफ बिजनेस ऑफिसर (CBO) अपनी नई पारी की शुरुआत की थी। Pinewz, जी मीडिया का यूजर जेनरेटेड कंटेंट (UGC) आधारित प्लेटफॉर्म है, जो भारत के छोटे शहरों और कस्बों की खबरों को सामने लाने का प्रयास कर रहा है।

इससे पहले प्रियदर्शन ZEE5 में बतौर वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज) कार्यरत रहे। उनके कार्यकाल के दौरान प्लेटफॉर्म ने डिजिटल न्यूज के क्षेत्र में कई नवाचार किए। कंटेंट प्लानिंग, व्युअर इंगेजमेंट और डिजिटल कैंपेनिंग जैसे अहम क्षेत्रों में उनके नेतृत्व से ZEE5 की व्युअरशिप को नई ऊंचाइयां मिलीं।

ZEE5 से पूर्व उन्होंने UC Browser के साथ काम किया, जहां वे डिजिटल कंटेंट ऑपरेशंस, पब्लिशर पार्टनरशिप और कंटेंट क्यूरेशन से जुड़े रहे। उनकी अगुवाई में UC न्यूज ने भारत के टियर-2 और टियर-3 दर्शकों तक अपनी पहुंच मजबूत की।

रेडियो इंडस्ट्री में भी प्रियदर्शन का अनुभव रहा है। वह MY FM के नेशनल कंटेंट हेड रहे, जहां उन्होंने सभी शहरों में कंटेंट की गुणवत्ता, विविधता और लोकल कनेक्ट को मजबूती दी।

पत्रकारिता की शुरुआत उन्होंने दैनिक भास्कर इंदौर से की थी। इसके बाद 'आजतक' से जुड़े और मुंबई में बतौर प्रिंसिपल करेस्पॉन्डेंट कई बड़ी व चर्चित खबरों की रिपोर्टिंग की। उनकी जमीनी पकड़ और रिपोर्टिंग स्टाइल ने उन्हें इंडस्ट्री में खास पहचान दिलाई। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

OpenAI की स्पेशल इनिशिएटिव्स टीम से जुड़ीं छाया नायक

छाया नायक OpenAI से जुड़ी हैं और यहां वे स्पेशल इनिशिएटिव्स पर काम करेंगी।

Last Modified:
Friday, 29 August, 2025
Chaya8745

छाया नायक OpenAI से जुड़ी हैं और यहां वे स्पेशल इनिशिएटिव्स पर काम करेंगी। अपनी नई भूमिका में वे कंपनी के CTO ऑफिस की स्पेशल इनिशिएटिव्स की हेड इरीना कॉफमैन के साथ काम करेंगी।

छाया ने अपनी नई भूमिका की जानकारी लिंक्डइन पोस्ट के जरिए साझा की।

उन्होंने लिखा, “साथ ही, मैं आने वाले समय के लिए बेहद उत्साहित हूं। आज मैं OpenAI से जुड़ रही हूं, जहां मैं इरीना कॉफमैन के साथ स्पेशल इनिशिएटिव्स पर काम करूंगी- एआई की सीमाओं पर नए अवसर तलाशने के लिए। यह मेरे लिए एक परफेक्ट अगला अध्याय लगता है: जो कुछ मैंने अब तक सीखा है, उसे उस काम में लगाना, जो यह तय करने में मदद करेगा कि तकनीक और समाज के लिए आगे क्या आने वाला है।”

इससे पहले छाया नायक करीब 9 साल तक फेसबुक, जो अब मेटा के नाम से जाना जाता है, के साथ जुड़ी हुई थीं। कंपनी में उनकी आखिरी भूमिका डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्ट मैनेजमेंट, जेनरेटिव एआई की थी। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अब ‘The Lallantop’ से जुड़े पंकज झा, निभाएंगे यह बड़ी भूमिका

पंकज झा इससे पहले ‘एनडीटीवी’ (NDTV) में बतौर कंसल्टिंग एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

Last Modified:
Thursday, 28 August, 2025
Pankaj Jha.

वरिष्ठ टीवी पत्रकार पंकज झा ने ‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह के साथ मीडिया में अपनी नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने इस समूह के डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म ‘द लल्लनटॉप’ (The Lallantop) में बतौर पॉलिटिकल एडिटर जॉइन किया है। पंकज झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर खुद इस बारे में जानकारी शेयर की है।  

बता दें कि पंकज झा ने हाल ही में ‘एनडीटीवी’ (NDTV) समूह में अपनी पारी को विराम दे दिया था। पंकज झा ने पिछले साल अक्टूबर में ‘एनडीटीवी’ (NDTV) में बतौर कंसल्टिंग एडिटर जॉइन किया था।

मूल रूप से मधुबनी (बिहार) के रहने वाले पंकज झा को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 25 साल का अनुभव है।

‘एनडीटीवी’ से पहले पंकज झा करीब दो साल से ‘टीवी9 नेटवर्क’ (TV9 Network) के साथ जुड़े हुए थे। वह इस नेटवर्क के हिंदी न्यूज चैनल ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) में बतौर रोविंग एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

‘टीवी9 नेटवर्क’ से पहले पंकज झा करीब दो दशक से ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) के साथ जुड़े हुए थे। ‘एबीपी न्यूज’ से पहले वह ‘जी न्यूज’ (Zee News) में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं।

पंकज झा ने ‘भारतीय जनसंचार संस्थान’ (IIMC) से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। समाचार4मीडिया की ओर से पंकज झा को नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मीडिया में बदलावों पर केंद्रित श्रिपद कुलकर्णी का नया पॉडकास्ट-MatheMedia

र्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्विक कॉमर्स और तेजी से बदलते उपभोक्ता व्यवहार ने मिलकर एक बड़े विस्फोट जैसी स्थिति पैदा कर दी है, जिसने पारंपरिक मॉडलों को बदल दिया है और पूरे इकोसिस्टम को नया रूप दे दिया है।

Last Modified:
Thursday, 28 August, 2025
Kantar874552

भारतीय मीडिया और मार्केटिंग सेक्टर इस समय ऐसे बड़े बदलावों का सामना कर रहे हैं, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्विक कॉमर्स और तेजी से बदलते उपभोक्ता व्यवहार ने मिलकर एक बड़े विस्फोट जैसी स्थिति पैदा कर दी है, जिसने पारंपरिक मॉडलों को बदल दिया है और पूरे इकोसिस्टम को नया रूप दे दिया है। हालांकि इससे नवाचारपूर्ण बिजनेस मॉडल और अभूतपूर्व विकास अवसर सामने आ रहे हैं, लेकिन यह इंडस्ट्री के हितधारकों के लिए नई चुनौतियां और अड़चनें भी खड़ी कर रहा है।

इसी बीच लॉन्च हुआ है MatheMedia, एक अनोखा पॉडकास्ट सीरीज, जो इन जटिलताओं पर रोशनी डालेगा और अव्यवस्था के बीच स्पष्टता लाएगा। यह एक लंबी, इंटरैक्टिव सीरीज होगी, जिसमें भारत की अग्रणी विज्ञापन एजेंसियों, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, ब्रैंड्स, टेक कंपनियों और मीडिया पब्लिशिंग हाउस से जुड़े 25 से अधिक शीर्ष विशेषज्ञ एक साथ आएंगे और तेजी से बदलते मीडिया परिदृश्य को सुलझाने की कोशिश करेंगे। यह दर्शकों को हाइब्रिड अनुभव देगा- आधा CMO ब्रीफिंग और आधा मास्टरक्लास। इस दौरान इंडस्ट्री विशेषज्ञ भारत की विशिष्ट चुनौतियों के अनुरूप वास्तविक अनुभवों और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे और मार्केटिंग में मीडिया के लिए नए नियम सामने रखेंगे।

MatheMedia का मुख्य उद्देश्य व्यावहारिक और दूरदर्शी दोनों होना है। यह शोध, संवाद और साझा अनुभवों के माध्यम से इन नए नियमों को समझाएगा। यह नेताओं को सिर्फ अनुकूलन करने के लिए नहीं, बल्कि सक्रिय रूप से भविष्य को आकार देने के लिए सक्षम बनाएगा। हर एपिसोड में दर्शक खुली बहस की उम्मीद कर सकते हैं- मीडिया और मार्केटिंग में AI और तकनीकी इनोवेशन की भूमिका पर और इस पर कि ब्रैंड्स और एजेंसियां किस तरह मिलकर काम कर सकती हैं। यह प्राइवेसी-रेगुलेशन के अनुरूप एकीकृत मापन प्रणाली बनाने पर भी ध्यान देगा। संक्षेप में, यह बताएगा कि इस विघटनकारी युग के लिए तैयार कैसे होना है।

इस सीरीज का प्रमुख लक्ष्य मोबाइल-फर्स्ट दर्शकों को मीडिया और कम्युनिकेशन सेक्टर पर नया दृष्टिकोण प्रदान करना है। इंडस्ट्री के विभिन्न क्षेत्रों से आए ये पेशेवर मीडिया परिदृश्य, चुनौतियों और आने वाले अवसरों पर चर्चा करेंगे। यह मीडिया मापन और चैनल प्लानिंग के नियमों को दोबारा लिखने के बारे में है—ऐसे बाजार के लिए जो हाइपर-कनेक्टेड, खंडित और पहले से कहीं तेजी से विकसित हो रहा है। पॉडकास्ट साथ मिलकर डिस्कवरी, एंगेजमेंट और कॉमर्स की नई गतिशीलताओं को खोजेगा, जहां डिजिटल और पारंपरिक दुनिया टकरा रही है। इसका सामूहिक उद्देश्य है- तथ्यों, आंकड़ों और आकलनों के आधार पर यह तय करना कि इंडस्ट्री को किस भविष्य की ओर बढ़ना है।

पहले एपिसोड का शीर्षक है “The New Media Code”। यह The Media Shift, New Customer Journeys और All New Rules पर केंद्रित होगा। इसमें होस्ट श्रीपद कुलकर्णी के साथ शामिल होंगे एल. वी. कृष्णन (सीईओ, TAM Media Research), पुनीत अवस्थी (डायरेक्टर, Kantar) और अजय गुप्ते (प्रेसिडेंट - क्लाइंट सॉल्यूशंस, साउथ एशिया, WPP Media)।

MatheMedia के संस्थापक श्रीपद कुलकर्णी कहते हैं, “हम ऐसे दौर में जी रहे हैं जहां चैनलों का अराजक माहौल है, पहले से कहीं अधिक प्लेटफॉर्म और खंडित दर्शक। वे दिन गए जब हम रेखीय ढंग से सोच और काम कर सकते थे और उसी तरह माप सकते थे। आज का मार्केटर कई चुनौतियों का सामना कर रहा है। अधिक कैटेगरी एंट्री पॉइंट्स, ब्रैंड एसेट्स और पर्सनलाइज्ड मैसेजिंग के साथ ब्रैंड स्ट्रैटेजी को फिर से परिभाषित किया जा रहा है। ब्रैंड कस्टोडियन्स पर चैनलों और साझेदारों के भीड़भरे नेटवर्क से दबाव लगातार बढ़ रहा है। अब समय है रणनीति, मीडिया, मापन और सहयोग में नए नियमों का।”

कुलकर्णी यह भी कहते हैं कि यह हम सबके लिए अहम दांव है। उन्होंने कहा, “आज जो फैसले हम लेंगे, वही प्रभावी मार्केटिंग के अगले युग को तय करेंगे। MatheMedia इस सफर के लिए कम्पास और सहयोगी प्लेटफॉर्म बनने का लक्ष्य रखता है।”

इस पॉडकास्ट सीरीज का पहला सीजन 12 एपिसोड्स का होगा, जो 1 सितंबर 2025 से शुरू होकर हर सोमवार रिलीज होंगे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया निर्देश, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए बने गाइडलाइंस

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की जिम्मेदारी तय करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में केंद्र सरकार को गाइडलाइन बनाने का निर्देश दिया है।

Last Modified:
Thursday, 28 August, 2025
SC7848

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की जिम्मेदारी तय करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में केंद्र सरकार को गाइडलाइंस बनाने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि इस प्रक्रिया में न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन (NBDA) सहित सभी संबंधित पक्षों से चर्चा की जाए।

शीर्ष अदालत ने साफ कहा कि यूट्यूब या अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऐसा कोई कंटेंट न डाला जाए जो किसी वर्ग की गरिमा को ठेस पहुंचाए, खासकर दिव्यांग व्यक्तियों का मजाक उड़ाने या अपमान करने की घटनाओं पर रोक लगे। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि इन्फ्लुएंसर्स द्वारा शो या वीडियो में की गई टिप्पणियों को "फ्री स्पीच" नहीं बल्कि "कमर्शियल स्पीच" माना जाएगा और इसके लिए उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा।

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने कहा कि व्यावसायिक लाभ के लिए दी गई अभिव्यक्ति को संवैधानिक संरक्षण नहीं मिलता। जस्टिस बागची ने टिप्पणी की, “यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है, बल्कि वाणिज्यिक भाषण है।”

अदालत ने कहा कि जब इन्फ्लुएंसर यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करते हैं, तो उनकी यह जिम्मेदारी है कि उनके कंटेंट से समाज या कमजोर वर्गों, खासकर दिव्यांगों को कोई ठेस न पहुंचे।

मामला और कोर्ट की टिप्पणियां

यह टिप्पणी उस केस की सुनवाई के दौरान आई जिसमें यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया पर आरोप है कि उन्होंने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में दिव्यांग व्यक्तियों का मजाक उड़ाया। इसके अलावा SMA (स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी) से पीड़ित बच्चों के परिवारों ने कॉमेडियन समय रैना की कुछ टिप्पणियों पर भी आपत्ति जताई थी।

पीठ ने कहा, “हास्य जीवन का हिस्सा है। खुद पर हंसना स्वीकार्य है, लेकिन जब दूसरों पर हंसी उड़ाई जाती है और वह भी तब जब मामला भेदभाव से जुड़ा हो, तो यह गंभीर हो जाता है। इन्फ्लुएंसर्स को यह समझना होगा कि जब आप अभिव्यक्ति का व्यावसायीकरण करते हैं तो किसी समुदाय का अपमान नहीं कर सकते।”

जस्टिस सूर्यकांत ने यह भी कहा कि जब तक ठोस नतीजे सामने नहीं आएंगे, लोग गैर-जिम्मेदार भाषा का इस्तेमाल करते रहेंगे। उन्होंने जोर दिया कि दंड उतना ही होना चाहिए जितना नुकसान हुआ है।

NBDA और मंत्रालय की भूमिका

सुप्रीम कोर्ट ने खास तौर पर NBDA को इस प्रक्रिया में शामिल किया और उनके वकील से कहा कि वे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को प्रभावी रेगुलेटरी मैकेनिज्म पर सुझाव दें। अदालत ने स्पष्ट किया कि जैसे प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए नियम हैं, वैसे ही पॉडकास्टर्स, यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए भी अलग दिशा-निर्देश जरूरी हैं।

NBDA की ओर से कहा गया कि संगठन मुख्यतः न्यूज चैनलों और मीडिया हाउसेज को कवर करता है। हालांकि, विशेषज्ञता के चलते हमें इस प्रक्रिया में शामिल किया गया है।

सार्वजनिक माफी और शपथपत्र

सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया और अन्य कॉमेडियनों को निर्देश दिया कि वे दिव्यांग समुदाय से अपने प्लेटफॉर्म्स पर सार्वजनिक माफी मांगें। इसके साथ ही, उन्हें शपथपत्र भी दाखिल करना होगा जिसमें यह बताया जाए कि वे दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए क्या कदम उठाएंगे।

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, “दिव्यांग व्यक्तियों की गरिमा की बार-बार अनदेखी की जा रही है। मंत्रालय को गाइडलाइन और प्रवर्तन तंत्र तैयार करने का समय दिया जाना चाहिए।”

कोर्ट ने सरकार को यह भी चेताया कि जल्दबाजी में अलग-थलग घटनाओं पर नियम न बनाए जाएं, बल्कि ऐसे प्रावधान तैयार हों जो बदलती तकनीक से जुड़ी चुनौतियों को भी कवर करें।

जुर्माने का संकेत

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी इशारा दिया कि यदि रणवीर इलाहाबादिया और अन्य इन्फ्लुएंसर दिव्यांग व्यक्तियों का अपमान करने के दोषी पाए जाते हैं, तो उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है। हालांकि, इसकी राशि बाद में तय की जाएगी। अदालत ने यह भी कहा कि कॉमेडियनों को हर सुनवाई पर मौजूद रहने की जरूरत नहीं होगी। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

यूट्यूब टीवी से फॉक्स चैनल्स हटने का खतरा, अनुबंध विवाद अंतिम चरण में

गूगल-स्वामित्व वाली यूट्यूब ने सोमवार को कहा कि यूट्यूब टीवी सब्सक्राइबर्स फॉक्स चैनल्स के संभावित ब्लैकआउट का सामना कर सकते हैं

Last Modified:
Tuesday, 26 August, 2025
YoutubeTV7845

गूगल-स्वामित्व वाली यूट्यूब ने सोमवार को कहा कि यूट्यूब टीवी सब्सक्राइबर्स फॉक्स चैनल्स के संभावित ब्लैकआउट का सामना कर सकते हैं, क्योंकि गूगल-स्वामित्व वाली यूट्यूब और फॉक्स के बीच अनुबंध विवाद अपने अंतिम घंटों में है। गूगल-स्वामित्व वाली इस कंपनी का कहना है कि यदि 27 अगस्त को शाम 5:00 बजे (ईस्टर्न टाइम) तक नया समझौता नहीं होता है, तो फॉक्स न्यूज, फॉक्स बिजनेस और फॉक्स स्पोर्ट्स जैसे लोकप्रिय चैनल सेवा से हटा दिए जाएंगे।

क्यों यूट्यूब टीवी से फॉक्स चैनल्स हट सकते हैं

विवाद का मूल मुद्दा फॉक्स के कंटेंट को प्रसारित करने की लागत है। यूट्यूब टीवी ने कहा है कि फॉक्स "ऐसे भुगतान की मांग कर रहा है जो समान कंटेंट देने वाले साझेदारों की तुलना में कहीं अधिक है।" स्ट्रीमिंग सेवा की प्राथमिकता यह है कि दोनों कंपनियों के लिए निष्पक्ष सौदा किया जाए और सब्सक्राइबर्स के लिए लागत न बढ़े।

सब्सक्राइबर्स को भेजे संदेश में यूट्यूब टीवी ने इस निराशा को स्वीकार किया और कहा कि वह समझौते तक पहुंचने के लिए लगातार काम कर रहा है। कंपनी ने यह भी कहा कि यदि फॉक्स का कंटेंट लंबे समय तक अनुपलब्ध रहता है, तो सब्सक्राइबर्स को $10 का क्रेडिट दिया जाएगा।

यूट्यूब ने कहा, “हम फॉक्स की टीम के साथ समझौते तक पहुंचने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। हमें पता है कि यह अनिश्चितता निराशाजनक है और यदि फॉक्स कंटेंट लंबे समय तक उपलब्ध नहीं रहता है, तो हम अपने सदस्यों को $10 का क्रेडिट देंगे। इस बीच, यदि फॉक्स कंटेंट अनुपलब्ध हो जाता है, तो भी आप ‘फॉक्स वन’ के लिए साइन अप करके उनके शो और स्पोर्ट्स देख सकते हैं।”

सब्सक्राइबर्स और फॉक्स चैनल्स के लिए इसका महत्व

यह गतिरोध खेल प्रेमियों के लिए एक अहम समय पर आया है, क्योंकि ब्लैकआउट होने पर आगामी NFL और कॉलेज फुटबॉल खेलों तक पहुंच कट जाएगी। यह स्थिति विशेष रूप से उन लाखों दर्शकों के लिए महत्वपूर्ण है, जिन्होंने "केबल कनेक्शन छोड़ दिया" है और लाइव स्पोर्ट्स के लिए यूट्यूब टीवी जैसी स्ट्रीमिंग सेवाओं पर निर्भर हैं। दर्शकों के संभावित नुकसान का असर विज्ञापनदाताओं पर भी पड़ सकता है।

वहीं, फॉक्स ने कहा, “जबकि फॉक्स गूगल के यूट्यूब टीवी के साथ एक निष्पक्ष समझौते तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है, हमें निराशा है कि गूगल लगातार अपने अत्यधिक प्रभाव का दुरुपयोग करता है और ऐसे शर्तें प्रस्तावित करता है जो बाजार के अनुरूप नहीं हैं।”

हालांकि मौजूदा स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन अतीत में इसी तरह के गतिरोध हो चुके हैं। फरवरी में पैरामाउंट ग्लोबल ने यूट्यूब टीवी सब्सक्राइबर्स को इसी तरह की चेतावनी दी थी, लेकिन अंततः दोनों कंपनियों ने समयसीमा से ठीक पहले एक बहुवर्षीय सौदा कर लिया था।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

डिजिटल-फर्स्ट रणनीति को गति देते हुए इंडिया टुडे ग्रुप लॉन्च करेगा दो नए वर्टिकल्स

इंडिया टुडे ग्रुप अपनी डिजिटल-फर्स्ट रणनीति को मजबूत करते हुए दो नई पहल की शुरुआत कर रहा है। इन दोनों प्लेटफॉर्म्स की लॉन्चिंग 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर की जाएगी।

Last Modified:
Monday, 25 August, 2025
KaliPuri87451

इंडिया टुडे ग्रुप अपनी डिजिटल-फर्स्ट रणनीति को मजबूत करते हुए दो नई पहल की शुरुआत कर रहा है। दरअसल, इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने MO नामक एक नए इंग्लिश प्लेटफॉर्म और एक नए हेल्थ एंड वेलनेस वर्टिकल की लॉन्चिंग की घोषणा की है।

नए ऑफरिंग्स को खासतौर पर युवा दर्शकों की बदलते मीडिया के इस्तेमाल की आदतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। MO एक इंग्लिश-लैंग्वेज, इंस्टाग्राम-फर्स्ट प्लेटफॉर्म होगा, जिसका उद्देश्य मिलेनियल्स और Gen-Z को विज़ुअल-लीड स्टोरीटेलिंग के माध्यम से जोड़ना है।

इसके साथ ही, ग्रुप एक हेल्थ एंड वेलनेस वर्टिकल भी शुरू कर रहा है, जो फिटनेस, न्यूट्रिशन और समग्र जीवनशैली पर क्यूरेटेड कंटेंट उपलब्ध कराएगा। यह पहल उपभोक्ताओं में बढ़ती प्रिवेंटिव हेल्थकेयर और लाइफस्टाइल ट्रांसफॉर्मेशन की रुचि को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।

इन दोनों प्लेटफॉर्म्स की लॉन्चिंग 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर की जाएगी।

इन लॉन्च से, इंडिया टुडे ग्रुप न सिर्फ अपने कंटेंट स्पेक्ट्रम का विस्तार कर रहा है, बल्कि उन जीवंत समुदायों के साथ अपने जुड़ाव को भी और गहरा कर रहा है, जो तेजी से डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर जीते हैं, इंटरैक्ट करते हैं और कंटेंट का उपभोग करते हैं।

वैसे यह कदम ग्रुप की इस महत्वाकांक्षा को भी रेखांकित करता है कि वह हाई-ग्रोथ कंटेंट वर्टिकल्स में अपनी मौजूदगी बढ़ाते हुए डिजिटल मीडिया पावरहाउस के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत करे।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

OpenAI से जुड़े आकाश अय्यर, मिली ये जिम्मेदारी

ChatGPT की पेरेंट कंपनी OpenAI ने आकाश अय्यर को भारत के लिए सोशल लीड नियुक्त किया है। यह जानकारी अय्यर ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर साझा की।

Last Modified:
Saturday, 23 August, 2025
AkashIyer8712

ChatGPT की पेरेंट कंपनी OpenAI ने आकाश अय्यर को भारत के लिए सोशल लीड नियुक्त किया है। यह जानकारी अय्यर ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर साझा की। अय्यर इससे पहले Netflix के साथ जुड़े थे, जहां वे फिल्म और सीरीज मार्केटिंग मैनेजर थे।

अय्यर ने एक पोस्ट में लिखा, “यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है: मैं भारत टीम के लिए सोशल लीड के रूप में OpenAI से जुड़ रहा हूं। यह एक अविश्वसनीय अवसर है। लेकिन उससे भी बढ़कर, यह एक गहरी जिम्मेदारी है कि मैं मानवता के हित में AGI बनाने के मिशन में योगदान दे सकूं।”

अय्यर इससे पहले SportsKeeda, The Glitch, Buzzfeed और RR Donnelley के साथ भी काम कर चुके हैं।

अय्यर की नियुक्ति की यह खबर ऐसे समय में आई है जब सिर्फ एक हफ्ता पहले OpenAI ने भारत में अपना पहला दफ्तर खोलने की योजना की घोषणा की थी और अपनी विकास रणनीति का केंद्र नई दिल्ली को बनाने का फैसला किया था। कंपनी ने कहा था  कि सरकार, कॉरपोरेट्स, डेवलपर्स और शैक्षणिक संस्थानों के साथ संबंधों को मजबूत करने के प्रयास में, ChatGPT के निर्माता ने देश में औपचारिक रूप से एक इकाई स्थापित की है और स्थानीय टीम को नियुक्त करना भी शुरू कर दिया है। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Pokerbaazi का बड़ा फैसला, रियल मनी गैंबलिंग सेवाएं की बंद

संसद द्वारा ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पारित किए जाने के बाद Pokerbaazi ने अपनी सभी रियल मनी गैंबलिंग सेवाएं बंद कर दी हैं।

Last Modified:
Saturday, 23 August, 2025
PokerBaazi87412

संसद द्वारा ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पारित किए जाने के बाद Pokerbaazi ने अपनी सभी रियल मनी गैंबलिंग सेवाएं बंद कर दी हैं। इस प्लेटफॉर्म ने शुक्रवार को घोषणा की, और Dream11, My11Circle, मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL), जूपी और प्रोबो जैसे प्रमुख प्रतिभागियों की सूची में शामिल हो गया है, जिन्होंने हाल ही में अपने संचालन बंद किए हैं।

कंपनी ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, “बहुत भारी मन से हम घोषणा करते हैं कि PokerBaazi ऑनलाइन गेमिंग (प्रमोशन और रेगुलेशन) बिल, 2025 का पालन करते हुए अपने संचालन को रोक देगा। तुरंत प्रभाव से, हमारे प्लेटफॉर्म पर कोई भी रियल मनी गेम उपलब्ध नहीं होगा।”

कंपनी ने कहा कि उसके प्लेटफॉर्म पर होस्ट किए गए सभी रियल मनी गेम्स इस निलंबन के दायरे में आते हैं, जो तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। Pokerbaazi ने आश्वासन दिया है कि ग्राहकों का पैसा सुरक्षित रहेगा और उन्हें अपने वॉलेट और निकासी तक पूरी पहुंच होगी, भले ही वे अब पेड प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले सकेंगे। इस परिवर्तन के दौरान, यूजर्स को कंपनी की प्लेयर रिलेशंस टीम से सहायता मिलती रहेगी।

नई विनियम व्यवस्था का क्रियान्वयन, जो भारत में रियल मनी गेमिंग को पूरी तरह से प्रतिबंधित करता है, अब Pokerbaazi के अस्तित्व के लिए अहम है। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह विधेयक कानून बन जाएगा, जो ऑनलाइन गैंबलिंग बाजार को पूरी तरह बदल सकता है।

इस बीच, निवेशक भी इस निलंबन को लेकर चिंतित हैं। अनुमानित ₹800 करोड़ मूल्यांकन वाली Moonshine Technologies, जो Pokerbaazi की पेरेंट कंपनी है, में Nazara Technologies Ltd. की 46.07% हिस्सेदारी है। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

OpenAI ने शीलादित्य मोहंती को किया नियुक्त, दी ये जिम्मेदारी

ChatGPT की पेरेंट कंपनी OpenAI ने शीलादित्य मोहंती को भारत के लिए मार्केटिंग लीड नियुक्त किया है।

Last Modified:
Saturday, 23 August, 2025
sheeladitya7845

ChatGPT की पेरेंट कंपनी OpenAI ने शीलादित्य मोहंती को भारत के लिए मार्केटिंग लीड नियुक्त किया है। यह जानकारी मोहंती ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर साझा की।

मोहंती ने इस ख़बर की घोषणा करते हुए एक पोस्ट में लिखा, “भारत के लिए मार्केटिंग लीड के रूप में OpenAI से जुड़ने और मानवता के हित में AGI बनाने के मिशन में योगदान देने को लेकर उत्साहित हूं।” 

मोहंती OpenAI में Meta से जुड़े हैं, जहां वे Meta AI और एशिया-प्रशांत क्षेत्र (APAC) के लिए Facebook के मार्केटिंग लीड थे।

मोहंती की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब सिर्फ एक हफ्ता पहले OpenAI ने भारत में अपना पहला दफ्तर खोलने की योजना की घोषणा की थी और अपनी विकास रणनीति का केंद्र नई दिल्ली को बनाने का फैसला किया था। सरकार, कॉरपोरेट्स, डेवलपर्स और शैक्षणिक संस्थानों के साथ संबंधों को मजबूत करने के प्रयास में, ChatGPT के निर्माता ने देश में औपचारिक रूप से एक इकाई स्थापित की है और स्थानीय टीम को नियुक्त करना भी शुरू कर दिया है, कंपनी ने कहा था। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए