पत्रकार विश्व गौरव ने छोड़ा ‘HT’ समूह का साथ, अब Public App में संभालेंगे यह जिम्मेदारी

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ ग्रुप से पहले विश्व गौरव नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 02 November, 2022
Last Modified:
Wednesday, 02 November, 2022
Vishva Gaurav

युवा पत्रकार विश्व गौरव ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स (डिजिटल) को अपनी करीब 10 महीने पुरानी पारी को विराम दे दिया है। एचटी डिजिटल के LiveHindustan.com में वीडियो को-ऑर्डिनेशन के साथ मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के स्ट्रिंगर्स की खबरों पर काम कर चुके विश्व गौरव अब ‘इनशॉर्ट्स’ (Inshorts) मीडिया ग्रुप के ‘पब्लिक ऐप’ (Public App) में हिंदी डेस्क मैनेजर की जिम्मेदारी संभालेंगे। यहां वह हिंदी स्टेट्स के स्ट्रिंगर्स की खबरों पर काम करेंगे।

समाचार4मीडिया से बातचीत में मेन स्ट्रीम मीडिया छोड़कर ऐप जॉइन करने के सवाल पर विश्व गौरव ने कहा, 'करीब पांच साल से हाइपरलोकल लेवल पर काम कर रहा था। लोग अब अपने आसपास की खबरें जानना चाहते हैं। वह भी तुरंत। छोटी-छोटी खबरें अखबारों के लोकल एडिशन में मिलती थीं, लेकिन बदलते वक्त के साथ अब कोई भी अगले दिन का इंतजार नहीं करना चाहता।' विश्व गौरव के अनुसार, 'मेन स्ट्रीम मीडिया में खबरों का टेस्ट संपादक और मालिक तय करते हैं, लेकिन यहां यूजर तय करता है। आने वाले वक्त में ऐप बेस्ड हाइपरलोकल पत्रकारिता काफी लोकप्रिय होने वाली है।'

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ ग्रुप से पहले विश्व गौरव ‘टाइम्स ग्रुप‘ के नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में काम कर रहे थे। ‘एनबीटी ऑनलाइन‘ में विश्व गौरव के पास उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के स्ट्रिंगर्स की टीम को मैनेज करने की जिम्मेदारी थी। एनबीटी ऑनलाइन में अपने करियर के दौरान विश्व गौरव ने कई एक्सक्लूसिव स्टोरीज कीं। इनमें से ऑपरेशन भूख, सिस्टम के दीमक और आत्मनिर्भर सीरीज को ऑडियंस का काफी प्यार मिला। विश्व गौरव ने बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान भी कई स्पेशल स्टोरीज और इंटरव्यूज किए। डिजिटल मीडिया में काम करने के साथ ग्राउंड जीरो से स्टोरीज करने में विश्व गौरव की विशेषज्ञता रही है। लाइव हिंदुस्तान में भी विश्व गौरव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान ग्राउंड जीरो से कई स्पेशल स्टोरीज कीं।

बता दें कि विश्व गौरव एक अच्छे लेखक भी हैं। बीते साल उनकी किताब 'क्वीन: मुकम्मल इश्क की अधूरी कहानी' भी प्रकाशित हुई थी। एक नई विधा में लिखी गई इस किताब को पाठकों ने काफी सराहा था। फिलहाल विश्व गौरव एक दशक की डिजिटल पत्रकारिता के अनुभवों को लेकर किताब लिख रहे हैं। हालांकि अभी तक इसका नाम फाइनल नहीं है, लेकिन उन्होंने बताया कि प्रिंट और इलेक्टॉनिक मीडिया से इतर डिजिटल मीडिया, जिसका अधिकांश काम डेस्क से होता है, उसमें किस तरह का 'सरकारी' दबाव होता है, ऑफिस पॉलिटिक्स कैसी होती है, इन सबके बारे में पढ़ने को मिलेगा। विश्व गौरव ने बताया कि इस किताब में छोटे-बड़े किस्से होंगे, जिसे सिर्फ पत्रकारिता के विद्यार्थी ही नहीं, आम लोग भी पढ़कर आनंद ले सकेंगे।

विश्व गौरव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रहने वाले हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय से पढ़ाई के बाद उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नोएडा परिसर से पत्रकारिता में मास्टर्स किया। पढ़ाई के दौरान विश्व गौरव ने कई राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में भी विश्वविद्यालय का परचम लहराया। विश्व गौरव एक्सचेंज4मीडिया समूह की हिंदी वेबसाइट समाचार4मीडिया द्वारा पत्रकारिता जगत से जुड़े 40 प्रतिभाशाली युवाओं को दिए जाने वाले ‘40 अंडर 40’ अवॉर्ड्स के पहले एडिशन के विजेता भी रह चुके हैं।

समाचार4मीडिया की ओर से विश्व गौरव को नई पारी के लिए ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अब मरियम मैमन मैथ्यू के हाथों में होगी ‘डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन’ की कमान

‘अमर उजाला’ के एमडी तन्मय माहेश्वरी की जगह वह ‘DNPA’ के चेयरपर्सन का पदभार संभालेंगी। मरियम मैमन मैथ्यू की इस पद पर नियुक्ति दो साल के लिए होगी और यह एक अप्रैल 2024 से प्रभावी होगी।

Last Modified:
Friday, 22 March, 2024
Mariam Mammen Mathew

‘मलयाला मनोरमा’ (Malayala Manorama) की डिजिटल शाखा ‘मनोरमा ऑनलाइन’ (Manorama Online) की सीईओ मरियम मैमन मैथ्यू को ‘डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन’ (DNPA) का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। हाल ही में हुई ‘DNPA’ की वार्षिक बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्हें ‘अमर उजाला’ के एमडी तन्मय माहेश्वरी की जगह ‘DNPA’ का नया चेयरपर्सन बनाया गया है। इस पद पर उनकी नियुक्ति दो साल के लिए होगी और यह एक अप्रैल 2024 से प्रभावी होगी।

बता दें कि ‘DNPA’ की चेयरपर्सन चुने जाने से पहले मरियम मैमन मैथ्यू इसमें वाइस-चेयरपर्सन के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं। ‘DNPA’ बोर्ड की हाल ही में हुई बैठक में मरियम मैमन मैथ्यू को चेयरपर्सन नियुक्त करने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही नए पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। इसके तहत ‘टाइम्स इंटरनेट’ (Times Internet) के सीओओ पुनीत गुप्त को ‘DNPA’ का वाइस-चेयरपर्सन बनाया गया है। वहीं, ‘एचटी मीडिया’ (डिजिटल) के सीईओ पुनीत जैन पूर्व की तरह ‘DNPA’ में कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाएंगे।

चेयरपर्सन पद पर अपनी नियुक्ति के बारे में मैथ्यू का कहना है, ‘मैं डीएनपीए के चेयरपर्सन के रूप में भूमिका निभाने और देश के डिजिटल मीडिया परिदृश्य में अपना योगदान निभाने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूं। मेरा मुख्य लक्ष्य डिजिटल न्यूज मीडिया संस्थाओं के स्केल, प्रभाव और स्थायित्व को बढ़ाना होगा। मैं अपने संगठन के भीतर विविधता, समावेशन और समानता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हूं, जो मीडिया परिदृश्य को नया आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।’

वहीं, तन्मय माहेश्वरी का कहना है, ‘दो वर्षों तक डीएनपीए चेयरमैन के रूप में कार्य करने के बाद मुझे देश के डिजिटल न्यूज परिदृश्य को लोकतांत्रिक बनाने के प्रयास में योगदान देकर काफी खुशी हुई। मुझे विश्वास है कि मरियम मैथ्यू हमारे साझा मिशन में बहुमूल्य अंतर्दृष्टि लाएंगी’

बता दें कि तमाम प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया संस्थानों की डिजिटल विंग को मिलाकर ‘DNPA’ का गठन किया गया है। इसमें दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, द इंडियन एक्सप्रेस, मलयाला मनोरमा, ईटीवी, इंडिया टुडे ग्रुप, टाइम्स ग्रुप, अमर उजाला, हिन्दुस्तान टाइम्स, जी मीडिया, एबीपी नेटवर्क, लोकमत, एनडीटीवी, द न्यू इंडियन एक्सप्रेस, मातृभूमि, द हिंदू, नेटवर्क18 और इंडिया टीवी जैसे 18 प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों का प्रतिनिधित्व शामिल है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'The Hindu' से फिर जुड़े सुभाष राय, अब मिली यह जिम्मेदारी

इस पद पर उनकी नियुक्ति 18 मार्च से प्रभावी है। बता दें कि पूर्व में सुभाष राय ‘द हिंदू’ में इंटरनेट एडिटर रह चुके हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 20 March, 2024
Last Modified:
Wednesday, 20 March, 2024
Subhash Rai

‘द हिंदू’ (The Hindu) ने सुभाष राय को डिजिटल एडिटर के पद पर नियुक्त किया है। इस पद पर उनकी नियुक्ति 18 मार्च से प्रभावी है। बता दें कि सुभाष राय पूर्व में वर्ष 2014 से 2016 तक ‘द हिंदू’ में इंटरनेट एडिटर रह चुके हैं।

इस दौरान, वह प्रिंट और ऑनलाइन कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम्स को अपग्रेड करने से संबंधित परियोजना की संचालन समिति में थे और उन्होंने ‘द हिंदू’ की वेबसाइट के पुनर्गठन और री-डिजाइन की कमान संभाली थी। वह 2000 के दशक की शुरुआत में ‘द हिंदू’ ग्रुप की पाक्षिक न्यूज मैगजीन ‘फ्रंटलाइन’ के साथ भी जुड़े हुए थे।

अपनी नई भूमिका के बारे में सुभाष राय का कहना है, ‘द हिंदू मेरा घर है। लगातार विकसित हो रहे डिजिटल स्पेस में चुस्त और निपुण होना महत्वपूर्ण है। मैं इसे विकास को बढ़ावा देने और क्षमताओं को बढ़ाने के एक अवसर के रूप में देखता हूं ताकि हम अपनी मूल मान्यताओं के साथ डिजिटल गेम खेलना जारी रख सकें।’

गौरतलब है कि अपने 25 साल के ऑनलाइन पत्रकारिता के करियर में सुभाष राय ने देश के शीर्ष पब्लिकेशंस के साथ काम किया है और एक इंटीग्रेटिड न्यूजरूम चलाने के साथ-साथ ऑनलाइन पत्रकारिता के प्रति उत्साही लोगों की एक कम्युनिटी तैयार करने में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं। वह ‘Indian Institute of Journalism and New Media’ और ‘Asian College of Journalism’ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थानों में गेस्ट फैकल्टी भी रहे हैं।

सुभाष राय की नियुक्ति के बारे में ‘द हिंदू’ के एडिटर सुरेश नामबाथ का कहना है, ‘द हिंदू में अपनी डिजिटल परिवर्तन यात्रा जारी रखने के क्रम में हमारा ध्यान अपने मूल्यवान यूजर्स के लिए अपनी न्यूज सर्विसेज को बढ़ाने और समृद्ध करने पर केंद्रित है। डिजिटल एडिटर के रूप में सुभाष राय के नेतृत्व में हम अपने इस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने और अपनी यात्रा को सफलता के अभूतपूर्व स्तर तक ले जाने के लिए उनकी असाधारण योग्यताओं के प्रति आश्वस्त हैं।’

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

वरिष्ठ टीवी पत्रकार दीपक चौरसिया ने अब नई दिशा में बढ़ाए कदम

वरिष्ठ टीवी पत्रकार और जाने-माने न्यूज एंकर दीपक चौरसिया ने अब नई दिशा में कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जानकारी शेयर की है।

Last Modified:
Monday, 18 March, 2024
Deepak Chaurasia

वरिष्ठ टीवी पत्रकार और जाने-माने न्यूज एंकर दीपक चौरसिया ने अब नई दिशा में कदम बढ़ाए हैं। समाचार4मीडिया से बातचीत में दीपक चौरसिया ने बताया कि उन्होंने अब अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है।

इसके साथ ही उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जानकारी शेयर की है। ‘एक्स’ (X) पर एक पोस्ट में दीपक चौरसिया ने लिखा है, ‘पिछले 3 दशकों में आपने मुझे अपार प्रेम और स्नेह दिया है। अब मैं एक नये सफ़र पर निकला हूँ। आप मुझे इंस्टा, ट्विटर, और फ़ेसबुक पर तो देखते ही हैं लेकिन अब आप बड़े मुद्दों पर मेरी राय के साथ मुझसे यूट्यूब चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।’

बता दें कि दीपक चौरसिया इससे पहले 'जी मीडिया' (Zee Media) से जुड़े हुए थे, जहां से उन्होंने पिछले दिनों ही इस्तीफा दे दिया था। वह इस समूह के हिंदी न्यूज चैनल 'जी न्यूज' (Zee News) में बतौर कंसल्टिंग एडिटर और एंकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

उन्होंने पिछले साल जनवरी में यहां जॉइन किया था। यहां वह ‘जी न्यूज’ के प्राइम टाइम शो ‘ताल ठोक के’ और ‘कसम संविधान की’ होस्ट करते थे।

गौरतलब है कि दीपक चौरसिया इससे पहले 'न्यूज नेशन' में कंसल्टिंग एडिटर के पद पर काम कर चुके हैं। इसके अलावा पूर्व में वह 'दूरदर्शन', 'आजतक', 'इंडिया न्यूज' जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में विभिन्न पदों पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

DigiOne Awards 2023: विजेताओं का नाम तय करने के लिए जूरी मीट आज

यह इस कार्यक्रम का दूसरा एडिशन है। वर्चुअल रूप से होने वाली जूरी मीट की अध्यक्षता ‘डिजिटल इंडिया फाउंडेशन’ के हेड और को-फाउंडर डॉ. अरविंद गुप्ता करेंगे।

Last Modified:
Friday, 15 March, 2024
Digione

‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) समूह के बहुप्रतीक्षित ‘डिजिवन’ (DigiOne) अवॉर्ड्स के तहत विजेताओं का चुनाव करने के लिए जूरी मीट 15 मार्च 2024 को होगी। यह इस कार्यक्रम का दूसरा एडिशन है। वर्चुअल रूप से होने वाली जूरी मीट की अध्यक्षता ‘डिजिटल इंडिया फाउंडेशन’ (Digital India Foundation) के हेड और को-फाउंडर डॉ. अरविंद गुप्ता करेंगे। इस जूरी में एडवर्टाइजिंग, मार्केटिंग, फिल्ममेकिंग, डिजिटल मीडिया और डिजाइन की दुनिया से जुड़े दिग्गज शामिल होंगे।

बता दें कि ऑनलाइन मीडिया और पब्लिशिंग के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य को नई पहचान व सम्मान देने के लिए ‘डिजिवन’ (DigiOne) अवॉर्ड्स दिए जाते हैं। इन अवॉर्ड्स को चार प्रमुख श्रेणियों (वेबसाइट्स, विडियोज, मोबाइल साइट्स/ऐप्स और ब्रैंड कैंपेन) में बांटा गया है। इन श्रेणियों में कई उप-श्रेणियों में बांटा गया है।

जूरी में शामिल अन्य सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं।

: Geet Nazir, Managing Partner, Conran Design Group Mumbai

: Dr Annurag Batra, Chairman & Editor-in-Chief, BW Businessworld

: Mallika Bajaj, Founder Director, Little Yellow Beetle Media

: Rubeena Singh, Country Manager – India & MENA, AnyMind

: Ambi Parameswaran, Founder, Brand - Building.com

: Janardan Pandey, Founder & MD, Nett Value Media

: Mehul Gupta, Co-Founder & CEO, SoCheers

: Shawn Chandy, CMO, Paragon Footwear

: Sujay Rachh, CMO, Nuvama Group

: Chintan Kotak, Co-Founder and CEO, SGA Adsvita Communique

: Rohit Raina, Head - Group Marketing, L&T Finance

: Samar Khan, CEO, Juggernaut Productions

: Rayomand J. Patell, Group Chief Creative Officer, Laqshya Group

: Sidharth Jain, Founder, House of Talkies

: Rishabh Shekhar, Co-Founder & Chief Operations Officer, Pepper Content

: Ananth Padmanabhan, CEO, HarperCollins Publishers India

: Deepit Purkayastha, Co-Founder, Inshorts Group

: Shekhar Badve, Founder Director, Lokus Design

: Harikrishnan Pillai, CEO and Co-founder, TheSmallBigIdea

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अश्लील कंटेंट परोस रहे 18 OTT प्लेटफॉर्म्स पर चला सरकार का 'चाबुक'

इसके साथ ही देशभर में 19 वेबसाइट्स, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स को ब्लॉक किया गया है।

Last Modified:
Thursday, 14 March, 2024
OTT Platforms

‘सूचना-प्रसारण मंत्रालय’ (MIB) ने एंटरटेनमेंट के नाम पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट परोसने वाले 18 ओटीटी (Over The Top) प्लेटफार्म्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें ब्लॉक कर दिया है। इसके साथ ही देशभर में 19 वेबसाइट्स, 10 ऐप्स और इन प्लेटफॉर्म्स से जुड़े 57 सोशल मीडिया हैंडल्स को भी ब्लॉक किया गया है।

बता दें कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर लगातार 'रचनात्मक अभिव्यक्ति' की आड़ में अश्लीलता और दुर्व्यवहार के प्रचार के खिलाफ प्लेटफार्म्स की जिम्मेदारी पर जोर दे रहे हैं। इसी क्रम में अश्लील कंटेंट परोस रहे 18 ओटीटी प्लेटफार्म्स को ब्लॉक कर दिया गया है।

इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक किया गया है: Dreams Films, Voovi, Yessma, Uncut Adda, Tri Flicks, X Prime, Neon X VIP, Besharams, Hunters, Rabbit, Xtramood, Nuefliks, MoodX, Mojflix, Hot Shots VIP, Fugi, Chikooflix और Prime Play। इसके साथ ही ‘फेसबुक’ पर 12, ‘इंस्टाग्राम’ पर 17, ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर 16 और ‘यूट्यूब’ पर 12 अकाउंट्स को ब्लॉक किया गया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘News Nation’ को अलविदा कहने के बाद वरिष्ठ पत्रकार विकास मिश्र ने तलाशी अब नई मंजिल

बता दें कि विकास मिश्र जनवरी 2022 से ‘न्यूज नेशन’ में बतौर एग्जिक्यूटिव अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जहां से उन्होंने पिछले साल मई में इस्तीफा दे दिया था।

Last Modified:
Saturday, 09 March, 2024
Vikas Mishra..

वरिष्ठ पत्रकार विकास मिश्र ने हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) से इस्तीफा देने के बाद अब अपने नए सफर की शुरुआत की है। समाचार4मीडिया से बातचीत में विकास मिश्र ने बताया कि उन्होंने अब मुंबई में ‘तिलक पत्रिका’ (Tilak Patrika) यूट्यूब चैनल में बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर जॉइन किया है। विकास मिश्र ने बताया कि यह एक धार्मिक न्यूज चैनल है, जिसके तहत जल्द ही तमाम पदों पर भर्तियां भी की जाएंगी।

बता दें कि विकास मिश्र जनवरी 2022 से ‘न्यूज नेशन’ में बतौर एग्जिक्यूटिव अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जहां से उन्होंने पिछले साल मई में इस्तीफा दे दिया था।

गोरखपुर के मूल निवासी विकास मिश्र ‘न्यूज नेशन’ से पहले ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ के हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक’ (AAJTAK) में करीब एक दशक से कार्यरत थे। ‘आजतक’ के साथ यह उनकी दूसरी पारी थी। इससे पहले भी वह इस चैनल में करीब सवा साल तक अपनी भूमिका निभा चुके थे।

‘आईआईएमसी’ के छात्र रहे विकास मिश्र दो दशक से ज्यादा समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। उन्होंने प्रिंट और टीवी में अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद अब डिजिटल का रुख किया है। पूर्व में विकास मिश्र ‘महुआ न्यूज’, ‘न्यूज 24’, ‘आजतक’ और ‘चैनल7’ (पूर्व में आईबीएन-7) में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। प्रिंट में भी विकास ने ‘अमर उजाला’ और ‘दैनिक जागरण’ के साथ काम किया है।

विकास मिश्र ने ‘बखरी: कहानी घर आंगन की’ नाम से एक किताब भी लिखी है। समाचार4मीडिया की ओर से विकास मिश्र को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।

अपनी नई पारी के बारे में विकास मिश्र ने फेसबुक पर एक पोस्ट भी शेयर की है, जिसे आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

पूर्व पत्रकार आभा बकाया ने फिर की वापसी, लाईं अपना एक नया शो

पूर्व अनुभवी पत्रकार आभा बकाया ने एक नए शो के साथ एक बार फिर वापसी की है। उन्होंने अपना नया शो "लेडीज हू लीड विद आभा बकाया" शुरू किया है

Last Modified:
Thursday, 07 March, 2024
AbhaBakaya78458

पूर्व अनुभवी पत्रकार आभा बकाया ने एक नए शो के साथ एक बार फिर वापसी की है। उन्होंने अपना नया शो "लेडीज हू लीड विद आभा बकाया" शुरू किया है, जोकि पूरी तरह से महिलाओं पर केंद्रित है।

इस शो के जरिए वह देश की सबसे उल्लेखनीय महिलाओं की अनकही व प्रेरक कहानियों का अनावरण करेंगी। यह शो यूट्यूब और स्पॉटिफाइ पर लॉन्च किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 से पहले लॉन्च किए गए इस शो का उद्देश्य उन महिलाओं पर फोकस डालना है, जिन्होंने अपनी लीडरशिप के जरिए प्रतिकूल परिस्थितियों को भी अपने अनुसार ढाल लिया और इस वजह से उभरती महिला उद्यमियों और पेशेवरों के बीच सकारात्मक प्रभाव पैदा हुआ।

विभिन्न उद्योगों के 13 दिग्गजों को प्रदर्शित करते हुए शो का पहला सीजन यूट्यूब और स्पॉटिफाइ पर 13 एपिसोड पेश करेगा। पहले सीजन में प्रदर्शित महिलाओं में गजल अलख (होनासा कंज्यूमर लिमिटेड में मुख्य नवप्रवर्तन अधिकारी/सह-संस्थापक); अमीरा शाह (मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर की प्रमोटर और प्रबंध निदेशक); प्रज्ञा कपूर (फिल्म निर्माता और एक साथ फाउंडेशन की संस्थापक); राधिका घई (किंडलाइफ़ की संस्थापक और पूर्व मुख्य व्यवसाय अधिकारी और शॉपक्लूज़ की सह-संस्थापक); डॉ. प्रेरणा कोहली (नैदानिक मनोवैज्ञानिक, सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका); नंदिनी भल्ला (द वर्ड मैगजीन की संस्थापक और प्रधान संपादक); अक्षिता एम भंज देव (बेलगाडिया पैलेस और मयूरभंज फाउंडेशन के निदेशक); करीना अग्रवाल (गिगलवाटर बेवरेज कॉन्सेप्ट्स के निदेशक); नेहा नागपाल (एनएम लॉ चैंबर्स की संस्थापक भागीदार); रिधि खोसला जालान (रिधि खोसला जालान स्टूडियो की संस्थापक और प्रमुख डिजाइनर); महुआ आचार्य (भारत सरकार की कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज के पूर्व प्रबंध निदेशक और सीईओ); सीमा जाजोदिया (नरिश ऑर्गेनिक्स की संस्थापक और एमडी); और कल्याणी चावला (रेजोन सिल्वरवेयर की संस्थापक और क्रिश्चियन डायर कॉउचर की पूर्व उपाध्यक्ष) शामिल हैं।

हाल ही में ‘लेडीज हू लीड’ ने अपने सदस्यों और संभावनाओं को समान रूप से अपने डिजिटल विचार नेतृत्व मंच तक सहज पहुंच प्रदान करने की दृष्टि से एक "क्यूरेटेड कंटेंट लाइब्रेरी" भी लॉन्च की थी।  

2021 में स्थापित और आदित्य घोष (सह-संस्थापक - अकासा एयर और संस्थापक- होमेज फाउंडेशन) द्वारा समर्थित, ‘लेडीज हू लीड’ वर्तमान में अपने संचालन के तीसरे वर्ष में है और विकास और विस्तार के लगातार पथ पर है।

वहीं , ‘लेडीज हू लीड’ की संस्थापक आभा बकाया पूर्व बिजनेस पत्रकार हैं। आभा ने बिजनेस परिदृश्य में प्रचलित लैंगिक पूर्वाग्रहों को करीब से देखा है। इन पूर्वाग्रहों से प्रेरित अवसर अंतराल को कम करने के लिए, उन्होंने 2021 में ‘लेडीज हू लीड’ की स्थापना की। उनका दृष्टिकोण अनुभवी और उभरती महिला लीडर्स के एक विविध समुदाय का निर्माण करना है, जो कार्यबल में महिलाओं के लिए एक समान भविष्य का निर्माण कर सकें और सार्थक गति प्रदान कर सकें।

एक बेहद प्रतिष्ठित बिजनेस जर्नलिस्ट, न्यूज एंकर, एडिटर, लेखक और प्रड्यूसर के रूप में एक सफल करियर के बाद, आभा ने हाल ही में पत्रकारिता छोड़ दी है और अब एक ब्रैंड के रूप में LWL को मजबूत करने को लेकर पूरी तरह से समर्पित हैं। अपने 2 दशकों के पत्रकारिता करियर में, आभा ने इंडिया टुडे ग्रुप, एनडीटीवी प्रॉफिट, ईटी नाउ और ब्लूमबर्ग टीवी इंडिया जैसे प्रतिष्ठित नेटवर्क के साथ एक सीनियर जर्नलिस्ट और न्यूज एंकर के रूप में काम किया है, जहां उन्होंने विभिन्न प्रसिद्ध शो के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

आभा ने जिन शो की मेजबानी और निर्माण किया है उनमें ‘बॉस डे आउट’, ‘गैजेट गुरु’, ‘ई-इंक’ और ‘राइजिंग स्टार्स’ शामिल हैं।  

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘जागरण’ को बाय बोलकर ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ पहुंचे युवा पत्रकार देव चौधरी

युवा पत्रकार देव चौधरी ने ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ (Times Now Navbharat) के साथ मीडिया में अपनी नई पारी की शुरुआत की है।

Last Modified:
Thursday, 07 March, 2024
Dev Choudhary

युवा पत्रकार देव चौधरी ने ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ (Times Now Navbharat) के साथ मीडिया में अपनी नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने यहां न्यूज टीम में बतौर कॉपी एडिटर जॉइन किया है।

देव चौधरी इससे पहले जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' (Jagran New Media) में काम कर रहे थे। उन्होंने यहां रियल टाइम टीम में सब एडिटर के रूप में करीब 19 महीने तक काम किया। इसके अलावा पूर्व में वह ‘यूनीवार्ता’ (Univarta) और ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) समेत ‘रोहतास पत्रिका’ (ROHTAS PATRIKA) में काम कर चुके हैं।

मूल रूप से दरभंगा (बिहार) के रहने वाले देव चौधरी के पास मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब चार साल का अनुभव है। उन्होंने स्नातक तक की पढ़ाई बिहार से ही की है।

इसके बाद उन्होंने नोएडा स्थित ‘जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनकिशन’ (JIMMC) से पत्रकारिता में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। समाचार4मीडिया की ओर से देव चौधरी को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

केरल सरकार लॉन्च करने जा रही है देश का पहला सरकारी OTT प्लेटफॉर्म

‘केरल राज्य फिल्म विकास निगम’ ने इस प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले कंटेंट को सलेक्ट और अप्रूव करने के लिए 60 सदस्यीय पैनल का गठन किया है। पहले चरण के तहत 42 फिल्मों का चयन किया गया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 06 March, 2024
Last Modified:
Wednesday, 06 March, 2024
OTT

केरल सरकार सात मार्च को देश का पहला सरकारी स्वामित्व वाला ओटीटी (Over The Top) प्लेटफॉर्म ‘सीस्पेस’ (CSpace) लॉन्च करने जा रही है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन सात मार्च की सुबह साढ़े नौ बजे कैराली थिएटर में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का शुभारंभ करेंगे। सांस्कृतिक मामलों के मंत्री साजी चेरियन इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसके पहले चरण के लिए 42 फिल्मों का चयन किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘केरल राज्य फिल्म विकास निगम’ ने इस प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले कंटेंट को सलेक्ट और अप्रूव करने के लिए 60 सदस्यीय पैनल का गठन किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्लेटफॉर्म पर 75 रुपये में एक फीचर फिल्म और बहुत कम कीमत पर कंटेंट देखने को मिलेगा। बताया जाता है कि इस राशि का आधा हिस्सा कंटेंट प्रोवाइडर को जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स में केएसएफडीसी के चेयरमैन शाजी एन करुण के हवाले से कहा गया है कि इसके पहले चरण के लिए अब तक 42 फिल्मों का चयन किया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर वे फिल्में भी दिखाई जाएंगी, जिन्होंने राष्ट्रीय या राज्य पुरस्कारों में पुरस्कार जीते हैं अथवा प्रमुख फिल्म समारोहों में प्रदर्शित की गई हैं।

बता दें कि एमआईबी के पूर्व सचिव अपूर्व चंद्रा ने पिछले साल कहा था कि ‘भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम’ उन फिल्मों को प्रदर्शित करने के लिए एक ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा, जिन्हें मार्केट में जगह नहीं मिलती है।  

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

जम्मू कश्मीर में पंजाब केसरी (डिजिटल) के हेड पवन शर्मा ने दिया इस्तीफा

जम्मू कश्मीर में ‘पंजाब केसरी’ (डिजिटल) के हेड पवन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पवन शर्मा यहां करीब 13 महीनों से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 28 February, 2024
Last Modified:
Wednesday, 28 February, 2024
Pawan Sharma Jammu

जम्मू कश्मीर में ‘पंजाब केसरी’ (डिजिटल) के हेड पवन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पवन शर्मा यहां करीब 13 महीनों से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

समाचार4मीडिया से बातचीत में पवन शर्मा ने अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने कुछ समय पूर्व इस्तीफा दे दिया था। वह इन दिनों नोटिस पीरियड पर थे और 28 फरवरी इस संस्थान में उनका आखिरी कार्यदिवस है।

पवन शर्मा ने बताया कि उन्होंने निजी कारणों से यहां से इस्तीफा दिया है। पवन शर्मा का कहना है कि वह अपनी नई पारी की शुरुआत कर उसके बारे में बताएंगे।

पवन शर्मा ने 'दूरदर्शन' जम्मू से मीडिया में अपने करियर की शुरुआत की थी। पंजाब केसरी से पहले वह करीब 18 साल तक ‘न्यूज18इंडिया’ के जम्मू ब्यूरो हेड रह चुके हैं। इसके अलावा पूर्व में वह ‘दैनिक जागरण’,  ‘बीएजी फिल्म्स’ और ‘जैन टीवी’ के साथ भी काम कर चुके हैं।

समाचार4मीडिया की ओर से पवन शर्मा को उनके आगामी सफर के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।  

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए