सरकार ने ऑनलाइन विज्ञापनों पर समानीकरण शुल्क खत्म करने का दिया प्रस्ताव

भारत में डिजिटल विज्ञापन क्षेत्र में बड़े बदलाव की संभावना के बीच सरकार ने ऑनलाइन विज्ञापनों पर लगने वाले समानीकरण शुल्क (Equalisation Levy) को 1 अप्रैल से समाप्त करने का प्रस्ताव दिया है

Last Modified:
Tuesday, 25 March, 2025
Tax7845


भारत में डिजिटल विज्ञापन क्षेत्र में बड़े बदलाव की संभावना के बीच सरकार ने ऑनलाइन विज्ञापनों पर लगने वाले समानीकरण शुल्क (Equalisation Levy) को 1 अप्रैल से समाप्त करने का प्रस्ताव दिया है। यह प्रस्ताव वित्त विधेयक 2025 में प्रस्तावित 59 संशोधनों का हिस्सा है, जिस पर लोकसभा में चर्चा जारी है। इस फैसले से भारत के डिजिटल अर्थव्यवस्था के कराधान दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकता है।

समानीकरण शुल्क, जिसे आमतौर पर "गूगल टैक्स" कहा जाता है, पहली बार 2016 में लागू किया गया था। इसके तहत गैर-निवासी कंपनियों द्वारा प्रदान किए जाने वाले ऑनलाइन विज्ञापन सेवाओं पर 6% कर लगाया जाता था। इसका उद्देश्य भारतीय और विदेशी डिजिटल कंपनियों के बीच समान कर व्यवस्था स्थापित करना था ताकि भारत में आर्थिक उपस्थिति रखने वाली विदेशी कंपनियां भी उचित कर अदा करें।

हालांकि, यह शुल्क भारत-अमेरिका संबंधों में विवाद का कारण बना हुआ था, क्योंकि इस कर से प्रभावित अधिकांश कंपनियां अमेरिकी थीं। इससे भेदभावपूर्ण कराधान और संभावित व्यापार संघर्ष को लेकर चिंताएं बढ़ रही थीं। विशेष रूप से, जब ट्रंप प्रशासन ने 2 अप्रैल से कई प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं (जिसमें "टैरिफ किंग" भारत भी शामिल है) के खिलाफ प्रतिशोधात्मक शुल्क लगाने की बात कही थी, तब इस कर को हटाने का निर्णय और भी महत्वपूर्ण हो गया।

इस शुल्क को समाप्त करने का प्रस्ताव वैश्विक कर सुधार प्रयासों, विशेष रूप से ओईसीडी (OECD) के पिलर वन और पिलर टू ढांचे के अनुरूप माना जा रहा है। इस कदम से स्टार्टअप से लेकर बड़ी कंपनियों तक को लाभ मिलेगा, क्योंकि इससे डिजिटल विज्ञापन पर कर का बोझ कम होगा। गूगल, मेटा और अन्य वैश्विक ऑनलाइन विज्ञापन प्लेटफॉर्म की भारतीय परिचालन लागत में उल्लेखनीय कमी आ सकती है।

यह ध्यान देने योग्य है कि भारत पहले ही ई-कॉमर्स लेनदेन पर 2% समानीकरण शुल्क को पिछले वर्ष हटा चुका है। डिजिटल करों में यह क्रमिक कटौती OECD की वैश्विक कर सुधार प्रतिबद्धताओं के अनुरूप है।

जैसे-जैसे वित्त विधेयक 2025 पर चर्चा आगे बढ़ेगी, इस प्रस्ताव के क्रियान्वयन की समय-सीमा और विशिष्ट विवरण स्पष्ट होंगे। यदि यह प्रस्ताव लागू होता है, तो यह भारत में डिजिटल विज्ञापन पारिस्थितिकी तंत्र को गहराई से प्रभावित कर सकता है, जिससे इस क्षेत्र में निवेश और विकास को बढ़ावा मिलने की संभावना है।

यह बदलाव भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था पर कराधान की बदलती रणनीति को दर्शाता है, जिसमें घरेलू राजस्व आवश्यकताओं, अंतरराष्ट्रीय कर सहयोग और डिजिटल व्यवसायों को बढ़ावा देने के बीच संतुलन बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

डिजिटल सब्सक्रिप्शन मॉडल की ओर बढ़ा CNN, इस साल लॉन्च करेगा स्ट्रीमिंग प्रोडक्ट

CNN अब टीवी के पारंपरिक मॉडल से आगे बढ़ते हुए डिजिटल सब्सक्रिप्शन सेवाओं की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।

Last Modified:
Wednesday, 16 April, 2025
Mark845

CNN अब टीवी के पारंपरिक मॉडल से आगे बढ़ते हुए डिजिटल सब्सक्रिप्शन सेवाओं की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। चैनल के सीईओ मार्क थॉम्पसन ने फाइनेंशियल टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की।

थॉम्पसन ने बताया कि CNN इस साल कम से कम एक स्ट्रीमिंग प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। यह फैसला टीवी कारोबार पर बढ़ते दबाव के बीच लिया गया है।

उन्होंने कहा, "हम डिजिटल प्रोडक्ट्स का एक पूरा पोर्टफोलियो तैयार करना शुरू कर चुके हैं, जिसमें सब्सक्रिप्शन मॉडल को प्राथमिकता दी जा रही है।"

थॉम्पसन का मानना है कि डिजिटल सब्सक्रिप्शन के जरिए CNN साल 2030 तक सालाना एक अरब डॉलर से ज्यादा का रेवेन्यू कमा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CNN की पैरेंट कंपनी Warner Bros. Discovery ने चैनल को एक नया मुकाम देने के लिए 70 मिलियन डॉलर (करीब 580 करोड़ रुपये) से अधिक की राशि आवंटित की है।

थॉम्पसन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह काम आसान है। हमारा पूरा इंडस्ट्री एक बड़े बदलाव से गुजर रहा है। ऑडियंस और मीडिया की दुनिया में जिस तरह की उथल-पुथल चल रही है, वह अपने आप में एक बड़ी चुनौती है।"

CNN का यह कदम मीडिया जगत में डिजिटल की बढ़ती ताकत को स्वीकार करने और भविष्य के लिए खुद को तैयार करने की दिशा में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Deepspatial ने बर्शा नाग भौमिक को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

Deepspatial ने मीडिया क्षेत्र की जानी-मानी प्रोफेशनल बर्शा नाग भौमिक को डिजिटल व मार्केटिंग कम्युनिकेशन की एग्जिक्यूटिव एडिटर के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है।

Last Modified:
Tuesday, 15 April, 2025
Barsha4521

GeoAI और AI-आधारित समाधान प्रदान करने वाली कंपनी Deepspatial ने मीडिया क्षेत्र की जानी-मानी प्रोफेशनल बर्शा नाग भौमिक को डिजिटल व मार्केटिंग कम्युनिकेशन की एग्जिक्यूटिव एडिटर के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। इस नई भूमिका में बर्शा कंपनी की कंटेंट स्ट्रैटेजी, डिजिटल स्टोरीटेलिंग और मार्केटिंग कम्युनिकेशन को आकार देने और आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी निभाएंगी। वह Deepspatial के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सौरभ त्यागी को रिपोर्ट करेंगी।

बर्शा को एडिटोरियल लीडरशिप, डिजिटल मीडिया ऑपरेशन्स और कंटेंट स्ट्रैटेजी में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है। उन्होंने न्यूज, बिजनेस और लाइफस्टाइल स्टोरीज लिखने से लेकर डिजिटल कंटेंट डेवलप करने, वीडियो स्क्रिप्ट तैयार करने, टीम मैनेज करने और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए कंटेंट इनोवेशन का नेतृत्व करने तक कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं। उनका यह अनुभव उन्हें एक मजबूत रणनीतिक सोच और प्रभावशाली स्टोरीटेलिंग के लिए तैयार बनाता है।

बर्शा ने Deepspatial में शामिल होने से पहले टाइम्स इंटरनेट में स्पेशल कंटेंट प्रड्यूसर के रूप में काम किया, जहां उन्होंने मल्टीमीडिया माहौल में वीडियो स्ट्रैटेजी बनाई, ओरिजिनल वीडियो कंटेंट स्क्रिप्ट किया, न्यूज फीचर्स एडिट किए और कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम का संचालन किया। इसके साथ ही उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए ब्लॉग और कॉलम भी लिखे और वीडियो आधारित स्टोरीटेलिंग में योगदान दिया। उन्होंने कंटेंट प्रोफेशनल्स की एक टीम का नेतृत्व किया और सभी प्लेटफॉर्म्स पर उच्च गुणवत्ता वाली जर्नलिज़्म को सुनिश्चित किया।

इससे पहले वह टाइम्स इंटरनेट में असिस्टेंट एडिटर और न्यूज एडिटर के रूप में भी काम कर चुकी हैं, जहां उन्होंने संपादकीय दिशा और कंटेंट प्लानिंग को आकार दिया। इससे पहले उन्होंने हिन्दुस्तान टाइम्स में सीनियर चीफ कॉपी एडिटर और रिपोर्टर के रूप में कार्य किया, जहां उन्होंने 40 से अधिक संपादकों की टीम का नेतृत्व किया और HT City के लिए कई उल्लेखनीय योगदान दिए। इसके अतिरिक्त, एस. चंद एंड कंपनी में असिस्टेंट एडिटर - पब्लिसिटी के रूप में उन्होंने इंटरनल और एक्सटर्नल कम्युनिकेशन का संचालन किया।

बर्शा का पारंपरिक और न्यू मीडिया दोनों में गहरा अनुभव और डिजिटल कंटेंट स्ट्रैटेजी में परिवर्तन लाने की उनकी क्षमता, Deepspatial के AI और डेटा के ज़रिए समाज में वास्तविक बदलाव लाने के मिशन के साथ पूरी तरह मेल खाती है। उनके नेतृत्व से कंपनी की डिजिटल और मार्केटिंग कम्युनिकेशन की दिशा को और मज़बूती मिलने की उम्मीद है, जिससे कंपनी की सोच और नवाचारों को व्यापक दर्शकों तक सरल, रोचक और प्रभावशाली तरीके से पहुंचाया जा सकेगा।

बर्शा के टीम में शामिल होने पर Deepspatial के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सौरभ त्यागी ने कहा, “बर्शा का संपादकीय अनुभव और डिजिटल-फर्स्ट सोच उन्हें हमारी कंटेंट और कम्युनिकेशन स्ट्रैटेजी का नेतृत्व करने के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है। विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर काम करने का उनका अनुभव और क्रिएटिविटी व क्लैरिटी का मेल, घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों में Deepspatial की कहानी को और मज़बूती से सामने लाने में अहम भूमिका निभाएगा।”

Deepspatial से जुड़ने पर बर्शा नाग भौमिक ने कहा, “Deepspatial से जुड़ना मेरे लिए सिर्फ करियर की एक नई उपलब्धि नहीं, बल्कि एक उद्देश्यपूर्ण यात्रा की शुरुआत है। जो चीज़ मुझे सबसे ज़्यादा उत्साहित करती है, वह है टेक्नोलॉजी के ज़रिए समाज को ऊपर उठाने, लोगों को सशक्त बनाने और सकारात्मक बदलाव लाने वाली कहानियों को आकार देने का अवसर। Deepspatial जिस तरह AI की ताकत का उपयोग कर गवर्नेंस, एजुकेशन और बिजनेस में प्रभावशाली बदलाव ला रहा है, वह वास्तव में प्रेरणादायक है। मैं इस प्रभाव को प्रेरणादायक, जानकारीपूर्ण और जोड़ने वाली कहानियों में बदलने के लिए उत्सुक हूं।”

बर्शा की विविध स्किल्स में एडिटोरियल स्ट्रैटेजी, कंटेंट प्लानिंग, मल्टीमीडिया स्टोरीटेलिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, एडिटिंग और स्टेकहोल्डर कम्युनिकेशन शामिल हैं। वह हार्ड न्यूज़ से लेकर लाइफस्टाइल और बिजनेस फीचर्स तक हर फॉर्मेट और जॉनर में रिपोर्टिंग और एडिटोरियल योगदान का अनुभव रखती हैं।

डिजिटल मीडिया और एडिटोरियल लीडरशिप में उनकी गहरी समझ के साथ, बर्शा नाग भौमिक के नेतृत्व में Deepspatial की कंटेंट और कम्युनिकेशन अप्रोच को नया आयाम मिलेगा, जो कंपनी की इनोवेशन, प्रभाव और समावेशी विकास की प्रतिबद्धता को और सशक्त करेगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

नवभारत ग्रुप में डिजिटल एडिटर बने रोहित श्रीवास्तव, डिजिटल ग्रोथ की संभालेंगे जिम्मेदारी

समाचार4मीडिया से बातचीत में रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि इस नई भूमिका में उन्हें न्यूज साइट के साथ सोशल मीडिया टीम और प्रोडक्ट ग्रोथ की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

Last Modified:
Tuesday, 15 April, 2025
Rohit Shrivastava

नवभारत ग्रुप नागपुर ने अपनी डिजिटल टीम को मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए सीनियर डिजिटल मीडिया प्रोफेशनल रोहित श्रीवास्तव को अपना एडिटर (डिजिटल) नियुक्त किया है। उन्होंने 15 अप्रैल को यहां अपना कार्यभार संभाल लिया है। समाचार4मीडिया से बातचीत में रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि इस नई भूमिका में उन्हें न्यूज साइट के साथ सोशल मीडिया टीम और प्रोडक्ट ग्रोथ की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। वह नवभारत के सीनियर मैनेजमेंट के साथ काम करेंगे।

रोहित पूर्व में दैनिक भास्कर की डिजिटल विंग (dainikbhaskar.com) में लंबे समय तक सीनियर भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। उन्होंने भास्कर ग्रुप की डिजिटल कंटेंट स्ट्रैटेजी को मजबूत बनाने में उन्होंने खासा योगदान दिया है। दैनिक भास्कर डिजिटल से पहले उन्होंने ‘फ्री प्रेस’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। रोहित श्रीवास्तव डिजिटल में नई पीढ़ी के इनोवेटर में गिने जाते हैं। उन्हें अपने यूनीक कंटेंट आइडिएशन के लिए जाना जाता है। उन्होंने भास्कर डिजिटल में कई एक्सपेरिमेंट्स किए थे, जिन्हें दूसरे मीडिया हाउस ने अपनाया था। 

मिली जानकारी के अनुसार, रोहित की नियुक्ति ‘नवभारत’ के डिजिटल विस्तार और युवा पाठकों तक पहुंच बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है। उनके नेतृत्व में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया प्रेजेंस और अधिक इंटरैक्टिव व एनगेजिंग बनने की उम्मीद की जा रही है। उनकी यह नई भूमिका नवभारत के डिजिटल विस्तार को नई दिशा देने में अहम मानी जा रही है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

डिजिटल न्यूज इकोसिस्टम में टाइम्स नेटवर्क की दमदार बढ़त

तेजी से बदलते डिजिटल न्यूज के परिदृश्य में टाइम्स नेटवर्क ने एक मजबूत पहचान कायम करते हुए खुद को भारत के अग्रणी डिजिटल न्यूज पब्लिशर के रूप में स्थापित किया है।

Last Modified:
Tuesday, 15 April, 2025
TimeshNetwork451

तेजी से बदलते डिजिटल न्यूज के परिदृश्य में टाइम्स नेटवर्क ने एक मजबूत पहचान कायम करते हुए खुद को देश के अग्रणी डिजिटल न्यूज पब्लिशर के रूप में स्थापित किया है।

जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, Comscore के फरवरी 2025 के आंकड़ों की माने, नेटवर्क ने अपने सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर 107 मिलियन मासिक यूनीक यूजर्स का आंकड़ा दर्ज किया, जो पुराने व प्रतिष्ठित डिजिटल दिग्गजों से कहीं आगे है।

इस सफलता की सबसे बड़ी ताकत रहे हैं– ETNow.in, ET NOW स्वदेश, TimesNow.in और TimesDrive.in, जिन्होंने अपने-अपने सेगमेंट में टाइम्स नेटवर्क की डिजिटल लीडरशिप को मजबूत किया है।

टाइम्स नेटवर्क का प्रमुख इंग्लिश बिजनेस न्यूज प्लेटफॉर्म ETNow.in ने 17.9 मिलियन यूनीक यूजर्स जुटाकर न केवल टॉप 4 में जगह बनाई, बल्कि यह अपनी कैटेगरी में रैंक करने वाला एकमात्र ब्रॉडकास्ट बिजनेस न्यूज प्लेटफॉर्म बना रहा। सिर्फ वेबसाइट ही नहीं, YouTube पर भी इसकी उपस्थिति दमदार रही, जहां 30 मिलियन वीडियो व्यूज दर्ज किए गए। यह इसके फाइनेंशियल नॉलेज और बिजनेस इनसाइट्स के प्रति दर्शकों के भरोसे को दर्शाता है।

वहीं, ET NOW स्वदेश ने ‘बढ़ो देश के साथ’ के नारे के साथ हिंदी बिजनेस न्यूज सेगमेंट में गहरी पकड़ बनाई है। हिंदी भाषी दर्शकों के बीच तेजी से बढ़ती फाइनेंशियल अवेयरनेस को ध्यान में रखते हुए चैनल ने YouTube पर 77 मिलियन वीडियो व्यूज दर्ज किए, जो न केवल हिंदी बल्कि इंग्लिश+हिंदी दोनों कैटेगरी में इसे शीर्ष पर ले गया।

सिर्फ बिजनेस ही नहीं, TimesNow.in के जरिए टाइम्स नेटवर्क ने इंग्लिश जनरल न्यूज स्पेस में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। 66.9 मिलियन यूनीक विजिटर्स के साथ यह डिजिटल प्लेटफॉर्म लगातार रैंकिंग में ऊपर जा रहा है और डिजिटल-फर्स्ट न्यूज उपभोक्ताओं की पसंद बनता जा रहा है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों की गहराई से विश्लेषण और धारदार प्रस्तुति के जरिए TimesNow.in दर्शकों का भरोसा जीत रहा है।

इसके अलावा TimesDrive.in के जरिए नेटवर्क ने ऑटोमोटिव कंटेंट सेगमेंट में भी मजबूती से कदम रखा है। 3.5 मिलियन यूनीक यूजर्स के साथ यह ऑटो सेक्टर में गहराई से विश्लेषण, ईमानदार रिव्यूज और डिजिटल इनोवेशन के जरिए उपभोक्ताओं को नई तरह की जानकारी दे रहा है।

इन सभी प्लेटफॉर्म्स की निरंतर ग्रोथ और हाई रैंकिंग्स के साथ टाइम्स नेटवर्क आज भारत के डिजिटल मीडिया परिदृश्य में एक मजबूत शक्ति बनकर उभरा है। इंग्लिश और हिंदी के जनरल व बिजनेस न्यूज सेगमेंट में इसकी विश्वसनीयता, विश्लेषणात्मक क्षमता और व्यापक पहुंच इसे उद्योग में लीडर की तरह स्थापित करती है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

पत्रकार सुशील महापात्र ने ‘NDTV’ को कहा अलविदा, अब इस दिशा में बढ़ाया कदम

समाचार4मीडिया से बातचीत में सुशील महापात्र ने बताया कि वह 17 साल से एनडीटीवी से जुड़े हुए थे। उन्होंने वर्ष 2008 में एनडीटीवी जॉइन किया था और करेंट अफेयर्स के एडिटर पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

Last Modified:
Tuesday, 15 April, 2025
Sushil Mohpatra

पत्रकार सुशील महापात्र ने ‘एनडीटीवी’ (NDTV) में अपनी पारी को विराम दे दिया है। वह यहां करीब 17 साल से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। इसके साथ ही सुशील महापात्र ने अब नई दिशा में कदम बढ़ाते हुए अपना यूट्यूब चैनल ‘ग्रामीण रिपोर्ट’ शुरू किया है।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में सुशील महापात्र ने लिखा है, ‘17 साल के बाद मैं एनडीटीवी छोड़ दिया हूं। ग्रामीण रिपोर्ट के नाम से युटुब चैनल शुरू किया हूं। 'ग्रामीण रिपोर्ट' आप की  चैनल है,आप के लिए है और आप की तरह गाँव से प्यार करने वाला एक पत्रकार ने शुरू किया है। इस चैनल के जरिए आप को ग्रामीण समस्या,ग्रामीण लोग और उनके कल्चर के बारे में पता चलेगा.आज के जमाने मे जब मैन स्ट्रीम मीडिया ग्राउन्ड से गायब हो रहा है तो ग्रामीण रिपोर्ट आप को गाँव के तरफ ले जाएगा।

इस चैनल को  हर गाँव तक पहुंचाना आप की ड्यूटी है। ये चैनल तीन भाषा,ऑडिया,हिन्दी और अंग्रेजी में स्टोरी  करने की कोशिश करेगी।। आपसे अनुरोध है इस चैनल को सब्सक्राइब कीजिए, शेयर कीजिए। अब आप इस चैनल के असली मालिक हैं।

समाचार4मीडिया से बातचीत में सुशील महापात्र ने बताया कि वह 17 साल से एनडीटीवी से जुड़े हुए थे। उन्होंने वर्ष 2008 में एनडीटीवी जॉइन किया था और करेंट अफेयर्स के एडिटर पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। उन्हें दो बार रामनाथ गोयनका और एक बार रेड इंक अवॉर्ड भी मिल चुका है।

 सुशील महापात्र द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट को आप यहां देख सकते हैं

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अब IndiaDotcom Digital में इस बड़ी भूमिका में नजर आएंगे सुशांत मोहन

सुशांत मोहन ने हाल ही में डिलिजेंट मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड के डिजिटल प्लेटफॉर्म DNA (डेली न्यूज एंड एनालिसिस) के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर पद से इस्तीफा दे दिया था।

Last Modified:
Monday, 14 April, 2025
Sushant Mohan

मीडिया प्रोफेशनल सुशांत मोहन ने ‘जी’ (Zee) समूह के डिजिटल बिजनेस IndiaDotcom Digital (पूर्व में Zee Digital) में बतौर चीफ एडिटर एवं बिजनेस लीड अपनी नई पारी की शुरुआत की है। अपने लिंक्डइन पेज पर उन्होंन खुद यह जानकारी शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने शुभचिंतकों का आभार जताते हुए इस नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं भी मांगी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, IndiaDotcom Digital में अपनी नई भूमिका के तहत सुशांत न केवल कंटेंट की जिम्मेदारी निभाएंगे, बल्कि डिजिटल बिजनेस के विस्तार और रणनीतिक दिशा तय करने में भी अहम भूमिका अदा करेंगे।

सुशांत मोहन ने हाल ही में डिलिजेंट मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड के डिजिटल प्लेटफॉर्म DNA (डेली न्यूज एंड एनालिसिस) के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पद से इस्तीफा दे दिया था। कंपनी ने यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी थी, जिसके अनुसार सुशांत मोहन का इस्तीफा 31 मार्च 2025 से प्रभावी हुआ।

कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा था, ‘कंपनी ने सुशांत मोहन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और वह 31 मार्च 2025 के कारोबारी घंटों के समाप्त होने के बाद अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाएंगे।’ बता दें कि सुशांत मोहन करीब तीन वर्षों से DNA से जुड़े थे।

उससे पहले वह जी मीडिया में एडिटर के तौर पर कार्य कर चुके हैं। उन्होंने बीबीसी न्यूज, न्यूज18 और ओपेरा न्यूज जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। सुशांत मोहन ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन’ (IIMC) के विद्यार्थी रह चुके हैं और मास कम्युनेकशन में मास्टर डिग्री होल्डर हैं।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

NDTV के पूर्व पत्रकारों की नई शुरुआत, डिजिटल दौर के लिए लेकर आए ‘Peek TV’

दावा किया जा रहा है कि दोनों ने मिलकर एक ऐसा न्यूज प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो देश में अपनी तरह का पहला शॉर्ट-फॉर्म न्यूज नेटवर्क है। नाम है– Peek TV.

Last Modified:
Saturday, 12 April, 2025
PeekTV7845

पत्रकारिता की दुनिया में एक नया और अनोखा कदम उठाया है NDTV दो पूर्व पत्रकारों– प्रियांशी शर्मा और वेदांत अग्रवाल ने। दावा किया जा रहा है कि दोनों ने मिलकर एक ऐसा न्यूज प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो देश में अपनी तरह का पहला शॉर्ट-फॉर्म न्यूज नेटवर्क है। नाम है– Peek TV.

Peek TV की सबसे खास बात ये है कि यह प्लेटफॉर्म पुराने जमाने की टीवी पत्रकारिता की गंभीरता को आज के डिजिटल दौर की स्पीड के साथ जोड़ता है। इन पत्रकारों का दावा है कि इसकी हर खबर 90 सेकंड के भीतर पेश की जाती है- वो भी बिना हल्ला, बिना एजेंडा और पूरी तथ्यों के साथ।

प्लेटफॉर्म का मकसद है– राजनीति हो या अर्थव्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय मसले हों या जलवायु परिवर्तन, हर मुद्दे को साधारण भाषा में, संक्षेप में और समय पर दर्शकों तक पहुंचाना।

Peek TV को लेकर इसके संस्थापकों का कहना है, "यह हमारे समय का एक वीडियो मैनुअल है, एक ऐसा क्रॉनिकल जो उस भारत की झलक देता है, जो अक्सर नजरों से छूट जाता है और गलत सूचनाओं के शोर में कहीं खो जाता है।"

प्रियांशी शर्मा ने 'समाचार4मीडिया' को बताया कि Peek TV फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और इसका स्लोगन भी आज के यूजर से सीधा जुड़ता है, "आपने क्विक डिलीवरी चुनी, क्विक कॉमर्स और क्विक AI बॉट्स चुने- अब चुनिए क्विक न्यूज, वो भी बिना समझौते के।"

Peek TV का लोगो भी खास है- वो एक नजर में कैमरा फोन जैसा दिखता है, एक टीवी सेट की झलक देता है, कभी किसी आंख की तरह आपको सच्चाई की झलक दिखाता है और कभी spinning wheel की तरह भारतीय मूल्यों की याद दिलाता है।

प्रियांशी और वेदांत दोनों ही साल 2023 में एक्सचेंज4मीडिया के 'enba' के विनर रह चुके हैं और अब Peek TV के जरिए पत्रकारिता को एक नई दिशा और गति देने के लिए तैयार हैं।

प्रियांशी शर्मा के मुताबिक, Peek TV न सिर्फ एक प्लेटफॉर्म है, बल्कि एक कोशिश है- तथ्यों की वापसी की, सच्ची खबरों की प्राथमिकता की और पत्रकारिता की एक नई शैली की।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'न्यूज 24 यूपी-उत्तराखंड' यूट्यूब चैनल का नया मुकाम, सब्सक्राइबर्स हुए वन मिलियन पार

न्यूज 24 के रीजनल यूट्यूब चैनल ‘यूपी-उत्तराखंड’ ने डिजिटल दुनिया में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।

Last Modified:
Saturday, 12 April, 2025
News24UP-UK5120

'न्यूज24' के रीजनल यूट्यूब चैनल ‘यूपी-उत्तराखंड’ ने डिजिटल दुनिया में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। 10 अप्रैल को इस चैनल ने 1 मिलियन (10 लाख) सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार कर लिया है, जो दर्शाता है कि यह चैनल दर्शकों के बीच लगातार भरोसेमंद और पसंदीदा बना हुआ है।

पिछले कुछ समय में चैनल ने कंटेंट के स्तर पर कई नए प्रयोग किए हैं। खास तौर पर सकारात्मक और जन-सरोकारी खबरों को जिस तरह से इस प्लेटफॉर्म पर प्रमुखता मिली है, उसने दर्शकों से एक अलग जुड़ाव बनाया है।

चैनल पर सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना ‘उत्तरकांड’ नाम से एक डिबेट शो प्रसारित किया जाता है। यह शो सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं रहता, बल्कि समाज के जरूरी और गंभीर सवालों पर भी चर्चा करता है। आम लोगों से जुड़े मुद्दों को बहस के केंद्र में रखकर यह शो अपनी अलग पहचान बना रहा है।

'न्यूज24' हमेशा से निष्पक्ष रिपोर्टिंग और ग्राउंड स्टोरीज के लिए जाना जाता रहा है। यही खासियत 'न्यूज24 यूपी-उत्तराखंड' यूट्यूब चैनल में भी देखने को मिलती है, जहां ग्राउंड रिपोर्टिंग और आम आदमी की आवाज को प्राथमिकता दी जाती है।

1 मिलियन सब्सक्राइबर्स के इस मुकाम के साथ चैनल ने न केवल एक डिजिटल उपलब्धि हासिल की है, बल्कि यह भी साबित किया है कि यदि खबरें सच्ची, जिम्मेदार और जनहित से जुड़ी हों, तो दर्शक उन्हें जरूर अपनाते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सोनल कालरा लाएंगी नया शो 'द राइट एंगल', लाइफस्टाइल व एंटरटेनमेंट खबरों का मिलेगा नया स्वाद

वरिष्ठ पत्रकार सोनल कालरा इस सप्ताहांत एक नया साप्ताहिक शो लॉन्च करने जा रही हैं, जिसका नाम है- 'द राइट एंगल' (The Right Angle).

Last Modified:
Wednesday, 09 April, 2025
SonalKalra4512

वरिष्ठ पत्रकार सोनल कालरा इस सप्ताहांत एक नया साप्ताहिक शो लॉन्च करने जा रही हैं, जिसका नाम है- 'द राइट एंगल' (The Right Angle). यह शो लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट जगत की नई और दिलचस्प खबरों को एक अलग अंदाज में पेश करेगा। इस खास प्रोजेक्ट की जानकारी उन्होंने खुद लिंक्डइन पर साझा की।

सोनल ने पोस्ट में लिखा, “आज एक बेहद खास चीज की शूटिंग की। 2025 को ही वो साल बनना था जब इस शो की शुरुआत होनी थी। इस वीकेंड लॉन्च कर रही हूं एक बिल्कुल नया साप्ताहिक लाइफस्टाइल व एंटरटेनमेंट न्यूज शो—The Right Angle with Sonal Kalra. काउंटडाउन शुरू हो चुका है। hindustantimes.com को तैयार रखिए और ढेरों शुभकामनाएं दीजिए।”

सोनल कालरा इस समय हिन्दुस्तान टाइम्स में चीफ मैनेजिंग एडिटर (एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल) के पद पर कार्यरत हैं। वह रामनाथ गोयनका पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं और फीचर पत्रकारिता की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम हैं।

पत्रकारिता में 26 साल से भी ज्यादा के अनुभव के साथ सोनल HT की कई प्रमुख पहल की अगुवाई कर चुकी हैं—India’s Most Stylish और HTCity 30Under30 जैसी फ्लैगशिप प्रॉपर्टीज उन्हीं के नेतृत्व में फली-फूली हैं। वह एक चर्चित लेखक और पॉडकास्टर भी हैं। उनका कॉलम ‘A Calmer You’ भारत का सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले सेल्फ-हेल्प कॉलम्स में शुमार रहा है और इसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं।

अब ‘The Right Angle’ के जरिए सोनल एक बार फिर दर्शकों के लिए कुछ नया और अनोखा लेकर आ रही हैं, यानी लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट को देखने का एक नया नजरिया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘इंस्टाग्राम’ पर भी दिखाई दी ‘आजतक’ की धमक, हासिल की ये उपलब्धि

देश के प्रतिष्ठित और भरोसेमंद हिंदी न्यूज चैनल्स में शुमार 'आजतक' (AajTak) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

Last Modified:
Wednesday, 09 April, 2025
AajTak..

देश के प्रतिष्ठित और भरोसेमंद हिंदी न्यूज चैनल्स में शुमार 'आजतक' (AajTak) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, ‘आजतक’ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ (Instagram) पर 15 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। यानी इंस्टाग्राम पर ‘आजतक’ का पेज ब्रेकिंग न्यूज़, ओपिनियन और स्टोरीज के लिए काफी लोकप्रिय है।

इस उपलब्धि को हासिल करने पर चैनल की ओर से कहा गया है, ‘टीवी पर खबरें देने में अग्रणी रहने से लेकर डिजिटल स्पेस पर राज करने तक, आजतक ने हमेशा 'सबसे तेज' बने रहने की परंपरा को कायम रखा है। साल दर साल हमारी इंस्टाग्राम फैमिली मजबूत हो रही है। हमारी टीम लाखों लोगों तक रियल-टाइम अपडेट्स, गहन विश्लेषण और दमदार स्टोरी पहुंचा रही है। आज हमें गर्व है कि हम इंस्टाग्राम पर 15 मिलयन से ज्यादा फॉलोअर्स तक पहुंचने वाला पहला और एकमात्र मेनस्ट्रीम न्यूज़ चैनल बन गए हैं!’

 गौरतलब है कि हाल ही में ‘आजतक’ के यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या भी 70 मिलियन के पार पहुंच गई है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए