मार्केटिंग की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, देश की मार्केटिंग व टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम को अब एक नया प्लेटफॉर्म मिल गया है। एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप (e4m) ने एक नई और बेहद आधुनिक AI-समर्थित वेबसाइट 'MartechAI.com' लॉन्च कर दी है, जो खास तौर पर उन मार्केटर्स के लिए तैयार की गई है जो बदलते दौर में बढ़त बनाना चाहते हैं।
MarTechAI.com पूरी तरह मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर केंद्रित देश की पहली न्यूज वेबसाइट है। यह सिर्फ एक और वेबसाइट नहीं, बल्कि आधुनिक मार्केटिंग का लॉन्चपैड है। यहां आपको न सिर्फ स्मार्ट रणनीतियों की झलक मिलेगी, बल्कि रीयल-टाइम डेटा पर आधारित फैसले लेने के लिए जरूरी टूल्स और इनसाइट्स भी उपलब्ध होंगे। यानी अब मार्केटर्स के पास वह सब कुछ होगा जो उन्हें लगातार बदलते डिजिटल इकोसिस्टम में आगे बनाए रखेगा।
इस वेबसाइट को नई दिल्ली में Pitch CMO Summit 2025 के मंच से आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया। इस खास मौके पर देश के प्रमुख मार्केटिंग लीडर्स, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एक्सपर्ट्स और टेक्नोलॉजी इनोवेटर्स मौजूद रहे। लॉन्चिंग सेरेमनी में मंच से डॉ. अनुराग बत्रा (चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ, BW बिज़नेसवर्ल्ड और फाउंडर, exchange4media), नवल आहूजा (को-फाउंडर, exchange4media) और चंदन मुखर्जी (डायरेक्टर और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट – मार्केटिंग, नेस्ले इंडिया) द्वारा औपचारिक उद्घाटन किया गया
लॉन्च के दौरान डॉ. बत्रा ने कहा, “MarTechAI.com के साथ अब भारत के मार्केटिंग इनोवेटर्स पर फोकस शिफ्ट हो रहा है। यह प्लेटफॉर्म सिर्फ ट्रेंड्स को ट्रैक नहीं करेगा, बल्कि इंडस्ट्री में बातचीत की दिशा भी तय करेगा।”
वहीं, नवल आहूजा ने कहा, “मार्केटिंग तेज़ी से बदलती है, लेकिन MarTech उससे भी तेज गति से। यही वजह है कि इस प्लेटफॉर्म का जन्म हुआ है। इसे मार्केटर्स ने मार्केटर्स के लिए बनाया है, जिसका मकसद ये समझना है कि कैसे एआई, डेटा और ऑटोमेशन ब्रैंड बिल्डिंग के नियमों को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं।”
यदि आप भी मार्केटिंग में अगला कदम उठाने के लिए तैयार हैं, तो इस नई वेबसाइट पर जरूर जाएं: www.martechai.com
यह शुरुआत है एक नए युग की, जहां AI, डेटा और इनोवेशन मिलकर तय करेंगे सफलता की दिशा।