बनर्जी ने अगस्त 2020 में 'एमेजॉन' के साथ नया सफर शुरू किया था। उन्हें यहां पर कंपनी के मोबाइल बिजनेस का मार्केटिंग हेड नियुक्त किया गया था।
‘एमेजॉन’ (Amazon) के आकाश बनर्जी के बारे में खबर है कि ‘टाटा‘ (Tata) कंपनी ने उन्हें अपने हाल ही में लॉन्च किए गए ऐप ‘टाटा न्यू’ (Tata Neu) में कंटेंट और एंटरटेनमेंट वर्टिकल का हेड नियुक्त किया है।
इससे पहले बनर्जी ने अगस्त 2020 में 'एमेजॉन' के साथ नया सफर शुरू किया था। उन्हें यहां पर कंपनी के मोबाइल बिजनेस का मार्केटिंग हेड नियुक्त किया गया था।
‘एमेजॉन’ से पहले आकाश बनर्जी 'वायकॉम18' (Viacom18) के 'ओवर द टॉप' (OTT) प्लेटफॉर्म ‘वूट’ (Voot) से करीब पांच साल तक जुड़े हुए थे। उन्होंने मार्केटिंग हेड के तौर पर यहां जॉइन किया था। बाद में उन्हें प्रमोशन देकर कंपनी के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘वूट’का हेड बना दिया गया था। बनर्जी इससे पहले ‘स्टार इंडिया’ (Star India) जैसे प्रतिष्ठित ब्रैंड के साथ भी काम कर चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।मिश्रा वर्ष 2018 से शेमारू में मार्केटिंग हेड के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
‘शेमारू एंटरटेनमेंट’ (Shemaroo Entertainment) ने राहुल मिश्रा को प्रमोशन का तोहफा देते हुए उन्हें ‘वेब 3.0’ (Web 3.0) के तहत कंपनी की पहलों (initiatives) का हेड नियुक्त किया है। मिश्रा वर्ष 2018 से शेमारू में मार्केटिंग हेड के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
अपनी नई भूमिका में राहुल मिश्रा इंटरनेट की तीसरी लहर (wave) में विभिन्न अवसरों की पहचान करने और उनका लाभ उठाने पर काम करेंगे।
इस बारे में ‘शेमारू एंटरटेनमेंट’ के सीईओ हिरेन गडा का कहना है, ‘राहुल मिश्रा को उनकी नई भूमिका के लिए आगे बढ़ाते हुए हमें खुशी हो रही है। उनके बहुमूल्य योगदान ने कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद की है। राहुल को इस पद पर सही समय पर प्रमोट किया गया है, क्योंकि हमारी योजना वेब 3.0 टेक्नोलॉजी का उपयोग करके अपने ब्रैंड के विकास में तेजी लाने की है।‘
वहीं, इस बारे में राहुल मिश्रा का कहना है, ‘अपनी इस नई भूमिका को निभाने के लिए मैं काफी आभारी और रोमांचित हूं। 60 वर्षों से देश का मनोरंजन करने वाले ब्रैंड का हिस्सा बनना और इसकी बेहतरीन टीम के साथ काम करना सम्मान की बात है। नई टेक्नोलॉजी के आने के साथ भविष्य काफी रोमांचक और उज्ज्वल है और मैं इंटरनेट के विकास के शेमारू को अगले चरण में ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।‘
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स (Netflix) ने अपने 300 कर्मचारियों को जॉब से निकाल दिया है।
वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स (Netflix) ने अपने 300 कर्मचारियों को जॉब से निकाल दिया है। बता दें कि यह उसकी कुल वर्कफोर्स का लगभग 4 प्रतिशत है। कंपनी के इस कदम ने ज्यादातर अमेरिकी कर्मचारियों को प्रभावित किया है। साथ ही एशिया प्रशांत, लैटिन अमेरिका और यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका में भी कर्मचारी प्रभावित हुए हैं।
इस पर बयान जारी करते हुए नेटफ्लिक्स इंक (NFLX.O) ने कहा कि उसने पिछले 1 दशक में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में स्ट्रीमिंग करने वाले ग्राहकों को खोया है, जिसके बाद कंपनी ने लागत कम करने के उद्देश्य से नौकरी में कटौती की है।
बता दें कि यह कंपनी में कर्मचरियों की छंटनी का दूसरा दौर है। पिछले महीने नेटफ्लिक्स ने रेवेन्यू ग्रोथ की रफ्तार कम होने का हवाला देकर करीब 150 कर्मचारियों और दर्जनों कॉन्ट्रैक्टर्स की छंटनी की थी। उससे पहले मार्केटिंग टीम से करीब 25 लोगों को बाहर किया गया था।
वैसे कंपनी कर्मचारियों को ऐसे समय नौकरी से बाहर कर रही है, जब करीब एक दशक में उसे पहली बार सब्सक्राइबर्स (Netflix Subscribers) के मामले में नुकसान का सामना करना पड़ा है।
नेटफ्लिक्स ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘हालांकि हम कारोबार में महत्वपूर्ण निवेश करना जारी रखते हैं, लेकिन हमने ये इसलिए किया है, ताकि हमारी लागत स्लो रेवेन्यु ग्रोथ के अनुरूप बढ़ सके।’
कंपनी के मुताबिक पहली तिमाही में ग्राहकों की संख्या में गिरावट के बाद नेटफ्लिक्स ने मौजूदा अवधि के लिए और भी अधिक नुकसान का अनुमान लगाया है। उस डाउनट्रेंड को रोकने के लिए कंपनी एक सस्ता प्लान, विज्ञापन-समर्थित सब्सक्रिप्शन टियर पेश करने की योजना बना रही है, जिसके लिए वह कई कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है।
आपको बता दें कि अमेरिका की केंद्रीय बैंक ने कुछ दिन पहले ही अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है, जिसका बुरा असर अमेरिका पर पड़ता दिखाई देने लगा है। पिछले कई दशकों की तुलना में अमेरिका में महंगाई इस साल कई गुना बढ़ गई है। हाल के महीनों में इंफ्लेशन, यूक्रेन में युद्ध और भारी प्रतिस्पर्धा के कारण दुनिया की प्रमुख स्ट्रीमिंग सर्विस दबाव में आ गई है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
‘रेवोल्यूशन पीके’ नाम के पाकिस्तान स्थित हैकिंग ग्रुप ने असम के एक डिजिटल न्यूज चैनल के यूट्यूब अकाउंट को गुरुवार को हैक कर लिया।
भारत में नूपुर शर्मा के पैगंबर पर बोले गए बयान के बाद हर जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। अपने यहां अल्पसंख्यकों की रक्षा न कर पाने वाले पाकिस्तान ने भी इस मामले में अपना विरोध जताया है। हालांकि भारत ने इसका करारा जवाब दिया, लेकिन पाकिस्तान अब भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है। अब उसने विरोध का गलत तरीका अपना लिया है। ‘रेवोल्यूशन पीके’ नाम के पाकिस्तान स्थित हैकिंग ग्रुप ने असम के एक डिजिटल न्यूज चैनल के यूट्यूब अकाउंट को गुरुवार को हैक कर लिया। यह जानकारी चैनल की ओर से शनिवार को दी गई। बताया जा रहा है कि 'टाइम-8' नाम का यह समाचार चैनल है। लाइव स्ट्रीम के दौरान हैक करने के बाद चैनल पर हैकर्स ने पाकिस्तान का झंडा और पवित्र पैगंबर का टिकर चला दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'टाइम-8' के यूट्यूब पर करीब 7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस चैनल के वीडियो पर महीने का एवरेज व्यू 600 मिलियन से अधिक है। 9 जून को एक लाइव न्यूज स्ट्रीम के दौरान 'टाइम-8' का प्रसारण अचानक से बंद हो गया, जिसके कुछ सेकेंड बाद ही एक ब्रेकिंग न्यूज चलने लगी। इसके तहत स्क्रीन पर पाकिस्तान का झंडा फ्लैश हो गया और बैकग्राउंड में एक भजन चलने लगा, जिसमें पैगंबर मुहम्मद (PBUH) की प्रशंसा की जा रही थी। हाल की घटना पर लाइव स्क्रीन के टिकर को भी 'रेस्पेक्ट होली पैगंबर (PBUH)' से बदल दिया गया।
'टाइम-8' डिजिटल न्यूज नेटवर्क के फाउंडर व मैनेजिंग एडिटर उत्पल कांता ने कहा, 'इस घटना को पाकिस्तानी हैकर समूह ‘रेवोल्यूशन पीके’ ने अंजाम दिया है। यह साइबर आतंकवाद है और हम इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हम इस मामले पर अपनी चिंता भी व्यक्त करते हैं क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से भी संबंधित है।'
उत्पल कांता का कहना है कि हैकर्स ने न केवल चैनल पर अपने धार्मिक विचारों को अवैध रूप से व्यक्त किया, बल्कि चैनल और भारत को बदनाम करने की भी कोशिश की। उसने ट्विटर और फेसबुक पर भी हैक के दौरान चलाए गए वीडियो को शेयर किया।
इस घटना को लेकर ‘टाइम8’ डिजिटल न्यूज नेटवर्क के एडिटर ऋतुष्मिन शर्मा ने कहा कि हम सभी के बीच शांति और सद्भाव का समर्थन करते हैं। हम ऐसी किसी भी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का समर्थन या प्रोत्साहन नहीं करते हैं। फिलहाल हमने मामले की सूचना गुवाहाटी पुलिस को दे दी है।
हैकिंग की यह घटना ऐसे वक्त हुई है, जब देश में भाजपा के पूर्व नेताओं नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी पर बवाल मचा हुआ है। इस टिप्पणी के विरोध और नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शु्क्रवार को हिंसक प्रदर्शन भी हुए थे। इस दौरान झारखंड की राजधानी रांची में गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई और पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शनिवार को ताजा प्रदर्शन हुए।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।युवा पत्रकार पुष्पेंद्र कुमार ने हिंदी दैनिक ‘दैनिक जागरण’ (Dainik Jagran) में अपनी करीब साढ़े चार साल पुरानी पारी को विराम दे दिया है।
युवा पत्रकार पुष्पेंद्र कुमार ने हिंदी दैनिक ‘दैनिक जागरण’ (Dainik Jagran) में अपनी करीब साढ़े चार साल पुरानी पारी को विराम दे दिया है। वह इस अखबार के पूर्वी दिल्ली ऑफिस में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। पुष्पेंद्र कुमार ने मीडिया में अपने नए सफर की शुरुआत अब ‘जी बिहार-झारखंड’ (Zee Bihar Jharkhand) डिजिटल के साथ की है।
उन्होंने नोएडा में बतौर सब एडिटर जॉइन किया है। मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले पुष्पेंद्र कुमार ने ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया कॉलेज से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन किया है। पत्रकारिता के क्षेत्र में पुष्पेंद्र कुमार ने अपने करियर की शुरुआत ‘दैनिक जागरण’ से ही की थी।
समाचार4मीडिया से बातचीत में पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने अब तक के करियर में कई ऐसी स्टोरी की हैं, जिससे जरूरतमंदों के जीवन में अच्छे बदलाव आए और उन्हें मदद मिली। मसलन, आर्थिक तंगी के कारण विवशता की जिंदगी जीने को मजबूर ढाबे पर काम करने वाले साइकिलिस्ट रियाज (16 वर्ष) पर की गई उनकी खबर रंग लाई और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रियाज को ईद के मौके पर साइकिल गिफ्ट की थी। इसके बाद ‘भारतीय खेल प्राधिकरण’ (SAI) के अंतर्गत आने वाली साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) में रियाज को दाखिला भी मिला।
पुष्पेंद्र कुमार के अनुसार, ‘मेरी दो खास खबरें ऐसे तीरंदाजों की हैं, जो आर्थिक तंगी के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहे थे। इनमें से एक हैं पूजा कुमारी, जो नेशनल खिलाड़ी हैं और अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए जिस कंपाउंड बो (धनुष) की जरूरत थी वो उनके पास नहीं था। उसको खरीदने के लिए वह कपड़े सिलने का काम करती थी। इस बारे में 30 अगस्त 2020 को प्रकाशित मेरी खबर पर भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने आर्चरी किट के लिए साढ़े चार लाख रुपये पूजा कुमारी को दिए, ताकि वह कंपाउंड बो खरीदकर अपना अभ्यास कर देश के लिए पदक ला सके।‘
इसी के साथ पुष्पेंद्र ने तीरंदाज मुकीम का भी जिक्र किया, जिसकी खबर भी उन्होंने की थी। पुष्पेंद्र ने बताया, ‘मुकीम का एक पैर नहीं है और वो एक पैर के सहारे ही नेशनल प्रतियोगिता में पदक जीत चुके हैं। आर्थिक तंगी से जूझ रहे मुकीम परिवार के पालन पोषण के लिए एक पेट्रोल पंप पर गाड़ियों के पहिये में हवा भरने का काम करते हैं और भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए घर के पास खाली मैदान में लकड़ी के धनुष से अभ्यास करते थे। इस बारे में 8 फरवरी 2021 में प्रकाशित मेरी खबर के बाद मुकीम को यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के आर्चरी सेंटर में अभ्यास की अनुमति मिली।’
समाचार4मीडिया की ओर से पुष्पेंद्र कुमार को उनके नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।संक्षिप्त व विभिन्न स्थानीय भाषाओं में खबर देने वाली न्यूज ऐप ‘वे2न्यूज’ (Way2News) ने निवेशकों से 1.675 करोड़ डॉलर जुटाया है
संक्षिप्त व विभिन्न स्थानीय भाषाओं में खबर देने वाली न्यूज ऐप ‘वे2न्यूज’ (Way2News) ने निवेशकों से 1.675 करोड़ डॉलर जुटाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने अपने बयान में कहा कि निवेशक वेस्टब्रिज कैपिटल और वेंचर कैपिटलिस्ट शशि रेड्डी से सीरीज-ए फंडिंग राउंड में 1.675 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।
कंपनी तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में यूजर्स आधार का विस्तार करने के लिए इस पूंजी का इस्तेमाल करेगी।
वे2न्यूज की विज्ञप्ति के अनुसार, वेस्टब्रिज कैपिटल ने भारत के मीडिया या मनोरंजन क्षेत्र में पहली बार निवेश किया है।
कंपनी ने कहा कि एडिटोरियल, सेल्स, मार्केटिंग के क्षेत्र में नई नियुक्तियों और विश्वसनीय समाचार देने में मानवीय हस्तक्षेप को कम करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) तकनीक को बढ़ाने को लेकर भी निवेश राशि का उपयोग किया जाएगा।
कंपनी के फाउंडर व सीईओ राजू वनपाल ने कहा, ‘ऐसे समय में जब मौजूदा सोशल मीडिया और समाचार मंचों में विश्वसनीय स्थानीय समाचार खोजना बेहद मुश्किल है, वे2न्यूज ने काफी सफलता हासिल की है। इसके जरिये यूजर्स विस्तार के साथ छोटे शहरों और गांवों के विश्वसनीय समाचार भी पा सकते हैं।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।उन्होंने पिछले साल सितंबर में ‘आजतक’ को अलविदा कहकर सोशल मीडिया मैनेजर के तौर पर ‘रिपब्लिक भारत’ के साथ अपना सफर शुरू किया था।
युवा पत्रकार सुंदरम कुमार (Sundram Kumar) ने ‘जी’ (Zee) समूह के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है। यहां पर उन्होंने zeenews.com में जॉइन किया है और वह सोशल मीडिया का काम संभालेंगे। सुंदरम कुमार इससे पहले ‘रिपब्लिक भारत’ (Republic Bharat) की डिजिटल टीम में अपनी भूमिका निभा रहे थे।
हालांकि यहां यहां उनका सफर करीब नौ महीने ही रहा। उन्होंने पिछले साल सितंबर में ‘आजतक’ को अलविदा कहकर सोशल मीडिया मैनेजर के तौर पर ‘रिपब्लिक भारत’ के साथ अपना सफर शुरू किया था।
सुंदरम कुमार ‘आजतक’ में करीब चार साल तक चैनल की डिजिटल विंग का हिस्सा रहे हैं। इन चार वर्षों में उन्होंने चैनल के विभिन्न विभागों में काम किया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। मूल रूप से मधुबनी (बिहार) के रहने वाले सुंदरम कुमार को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब पांच साल का अनुभव है। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने ‘आजतक’ से ही की थी।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो सुंदरम ने एमए (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) के अलावा ‘इंडिया टुडे मीडिया इंस्टीट्यूट’ (India Today Media Institute) से ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म का कोर्स किया है। समाचार4मीडिया की ओर से सुंदरम कुमार को उनके नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इस वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी में 10 जून उनका आखिरी कार्यदिवस था।
‘ओवर द टॉप’ (OTT) प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix) इंडिया में डायरेक्टर (Original Films & Licensing) प्रतीक्षा राव ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वह यहां करीब चार साल से अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं।
इस वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी में 10 जून उनका आखिरी कार्यदिवस था। ‘नेटफ्लिक्स’ में अपने कार्यकाल के दौरान प्रतीक्षा ने ऑरिजिनल फिल्म्स पोर्टफोलियो को बढ़ाने के अलावा कंपनी के लाइसेंसिंग फिल्म्स बिजनेस को तैयार किया।
इस बारे में प्रतीक्षा का कहना है, ‘पिछले चार वर्षों में नेटफ्लिक्स के साथ इस सफर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं इस अवसर पर अपने सभी सहयोगियों और क्रिएटिव पार्टनर्स को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने नेटफ्लिक्स में मेरे कार्यकाल में बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई।’
’नेटफ्लिक्स’ से पहले प्रतीक्षा राव ’ट्विटर’ में डिजिटल क्रिएटर पार्टनरशिप्स हेड (APAC) के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं। इसके अलावा वह ixigo, NDTV Lifestyle और Sotheby's में अपनी भूमिका निभा चुकी हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।टीवी9 ग्रुप (TV9) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है
टीवी9 ग्रुप (TV9) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है और वह ये कि कंवर्जेंस एंड स्ट्रैटेजी के एडिटर दीप उपाध्याय को ग्रुप ने फिलहाल एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें हिंदी और अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट्स के इंट्रिम एडिटर (Interim Editor) की बनाया गया है।
ग्रुप के मुताबिक, उपाध्याय टीवी9 की अन्य रीजनल डिजिटल प्रॉपर्टीज के साथ भी समन्वय स्थापित करेंगे।
टीवी9 नेटवर्क ने ग्रुप एडिटर बीवी राव और डिजिटल एडिटर (हिंदी) शैलेश चतुर्वेदी के अलग होने के 10 दिनों के भीतर ही यह कदम उठाया है।
बता दें कि पिछले साल फरवरी में हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज 24’ (News24) के मैनेजिंग एडिटर के पद से इस्तीफा देकर दीप उपाध्याय ने ‘टीवी9’ ग्रुप जॉइन किया था। तब से वे यहां कंवर्जेंस एंड स्ट्रैटेजी के एडिटर के पद पर कार्यरत थे। उपाध्याय ने न्यूज24 में करीब सात सालों तक अपनी जिम्मेदारी निभाई थी।
मूल रूप से नैनीताल के रहने वाले दीप उपाध्याय को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 26 साल से भी ज्यादा का अनुभव है। इससे पहले वह ‘इंडिया टीवी’ (India TV) में बतौर आउटपुट हेड पारी खेल चुके हैं। इसके अलावा वह ‘जी न्यूज’ (Zee News) में आउटपुट एडिटर का जिम्मा भी संभाल चुके हैं।
यही नहीं, वह ‘पायनियर’ और ‘दैनिक भास्कर’ में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई नैनीताल से करने के बाद दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई की है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अभिषेक मेहरोत्रा ने पिछले दिनों ‘जी’ (Zee) समूह में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह करीब सवा दो साल से zeenews.com में बतौर एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक मेहरोत्रा ने अब अपने नए सफर की शुरुआत की है। उन्होंने जाने-माने मीडिया ग्रुप ‘बिजनेसवर्ल्ड’ (BW) की हिंदी में जल्द ही लॉन्च होने वाली वेबसाइट में बतौर डिजिटल एडिटर जॉइन किया है। बता दें कि अभिषेक मेहरोत्रा ने पिछले दिनों ‘जी’ (Zee) समूह में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह करीब सवा दो साल से zeenews.com में बतौर एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
‘जी न्यूज’ की वेबसाइट की कॉमस्कोर रेटिंग में नंबर-1 बनाने का श्रेय उनके कुशल नेतृत्व को जाता है। एक छोटी टीम के साथ उन्होंने अपने अल्प कार्यकाल में ‘जी न्यूज’ की वेबसाइट को नंबर 11 से नंबर-1 बनाने का कीर्तिमान रचा।
अभिषेक मेहरोत्रा को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब 17 साल का अनुभव है। ‘जी’ में अपनी पारी शुरू करने से पहले वह करीब छह साल से ‘एक्सचेंज4मीडिया’ समूह की हिंदी वेबसाइट ‘समाचार4मीडिया’ में बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
मूल रूप से आगरा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले अभिषेक मेहरोत्रा ने ‘अमर उजाला’ से पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह ‘नवभारत टाइम्स’ और ‘दैनिक जागरण’ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के डिजिटल डोमेन में अहम भूमिका निभा चुके हैं। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो अभिषेक मेहरोत्रा ने आगरा में डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के बाद ‘मास्टर ऑफ जर्नलिज्म’ (MJ) की डिग्री ली है।
खबरों के प्रति उनका न्यूज सेंस और डिजिटल डोमेन पर महारत रखने वाले अभिषेक उन चुनिंदा संपादकों में हैं, जो एडिटोरियल एथिक्स के साथ पाठकों की नब्ज को समझते हैं। अनुशासन और सख्त मिजाज उनके व्यक्तित्व का अहम हिस्सा है। काम के प्रति उनके जुनून को लेकर डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में चर्चा होती रहती है। समाचार4मीडिया की ओर से अभिषेक मेहरोत्रा को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने भी इस बारे में एक ट्वीट कर इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया है।
हमारे देश में आज भी पीरियड्स को एक टैबू माना जाता है। यहां लड़कियों को शुरू से ही इस विषय पर खुलकर बात करने की इजाजत नहीं है। अगर कुछ परिवारों को छोड़ दिया जाए तो आज भी लोग परिवार में इस बारे में बात नहीं करते हैं। ऐसे में एक न्यूज मीडिया संस्थान से महिलाओं के लिए काफी अच्छी खबर सामने आई है, जहां पीरियड्स के दिनों में महिलाओं को हर महीने दो दिनों की छुट्टी देने की घोषणा की गई है।
दरअसल, मध्य प्रदेश के प्रमुख हिंदी न्यूज पोर्टल ‘एमपी ब्रेकिंग न्यूज’ (MP Breaking News) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने फीमेल स्टाफ को महीने में दो दिन की पीरियड लीव देने का फैसला लिया है।
पोर्टल की ओर से इस बारे में अपनी एक एम्प्लॉयी की फेसबुक पोस्ट को ट्विटर पर शेयर करते हुए बॉलिवुड अभिनेता अक्षय कुमार को टैग भी किया गया है और उनसे पूछा है कि हमारी इस कोशिश में साथ देंगे क्या? इस ट्वीट में पीरियड्स के मुद्दे पर लोगों को जागरूक करने के लिए बनी फिल्म ‘पैडमैन’ (Padman) की प्रमुख महिला कलाकारों राधिका आप्टे और सोनम कपूर को भी टैग किया गया है।
पैडमैन @akshaykumar हमारी इस कोशिश में साथ देंगे क्या?@PadManTheFilm @radhika_apte @sonamakapoor @diR_Balki pic.twitter.com/46R26kCFMa
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) June 7, 2022
‘एमपी ब्रेकिंग न्यूज’ के इस कदम की तमाम लोग सराहना कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने भी इस बारे में एक ट्वीट कर इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया है। अपने ट्वीट में कमलनाथ ने मध्य प्रदेश सरकार से सरकारी कार्यालयों में भी इस तरह का अवकाश दिए जाने का आग्रह किया है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।"एमपी ब्रेकिंग न्यूज़" ने महिलाओं को 2 दिन की पीरियड लीव देने का फैसला किया है। यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय कदम है। मैं मध्य प्रदेश सरकार से आग्रह करता हूं कि सरकारी कार्यालयों में भी इस तरह का अवकाश दिया जाए।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 7, 2022