‘Saving Our Stripes’ कैंपेन के लिए समीर जैन ने TOI की टीम को सराहा, कही ये बात

अंग्रेजी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ का यह कैंपेन ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ की सफलता को बयां करता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसकी सराहना कर चुके हैं।

Last Modified:
Saturday, 03 June, 2023
Tigers

बाघों के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अंग्रेजी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ (TOI) के कैंपेन ‘सेविंग अवर स्ट्राइप्स’ (Saving Our Stripes) को काफी सराहना मिल रही है। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ का यह कैंपेन प्रोजेक्ट टाइगर की सफलता को बयां करता है और धीरे-धीरे लुप्त हो रहे बाघों की आबादी की सुरक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाता है।

इस कैंपेन को सार्वजनिक, सरकार और निजी क्षेत्रों से व्यापक समर्थन मिल रहा है। टाइगर एंथम फिल्मों को विभिन्न प्लेटफार्म्स पर 38 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है और वन्यजीव विशेषज्ञों व संरक्षकों द्वारा इसकी प्रशंसा की गई है। यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसकी सराहना कर चुके हैं।

‘बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड’ (BCCL) के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर समीर जैन ने भी इस कैंपेन के लिए टाइम्स ऑफ इंडिया की टीम की सराहना की है और इसे एक असाधारण पहल (incredible initiative) बताया है।  

उन्होंने कहा है कि ‘Saving Our Stripes’ कैंपेन देश के बाघों को बचाने की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री कार्यालय और जनता के सपोर्ट से यह कैंपेन इन प्राणियों के जीवन में वास्तविक अंतर ला सकता है। समीर जैन के अनुसार, यह कैंपेन अविश्वसनीय है और एक ऐसी पहल है, जो वास्तविक अंतर लाती है। ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ का यह कैंपेन दर्शाता है कि हम किस तरह चीजों की परवाह करते हैं।

समीर जैन ने यह भी कहा है, ‘हमारे जैसे बहुत ही परिपक्व ब्रैंड के लिए यह उन विज्ञापनों से बेहतर है जो उत्पाद खरीदने (या प्रॉडक्ट के विज्ञापन) के लिए सामान्य विज्ञापन देते हैं। महिला एथलीटों के लिए Nike के विज्ञापन को याद करें जो Nike के प्रॉडक्ट्स के बारे में कुछ भी नहीं बताता है, बल्कि दिखाता है कि आखिर Nike का क्या मतलब है। (जैसा कि आप में से कुछ लोग जानते होंगे, मैंने इस विज्ञापन का ईटी अवार्ड्स में दिए गए भाषण में इस्तेमाल किया था।)’

समीर जैन का कहना है कि दुनिया को बदलने के लिए हमेशा कुछ लोगों की शक्ति में विश्वास किया गया है। यह स्पष्ट है कि इस कैंपेन के साथ आपने वही विश्वास प्रदर्शित किया है। आपने प्रेस की शक्ति के साथ-साथ दिखाया है कि अटूट समर्पण और अभिनव दृष्टिकोण (innovative approach) मिलकर किस तरह एक सार्थक प्रभाव पैदा कर सकते हैं।

‘Saving Our Stripes’ महज एक कैंपेन नहीं है, यह इस बात को दर्शाता है कि कैसे एक समाज के रूप में हमें अपने पर्यावरण के बारे में अलग तरह से सोचने की जरूरत है। काफी बोल्ड और आकर्षक तरीके से बेहतरीन वीडियो के साथ आपने तमाम लोगों की चेतना को जगाया है। यह पहले से ही 30 मिलियन लोगों तक पहुंच चुका है।

उन्होंने यह भी कहा है कि यह कोई छोटा कदम नहीं है। ऐसा करने के लिए आर्ट और टेक्नोलॉजी के साथ-साथ प्रेम और बुद्धि के संयोजन की आवश्यकता होती है। आपने काफी अच्छी तरह से यह बैलेंस किया है। वन्यजीव विशेषज्ञों और तमाम संगठनों के साथ आपके गठजोड़ ने हमारे अभियान में प्रामाणिकता और गहराई की एक परत जोड़ दी है, जिससे यह और अधिक प्रभावी हो गया है। यह इस बात की याद दिलाता है कि जब हम अपने संसाधनों और विशेषज्ञता को एक साथ मिलाकर काम करते हैं, तो हम जबरदस्त प्रभाव डाल सकते हैं। समीर जैन ने टीम से यह भी कहा है कि यह काम उस तरह के विजन और एग्जिक्यूशन यानी कार्य निष्पादन का प्रतीक है, जो दुनिया को आगे बढ़ाता है।

इस कैंपेन की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट भी किया है। अपने ट्वीट में मोदी ने लिखा है, 'यह बाघों के संरक्षण के महत्व को रेखांकित करने की दिशा में टाइम्स ऑफ इंडिया समूह का अच्छा प्रयास है। लोगों को धन्यवाद, इस क्षेत्र में हमारे देश ने सराहनीय प्रगति की है।'

पीएम मोदी द्वारा किए गए ट्वीट को आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘इंडियन ब्रैंड एंड लीडरशिप कांक्लेव’ में iTV नेटवर्क का फिर दिखा 'दम', जीते छह अवॉर्ड्स

ग्लोबल लीडर के तौर पर भारत में हो रहे आर्थिक विकास की सेंट्रल थीम पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कई सत्रों में मीडिया और देश से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर खुली चर्चा भी की गई।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 30 September, 2023
Last Modified:
Saturday, 30 September, 2023
iTV Network

देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Netowrk) ने ‘इंडियन ब्रैंड एंड लीडरशिप कांक्लेव’ (Indian Brand and Leadership Conclave) 2023 में छह अवॉर्ड्स जीतकर अपना परचम लहराया है। दिल्ली स्थित एक होटल में ‘The Brand Story’ ने ‘BRICS CCI Chambers of Commerce and Industry’ के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया।

ग्लोबल लीडर के तौर पर भारत में हो रहे आर्थिक विकास की सेंट्रल थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कई सत्रों में मीडिया और देश से जुड़े मुद्दों पर खुली चर्चा भी की गई। आईटीवी नेटवर्क के चैनल्स ‘इंडिया न्यूज’ (India News) और ‘न्यूजएक्स’ (NewsX) ने विभिन्न श्रेणियों में ये अवॉर्ड्स अपने नाम किए।

1. आईटीवी फाउंडेशन की चेयरपर्सन ऐश्वर्या पंडित शर्मा को मोस्ट इंफ्लूएंशियल लीडर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया।.

2. आईटीवी नेटवर्क के हिंदी न्यूज चैनल इंडिया न्यूज को इंडिया के लीडिंग ब्रैंड का अवॉर्ड दिया गया।

3. आईटीवी नेटवर्क के अंग्रेजी चैनल न्यूजएक्स को भी इंडिया के लीडिंग ब्रैंड का अवॉर्ड हासिल हुआ है।

4. इंडिया न्यूज के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत को चेंज मेकर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है।

5. न्यूजएक्स के मैनेजिंग एडिटर ऋषभ गुलाटी को भी चेंज मेकर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है।

6. आईटीवी नेटवर्क की वाइस प्रेजिडेंट (ब्रैंड और कंटेंट मार्केटिंग) पूजा गुप्ता को वुमन चेंज मेकर कैटेगरी में सम्मानित किया गया।

आईटीवी फाउंडेशन की चेयरपर्सन ऐश्वर्या पंडित शर्मा ने इस सम्मान पर खुशी जाहिर की है। उनका कहना था कि आईटीवी नेटवर्क हमेशा साहसिक और निष्पक्ष पत्रकारिता में यकीन रखता है। यह सम्मान आम जनता के भरोसे का प्रतीक है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

एक्सचेंज4मीडिया समूह ने तैयार की टॉप 50 पार्टी प्रवक्ताओं की लिस्ट, आज उठेगा पर्दा

‘एक्सचेंज4मीडिया’ ने एक बार फिर देश के प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रवक्ताओं की लिस्ट तैयार की है, जिसकी घोषणा 01 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित ‘द पार्क' होटल में की जाएगी 

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 30 September, 2023
Last Modified:
Saturday, 30 September, 2023
Spokesperson845

‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) ने एक बार फिर देश के प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रवक्ताओं की लिस्ट तैयार की है। नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित ‘द पार्क' होटल में 01 अक्टूबर 2023 को आयोजित एक कार्यक्रम में इस लिस्ट में शामिल हुए पार्टी प्रवक्ताओं के नामों की घोषणा की जाएगी और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। यह इस कार्यक्रम का दूसरा एडिशन है।

बता दें कि एक्सचेंज4मीडिया के एडिटोरियल बोर्ड द्वारा लंबी स्क्रीनिंग प्रक्रिया के बाद विजेताओं का चयन किया गया है। तर्क की गुणवत्ता, प्रस्तुति शैली और विश्वसनीयता जैसे मापदंडों के आधार पर यह चयन प्रक्रिया पूरी की गई।

पुरस्कार वितरण से पहले परिचर्चाओं का आयोजन भी किया जाएगा, जिनमें देश में राजनीतिक स्थिति के साथ-साथ तमाम ऐसे विषयों को शामिल किया जाएगा, जो कि राजनीतिक प्रवक्ता अक्सर सार्वजनिक क्षेत्र में अपने काम के दौरान देखते और व्यवहार में लाते हैं।

गौरतलब है कि ‘एजक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) ने पिछले साल देश के प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रवक्ताओं की लिस्ट तैयार करने की एक नई पहल की शुरुआत की थी। इस लिस्ट में टॉप 10 में पांच भारतीय जनता पार्टी के व पांच अन्य पार्टियों के प्रवक्ताओं ने अपनी जगह बनाई थी। इस लिस्ट में सबसे ऊपर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता व सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने अपनी जगह बनाई थी। वहीं, बीजेपी के संबित पात्रा, गौरव भाटिया, सैयद जफर इस्लाम और शाजिया इल्मी के नाम भी इस लिस्ट में टॉप-10 में शामिल थे।

बीजेपी के प्रवक्ताओं के अलावा इस लिस्ट में जिन अन्य राजनीतिक पार्टियों के प्रवक्ताओं का टॉप-10 में नाम था, उनमें रणदीप सिंह सुरजेवाला, अभिषेक मनु सिंघवी, राघव चड्ढा, प्रियंका चतुर्वेदी और अनुराग भदौरिया शामिल थे।  

पिछले साल के विजेताओं की पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं-

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m समूह ने जारी की टॉप 50 पार्टी प्रवक्ताओं की लिस्ट, शीर्ष पर रहे डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) ने एक बार फिर देश के प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रवक्ताओं की लिस्ट तैयार की है।

Last Modified:
Sunday, 01 October, 2023
Spokespersons451

‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) ने एक बार फिर देश के प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रवक्ताओं की लिस्ट तैयार की है। नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित ‘द पार्क' होटल में 01 अक्टूबर 2023 को आयोजित एक कार्यक्रम में इस लिस्ट में शामिल हुए पार्टी प्रवक्ताओं के नामों की घोषणा की गई और उन्हें सम्मानित भी किया गया। यह इस कार्यक्रम का दूसरा एडिशन था।

इस लिस्ट में टॉप 10 में पांच भारतीय जनता पार्टी के व पांच अन्य पार्टियों के प्रवक्ताओं ने अपनी जगह बनाई है। लिस्ट में सबसे ऊपर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता व राज्यसभा सदस्य डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने अपनी जगह बनाई है। वहीं, बीजेपी के गौरव भाटिया, डॉ. संबित पात्रा, सैयद जफर इस्लाम और शाजिया इल्मी के नाम भी इस लिस्ट में टॉप-10 में शामिल हैं।

बीजेपी के प्रवक्ताओं के अलावा इस लिस्ट में जिन अन्य राजनीतिक पार्टियों के प्रवक्ताओं का टॉप-10 में नाम है, उनमें कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और संजय सिंह शामिल हैं।  

बता दें कि एक्सचेंज4मीडिया के एडिटोरियल बोर्ड द्वारा लंबी स्क्रीनिंग प्रक्रिया के बाद विजेताओं का चयन किया गया। तर्क की गुणवत्ता, प्रस्तुति शैली और विश्वसनीयता जैसे मापदंडों के आधार पर यह चयन प्रक्रिया पूरी की गई।

देश के टॉप 50 पार्टी प्रवक्ताओं की लिस्ट तैयार करने के लिए तमाम चरणों में प्रक्रिया पूरी की गई। सबसे पहले एडिटोरियल बोर्ड से मंजूरी ली गई। फिर तमाम विश्वसनीय स्रोतों से इससे संबंधित आंकड़े एकत्रित किए गए और उन्हें फिर एडिटोरियल बोर्ड के सामने रखा गया। इसके बाद स्टेकहोल्डर्स से भी राय मशविरा किया गया। फिर इस लिस्ट को अंतिम रूप देने का काम किया गय।  

पुरस्कार वितरण से पहले परिचर्चाओं का आयोजन भी किया गया, जिनमें देश में राजनीतिक स्थिति के साथ-साथ तमाम ऐसे विषयों को शामिल किया गया था, जो कि राजनीतिक प्रवक्ता अक्सर सार्वजनिक क्षेत्र में अपने काम के दौरान देखते और व्यवहार में लाते हैं।

इस कार्यक्रम के बारे में ‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ के चेयरमैन और एडिटर-इन चीफ व  ‘एक्सचेंज4मीडिया’ के फाउंडर डॉ. अनुराग बत्रा का कहना था, ’50 पार्टी प्रवक्ताओं की ये महज एक लिस्ट नहीं है, बल्कि आज हमने उन लोगों को सम्मानित किया है, जिन्होंने अपनी ओजस्वी वाणी से हमें लोकतंत्र को व्यापक रूप से समझाने में अपना अमूल्य योगदान दिया है। इन प्रवक्ताओं के शब्द राजनीतिक गलियारों में, सत्ता के दरबारों में, नीतियों और लोगों की विचारधाराओं को प्रभावित करते हैं।’

विजेताओं की पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं-

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'e4m इंग्लिश जर्नलिज्म 40अंडर40’ के विनर्स घोषित, पूरी लिस्ट यहां देखें

एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) समूह की अंग्रेजी मीडिया जगत से जुड़े 40 साल से कम उम्र वाले प्रतिभाशाली पत्रकारों की लिस्ट से 30 सितंबर को पर्दा उठ गया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 30 September, 2023
Last Modified:
Saturday, 30 September, 2023
winners7845

एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) समूह की अंग्रेजी मीडिया जगत से जुड़े 40 साल से कम उम्र वाले प्रतिभाशाली पत्रकारों की लिस्ट से पर्दा उठ गया है। इसके लिए ‘इंग्लिश जर्नलिज्म 40 अंडर 40’ (English Journalism 40 under 40) कार्यक्रम का आयोजन 30 सितंबर यानी शनिवार को नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित 'द पार्क' होटल में किया गया, जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इन प्रतिभाशाली पत्रकारों को सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम के उद्देश्य प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया से जुड़े ऐसे युवा पत्रकारों को एक नई पहचान दिलाना है, जिन्होंने अपने काम के जरिये इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है। यह इस कार्यक्रम का दूसरा एडिशन है।

कार्यक्रम के दौरान जारी की जाने वाली सूची में एडिटर्स, रिपोर्टर्स, एंकर्स, मार्केटिंग व डिजिटल मीडिया प्रोफेशनल्स, वीडियोग्राफर्स, न्यूज प्रड्यूसर्स और वीडियो एडिटर्स को शामिल किया गया।    

इन प्रतिभाशाली पत्रकारों का चुनाव एक कार्यक्रम में प्रतिष्ठित जूरी द्वारा किया गया। जूरी में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित नाम शामिल रहे, जिन्होंने विभिन्न कसौटियों पर एंट्रीज का आकलन किया और विजेताओं का चयन उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य, उनके नेतृत्व कौशल और इंडस्ट्री में उनके योगदान आदि मानदंडों के आधार पर किया। जूरी पैनल की अध्यक्षता हिन्दुस्तान टाइम्स के एडिटर-इन-चीफ डॉ. सुकुमार रंगनाथन ने की।

यहां देखें विजेताओं की सूची- 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘e4m इंग्लिश जर्नलिज्म 40अंडर40’ का आयोजन आज, मुख्य अतिथि होंगे केरल के राज्यपाल

‘इंग्लिश जर्नलिज्म 40 अंडर 40’ (English Journalism 40 under 40) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान होंगे।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 29 September, 2023
Last Modified:
Friday, 29 September, 2023
e4m40under40

एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) समूह अंग्रेजी मीडिया जगत से जुड़े 40 साल से कम उम्र वाले 40 प्रतिभाशाली पत्रकारों को सम्मानित करने के लिए ‘इंग्लिश जर्नलिज्म 40 अंडर 40’ (English Journalism 40 under 40) कार्यक्रम का आयोजन 30 सितंबर यानी आज नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित 'द पार्क' होटल में है।

इस कार्यक्रम के द्वारा प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया से जुड़े ऐसे युवा पत्रकारों को एक नई पहचान मिलेगी, जिन्होंने अपने काम के जरिये इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है और शिखर पर पहुंचे हैं। यह इस कार्यक्रम का दूसरा एडिशन होगा, जोकि जल्द ही नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान होंगे।

कार्यक्रम के दौरान जारी की जाने वाली सूची में एडिटर्स, रिपोर्टर्स, एंकर्स, मार्केटिंग व डिजिटल मीडिया प्रोफेशनल्स, वीडियोग्राफर्स, न्यूज प्रड्यूसर्स और वीडियो एडिटर्स को शामिल किया गया है।    

एक कार्यक्रम में 40 प्रतिभाशाली पत्रकारों का चुनाव एक प्रतिष्ठित जूरी के द्वारा किया गया है। जूरी में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं, जिन्होंने विभिन्न कसौटियों पर एंट्रीज का आकलन किया और विजेताओं का चयन उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य, उनके नेतृत्व कौशल और इंडस्ट्री में उनके योगदान आदि मानदंडों के आधार पर किया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'e4m उर्दू जर्नलिज्म 40 अंडर 40' के विजेताओं के नाम से उठा पर्दा, देखें पूरी लिस्ट

एक्सचेंज4मीडिया समूह की अंग्रेजी वेबसाइट 'एक्सचेंज4मीडिया' (exchange4media.com) द्वारा तैयार की गई 'उर्दू जर्नलिज्म 40 अंडर 40’ की लिस्ट से 29 सितंबर 2023 को पर्दा उठ गया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 29 September, 2023
Last Modified:
Friday, 29 September, 2023
UrduJournalism5623

एक्सचेंज4मीडिया समूह की अंग्रेजी वेबसाइट 'एक्सचेंज4मीडिया' (exchange4media.com) द्वारा तैयार की गई 'उर्दू जर्नलिज्म 40 अंडर 40’ (Urdu Journalism 40 Under 40)' की लिस्ट से 29 सितंबर 2023 को पर्दा उठ गया। दिल्ली में स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ (IIC) के सेमिनार हॉल- 1, 2 और 3 में आयोजित एक कार्यक्रम में इस लिस्ट में शामिल हुए प्रतिभाशाली पत्रकारों के नामों की घोषणा की गई और उन्हें सम्मानित किया गया।

सुबह नौ बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न पैनल चर्चा और वक्ताओं का संबोधन शामिल था। इसके बाद शाम को पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एसवाई कुरैशी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।  

बता दें कि यह इस कार्यक्रम का पहला एडिशन था। अपने पहले साल में ही एक्सचेंज4मीडिया को प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल से जुड़े युवा पत्रकारों की ओर से 180 से ज्यादा एंट्रीज प्राप्त हुई थीं। विभिन्न मापदंडों के आधार पर इनमें से करीब 80 पत्रकारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इसके बाद 17 जुलाई 2023 को हुई वर्चुअल ‘जूरी मीट’ में हमारे प्रतिष्ठित जूरी सदस्यों ने तमाम स्तर पर मूल्यांकन के बाद 'e4m उर्दू जर्नलिज्म 40 अंडर 40’ सूची के लिए इनमें से 40 पत्रकारों का चयन किया था, जिनके नामों की घोषणा 29 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में की गई।

जूरी में शामिल सदस्य-

 

यहां देखिए विजेताओं की सूची-

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Saregama ने एंटरटेनमेंट स्टार्टअप Pocket Aces का किया अधिग्रहण, जानिए कितने की हुई डील

देश की सबसे पुरानी म्यूजिक कंपनी 'सारेगामा' ने घोषणा की है कि वह युवाओं पर केंद्रित डिजिटल कॉन्टेंट क्रिएटर व पब्लिशर 'पॉकेट एसेज' में 51.82 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीद रही है

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 29 September, 2023
Last Modified:
Friday, 29 September, 2023
Saregama8451

देश की सबसे पुरानी म्यूजिक कंपनी 'सारेगामा' (Saregama) ने घोषणा की है कि वह युवाओं पर केंद्रित डिजिटल कॉन्टेंट क्रिएटर व पब्लिशर 'पॉकेट एसेज' (Pocket Aces) में 51.82 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद रही है। पॉकेट एसेज अपने हिट वेब शो 'लिटिल थिंग्स' (Little Things) आदि के लिए मशहूर है।

सारेगामा अब अपनी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का विस्तार करने की तैयारी में है। यह डील 174 करोड़ रुपये में हुई है, जोकि पूरी तरह से कैश में है।

कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि वह 174 करोड़ रुपये में स्टार्टअप की 51.8% फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी और अगले 15 महीने में इस कंपनी की 40.79 फीसदी हिस्सेदारी और खरीदने का रास्ता तैयार करेगी। 

सारेगामा ने स्टॉक फाइलिंग में बताया कि वह पब्लिशर कंपनी के 6,60,650 शेयरों और अन्य सिक्योरिटीज का अधिग्रहण एक या ज्यादा चरण में करेगी। पहले चरण में 174 करोड़ रुपये की डील है। इसके बाद कंपनी पॉकेट एसेज के 25,974 शेयरों की खरीद के लिए अतिरिक्त 15 करोड़ रुपये भी निवेश करेगी। 

फाइलिंग के मुताबिक, दूसरे चरण में शेयरों की कीमत का आकलन पहले चरण की एडजस्टेड इक्विटी वैल्यू या पॉकेट एसेज के रेवेन्यू मल्टीपल्स के आधार पर तय एंटरप्राइज वैल्यू के हिसाब से किया जाएगा। इस तरह से कुल मिलाकर, कंपनी का इरादा भविष्य में पॉकेट एसेज की 92.6 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदना है। कंपनी ने पूर्ण अधिग्रहण को क्रियान्वित करने की तारीख निर्धारित नहीं की है।

सारेगामा ने कहा कि इस अधिग्रहण से कंपनी को पॉकेट एसेज के 9.5 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स के डिस्ट्रि्ब्यूशन नेटवर्क का इस्तेमाल कर 18-35 उम्र की ऑडियंस के बीच अपनी म्यूजिक लाइब्रेरी को लोकप्रिय बनाने में मदद मिलेगी। कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, यह लॉन्ग फॉर्मैट वीडियो, इंफ्लुएंसर मैनेजमेंट और कलाकारों के बीच सिनर्जी भी तैयार करेगी।   

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

फिर छंटनी की तैयारी में Byju's, 4000 से ज्यादा एंप्लॉयीज को दिखा सकती है बाहर का रास्ता!

शिक्षा प्रद्यौगिकी कंपनी ‘बायजू’ (Byju's) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली इस खबर के मुताबिक, ‘बायजू’ अपने करीब 4500 एंप्लॉयीज को बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 27 September, 2023
Last Modified:
Wednesday, 27 September, 2023
BYJU

शिक्षा प्रद्यौगिकी कंपनी ‘बायजू’ (Byju's) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली इस खबर के मुताबिक, ‘बायजू’ अपने करीब 4500 एंप्लॉयीज को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। बताया जाता है कि नए चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर पद पर अर्जुन मोहन की नियुक्ति के बाद कॉस्ट कटिंग के तहत कंपनी ने यह फैसला लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अर्जुन मोहन कंपनी के बिजनेस वर्टिकल्स को आपस में मिलाने (मर्ज करने) की योजना बना रहे हैं और जल्द ही इन बदलावों की घोषणा की जाएगी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि स्थायी और संविदा दोनों पर कार्यरत एंप्लॉयीज को जाने के लिए कहा जा सकता है।

बता दें कि इसी साल जून में कंपनी ने वित्त में सुधार और लाभप्रदता बढ़ाने के उपायों का हवाला देते हुए 1,000 एंप्लॉयीज को नौकरी से निकाल दिया था।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Ogilvy India’ में अब इस भूमिका में नजर आएंगे पीयूष पांडेय

‘ऑगिल्वी इंडिया’ (Ogilvy India) ने अपनी सीनियर लीडरशिप टीम में कई बदलाव किए हैं। ये सभी बदलाव एक जनवरी 2024 से प्रभावी होंगे।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 26 September, 2023
Last Modified:
Tuesday, 26 September, 2023
Piyush Pandey

विज्ञापन, मार्केटिंग एवं जनसंपर्क क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ‘ऑगिल्वी इंडिया’ (Ogilvy India) ने अपनी सीनियर लीडरशिप टीम में कई बदलाव किए हैं। ये सभी बदलाव एक जनवरी 2024 से प्रभावी होंगे।

इन बदलावों के तहत वर्तमान में चेयरमैन (ग्लोबल क्रिएटिव) और एग्जिक्यूटिव चेयरमैन पीयूष पांडेय चीफ एडवाइजर की भूमिका निभाएंगे और लीडरशिप टीम के साथ मिलकर काम करेंगे। अपनी इस भूमिका में पीयूष पांडेय प्रमुख क्लाइंट्स और एजेंसी की एग्जिक्यूटिव टीम के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऑगिल्वी इंडिया भारत में अपनी महत्वपूर्ण नेतृत्व भूमिका बनाए रखे।

लीडरशिप टीम के साथ-साथ पीयूष पांडेय प्रमुख ऑगिल्वी क्लाइंट्स और नई व्यावसायिक संभावनाओं व एजेंसी के क्रिएटिव प्रॉडक्ट में भी अपनी भूमिका निभाएंगे। वह विभिन्न इंडस्ट्री निकायों और अवॉर्ड्स फोरम में भी भाग लेना जारी रखेंगे।

वहीं, ग्रुप एग्जिक्यूटिव को-चेयरमैन (इंडिया) और सीओओ (साउथ एशिया) एसएन राणे ऑगिल्वी एशिया पैसिफिक के बिजनेस एडवाइजर के रूप में काम करेंगे। अपनी नई भूमिका में राणे ऑगिल्वी एशिया-पैसिफिक के साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऑगिल्वी इंडिया में नए प्रबंधन के तहत एक सुचारु परिवर्तन हो और विभिन्न बिजनेस ऑपरेशंस और प्लानिंग से जुड़े मुद्दों पर सलाह दी जा सके।

इसके साथ ही हेपजीबा पाठक अब ऑगिल्वी इंडिया में एग्जिक्यूटिव चेयरपर्सन की जिम्मेदारी निभाएंगी। ऑगिल्वी इंडिया में इस भूमिका को निभाने वाली वह पहली महिला होंगी। अपनी इस नई भूमिका में हेपजीबा कंपनी के रणनीतिक निर्देशन, विकास और परिवर्तन एजेंडे का नेतृत्व और संचालन करेंगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

प्रतिष्ठित मैगजीन IMPACT ने 'टॉप 30 अंडर 30' के दस साल की सफलता का मनाया जश्न

इम्पैक्ट मैगजीन ने एक शानदार समारोह में इंडस्ट्री के भविष्य को सेलिब्रेट किया, जिसमें इंडस्ट्री के टॉप प्रोफेशनल्स के साथ-साथ पिछले दशक की लिस्ट में शामिल कुछ प्रतिष्ठित नामों ने भी हिस्सा लिया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 26 September, 2023
Last Modified:
Tuesday, 26 September, 2023
ImpactTop30

एक्सचेंज4मीडिया समूह की बहुप्रतिष्ठित मैगजीन 'इम्पैक्ट' (IMPACT) 'टॉप 30 अंडर 30' के जरिए हर साल मार्केटिंग व ऐडवर्टाइजिंग क्षेत्र के सबसे प्रतिभाशाली यंग प्रोफेशनल्स को याद करता है। इम्पैक्ट मैगजीन ने एक शानदार समारोह में इंडस्ट्री के भविष्य को सेलिब्रेट किया, जिसमें इंडस्ट्री के टॉप प्रोफेशनल्स के साथ-साथ पिछले दशक की लिस्ट में शामिल कुछ प्रतिष्ठित नामों ने भी हिस्सा लिया। 'इम्पैक्ट टॉप 30 अंडर 30' के पिछले नौ संस्करणों के मुकाबले दसवें संस्करण में डिजिटल पर अधिक जोर दिया गया, क्योंकि यह स्पष्ट है कि इंडस्ट्री बिजली की गति से आगे बढ़ रही है। 

'इम्पैक्ट टॉप 30 अंडर 30' इस साल उन प्रोफेशनल्स को सामने लाया है, जो 30 वर्ष से कम उम्र के हैं और फिर भी निपुण एंत्रप्रेन्योर्स हैं, प्रतिभाशाली ऐडवर्टाइजर्स हैं। इसमें महिलाएं भी शामिल हैं। इन युवाओं का माइंड इस तथ्य में निहित है कि वे दुनिया को एक अलग, अधिक आधुनिक और नवीनतम नजरिये से देखते हैं। सत्य, वास्तविकता और समाज का उनका वर्जन वास्तव में मायने रखता है, क्योंकि वे भविष्य के चैंपियन होंगे। लिहाजा यह जरूरी है कि हम उनकी प्रतिभा को समझें और पहचानें। 

 कार्यक्रम के दौरान श्रोताओं को संबोधित करते हुए एक्सचेंज4मीडिया समूह के एडिटर-इन-चीफ व BW बिजनेसवर्ल्ड के चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा ने ज्ञान के कुछ शब्द कहे। उन्होंने कहा, 'अपने जीवन में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ते रहिए, लेकिन लोगों की मदद करना मत भूलिए।' 

इस साल के अवॉर्ड के लिए विभिन्न बैकग्राउंड के युवा प्रोफेशनल्स शामिल हुए, जिनमें पांच क्रिएटिव एजेंसियां, छह डिजिटल एजेंसियां, दो मार्केटिंग एजेंसियां, एक लॉन्ग-फॉर्म कंटेंट स्टूडियो, एक ऐड टेक और दो कंटेंट एजेंसियों के साथ-साथ अन्य एजेंसियों की ओर से रजिस्ट्रेशन किए गए। इससे भी अच्छी खबर यह है कि इनमें से कुछ यंग एंत्रप्रेन्योर्स ऐसे भी रहें, जिन्होंने एक मजबूत प्रभाव पैदा करने के लिए अपना सफर शुरू किया है। 

हिन्दुस्तान यूनिलिवर (HUL) के पूर्व चेयरमैन संजीव मेहता इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने 2023 के लिस्टर्स द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। एथिक्स और प्रॉडक्ट्स को बेचने में संतुलन पर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'आपको इस दृष्टिकोण से आना होगा कि बिजनेस और ब्रैंड्स अच्छाई की एक ताकत हैं। कई बार, लोग सोचते हैं कि ब्रैंड्स का युग समाप्त हो गया है, लेकिन वे पूरी तरह से गलत हैं। जब आप इसे किसी ब्रैंड के नजरिए से देखते हैं, तो सबसे महत्वपूर्ण चीजें होती हैं उद्देश्य (purpose), प्रदर्शन (performance) और आज की दुनिया में वैयक्तिकरण (personalisation)। आपको 'ब्रैंड कहता है' और 'ब्रैंड करता है' की स्पर्शरेखा में चलना होगा। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आप इस रेस से बाहर हैं। 

बता दें कि 30 विनर्स की लिस्ट में 12 महिलाएं और 19 पुरुष हैं, जिन्हें 150+ नॉमिनेशंस से चुना गया है। हालांकि इनका योग 30 नहीं है, क्योंकि पहली बार दो संयुक्त विनर्स को शामिल किया गया है, जोकि एक सफल डिजिटल कंसल्टेंसी के को-फाउंडर्स हैं। इस वर्ष प्रदर्शित कार्य का दायरा पिछले वर्षों से कहीं अधिक है, जैसा कि होना भी चाहिए।

यह कहना सही है कि इम्पैक्ट ने आयरिश लेखक जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw) के उस कथन को गलत साबित करने की कोशिश की, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'युवापन युवाओं पर बर्बाद हो जाता है'।  

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए