इस बड़े पद पर ‘The MediaLab’ में शामिल हुए राजीव कुमार झा

राजीव कुमार झा पूर्व में Zenith Media, Madison Media, Universal McCann और Mindshare जैसी प्रतिष्ठित एजेंसियों में विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 27 December, 2024
Last Modified:
Friday, 27 December, 2024
Rajeev Kumar Jha


‘द मीडियालैब’ (The MediaLab) ने राजीव कुमार झा को मुख्य निवेश अधिकारी (चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर) के पद पर नियुक्त किया है। राजीव कुमार झा को मीडिया और एडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री में काम करने का 20 साल से ज्यादा का अनुभव है। इस दौरान राजीव ने नेतृत्व और रणनीतिक कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

राजीव कुमार झा पूर्व में Zenith Media, Madison Media, Universal McCann और Mindshare जैसी प्रतिष्ठित एजेंसियों में विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। इन भूमिकाओं में उन्होंने Nestlé, Coca-Cola, ITC, GSK और Mama Earth जैसे शीर्ष स्तरीय क्लाइंट्स के मीडिया पोर्टफोलियो को संभाला है।

राजीव ने कोलकाता के ‘भारतीय प्रबंधन संस्थान’ (IIM) से बिजनेस मैनेजमेंट में एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम और दिल्ली के ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवर्टाइजिंग’ से मार्केटिंग कम्युनिकेशंस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है।

इस नियुक्ति के बारे में ‘द मीडियालैब’ के एमडी और फाउंडर दीपक शर्मा का कहना है, ‘हम द मीडियालैब परिवार में राजीव का स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हैं। मीडिया परिदृश्य की उनकी गहरी समझ और प्रभावी मीडिया स्ट्रैटेजी को तैयार करने का उनका सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड हमारी एजेंसी के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’

वहीं, राजीव कुमार का कहना है, ‘मीडिया इंडस्ट्री के इस रोमांचक दौर में ‘द मीडियालैब’ से जुड़कर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं यहां की प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करके इनोवेटिव मीडिया सॉल्यूशंस तैयार करने और अपने क्लाइंट्स को उत्कृष्ट मूल्य प्रदान करने के लिए तत्पर हूं।’

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इस बड़े पद पर ‘BrandPulse Global’ की टीम में शामिल हुईं मोना जैन ?>

वह नोएडा स्थित कंपनी के कार्यालय से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी। मोना कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ, स्ट्रीमिंग ऑपरेशंस को सुव्यवस्थित करने और लाभप्रदता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगी।

Last Modified:
Monday, 06 January, 2025
Mona Jain

‘जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ (ZMCL) में चीफ रेवेन्यू ऑफिसर पद से कुछ महीने पहले इस्तीफा देने के बाद मोना जैन ने नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने ‘ब्रैंडपल्स ग्लोबल’ (BrandPulse Global) की नई चीफ ग्रोथ ऑफिसर के रूप में अपना पदभार संभाल लिया है। वह नोएडा स्थित कंपनी के कार्यालय से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी। मोना कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ, स्ट्रीमिंग ऑपरेशंस को सुव्यवस्थित करने और लाभप्रदता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगी।

बता दें कि ‘ब्रैंडपल्स ग्लोबल’ के पास भारत में सबसे बड़ा प्राइमरी रिसर्च इंफ्रास्ट्रक्चर है, जो 3,300 से अधिक शहरी कस्बों, 5,90,000 गांवों को कवर करता है और 22 क्षेत्रीय भाषाओं में संवाद करने वाले 3.5 लाख से अधिक लोगों से जुड़ा हुआ है। यह मजबूत नेटवर्क कंपनी को कंज्यूमर बिहेवियर और मार्केट ट्रेंड्स के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने में सक्षम बनाता है।

मोना जैन को मीडिया इंडस्ट्री में तीन दशक से ज्यादा का अनुभव है। ‘ब्रैंडपल्स ग्लोबल’ में शामिल होने से पहले मोना जैन ‘जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड’ और ‘एबीपी नेटवर्क’ में चीफ रेवेन्यू ऑफिसर के रूप में कार्यरत थीं, जहां उन्होंने राजस्व वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया।  वह ‘Vivaki Exchange’ की सीईओ और ‘Cheil Communications’ में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर भी रह चुकी हैं।

उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट ऐडवरटाइजिंग और मुद्रा कम्युनिकेशंस में भी काम किया है, जहां वह क्रमशः मीडिया ग्रुप हेड व मीडिया डायरेक्टर के पदों पर कार्यरत थीं और विभिन्न ब्रैंड्स के लिए मीडिया सेटअप की जिम्मेदारी निभाई थी।

इतने वर्षों में मोना जैन देश के पेप्सी, व्हर्लपूल, पुदीन हरा, हॉर्लिक्स बिस्किट्स, हीरो पुच, नेस्ले चॉकलेट्स, किटकैट, मैगी, सैमसंग, मैकडॉनल्ड्स, हुंडई और माइक्रोमैक्स जैसे प्रतिष्ठित ब्रैंड्स को लॉन्च करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

‘ब्रैंडपल्स ग्लोबल’ में अपनी नई भूमिका के बारे में मोना जैन का कहना है, ‘ब्रैंडपल्स ग्लोबल से जुड़ना काफी शानदार और रोमांचक अवसर है। भविष्य डेटा, एनालिटिक्स और अंतर्दृष्टि की निरंतर विकसित हो रही दुनिया में निहित है, जो श्रेणियों और भौगोलिक क्षेत्रों से परे है। न केवल एक चुनौती के रूप में, बल्कि इस परिवर्तनकारी परिदृश्य को नेविगेट करने के अवसर के रूप में इस नई पारी को अपनाने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं कंपनी के विकास में योगदान देने और क्लाइंट्स के लिए मूल्य बढ़ाने के नए तरीके तलाशने के लिए तत्पर हूं।’

वहीं, इस बारे में ‘ब्रैंडपल्स ग्लोबल’ के फाउंडर, सीईओ और प्रमुख निवेशक पंकज कृष्णा ने कहा, ‘हम मोना का स्वागत करते हैं। उनके व्यापक अनुभव के साथ मुझे विश्वास है कि वह ब्रैंडपल्स ग्लोबल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। हम उन्हें इस नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने यूरोपीय टी20 प्रीमियर लीग को दिया ‘ग्रीन सिग्नल’ ?>

यह नया वार्षिक फ्रेंचाइज़ आधारित टी20 टूर्नामेंट 15 जुलाई से 3 अगस्त 2025 के बीच शुरू होने जा रहा है। आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के बीच जॉइंट वेंचर है ‘यूरोपीय टी20 प्रीमियर लीग’

Last Modified:
Sunday, 05 January, 2025
ICC

‘इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल’ (ICC) ने यूरोपीय टी20 प्रीमियर लीग (ETPL) को आधिकारिक मंजूरी दे दी है। यह नया वार्षिक फ्रेंचाइज़ आधारित टी20 टूर्नामेंट 15 जुलाई से 3 अगस्त 2025 के बीच शुरू होने जा रहा है। 

बता दें कि ‘ETPL’ आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के बीच एक जॉइंट वेंचर है, जो इन तीन क्रिकेट बोर्डों के बीच एक महत्वपूर्ण सहयोग को दर्शाती है। यह टूर्नामेंट निजी स्वामित्व वाला है और इसका उद्देश्य यूरोप में क्रिकेट की लोकप्रियता को बढ़ाना है।

इसके विकास चरण के दौरान एक अंतरिम कार्य समूह का गठन किया गया था, जिसमें भाग लेने वाले बोर्डों के प्रतिनिधि शामिल थे। इसके अलावा, एक स्ट्रैटेजिक पार्टनर ‘रूल्स स्पोर्ट टेक’ (Rules Sport Tech) को वित्तीय सहायता, निर्णय प्रक्रिया को आसान बनाने और इस आयोजन की देखरेख के लिए एक प्रशासनिक निकाय बनाने में मदद करने के लिए नियुक्त किया गया था।

अंतरिम कार्य समूह के अध्यक्ष वॉरेन ड्यूट्रम (Warren Deutrom) ने इस मौके पर खुशी जताते हुए कहा, ‘हमें ईटीपीएल की आईसीसी से मंजूरी की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है और जॉइंट वेंचर पार्टनर्स के बीच अब समझौते हो गए हैं। यह आयोजन के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि इससे तीन प्रमुख क्षेत्रों - फ्रेंचाइज़ स्वामित्व, प्रसारण और खिलाड़ी ड्राफ्ट-पर काम शुरू हो गया है।’

उन्होंने बताया कि ‘ETPL’ का उद्देश्य शीर्ष स्तरीय क्रिकेट प्रतिभाओं को आकर्षित करना और यूरोप में क्रिकेट का एक नया केंद्र स्थापित करना है। फ्रेंचाइज़ संचालन और खिलाड़ी चयन से जुड़ी अधिक जानकारी आने वाले महीनों में शेयर की जाएगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘e4m Red Carpet Experiential Marketing Awards’ में इन ब्रैंड्स और एजेंसियों की रही धूम ?>

इसके तहत पांच प्रमुख श्रेणियों (ऑनलाइन/ऑनग्राउंड एक्सपीरिएंशल एक्सपीरियंस, एक्सपीरिएंशल मार्केटिंग, एक्सपीरिएंशल सेलिब्रेशन, बॉर्न फॉर स्टेज एंड लाइमलाइट और सोशल एंड वेन्यू) में ये अवॉर्ड्स दिए गए।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 28 December, 2024
Last Modified:
Saturday, 28 December, 2024
e4m red carpet awards

दिल्ली में 27 दिसंबर को बहुप्रतीक्षित ‘रेड कार्पेट एक्सपेरिएंशल मार्केटिंग समिट और अवॉर्ड्स’ (Red Carpet Experiential Marketing Summit & Awards) का आयोजन किया गया। यह इस कार्यक्रम का तीसरा एडिशन था, जिसमें इंडस्ट्री के दिग्गज, विचारक और विशेषज्ञ शामिल हुए।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य इवेंट्स और MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस और एग्ज़ीबिशन) इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी, इनोवेशन और प्रभावशीलता को प्रमोट करना था। इसके तहत ब्रैंड्स से जुड़े दिग्गज, मार्केटिंग प्रोफेशनल्स और एक्सपीरिएंशल लीडर्स एक मंच पर आए और इस इंडस्ट्री के भविष्य को आकार देने वाले ट्रेंड्स और इनोवेशंस पर चर्चा की।

27 दिसंबर को दिन भर चले इस कार्यक्रम के तहत यहां उपस्थित लोग की-नोट्स, पैनल चर्चाओं और फायरसाइड चैट्स के गवाह बने, जिनमें इस क्षेत्र के विकासशील ट्रेंड्स और भविष्य पर चर्चा की गई।

दिनभर की कॉन्फ्रेंस के बाद शाम को प्रतिष्ठित रेड कार्पेट एक्सपीरिएंशल मार्केटिंग अवॉर्ड्स दिए गए। ये अवॉर्ड्स पांच प्रमुख श्रेणियों (ऑनलाइन/ऑनग्राउंड एक्सपीरिएंशल एक्सपीरियंस अवार्ड्स, एक्सपीरिएंशल मार्केटिंग अवार्ड्स, एक्सपीरिएंशल सेलिब्रेशन अवार्ड्स, बॉर्न फॉर स्टेज एंड लाइमलाइट अवार्ड्स, और सोशल एंड वेन्यू अवार्ड्स) में उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए दिए गए। e4m रेड कार्पेट एक्सपीरिएंशल मार्केटिंग अवॉर्ड्स के लिए जूरी प्रक्रिया अपनाई गई। जूरी का नेतृत्व देवेंद्र चावला, प्रबंध निदेशक और सीईओ, ग्रीनसेल मोबिलिटी ने किया।

अन्य जूरी सदस्यों में इंडस्ट्री के कई प्रमुख नाम जैसे- डॉ. अनुराग बत्रा, BW बिजनेसवर्ल्ड’ के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और ‘एक्सचेंज4मीडिया’ ग्रुप के फाउंडर; दीपाली नायर, ग्रुप सीएमओ, CK बिड़ला; शानू सिंह, सीएमओ, ASK ग्रुप; पूर्णिमा शर्मा, मार्केटिंग और पार्टनरशिप प्रमुख, नेटफ्लिक्स इंडिया; अश्विनी मिश्रा, सीएमओ, Hocalwire; कुलदीप पवार, सीएमओ, स्पाइस मनी; राजेश लालवानी, सीईओ, Scenario; दिव्या बत्रा, मार्केटिंग हेड, हल्दीराम्स; मेहराज दुबे, संस्थापक, Your Next Orbit; जनार्दन पांडेय, संस्थापक, Nett Value Media; कादरी इमरान, मार्केटिंग और पीआर हेड– एशिया इमर्जिंग मार्केट्स और भारत, हार्ले-डेविडसन मोटर कंपनी; डॉ. आशीष आर. कौल, सीएमओ, हीरो रियल्टी; अरविंद सक्सेना, सीएमओ, एनईसी कॉरपोरेशन इंडिया; रविंद्रन रेड्डी, वाइस प्रेजिडेंट (मार्केटिंग), Hogar Controls India; अभिषेक मिश्रा, कंट्री हेड (ब्रैंड और मार्केटिंग), Narayana Health और श्रुति के. अग्रवाल, असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट (मार्केटिंग), टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल रहे।

इनके अलावा अन्य जूरी सदस्यों में आशीष तिवारी, सीएमओ, Home Credit India; प्रेरणा टिकू, सीएमओ, MTR; हिमांशु खन्ना, सीएमओ, Raymond; भुवना सुब्रमण्यम, इंडिपेंडेंट मार्केटिंग कंसल्टेंट; सुरेश चंद, वाइस प्रेजिडेंट (मार्केटिंग) एवं एग्जिक्यूटिव कमेटी मेंबर, आईटीसी; पेशवा आचार्य, संस्थापक, Think as Consumer; मेघा अग्रवाल, सीएमओ, Table Space; सिद्धार्थ लईक, संस्थापक एवं एडिटर-इन-चीफ, IWM Buzz; अभय ओझा, News Media Cognomerate; मुनिश पुरी, सीईओ, Content Assets Rainshine Global Inc.; तथागत जेना, ऑनलाइन सेल्स हेड और सीएमओ, HMD India & APAC; अनुजिता जैन, सह-संस्थापक, Alchemist Dotwise & Earthwise, a Green Marketing Platform; दिब्यज्योति महापात्रा, क्रिएटर और प्रोड्यूसर, LaMere Entertainment और स्नेहा वाल्के, संस्थापक एवं चीफ इंटर्न, The Little Things Co. शामिल रहे।

‘e4m Red Carpet Experiential Marketing Awards’ पाने वालों की पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

क्रिसमस सीजन के लिए अनमोल इंडस्ट्रीज ने लॉन्च की नई केक सीरीज ‘Merry Delight’ ?>

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘Merry Delight’ सीरीज में तीन लाजवाब स्वाद शामिल हैं, जो हर अवसर को उत्सव में बदलने के लिए तैयार हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 27 December, 2024
Last Modified:
Friday, 27 December, 2024
Merry delight

देख के प्रमुख पैकेज्ड फूड ब्रैंड्स में शुमार ‘अनमोल इंडस्ट्रीज लिमिटेड’ (Anmol Industries Limited) ने इस क्रिसमस सीजन के लिए ‘मेरी डिलाइट’ (Merry Delight) नाम से केक की नई और आकर्षक सीरीज लॉन्च की है। कंपनी के अनुसार, इस लॉन्चिंग के साथ ही अनमोल मार्केट लीडर के रूप में अपने स्थान को और मजबूत कर रहा है।

‘मेरी डिलाइट’ सीरीज में तीन लाजवाब स्वाद शामिल हैं, जो हर अवसर को उत्सव में बदलने के लिए तैयार हैं। इनमें टुटी फ्रुटी केक एक सॉफ्ट और स्वादिष्ट अनुभव देता है, जिसमें रंग-बिरंगे और स्वादिष्ट टुटी फ्रुटी के टुकड़े भरे हुए हैं, जो हर बाइट में खुशबू और स्वाद का धमाका करते हैं। ड्राई फ्रूट्स केक एक रिच और डेंस विकल्प है, जिसमें प्रीमियम बादाम, किशमिश और काजू जैसे मेवे भरपूर मात्रा में डाले गए हैं, जो उत्सवों के लिए एक शानदार स्वाद प्रदान करते हैं। इस सीरीज में तीसरा बटर काजू केक है, जो मक्खन का स्मूद स्वाद और कुरकुरे काजू के टुकड़ों का सही मिश्रण प्रस्तुत करता है।

क्रिसमस-थीम वाले रंग-बिरंगे पैकेज में उपलब्ध ये ‘मेरी डिलाइट’ केक परिवार के साथ इनका लुत्फ उठाने, उपहार देने या त्योहारों पर स्वाद लेने के लिए एकदम सही हैं। विशेष रूप से ये केक कोलकाता और पश्चिम बंगाल के प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध हैं।

इस बारे में ‘अनमोल इंडस्ट्रीज लिमिटेड’ के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग) अमन चौधरी का कहना है, ‘क्रिसमस खुशी साझा करने और स्वादिष्ट पकवानों का समय है। ‘मेरी डिलाइट’ केक के जरिये हमारा लक्ष्य परिवारों को साथ लाने और त्योहारों के स्वाद का आनंद दिलाने का है। हर केक हमारी गुणवत्ता और किफायती कीमतों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे हर कोई इस सीजन में केक का आनंद ले सके।’

इसके साथ ही उनका कहना है, ‘अनमोल इंडस्ट्रीज अपने विजन के तहत लगातार इनोवेशन करती है और अपने प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करती है, ताकि हर परिवार छुट्टियों के मौसम में प्रीमियम प्रॉडक्ट्स का आनंद ले सके। किफायती मूल्य निर्धारण पर ध्यान केंद्रित करते हुए यह सुनिश्चित किया गया है कि ये प्रीमियम केक अधिक से अधिक कस्टमर्स तक पहुंचे और पूरे देश में खुशी और उत्सव फैलाए।’

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'e4m Red Carpet Experiential Marketing Summit' आज दिल्ली में ?>

यह इस कार्यक्रम का तीसरा एडिशन है। इसके तहत ब्रैंड्स से जुड़े दिग्गज, मार्केटिंग प्रोफेशनल्स और एक्सपेरिएंशल लीडर्स एक मंच पर आएंगे। दिनभर की कॉन्फ्रेंस के बाद शाम को अवॉर्ड्स दिए जाएंगे।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 27 December, 2024
Last Modified:
Friday, 27 December, 2024
Red Carpet

बहुप्रतीक्षित ‘रेड कार्पेट एक्सपेरिएंशल मार्केटिंग समिट और अवॉर्ड्स’ (Red Carpet Experiential Marketing Summit & Awards) ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। नई दिल्ली में 27 दिसंबर को इस कार्यक्रम के तीसरे एडिशन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इंडस्ट्री के दिग्गज, विचारक और विशेषज्ञ शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य इवेंट्स और MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस और एग्ज़ीबिशन) इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी, इनोवेशन और प्रभावशीलता को प्रमोट करना है। इसके तहत ब्रैंड्स से जुड़े दिग्गज, मार्केटिंग प्रोफेशनल्स और एक्सपेरिएंशल लीडर्स एक मंच पर आएंगे और इस इंडस्ट्री के भविष्य को आकार देने वाले ट्रेंड्स और इनोवेशंस पर चर्चा करेंगे।

27 दिसंबर को दिन भर चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत यहां उपस्थित लोग की-नोट्स, पैनल चर्चाओं और फायरसाइड चैट्स का हिस्सा बन सकेंगे, जिनमें इस क्षेत्र के विकासशील ट्रेंड्स और भविष्य पर चर्चा की जाएगी। भारतीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स के साथ यह कार्यक्रम प्रभावशाली चर्चाओं और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करेगा।

दिनभर की कॉन्फ्रेंस के बाद शाम को प्रतिष्ठित रेड कार्पेट एक्सपेरिएंशल मार्केटिंग अवॉर्ड्स दिए जाएंगे। ये अवॉर्ड्स पांच प्रमुख श्रेणियों में उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए डिजाइन किए गए हैं। e4m रेड कार्पेट एक्सपेरिएंशल मार्केटिंग अवॉर्ड्स के लिए जूरी प्रक्रिया अपनाई गई। जूरी का नेतृत्व देवेंद्र चावला, प्रबंध निदेशक और सीईओ, ग्रीनसेल मोबिलिटी ने किया। अन्य जूरी सदस्यों में इंडस्ट्री के कई प्रमुख नाम जैसे- डॉ. अनुराग बत्रा, BW बिजनेसवर्ल्ड’ के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और ‘एक्सचेंज4मीडिया’ ग्रुप के फाउंडर; दीपाली नायर, ग्रुप सीएमओ, CK बिड़ला; शानू सिंह, सीएमओ, ASK ग्रुप; पूर्णिमा शर्मा, मार्केटिंग और पार्टनरशिप प्रमुख, नेटफ्लिक्स इंडिया; अश्विनी मिश्रा, सीएमओ, Hocalwire; कुलदीप पवार, सीएमओ, स्पाइस मनी; राजेश लालवानी, सीईओ, Scenario; दिव्या बत्रा, मार्केटिंग हेड, हल्दीराम्स; मेहराज दुबे, संस्थापक, Your Next Orbit; जनार्दन पांडेय, संस्थापक, Nett Value Media; कादरी इमरान, मार्केटिंग और पीआर हेड– एशिया इमर्जिंग मार्केट्स और भारत, हार्ले-डेविडसन मोटर कंपनी; डॉ. आशीष आर. कौल, सीएमओ, हीरो रियल्टी; अरविंद सक्सेना, सीएमओ, एनईसी कॉरपोरेशन इंडिया; रविंद्रन रेड्डी, वाइस प्रेजिडेंट (मार्केटिंग), Hogar Controls India; अभिषेक मिश्रा, कंट्री हेड (ब्रैंड और मार्केटिंग), Narayana Health और श्रुति के. अग्रवाल, असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट (मार्केटिंग), टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल रहे।

इनके अलावा अन्य जूरी सदस्यों में आशीष तिवारी, सीएमओ, Home Credit India; प्रेरणा टिकू, सीएमओ, MTR; हिमांशु खन्ना, सीएमओ, Raymond; भुवना सुब्रमण्यम, इंडिपेंडेंट मार्केटिंग कंसल्टेंट; सुरेश चंद, वाइस प्रेजिडेंट (मार्केटिंग) एवं एग्जिक्यूटिव कमेटी मेंबर, आईटीसी; पेशवा आचार्य, संस्थापक, Think as Consumer; मेघा अग्रवाल, सीएमओ, Table Space; सिद्धार्थ लईक, संस्थापक एवं एडिटर-इन-चीफ, IWM Buzz; अभय ओझा, News Media Cognomerate; मुनिश पुरी, सीईओ, Content Assets Rainshine Global Inc.; तथागत जेना, ऑनलाइन सेल्स हेड और सीएमओ, HMD India & APAC; अनुजिता जैन, सह-संस्थापक, Alchemist Dotwise & Earthwise, a Green Marketing Platform; दिब्यज्योति महापात्रा, क्रिएटर और प्रोड्यूसर, LaMere Entertainment और स्नेहा वाल्के, संस्थापक एवं चीफ इंटर्न, The Little Things Co. शामिल रहे।

कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ICMA 2024 में इन विजेताओं की रही 'धमक', देखें लिस्ट ?>

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप (exchange4media Group) का बहुप्रतिष्ठित इवेंट इंडियन कंटेंट एंड मार्केटिंग अवॉर्ड्स (ICMA) के नौवें संस्करण का भव्य आयोजन बुधवार को मुंबई में किया गया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 19 December, 2024
Last Modified:
Thursday, 19 December, 2024
ICMA785421

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप (exchange4media Group) का बहुप्रतिष्ठित इवेंट इंडियन कंटेंट एंड मार्केटिंग अवॉर्ड्स (ICMA) के नौवें संस्करण का भव्य आयोजन बुधवार को मुंबई में किया गया। इस आयोजन में इंडस्ट्री जगत के लीडर्स, क्रिएटर्स और मार्केटर्स शामिल हुए। यह शानदार शाम कंटेंट मार्केटिंग के क्षेत्र में इनोवेशन और ग्रोथ का जश्न मनाने के साथ-साथ, क्रांतिकारी कार्यों और उनके पीछे की रचनात्मक सोच को पहचान देने के लिए समर्पित थी।

ICMA कंटेंट मार्केटिंग कैपेंस को एक पहचान दिलाता है और कंटेंट प्रड्यूसर्स के उत्कृष्ट कार्य, रचनात्मकता, प्रभावशाली अभियानों और नवाचार का उत्सव मनाता है। इस वर्ष की प्रमुख कैटेगरी 'एक्सिलेंस' में यह अवॉर्ड हिन्दुस्तान यूनिलीवर (HUL), माइंडशेयर और व्हाइट रिवर्स मीडिया को मिला। HUL को 'ब्रैंड ऑफ द ईयर' का खिताब दिया गया, माइंडशेयर को 'एजेंसी ऑफ द ईयर' और व्हाइट रिवर्स मीडिया को 'इंडिपेंडेंट एजेंसी ऑफ द ईयर' चुना गया।

HUL ने कुल 6 गोल्ड और 5 सिल्वर अवॉर्ड विभिन्न कैटेगरीज में जीते। माईंडशेयर ने 15 गोल्ड और 10 सिल्वर पदक अपने नाम किए, जबकि व्हाइट रिवर्स मीडिया ने 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज पदक जीते। ICMA 2024 में जिन प्रमुख ब्रैंड्स ने शानदार प्रदर्शन किया उनमें वायकॉम18, फ्यूचर जनराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, नेस्ले, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बिसलेरी, सारेगामा इंडिया लिमिटेड और डाबर शामिल हैं। इसके अलावा, हवास प्ले और ब्रॉडकास्टर शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड जैसी एजेंसियों को भी उनके प्रभावशाली और प्रेरणादायक कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

ICMA 2024 की जूरी की अध्यक्षता ब्रिटानिया के चीफ एग्जिक्यूटिप ऑफिसर और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रजनीत कोहली ने की। वहीं सह-जूरी का अध्यक्षता डॉ. अनुराग बत्रा ने की, जो BW बिजनेसवर्ल्ड के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप के फाउंडर हैं। जूरी में इंडस्ट्री जगत की अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां भी शामिल थीं।

ICMA का उद्देश्य उत्कृष्ट कंटेंट मार्केटिंग कैपेंस और कंटेंट प्रड्यूसर्स को उनके पथ-प्रदर्शक कार्य और नवाचार के लिए सम्मानित करना है। यह भव्य रात केवल एक अवॉर्ड समारोह नहीं थी, बल्कि एक महत्वपूर्ण नेटवर्किंग का अवसर भी था, जहां श्रेष्ठतम बुद्धजीवी एक ही छत के नीचे एकत्रित हुए। इन अवॉर्ड्स ने उन ब्रैंड्स और एजेंसीज को पहचान दिलायी, जिन्होंने कहानी कहने और ब्रैंड कम्युनिकेशन को नवीनतम कंटेंट स्ट्रैटजीस के माध्यम से पुनर्परिभाषित किया है।

यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट:

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

देश को ग्लोबल कंटेंट हब बनाने के लिए ‘डिश टीवी इंडिया’ ने ‘C21Media’ से मिलाया हाथ ?>

इसके तहत वर्ष 2026 में ‘कंटेंट इंडिया’ इवेंट का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले एक से 3 अप्रैल 2025 के बीच तीन दिवसीय समिट भी होगी।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 18 December, 2024
Last Modified:
Wednesday, 18 December, 2024
Dish TV Content India

वैश्विक मंच पर भारत की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की अपार संभावनाओं को देखते हुए ‘डिश टीवी इंडिया’ (Dish TV India) ने यूके की ‘C21Media’ के साथ साझेदारी करते हुए ‘कंटेंट इंडिया 2025’ (Content India 2025) की घोषणा की है।

इसका उद्देश्य भारत के कंटेंट ईकोसिस्टम को मजबूत करना, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग को बढ़ावा देना और भारतीय प्रोडक्शन, पोस्ट-प्रोडक्शन और कंटेंट निर्माण की क्षमताओं को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करना है।

इसके तहत वर्ष 2026 में ‘कंटेंट इंडिया’ इवेंट का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले एक से 3 अप्रैल 2025 के बीच तीन दिवसीय समिट भी होगी। यह कार्यक्रम C21Media के अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट ‘कंटेंट लंदन’ और ‘कंटेंट अमेरिका’ पर आधारित होगा। इसमें मार्केटप्लेस, कॉन्फ्रेंस और नेटवर्किंग जैसे अवसर शामिल होंगे, जो क्रिएटर्स, प्रोड्यूसर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स, प्लेटफॉर्म और चैनल्स जैसे प्रमुख स्टेकहोल्डर्स (हितधारकों) को एक मंच पर लेकर आएंगे।

इस बारे में ‘डिश टीवी इंडिया’ के सीईओ और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर मनोज डोभाल ने बताया, ‘भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है, जहां इसका कंटेंट अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। ‘कंटेंट इंडिया 2025’ के द्वारा हमारा प्रयास है कि भारतीय क्रिएटर्स को सशक्त बनाया जाए और वैश्विक अवसरों को उनके करीब लाया जाए। नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देकर हम भारत को एक वैश्विक कंटेंट हब के रूप में स्थापित करना चाहते हैं। डिश टीवी इंडिया, जो कंटेंट एग्रीगेशन और डिस्ट्रीब्यूशन में अग्रणी है, इस पहल के जरिये भारतीय कंटेंट को वैश्विक बाजार में ले जाने में अहम भूमिका निभाएगा। कंपनी के 582 से अधिक चैनल, 21 OTT ऐप्स और अत्याधुनिक तकनीकी प्लेटफॉर्म इसे इस दिशा में नेतृत्व करने में अहम भूमिका निभाएंगे।’

वहीं, ‘C21Media’ के एडिटर-इन-चीफ और मैनेजिंग डायरेक्टर डेविड जेनकिन्सन ने कहा, ‘भारत की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री क्रिएटिविटी और इनोवेशन के दम पर वैश्विक कंटेंट परिदृश्य का नेतृत्व करने की अपार क्षमता रखती है। डिश टीवी इंडिया के साथ साझेदारी में ‘कंटेंट इंडिया’ के जरिये हम इंडस्ट्री के दिग्गजों को एक मंच पर लाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंटेंट क्रिएटर्स के लिए नए अवसर तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं।’

आपको बता दें कि डिश टीवी इंडिया लिमिटेड देश की प्रमुख कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है, जिसका मजबूत आधार DTH टेलीविज़न और OTT प्लेटफॉर्म में है। कंपनी के पास Dish TV, d2h (DTH ब्रैंड्स) और Watcho (OTT एग्रीगेशन प्लेटफॉर्म) जैसे लोकप्रिय ब्रैंड्स हैं। वहीं, ‘C21Media’  की बात करें तो यह ग्लोबल कंटेंट बिजनेस के लिए इंफोर्मेशन और इवेंट्स की प्रमुख सप्लायर है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

PR & Corp Comm: टॉप100 प्रभावशाली गेम चेंजर्स की सूची के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू ?>

बहुप्रतिष्ठित इवेंट PR और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के टॉप 100 इन्फ्लुएंशियल गेम चेंजर्स (PR & Corp Comm Top 100 Influential Game Changers) की सूची के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Monday, 16 December, 2024
Last Modified:
Monday, 16 December, 2024
e4mPR78412

एक्सचेंज4मीडिया के बहुप्रतिष्ठित इवेंट PR और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के टॉप 100 इन्फ्लुएंसियल गेम चेंजर्स (PR & Corp Comm Top 100 Influential Game Changers) की सूची के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि यह इस कार्यक्रम का 6वां संस्करण है। यह प्रतिष्ठित सूची दो श्रेणियों में टॉप 100 लीडर्स को सम्मानित करेगी, जिनमें टॉप 50 PR प्रोफेशनल्स (पुरुष और महिला) और टॉप 50 कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स (पुरुष और महिला) शामिल रहेंगे।

यह सूची उन प्रमुख PR और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स को सम्मानित करती है जिन्होंने इंडस्ट्री में विकास के नए मापदंड स्थापित किए हैं। संकट के समय में क्लाइंट्स और हितधारकों की छवि को संवारने, नई तकनीकों और रुझानों के लिए नए रास्ते खोलने और रचनात्मक रणनीतियों के माध्यम से व्यापक दर्शकों को आकर्षित करने में उनका योगदान सराहनीय रहा है।

नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क है और नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2025 है। सभी विजेताओं को जनवरी 2025 में नई दिल्ली में एक भव्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

नामांकन सम्मिट करने के लिए नीचे दिए  लिंक पर क्लिक करें:

https://e4mevents.com/top-100-influential-game-changer-2024/

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

नए संस्करण के साथ IPRCCA ने फिर दी दस्तक, नामांकन प्रक्रिया शुरू ?>

एक्सचेंज4मीडिया (e4m) एक बार फिर पीआर और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन इंडस्ट्री के सबसे बड़े इवेंट PR & Corp Comm IPRCCA के साथ लौट आया है

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 14 December, 2024
Last Modified:
Saturday, 14 December, 2024
IPRCCA78451

पीआर और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन इंडस्ट्री एक तेजी से बदलता और गतिशील क्षेत्र है, जहां नए और क्रिएटिव विचारों से भरी आउट-ऑफ-द-बॉक्स कैंपेन इस इंडस्ट्री को आगे बढ़ाते हैं। इन कैंपेंस के पीछे के प्रोफेशनल अपने नवीन दृष्टिकोण और नई ऊर्जा से इस क्षेत्र के परिदृश्य को बदलने का प्रयास करते हैं।

इसी कड़ी में एक्सचेंज4मीडिया (e4m) एक बार फिर पीआर और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन इंडस्ट्री के सबसे बड़े इवेंट PR & Corp Comm IPRCCA के साथ लौट आया है, जोकि इसका 15वां संस्करण है। यदि आपके पास कोई प्रभावशाली, रचनात्मक और असरदार पीआर या कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन कैंपेन है, तो इसे IPRCCA 2024 में नामांकित करने का शानदार मौका है।

कौन कर सकता है नामांकन?

नामांकन पीआर एजेंसियां, क्रिएटिव एजेंसियां, संगठन, विज्ञापनदाता/कॉर्पोरेट ब्रैंड्स या अन्य इच्छुक व्यक्ति और संगठन (PR Agencies, Creative Agencies, Organizations, Advertisers/Corporate Brands, or other interested individuals or organizations) द्वारा किया जा सकता है, बशर्ते वे किसी ग्रुप कैटेगरी या इंडिविजुअल कैटेगरी के लिए पात्र हों।

- प्रस्तुत किए जाने वाले सभी कार्य 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 के बीच पहली बार क्रियान्वित किए गए होने चाहिए।

- सभी कैटेगरीज में प्रविष्टियां अंग्रेजी सहित सभी भारतीय भाषाओं के लिए खुली हैं।

नामांकन प्रक्रिया, प्रविष्टि जमा करने का शुल्क व अन्य नियमों की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

https://e4mevents.com/iprcca-2024/

इस आयोजन से जुड़े ताजा अपडेट्स और घोषणाओं के लिए एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) के सोशल मीडिया हैंडल को फॉलो करना न भूलें।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Inshorts के तीनों संस्थापकों ने जीता e4m Influencer of the Year 2023 का खिताब ?>

इनशॉर्ट्स (Inshorts) के तीन संस्थापक - अज़हर इक़बाल, दीपित पुरकायस्थ और अनुनेय पांडे को e4m Influencer of the Year 2023 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 12 December, 2024
Last Modified:
Thursday, 12 December, 2024
inshorts8741

इनशॉर्ट्स (Inshorts) के तीन संस्थापक - अज़हर इक़बाल, दीपित पुरकायस्थ और अनुनेय पांडे को e4m Influencer of the Year 2023 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह शानदार अवॉर्ड नाइट बुधवार 11 दिसंबर को गुरुग्राम में e4m MarTech India Conference के दौरान आयोजित की गई।

e4m Influencer of the Year अवॉर्ड उन दूरदर्शियों को सम्मानित करता है जिन्होंने इंडस्ट्री को बदलने और नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया है, साथ ही प्रगतिशील और नवीनतम तकनीकों का उपयोग किया है। यह पुरस्कार समारोह अपने सातवें संस्करण में आयोजित हुआ, जिसमें विज्ञापन और मीडिया जगत के शीर्ष नेता, प्रमुख और विशेषज्ञ शामिल हुए।

 Inshorts ऐप को अप्रैल 2013 में अज़हर इक़बाल, अनुनेय अरुणव पांडे और दीपित पुरकायस्थ ने स्थापित किया था। इस ऐप का मुख्य उद्देश्य पाठकों को समय की बचत करते हुए संक्षिप्त और सटीक खबरें प्रदान करना है। इसका विचार न्यूज कंटेंट को संक्षिप्त कर 60-शब्दों में सरल बनाकर मोबाइल-प्रेमी दर्शकों तक पहुंचाने का है।

अज़हर इक़बाल, Inshorts के सह-संस्थापक (को-फाउंडर) और चेयरमैन हैं। उन्होंने ने 11 वर्षों तक CEO के रूप में कंपनी का नेतृत्व किया। अप्रैल 2024 में, उन्होंने चेयरमैन की भूमिका संभालने का निर्णय लिया। अनुनेय अरुणव पांडे डिजिटल मीडिया क्षेत्र में एक प्रमुख हस्ती हैं और Inshorts के सह-संस्थापक (को-फाउंडर) हैं। वहीं, दीपित पुरकायस्थ कंपनी के सह-संस्थापक (को-फाउंडर) और वर्तमान CEO हैं।

पिछले वर्ष, e4m Influencer of the Year 2022 का खिताब ग्रुपएम के साउथ एशिया के CEO प्रसंत कुमार को दिया गया था। वर्षों से, यह सम्मान कई इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स को प्रदान किया गया है।

2016 में, यह अवॉर्ड वायकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के COO रहे राज नायक को दिया गया। 2017 में, यह सम्मान WPP इंडिया के कंट्री मैनेजर और ग्रुपएम साउथ एशिया के CEO सीवीएल श्रीनिवास को मिला।

2018 में, डेलीहंट के फाउंडर और CEO वीरेन्द्र गुप्ता और सह-संस्थापक उमंग बेदी को यह अवॉर्ड प्रदान किया गया। 2019 में, स्टार और डिज़्नी इंडिया के कंट्री मैनेजर संजय गुप्ता को यह सम्मान मिला। वहीं, 2020 में, इनमोबी और ग्लांस के फाउंडर और CEO नवीन तिवारी ने यह खिताब अपने नाम किया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए