अपनी नई भूमिका के बारे में वसंती रमेश का कहना है, ‘इस भूमिका में कदम रखना मेरे लिए सम्मान और रोमांचक चुनौती है। मुझे खुशी है कि मुझे भारत में हमारे अगले विकास चरण का नेतृत्व करने का अवसर मिल रहा है।
इंटेलिजेंट डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ‘नेटऐप’ (NetApp) ने वसंती रमेश (Vasanthi Ramesh) को मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर प्रमोट किया है। अपनी इस नई भूमिका में वह अपनी मौजूदा जिम्मेदारी VP, Engineering, Unified Manageability Framework के साथ-साथ ‘नेटऐप’ के रणनीतिक प्रयासों को आगे बढ़ाएंगी और कंपनी के इनोवेशंस व विकास को और मजबूती प्रदान करेंगी।
वसंती रमेश के पास एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर और कंज्यूमर टेक्नोलॉजी में लगभग 30 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने नेटऐप के मैनेजबिलिटी और डेटा प्रोटेक्शन पोर्टफोलियो को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसमें पारंपरिक डेटा सेंटरों और सार्वजनिक क्लाउड दोनों में क्लाइंट्स को सेवाएं देने वाले सॉल्यूशंस शामिल हैं।
अब अपने नए रोल में, वसंती नेटऐप इंडिया की साइट संचालन की अगुवाई करेंगी और कई संगठनात्मक पहलों पर ध्यान केंद्रित करेंगी, जिनमें नेटऐप एक्सेलेरेटर और एकेडेमिया कनेक्ट शामिल हैं। इसके अलावा, वह GCC प्लेटफार्मों और NASSCOM जैसे उद्योग संगठनों के साथ नेटऐप की भागीदारी को और मजबूत करेंगी, ताकि भारत में कंपनी की नेतृत्व क्षमता और प्रतिष्ठा को बढ़ाया जा सके।
अपनी नई भूमिका के बारे में वसंती रमेश का कहना है, ‘इस भूमिका में कदम रखना मेरे लिए सम्मान और रोमांचक चुनौती है। नेटऐप में मेरा सफर बेहद संतोषजनक रहा है और मुझे खुशी है कि मुझे भारत में हमारे अगले विकास चरण का नेतृत्व करने का अवसर मिल रहा है। एक शानदार टीम के साथ मैं नवाचार को बढ़ावा देने और उन साझेदारियों को बनाने के लिए तत्पर हूं जो व्यवसायों को आज के डिजिटल-प्रथम दुनिया में सफल बनाने में मदद करें।’
इस पद पर वसंती की नियुक्ति उस समय हुई है जब भारत का टेक्निकल ईकोसिस्टम तेजी से विकसित हो रहा है और एआई व इंटेलिजेंट डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर एंटरप्राइज सफलता के केंद्र में बन गए हैं। उनके नेतृत्व में, नेटऐप इंडिया नवाचार को तेज़ी से आगे बढ़ाएगा, अपनी स्थानीय उपस्थिति को विस्तार देगा और क्षेत्र में क्लाइंट्स को अत्याधुनिक क्लाउड और डेटा सेवाएं प्रदान करेगा।
वसंती रमेश ने भारत और अमेरिका दोनों से पढ़ाई की है। उन्होंने हैदराबाद विश्वविद्यालय से सांख्यिकी में स्नातक किया है और न्यू जर्सी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री प्राप्त की है।
दोनों ‘नेटवर्क18’ की ब्रैंडेड कंटेंट शाखा ‘न्यूज18 स्टूडियोज’ के सीईओ एस. शिवकुमार को रिपोर्ट करेंगी।
‘नेटवर्क18’ (Network18) की ब्रैंडेड कंटेंट शाखा ‘न्यूज18 स्टूडियोज’ (News18 Studios) ने हाल ही में अपने राजस्व विभाग को मजबूत बनाने के लिए दो महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं। इसके तहत कंपनी ने संजुक्ता एन कपूर और नेहा नागपाल चटर्जी को वाइस प्रेजिडेंट-रेवेन्यू के पद पर नियुक्त किया है। बताया जा रहा है कि यह कदम कंपनी के विस्तार और राजस्व वृद्धि को और अधिक गति देने के उद्देश्य से उठाया गया है। ‘News18 Studios’ में दोनों की भूमिका विज्ञापन और ब्रैंड साझेदारी को और अधिक प्रभावी बनाने की होगी। इससे कंपनी को नए अवसरों की पहचान करने और अपने व्यापार मॉडल को और सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। वह ‘न्यूज18 स्टूडियोज’ के सीईओ एस. शिवकुमार को रिपोर्ट करेंगी।
बता दें कि संजुक्ता एन कपूर एक अनुभवी प्रोफेशनल हैं और उन्हें ब्रैंड स्ट्रैटेजी, मीडिया सेल्स और रेवेन्यू मैनेजमेंट में विशेषज्ञता हासिल है। अपने 20 साल से ज्यादा के करियर में वह 15 साल से ज्यादा समय टाइम्स ग्रुप के टेलीविजन और प्रिंट बिजनेस में काम कर चुकी हैं। ‘न्यूज18 स्टूडियोज’ में उन्होंने वाइस प्रेजिडेंट-रेवेन्यू (West & South) के पद पर जॉइन किया है। इससे पहले वह ‘रिपब्लिक नेटवर्क’ में कार्यरत थीं, जहां वह वाइस प्रेजिडेंट और बिजनेस हेड (रिपब्लिक ब्रैंड स्टूडियो) के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
वहीं, नेहा नागपाल चटर्जी के पास भी डिजिटल, टीवी और प्रिंट इंडस्ट्रीज में काम करने का करीब 20 साल का अनुभव है। वह पहले कई प्रतिष्ठित मीडिया कंपनियों के साथ काम कर चुकी हैं। ‘News18 Studios’ में उन्होंने वाइस प्रेजिडेंट-रेवेन्यू (North & East) के पद पर जॉइन किया है। इससे पहले वह ‘ShareChat’ में डायरेक्टर (सेल्स) के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं। ‘News18 Studios’ में वह अपने अनुभव का उपयोग करके ब्रैंड पार्टनरशिप्स और रेवेन्यू बढ़ाने के प्रयास करेंगी। उनका फोकस इनोवेटिव मार्केटिंग सॉल्यूशंस और क्लाइंट एंगेजमेंट को बेहतर बनाने पर रहेगा।
इन दोनों नियुक्तियों के बारे में ‘News18 Studios’ के सीईओ एस शिवकुमार ने कहा, ‘हम सार्थक संवादों और विचारशील नेतृत्व के माध्यम से संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे आईपी (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टीज़) को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि वे हमारे साझेदारों के लिए जुड़ाव, प्रेरणा और मूल्य प्रदान करें। संजुक्ता और नेहा के साथ, हमें अपने प्रमुख प्रोजेक्ट्स को बाजार में ले जाने और ब्रैंड्स के लिए दर्शकों से जुड़ने के अवसर पैदा करने का पूरा विश्वास है। हम स्थायी प्रभाव बनाने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने 28 नवंबर 2024 को मुंबई में 'e4m मोबाइल अवॉर्ड्स - Maddies 2024' के 10वें संस्करण का आयोजन किया।
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने 28 नवंबर 2024 को मुंबई में 'e4m मोबाइल अवॉर्ड्स - Maddies 2024' के 10वें संस्करण का आयोजन किया। ये अवॉर्ड्स उन मार्केटिंग अभियानों को पहचानने, सम्मानित करने और जश्न मनाने के लिए आयोजित किया गया, जो प्रभावी और इनोवेटिव मोबाइल मार्केटिंग रणनीतियों का उपयोग करते हैं।
सितारों से सजे इस अवॉर्ड सेरेमनी में ऐडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग इंडस्ट्री के दिग्गज, बिजनेस लीडर्स और एक्सपर्ट्स शामिल हुए और मोबाइल मार्केटिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य का जश्न मनाया।
इस साल के बड़े विजेताओं में 'माइंडशेयर इंडिया' (Mindshare India) और 'ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज' (Britannia Industries) शामिल रहे। 'माइंडशेयर इंडिया' को ‘एजेंसी ऑफ द ईयर’ का खिताब दिया गया, जबकि 'ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज' को ‘मोबाइल मार्केटर ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया। 'माइंडशेयर इंडिया' ने अपनी रचनात्मकता और नवाचार के लिए कुल 38 अवॉर्ड जीते, जिनमें 14 गोल्ड, 16 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज शामिल हैं। दूसरी ओर, 'ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज' ने कुल 12 अवॉर्ड हासिल किए, जिनमें 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज शामिल थे।
इसके अलावा, कई अन्य प्रमुख ब्रैंड्स और एजेंसियां भी अवॉर्ड्स में अपनी चमक बिखेरने में कामयाब रहीं। Unilever, Aditya Birla Group, Swiggy, ITC, Noise, Castrol, और Asian Paints जैसे ब्रैंड्स ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की। वहीं, Madison Media, Interactive Avenues, HiveMinds Innovative Market Solutions, Netcore Cloud, और Performics India जैसी एजेंसियों ने भी कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए।
इस साल के Maddies 2024 अवॉर्ड्स की जूरी की अध्यक्षता Asian Paints के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO अमित सिंघल ने की। जूरी में अन्य अनुभवी और प्रतिष्ठित प्रोफेशनल शामिल थे, जिन्होंने मोबाइल मार्केटिंग में उत्कृष्ट कार्यों का आकलन किया।
Maddies 2024 के अवॉर्ड पांच प्रमुख कैटेगजरीज में दिए गए, जिनमें मार्केटिंग स्ट्रेटेजी, चैनल/मीडिया स्ट्रेटेजी, इनेबलिंग टेक्नोलॉजीज, हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड्स और शॉर्ट फॉर्म वीडियो शामिल थी। इन मुख्य कैटेगरीज के तहत कई सब-कैटेगरीज थीं। अवॉर्ड मोबाइल मार्केटिंग से जुड़ी सभी इंडस्ट्रीज, जैसे क्लाइंट्स, क्रिएटिव एजेंसियां, मीडिया एजेंसियां, डिजिटल एजेंसियां और पब्लिशर्स के लिए खुलीं थीं।
इस इवेंट के प्रेजेंटिंग पार्टनर ShareChat और Moj थे, जबकि Mediakart व Way2news ने गोल्ड पार्टनर के रूप में योगदान दिया। Bliss इवेंट के एसोसिएट पार्टनर रहे।
विजेताओं की पूरी सूची यहां देखें:
इस स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के तहत ‘Rusk Media’ एशिया पैसिफिक परिक्षेत्र में ‘Thebes Ads’ के उन्नत मोनेटाइजेशन टूल्स और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का इस्तेमाल करेगा।
गेमिंग और कंटेंट की दुनिया में बड़ा बदलाव लाने के उद्देश्य से ‘Thebes Ads’ ने ‘Rusk Media’ के साथ दो साल की स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की घोषणा की है।
इस स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के तहत ‘Rusk Media’ एशिया पैसिफिक परिक्षेत्र में ‘Thebes Ads’ के उन्नत मोनेटाइजेशन टूल्स और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का इस्तेमाल करेगा।
इस बारे में ‘Thebes Ads’ के फाउंडर अर्जुन चड्ढा का कहना है, ‘यह पार्टनरशिप दोनों कंपनियों के लिए गेम-चेंजर साबित होगी। हमारे मोनेटाइजेशन प्रोडक्ट्स और ‘Rusk Media’ के बेहतरीन कंटेंट के साथ हम एशिया पैसिफिक (APAC) मार्केट में बड़ा बदलाव लाएंगे और गेमिंग और डिजिटल कंटेंट में नई ऊंचाइयों को छूएंगे।’
वहीं, ‘Rusk Media’ के को-फाउंडर करण का कहना है, ‘हमें विश्वास है कि इस साझेदारी से हमारे कंटेंट और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टीज के लिए नए रास्ते खुलेंगे। ‘Thebes Ads’ के सपोर्ट से हमारा कंटेंट अधिक यूजर्स तक पहुंचेगा।’
मोबाइल मार्केटिंग की दुनिया के बेहतरीन प्रयासों को सम्मानित करने वाला प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो 'द मैडीज' एक बार फिर वापसी कर रहा है।
मोबाइल मार्केटिंग की दुनिया के बेहतरीन प्रयासों को सम्मानित करने वाला प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो 'द मैडीज' एक बार फिर वापसी कर रहा है। एक्सचेंज4मीडिया मोबाइल अवॉर्ड्स- 'द मैडीज' का दसवां संस्करण 28 नवंबर को मुंबई में आयोजित किया जाएगा।
इस बड़े आयोजन से पहले 19 नवंबर को जूरी मीट आयोजित की जाएगी। इस दौरान मार्केटिंग, ऐडवर्टाइजिंग और मीडिया की दुनिया के जाने-माने विशेषज्ञ और प्रतिष्ठित लीडर्स एक साथ मिलकर विजेताओं का चयन करेंगे।
जूरी की अध्यक्षता
इस साल की जूरी का नेतृत्व एशियन पेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर अमित सिंघल करेंगे। इसके अलावा, जूरी में इंडस्ट्री के कई अनुभवी प्रोफेशनल्स और मशहूर हस्तियां शामिल होंगी। ये एक्सपर्ट्स मीडिया, मार्केटिंग, डिजिटल इनोवेशन और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में गहरी समझ रखते हैं, जिससे नामांकनों का व्यापक और समग्र मूल्यांकन सुनिश्चित होगा।
'द मैडीज' उन मार्केटिंग कहानियों को पहचान दिलाना और सम्मानित करना है, जो मोबाइल मार्केटिंग की प्रभावी और नवीन रणनीतियों का उपयोग कर रही हैं।
इस साल की पांच प्रमुख कैटेजरीज में शामिल हैं:
1. मार्केटिंग स्ट्रैटेजी
2. चैनल/मीडिया स्ट्रैटेजी
3. इनेबलिंग टेक्नोलॉजीज
4. हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड्स
5. शॉर्ट फॉर्म वीडियो कैटेगरी
इन कैटेगरीज को कई सब-कैटेगरीज में विभाजित किया गया है। ये अवॉर्ड सभी इंडस्ट्रीज के लिए खुले हैं, चाहे वह क्लाइंट्स हों, क्रिएटिव एजेंसियां, मीडिया एजेंसियां, डिजिटल एजेंसियां, या पब्लिशर्स।
जानें, कैसे होगा विजेताओं का चयन
विजेताओं का चयन इंडस्ट्री के स्वतंत्र एक्सपर्ट्स के एक अनुभवी जूरी पैनल द्वारा किया जाएगा। जूरी नवाचार, अवधारणा, निष्पादन और परिणाम के आधार पर प्रत्येक प्रविष्टि की गहन जांच और मूल्यांकन करेगी। विजेताओं का चयन एक व्यापक चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा, जहां जूरी सदस्य स्वतंत्र रूप से प्रत्येक प्रविष्टि का निरीक्षण करेंगे और उन्हें उनके संबंधित निर्णायक मानदंडों के आधार पर रेट करेंगे।
मोबाइल मार्केटिंग के लीडर्स के लिए आदर्श मंच
'द मैडीज' मोबाइल मार्केटिंग लीडर्स की रचनात्मक और प्रभावशाली रणनीतियों को जश्न मनाने का आदर्श मंच है। इस आयोजन के जरिए उन अभियानों को पहचान दी जाएगी, जो उत्कृष्टता और विकास को बढ़ावा देते हैं।
इन कार्यक्रम के आयोजन में कुछ कंपनियां अलग-अलग भूमिकाओं में सहयोग कर रही हैं:
- प्रेजेंटिंग पार्टनर ShareChat और Moj हैं, जो इस कार्यक्रम को मुख्य रूप से प्रस्तुत कर रहे हैं।
- गोल्ड पार्टनर्स Mediakart और Way2news हैं, जो कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
- एसोसिएट पार्टनर Bliss है, जो आयोजन में सहयोगी भूमिका निभा रहा है।
इस साल की जूरी में शामिल प्रमुख सदस्य :
- अभिजीत पाउडवाल, SVP & हेड मार्केटिंग, इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
- अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, CMO, पिरामल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स
- बिंदा डे, CMO, KKR
- दर्शन शाह, हेड-मार्केटिंग और कस्टमर एक्सपीरियंस, आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस
- एलिजाबेथ वेंकटारमन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर - मार्केटिंग, श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड
- गणपति सुब्रमण्यम, VP और हेड ऑफ मार्केटिंग, LT फूड्स
- गुंजित जैन, एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट, मार्केटिंग, कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड
- जसबिंदर सोढी, हेड कस्टमर प्रोपोजिशन डिजिटल और मार्केटिंग, HSBC
- लक्ष्मी नारायणन बी, CMO, CEAT लिमिटेड
- मंदार नाटेकर, को-फाउंडर और सीईओ, न्यूरल गैरेज
- पेलकी त्शेरिंग, CMO, तनिष्क, टाइटन कंपनी लिमिटेड
- पूजा सहगल, VP और हेड: केटेगरी डायरेक्शन, इनोवेशन, इक्विटी, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड
- पुनीत बेकल, EVP और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, HDFC सिक्योरिटीज
- रोहित तलवार, वाइस प्रेसीडेंट और हेड ऑफ मार्केटिंग इंडिया एंड साउथ एशिया, कैस्ट्रोल इंडिया
- संतोष केवलानी, हेड/VP, Myntra Ads, Payments, Fintech & CSR
- शिलांगी मुखर्जी, डायरेक्टर और हेड – SVOD बिजनेस, प्राइम वीडियो इंडिया
- शिल्पी कपूर, CMO, एयरटेल पेमेंट्स बैंक
- श्रीराम पद्मनाभन, मार्केटिंग डायरेक्टर, डैनोन इंडिया
- सुनील नरूला, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट - मार्केटिंग और अल्टरनेटिव चैनल सेल्स, Panasonic Life Solutions India
- सुरेश चंद, वाइस प्रेजिडेंट और हेड ऑफ मार्केटिंग – स्नैक्स, ITC लिमिटेड
- तुषार मल्होत्रा, चीफ सेल्स एंड मार्केटिंग ऑफिसर, बिसलेरी
यह आयोजन मोबाइल मार्केटिंग की दुनिया के अग्रणी अभियानों और उनके प्रभाव को वैश्विक स्तर पर पहचान देने का एक अनूठा प्रयास है।
घड़ी डिटर्जेंट के लिए ‘हेडसेल मीडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ द्वारा निर्मित यह शॉर्ट फिल्म इस आम आदत पर आधारित है कि लोग अपने घर तो साफ रखते हैं, पर अपने आस-पास की गंदगी पर ध्यान नहीं देते।
पिछले दिनों त्योहारी सीजन के मद्देनजर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। उस दौरान दिवाली आने को थी। लोग अपने घरों की साफ-सफाई में व्यस्त थे। इसी मौके पर घड़ी डिटर्जेंट के लिए ‘हेडसेल मीडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ (Headsail Media Services Pvt. Ltd) द्वारा निर्मित एक नई फिल्म जारी की गई। यह फिल्म इस आम आदत पर आधारित है कि लोग अपने घर तो साफ रखते हैं, पर अपने आस-पास की गंदगी पर ध्यान नहीं देते।
फिल्म की शुरुआत एक व्यक्ति से होती है, जो अपने घर की सफाई कर कचरा बाहर फेंकता है और फिर सो जाता है। उसके सपने में मां लक्ष्मी आती हैं और उसे सच्ची स्वच्छता का अर्थ समझाती हैं कि स्वच्छता का मतलब सिर्फ घर साफ रखना नहीं, बल्कि अपनी गलियों और पड़ोस को भी साफ रखना है।
‘आरएसपीएल ग्रुप’ के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, राहुल ज्ञानचंदानी का कहना है, ‘घड़ी का मानना है कि किसी भी ब्रैंड को सिर्फ उत्पाद के लाभ तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उसे एक उच्च उद्देश्य को भी दर्शाना चाहिए। इससे ब्रैंड लोगों के दिलों में एक खास जगह बना लेता है। जैसे घड़ी डिटर्जेंट कपड़ों से दाग-धब्बों को साफ करता है, वैसे ही हम समाज और मानसिकता को भी साफ करने की जिम्मेदारी महसूस करते हैं। इस फिल्म में हमने अपने आसपास की सफाई की जरूरत पर जोर दिया है। यह फिल्म लोगों के व्यवहार में मौजूद उस विरोधाभास को दर्शाती है, जहां लोग अपने घर तो साफ रखते हैं, लेकिन आसपास का क्षेत्र गंदा छोड़ देते हैं।‘
इस विज्ञापन फिल्म के निर्देशक कपिल मिश्रा कहते हैं, ‘स्वच्छता एक व्यापक चेतना का हिस्सा है। इस फिल्म में हमने लोगों के स्वच्छता के प्रति दृष्टिकोण को दर्शाया है। सफाई कोई विशेष दिन का कार्य नहीं हो सकता। यह जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। स्वच्छता हमारी परंपरा का हिस्सा रही है, लेकिन हम इसे भूल गए हैं। स्वच्छता के प्रति हमारा दृष्टिकोण और व्यवहार हमारे चरित्र को दर्शाता है। इस फिल्म में उस मानसिकता और चरित्र के विभिन्न पहलुओं को हल्के-फुल्के तरीके से दिखाया गया है ताकि एक गंभीर मुद्दा भी लोगों को प्रभावी ढंग से आकर्षित कर सके।‘
‘घड़ी डिटर्जेंट‘ ब्रैंड टीम के सदस्य वरुण चौहान और आयुष कालरा ने बताया कि यह फिल्म टीवी और डिजिटल माध्यमों पर प्रसारित हो रही है और इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
इस शॉर्ट फिल्म को आप यहां देख सकते हैं।
इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए नामांकित व्यक्ति विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स हैं जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
एक्सचेंज4मीडिया (e4m) इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर का सातवां संस्करण इस साल दिसंबर में गुरुग्राम में एक भव्य समारोह के साथ आयोजित होगा। इस पुरस्कार का उद्देश्य ऐसे अग्रणी व्यक्तित्वों को सम्मानित करना है जिन्होंने इंडस्ट्री में बदलाव लाते हुए इसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और आधुनिक तकनीक का उपयोग कर इसे और भी उन्नत बनाया। इस वर्ष का प्रतिष्ठित e4m इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर 2023 का खिताब उस व्यक्ति को मिलेगा, जिसने मार्केटिंग और ऐडवर्टाइजिंग की दुनिया में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए नामांकित व्यक्ति विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स हैं जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। इन लोगों ने प्रभावशाली संवादों को बढ़ावा दिया है और बेहतरीन लीडरशिप और उपलब्धियां दिखाई हैं।
पिछले साल GroupM, South Asia के CEO प्रशांत कुमार को e4m इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर 2022 का खिताब मिला था। इससे पहले, 2016 में Viacom18 Media Pvt. Ltd के COO राज नायक, 2017 में WPP India के कंट्री मैनेजर CVL श्रीनिवास, 2018 में Dailyhunt के फाउंडर वीरेंद्र गुप्ता और उमंग बेदी, 2019 में Star & Disney India के कंट्री मैनेजर संजय गुप्ता और 2020 में InMobi & Glance के संस्थापक नवीन तिवारी को यह पुरस्कार मिल चुका है।
इस वर्ष के लिए नामांकित व्यक्तियों में प्रमुख नाम शामिल हैं:
- अनुज खन्ना सोहम (फाउंडर और CEO, Affle)
- अनुप्रिया आचार्य (CEO, Publicis Groupe, South Asia)
- अजर इकबाल, अनुनय अरुणव पांडे और दीपित पुरकायस्थ (इनशॉर्ट्स के को-फाउंडर)
- डॉ. संदीप गोयल (मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरपर्सन, Rediffusion)
- गौरव गांधी (वाइस प्रेजिडेंट, Amazon Prime Video, एशिया-प्रशांत और मिडिल ईस्ट-नॉर्थ अफ्रीका)
- गौर गुप्ता (चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, Tribes Communication)
- कार्तिक शर्मा (Group CEO, Omnicom Media Group, India)
- मोनिका शेरगिल (वाइस प्रेजिडेंट - कंटेंट, Netflix India)
- राजू वनपला (फाउंडर और CEO, way2news)
- शशि सिन्हा (CEO, IPG Mediabrands India)
मुख्य नामांकित व्यक्तियों की प्रोफाइल
अनुज खन्ना सोहम: अनुज 2005 से Affle के फाउंडर, चेयरमैन और CEO हैं। वह एक सीरियल एंटरप्रेन्योर और इनोवेटर हैं जिन्होंने पिछले 20 वर्षों में तीन तकनीकी कंपनियां स्थापित की हैं। उन्होंने Affle को एक अग्रणी मोबाइल प्लेटफॉर्म कंपनी के रूप में विकसित किया है और उनकी टीम ने दुनिया भर के शीर्ष विपणनकर्ताओं के साथ मिलकर मोबाइल विज्ञापन और डेटा एनालिटिक्स पर आधारित समाधान उपलब्ध कराए हैं। उनके नेतृत्व में, Affle की टीम ने दुनिया भर के कई शीर्ष मार्केटिंग विशेषज्ञों के साथ काम किया है ताकि Affle के उत्पादों और प्लेटफॉर्म्स के जरिए मोबाइल विज्ञापन और डेटा एनालिटिक्स पर आधारित संपूर्ण समाधान प्रदान किए जा सकें।
अनुप्रिया आचार्य, CEO, Publicis Groupe, South Asia:
अनुप्रिया आचार्य Publicis Groupe, South Asia की CEO हैं और मीडिया व विज्ञापन के क्षेत्र में उन्हें 27 वर्षों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने भारत और सिंगापुर में काम किया है। CEO के रूप में, वह South Asia में Publicis Groupe की सभी एजेंसियों का कार्यभार संभालती हैं, जिनमें Leo Burnett, L&K Saatchi और Saatchi, BBH, Starcom, Zenith, MSL, Performics, Digitas जैसी एजेंसियां शामिल हैं। अनुप्रिया इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और वर्तमान में भारत के विज्ञापन एजेंसियों के शीर्ष संघ Advertising Agencies Association of India की अध्यक्ष भी हैं।
इनशॉर्ट्स के अजर इकबाल, अनुनय अरुणव पांडे और दीपित पुरकायस्थ:
अजर इकबाल इनशॉर्ट्स शॉर्ट न्यूज ऐप के को-फाउंडर और चेयरमैन हैं। उन्होंने 2024 से शार्क टैंक इंडिया में भी हिस्सा लिया है। अजर इकबाल ने CEO के रूप में कंपनी का 11 वर्षों तक नेतृत्व किया और अप्रैल 2024 में चेयरमैन की भूमिका निभाने का निर्णय लिया। इनशॉर्ट्स के जरिए इस तिकड़ी ने भारत में मीडिया उपभोग का स्वरूप बदला, जिससे सभी आयु वर्ग के लिए समाचार सुलभ, दिलचस्प और प्रासंगिक हो गए।
अनुनय अरुणव पांडे, इनशॉर्ट्स के को-फाउंडर:
अनुनय अरुणव पांडे डिजिटल मीडिया जगत में एक महत्वपूर्ण शख्सियत हैं। इनशॉर्ट्स के नेतृत्व में उन्होंने समाचार पढ़ने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया, जहां 60 शब्दों में संक्षिप्त और सटीक समाचार सारांश प्रदान किया जाता है। अजर इकबाल और दीपित पुरकायस्थ के साथ मिलकर पांडे ने अप्रैल 2013 में इनशॉर्ट्स की स्थापना की थी। उनके इस अभिनव दृष्टिकोण ने न केवल पारंपरिक समाचार प्रारूपों को बदला बल्कि डिजिटल सामग्री के क्षेत्र में नए ट्रेंड भी स्थापित किए।
दीपित पुरकायस्थ, इनशॉर्ट्स के को-फाउंडर और CEO:
दीपित पुरकायस्थ इनशॉर्ट्स के को-फाउंडर और CEO हैं। उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में ड्यूल डिग्री प्राप्त की है। दीपित ने इनशॉर्ट्स का निर्माण अपने अंतिम वर्ष में अजर इकबाल और अनुनय अरुणव पांडे के साथ शुरू किया था। वह कंपनी में उत्पाद, डेटा और रणनीति की देखरेख करते हैं। दीपित को 2018 में 'Forbes Asia 30 Under 30' की मीडिया, मार्केटिंग और विज्ञापन सूची में शामिल किया गया था और 2016 में 'Forbes India 30 Under 30' की सूची में भी स्थान मिला था। उन्होंने इकबाल और पांडे के साथ मिलकर आधुनिक उपभोक्ताओं की तेज रफ्तार जीवनशैली के अनुरूप इनशॉर्ट्स को भारत के सबसे लोकप्रिय समाचार ऐप्स में से एक बना दिया।
डॉ. संदीप गोयल, मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरपर्सन, रेडिफ्यूजन:
डॉ. संदीप गोयल एक मीडिया उद्यमी और लेखक हैं, जो रेडिफ्यूजन के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरपर्सन हैं। संदीप गोयल 37 से अधिक वर्षों से विज्ञापन, मीडिया और डिजिटल इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। वे भारत और मध्य पूर्व में डेंट्सु के संस्थापक-चेयरमैन और पूर्व संयुक्त भागीदार भी रहे हैं। अप्रैल 2021 में, उनकी कंपनी *Mogae Consultants* ने रेडिफ्यूजन और एवरेस्ट का पूर्ण अधिग्रहण कर लिया। रेडिफ्यूजन एक 48 साल पुरानी स्वतंत्र विज्ञापन एजेंसी है, जो Jenson & Nicholson, Eveready, Lakme, Red & White जैसी आइकॉनिक कैंपेन के लिए जानी जाती है। एवरेस्ट 70 साल से अधिक पुरानी एजेंसी है और 50 से ज्यादा वर्षों से पारले के साथ काम कर रही है।
गौरव गांधी, वाइस प्रेसिडेंट, एमेजॉन प्राइम वीडियो, एशिया-प्रशांत और मध्य पूर्व-उत्तर अफ्रीका:
गौरव गांधी एमेजॉन प्राइम वीडियो के एशिया-प्रशांत और MENA (मध्य पूर्व-उत्तर अफ्रीका) क्षेत्रों के वाइस प्रेसिडेंट हैं, जहां वे प्राइम वीडियो के सब्सक्रिप्शन (SVOD), वीडियो-ऑन-डिमांड (TVOD) और प्राइम वीडियो चैनलों का व्यवसाय संचालित करते हैं। उनका कार्यक्षेत्र जापान, भारत, इंडोनेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड, सिंगापुर और मलेशिया जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में फैला हुआ है।
2018 में एमेजॉन से जुड़ने के बाद, उन्होंने भारत में प्राइम वीडियो के कंट्री हेड के रूप में कार्य किया और एशिया-प्रशांत क्षेत्र का प्रमुख बनने के बाद कई सफल प्रयास किए, जिनमें भारतीय फिल्मों की सीधी स्ट्रीमिंग, सह-निर्माण, और ओरिजिनल फिल्म निर्माण शामिल हैं।
गौर गुप्ता, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, ट्राइब्स कम्युनिकेशन:
गौर गुप्ता ट्राइब्स कम्युनिकेशन के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। विज्ञापन और संचार क्षेत्र के जाने-माने नेता के रूप में वे ब्रांड बिल्डिंग और मार्केटिंग में अपना विज़नरी दृष्टिकोण रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता में क्रिएटिव स्ट्रेटेजी, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और इंटीग्रेटेड मार्केटिंग सॉल्यूशंस शामिल हैं, जो ब्रांड्स को उनके उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने में मदद करता है।
ट्राइब्स कम्युनिकेशन ने कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए तकनीकी समाधान विकसित किए हैं, जैसे आउट-ऑफ-होम (OOH), इवेंट्स, और रिटेल में ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) और वर्चुअल रियलिटी (VR) का उपयोग।
कार्तिक शर्मा, ग्रुप CEO, ओमनिकॉम मीडिया ग्रुप, इंडिया :
कार्तिक शर्मा ओमनिकॉम मीडिया ग्रुप (OMG) इंडिया के ग्रुप CEO हैं। उनके पास मीडिया में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने माइंडशेयर, लिंटास मीडिया, मैडिसन मीडिया और मैक्सस जैसी बड़ी एजेंसियों में नेतृत्व किया है। OMG में वे नए विकास अवसरों की खोज और टीम वर्क एवं डेटा-आधारित निर्णय लेने के लिए एक रचनात्मक माहौल को बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाते हैं। OMG से पहले, कार्तिक शर्मा Wavemaker के CEO थे, जहां उन्होंने यूनिलीवर, नेटफ्लिक्स, मोंडेलेज़, L'Oréal, वोडाफोन, टाटा स्काई जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया।
मोनिका शेरगिल, वाइस प्रेसिडेंट - कंटेंट, नेटफ्लिक्स इंडिया:
मोनिका शेरगिल नेटफ्लिक्स इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट (कंटेंट) हैं, जहां वे भारतीय भाषाओं में कंटेंट का विकास, निर्माण और अधिग्रहण करती हैं। उनके नेतृत्व में नेटफ्लिक्स इंडिया ने कई हिट सीरीज और फिल्मों को प्रस्तुत किया है। 2022 में, उनके नेतृत्व में नेटफ्लिक्स इंडिया सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक बन गया, जिसमें नेटफ्लिक्स के सभी बाजारों में सबसे अधिक भुगतान करने वाले नए ग्राहक जोड़े गए। इससे पहले, मोनिका स्टार, सोनी और वायकॉम18 जैसे प्रमुख नेटवर्क्स के लिए भारतीय प्रोग्रामिंग का नेतृत्व कर चुकी हैं।
राजू वनपाला, फाउंडर और CEO, way2news:
राजू वनपाला way2news के फाउंडर और CEO हैं, जो एक हाइपरलोकल वर्नाक्युलर न्यूज ऐप है। यह ऐप क्षेत्रीय भाषा बोलने वालों के लिए सूचनाओं की कमी को पूरा करने का उद्देश्य रखता है। वे2न्यूज़ का लक्ष्य स्थानीय समाचार प्रदान करना है, ताकि हर गाँव और समुदाय की खबर लोगों तक पहुंच सके। राजू वनपाला के नेतृत्व में यह प्लेटफ़ॉर्म भारत में लाखों उपयोगकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत बन गया है, जहाँ उपयोगकर्ता अपनी स्थानीय भाषा में समाचार प्राप्त कर सकते हैं।
e4m इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर 2023 के इस बहुप्रतीक्षित समारोह में विजेता का चयन उनके योगदान, नेतृत्व और नवाचार को ध्यान में रखकर किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य इंडस्ट्री के उन लीडर्स का सम्मान करना है, जिन्होंने लगातार इंडस्ट्री को नए आयाम दिए और डिजिटल युग में नवाचार और प्रेरणा का स्रोत बने।
यह कार्यक्रम उन युवा प्रोफेशनल की उपलब्धियों का जश्न मनाता है जो 30 साल से कम उम्र में अपने इंडस्ट्री में बेहतरीन काम कर रहे हैं।
दिल्ली के महिपालपुर स्थित रैडिसन ब्लू प्लाजा में 24 अक्टूबर 2024 को 'e4m पीआर & कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन 30 अंडर 30 समिट' और अवॉर्ड्स के चौथे संस्करण का भव्य समापन हुआ। यह कार्यक्रम उन युवा प्रोफेशनल की उपलब्धियों का जश्न मनाता है जो 30 साल से कम उम्र में अपने इंडस्ट्री में बेहतरीन काम कर रहे हैं।
इस साल 30 से अधिक होनहार और प्रतिभाशाली पीआर प्रोफेशनल को उनके संगठन और इंडस्ट्री के लिए किए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की थीम "नेक्स्ट जनरेशन पीआर लीडर्स" थी, जिसमें कई एक्सपर्ट्स ने अपने विचार और अनुभव साझा किए। चर्चा का मुख्य फोकस यह रहा कि पीआर प्रोफेशनल कैसे आगे बढ़ सकते हैं, कॉर्पोरेट माहौल में मानसिक स्वास्थ्य का महत्व, मुश्किल प्रबंधन में बदलाव और सांस्कृतिक संवेदनशीलता जैसे मुद्दे किस तरह से इंडस्ट्री पर प्रभाव डाल रहे हैं।
विजेताओं का चयन एक अनुभवी जूरी पैनल द्वारा किया गया, जिसने नामांकितों के प्रयासों, उनके रणनीतिक दृष्टिकोण, नवाचार में प्रतिबद्धता और इंडस्ट्री को भविष्य में ऊंचाई पर ले जाने की क्षमता के आधार पर कड़ी मेहनत से हर नामांकन की समीक्षा की। इस साल की जूरी का नेतृत्व मिनारी शाह (डायरेक्टर, इंटरनेशनल - एमेजॉन) ने किया और जूरी में कई प्रमुख पीआर और कम्युनिकेशन लीडर्स शामिल थे।
अवॉर्ड समारोह एक शानदार उत्सव था, जहां कई विजेता अपने परिवार और दोस्तों के साथ पहुंचे। पूरा माहौल तालियों की गूंज, हर्षोल्लास और जश्न से भरपूर था, क्योंकि अगले पीढ़ी के पीआर लीडर्स ने मंच पर अपने अवॉर्ड्स प्राप्त किए।
यहां देखें विजेताओं की लिस्ट :
आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम में 24 अक्टूबर से शुरू होकर इंडिया मास्टर्स टूर्नामेंट 27 अक्टूबर तक चलेगा
दुनिया में तेजी से बढ़ता खेल ‘पिकलबॉल’ (Pickleball) भारत में पैर जमाने के लिए तैयार है। इसके तहत दिल्ली में DUPR India Masters 2024 का आयोजन होने जा रहा है। टूर्नामेंट 24 से 27 अक्टूबर 2024 तक आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम में होगा। ये जुलाई 2024 में यूएई में पीडब्ल्यूआर वर्ल्ड टूर के सफल शुभारंभ के बाद पीडब्ल्यूआर द्वारा पहला पूर्ण स्वामित्व और संचालन वाला पहला कार्यक्रम होगा।
दुबई में हुए लॉन्च में पीडब्ल्यूआर (Pickleball World Rankings) के प्रमुख निवेशक द टाइम्स ग्रुप, अंतरराष्ट्रीय पिकलबॉल अधिकारी और दुनिया के कुछ शीर्ष खिलाड़ी शामिल हुए, जिसने दुनिया भर में पीडब्ल्यूआर के विस्तार के लिए मंच तैयार किया। अब सभी की निगाहें नई दिल्ली पर टिकी हैं, जहां 750 खिलाड़ियों का एक प्रभावशाली रोस्टर जिसमें प्रोफेशनल और नए दोनों खिलाड़ी शामिल है वे प्रतिस्पर्धा करेंगे। इसके आयोजन से भारत में एक प्रमुख खेल के रूप में पिकलबॉल की स्थिति और मजबूत होगी।
कहा जा रहा है कि यह आयोजन पिकलबॉल के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो भारतीय और वैश्विक खेल परिदृश्य दोनों में इसकी उपस्थिति को बढ़ावा देगा। पीडब्ल्यूआर डीयूपीआर इंडिया मास्टर्स एक बढ़ते खेल के रूप में पिकलबॉल के लिए उत्साह पैदा करेगा। प्रतिभागियों में डस्टिन बोयर (संयुक्त राज्य अमेरिका), फुक हुइन्ह (संयुक्त राज्य अमेरिका), रूस वान रीक (नीदरलैंड), मिच हरग्रेव्स (ऑस्ट्रेलिया), एमिलिया श्मिट (ऑस्ट्रेलिया), पेई चुआन काओ (चीनी ताइपे) जैसे शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं, साथ ही अरमान भाटिया और आदित्य रुहेला जैसे प्रमुख भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं।
इस टूर्नामेंट में प्राइज पूल 50 हजार अमेरिकी डॉलर रखा गया है। PWR700 इवेंट के रूप में, टूर्नामेंट खिलाड़ियों को 700 रैंकिंग पॉइंट तक प्रदान करेगा, जो 52 सप्ताह के लिए वैध है, जो सीधे भविष्य की वैश्विक प्रतियोगिताओं के लिए उनकी वरीयता और पात्रता को प्रभावित करता है। इस इवेंट में एक रोमांचक PWR बैटल ऑफ़ द लीग्स-माइनर लीग पिकलबॉल भी होगा, जहां 2 पुरुषों और 2 महिलाओं की टीमें विभिन्न श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगी।
पीडब्ल्यूआर के सीईओ प्रणव कोहली ने कहा, ‘पीडब्ल्यूआर डीयूपीआर इंडिया मास्टर्स एक ऐतिहासिक आयोजन है, जो भारत में सभी उम्र के लोगों के बीच पिकलबॉल के एक पसंदीदा खेल के रूप में उभरने पर प्रकाश डालता है। हमारा मिशन इस खेल के इर्द-गिर्द एक वाइब्रेंट कम्युनिटी का निर्माण करना है। यह आयोजन न केवल पेशेवरों को प्रतिस्पर्धा करने और रैंकिंग अंक अर्जित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है, बल्कि घरेलू प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें विकसित करने, खिलाड़ियों और प्रशंसकों की एक नई पीढ़ी को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।’
टाइम्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक विनीत जैन ने कहा, ’पिकलबॉल अब भारत में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ खेल है। टाइम्स ग्रुप पिकलबॉल समुदाय के लिए पहला पीडब्ल्यूआर 700 इवेंट पीडब्ल्यूआर डीयूपीआर इंडिया मास्टर्स लाने के लिए उत्साहित है। पीडब्ल्यूआर डीयूपीआर इंडिया मास्टर्स भारत में इतने बड़े पैमाने पर आयोजित होने वाला पहला पिकलबॉल टूर्नामेंट है, जिसमें विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त खिलाड़ी, प्रतिष्ठित स्थल और दर्शकों के लिए मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग शामिल है। इससे खिलाड़ियों और प्रशंसकों की भागीदारी बढ़ेगी और कई और खिलाड़ी पिकलबॉल को परमानेंट करियर विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित होंगे। टाइम्स ग्रुप में हम भारत और वैश्विक स्तर पर पिकलबॉल के विकास में सबसे आगे होने पर गर्व करते हैं।'
यहां देख सकतें हैं टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग: PWR DUPR इंडिया मास्टर्स का सीधा प्रसारण ज़ूम और मिरर नाउ पर किया जाएगा और इसे टाइम्स नाउ (TimesNow.in), पिकलबॉल नाउ (pickleballnow.in), यूट्यूब चैनल @ZoomTV और @SportsNowHindi पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण 24 और 25 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे और 26 और 27 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे शुरू होगा।
क्या है पिकलबॉल वर्ल्ड रैंकिंग?
जैसे-जैसे पिकलबॉल की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, PWR DUPR इंडिया मास्टर्स भारत में इस खेल के विकास में एक महत्वपूर्ण क्षण बनने के लिए तैयार है।पिकलबॉल वर्ल्ड रैंकिंग (PWR) एक एकीकृत वैश्विक रैंकिंग प्रणाली है जो पिकलबॉल खिलाड़ियों को विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित PWR वर्ल्ड टूर में भाग लेकर अंक अर्जित करने के लिए एक मार्ग प्रदान करती है, और इस तरह उनकी रैंकिंग में सुधार होता है, और वे PWR वर्ल्ड सीरीज़ के लिए क्वालिफिकेशन प्राप्त करते हैं।
यह इस कार्यक्रम का दूसरा एडिशन है। आप इस समिट को एबीपी नेटवर्क के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर 25 अक्टूबर सुबह 10 बजे से लाइव देख सकते हैं।
देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) 25 अक्टूबर को हैदराबाद में 'द साउदर्न राइजिंग समिट 2024' (द साउदर्न राइजिंग समिट) का आयोजन करने जा रहा है। यह इस कार्यक्रम का दूसरा एडिशन है।
इस समिट का उद्देश्य दक्षिण भारत की अद्वितीय यात्रा और देश की आर्थिक वृद्धि और सांस्कृतिक नवाचार में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को सेलिब्रेट करना है। यह समिट इस बात को रेखांकित करती है कि कैसे दक्षिण भारत भारत के भविष्य को आकार देने में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में उभर रहा है।
इस साल की थीम ‘Coming of Age: Identity, Inspiration, Impact’ रखी गई है, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, सांस्कृतिक संरक्षण और क्षेत्र की उभरती पहचान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी। आप इस समिट को एबीपी नेटवर्क के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर 25 अक्टूबर सुबह 10 बजे से लाइव देख सकते हैं।
समिट में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किन्जारापु के साथ-साथ पद्म भूषण पुल्लेला गोपीचंद, फिल्म निर्देशक और लेखक चिदंबरम एस. पोडुवल, और अभिनेता गौतमी तडीमल्ला, साई दुर्गा तेज, और राशी खन्ना जैसे जाने-माने नाम शामिल होंगे, जो दक्षिण भारत की समृद्ध पहचान पर अपने विचार साझा करेंगे।
राजनीतिक चर्चाओं का नेतृत्व भाजपा की हैदराबाद संसदीय क्षेत्र की 2024 की उम्मीदवार कोम्पेला माधवी लता, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मधु गौड़ यास्की करेंगे। विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी विचारशील हस्तियों में शास्त्रीय गायक बिंदु सुब्रमण्यम, पुरस्कार विजेता गायक शिल्पा राव, तीन बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शास्त्रीय नृत्यांगना यामिनी रेड्डी शामिल होंगी, जो दक्षिण भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर पर प्रकाश डालेंगी।
प्रख्यात लेखक और इतिहासकार डॉ. विक्रम संपथ इस क्षेत्र के ऐतिहासिक महत्व पर चर्चा करेंगे, जबकि रैपिडो के सह-संस्थापक अरविंद संका जैसे इंडस्ट्री लीडर्स प्रभावी नीतियों के माध्यम से सुशासन की वकालत करेंगे।
एक्सचें4मीडिया ग्रुप (exchange4media) ने 16 अक्टूबर 2024 को गुरुग्राम में एक शानदार समारोह में 'पिच टॉप 50 ब्रैंड्स' (Pitch Top 50 Brands) अवॉर्ड्स का आयोजन किया
एक्सचें4मीडिया ग्रुप (exchange4media) ने 16 अक्टूबर 2024 को गुरुग्राम में एक शानदार समारोह में 'पिच टॉप 50 ब्रैंड्स' (Pitch Top 50 Brands) अवॉर्ड्स का आयोजन किया, जोकि इसका 13वां संस्करण था। यह आयोजन हर साल उन ब्रैंड्स को मान्यता देने के लिए किया जाता है, जिन्होंने विभिन्न इंडस्ट्री में अपने नवाचारी और प्रभावशाली मार्केटिंग कैंपेंस के जरिए मिसाल कायम की है। इस लिस्ट के माध्यम से उन ब्रैंड्स, इनोवेटर्स और दूरदर्शी व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने मार्केटिंग में उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए हैं।
विजेताओं ने बनाया नया बेंचमार्क
'पिच टॉप 50 ब्रैंड्स' के इस संस्करण में उन ब्रैंड्स को सम्मानित किया गया, जिन्होंने स्ट्रैटजिक ऐडवर्टाइजिंग, क्रिएटिव कैंपेंस और प्रभावी ब्रैंड पोज़िशनिंग के माध्यम से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। इस सूची में शामिल ब्रैंड्स ने अपने अभिनव दृष्टिकोण से मार्केटिंग और ऐडवर्टाइजिंग की दुनिया में नए बेंचमार्क स्थापित किए हैं।
अवॉर्ड्स की कैटेगरीज:**
इस साल ब्रैंड्स को 10 विभिन्न कैटेगरीज में सम्मानित किया गया। ये कैटेगरीज उन कंपनियों की मार्केटिंग प्रभावशीलता के आधार पर चुनी गईं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
- द बॉटम ऑफ द पिरामिड (The Bottom of the Pyramid): इस कैटेगरी में फ्लाइट फुटवियर, परी सैनिटरी पैड्स, फोनपे, टाटा अग्नि टी और विशाल मेगा मार्ट को सम्मानित किया गया।
- चैलेंजर्स (Chanlangers): आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, ओएनडीसी (Open Network for Digital Commerce), स्टिंग एनर्जी, ज़िप इलेक्ट्रिक और जेप्टो को इस कैटेगरी में अवॉर्ड मिला।
- डिजिटल फर्स्ट (Digital First): इस कैटेगरी में एमेजॉन प्राइम वीडियो, ब्लिंकिट, फर्न्स एन पेटल्स, इंडिया मार्ट, पोर्टर और टाटा न्यू को सम्मानित किया गया।
- एवरग्रीन्स (Evergreens): फेविकोल, फ्रूटी, हल्दीराम, प्रेस्टिज और अल्ट्राटेक सीमेंट इस श्रेणी में विजेता बने।
- इम्पैक्टफुल डेब्यू (Impactfull Debut): Acco जनरल इंश्योरेंस, होंडा बिगविंग CB350, एमजी कॉमेट EV, मोकोबारा, टिम हॉर्टन्स और ज़ूपी को इस कैटेगरी में अवॉर्ड मिला।
- लक्स (Luxe): BVLGARI, गौरव गुप्ता, हार्ले डेविडसन, मनीष मल्होत्रा और ताज लेक पैलेस उदयपुर को इस कैटेगरी में सम्मानित किया गया।
- न्यूज़मेकर (News Maker): बार्बी, बोल्डकेयर, डव, स्विगी और ज़ोमैटो ने इस कैटेगरी में अवॉर्ड जीता।
- रीजनल (Regional): बिकाजी फूड्स, क्रेमिका, लाहोरी जीरा, मिनिमलिस्ट, मॉन्टे कार्लो और रामराज कॉटन ने इस कैटेगरीज में सम्मान प्राप्त किया।
- रिसर्जेंट (Resurgent): डाबर हनी, महिंद्रा ऑटोमोटिव, रेमंड, सेवलॉन और टाटा मोटर्स इस कैटेगरीज में विजेता बने।
- सोशल कॉन्ट्रिब्यूटर (Social Contributor): अमूल, केएफसी, लिज्जत पापड़ और व्हिस्पर को इस कैटेगरीज में समाज के प्रति उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
विभिन्न इंडस्ट्री से जुड़े प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति:
समारोह में मार्केटिंग और ऐडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री के कई प्रमुख लीडर्स ने भाग लिया। रामराज कॉटन के चेयरपर्सन के.आर. नागराजन, ओएनडीसी के एमडी और सीईओ थंपी कोशी, रेमंड के सीईओ सुनील कटारिया, टिम हॉर्टन्स के सीईओ तरुण जैन, लिज्जत पापड़ की अध्यक्ष स्वाति आर. पराडकर, पारले एग्रो के वीपी-मार्केटिंग मधुर पांडे और अन्य प्रमुख हस्तियों ने इस समारोह की शोभा बढ़ाई।
विजेताओं का चयन:
'पिच टॉप 50 ब्रैंड्स' के विजेताओं का चयन एक प्रतिष्ठित सलाहकार बोर्ड द्वारा किया गया, जिसमें इंडस्ट्री के दिग्गजों ने हिस्सा लिया। इस पैनल में अंबी परमेस्वरन (फाउंडर, Brand-Building.com), आनंद कृपालु (एमडी और ग्लोबल सीईओ, EPL Limited), रेवती कांत (चीफ डिजाइन ऑफिसर, टाइटन), नवीन खेमका (सीईओ, EssenceMediacom) जैसे अनुभवी प्रोफेशनल शामिल थे।
प्रायोजक और सहयोगी:
'पिच टॉप 50 ब्रैंड्स 2024' का आयोजन Laqshya Media Group द्वारा प्रस्तुत किया गया था। गोल्ड पार्टनर के रूप में 'द हिन्दू' और 'आजतक' थे, जबकि 'रेडियो सिटी' इस आयोजन का को-पार्टनर था।
इस प्रकार 'पिच टॉप 50 ब्रैंड्स' न केवल मार्केटिंग और ऐडवर्टाइजिंग जगत में उत्कृष्टता को मान्यता देता है, बल्कि यह प्लेटफॉर्म उन ब्रैंड्स और व्यक्तियों को भी प्रेरित करता है जो अपने क्षेत्र में प्रभाव डाल रहे हैं।
यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट: