एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) समूह की हिंदी वेबसाइट 'समाचार4मीडिया' (samachar4media.com) द्वारा तैयार की जा रही 'समाचार4मीडिया पत्रकारिता 40 अंडर 40’ (40 Under 40)' की लिस्ट से 12 अगस्त 2024 को पर्दा उठ जाएगा। दिल्ली में स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ (IIC) के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में इस लिस्ट में शामिल हुए प्रतिभाशाली पत्रकारों के नामों की घोषणा की जाएगी और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक इस कार्यक्रम में एक बार फिर मुख्य अतिथि होंगे। वह इस कार्यक्रम के पहले सीजन में भी मुख्य अतिथि थे।
बता दें कि पुरस्कार वितरण समारोह से पहले ‘समाचार4मीडिया’ के मीडिया शिखर सम्मेलन 'मीडिया संवाद 2024' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 12 अगस्त को सुबह नौ बजे से होने वाले ‘मीडिया संवाद’ 2024 में ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता मायाजाल और मीडिया पर इसका प्रभाव’ विषय पर चर्चा की जाएगी। इस शिखर सम्मेलन में एक ही जगह टेलीविजन, प्रिंट व डिजिटल मीडिया से जुड़े तमाम दिग्गज जुटेंगे और इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
जैसा कि आप जानते हैं कि ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता मायाजाल और मीडिया पर इसका प्रभाव’ एक रुचिकर विषय है, जिसका अध्ययन किया जाना जरूरी है, क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता मायाजाल मीडिया इंडस्ट्री पर गहरा प्रभाव डाल रहा है। इससे न्यूज संस्थानों को अपने पाठकों/दर्शकों की पसंद के अनुरूप कंटेंट तैयार करने में मदद मिल रही है। हालांकि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते उपयोग से तमाम नैतिक चुनौतियां भी उत्पन्न हो रही हैं, जैसे कि पूर्वाग्रह, फेक न्यूज का प्रसार और गोपनीयता से जुड़े विषय आदि। इस प्रकार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता उपयोग मीडिया में नए अवसरों और चुनौतियों दोनों को जन्म दे रहा है, जिससे इस क्षेत्र का परिदृश्य तेजी से बदल रहा है।
इसी विषय पर वार्तालाप करने के लिए हमारे साथ कई ऐसे दिग्गज जुड़ेंगे, जिनके प्रेरणादायक और सकारात्मक विचारों से एक अलग तरह का अनुभव प्राप्त होगा। कार्यक्रम में जिन वक्ताओं को शामिल किया गया है कि उनकी सूची आप यहां देख सकते हैं-
डॉ. अनुराग बत्रा, चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ, BW बिजनेसवर्ल्ड व एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप
शशि शेखर, एडिटर-इन-चीफ, हिन्दुस्तान
आलोक मेहता (पद्मश्री), एडिटोरियल डायरेक्टर, आईटीवी नेटवर्क
अनुराधा प्रसाद, एडिटर-इन-चीफ 'न्यूज 24' और चेयरपर्सन BAG फिल्म्स एंड मीडिया
जगदीश चंद्रा, सीईओ व एडिटर-इन-चीफ, ‘भारत24’
सुप्रिय प्रसाद, न्यूज डायरेक्टर, आजतक, गुड न्यूज टुडे व इंडिया टुडे
राकेश शर्मा, प्रेजिडेंट, इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी
अविनाश पांडेय, पूर्व सीईओ, एबीपी नेटवर्क
रजनीश आहूजा, एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट (स्पेशल प्रोजेक्ट्स), एबीपी नेटवर्क
रबिन्द्र नारायण, एमडी और प्रेजिडेंट, पीटीसी नेटवर्क
विनोद अग्निहोत्री, सलाहकार संपादक, अमर उजाला
सुधीर चौधरी, सलाहकार संपादक, आजतक
निकुंज गर्ग, सीनियर मैनेजिंग एडिटर, एनडीटीवी
सुमित अवस्थी, सलाहकार संपादक, एनडीटीवी इंडिया
राणा यशवंत, मैनेजिंग एडिटर, इंडिया न्यूज
जयदीप कर्णिक, संपादक, अमर उजाला (डिजिटल)
प्रो. के.जी. सुरेश, कुलपति, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विवि.
अकु श्रीवास्तव, एडिटर, नवोदय टाइम्स
अशोक श्रीवास्तव, वरिष्ठ सलाहकार संपादक, डीडी न्यूज
विष्णु प्रकाश त्रिपाठी, कार्यकारी संपादक, दैनिक जागरण
राहुल महाजन, एडिटर-इन-चीफ, इंडिया डेली लाइव
राहुल सिन्हा, मैनेजिंग एडिटर, जी न्यूज
शमशेर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
ब्रजेश मिश्रा, एडिटर-इन-चीफ, भारत समाचार
मुकेश शर्मा, डायरेक्टर ऑफ जर्नलिज्म और डिप्टी सीईओ, कलेक्टिव न्यूजरूम
वाशिंद्र मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार
सतीश. के. सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
राजकिशोर, फाउंडर, बुलंद भारत टीवी
बता दें कि यह इस कार्यक्रम का तीसरा एडिशन है। इस लिस्ट में मीडिया जगत से जुड़े 40 साल से कम उम्र वाले ऐसे 40 पत्रकारों को शामिल किया गया है, जिन्होंने अपने काम के जरिये इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है और शिखर पर पहुंचे हैं। इसमें प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को शामिल किया गया है।
27 जुलाई को आयोजित की गई जूरी मीट में शामिल सदस्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों से हैं, जिन्होंने विभिन्न कसौटियों पर एंट्रीज का आकलन किया और विजेताओं का चयन उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य, उनके नेतृत्व कौशल और इंडस्ट्री में उनके योगदान आदि मानदंडों के आधार पर किया।
जूरी की अध्यक्षता ‘हिन्दुस्तान’ के एडिटर-इन-चीफ शशि शेखर ने की। जूरी सदस्यों में ‘बिजनेसवर्ल्ड ग्रुप’ और ‘एक्सचेंज4मीडिया’ के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा, 'न्यूज24' की एडिटर-इन-चीफ और 'बीएजी फिल्म्स एंड मीडिया' की चेयरपर्सन अनुराधा प्रसाद, सीनियर न्यूज एंकर और ‘आजतक’ में कंसल्टिंग एडिटर सुधीर चौधरी, ‘एबीपी नेटवर्क’ में एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) रजनीश आहूजा, ‘एनडीटीवी’ में कंसल्टिंग एडिटर सुमित अवस्थी, ‘एबीपी न्यूज’ के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज और प्रॉडक्शन) संत प्रसाद राय, भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी सुरेश, इंडिया डेली लाइव के एडिटर-इन-चीफ राहुल महाजन, वरिष्ठ पत्रकार वाशिंद्र मिश्र, अमर उजाला के सलाहकार संपादक विनोद अग्निहोत्री, अमर उजाला (डिजिटल) के संपादक जयदीप कर्णिक, वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह और शिक्षाविद, स्तंभकार व इतिहासकार डॉ. सैयद मुबीन ज़ेहरा का नाम शामिल है।