सूचना:
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप की एक मात्र हिंदी वेबसाइट 'samachar4media.com' है और इससे मिलती जुलती वेबसाइट्स से 'समाचार4मीडिया' का कोई संबंध नही है। कुछ वेबसाइट्स 'समाचार4मीडिया' के कंटेंट का हू-ब-हू इस्तेमाल कर रही हैं, जिसे लेकर अब कानूनी सलाह ली जा रही है।

'मीडिया संवाद 2024': पत्रकारिता जगत की हस्तियों से 12 अगस्त को मिलेगा रूबरू होने का मौका

पुरस्कार वितरण समारोह से पहले 'मीडिया संवाद 2024' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Last Modified:
Tuesday, 06 August, 2024
MediaSamvaad2014

एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) समूह की हिंदी वेबसाइट 'समाचार4मीडिया' (samachar4media.com) द्वारा तैयार की जा रही 'समाचार4मीडिया पत्रकारिता 40 अंडर 40’ (40 Under 40)' की लिस्ट से 12 अगस्त 2024 को पर्दा उठ जाएगा। दिल्ली में स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ (IIC) के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में इस लिस्ट में शामिल हुए प्रतिभाशाली पत्रकारों के नामों की घोषणा की जाएगी और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। 

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक इस कार्यक्रम में एक बार फिर मुख्य अतिथि होंगे। वह इस कार्यक्रम के पहले सीजन में भी मुख्य अतिथि थे।
बता दें कि पुरस्कार वितरण समारोह से पहले  ‘समाचार4मीडिया’ के मीडिया शिखर सम्मेलन 'मीडिया संवाद 2024' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 12 अगस्त को सुबह नौ बजे से होने वाले ‘मीडिया संवाद’ 2024 में ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता मायाजाल और मीडिया पर इसका प्रभाव’ विषय पर चर्चा की जाएगी। इस शिखर सम्मेलन में एक ही जगह टेलीविजन, प्रिंट व डिजिटल मीडिया से जुड़े तमाम दिग्गज जुटेंगे और इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।

जैसा कि आप जानते हैं कि ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता मायाजाल और मीडिया पर इसका प्रभाव’ एक रुचिकर विषय है, जिसका अध्ययन किया जाना जरूरी है, क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता मायाजाल मीडिया इंडस्ट्री पर गहरा प्रभाव डाल रहा है। इससे न्यूज संस्थानों को अपने पाठकों/दर्शकों की पसंद के अनुरूप कंटेंट तैयार करने में मदद मिल रही है। हालांकि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते उपयोग से तमाम नैतिक चुनौतियां भी उत्पन्न हो रही हैं, जैसे कि पूर्वाग्रह, फेक न्यूज का प्रसार और गोपनीयता से जुड़े विषय आदि। इस प्रकार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता उपयोग मीडिया में नए अवसरों और चुनौतियों दोनों को जन्म दे रहा है, जिससे इस क्षेत्र का परिदृश्य तेजी से बदल रहा है।

इसी विषय पर वार्तालाप करने के लिए हमारे साथ कई ऐसे दिग्गज जुड़ेंगे, जिनके प्रेरणादायक और सकारात्मक विचारों से एक अलग तरह का अनुभव प्राप्त होगा। कार्यक्रम में जिन वक्ताओं को शामिल किया गया है कि उनकी सूची आप यहां देख सकते हैं-

डॉ. अनुराग बत्रा, चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ, BW बिजनेसवर्ल्ड व एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप
शशि शेखर, एडिटर-इन-चीफ, हिन्दुस्तान
आलोक मेहता (पद्मश्री), एडिटोरियल डायरेक्टर, आईटीवी नेटवर्क
अनुराधा प्रसाद, एडिटर-इन-चीफ 'न्यूज 24' और चेयरपर्सन BAG फिल्म्स एंड मीडिया
जगदीश चंद्रा, सीईओ व एडिटर-इन-चीफ, ‘भारत24’
सुप्रिय प्रसाद, न्यूज डायरेक्टर, आजतक, गुड न्यूज टुडे व इंडिया टुडे
राकेश शर्मा, प्रेजिडेंट, इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी
अविनाश पांडेय, पूर्व सीईओ, एबीपी नेटवर्क
रजनीश आहूजा, एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट (स्पेशल प्रोजेक्ट्स), एबीपी नेटवर्क
रबिन्द्र नारायण, एमडी और प्रेजिडेंट, पीटीसी नेटवर्क  
विनोद अग्निहोत्री, सलाहकार संपादक, अमर उजाला
सुधीर चौधरी, सलाहकार संपादक, आजतक
निकुंज गर्ग, सीनियर मैनेजिंग एडिटर, एनडीटीवी
सुमित अवस्थी, सलाहकार संपादक, एनडीटीवी इंडिया
राणा यशवंत, मैनेजिंग एडिटर, इंडिया न्यूज
जयदीप कर्णिक, संपादक, अमर उजाला (डिजिटल)
प्रो. के.जी. सुरेश, कुलपति, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विवि.
अकु श्रीवास्तव, एडिटर, नवोदय टाइम्स
अशोक श्रीवास्तव, वरिष्ठ सलाहकार संपादक, डीडी न्यूज
विष्णु प्रकाश त्रिपाठी, कार्यकारी संपादक, दैनिक जागरण
राहुल महाजन, एडिटर-इन-चीफ, इंडिया डेली लाइव
राहुल सिन्हा, मैनेजिंग एडिटर, जी न्यूज
शमशेर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
ब्रजेश मिश्रा, एडिटर-इन-चीफ, भारत समाचार
मुकेश शर्मा, डायरेक्टर ऑफ जर्नलिज्म और डिप्टी सीईओ, कलेक्टिव न्यूजरूम
वाशिंद्र मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार
सतीश. के. सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
राजकिशोर, फाउंडर, बुलंद भारत टीवी

बता दें कि यह इस कार्यक्रम का तीसरा एडिशन है। इस लिस्ट में मीडिया जगत से जुड़े 40 साल से कम उम्र वाले ऐसे 40 पत्रकारों को शामिल किया गया है, जिन्होंने अपने काम के जरिये इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है और शिखर पर पहुंचे हैं। इसमें प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को शामिल किया गया है।

27 जुलाई को आयोजित की गई जूरी मीट में शामिल सदस्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों से हैं, जिन्होंने विभिन्न कसौटियों पर एंट्रीज का आकलन किया और विजेताओं का चयन उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य, उनके नेतृत्व कौशल और इंडस्ट्री में उनके योगदान आदि मानदंडों के आधार पर किया।

जूरी की अध्यक्षता ‘हिन्दुस्तान’ के एडिटर-इन-चीफ शशि शेखर ने की। जूरी सदस्यों में ‘बिजनेसवर्ल्ड ग्रुप’ और ‘एक्सचेंज4मीडिया’ के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा, 'न्यूज24' की एडिटर-इन-चीफ और 'बीएजी फिल्म्स एंड मीडिया' की चेयरपर्सन अनुराधा प्रसाद, सीनियर न्यूज एंकर और ‘आजतक’ में कंसल्टिंग एडिटर सुधीर चौधरी, ‘एबीपी नेटवर्क’ में एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) रजनीश आहूजा, ‘एनडीटीवी’ में कंसल्टिंग एडिटर सुमित अवस्थी, ‘एबीपी न्यूज’ के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज और प्रॉडक्शन) संत प्रसाद राय, भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी सुरेश, इंडिया डेली लाइव के एडिटर-इन-चीफ राहुल महाजन, वरिष्ठ पत्रकार वाशिंद्र मिश्र, अमर उजाला के सलाहकार संपादक विनोद अग्निहोत्री, अमर उजाला (डिजिटल) के संपादक जयदीप कर्णिक, वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह और शिक्षाविद, स्तंभकार व इतिहासकार डॉ. सैयद मुबीन ज़ेहरा का नाम शामिल है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

IMPACT 50 Most Influential Women अवॉर्ड्स के लिए जूरी आज करेगी विजेताओं का चयन

प्रतिष्ठित पत्रिका ‘इम्पैक्ट’ जल्द ही 50 प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट जारी करेगा। लिस्ट में शामिल विजेताओं का चयन करने के लिए जूरी मीट का आयोजन 03 अक्टूबर 2024 यानी आज किया जा रहा है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 03 October, 2024
Last Modified:
Thursday, 03 October, 2024
Impact50

एक्सचेंज4मीडिया समूह की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘इम्पैक्ट’ जल्द ही 50 प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट जारी करेगा। इसके लिए समूह ने IMPACT 50 Most Influential Women अवॉर्ड के 2024 एडिशन की घोषणा कर दी है, जोकि इसका 12वां एडिशन है। लिस्ट में शामिल विजेताओं का चयन करने के लिए जूरी मीट का आयोजन 03 अक्टूबर 2024 यानी आज किया जा रहा है।

यह अवॉर्ड ऐडवरटाइजिंग, मीडिया और मार्केटिंग के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं के द्वारा किए गए प्रेरणादायक नेतृत्व, उल्लेखनीय काम और अपार योगदान को न केवल पहचान दिलाता है, बल्कि उनकी उपलब्धियों को लोगों के सामने लाता है। 

बता दें कि पिछले साल की तरह इस साल भी ‘मैडिसन वर्ल्ड’ (Madison World) के चेयरमैन सैम बलसारा की अध्यक्षता में सम्मानित जूरी सदस्यों द्वारा सावधानीपूर्वक इस लिस्ट को तैयार किया जाएगा। इस जूरी में इंडस्ट्री के विभिन्न अनुभवी और दिग्गज लीडर्स को शामिल किया गया है, जो इस साल की सूची में स्थान पाने वाली महिलाओं के नामों पर विचार करेंगे।

इस वर्ष 50 सबसे प्रभावशाली महिलाओं का चयन करने वाले जूरी सदस्य इस प्रकार हैं -

- जूरी चेयर: सैम बालसारा, चेयरमैन, मैडिसन वर्ल्ड  
- को-जूरी चेयर: डॉ. अनुराग बत्रा, चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ, BW बिजनेसवर्ल्ड; फाउंडर, एक्सचेंज4मीडिया  
- राजीव बेओत्रा, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, HT मीडिया लिमिटेड  
- शशि सिन्हा, CEO, इंडिया, IPG मीडियाब्रैंड्स  
- अपर्णा पुरोहित, CEO, आमिर खान प्रोडक्शंस  
- गौरव तयाल, चीफ एग्जीक्यूटिव, मैचेस और अगरबत्ती बिजनेस (MAB), ITC  
- रोहित ओहरी, पूर्व चेयरमैन और CEO, FCB ग्रुप इंडिया  
- सुभासिस घोष, CEO, कोटक महिंद्रा पेंशन फंड लिमिटेड  
- गौरवजीत सिंह, डायरेक्टर, एजेंसीज़ और VC पार्टनरशिप्स, इंडिया, मेटा  
- नीना दासगुप्ता, फाउंडर व CEO, द साल्ट इंक  
- अंजना घोष, मैनेजिंग डायरेक्टर, स्केल शेरपास  
- प्रतीक गौड़, को-फाउंडर, फुटप्रिंट  
- मेघा टाटा, पूर्व CEO, कॉसमॉस माया  
- नीना एलाविया जयपुरिया, पूर्व हेड - हिंदी व किड्स टीवी नेटवर्क, वायकॉम18  
- वरुण कोहली, COO, टाइम्स नेटवर्क  
- नवल आहूजा, को-फाउंडर, एक्सचेंज4मीडिया  

निर्णायक मंडल किन आधारों पर करेगा मूल्यांकन: 

निर्णायक मंडल इन महिला नेताओं के नामों का मूल्यांकन निम्नलिखित मानदंडों के आधार पर करेगा:
1. पिछले एक वर्ष में उनके संबंधित भूमिकाओं में योगदान।
2. जिस व्यवसाय का वे नेतृत्व कर रही हैं, उसका आकार।
3. उनके कार्यों का प्रोफेशन या इंडस्ट्री पर प्रभाव।
4. अन्य विशेष उपलब्धियां।

यह सूची भारतीय विज्ञापन, मार्केटिंग और मीडिया इकोसिस्टम की सबसे प्रेरणादायक महिला लीडर्स को पहचानने और सम्मानित करने का एक प्रयास है। हर साल इस सूची में विभिन्न क्षेत्रों से प्रभावशाली महिलाओं के नाम शामिल होते हैं, जो इंडस्ट्री में विविधता का सही प्रतिनिधित्व करती हैं। 

इस पहल के माध्यम से न केवल महिलाओं की उपलब्धियों को सराहा जाता है, बल्कि यह भविष्य की महिला लीडर्स को प्रेरित करने का भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘National Restaurant Association of India’ के नए प्रेजिडेंट बने सागर दरयानी

इसके अलावा प्रणव रूंगटा वाइस प्रेजिडेंट के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे, वहीं जोरावर कालरा को भी बतौर वाइस प्रेजिडेंट टीम में शामिल किया गया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 27 September, 2024
Last Modified:
Friday, 27 September, 2024
Sagar Daryani

‘नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ (NRAI) ने शुक्रवार को हुई वार्षिक आमसभा (Annual General Meeting) में Wow! Momo के सीईओ और को-फाउंडर सागर दरयानी को संस्था का नया प्रेजिडेंट नियुक्त किया है।

इसके अलावा प्रणव रूंगटा वाइस प्रेजिडेंट के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे, वहीं जोरावर कालरा को भी बतौर वाइस प्रेजिडेंट टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, नेशनल मैनेजिंग कमेटी के साथ-साथ सभी चैप्टर हेड्स और को-चैप्टर हेड्स को लेकर विचार विमर्श चल रहा है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।  

इस बारे में सागर दरयानी का कहना है, ‘नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया का नेतृत्व करने का मौका मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। एनआरएआई के पास आज सदस्य के रूप में पांच लाख से अधिक रेस्टोरेंट्स जुड़े हुए हैं और एक टीम के रूप में हम पूरे देश में एनआरएआई की उपस्थिति को और बढ़ाने के लिए कई और चैप्टर्स स्थापित करने का प्रयास करेंगे। प्रणव, जोरावर और जल्द ही घोषित होने वाली नेशनल मैनेजिंग कमेटी के अन्य सदस्यों के साथ राज्य और केंद्र स्तर पर काम करने के लिए मैं पूरी तरह तैयार हूं, ताकि जीएसटी और इनपुट टैक्स क्रेडिट, एसोसिएशन की स्थिति और इंडस्ट्री से जुड़े कई अन्य प्रमुख मुद्दों का समाधान ढूंढा जा सके।’

वहीं, ‘एनआरएआई’ के पूर्व अध्यक्ष और ट्रस्टी रियाज़ अमलानी ने कहा, ‘एनआरएआई और हमारी मेंबरशिप कम्युनिटी की ओर से हम नए प्रेजिडेंट सागर दरयानी के साथ ही वाइस प्रेजिडेंट प्रणव और ज़ोरावर को बधाई देना चाहते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि नई नेतृत्व टीम सक्षम लीडर्स का एक समूह है जो हमारे संगठन और इंडस्ट्री को आगे ले जाएगी। हम पिछले अध्यक्ष कबीर सूरी को भी उनके सेवा कार्यों और विभिन्न रणनीतिक क्षेत्रों में किए गए प्रभावशाली प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हैं। मैं हमारे सदस्यों का भी धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने इस इंडस्ट्री में बिजनेस करना अधिक सरल बनाने के लिए अपना समय और प्रयास समर्पित किया है।’

बता दें कि एनआरएआई की 42वीं वार्षिक आमसभा में शेफ संजीव कपूर, द बीयर कैफे के राहुल सिंह, इंडिगो के अनुराग कटियार, जंबो किंग के धीरज गुप्ता, सोशल के रियाज़ अमलानी, चाय ब्रेक के आदित्य लदसारिया, कैफे दिल्ली हाइट्स के शरद बत्रा और कई अन्य प्रमुख रेस्टोरेंटर्स भी शामिल रहे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'e4m डिजिटल 40अंडर40 अवॉर्ड्स': डिजिटल क्षेत्र के यंग लीडर्स को किया गया सम्मानित

यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह डिजिटल दुनिया के उभरते विचारशील लीडर्स और इनोवेटर्स को पहचान और सम्मान देने के लिए आयोजित किया गया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 27 September, 2024
Last Modified:
Friday, 27 September, 2024
e4mdigital40under40

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने 26 सितंबर को मुंबई में 'डिजिटल 40 अंडर 40 अवॉर्ड्स' के दूसरे संस्करण का आयोजन किया। यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह डिजिटल दुनिया के उभरते विचारशील लीडर्स और इनोवेटर्स को पहचान और सम्मान देने के लिए आयोजित किया गया। अवॉर्ड्स में डिजिटल एजेंसियों, ऐड टेक कंपनियों और प्लेटफॉर्म्स से जुड़े विज्ञापनदाताओं और निवेशकों को शामिल किया गया।

'डिजिटल 40 अंडर 40 अवॉर्ड्स' उन यंग लीडर्स और इनोवेटर्स को सम्मानित करता है, जिन्होंने डिजिटल की दुनिया में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इन अवॉर्ड्स के जरिए 40 वर्ष से कम उम्र के उन व्यक्तियों को एक नई पहचान व सम्मान दिया जाता है, जिन्होंने अपनी विशेषज्ञता, क्रिएटिविटी और नेतृत्व कौशल से डिजिटल क्षेत्र में प्रभाव डाला है। ये विचारशील लीडर्स उद्योगों को फिर से परिभाषित कर रहे हैं, नई तकनीकों का विकास कर रहे हैं और वैश्विक स्तर पर प्रभावी डिजिटल रणनीतियां बना रहे हैं।

'डिजिटल 40 अंडर 40 विजेताओं की सूची कड़ी जूरी प्रक्रिया के बाद तैयार की गई, जहां नामांकनों की बारीकी से समीक्षा की गई। जूरी ने करियर इतिहास, नेतृत्व, क्रिएटिविटी/इनोवेशन, नए इनिशिएटिव्स, पुरस्कार व मान्यता, प्रभाव और भविष्य की संभावनाओं जैसे मापदंडों पर विचार करते हुए अंतिम विजेताओं का चयन किया।

इस साल की जूरी के अध्यक्ष 'टाटा स्टारबक्स' के सीईओ सुशांत डैश थे। अन्य जूरी सदस्यों में उद्योग के जाने-माने लीडर्स, अनुभवी प्रोफेशनल्स और प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल थीं।

'डिजिटल 40 अंडर 40 अवॉर्ड्स' ने यह साबित किया है कि डिजिटल क्षेत्र में उभरते युवा लीडर्स का भविष्य उज्ज्वल है और उनकी क्रिएटिविटी और इनोवेशन उद्योगों में बड़ा बदलाव ला रही है।

यहां देखें विजेताओं की सूची:

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m Maverick Awards 2024: YAAP डिजिटल को मिला 'मैवरिक एजेंसी ऑफ द ईयर' का खिताब

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने मुंबई में 26 सितंबर को 'e4m मैवरिक अवॉर्ड्स' (e4m Maverick Awards 2024) का आयोजन किया, जहां मार्केटिंग और ऐडवर्टाइजिंग जगत की स्वतंत्र एजेंसियों को सम्मानित किया गया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 27 September, 2024
Last Modified:
Friday, 27 September, 2024
e4mMaverickAwards2024

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने मुंबई में 26 सितंबर को 'e4m मैवरिक अवॉर्ड्स' (e4m Maverick Awards 2024) का आयोजन किया, जहां मार्केटिंग और ऐडवर्टाइजिंग जगत की स्वतंत्र एजेंसियों को सम्मानित किया गया। यह इस कार्यक्रम का दूसरा एडिशन था। इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में इंडस्ट्री के दिग्गजों और विचारशील लीडर्स की उपस्थिति देखी गई, जिन्होंने मार्केटिंग और क्रिएटिव इंडस्ट्री में उल्लेखनीय योगदान देने वाली स्वतंत्र एजेंसियों को सम्मानित किया।

e4m मेवरिक अवॉर्ड्स उन स्वतंत्र एजेंसियों को सम्मानित करता है, जिन्होंने मार्केटिंग व ऐडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री की गतिशीलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

कार्यक्रम के दौरान सबसे बड़ा अवॉर्ड  'मैवरिक एजेंसी ऑफ द ईयर' YAAP डिजिटल लिमिटेड को दिया गया, जबकि गेराज कलेक्टिव इस श्रेणी में रनर-अप रहा।

कुल अवॉर्ड्स की बात करें तो 'YAAP डिजिटल लिमिटेड' ने विभिन्न कैटेगरीज में कुल 12 अवॉर्ड्स हासिल किए, जिसमें 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज शामिल हैं। वहीं, 'गेराज कलेक्टिव' ने 11 अवॉर्ड्स जीते, जिसमें 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज शामिल थे। Xapads Media ने विभिन्न कैटेगरीज में कुल 8 अवॉर्ड्स जीते, जिसमें 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज शामिल हैं।

गोल्ड अवॉर्ड पाने वाले अन्य विजेताओं में DViO Digital, Schbang, SBGV Techmagnate Digital Private Limited, HOWL Digital, Applabs Media, Interspace Communications, ARM Worldwide, Youngun, BigCity Promotions, Walk The Talk, Buffalo Soldiers, Hansa Cequity, RoshanSpace Brandcom Pvt Ltd आदि शामिल रहे।

स्वतंत्र एजेंसियां इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी, नवाचार और रणनीति में अहम भूमिका निभाती हैं। इस अवॉर्ड समारोह ने इन एजेंसियों की सराहना की, जिन्होंने इनोवेटिव ब्रैंड स्ट्रेटेजी और शानदार कैंपेन से इंडस्ट्री में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इन अवॉर्ड्स ने स्वतंत्र एजेंसियों की ताकत और उनके प्रतिस्पर्धात्मक बाजार में उत्कृष्टता की ओर प्रतिबद्धता को उजागर किया।

इस साल के e4m Maverick Awards 2024 के जूरी चेयरमैन शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड के एमडी व सीईओ कविंद्र मिश्रा थे। अन्य जूरी सदस्यों में इंडस्ट्री के लीडर्स, अनुभवी प्रोफेशनल्स और प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल थीं।

इस अवॉर्ड समारोह में भारत की मार्केटिंग उपलब्धियों को 7 प्रमुख कैटेगरीज में बांटा गया था, जिनमें डिजिटल मार्केटिंग, मारटेक, सोशल मीडिया मार्केटिंग, इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग, ट्रेडिशनल मार्केटिंग, सेक्टोरल मार्केटिंग और स्पेशल अवॉर्ड्स शामिल थे।

यहां विजेताओं की पूरी सूची देखें:

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m D2C अवॉर्ड्स 3.0: देश के शीर्ष D2C ब्रैंड्स और एंटरप्रेन्योर्स को किया गया सम्मानित

e4m D2C अवॉर्ड्स 3.0 के शानदार और सितारों से सजे कार्यक्रम में देश के डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) इकोसिस्टम के विशेषज्ञों और अग्रणी उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 20 September, 2024
Last Modified:
Friday, 20 September, 2024
e4mD2C544

गुरुग्राम में 19 सितंबर को आयोजित e4m D2C अवॉर्ड्स 3.0 के शानदार और सितारों से सजे कार्यक्रम में देश के डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) इकोसिस्टम के विशेषज्ञों और अग्रणी उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर उन ब्रैंड्स, मार्केटर्स और कैंपेन को सम्मानित किया गया जिन्होंने D2C क्षेत्र में उल्लेखनीय मानक स्थापित किए हैं।

इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में 'Vahdam India' को 'बेस्ट D2C गेमचेंजर ब्रैंड ऑफ द ईयर' का खिताब मिला। इसके अलावा, 'Vahdam India' के फाउंडर व सीईओ बाला सरदा और 'IGP' के फाउंडर व सीईओ तरुण जोशी को 'बेस्ट D2C गेमचेंजर एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर - मेल' के खिताब से नवाजा गया। वहीं, 'Fixderma' की को-फाउंडर व सीईओ शैली मेहरोत्रा को 'बेस्ट D2C गेमचेंजर एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर - फीमेल' का सम्मान मिला।

पुरस्कारों में मुख्य विजेता

- 'Vahdam India' और 'Fixderma' दोनों ने 3 गोल्ड और 1 सिल्वर सहित कुल 4 पदक जीते।
- 'Fireboltt' ने 4 पदक जीते, जिनमें 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज शामिल थे।
- क्रिएटिविटी और D2C इकोसिस्टम में शानदार काम के लिए 'Giva' और 'IGP' ने भी 3-3 गोल्ड पदक जीते।

अवॉर्ड्स की मुख्य कैटेगरीज

अवॉर्ड नाइट में भारत के D2C क्षेत्र में उत्कृष्ट मार्केटिंग उपलब्धियों का जश्न मनाया गया। इस दौरान मार्केटिंग, इनोवेशन, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, D2C गेमचेंजर अवॉर्ड्स, और इंडिविजुअल गेमचेंजर अवॉर्ड्स जैसे पांच प्रमुख कैटेगरीज में विभाजित पुरस्कारों को दिया गया। हर कैटेगरी में नई ऊंचाइयां छूने वाले कैंपेन को सम्मानित किया गया, जिन्होंने इंडियन मार्केटिंग लैंडस्केप में नए मापदंड स्थापित किए हैं।

अवॉर्ड्स की खास बातें

अवॉर्ड्स नाइट में देश के D2C क्षेत्र में हुए शानदार मार्केटिंग कार्यों को उजागर किया गया। इसमें इनोवेशन, क्रिएटिविटी और इंडस्ट्री पर पड़े असर को सराहा गया। यह समारोह देशभर के मार्केटिंग जगत के बेहतरीन लोगों को एक साथ लाने और उनके उल्लेखनीय प्रयासों को पहचानने के लिए था, जिन्होंने ब्रैंड्स को ऊंचाइयों तक पहुंचाया और ऑडियंस से गहरा कनेक्शन बनाया। 

अंत में, 'Fixderma', 'Fireboltt', 'Giva', 'IGP' और 'Wow Skin Science' जैसे ब्रैंड्स ने प्रमुख कैटेगरीज में कई पदक जीते, जिससे इस अवॉर्ड्स नाइट की चमक और बढ़ गई।

यहां देखें विजेताओं की सूची:

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'BW बिजनेसवर्ल्ड' फैसिलिटी मैनेजमेंट इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली लोगों को फिर करेगा सम्मानित

देश की प्रतिष्ठित मैगजीन 'BW बिजनेसवर्ल्ड' फैसिलिटी मैनेजमेंट इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली लोगों को एक बार फिर सम्मानित करेगा

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 18 September, 2024
Last Modified:
Wednesday, 18 September, 2024
BW-FM87544

देश की प्रतिष्ठित मैगजीन 'BW बिजनेसवर्ल्ड' फैसिलिटी मैनेजमेंट इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली लोगों को एक बार फिर सम्मानित करेगा, लिहाजा इसके लिए मैगजीन ने 'BW फैसिलिटी मैनेजमेंट कॉन्फ्रेंस' व '40 अंडर 40 एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2025' के दूसरे संस्करण की घोषणा कर दी है। यह आयोजन जनवरी 2025 में नई दिल्ली में होगा। इस इवेंट का थीम "अगली पीढ़ी के फैसिलिटी मैनेजमेंट लीडर्स और इनोवेटर्स को पहचानना" है।

इस कार्यक्रम में ऐसे प्रतिभाशाली लोग हिस्सा लेंगे, जो  देशभर में कार्यस्थलों की परिचालन क्षमता, स्वास्थ्य और कल्याण, स्थिरता और पर्यावरण प्रथाओं को बढ़ाने के लिए नई रणनीतियां बनाते हैं। 

यह प्रतिष्ठित कॉन्फ्रेंस उभरते हुए उन यंग लीडर्स पर केंद्रित है, जो इंडस्ट्री में परिवर्तनकारी रणनीतियों को लागू कर रहे हैं। ये लीडर्स तकनीक का उपयोग कर स्मार्ट, ग्रीन और सुरक्षित कार्यस्थल डिजाइन कर रहे हैं और उनके इस योगदान के लिए उन्हें व्यापक मान्यता मिल रही है।

BW 40 अंडर 40 फैसिलिटी मैनेजमेंट अवॉर्ड्स उन प्रोफेशनल्स को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता, कार्यस्थल सुधार और आधुनिक चुनौतियों के लिए नवाचारों के माध्यम से इंडस्ट्री को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन अवॉर्ड्स से उन लोगों का सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपनी दूरदर्शी सोच और क्रांतिकारी रणनीतियों से फैसिलिटी मैनेजमेंट इंडस्ट्री को एक नई दिशा दी है।

हाल के वर्षों में फैसिलिटी मैनेजमेंट इंडस्ट्री तेजी से विकसित हो रही है, जहां प्रोफेशनल्स नई जिम्मेदारियां और तकनीकी कौशल विकसित कर रहे हैं। इस विकास के पीछे स्थिरता, कर्मचारी सुरक्षा और व्यवसाय की समग्र कार्यक्षमता में सुधार पर बढ़ता ध्यान है। यह कार्यक्रम इंडस्ट्री विशेषज्ञों के लिए विचार-विमर्श और सहयोग का एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।

कॉन्फ्रेंस में कीनोट स्पीच, पैनल डिस्कशन और प्रोडक्ट शोकेस शामिल होंगे, जहां प्रतिभागी नवीन समाधानों को जान सकेंगे और विविध क्षेत्रों में बड़े-बड़े निर्णय लेने वाले प्रमुखों से जुड़  जुड़ सकेंगे। यह आपूर्तिकर्ताओं के लिए उभरते रुझानों को समझने और अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर है।

दिनभर चलने वाला यह कार्यक्रम एक भव्य अवॉर्ड समारोह के साथ समाप्त होगा, जिसमें 40 अंडर 40 FM प्रोफेशनल्स को उनके अद्वितीय योगदान और नवीनता के लिए सम्मानित किया जाएगा। इन व्यक्तियों ने अपने संगठनों में महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है और इंडस्ट्री में नेतृत्व और नवाचार का एक नया मानक स्थापित किया है।

अवॉर्ड्स का उद्देश्य अगली पीढ़ी के FM लीडर्स, आपूर्तिकर्ताओं और विशेषज्ञों को एक साथ लाना है, जहां विचारों और बेहतरीन प्रथाओं का आदान-प्रदान होगा। यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को 'BW बिजनेसवर्ल्ड' के माध्यम से ब्रैंड एक्सपोजर का भी एक शानदार अवसर प्रदान करेगा।

सम्मानित जूरी: इन अवॉर्ड्स के विजेताओं का चयन इंडस्ट्री के कुछ प्रमुख लीडर्स द्वारा किया जाएगा, जिनमें शामिल हैं:   

 Dr. Annurag Batra, Chairman and Editor-in-Chief, BW Businessworld and Founder, exchange4media

Sunil Ralph, Sr. Vice President, Administration, JSW Steel

Dr. Sameer Saxena, FRICS, IGBC AP, GEM CP, Director - Real Estate Services, Marsh and McLennan Companies Inc.

Col. Navinder Narang, Head Infrastructure Facilities and ESG, ICICI Home Finance Co.

Dr. Shakti Chauhan, Country Head-Facility Management, 32nd Vista

Sunil Gauba, Vice President and Head of Real Estate Expansion, Cars24

Kanwar Pal Gill, Director-Real Estate India, Concentrix

Sanjay Shishodia, DGM-Corporate Administration and Facility Management, Hero MotoCorp

Noor Fatima Warsia, Group Editorial Director, BW Businessworld

Anu Naik, AVP-Sr. Procurement Specialist

Jagvinder Mann Pinny, Independent Corporate Real Estate Professional, Former Microsoft Sr. Portfolio Leader

Tripti Kedia, Publisher and Business Head, Realty Plus

यह कार्यक्रम 2025 में फैसिलिटी मैनेजमेंट इंडस्ट्री के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा, जिसमें नेटवर्किंग, सीखने और उभरते प्रतिभाओं के योगदान को पहचानने का अवसर मिलेगा।

अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए पहचाने जाने का मौका न चूकें, लिहाजा आज ही खुद को या किसी योग्य सहकर्मी के नामांकन के लिए आवेदन करें।

12 अक्टूबर 2024 तक अर्ली बर्ड ऑफर का लाभ उठाएं।

नामांकन के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:

https://bwevents.co.in/bw/facility-management-40u40-2025/ 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m मैवरिक्स अवॉर्ड्स 2024: विजेताओं के नामों पर 18 सितंबर को होगी चर्चा

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने दूसरी बार ई4एम मैवरिक्स अवॉर्ड्स के आयोजन की घोषणा कर दी है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 17 September, 2024
Last Modified:
Tuesday, 17 September, 2024
e4mMaverick7854

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने दूसरी बार ई4एम मैवरिक्स अवॉर्ड्स के आयोजन की घोषणा कर दी है। यह सम्मान स्वतंत्र एजेंसियों के मार्केटिंग और विज्ञापन जगत में अद्वितीय योगदान और नवाचारों को पहचान और सम्मान देने के लिए आयोजित किया जाता है। इस साल के पुरस्कारों के लिए जूरी मीटिंग 18 सितंबर को वर्चुअल रूप में आयोजित की जाएगी, जिसमें इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित एक्सपर्ट्स हिस्सा लेंगे और विजेताओं के नामों को अंतिम रूप देंगे। ई4एम मैवरिक्स अवॉर्ड्स 2024 का मुख्य आयोजन 26 सितंबर, गुरुवार को मुंबई में होगा।

स्वतंत्र एजेंसियां अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाजार में मार्केटिंग की नई और रचनात्मक रणनीतियों को पेश कर ब्रैंड्स की दृश्यता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इन एजेंसियों की खासियत उनके अद्वितीय और प्रभावी अभियानों में होती है, जो पारंपरिक मार्केटिंग की सीमाओं को चुनौती देती हैं। ई4एम मैवरिक्स अवार्ड्स 2024 का उद्देश्य मीडिया क्षेत्र में ऐसी स्वतंत्र एजेंसियों के असाधारण कार्यों को पहचानना और उनका उत्सव मनाना है।

जूरी के प्रमुख होंगे कवींद्र मिश्रा

इस साल के e4m मैवरिक्स अवॉर्ड्स की जूरी की अध्यक्षता शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड के सीईओ और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर कवींद्र मिश्रा करेंगे। उनके साथ इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की एक टीम होगी, जो सात मुख्य कैटेगरीज और सब-कैटेगरीज में नामांकित एजेंसियों का मूल्यांकन करेंगी। इन कैटेगरीज में डिजिटल मार्केटिंग, मार्कटेक, सोशल मीडिया मार्केटिंग, इंफ्लुएंसर मार्केटिंग,  ट्रेडिशनल मार्केटिंग, सेक्टोरल मार्केटिंग व अन्य स्पेशल अवॉर्ड्स शामिल हैं। 

जूरी में शामिल प्रतिष्ठित सदस्य:

Kavindra Mishra, Customer Care Associate & Executive Director & CEO, Shoppers Stop Ltd

Amitkumar Banka, Head of Growth Marketing, Swiggy

Ananya Agarwal, Head – Digital Marketing, Premium Business, TVS Motor Company Ltd.

Chetan Sharma, Head of Digital Marketing, Cleartrip

Dhruval Doshi, Head of Digital Marketing, TATA Passenger Electric Mobility

Himanshu Mishra, Vice President Digital Marketing, Vodafone Idea

Hansveen Kaur, Head-Brand Management & Digital Marketing, Voltas Beko

Harshit Shah, Head - Digital, Media & D2C, Piramal Healthcare

Kavitha Ganesan, Head of Brand Marketing, TVS Eurogrip

Karthik Hariharan, Head of Marketing, axio

Kunal Kothari, Cofounder & Chief Growth Officer, Mobavenue Media Pvt Ltd

Megha Jaggi, Vice President – Digital Platform Management, Bharti Axa

Nitin Dhingra, CDO & Vice President, Hindware

Prashant Awasthi, AVP & Marketing Head, Siyaram Silk Mills Ltd.

Rasika P, CMO, Tata Consumer Soulfull Pvt Ltd

Suruchi Kore, Head of Digital and Social Strategies, Group Communication, Bajaj Group

Sujay Ray, Head- Digital & Media Professional Products Division, Loreal India

Tarun Ummat, Managing Director-India, Teads

Vishal Srivastava, Head eCommerce & Digital, Parle Agro

Varman M, Head - Media & Digital Marketing, Zydus Wellness

Anvesha Poswalia, Head of Digital Marketing, Shemaroo Entertainment Ltd.

26 सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में भारत के मार्केटिंग व ऐडवर्टाइजिंग सेक्टर के प्रमुख लोगों का जमावड़ा होगा, जो देश में कुछ स्वतंत्र एजेंसियों को सम्मानित करने का उत्सव मनाएंगे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘ईटी नाउ स्वदेश’ लाया ‘गोल्ड महाकुंभ’, इंडस्ट्री एक्सपर्ट देंगे सोने में निवेश के टिप्स

14 सितंबर की सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चलने वाले चार घंटे के मेगा इवेंट में इंडस्ट्री के 20 दिग्गज, गोल्ड मार्केट एनालिस्ट, ट्रेड एक्सपर्ट और फंड मैनेजर शामिल होंगे, जो अपने टिप्स प्रदान करेंगे।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 13 September, 2024
Last Modified:
Friday, 13 September, 2024
Gold Mahakumbh

त्योहारी सीजन की दस्तक के साथ ही हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल ‘ईटी नाउ स्वदेश’ (ET NOW SWADESH) ने ‘गोल्ड महाकुंभ’ की घोषणा की है। गोल्ड महाकुंभ सोने-चांदी में निवेश पर एकदम अलग इनसाइट्स और विशेषज्ञता प्रदान करने वाली विशेष पहल है। 14 सितंबर की सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चलने वाले चार घंटे के मेगा इवेंट में इंडस्ट्री के 20 दिग्गज, गोल्ड मार्केट एनालिस्ट, ट्रेड एक्सपर्ट, फंड मैनेजर शामिल होंगे, जो सोने के ट्रेंड्स और डिमांड, निवेश के अवसर, क्रूशियल एसेट क्लास के रूप में इसकी भूमिका और अन्य विषयों पर अपने टिप्स प्रदान करेंगे। इस दौरान सोने के आभूषण खरीदने की जटिलताओं, उभरते मार्केट ट्रेंड्स, सोने की कीमतों, सोने के एफएंडओ ट्रेडिंग और सोने पर टैक्स के बारे में गहन चर्चा के साथ ही गोल्ड मार्केट के हर पहलू के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान की जाएगी।

चैनल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, गोल्ड महाकुंभ पहल को ‘ईटी नाउ’ और ‘ईटी नाउ स्वदेश’ के एडिटर-इन-चीफ निकुंज डालमिया लीड कर रहे हैं। इसमें विश्वमोहन कुमार, कविता थपलियाल, डिम्पी कालरा, अभिषेक सत्य व्रतम और प्रशांत पांडे सहित फाइनेंस और बिजनेस पत्रकारों की अनुभवी टीम सक्रिय भूमिका निभा रही है।

गोल्डन एसेट क्लास (सुबह 10 बजे से 11 बजे तक): इस सेगमेंट में एसेट क्लास के रूप में सोने के महत्व पर चर्चा की जाएगी और हेजिंग या इंवेस्टमेंट टूल के रूप में सोने की भूमिका, करेंसी के रूप में इसका भविष्य और सोने के निवेश पर कराधान जैसे विषयों को शामिल किया जाएगा। इस दौरान विशेषज्ञ सोने की मांग, कीमत पर इनसाइट्स और सभी प्रकार के निवेशकों के लिए इसकी प्रासंगिकता पर अपने विचार शेयर करेंगे।

गोल्डन ट्रेडिंग की पाठशाला (सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक): इंडस्ट्री एक्सपर्ट की विशेषता वाला यह सेगमेंट सोने और चांदी के एफएंडओ ट्रेडिंग और हेजिंग स्ट्रैटजी जैसे कई प्रमुख पहलुओं को कवर करेगा।

गोल्डन शॉपिंग (दोपहर 12 बजे से दोपहर 1 बजे तक): ‘गोल्डन शॉपिंग’ सेगमेंट पूरी तरह से फिजिकल सोने की खरीद के लिए है। विशेषज्ञ इस बारे में जानकारी और अपने सुझाव शेयर करेंगे कि आप सोने की खरीदारी करना कैसे शुरू कर सकते हैं। अनुभवी पैनलिस्ट गोल्ड हॉलमार्किंग, हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा करेंगे और सोने की खरीद पर टैक्स के बारे में संक्षेप में चर्चा करेंगे।

सिल्वर शॉपिंग (दोपहर 1 बजे से दोपहर 2 बजे तक): यह सेगमेंट ‘चांदी’ पर केंद्रित है और चांदी में निवेश को लेकर गहराई से जानकारी देता है, वर्तमान में बाजार पर हावी सबसे आकर्षक और सुलभ विकल्पों की खोजता है। यह सेशन चांदी की मांग और कीमत, चांदी में हॉलमार्किंग और अन्य को हाइलाइट्स करेगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘CNBC AWAAZ’ ने रियल एस्टेट के दिग्गजों को किया सम्मानित

यह इस कार्यक्रम का 14वां एडिशन था। मुंबई में आयोजित इस सम्मान समारोह में भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि थे।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 12 September, 2024
Last Modified:
Thursday, 12 September, 2024
Real Estate Awards

देश के प्रमुख हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल ‘सीएनबीसी आवाज’ (CNBC AWAAZ)  ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में रियल एस्टेट से जुड़े ऐसे दिग्गजों को सम्मानित किया, जिन्होंने न सिर्फ सफलता की नई कहानियां लिखीं हैं, बल्कि अपने कार्यों से दूसरों के लिए उदाहरण भी पेश किए हैं।

यह इस कार्यक्रम का 14वां एडिशन था। आरआर काबेल के सहयोग से मुंबई में आयोजित इस सम्मान समारोह में भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि थे।

चैनल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस वर्ष इन अवार्ड्स के लिए देश भर से 10,000 से अधिक नामांकन प्राप्त हुए। कार्यक्रम के नॉलेज पार्टनर नाइट फ्रैंक द्वारा विभिन्न मापदंडों के आधार पर कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद विजेताओं को चुना गया और फिर मुंबई में आयोजित एक समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया।

इस दौरान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘रियल एस्टेट सेक्टर हमारी अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है, जो विकास को प्रेरित करता है, रोजगार उत्पन्न करता है और हमारे शहरों और कस्बों को बदल रहा है। इस वर्ष के विजेताओं द्वारा प्रदर्शित नवाचार और प्रतिबद्धता इस इंडस्ट्री की मजबूती और नए भारत के निर्माण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका का प्रमाण है। मैं इस गतिशील क्षेत्र में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रयासों की सराहना करता हूं और उन्हें उत्कृष्टता की सीमाओं को और आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।’

कार्यक्रम के बारे में ‘आरआर काबेल’ के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीगोपाल काबरा ने कहा, ‘इतने वर्षों में सीएनबीसी आवाज रियल एस्टेट अवार्ड्स इंडस्ट्री में उत्कृष्टता का प्रतीक बन गए हैं। ये अवॉर्ड्स उन बिल्डरों के अथक समर्पण और असाधारण उपलब्धियों का सम्मान हैं, जिन्होंने भारतीय रियल एस्टेट परिदृश्य को नया रूप दिया है।’

वहीं, सीएनबीसी आवाज और सीएनबीसी-बाजार के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल का कहना था, ‘पिछले 14 वर्षों से सीएनबीसी रियल एस्टेट अवॉर्ड्स ने इंडस्ट्री में उत्कृष्टता के मानक स्थापित किए हैं। इस वर्ष के पुरस्कार विजेताओं ने अपने पूर्ववर्तियों की तरह न केवल इस विरासत को बनाए रखा है बल्कि इसे और ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और अपने प्रोजेक्ट्स में इनोवेशन और गुणवत्ता के नए मानदंड स्थापित किए हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘CAMS’ ने राहुल सेठी को नियुक्त किया अपना नया चीफ मार्केटिंग ऑफिसर

राहुल सेठी इससे पहले चार साल से ज्यादा समय से ‘Worldline’ में हेड (Marketing और Corporate Communications) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 12 September, 2024
Last Modified:
Thursday, 12 September, 2024
Rahul Sethi

‘कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज’ (CAMS) ने राहुल सेठी को अपना नया चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नियुक्त किया है।

सेठी ने अपने एक लिंक्डइन पोस्ट में यह जानकारी शेयर की है। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ‘मुझे यह जानकारी शेयर करते हुए काफी खुशी हो रही है कि मैं CAMS में चीफ मार्केटिंग ऑफिसर के पद पर नई पारी शुरू करने जा रहा हूं।’

राहुल सेठी इससे पहले चार साल से ज्यादा समय से ‘Worldline’ में हेड (Marketing और Corporate Communications) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।  

राहुल सेठी को मार्केटिंग, डिजिटल स्ट्रैटेजी और कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस के क्षेत्र में काम करने का 20 साल से ज्यादा का अनुभव है। पूर्व में वह ‘Edelweiss Financial Services’, ‘ibibo Group’, ‘Future Bazaar India’ और ‘eBay’ जैसे जाने-माने ब्रैंड्स के साथ काम कर चुके हैं।

इसके अलावा वह एक एंटरप्रिन्योर भी हैं। वह ‘Ladyblush eCommerce’ के को-फाउंडर हैं, जो छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों के लिए ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है, जो महिलाओं के फैशन से जुड़े प्रॉडक्ट के निर्माण और खुदरा व्यापार में लगा हुआ है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए