'जश्न-ए-सहाफ़त' नाम से सुबह नौ बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न पैनल चर्चा और वक्ताओं का संबोधन शामिल रहा। इसके बाद शाम को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया
एक्सचेंज4मीडिया समूह की अंग्रेजी वेबसाइट 'एक्सचेंज4मीडिया' (exchange4media.com) द्वारा तैयार की गई 'उर्दू जर्नलिज्म 40 अंडर 40’ (Urdu Journalism 40 Under 40)' की लिस्ट से 14 अगस्त 2024 को पर्दा उठ गया। दिल्ली में स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ (IIC) के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में इस लिस्ट में शामिल हुए प्रतिभाशाली पत्रकारों के नामों की घोषणा की गई और उन्हें सम्मानित किया गया।
'जश्न-ए-सहाफ़त' नाम से सुबह नौ बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न पैनल चर्चा और वक्ताओं का संबोधन शामिल रहा। इसके बाद शाम को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आगरा से लोकसभा सदस्य प्रो. एसपी सिंह बघेल रहे, जो मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय और पंचायती राज मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं।
बता दें कि यह इस कार्यक्रम का दूसर एडिशन है। इस कार्यक्रम के तहत एक्सचेंज4मीडिया को प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल से जुड़े युवा पत्रकारों की ओर से ढेर सारी एंट्रीज प्राप्त हुईं। विभिन्न मापदंडों के आधार पर ‘जूरी मीट’ के द्वारा हमारे प्रतिष्ठित जूरी सदस्यों ने तमाम स्तर पर मूल्यांकन के बाद 'e4m उर्दू जर्नलिज्म 40 अंडर 40’ सूची के लिए इनमें से 39 पत्रकारों का चयन किया, जिनके नामों की घोषणा 14 अगस्त यानी आज आयोजित कार्यक्रम में की गई।
यहां देखें विजेताओं की सूची-
संजीव मेहता 17 साल से ज्यादा समय से ‘स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक’ (SCB) के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
बैंकिंग सेक्टर में जाने-माने नाम संजीव मेहता ने ‘स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक’ (Standard Chartered Bank) में अपनी 17 साल से ज्यादा लंबी पारी को विराम दे दिया है। वह यहां मैनेजिंग डायरेक्टर और दक्षिण एशिया के लिए कॉर्पोरेट, वाणिज्यिक व संस्थागत बैंकिंग के ट्रांज़ेक्शन बैंकिंग सेल्स हेड के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
जुलाई के अंत में यहां अपनी पारी को विराम देने के बाद संजीव मेहता अब नई दिशा में कदम बढ़ाने जा रहे हैं और ग्रीनफील्ड वेंचर शुरू करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, उनके नए वेंचर के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि उनका यह कदम फाइनेंस, रिलेशनशिप बिल्डिंग और नए जमाने के टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म्स में उनकी विशेषज्ञता का उपयोग करके वाणिज्य को बढ़ावा देने की दिशा में होगा।
बता दें कि इतने वर्षों के दौरान, संजीव मेहता ने भारत में बैंक के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और इस क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ के रूप में अपनी पहचान बनाई है। ‘स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक’ से उनका प्रस्थान ऐसे समय में हो रहा है, जब भारतीय वित्तीय परिदृश्य तीव्र बदलावों के दौर से गुजर रहा है, जो नए प्रवेशकों के लिए चुनौतियों के साथ-साथ नए-नए अवसर भी प्रस्तुत कर रहा है।
‘स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक’ से पहले संजीव मेहता वर्ष 2005 से 2007 तक ‘यस बैंक’ (Yes Bank) में कार्यरत थे। यहां वह liabilities business और business banking के कंट्री हेड थे।
‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) समूह का प्रमुख कार्यक्रम ‘पिच बीएफएसआई मार्केटिंग समिट व अवॉर्ड्स (Pitch BFSI Marketing Summit & Awards) का बुधवार को मुंबई में आयोजन किया।
‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) समूह का प्रमुख कार्यक्रम ‘पिच बीएफएसआई मार्केटिंग समिट व अवॉर्ड्स (Pitch BFSI Marketing Summit & Awards) का बुधवार को मुंबई में आयोजन किया। यह इस कार्यक्रम का दूसरा संस्करण था। अपनी तरह के इस अनूठे सम्मेलन में BFSI (बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा) और फिनटेक क्षेत्र के शीर्ष विशेषज्ञों और दिग्गजों की उपस्थिति रही। ये अवॉर्ड्स BFSI और फिनटेक सेक्टर के लीडर्स और ब्रैंड्स को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करते हैं।
‘पिच बीएफएसआई मार्केटिंग समिट’ का एजेंडा स्टैंडअलोन सेशन, फायरसाइड चैट और अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, और बीमा) इकोसिस्टम को आकार देने वाले प्रमुख ट्रेंड्स पर पैनल चर्चाओं से भरपूर था। सम्मेलन में स्पीकर्स ‘Rethink | Relearn| Redefine - Unveiling Strategies for Unrivaled Differentiation in a Digitally Evolving Landscape’ विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।
भारत में BFSI सेक्टर लगातार तेजी से विकसित हो रहा है, जो तकनीकी नवाचार, विनियामक सुधारों और बढ़ती वित्तीय साक्षरता द्वारा संचालित है। दिन भर चले इस सम्मेलन के दौरान, BFSI सेक्टर से जुड़े लीडर्स और एक्सपर्ट्स, कंज्यूमर का लगातार बदलता व्यवहार, डिजिटल-फर्स्ट पीढ़ी की जरूरतों को पूरा करने के तरीके पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता, विकसित हो रहे विनियामक परिदृश्य को समझना, उपभोक्ताओं की बदलती प्राथमिकताओं को समझना, ग्रामीण दर्शकों तक पहुंच बनाने के लिए देशी भाषाओं में अनुकूलित कंटेंट बनाने का महत्व जैसे और भी कई विभिन्न ट्रेंडिंग विषयों पर चर्चा की।
दिन भर चलने वाले इस सम्मेलन के बाद ‘पिच BFSI मार्केटिंग अवॉर्ड्स’ का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य BFSI और फिनटेक सेक्टर से सफल मार्केटिंग स्ट्रैटजी, कैंपेंस और इनोवेटिव आइडिया को तैयार करने और उसे लागू करने की पीछे जिन लोगों का दिमाग है, उन्हें एक नई पहचान दिलाना और सम्मानित करना था। बता दें कि इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स से BFSI और फिनटेक मार्केटिंग सेक्टर के अग्रदूतों को न केवल सम्मानित किया जाता है, बल्कि दूसरों को भी आगे बढ़ाया जाता है और उनकी पूरी क्षमता को उजागर करने के लिए प्रेरित किया जाता है।
इस वर्ष के अवॉर्ड समारोह में Acko Insurance और PHD Media सबसे बड़े विजेता बनकर उभरे। Acko Insurance को 'ब्रैंड ऑफ द ईयर' का खिताब मिला, जबकि PHD Media को 'एजेंसी ऑफ द ईयर' का टाइटल मिला।
PHD Media ने कुल 9 अवॉर्ड्स जीते, जिसमें 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज शामिल हैं। वहीं, Acko Insurance ने भी 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज अवॉर्ड अपने नाम किए।
इन बड़े विजेताओं के अलावा, IDFC First, SBI Life Insurance, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, मुथूट ग्रुप, पैसाबाज़ार, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) जैसी प्रमुख कंपनियों ने भी इस रंगारंग कार्यक्रम में कई अवॉर्ड जीते। वहीं, एजेंसियों में Performics, Netcore, Arm, Techmagnate, Ethinos, Interspace, Puretech और EssenceMediacom ने भी विभिन्न कैटेगरी में कई अवॉर्ड अपने नाम किए।
‘पिच बीएफएसआई मार्केटिंग अवॉर्ड्स' मार्केटिंग लीडर्स के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ कार्यों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट मंच है।
इस वर्ष के विजेताओं का चयन BFSI इंडस्ट्री के एक सम्मानित जूरी द्वारा उनकी उत्कृष्टता और योग्यता के आधार पर किया गया। इस वर्ष की जूरी की अध्यक्षता AMFI के सीईओ वेंकट नागेश्वर चेलसानी ने की, जबकि को-जूरी चेयर BW बिजनेसवर्ल्ड के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप के फाउंडर डॉ. अनुराग बत्रा थे। नामांकन चार मुख्य कैटेगरीज में स्वीकार किए गए, जिसमें बैंकिंग, बीमा, वित्तीय सेवाएं और फिनटेक शामिल थे, जिन्हें आगे उप-कैटेगरीज में विभाजित किया गया था।
इस कार्यक्रम के Powered by ‘लक्ष्य मीडिया ग्रुप’ था। ग्रोथ पार्टनर ‘मोबावेन्यू’ था। गोल्ड पार्टनर ‘बिजनेस स्टैंडर्ड’ था, जबकि को-पार्टनर ‘अलख’ था।
विजेताओं की पूरी लिस्ट यहां देखें:
डिजिटल मीडिया कंपनी ‘Arré’ के फाउंडर और ‘नेटवर्क18’ के पूर्व ग्रुप सीईओ बी. साई कुमार ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है। युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है बी. साई कुमार की उद्यमशीलता
डिजिटल मीडिया कंपनी ‘Arré’ के फाउंडर और ‘नेटवर्क18’ के पूर्व ग्रुप सीईओ बी. साई कुमार ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया। डिजिटल एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में अपने कुशल नेतृत्व के लिए पहचाने जाने वाले बी.साई कुमार ने ‘Arré’ को ऑरिजनल कंटेंट के पावरहाउस के रूप में आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्टोरीटैलिंग (storytelling) के प्रति उनके जुनून और डिजिटल मीडिया की सीमाओं को आगे बढ़ाने के प्रति समर्पण ने उन्हें इंडस्ट्री में व्यापक पहचान और सम्मान दिलाया है।
बी साई कुमार के नेतृत्व में ‘Arré’ देश भर में ऑडियंस के लिए विविध और नवीन कंटेंट के लिए लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बन गया है। वेब सीरीज और डॉक्यूमेंट्री से लेकर पॉडकास्ट और एडिटोरियल रूप में यह प्लेटफॉर्म गुणवत्ता और रचनात्मकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उनके नेतृत्व ने न केवल ‘Arré’ को सफलता के पद पर आगे बढ़ाया है, बल्कि नई पीढ़ी के कंटेंट क्रिएटर्स को नए आइडियाज और स्टोरीज का पता लगाने के लिए प्रेरित किया है।
बता दें कि ‘नेटवर्क18’ के पूर्व सीईओ साई कुमार ने सीओओ अजय चाको और निदेशक संजय रे चौधरी (Ray C) के साथ मिलकर अक्टूबर 2015 में ‘Arré’ की शुरुआत की थी। साई 15 वर्षों तक नेटवर्क18 की फाउंडिंग टीम का हिस्सा रहे, जिससे इसे एक चैनल (CNBC TV18) से $1 बिलियन वाले मल्टीमीडिया पावरहाउस तक बढ़ने में काफी मदद मिली। ग्रुप सीईओ के रूप में, उन्होंने न्यूज, एंटरटेनमेंट, रीजनल मार्केट्स और डिजिटल कंटेंट व कॉमर्स तक फैले Viacom18, IndiaCast और Bookmyshow जैसे विभिन्न वेंचर्स की देखरेख की।
वर्तमान में ‘Arré’ देश के प्रमुख डिजिटल मीडिया ब्रैंड्स में से एक है। ‘Arré’ स्टूडियो के तहत यह वेब सीरीज, शॉर्ट वीडियोज और पॉडकास्ट के माध्यम से फिक्शन व नॉन-फिक्शन में आकर्षक और सार्थक स्टोरीज पेश करता है।
‘Arré Voice’ ऐप क्रिएटर्स को 30-सेकंड के वॉयसपॉड में अपनी स्टोरीज बताने में सक्षम बनाता है। ‘Arré Voice’ और ‘Arre Studio’ के माध्यम से ‘Arré’ एक मुद्रीकरण योग्य क्रिएटर ईकोसिस्टम तैयार कर रहा है जो सर्वश्रेष्ठ नए और पेशेवर क्रिएटर्स को एक साथ एक मंच पर लाता है।
‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) समूह का प्रमुख कार्यक्रम ‘पिच बीएफएसआई मार्केटिंग समिट व अवॉर्ड्स (Pitch BFSI Marketing Summit & Awards) एक बार फिर धूम मचाने आ गया है।
‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) समूह का प्रमुख कार्यक्रम ‘पिच बीएफएसआई मार्केटिंग समिट व अवॉर्ड्स (Pitch BFSI Marketing Summit & Awards) एक बार फिर धूम मचाने आ गया है। यह इस कार्यक्रम का दूसरा संस्करण है और इसे 4 सितंबर को मुंबई में आयोजित किया जाएगा। अपनी तरह के इस अनूठे सम्मेलन में इंडस्ट्री जगत के दिग्गज, विशेषज्ञ और BFSI और फिनटेक क्षेत्र के प्रतिष्ठित लीडर्स एक साथ नजर आएंगे, जो अलग-अलग विषयों पर अपने व्यक्त करेंगे।
‘पिच बीएफएसआई मार्केटिंग समिट’ का एजेंडा स्टैंडअलोन सेशन, फायरसाइड चैट और अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, और बीमा) इकोसिस्टम को आकार देने वाले प्रमुख ट्रेंड्स पर पैनल चर्चाओं से भरपूर है। सम्मेलन में स्पीकर्स ‘Rethink | Relearn| Redefine - Unveiling Strategies for Unrivaled Differentiation in a Digitally Evolving Landscape’ विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
भारत में BFSI सेक्टर लगातार तेजी से विकसित हो रहा है, जो तकनीकी नवाचार, विनियामक सुधारों और बढ़ती वित्तीय साक्षरता द्वारा संचालित है। दिन भर चलने वाले सम्मेलन के दौरान, BFSI सेक्टर से जुड़े लीडर्स और एक्सपर्ट्स कंज्यूमर का लगातार बदलता व्यवहार, डिजिटल-फर्स्ट पीढ़ी की जरूरतों को पूरा करने के तरीके पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता, विकसित हो रहे विनियामक परिदृश्य को समझना, उपभोक्ताओं की बदलती प्राथमिकताओं को समझना, ग्रामीण दर्शकों तक पहुंच बनाने के लिए देशी भाषाओं में अनुकूलित कंटेंट बनाने का महत्व जैसे और भी कई विभिन्न ट्रेंडिंग विषयों पर चर्चा करेंगे।
मुख्य वक्ताओं में एचडीएफसी सिक्योरिटीज लिमिटेड के धीरज रेली; एक्सिस बैंक के अनूप मनोहर; कोटक महिंद्रा बैंक के रोहित भसीन; एचडीएफसी लाइफ के विशाल सुभरवाल और एचडीएफसी बैंक के रवि संथानम शामिल हैं।
दिन भर चलने वाले इस सम्मेलन के बाद ‘पिच BFSI मार्केटिंग अवॉर्ड्स’ का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य BFSI और फिनटेक सेक्टर से सफल मार्केटिंग स्ट्रैटजी, कैंपेंस और इनोवेटिव आइडिया को तैयार करने और उसे लागू करने की पीछे जिन लोगों का दिमाग है, उन्हें एक नई पहचान दिलाना और सम्मानित करना है। इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स से BFSI और फिनटेक मार्केटिंग सेक्टर के अग्रदूतों को न केवल सम्मानित किया जाता है, बल्कि दूसरों को भी आगे बढ़ाया जाता है और उनकी पूरी क्षमता को उजागर करने के लिए प्रेरित किया जाता है।
इस कार्यक्रम के Powered by ‘लक्ष्य मीडिया ग्रुप’ है। ग्रोथ पार्टनर ‘मोबावेन्यू’ है। गोल्ड पार्टनर ‘बिजनेस स्टैंडर्ड’ है, जबकि को-पार्टनर ‘अलख’ है।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर रजिस्टर करें:
https://e4mevents.com/bfsi-marketing-summit-awards-2024/complementary
इम्पैक्ट टॉप 30 अंडर 30 का यह 11वां संस्करण होगा। दरअसल इस लिस्ट को तैयार करने के लिए 29 अगस्त यानी आज उच्च स्तरीय जूरी मीट का आयोजन किया जा रहा है।
एक्सचेंज4मीडिया समूह (exchange4media group) की मीडिया, मार्केटिंग और ऐडवटाईजिंग के क्षेत्र की जानी-मानी साप्ताहिक पत्रिका 'इम्पैक्ट' (IMPACT) 'टॉप 30 अंडर 30' के जरिए हर साल मार्केटिंग व ऐडवर्टाइजिंग क्षेत्र के सबसे प्रतिभाशाली यंग प्रोफेशनल्स को याद करता है। हर साल की तरह एक बार फिर 'इम्पैक्ट' 'टॉप 30 अंडर 30' की लिस्ट को जारी करेगी। इस लिस्ट में तीस साल से कम उम्र वाले देश के ऐसे 30 युवा शामिल होंगे, जो ऐडवर्टाइजिंग, मार्केटिंग और कम्युनिकेशन इंडस्ट्री में अपने काम के जरिए एक अलग मुकाम पर पहुंचे हैं। यह पहल क्रिएटिव और मीडिया एजेंसियों के दिग्गजों को सम्मानित करने और उनको पहचान दिलाने के लिए की जा रही है।
इम्पैक्ट टॉप 30 अंडर 30 का यह 11वां संस्करण है। दरअसल इस लिस्ट को तैयार करने के लिए 29 अगस्त यानी आज उच्च स्तरीय जूरी मीट का आयोजन किया जा रहा है। मैक्कैन वर्ल्डग्रुप इंडिया के सीईओ व सीसीओ और मैक्कैन APAC के चेयरमैन प्रसून जोशी की अध्यक्षता में गठित जूरी इन युवाओं का चुनाव करेगी। जूरी में इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स का मिश्रण है, जो इस साल की सूची में स्थान पाने वाले नामों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक साथ आएंगे।
जूरी के प्रतिष्ठित अन्य सदस्यों पर डालते हैं एक नजर :
Jury Chair: Prasoon Joshi, CEO & CCO, McCann Worldgroup India & Chairman, McCann APAC
Co-Jury Chair: Dr. Annurag Batra, Chairman & Editor-in-Chief, BW BusinessWorld & Founder, exchange4media
जूरी में शामिल अन्य सदस्य:
Kainaz Karmakar, CCO, Ogilvy India
Aditya Kanthy, CEO, Omnicom Advertising Services
Subramanyeswar S (Subbu), Group CEO, MullenLowe Lintas Group & Chief Strategy Officer – APAC, MullenLowe Global
Vaishali Verma, CEO, Initiative India
Avinash Pandey, Former CEO, ABP Network
Azazul Haque, Group CCO, Creativeland Asia
Mukund Olety, CCO, VML
Abhijat Bharadwaj, CCO, Dentsu Creative Isobar; Aalap Desai, CCO & Founder, TGTHR
Pallavi Chakravarti, CCO & Founder, Fundamental; Varun Mohan, Head of Growth & Revenue, India & SAARC, MiQ
Himanshu Pandey, Co-Founder & COO, Admattic
Shubhra Saraf Sethi, EVP & Head of Product, Revenue Strategy & Customer Marketing-Sports, Disney Star
Shradha Agarwal, Co-Founder & CEO, Grapes
Atique Kazi, President - Data, Performance and Digital Products, GroupM
जूरी निम्नलिखित मानदंडों के आधार पर नामांकन का मूल्यांकन करेगी:
कार्य का स्वरूप, विशेष रूप से पिछले वर्ष का
क्लाइंट्स और रिपोर्टिंग मैनेजर्स से प्रशंसापत्र
नेतृत्व क्षमता
करियर की दिशा और विकास
इंडस्ट्री फोरम पर मान्यता
'टॉप 30 अंडर 30' पहल के साथ 'इम्पैक्ट' आज की युवा प्रतिभाओं और कल के लीडर्स को एक पहचान देता है और उनके सम्मान का जश्न मनाता है। यह यंग एजेंसी प्रोफेशनल्स के लिए एक अनूठा मंच है, जहां उन्हें एक कड़ी जूरी प्रक्रिया से गुजरने के बाद इस विशेष सूची में शामिल किया जाता है और अपने साथियों और वरिष्ठों द्वारा सराहना, प्रोत्साहन और प्रशंसा प्राप्त होती है। इस सूची में 30 वर्ष से कम आयु के उपलब्धि प्राप्त करने वालों को मान्यता दी जाती है, जिसका उद्देश्य देश में क्रिएटिव, डिजाइन, मीडिया और डिजिटल एजेंसियों की युवा प्रतिभाओं पर प्रकाश डालना है।
संजय सिंघल इससे पहले करीब आठ साल से ‘आईटीसी लिमिटेड’ में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
‘वाघ बकरी’ (Wagh bakri) चाय समूह ने संजय सिंघल को चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के पद पर नियुक्त किया है। अपनी नई नियुक्ति के बारे में संजय सिंघल ने अपने लिंक्डइन पेज पर न्यूज शेयर की है और 'वाघ बकरी' चाय को अपना ‘नया घर’ बताया है।
बता दें कि संजय सिंघल इससे पहले करीब आठ साल से ‘आईटीसी लिमिटेड’ में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। पूर्व में वह करीब छह साल तक ‘डाबर इंडिया’ में मार्केटिंग हेड (फूड्स) भी रह चुके हैं।
इसके अलावा वह करीब दो साल तक ‘आदित्य बिड़ला’ समूह में चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और ‘GE Capital’ व ‘Yum!’ में मार्केटिंग में सीनियर भूमिकाएं निभा चुके हैं।
पुरस्कार वितरण समारोह से पहले 'मीडिया संवाद 2024' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) समूह की हिंदी वेबसाइट 'समाचार4मीडिया' (samachar4media.com) द्वारा तैयार की जा रही 'समाचार4मीडिया पत्रकारिता 40 अंडर 40’ (40 Under 40)' की लिस्ट से 12 अगस्त 2024 को पर्दा उठ जाएगा। दिल्ली में स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ (IIC) के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में इस लिस्ट में शामिल हुए प्रतिभाशाली पत्रकारों के नामों की घोषणा की जाएगी और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक इस कार्यक्रम में एक बार फिर मुख्य अतिथि होंगे। वह इस कार्यक्रम के पहले सीजन में भी मुख्य अतिथि थे।
बता दें कि पुरस्कार वितरण समारोह से पहले ‘समाचार4मीडिया’ के मीडिया शिखर सम्मेलन 'मीडिया संवाद 2024' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 12 अगस्त को सुबह नौ बजे से होने वाले ‘मीडिया संवाद’ 2024 में ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता मायाजाल और मीडिया पर इसका प्रभाव’ विषय पर चर्चा की जाएगी। इस शिखर सम्मेलन में एक ही जगह टेलीविजन, प्रिंट व डिजिटल मीडिया से जुड़े तमाम दिग्गज जुटेंगे और इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
जैसा कि आप जानते हैं कि ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता मायाजाल और मीडिया पर इसका प्रभाव’ एक रुचिकर विषय है, जिसका अध्ययन किया जाना जरूरी है, क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता मायाजाल मीडिया इंडस्ट्री पर गहरा प्रभाव डाल रहा है। इससे न्यूज संस्थानों को अपने पाठकों/दर्शकों की पसंद के अनुरूप कंटेंट तैयार करने में मदद मिल रही है। हालांकि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते उपयोग से तमाम नैतिक चुनौतियां भी उत्पन्न हो रही हैं, जैसे कि पूर्वाग्रह, फेक न्यूज का प्रसार और गोपनीयता से जुड़े विषय आदि। इस प्रकार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता उपयोग मीडिया में नए अवसरों और चुनौतियों दोनों को जन्म दे रहा है, जिससे इस क्षेत्र का परिदृश्य तेजी से बदल रहा है।
इसी विषय पर वार्तालाप करने के लिए हमारे साथ कई ऐसे दिग्गज जुड़ेंगे, जिनके प्रेरणादायक और सकारात्मक विचारों से एक अलग तरह का अनुभव प्राप्त होगा। कार्यक्रम में जिन वक्ताओं को शामिल किया गया है कि उनकी सूची आप यहां देख सकते हैं-
डॉ. अनुराग बत्रा, चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ, BW बिजनेसवर्ल्ड व एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप
शशि शेखर, एडिटर-इन-चीफ, हिन्दुस्तान
आलोक मेहता (पद्मश्री), एडिटोरियल डायरेक्टर, आईटीवी नेटवर्क
अनुराधा प्रसाद, एडिटर-इन-चीफ 'न्यूज 24' और चेयरपर्सन BAG फिल्म्स एंड मीडिया
जगदीश चंद्रा, सीईओ व एडिटर-इन-चीफ, ‘भारत24’
सुप्रिय प्रसाद, न्यूज डायरेक्टर, आजतक, गुड न्यूज टुडे व इंडिया टुडे
राकेश शर्मा, प्रेजिडेंट, इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी
अविनाश पांडेय, पूर्व सीईओ, एबीपी नेटवर्क
रजनीश आहूजा, एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट (स्पेशल प्रोजेक्ट्स), एबीपी नेटवर्क
रबिन्द्र नारायण, एमडी और प्रेजिडेंट, पीटीसी नेटवर्क
विनोद अग्निहोत्री, सलाहकार संपादक, अमर उजाला
सुधीर चौधरी, सलाहकार संपादक, आजतक
निकुंज गर्ग, सीनियर मैनेजिंग एडिटर, एनडीटीवी
सुमित अवस्थी, सलाहकार संपादक, एनडीटीवी इंडिया
राणा यशवंत, मैनेजिंग एडिटर, इंडिया न्यूज
जयदीप कर्णिक, संपादक, अमर उजाला (डिजिटल)
प्रो. के.जी. सुरेश, कुलपति, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विवि.
अकु श्रीवास्तव, एडिटर, नवोदय टाइम्स
अशोक श्रीवास्तव, वरिष्ठ सलाहकार संपादक, डीडी न्यूज
विष्णु प्रकाश त्रिपाठी, कार्यकारी संपादक, दैनिक जागरण
राहुल महाजन, एडिटर-इन-चीफ, इंडिया डेली लाइव
राहुल सिन्हा, मैनेजिंग एडिटर, जी न्यूज
शमशेर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
ब्रजेश मिश्रा, एडिटर-इन-चीफ, भारत समाचार
मुकेश शर्मा, डायरेक्टर ऑफ जर्नलिज्म और डिप्टी सीईओ, कलेक्टिव न्यूजरूम
वाशिंद्र मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार
सतीश. के. सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
राजकिशोर, फाउंडर, बुलंद भारत टीवी
बता दें कि यह इस कार्यक्रम का तीसरा एडिशन है। इस लिस्ट में मीडिया जगत से जुड़े 40 साल से कम उम्र वाले ऐसे 40 पत्रकारों को शामिल किया गया है, जिन्होंने अपने काम के जरिये इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है और शिखर पर पहुंचे हैं। इसमें प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को शामिल किया गया है।
27 जुलाई को आयोजित की गई जूरी मीट में शामिल सदस्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों से हैं, जिन्होंने विभिन्न कसौटियों पर एंट्रीज का आकलन किया और विजेताओं का चयन उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य, उनके नेतृत्व कौशल और इंडस्ट्री में उनके योगदान आदि मानदंडों के आधार पर किया।
जूरी की अध्यक्षता ‘हिन्दुस्तान’ के एडिटर-इन-चीफ शशि शेखर ने की। जूरी सदस्यों में ‘बिजनेसवर्ल्ड ग्रुप’ और ‘एक्सचेंज4मीडिया’ के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा, 'न्यूज24' की एडिटर-इन-चीफ और 'बीएजी फिल्म्स एंड मीडिया' की चेयरपर्सन अनुराधा प्रसाद, सीनियर न्यूज एंकर और ‘आजतक’ में कंसल्टिंग एडिटर सुधीर चौधरी, ‘एबीपी नेटवर्क’ में एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) रजनीश आहूजा, ‘एनडीटीवी’ में कंसल्टिंग एडिटर सुमित अवस्थी, ‘एबीपी न्यूज’ के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज और प्रॉडक्शन) संत प्रसाद राय, भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी सुरेश, इंडिया डेली लाइव के एडिटर-इन-चीफ राहुल महाजन, वरिष्ठ पत्रकार वाशिंद्र मिश्र, अमर उजाला के सलाहकार संपादक विनोद अग्निहोत्री, अमर उजाला (डिजिटल) के संपादक जयदीप कर्णिक, वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह और शिक्षाविद, स्तंभकार व इतिहासकार डॉ. सैयद मुबीन ज़ेहरा का नाम शामिल है।
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने 1 अगस्त को मुंबई में सितारों से सजे एक समारोह में ''e4m हेल्थ & वेलनेस मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2024'' के पांचवें संस्करण का आयोजन किया।
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने 1 अगस्त को मुंबई में सितारों से सजे एक समारोह में 'e4m हेल्थ & वेलनेस मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2024' के पांचवें संस्करण का आयोजन किया। इस अवॉर्ड समारोह के दौरान स्वास्थ्य व वेलनेस मार्केटिंग इंडस्ट्री में किए गए बेहद ही शानदार कार्यों का जश्न मनाया गया और इंडस्ट्री के प्रभावकारी लोगों को, ब्रैंड्स व एजेंसीज को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इन अवॉर्ड्स का उद्देश्य उन पथप्रदर्शकों को पहचान दिलाना और सम्मानित करना है, जो अपने इनोवेशन प्रॉडक्ट्स और प्रभावशाली मार्केटिंग स्ट्रैटजी के जरिए स्वास्थ्य और वेलनेस के भविष्य को आकार दे रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान Nestle, Cipla Health Ltd, Pentacle और Havas Life Mumbai ने एक्सिलेंस कैटेगरी में सम्मान प्राप्त किया। Nestle India Ltd को 'न्यूट्रिशन एंड वेलनेस ब्रैंड ऑफ द ईयर' का खिताब दिया गया। Cipla Health Ltd ने 'हेल्थकेयर ब्रैंड ऑफ द ईयर' जीता, Pentacle को 'इंडिपेंडेंट एजेंसी ऑफ द ईयर' का खिताब मिला, जबकि Havas Life Mumbai को 'एजेंसी ऑफ द ईयर' का खिताब दिया गया।
इंडस्ट्री जगत के लीडर्स व प्रोफेशनल्स ने इस समारोह में हिस्सा लिया ताकि उन क्रिएटिव स्ट्रैटजीज को मान्यता दी जा सके, जिन्होंने इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पदक तालिका की बात करें तो, Nestle ने कुल 16 पदक जीते, जिनमें 8 गोल्ड, 3 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल हैं, जबकि Cipla Health Ltd ने कुल 15 पदक जीते, जिनमें 6 गोल्ड, 6 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज शामिल हैं। वहीं, Pentacle ने कुल 8 पदक जीते, जिनमें 4 गोल्ड और 4 सिल्वर शामिल हैं। इसी तरह से Havas Life Mumbai ने कुल 9 पदक जीते, जिनमें 4 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज शामिल हैं।
बड़े विजेताओं के अलावा, अन्य प्रमुख ब्रैंड्स व एजेंसीज ने भी गोल्ड पदक जीते, जिनमें Dr Reddy's Laboratories Limited, Alembic Pharmaceuticals Ltd, Cipla Ltd., V-Rok Communications Network, Brandcare और Madison Media शामिल हैं।
'e4m हेल्थ & वेलनेस मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2024' एक ऐसा अनूठा मंच है, जो उत्कृष्टता का जश्न मनाता है, बदलाव को प्रेरित करता है और एक स्वस्थ और खुशहाल दुनिया में योगदान देता है। इसके अतिरिक्त ब्रैंड्स व एजेंसीज को स्वास्थ्य और वेलनेस क्षेत्र में महत्वपूर्ण और प्रभावशाली कैंपेंंस को क्यूरेट करने में उनकी उत्कृष्टता, नवाचार और रचनात्मकता के लिए सम्मानित करता है। इस अवसर पर इंडस्ट्री के शीर्ष प्रभावकारी लोग, मार्केटिंग व मीडिया जगत के विशिष्ट लीडर्स उपस्थित रहे।
'e4m हेल्थ & वेलनेस मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2024' के विजेताओं को 10 प्रमुख कैटेगरीज में से चुना गया। इस साल, जूरी की अध्यक्षता Zydus Wellness के सीईओ तरुण अरोड़ा ने की, जबकि को-जूरी चेयर 'BW बिजनेसवर्ल्ड' व 'एक्सचेंज4मीडिया' के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा थे। अन्य जूरी सदस्य इंडस्ट्री के कुछ अनुभवी प्रोफेशनल्स और एक्सपर्ट्स थे।
यहां देखें विजेताओं की पूरी सूची:
दिल्ली में स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में इस लिस्ट में शामिल हुए प्रतिभाशाली पत्रकारों के नामों की घोषणा की जाएगी और उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) समूह की हिंदी वेबसाइट 'समाचार4मीडिया' (samachar4media.com) द्वारा तैयार की जा रही 'समाचार4मीडिया पत्रकारिता 40 अंडर 40’ (40 Under 40)' की लिस्ट से 12 अगस्त 2024 को पर्दा उठ जाएगा। दिल्ली में स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ (IIC) के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में इस लिस्ट में शामिल हुए प्रतिभाशाली पत्रकारों के नामों की घोषणा की जाएगी और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक इस कार्यक्रम में एक बार फिर मुख्य अतिथि होंगे। वह इस कार्यक्रम के पहले सीजन में भी मुख्य अतिथि थे।
बता दें कि पुरस्कार वितरण समारोह से पहले 'मीडिया संवाद 2023' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 12 अगस्त को सुबह नौ बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न पैनल चर्चा और वक्ताओं का संबोधन शामिल होगा।
यह इस कार्यक्रम का तीसरा एडिशन है और पहले व दूसरे साल की तरह इस साल भी हमें प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल से जुड़े युवा पत्रकारों की ओर से तमाम एंट्रीज प्राप्त हुईं। विभिन्न मापदंडों के आधार पर इनमें से करीब 96 पत्रकारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इसके बाद 27 जुलाई 2024 को हुई वर्चुअल ‘जूरी मीट’ में हमारे प्रतिष्ठित जूरी सदस्यों ने तमाम स्तर पर मूल्यांकन के बाद समाचार4मीडिया ‘पत्रकारिता 40 अंडर 40’ सूची के लिए इनमें से 40 पत्रकारों का चयन किया।
जूरी में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित नाम शामिल रहे, जिन्होंने विभिन्न कसौटियों पर एंट्रीज का आकलन किया और विजेताओं का चयन उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य, उनके नेतृत्व कौशल और इंडस्ट्री में उनके योगदान आदि मानदंडों के आधार पर किया।
बता दें कि 'समाचार4मीडिया' द्वारा पत्रकारिता जगत से जुड़े 40 प्रतिभाशाली युवाओं ‘40 अंडर 40’ (40 Under 40) की लिस्ट तैयार करने का उद्देश्य मीडिया जगत से जुड़े 40 साल से कम उम्र वाले ऐसे पत्रकारों को नई पहचान देना है, जिन्होंने अपने काम के जरिये इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है और शिखर पर पहुंचे हैं। इसमें प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को शामिल किया गया है। यह इस कार्यक्रम का पहला एडिशन है।
इस बहुप्रतिक्षित लिस्ट को तैयार करने के लिए जो जूरी बनाई गई, उसकी अध्यक्षता ‘हिन्दुस्तान’ के एडिटर-इन-चीफ शशि शेखर ने की। जूरी सदस्यों में ‘बिजनेसवर्ल्ड ग्रुप’ और ‘एक्सचेंज4मीडिया’ के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा, 'न्यूज24' की एडिटर-इन-चीफ और 'बीएजी फिल्म्स एंड मीडिया' की चेयरपर्सन अनुराधा प्रसाद, सीनियर न्यूज एंकर और ‘आजतक’ में कंसल्टिंग एडिटर सुधीर चौधरी, ‘एबीपी नेटवर्क’ में एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) रजनीश आहूजा, ‘एनडीटीवी’ में कंसल्टिंग एडिटर सुमित अवस्थी, ‘एबीपी न्यूज’ के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज और प्रॉडक्शन) संत प्रसाद राय, भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी सुरेश, इंडिया डेली लाइव के एडिटर-इन-चीफ राहुल महाजन, वरिष्ठ पत्रकार वाशिंद्र मिश्र, अमर उजाला के सलाहकार संपादक विनोद अग्निहोत्री, अमर उजाला (डिजिटल) के संपादक जयदीप कर्णिक, वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह और शिक्षाविद, स्तंभकार व इतिहासकार डॉ. सैयद मुबीन ज़ेहरा का नाम शामिल है।
बता दें कि यह इस कार्यक्रम का तीसरा एडिशन है। इस लिस्ट में मीडिया जगत से जुड़े 40 साल से कम उम्र वाले ऐसे 40 पत्रकारों को शामिल किया गया है
‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) समूह की हिंदी वेबसाइट 'समाचार4मीडिया' (samachar4media.com) द्वारा आयोजित किए जा रहे 'समाचार4मीडिया पत्रकारिता 40अंडर40’ (40 Under 40)' कार्यक्रम के तीसरे संस्करण के तहत 27 जुलाई 2024 को वर्चुअल (ऑनलाइन माध्यम) रूप से जूरी मीट का आयोजन किया गया।
प्रतिष्ठित जूरी सदस्यों द्वारा इस जूरी मीट के माध्यम से चुने गए 40 युवा पत्रकारों को सम्मानित करने के लिए 12 अगस्त 2024 को नई दिल्ली स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ (IIC) में अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान सुबह दस बजे से ‘मीडिया संवाद’ के तहत पूरे दिन पैनल चर्चा और वरिष्ठ पत्रकारों के वक्तव्य शामिल होंगे। इसके बाद शाम को 40 युवा पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक इस कार्यक्रम में एक बार फिर मुख्य अतिथि होंगे। वह इस कार्यक्रम के पहले सीजन में भी मुख्य अतिथि थे।
बता दें कि यह इस कार्यक्रम का तीसरा एडिशन है। इस लिस्ट में मीडिया जगत से जुड़े 40 साल से कम उम्र वाले ऐसे 40 पत्रकारों को शामिल किया गया है, जिन्होंने अपने काम के जरिये इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है और शिखर पर पहुंचे हैं। इसमें प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को शामिल किया गया है।
27 जुलाई को आयोजित की गई जूरी मीट में शामिल सदस्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों से हैं, जिन्होंने विभिन्न कसौटियों पर एंट्रीज का आकलन किया और विजेताओं का चयन उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य, उनके नेतृत्व कौशल और इंडस्ट्री में उनके योगदान आदि मानदंडों के आधार पर किया।
जूरी की अध्यक्षता ‘हिन्दुस्तान’ के एडिटर-इन-चीफ शशि शेखर ने की। जूरी सदस्यों में ‘बिजनेसवर्ल्ड ग्रुप’ और ‘एक्सचेंज4मीडिया’ के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा, 'न्यूज24' की एडिटर-इन-चीफ और 'बीएजी फिल्म्स एंड मीडिया' की चेयरपर्सन अनुराधा प्रसाद, सीनियर न्यूज एंकर और ‘आजतक’ में कंसल्टिंग एडिटर सुधीर चौधरी, ‘एबीपी नेटवर्क’ में एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) रजनीश आहूजा, ‘एनडीटीवी’ में कंसल्टिंग एडिटर सुमित अवस्थी, ‘एबीपी न्यूज’ के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज और प्रॉडक्शन) संत प्रसाद राय, भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी सुरेश, इंडिया डेली लाइव के एडिटर-इन-चीफ राहुल महाजन, वरिष्ठ पत्रकार वाशिंद्र मिश्र, अमर उजाला के सलाहकार संपादक विनोद अग्निहोत्री, अमर उजाला (डिजिटल) के संपादक जयदीप कर्णिक, वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह और शिक्षाविद, स्तंभकार व इतिहासकार डॉ. सैयद मुबीन ज़ेहरा का नाम शामिल है।
इस कार्यक्रम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।