यंग सुपरस्टार्स- IMPACT की Top 30 Under 30 लिस्ट से उठा पर्दा, शामिल रहे ये नाम

एजेंसी इको-सिस्टम –  क्रिएटिव, डिजाइन, मीडिया, डिजिटल और एड-टेक के पेशेवरों के लिए ‘इम्पैक्ट 30 अंडर 30’ लिस्ट से पर्दा उठ गया।

Last Modified:
Wednesday, 15 June, 2022
Impact45132

एजेंसी इको-सिस्टम –  क्रिएटिव, डिजाइन, मीडिया, डिजिटल और एड-टेक के पेशेवरों के लिए ‘इम्पैक्ट 30 अंडर 30’ लिस्ट से पर्दा उठ गया। यह इस लिस्ट का नवां एडिशन है। इस लिस्ट में तीस साल से कम उम्र वाले देश के ऐसे 30 युवा शामिल किए गए हैं, जो अपने काम के जरिये शिखर पर पहुंचे हैं। इस बार इनमें से कुछ की उम्र तो 23 वर्ष से भी कम है।

इस साल की विजेताओं की सूची में 16 महिलाओं और 14 पुरुषों को जगह मिली है। खास बात यह है कि इस तरह की जेंडर इक्वैलिटी पहले कभी देखने को नहीं मिली है। इस साल के विजेताओं ने कई मंचों पर कुछ पुरस्कार विजेता अभियानों में योगदान दिया है।

चयन प्रक्रिया की बात करें तो जूरी सदस्यों के एक सम्मानित पैनल ने ‘इम्पैक्ट 30 अंडर 30 विजेताओं’ की अंतिम लिस्ट तैयार की। शुरुआती दौर में 130 नामों का चयन किया गया, जिसके बाद जूरी द्वारा विचार-विमर्श करने के बाद 30 विजेताओं का चयन उनके काम, लीडरशिप स्किल, क्लाइंट टेस्टीमोनियल्स और उनके संबंधित क्षेत्रों में उनके समग्र प्रभाव का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करने के बाद किया गया है। जूरी में शामिल सदस्यों की सूची आप यहां देख सकते हैं-

1) Avinash Pandey, CEO, ABP Network (Jury Chair)
2) Dheeraj Sinha, CEO & Chief Strategy Officer, South Asia, Leo Burnett, Publicis Business & Publicis Health & Chairman, BBH India
3) Hephzibah Pathak, Vice Chairperson & Chief Client Officer, Ogilvy India
4) Lulu Raghavan, Managing Director, Landor & Fitch
5) Vishal Jacob, Chief Digital Officer, Wavemaker India
6) Dev Shenoy, Head - Advertising Sales- Kids, Infotainment & Regional Entertainment Channels, Disney- Star India
7) Akshat Sahu, Director - Marketing, ShareChat
8) Shashank Sinha, Chief Transformation Officer, Eureka Forbes
9) Ramalingam Subramaniam, Marketing Head, CoinDCX
10) Ankur Gattani, VP, Growth & Marketing, Webengage
11) Sheena Kapoor, Head Marketing, Corporate Communications & CSR, ICICI Lombard
12) Pankaj Sharma, CEO & Director, MGID India
13) Amit Khurana, Director, Brand Head, Capgemini
14) Priti Murthy, President, GroupM Services India
15) Narayan Devanathan, Ex Chief Client Officer, Dentsu International
16) Indrajit Ghosh, VP, Marketing Communication, Rebel Foods

मैककैन वर्ल्ड ग्रुप इंडिया के सीईओ व एपीएसी के चेयरमैन प्रसून जोशी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। वहीं जोसी पॉल- चेयरमैन व सीसीओ, बीबीडीओ इंडिया; सैम बलसारा- चेयरमैन, मेडिसन वर्ल्ड; आमेर जलील- ग्रुप सीसीओ व चेयरमैन, मुलेनलोवे लिंटास ग्रुप और संतोष पाधी, चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, विडेन+ केनेडी ने इस कार्यक्रम को विशेष तौर पर संबोधित किया।

'इम्पैक्ट 30 अंडर 30' के 9वें एडिशन के प्रेजेंटिंग पार्टनर VIACOM18 और को-पार्टनर FANCODE रहा। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

फिर छंटनी की तैयारी में Byju's, 4000 से ज्यादा एंप्लॉयीज को दिखा सकती है बाहर का रास्ता!

शिक्षा प्रद्यौगिकी कंपनी ‘बायजू’ (Byju's) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली इस खबर के मुताबिक, ‘बायजू’ अपने करीब 4500 एंप्लॉयीज को बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 27 September, 2023
Last Modified:
Wednesday, 27 September, 2023
BYJU

शिक्षा प्रद्यौगिकी कंपनी ‘बायजू’ (Byju's) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली इस खबर के मुताबिक, ‘बायजू’ अपने करीब 4500 एंप्लॉयीज को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। बताया जाता है कि नए चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर पद पर अर्जुन मोहन की नियुक्ति के बाद कॉस्ट कटिंग के तहत कंपनी ने यह फैसला लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अर्जुन मोहन कंपनी के बिजनेस वर्टिकल्स को आपस में मिलाने (मर्ज करने) की योजना बना रहे हैं और जल्द ही इन बदलावों की घोषणा की जाएगी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि स्थायी और संविदा दोनों पर कार्यरत एंप्लॉयीज को जाने के लिए कहा जा सकता है।

बता दें कि इसी साल जून में कंपनी ने वित्त में सुधार और लाभप्रदता बढ़ाने के उपायों का हवाला देते हुए 1,000 एंप्लॉयीज को नौकरी से निकाल दिया था।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Ogilvy India’ में अब इस भूमिका में नजर आएंगे पीयूष पांडेय

‘ऑगिल्वी इंडिया’ (Ogilvy India) ने अपनी सीनियर लीडरशिप टीम में कई बदलाव किए हैं। ये सभी बदलाव एक जनवरी 2024 से प्रभावी होंगे।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 26 September, 2023
Last Modified:
Tuesday, 26 September, 2023
Piyush Pandey

विज्ञापन, मार्केटिंग एवं जनसंपर्क क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ‘ऑगिल्वी इंडिया’ (Ogilvy India) ने अपनी सीनियर लीडरशिप टीम में कई बदलाव किए हैं। ये सभी बदलाव एक जनवरी 2024 से प्रभावी होंगे।

इन बदलावों के तहत वर्तमान में चेयरमैन (ग्लोबल क्रिएटिव) और एग्जिक्यूटिव चेयरमैन पीयूष पांडेय चीफ एडवाइजर की भूमिका निभाएंगे और लीडरशिप टीम के साथ मिलकर काम करेंगे। अपनी इस भूमिका में पीयूष पांडेय प्रमुख क्लाइंट्स और एजेंसी की एग्जिक्यूटिव टीम के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऑगिल्वी इंडिया भारत में अपनी महत्वपूर्ण नेतृत्व भूमिका बनाए रखे।

लीडरशिप टीम के साथ-साथ पीयूष पांडेय प्रमुख ऑगिल्वी क्लाइंट्स और नई व्यावसायिक संभावनाओं व एजेंसी के क्रिएटिव प्रॉडक्ट में भी अपनी भूमिका निभाएंगे। वह विभिन्न इंडस्ट्री निकायों और अवॉर्ड्स फोरम में भी भाग लेना जारी रखेंगे।

वहीं, ग्रुप एग्जिक्यूटिव को-चेयरमैन (इंडिया) और सीओओ (साउथ एशिया) एसएन राणे ऑगिल्वी एशिया पैसिफिक के बिजनेस एडवाइजर के रूप में काम करेंगे। अपनी नई भूमिका में राणे ऑगिल्वी एशिया-पैसिफिक के साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऑगिल्वी इंडिया में नए प्रबंधन के तहत एक सुचारु परिवर्तन हो और विभिन्न बिजनेस ऑपरेशंस और प्लानिंग से जुड़े मुद्दों पर सलाह दी जा सके।

इसके साथ ही हेपजीबा पाठक अब ऑगिल्वी इंडिया में एग्जिक्यूटिव चेयरपर्सन की जिम्मेदारी निभाएंगी। ऑगिल्वी इंडिया में इस भूमिका को निभाने वाली वह पहली महिला होंगी। अपनी इस नई भूमिका में हेपजीबा कंपनी के रणनीतिक निर्देशन, विकास और परिवर्तन एजेंडे का नेतृत्व और संचालन करेंगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

प्रतिष्ठित मैगजीन IMPACT ने 'टॉप 30 अंडर 30' के दस साल की सफलता का मनाया जश्न

इम्पैक्ट मैगजीन ने एक शानदार समारोह में इंडस्ट्री के भविष्य को सेलिब्रेट किया, जिसमें इंडस्ट्री के टॉप प्रोफेशनल्स के साथ-साथ पिछले दशक की लिस्ट में शामिल कुछ प्रतिष्ठित नामों ने भी हिस्सा लिया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 26 September, 2023
Last Modified:
Tuesday, 26 September, 2023
ImpactTop30

एक्सचेंज4मीडिया समूह की बहुप्रतिष्ठित मैगजीन 'इम्पैक्ट' (IMPACT) 'टॉप 30 अंडर 30' के जरिए हर साल मार्केटिंग व ऐडवर्टाइजिंग क्षेत्र के सबसे प्रतिभाशाली यंग प्रोफेशनल्स को याद करता है। इम्पैक्ट मैगजीन ने एक शानदार समारोह में इंडस्ट्री के भविष्य को सेलिब्रेट किया, जिसमें इंडस्ट्री के टॉप प्रोफेशनल्स के साथ-साथ पिछले दशक की लिस्ट में शामिल कुछ प्रतिष्ठित नामों ने भी हिस्सा लिया। 'इम्पैक्ट टॉप 30 अंडर 30' के पिछले नौ संस्करणों के मुकाबले दसवें संस्करण में डिजिटल पर अधिक जोर दिया गया, क्योंकि यह स्पष्ट है कि इंडस्ट्री बिजली की गति से आगे बढ़ रही है। 

'इम्पैक्ट टॉप 30 अंडर 30' इस साल उन प्रोफेशनल्स को सामने लाया है, जो 30 वर्ष से कम उम्र के हैं और फिर भी निपुण एंत्रप्रेन्योर्स हैं, प्रतिभाशाली ऐडवर्टाइजर्स हैं। इसमें महिलाएं भी शामिल हैं। इन युवाओं का माइंड इस तथ्य में निहित है कि वे दुनिया को एक अलग, अधिक आधुनिक और नवीनतम नजरिये से देखते हैं। सत्य, वास्तविकता और समाज का उनका वर्जन वास्तव में मायने रखता है, क्योंकि वे भविष्य के चैंपियन होंगे। लिहाजा यह जरूरी है कि हम उनकी प्रतिभा को समझें और पहचानें। 

 कार्यक्रम के दौरान श्रोताओं को संबोधित करते हुए एक्सचेंज4मीडिया समूह के एडिटर-इन-चीफ व BW बिजनेसवर्ल्ड के चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा ने ज्ञान के कुछ शब्द कहे। उन्होंने कहा, 'अपने जीवन में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ते रहिए, लेकिन लोगों की मदद करना मत भूलिए।' 

इस साल के अवॉर्ड के लिए विभिन्न बैकग्राउंड के युवा प्रोफेशनल्स शामिल हुए, जिनमें पांच क्रिएटिव एजेंसियां, छह डिजिटल एजेंसियां, दो मार्केटिंग एजेंसियां, एक लॉन्ग-फॉर्म कंटेंट स्टूडियो, एक ऐड टेक और दो कंटेंट एजेंसियों के साथ-साथ अन्य एजेंसियों की ओर से रजिस्ट्रेशन किए गए। इससे भी अच्छी खबर यह है कि इनमें से कुछ यंग एंत्रप्रेन्योर्स ऐसे भी रहें, जिन्होंने एक मजबूत प्रभाव पैदा करने के लिए अपना सफर शुरू किया है। 

हिन्दुस्तान यूनिलिवर (HUL) के पूर्व चेयरमैन संजीव मेहता इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने 2023 के लिस्टर्स द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। एथिक्स और प्रॉडक्ट्स को बेचने में संतुलन पर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'आपको इस दृष्टिकोण से आना होगा कि बिजनेस और ब्रैंड्स अच्छाई की एक ताकत हैं। कई बार, लोग सोचते हैं कि ब्रैंड्स का युग समाप्त हो गया है, लेकिन वे पूरी तरह से गलत हैं। जब आप इसे किसी ब्रैंड के नजरिए से देखते हैं, तो सबसे महत्वपूर्ण चीजें होती हैं उद्देश्य (purpose), प्रदर्शन (performance) और आज की दुनिया में वैयक्तिकरण (personalisation)। आपको 'ब्रैंड कहता है' और 'ब्रैंड करता है' की स्पर्शरेखा में चलना होगा। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आप इस रेस से बाहर हैं। 

बता दें कि 30 विनर्स की लिस्ट में 12 महिलाएं और 19 पुरुष हैं, जिन्हें 150+ नॉमिनेशंस से चुना गया है। हालांकि इनका योग 30 नहीं है, क्योंकि पहली बार दो संयुक्त विनर्स को शामिल किया गया है, जोकि एक सफल डिजिटल कंसल्टेंसी के को-फाउंडर्स हैं। इस वर्ष प्रदर्शित कार्य का दायरा पिछले वर्षों से कहीं अधिक है, जैसा कि होना भी चाहिए।

यह कहना सही है कि इम्पैक्ट ने आयरिश लेखक जॉर्ज बर्नार्ड शॉ (George Bernard Shaw) के उस कथन को गलत साबित करने की कोशिश की, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'युवापन युवाओं पर बर्बाद हो जाता है'।  

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Reliance Entertainment’ और ‘Mid-Day’ ने इस बड़ी वजह से आपस में मिलाया हाथ

इस साझेदारी को विभिन्न प्लेटफार्म्स पर दर्शकों के लिए उपलब्ध कंटेंट की गुणवत्ता और विविधता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 20 September, 2023
Last Modified:
Wednesday, 20 September, 2023
Partnership

‘रिलायंस एंटरटेनमेंट’ (Reliance Entertainment) और ‘जागरण प्रकाशन लिमिटेड’ (Jagran Prakashan Limited) के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ‘मिड-डे इंफोमीडिया लिमिटेड’ (Mid-Day Infomedia Limited) ने आपस में हाथ मिलाया है।  

इस साझेदारी का उद्देश्य वास्तविक जीवन की स्टोरीज से प्रेरित बेहतरीन कंटेंट तैयार करने के लिए दोनों संस्थानों की विशेषज्ञता और संसाधनों का मिलकर लाभ उठाना है। इस साझेदारी को विभिन्न प्लेटफार्म्स पर दर्शकों के लिए उपलब्ध कंटेंट की गुणवत्ता और विविधता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

इस बारे में ‘रिलायंस एंटरटेनमेंट’ की सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (Creative & Production) चित्रा सुब्रमण्यम का कहना है, ‘भारतीय मीडिया में एक प्रतिष्ठित संस्थान जागरण ग्रुप के साथ जुड़कर हम काफी रोमांचित हैं। यह साझेदारी दर्शकों तक प्रभावशाली और आकर्षक कंटेंट पहुंचाने की हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है। रिलायंस एंटरटेनमेंट की क्रिएटिविटी और प्रॉडक्शन क्षमता को जागरण समूह की वास्तविक जीवन की स्टोरीज की गहरी समझ के साथ मिलाकर हमारा लक्ष्य ऐसा कंटेंट तैयार करना है जो जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के साथ गहराई से जुड़ता हो।’

वहीं, इस साझेदारी के बारे में ‘मिड-डे इंफोमीडिया लिमिटेड’ के डायरेक्टर और ‘जागरण प्रकाशन लिमिटेड’ के पूर्णकालिक निदेशक शैलेष गुप्त का कहना है, ‘रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ हमारा सहयोग सार्थक कथाओं के माध्यम से दर्शकों के साथ गहन स्तर पर जुड़ने के हमारे मिशन के साथ सहजता से मेल खाता है। स्टोरीटैलिंग में बहुत शक्ति है और साथ मिलकर हम इस शक्ति का उपयोग उन स्टोरीज को सामने लाने के लिए कर सकते हैं जो प्रेरित करती हैं, सूचित करती हैं और मनोरंजन करती हैं।’ इस साझेदारी से फिल्म्स, वेबसीरिज, डॉक्यूमेंट्रीज सहित विभिन्न माध्यमों में ढेर सारा कंटेंट उपलब्ध होने की उम्मीद जताई जा रही है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘e4m इंग्लिश जर्नलिज्म 40 अंडर 40’ में मुख्य अतिथि होंगे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

‘इंग्लिश जर्नलिज्म 40 अंडर 40’ (English Journalism 40 under 40) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान होंगे।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 20 September, 2023
Last Modified:
Wednesday, 20 September, 2023
ArifMohammedKhan78451

एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) समूह अंग्रेजी मीडिया जगत से जुड़े 40 साल से कम उम्र वाले 40 प्रतिभाशाली पत्रकारों को सम्मानित करने के लिए ‘इंग्लिश जर्नलिज्म 40 अंडर 40’ (English Journalism 40 under 40) कार्यक्रम का जल्द आयोजन करने जा रहा है।

इस कार्यक्रम के द्वारा प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया से जुड़े ऐसे युवा पत्रकारों को एक नई पहचान मिलेगी, जिन्होंने अपने काम के जरिये इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है और शिखर पर पहुंचे हैं। यह इस कार्यक्रम का दूसरा एडिशन होगा, जोकि जल्द ही नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान होंगे।

कार्यक्रम के दौरान जारी की जाने वाली सूची में एडिटर्स, रिपोर्टर्स, एंकर्स, मार्केटिंग व डिजिटल मीडिया प्रोफेशनल्स, वीडियोग्राफर्स, न्यूज प्रड्यूसर्स और वीडियो एडिटर्स को शामिल किया गया है।    

एक कार्यक्रम में 40 प्रतिभाशाली पत्रकारों का चुनाव एक प्रतिष्ठित जूरी के द्वारा किया गया है। जूरी में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं, जिन्होंने विभिन्न कसौटियों पर एंट्रीज का आकलन किया और विजेताओं का चयन उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य, उनके नेतृत्व कौशल और इंडस्ट्री में उनके योगदान आदि मानदंडों के आधार पर किया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

टेकओवर किए जाने के बाद से NDTV के ‘कुनबे’ में हुई बढ़ोतरी

मामले से जुड़े करीबी सूत्र के अनुसार, अडानी द्वारा अधिग्रहण किए जाने के बाद से एनडीटीवी ने 200 से अधिक नई नियुक्तियों के साथ टीम को मजबूत किया है। इसके अलावा विस्तार की दिशा में अन्य कदम उठाए हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 16 September, 2023
Last Modified:
Saturday, 16 September, 2023
NDTV

‘एनडीटीवी’ (NDTV) नेटवर्क इन दिनों महत्वपूर्ण परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। यह महत्वाकांक्षी विस्तार रणनीति अपना रहा है। इस कदम को इंडस्ट्री में प्रमुख और प्रभावशाली प्लेयर के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, अडानी द्वारा अधिग्रहण किए जाने के बाद से एनडीटीवी ने 200 से अधिक नई नियुक्तियों के साथ टीम को मजबूत किया है। यही नहीं, इस नेटवर्क ने पिछले तीन महीनों में ही 150 से अधिक नए चेहरों को टीम में शामिल किया है।

इस भर्ती अभियान में पारंपरिक ब्रॉडकास्टिंग और डिजिटल डोमेन दोनों शामिल हैं। इसमें एडिटोरियल, प्रॉडक्शन, सेल्स और मार्केटिंग में प्रमुख पदों पर भी नियुक्तियां की गई हैं। यही नहीं, अडानी द्वारा अधिग्रहण के बाद से यहां से नौकरी छोड़ने में भी 50 प्रतिशत तक की कमी आई है।

इस पूरे मामले से जुड़े करीबी सूत्र का कहना है, ‘इस पहल का इससे अधिक उपयुक्त समय नहीं हो सकता, क्योंकि एनडीटीवी नेटवर्क नए चैनल्स की लॉन्च के लिए कमर कस रहा है और आगामी चुनावों की व्यापक कवरेज की तैयारी कर रहा है। वह यह पहल जारी रखने के लिए तैयार है, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि नेटवर्क अपने दर्शकों को प्रीमियम कंटेंट और न्यूज देने के लिए आवश्यक प्रतिभा और संसाधनों से अच्छी तरह सुसज्जित रहे।’

बताया जाता है कि मानव संसाधन (human capital) को बढ़ाने के अलावा ‘एनडीटीवी’ नेटवर्क बुनियादी ढांचे में भी निवेश कर रहा है और मुंबई और दिल्ली में आधुनिक सुविधाओं के लिए रणनीतिक कदम उठा रहा है, जिसका उद्देश्य इसकी बढ़ती व्युअरशिप के लिए सेवाओं को और बढ़ाना है।

एक बड़े भर्ती अभियान और हाल ही में एनडीटीवी MP/CG और एनडीटीवी राजस्थान जैसे चैनलों के साथ क्षेत्रीय बाजारों में प्रवेश के साथ एनडीटीवी नेटवर्क मीडिया क्षेत्र में एक गतिशील और प्रभावशाली ताकत के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है।

इस बारे में सूत्र का कहना है, ‘ऐसे दौर में जहां इंडस्ट्री काफी सावधानी बरत रही है, अपने कार्यबल (Work Force) का विस्तार करने की यह प्रतिबद्धता उच्च-क्षमता वाले कंटेंट और बेहतर न्यूज कवरेज प्रदान करने के लिए नेटवर्क के समर्पण को रेखांकित करती है।’

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'IMPACT Top 30 Under 30’ में मुख्य अतिथि होंगे संजीव मेहता

‘हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड’ (HUL) के पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव मेहता ‘इंपैक्ट टॉप 30 अंडर 30’ (IMPACT Top 30 Under 30) अवार्ड्स के 2023 एडिशन में मुख्य अतिथि होंगे।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 15 September, 2023
Last Modified:
Friday, 15 September, 2023
Sanjiv Mehta

बहुराष्ट्रीय कंपनी ‘हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड’ (HUL) के पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव मेहता ‘इंपैक्ट टॉप 30 अंडर 30’ (IMPACT Top 30 Under 30) अवार्ड्स के 2023 एडिशन में मुख्य अतिथि होंगे।

बता दें कि ‘इंपैक्ट टॉप 30 अंडर 30’ का उद्देश्य ऐसी युवा प्रतिभाओं को एक मंच पर लाना और उन्हें सम्मानित करना है, जिन्होंने कामयाबी की इबारत लिखी है और भविष्य के लिए नए व बेहतर रास्ते तैयार किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक जूरी प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक पार करते हुए इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है।   

गौरतलब है कि संजीव मेहता ‘एक्‍सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) ग्रुप द्वारा मीडिया, मार्केटिंग और एडवर्टाइजिंग के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने और ऊंचाइयों को छूने वालों को हर साल दिए जाने वाले ‘इंपैक्‍ट पर्सन ऑफ द ईयर’ (IMPACT Person of the Year) अवॉर्ड 2021 के विजेता भी रह चुके हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

तस्वीरों में देखें 'मीडिया संवाद 2023' की झलकियां, इन प्रमुख वक्ताओं ने रखे विचार

पुरस्कार वितरण समारोह से पहले 'मीडिया संवाद 2023' कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 08 September, 2023
Last Modified:
Friday, 08 September, 2023
MediaSamvaad2023

एक्सचेंज4मीडिया (।exchange4media) समूह की हिंदी वेबसाइट 'समाचार4मीडिया' (samachar4media.com) द्वारा तैयार की गई 'समाचार4मीडिया पत्रकारिता 40 अंडर 40’ (40 Under 40)' की लिस्ट से एक सितंबर 2023 को पर्दा उठ चुका है। दिल्ली में स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ (IIC) के सेमिनार हॉल- 1, 2 और 3 में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में इस लिस्ट में शामिल हुए प्रतिभाशाली पत्रकारों के नामों की घोषणा की गई और उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा के डिप्टी स्पीकर हरिवंश नारायण सिंह शामिल हुए।

बता दें कि पुरस्कार वितरण समारोह से पहले 'मीडिया संवाद 2023' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक सितंबर को सुबह नौ बजे से हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न पैनल चर्चा और वक्ताओं का संबोधन शामिल रहा। इसके बाद शाम को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन किया गया। 'मीडिया संवाद 2023' कार्यक्रम में जिन वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए, उनकी तस्वीरें नीचे देख सकते हैं-

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'मीडिया संवाद 2023': एक सितंबर को मिलेगा पत्रकारिता जगत की हस्तियों से रूबरू होने का मौका

'समाचार4मीडिया' (samachar4media.com) द्वारा तैयार की जा रही 'समाचार4मीडिया पत्रकारिता 40 अंडर 40’ (40 Under 40)' की लिस्ट से एक सितंबर 2023 को पर्दा उठ जाएगा।

Last Modified:
Tuesday, 29 August, 2023
MediaSamvaad2023-541

एक्सचेंज4मीडिया (।exchange4media) समूह की हिंदी वेबसाइट 'समाचार4मीडिया' (samachar4media.com) द्वारा तैयार की जा रही 'समाचार4मीडिया पत्रकारिता 40 अंडर 40’ (40 Under 40)' की लिस्ट से एक सितंबर 2023 को पर्दा उठ जाएगा। दिल्ली में स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ (IIC) के सेमिनार हॉल- 1, 2 और 3 में आयोजित एक कार्यक्रम में इस लिस्ट में शामिल हुए प्रतिभाशाली पत्रकारों के नामों की घोषणा की जाएगी और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। 

बता दें कि पुरस्कार वितरण समारोह से पहले 'मीडिया संवाद 2023' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। एक सितंबर को सुबह नौ बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न पैनल चर्चा और वक्ताओं का संबोधन शामिल होगा। इसके बाद शाम को पुरस्कार वितरण समारोह होगा। कार्यक्रम में जिन वक्ताओं को शामिल किया गया है कि उनकी सूची आप यहां देख सकते हैं-

 

बता दें कि 'समाचार4मीडिया पत्रकारिता 40 अंडर 40’ (40 Under 40)' का यह दूसरा एडिशन है और अपने दूसरे साल में ही हमें प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल से जुड़े युवा पत्रकारों की ओर से तमाम एंट्रीज प्राप्त हुईं। विभिन्न मापदंडों के आधार पर इनमें से करीब 94 पत्रकारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इसके बाद  20 मई 2023 को हुई वर्चुअल ‘जूरी मीट’ में हमारे प्रतिष्ठित जूरी सदस्यों ने तमाम स्तर पर मूल्यांकन के बाद समाचार4मीडिया ‘पत्रकारिता 40 अंडर 40’ सूची के लिए इनमें से 40 पत्रकारों का चयन किया।

जूरी की अध्यक्षता एक बार फिर ‘हिन्दुस्तान’ के एडिटर-इन-चीफ शशि शेखर ने की। इसके साथ ही जूरी में बतौर सदस्य ‘बिजनेसवर्ल्ड’ समूह के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और ‘एक्सचेंज4मीडिया’ समूह के फाउंडर व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा, ‘बीएजी फिल्म्स एंड मीडिया लिमिटेड’ की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराधा प्रसाद, ‘टाइम्स नेटवर्क’ की ग्रुप एडिटर व ‘टाइम्स नाउ नवभारत‘ की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार, ‘एबीपी न्यूज’ के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज और प्रॉडक्शन) संत प्रसाद राय, ‘जी न्यूज’ में एडिटर रजनीश आहूजा, ‘आजतक’, ‘गुड न्यूज टुडे’ और ‘इंडिया टुडे’ चैनल के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद, ‘न्यूज18 इंडिया’ के मैनेजिंग एडिटर किशोर अजवाणी, 'प्रभात खबर' के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, 'माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय' भोपाल के कुलपति प्रो. केजी सुरेश, ‘दूरदर्शन’ के हेड ऑफ कंटेंट ऑपरेशंस राहुल महाजन, ‘आजतक’ में सलाहकार संपादक सुधीर चौधरी और ‘एनडीटीवी इंडिया’ के कंसल्टिंग एडिटर सुमित अवस्थी शामिल रहे। वहीं, नेटवर्क18 के कन्वर्जेंस के ग्रुप एडिटर ब्रजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार संतोष भारतीय और एनडीटीवी के एग्जिक्यूटिव एडिटर अखिलेश शर्मा ने भी जूरी सदस्यों की भूमिका निभाई।

पिछली बार की तरह इस लिस्ट में मीडिया जगत से जुड़े 40 साल से कम उम्र वाले ऐसे पत्रकारों को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने अपने काम के जरिये इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है और शिखर पर पहुंचे हैं। इसमें प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को शामिल किया गया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

enba 2022 के विजेताओं के नाम से उठा पर्दा, देखें पूरी लिस्ट

‘एक्सचेंज4मीडिया’ समूह द्वारा हर साल दिए जाने वाले बहुप्रतिष्ठित ‘एक्‍सचेंज4मीडिया न्‍यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स’ (enba) 2022 के विजेताओं के नाम से पर्दा उठ गया है

Last Modified:
Monday, 28 August, 2023
enba2022-56521

‘एक्सचेंज4मीडिया’ समूह द्वारा हर साल दिए जाने वाले बहुप्रतिष्ठित ‘एक्‍सचेंज4मीडिया न्‍यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स’ (enba) 2022 के विजेताओं के नाम से पर्दा उठ गया है। 27 अगस्त 2023 को नोएडा स्थित होटल रैडिसन ब्लू में हुए एक समारोह में इन विजेताओं के नामों की घोषणा की गई और उन्हें सम्मानित किया गया। इससे पहले सुबह नौ बजे से ‘न्यूज नेक्स्ट’ (News Next) 2023 का आयोजन किया गया, जिसमें मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर जाने-माने पत्रकार और इंडस्ट्री लीडर्स अपनी बात रखी। इनबा का यह 15वां एडिशन था।

इस भव्य कार्यक्रम के दौरान 'एनडीटीवी' की एडिटोरियल डायरेक्टर सोनिया सिंह को 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया, जबकि टीवी टुडे नेटवर्क के राहुल कुमार शॉ को 'सीईओ ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं 'आजतक' के कंसल्टिंग ए़डिटर सुधीर चौधरी को 'इनबा मीडिया मेवरिक ऑफ द ईयर 2023' सम्मानित किया गया।  

टीवी टुडे नेटवर्क ने विभिन्न कैटेगरी के तहत कुल 144 मेडल्स अपने नाम किए और ऐसा करने के साथ वह विजेताओं की लिस्ट में सबसे ऊपर रहा। वहीं, इसके बाद एबीपी नेटवर्क ने कुल 63 मेडल्स अपने नाम किए।

वहीं, अलग-अलग मेडल्स की बात करें तो, टीवी टुडे नेटवर्क ने enba 2022 में सभी कैटेगरीज में 61 गोल्ड, 31 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल जीते, जबकि एबीपी नेटवर्क ने सभी कैटेगरीज में 23 गोल्ड, 25 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए।

अन्य चैनलों में, टाइम्स नेटवर्क ने enba 2022 में कुल 32, iTV नेटवर्क ने कुल 25 मेडल्स, एनडीटीवी ने 11 मेडल्स और एशियानेट न्यूज नेटवर्क ने विभिन्न कैटेगरी में 9 मेडल्स अपने नाम किए। 

इस बीच, 'न्यूज चैनल ऑफ द ईयर' (हिंदी) का खिताब तीन चैनलों- 'आजतक', 'एबीपी न्यूज' और 'टाइम्स नाउ नवभारत' को मिला। जहां, 'आजतक' ने गोल्ड मेडल जीता, वहीं एबीपी न्यूज ने सिल्वर पदक जीता और टाइम्स नाउ नवभारत ने कांस्य पदक जीता। इसके अलावा, न्यूज चैनल ऑफ द ईयर (अंग्रेजी) का अवॉर्ड 'इंडिया टुडे', 'टाइम्स नाउ' और 'न्यूजx' को दिया गया, जिन्होंने क्रमशः गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता। 'बिजनेस न्यूज चैनल ऑफ द ईयर- इंग्लिश' का खिताब 'ईटी नाउ' को दिया गया, जबकि  'स्पोर्ट्स तक' को 'बेस्ट स्पोर्ट्स डिजिटल न्यूज चैनल' का खिताब दिया गया।

बता दें कि इनबा के 15वें एडिशन के तहत इस साल 2000 से ज्यादा नॉमिनेशंस प्राप्त हुए थे। तमाम एंट्रीज में से विजेताओं का चुनाव करने के लिए एक अप्रैल 2023 को दिल्ली के ‘ताज पैलेस’ होटल में जूरी मीट का आयोजन किया गया था। देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई इस जूरी मीट में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी तमाम हस्तियां शामिल हुई थीं।  

गौरतलब है कि वर्ष 2008 में अपनी शुरुआत के बाद से ही हर साल यह अवॉर्ड मीडिया में कार्यरत उन शख्सियतों को दिया जाता है, जिन्‍होंने देश में टेलिविजन न्‍यूज इंडस्‍ट्री को एक नई दिशा दी है और अपने योगदान से इस इंडस्‍ट्री को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

विजेताओं की पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं-

आपको यह भी बता दें कि पूर्व के वर्षों में इनबा की जूरी में हरिवंश नारायण सिंह-राज्य सभा के डिप्टी चेयरमैन;  डॉ. किरण कार्णिक- पूर्व प्रेजिडेंट, नैसकॉम; डॉ. नसीम जैदी-भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त; एस.वाई. कुरैशी-भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त;  एन. राम-चेयरमैन, कस्तूरी एंड संस लिमिटेड, पूर्व एडिटर-इन-चीफ द हिंदू एंड ग्रुप न्यूजपेपर्स; संजय गुप्ता-मैनेजिंग डायरेक्टर, स्टार इंडिया जैसे जाने-माने नाम शामिल रहे हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए