यंग सुपरस्टार्स- IMPACT की Top 30 Under 30 लिस्ट से उठा पर्दा, शामिल रहे ये नाम

एजेंसी इको-सिस्टम –  क्रिएटिव, डिजाइन, मीडिया, डिजिटल और एड-टेक के पेशेवरों के लिए ‘इम्पैक्ट 30 अंडर 30’ लिस्ट से पर्दा उठ गया।

Last Modified:
Wednesday, 15 June, 2022
Impact45132


एजेंसी इको-सिस्टम –  क्रिएटिव, डिजाइन, मीडिया, डिजिटल और एड-टेक के पेशेवरों के लिए ‘इम्पैक्ट 30 अंडर 30’ लिस्ट से पर्दा उठ गया। यह इस लिस्ट का नवां एडिशन है। इस लिस्ट में तीस साल से कम उम्र वाले देश के ऐसे 30 युवा शामिल किए गए हैं, जो अपने काम के जरिये शिखर पर पहुंचे हैं। इस बार इनमें से कुछ की उम्र तो 23 वर्ष से भी कम है।

इस साल की विजेताओं की सूची में 16 महिलाओं और 14 पुरुषों को जगह मिली है। खास बात यह है कि इस तरह की जेंडर इक्वैलिटी पहले कभी देखने को नहीं मिली है। इस साल के विजेताओं ने कई मंचों पर कुछ पुरस्कार विजेता अभियानों में योगदान दिया है।

चयन प्रक्रिया की बात करें तो जूरी सदस्यों के एक सम्मानित पैनल ने ‘इम्पैक्ट 30 अंडर 30 विजेताओं’ की अंतिम लिस्ट तैयार की। शुरुआती दौर में 130 नामों का चयन किया गया, जिसके बाद जूरी द्वारा विचार-विमर्श करने के बाद 30 विजेताओं का चयन उनके काम, लीडरशिप स्किल, क्लाइंट टेस्टीमोनियल्स और उनके संबंधित क्षेत्रों में उनके समग्र प्रभाव का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करने के बाद किया गया है। जूरी में शामिल सदस्यों की सूची आप यहां देख सकते हैं-

1) Avinash Pandey, CEO, ABP Network (Jury Chair)
2) Dheeraj Sinha, CEO & Chief Strategy Officer, South Asia, Leo Burnett, Publicis Business & Publicis Health & Chairman, BBH India
3) Hephzibah Pathak, Vice Chairperson & Chief Client Officer, Ogilvy India
4) Lulu Raghavan, Managing Director, Landor & Fitch
5) Vishal Jacob, Chief Digital Officer, Wavemaker India
6) Dev Shenoy, Head - Advertising Sales- Kids, Infotainment & Regional Entertainment Channels, Disney- Star India
7) Akshat Sahu, Director - Marketing, ShareChat
8) Shashank Sinha, Chief Transformation Officer, Eureka Forbes
9) Ramalingam Subramaniam, Marketing Head, CoinDCX
10) Ankur Gattani, VP, Growth & Marketing, Webengage
11) Sheena Kapoor, Head Marketing, Corporate Communications & CSR, ICICI Lombard
12) Pankaj Sharma, CEO & Director, MGID India
13) Amit Khurana, Director, Brand Head, Capgemini
14) Priti Murthy, President, GroupM Services India
15) Narayan Devanathan, Ex Chief Client Officer, Dentsu International
16) Indrajit Ghosh, VP, Marketing Communication, Rebel Foods

मैककैन वर्ल्ड ग्रुप इंडिया के सीईओ व एपीएसी के चेयरमैन प्रसून जोशी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। वहीं जोसी पॉल- चेयरमैन व सीसीओ, बीबीडीओ इंडिया; सैम बलसारा- चेयरमैन, मेडिसन वर्ल्ड; आमेर जलील- ग्रुप सीसीओ व चेयरमैन, मुलेनलोवे लिंटास ग्रुप और संतोष पाधी, चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, विडेन+ केनेडी ने इस कार्यक्रम को विशेष तौर पर संबोधित किया।

'इम्पैक्ट 30 अंडर 30' के 9वें एडिशन के प्रेजेंटिंग पार्टनर VIACOM18 और को-पार्टनर FANCODE रहा। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘NetApp India’ में वसंती रमेश का प्रमोशन, अब निभाएंगी यह जिम्मेदारी ?>

अपनी नई भूमिका के बारे में वसंती रमेश का कहना है, ‘इस भूमिका में कदम रखना मेरे लिए सम्मान और रोमांचक चुनौती है। मुझे खुशी है कि मुझे भारत में हमारे अगले विकास चरण का नेतृत्व करने का अवसर मिल रहा है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Monday, 11 November, 2024
Last Modified:
Monday, 11 November, 2024
Vasanthi Ramesh

इंटेलिजेंट डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ‘नेटऐप’ (NetApp) ने वसंती रमेश (Vasanthi Ramesh) को मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर प्रमोट किया है। अपनी इस नई भूमिका में वह अपनी मौजूदा जिम्मेदारी VP, Engineering, Unified Manageability Framework के साथ-साथ ‘नेटऐप’ के रणनीतिक प्रयासों को आगे बढ़ाएंगी और कंपनी के इनोवेशंस व विकास को और मजबूती प्रदान करेंगी।

वसंती रमेश के पास एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर और कंज्यूमर टेक्नोलॉजी में लगभग 30 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने नेटऐप के मैनेजबिलिटी और डेटा प्रोटेक्शन पोर्टफोलियो को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसमें पारंपरिक डेटा सेंटरों और सार्वजनिक क्लाउड दोनों में क्लाइंट्स को सेवाएं देने वाले सॉल्यूशंस शामिल हैं।

अब अपने नए रोल में, वसंती नेटऐप इंडिया की साइट संचालन की अगुवाई करेंगी और कई संगठनात्मक पहलों पर ध्यान केंद्रित करेंगी, जिनमें नेटऐप एक्सेलेरेटर और एकेडेमिया कनेक्ट शामिल हैं। इसके अलावा, वह GCC प्लेटफार्मों और NASSCOM जैसे उद्योग संगठनों के साथ नेटऐप की भागीदारी को और मजबूत करेंगी, ताकि भारत में कंपनी की नेतृत्व क्षमता और प्रतिष्ठा को बढ़ाया जा सके।

अपनी नई भूमिका के बारे में वसंती रमेश का कहना है, ‘इस भूमिका में कदम रखना मेरे लिए सम्मान और रोमांचक चुनौती है। नेटऐप में मेरा सफर बेहद संतोषजनक रहा है और मुझे खुशी है कि मुझे भारत में हमारे अगले विकास चरण का नेतृत्व करने का अवसर मिल रहा है। एक शानदार टीम के साथ मैं नवाचार को बढ़ावा देने और उन साझेदारियों को बनाने के लिए तत्पर हूं जो व्यवसायों को आज के डिजिटल-प्रथम दुनिया में सफल बनाने में मदद करें।’

इस पद पर वसंती की नियुक्ति उस समय हुई है जब भारत का टेक्निकल ईकोसिस्टम तेजी से विकसित हो रहा है और एआई व इंटेलिजेंट डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर एंटरप्राइज सफलता के केंद्र में बन गए हैं। उनके नेतृत्व में, नेटऐप इंडिया नवाचार को तेज़ी से आगे बढ़ाएगा, अपनी स्थानीय उपस्थिति को विस्तार देगा और क्षेत्र में क्लाइंट्स को अत्याधुनिक क्लाउड और डेटा सेवाएं प्रदान करेगा।

वसंती रमेश ने भारत और अमेरिका दोनों से पढ़ाई की है। उन्होंने हैदराबाद विश्वविद्यालय से सांख्यिकी में स्नातक किया है और न्यू जर्सी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री प्राप्त की है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘घड़ी डिटर्जेंट’ इस शॉर्ट फिल्म से कुछ यूं दे रहा सच्ची स्वच्छता का संदेश ?>

घड़ी डिटर्जेंट के लिए ‘हेडसेल मीडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ द्वारा निर्मित यह शॉर्ट फिल्म इस आम आदत पर आधारित है कि लोग अपने घर तो साफ रखते हैं, पर अपने आस-पास की गंदगी पर ध्यान नहीं देते।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 07 November, 2024
Last Modified:
Thursday, 07 November, 2024
Ghadi Detergent

पिछले दिनों त्योहारी सीजन के मद्देनजर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। उस दौरान दिवाली आने को थी। लोग अपने घरों की साफ-सफाई में व्यस्त थे। इसी मौके पर घड़ी डिटर्जेंट के लिए ‘हेडसेल मीडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ (Headsail Media Services Pvt. Ltd) द्वारा निर्मित एक नई फिल्म जारी की गई। यह फिल्म इस आम आदत पर आधारित है कि लोग अपने घर तो साफ रखते हैं, पर अपने आस-पास की गंदगी पर ध्यान नहीं देते।

फिल्म की शुरुआत एक व्यक्ति से होती है, जो अपने घर की सफाई कर कचरा बाहर फेंकता है और फिर सो जाता है। उसके सपने में मां लक्ष्मी आती हैं और उसे सच्ची स्वच्छता का अर्थ समझाती हैं कि स्वच्छता का मतलब सिर्फ घर साफ रखना नहीं, बल्कि अपनी गलियों और पड़ोस को भी साफ रखना है।

‘आरएसपीएल ग्रुप’ के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर,  राहुल ज्ञानचंदानी का कहना है, ‘घड़ी का मानना है कि किसी भी ब्रैंड को सिर्फ उत्पाद के लाभ तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उसे एक उच्च उद्देश्य को भी दर्शाना चाहिए। इससे ब्रैंड लोगों के दिलों में एक खास जगह बना लेता है। जैसे घड़ी डिटर्जेंट कपड़ों से दाग-धब्बों को साफ करता है, वैसे ही हम समाज और मानसिकता को भी साफ करने की जिम्मेदारी महसूस करते हैं। इस फिल्म में हमने अपने आसपास की सफाई की जरूरत पर जोर दिया है। यह फिल्म लोगों के व्यवहार में मौजूद उस विरोधाभास को दर्शाती है, जहां लोग अपने घर तो साफ रखते हैं, लेकिन आसपास का क्षेत्र गंदा छोड़ देते हैं।‘

इस विज्ञापन फिल्म के निर्देशक कपिल मिश्रा कहते हैं, ‘स्वच्छता एक व्यापक चेतना का हिस्सा है। इस फिल्म में हमने लोगों के स्वच्छता के प्रति दृष्टिकोण को दर्शाया है। सफाई कोई विशेष दिन का कार्य नहीं हो सकता। यह जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। स्वच्छता हमारी परंपरा का हिस्सा रही है, लेकिन हम इसे भूल गए हैं। स्वच्छता के प्रति हमारा दृष्टिकोण और व्यवहार हमारे चरित्र को दर्शाता है। इस फिल्म में उस मानसिकता और चरित्र के विभिन्न पहलुओं को हल्के-फुल्के तरीके से दिखाया गया है ताकि एक गंभीर मुद्दा भी लोगों को प्रभावी ढंग से आकर्षित कर सके।‘

‘घड़ी डिटर्जेंट‘ ब्रैंड टीम के सदस्य वरुण चौहान और आयुष कालरा ने बताया कि यह फिल्म टीवी और डिजिटल माध्यमों पर प्रसारित हो रही है और इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

इस शॉर्ट फिल्म को आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर 2023: दिसंबर में आयोजित होगा भव्य अवॉर्ड समारोह ?>

इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए नामांकित व्यक्ति विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स हैं जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Monday, 04 November, 2024
Last Modified:
Monday, 04 November, 2024
e4mInfluenceroftheYear20239852

एक्सचेंज4मीडिया (e4m) इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर का सातवां संस्करण इस साल दिसंबर में गुरुग्राम में एक भव्य समारोह के साथ आयोजित होगा। इस पुरस्कार का उद्देश्य ऐसे अग्रणी व्यक्तित्वों को सम्मानित करना है जिन्होंने इंडस्ट्री में बदलाव लाते हुए इसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और आधुनिक तकनीक का उपयोग कर इसे और भी उन्नत बनाया। इस वर्ष का प्रतिष्ठित e4m इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर 2023 का खिताब उस व्यक्ति को मिलेगा, जिसने मार्केटिंग और ऐडवर्टाइजिंग की दुनिया में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए नामांकित व्यक्ति विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स हैं जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। इन लोगों ने प्रभावशाली संवादों को बढ़ावा दिया है और बेहतरीन लीडरशिप और उपलब्धियां दिखाई हैं।

पिछले साल GroupM, South Asia के CEO प्रशांत कुमार को e4m इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर 2022 का खिताब मिला था। इससे पहले, 2016 में Viacom18 Media Pvt. Ltd के COO राज नायक, 2017 में WPP India के कंट्री मैनेजर CVL श्रीनिवास, 2018 में Dailyhunt के फाउंडर वीरेंद्र गुप्ता और उमंग बेदी, 2019 में Star & Disney India के कंट्री मैनेजर संजय गुप्ता और 2020 में InMobi & Glance के संस्थापक नवीन तिवारी को यह पुरस्कार मिल चुका है। 

इस वर्ष के लिए नामांकित व्यक्तियों में प्रमुख नाम शामिल हैं:

- अनुज खन्ना सोहम (फाउंडर और CEO, Affle)

- अनुप्रिया आचार्य (CEO, Publicis Groupe, South Asia)

- अजर इकबाल, अनुनय अरुणव पांडे और दीपित पुरकायस्थ (इनशॉर्ट्स के को-फाउंडर)

- डॉ. संदीप गोयल (मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरपर्सन, Rediffusion)

- गौरव गांधी (वाइस प्रेजिडेंट, Amazon Prime Video, एशिया-प्रशांत और मिडिल ईस्ट-नॉर्थ अफ्रीका)

- गौर गुप्ता (चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, Tribes Communication)

- कार्तिक शर्मा (Group CEO, Omnicom Media Group, India)

- मोनिका शेरगिल (वाइस प्रेजिडेंट - कंटेंट, Netflix India)

- राजू वनपला (फाउंडर और CEO, way2news)

- शशि सिन्हा (CEO, IPG Mediabrands India)

मुख्य नामांकित व्यक्तियों की प्रोफाइल

अनुज खन्ना सोहम: अनुज 2005 से Affle के फाउंडर, चेयरमैन और CEO हैं। वह एक सीरियल एंटरप्रेन्योर और इनोवेटर हैं जिन्होंने पिछले 20 वर्षों में तीन तकनीकी कंपनियां स्थापित की हैं। उन्होंने Affle को एक अग्रणी मोबाइल प्लेटफॉर्म कंपनी के रूप में विकसित किया है और उनकी टीम ने दुनिया भर के शीर्ष विपणनकर्ताओं के साथ मिलकर मोबाइल विज्ञापन और डेटा एनालिटिक्स पर आधारित समाधान उपलब्ध कराए हैं। उनके नेतृत्व में, Affle की टीम ने दुनिया भर के कई शीर्ष मार्केटिंग विशेषज्ञों के साथ काम किया है ताकि Affle के उत्पादों और प्लेटफॉर्म्स के जरिए मोबाइल विज्ञापन और डेटा एनालिटिक्स पर आधारित संपूर्ण समाधान प्रदान किए जा सकें।

अनुप्रिया आचार्य, CEO, Publicis Groupe, South Asia: 

अनुप्रिया आचार्य Publicis Groupe, South Asia की CEO हैं और मीडिया व विज्ञापन के क्षेत्र में उन्हें 27 वर्षों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने भारत और सिंगापुर में काम किया है। CEO के रूप में, वह South Asia में Publicis Groupe की सभी एजेंसियों का कार्यभार संभालती हैं, जिनमें Leo Burnett, L&K Saatchi और Saatchi, BBH, Starcom, Zenith, MSL, Performics, Digitas जैसी एजेंसियां शामिल हैं। अनुप्रिया इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और वर्तमान में भारत के विज्ञापन एजेंसियों के शीर्ष संघ Advertising Agencies Association of India की अध्यक्ष भी हैं।

इनशॉर्ट्स के अजर इकबाल, अनुनय अरुणव पांडे और दीपित पुरकायस्थ: 

अजर इकबाल इनशॉर्ट्स शॉर्ट न्यूज ऐप के को-फाउंडर और चेयरमैन हैं। उन्होंने 2024 से शार्क टैंक इंडिया में भी हिस्सा लिया है। अजर इकबाल ने CEO के रूप में कंपनी का 11 वर्षों तक नेतृत्व किया और अप्रैल 2024 में चेयरमैन की भूमिका निभाने का निर्णय लिया। इनशॉर्ट्स के जरिए इस तिकड़ी ने भारत में मीडिया उपभोग का स्वरूप बदला, जिससे सभी आयु वर्ग के लिए समाचार सुलभ, दिलचस्प और प्रासंगिक हो गए।  

अनुनय अरुणव पांडे, इनशॉर्ट्स के को-फाउंडर:

अनुनय अरुणव पांडे डिजिटल मीडिया जगत में एक महत्वपूर्ण शख्सियत हैं। इनशॉर्ट्स के नेतृत्व में उन्होंने समाचार पढ़ने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया, जहां 60 शब्दों में संक्षिप्त और सटीक समाचार सारांश प्रदान किया जाता है। अजर इकबाल और दीपित पुरकायस्थ के साथ मिलकर पांडे ने अप्रैल 2013 में इनशॉर्ट्स की स्थापना की थी। उनके इस अभिनव दृष्टिकोण ने न केवल पारंपरिक समाचार प्रारूपों को बदला बल्कि डिजिटल सामग्री के क्षेत्र में नए ट्रेंड भी स्थापित किए। 

दीपित पुरकायस्थ, इनशॉर्ट्स के को-फाउंडर और CEO:

दीपित पुरकायस्थ इनशॉर्ट्स के को-फाउंडर और CEO हैं। उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में ड्यूल डिग्री प्राप्त की है। दीपित ने इनशॉर्ट्स का निर्माण अपने अंतिम वर्ष में अजर इकबाल और अनुनय अरुणव पांडे के साथ शुरू किया था। वह कंपनी में उत्पाद, डेटा और रणनीति की देखरेख करते हैं। दीपित को 2018 में 'Forbes Asia 30 Under 30' की मीडिया, मार्केटिंग और विज्ञापन सूची में शामिल किया गया था और 2016 में 'Forbes India 30 Under 30' की सूची में भी स्थान मिला था। उन्होंने इकबाल और पांडे के साथ मिलकर आधुनिक उपभोक्ताओं की तेज रफ्तार जीवनशैली के अनुरूप इनशॉर्ट्स को भारत के सबसे लोकप्रिय समाचार ऐप्स में से एक बना दिया।

डॉ. संदीप गोयल, मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरपर्सन, रेडिफ्यूजन:

डॉ. संदीप गोयल एक मीडिया उद्यमी और लेखक हैं, जो रेडिफ्यूजन के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरपर्सन हैं। संदीप गोयल 37 से अधिक वर्षों से विज्ञापन, मीडिया और डिजिटल इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। वे भारत और मध्य पूर्व में डेंट्सु के संस्थापक-चेयरमैन और पूर्व संयुक्त भागीदार भी रहे हैं। अप्रैल 2021 में, उनकी कंपनी *Mogae Consultants* ने रेडिफ्यूजन और एवरेस्ट का पूर्ण अधिग्रहण कर लिया। रेडिफ्यूजन एक 48 साल पुरानी स्वतंत्र विज्ञापन एजेंसी है, जो Jenson & Nicholson, Eveready, Lakme, Red & White जैसी आइकॉनिक कैंपेन के लिए जानी जाती है। एवरेस्ट 70 साल से अधिक पुरानी एजेंसी है और 50 से ज्यादा वर्षों से पारले के साथ काम कर रही है।

गौरव गांधी, वाइस प्रेसिडेंट, एमेजॉन प्राइम वीडियो, एशिया-प्रशांत और मध्य पूर्व-उत्तर अफ्रीका:

गौरव गांधी एमेजॉन प्राइम वीडियो के एशिया-प्रशांत और MENA (मध्य पूर्व-उत्तर अफ्रीका) क्षेत्रों के वाइस प्रेसिडेंट हैं, जहां वे प्राइम वीडियो के सब्सक्रिप्शन (SVOD), वीडियो-ऑन-डिमांड (TVOD) और प्राइम वीडियो चैनलों का व्यवसाय संचालित करते हैं। उनका कार्यक्षेत्र जापान, भारत, इंडोनेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड, सिंगापुर और मलेशिया जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में फैला हुआ है।

2018 में एमेजॉन से जुड़ने के बाद, उन्होंने भारत में प्राइम वीडियो के कंट्री हेड के रूप में कार्य किया और एशिया-प्रशांत क्षेत्र का प्रमुख बनने के बाद कई सफल प्रयास किए, जिनमें भारतीय फिल्मों की सीधी स्ट्रीमिंग, सह-निर्माण, और ओरिजिनल फिल्म निर्माण शामिल हैं।

गौर गुप्ता, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, ट्राइब्स कम्युनिकेशन:

गौर गुप्ता ट्राइब्स कम्युनिकेशन के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। विज्ञापन और संचार क्षेत्र के जाने-माने नेता के रूप में वे ब्रांड बिल्डिंग और मार्केटिंग में अपना विज़नरी दृष्टिकोण रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता में क्रिएटिव स्ट्रेटेजी, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और इंटीग्रेटेड मार्केटिंग सॉल्यूशंस शामिल हैं, जो ब्रांड्स को उनके उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने में मदद करता है।  

ट्राइब्स कम्युनिकेशन ने कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए तकनीकी समाधान विकसित किए हैं, जैसे आउट-ऑफ-होम (OOH), इवेंट्स, और रिटेल में ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) और वर्चुअल रियलिटी (VR) का उपयोग।  

कार्तिक शर्मा, ग्रुप CEO, ओमनिकॉम मीडिया ग्रुप, इंडिया :

कार्तिक शर्मा ओमनिकॉम मीडिया ग्रुप (OMG) इंडिया के ग्रुप CEO हैं। उनके पास मीडिया में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने माइंडशेयर, लिंटास मीडिया, मैडिसन मीडिया और मैक्सस जैसी बड़ी एजेंसियों में नेतृत्व किया है। OMG में वे नए विकास अवसरों की खोज और टीम वर्क एवं डेटा-आधारित निर्णय लेने के लिए एक रचनात्मक माहौल को बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाते हैं। OMG से पहले, कार्तिक शर्मा Wavemaker के CEO थे, जहां उन्होंने यूनिलीवर, नेटफ्लिक्स, मोंडेलेज़, L'Oréal, वोडाफोन, टाटा स्काई जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया।

मोनिका शेरगिल, वाइस प्रेसिडेंट - कंटेंट, नेटफ्लिक्स इंडिया:

मोनिका शेरगिल नेटफ्लिक्स इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट (कंटेंट) हैं, जहां वे भारतीय भाषाओं में कंटेंट का विकास, निर्माण और अधिग्रहण करती हैं। उनके नेतृत्व में नेटफ्लिक्स इंडिया ने कई हिट सीरीज और फिल्मों को प्रस्तुत किया है। 2022 में, उनके नेतृत्व में नेटफ्लिक्स इंडिया सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक बन गया, जिसमें नेटफ्लिक्स के सभी बाजारों में सबसे अधिक भुगतान करने वाले नए ग्राहक जोड़े गए। इससे पहले, मोनिका स्टार, सोनी और वायकॉम18 जैसे प्रमुख नेटवर्क्स के लिए भारतीय प्रोग्रामिंग का नेतृत्व कर चुकी हैं। 

राजू वनपाला, फाउंडर और CEO, way2news:  
राजू वनपाला way2news के फाउंडर और CEO हैं, जो एक हाइपरलोकल वर्नाक्युलर न्यूज ऐप है। यह ऐप क्षेत्रीय भाषा बोलने वालों के लिए सूचनाओं की कमी को पूरा करने का उद्देश्य रखता है। वे2न्यूज़ का लक्ष्य स्थानीय समाचार प्रदान करना है, ताकि हर गाँव और समुदाय की खबर लोगों तक पहुंच सके। राजू वनपाला के नेतृत्व में यह प्लेटफ़ॉर्म भारत में लाखों उपयोगकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत बन गया है, जहाँ उपयोगकर्ता अपनी स्थानीय भाषा में समाचार प्राप्त कर सकते हैं।

e4m इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर 2023 के इस बहुप्रतीक्षित समारोह में विजेता का चयन उनके योगदान, नेतृत्व और नवाचार को ध्यान में रखकर किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य इंडस्ट्री के उन लीडर्स का सम्मान करना है, जिन्होंने लगातार इंडस्ट्री को नए आयाम दिए और डिजिटल युग में नवाचार और प्रेरणा का स्रोत बने।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m पीआर & कॉर्प कम्युनिकेशन 30 अंडर 30 के विजेताओं से उठा पर्दा, यहां देखें लिस्ट ?>

यह कार्यक्रम उन युवा प्रोफेशनल की उपलब्धियों का जश्न मनाता है जो 30 साल से कम उम्र में अपने इंडस्ट्री में बेहतरीन काम कर रहे हैं। 

Last Modified:
Friday, 25 October, 2024
e4mPR30under30

दिल्ली के महिपालपुर स्थित रैडिसन ब्लू प्लाजा में 24 अक्टूबर 2024 को 'e4m पीआर & कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन 30 अंडर 30 समिट' और अवॉर्ड्स के चौथे संस्करण का भव्य समापन हुआ। यह कार्यक्रम उन युवा प्रोफेशनल की उपलब्धियों का जश्न मनाता है जो 30 साल से कम उम्र में अपने इंडस्ट्री में बेहतरीन काम कर रहे हैं। 

इस साल 30 से अधिक होनहार और प्रतिभाशाली पीआर प्रोफेशनल को उनके संगठन और इंडस्ट्री के लिए किए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की थीम "नेक्स्ट जनरेशन पीआर लीडर्स" थी, जिसमें कई एक्सपर्ट्स ने अपने विचार और अनुभव साझा किए। चर्चा का मुख्य फोकस यह रहा कि पीआर प्रोफेशनल कैसे आगे बढ़ सकते हैं, कॉर्पोरेट माहौल में मानसिक स्वास्थ्य का महत्व, मुश्किल प्रबंधन में बदलाव और सांस्कृतिक संवेदनशीलता जैसे मुद्दे किस तरह से इंडस्ट्री पर प्रभाव डाल रहे हैं।

विजेताओं का चयन एक अनुभवी जूरी पैनल द्वारा किया गया, जिसने नामांकितों के प्रयासों, उनके रणनीतिक दृष्टिकोण, नवाचार में प्रतिबद्धता और इंडस्ट्री को भविष्य में ऊंचाई पर ले जाने की क्षमता के आधार पर कड़ी मेहनत से हर नामांकन की समीक्षा की। इस साल की जूरी का नेतृत्व मिनारी शाह (डायरेक्टर, इंटरनेशनल - एमेजॉन) ने किया और जूरी में कई प्रमुख पीआर और कम्युनिकेशन लीडर्स शामिल थे। 

अवॉर्ड समारोह एक शानदार उत्सव था, जहां कई विजेता अपने परिवार और दोस्तों के साथ पहुंचे। पूरा माहौल तालियों की गूंज, हर्षोल्लास और जश्न से भरपूर था, क्योंकि अगले पीढ़ी के पीआर लीडर्स ने मंच पर अपने अवॉर्ड्स प्राप्त किए।               

यहां देखें विजेताओं की लिस्ट :                                                                                                                                                                            

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

DUPR India Masters 2024: राजधानी में दिखेगा पिकलबॉल का रोमांच ?>

आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम में 24 अक्टूबर से शुरू होकर इंडिया मास्टर्स टूर्नामेंट 27 अक्टूबर तक चलेगा

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 23 October, 2024
Last Modified:
Wednesday, 23 October, 2024
PWR

दुनिया में तेजी से बढ़ता खेल ‘पिकलबॉल’ (Pickleball) भारत में पैर जमाने के लिए तैयार है। इसके तहत दिल्ली में DUPR India Masters 2024 का आयोजन होने जा रहा है। टूर्नामेंट 24 से 27 अक्टूबर 2024 तक आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम में होगा। ये जुलाई 2024 में यूएई में पीडब्ल्यूआर वर्ल्ड टूर के सफल शुभारंभ के बाद पीडब्ल्यूआर द्वारा पहला पूर्ण स्वामित्व और संचालन वाला पहला कार्यक्रम होगा।

दुबई में हुए लॉन्च में पीडब्ल्यूआर (Pickleball World Rankings) के प्रमुख निवेशक द टाइम्स ग्रुप, अंतरराष्ट्रीय पिकलबॉल अधिकारी और दुनिया के कुछ शीर्ष खिलाड़ी शामिल हुए, जिसने दुनिया भर में पीडब्ल्यूआर के विस्तार के लिए मंच तैयार किया। अब सभी की निगाहें नई दिल्ली पर टिकी हैं, जहां 750 खिलाड़ियों का एक प्रभावशाली रोस्टर जिसमें प्रोफेशनल और नए दोनों खिलाड़ी शामिल है वे प्रतिस्पर्धा करेंगे। इसके आयोजन से भारत में एक प्रमुख खेल के रूप में पिकलबॉल की स्थिति और मजबूत होगी।

कहा जा रहा है कि यह आयोजन पिकलबॉल के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो भारतीय और वैश्विक खेल परिदृश्य दोनों में इसकी उपस्थिति को बढ़ावा देगा। पीडब्ल्यूआर डीयूपीआर इंडिया मास्टर्स एक बढ़ते खेल के रूप में पिकलबॉल के लिए उत्साह पैदा करेगा। प्रतिभागियों में डस्टिन बोयर (संयुक्त राज्य अमेरिका), फुक हुइन्ह (संयुक्त राज्य अमेरिका), रूस वान रीक (नीदरलैंड), मिच हरग्रेव्स (ऑस्ट्रेलिया), एमिलिया श्मिट (ऑस्ट्रेलिया), पेई चुआन काओ (चीनी ताइपे) जैसे शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं, साथ ही अरमान भाटिया और आदित्य रुहेला जैसे प्रमुख भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं।

इस टूर्नामेंट में प्राइज पूल 50 हजार अमेरिकी डॉलर रखा गया है। PWR700 इवेंट के रूप में, टूर्नामेंट खिलाड़ियों को 700 रैंकिंग पॉइंट तक प्रदान करेगा, जो 52 सप्ताह के लिए वैध है, जो सीधे भविष्य की वैश्विक प्रतियोगिताओं के लिए उनकी वरीयता और पात्रता को प्रभावित करता है। इस इवेंट में एक रोमांचक PWR बैटल ऑफ़ द लीग्स-माइनर लीग पिकलबॉल भी होगा, जहां 2 पुरुषों और 2 महिलाओं की टीमें विभिन्न श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

पीडब्ल्यूआर के सीईओ प्रणव कोहली ने कहा, ‘पीडब्ल्यूआर डीयूपीआर इंडिया मास्टर्स एक ऐतिहासिक आयोजन है, जो भारत में सभी उम्र के लोगों के बीच पिकलबॉल के एक पसंदीदा खेल के रूप में उभरने पर प्रकाश डालता है। हमारा मिशन इस खेल के इर्द-गिर्द एक वाइब्रेंट कम्युनिटी का निर्माण करना है। यह आयोजन न केवल पेशेवरों को प्रतिस्पर्धा करने और रैंकिंग अंक अर्जित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है, बल्कि घरेलू प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें विकसित करने, खिलाड़ियों और प्रशंसकों की एक नई पीढ़ी को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।’

टाइम्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक विनीत जैन ने कहा, ’पिकलबॉल अब भारत में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ खेल है। टाइम्स ग्रुप पिकलबॉल समुदाय के लिए पहला पीडब्ल्यूआर 700 इवेंट पीडब्ल्यूआर डीयूपीआर इंडिया मास्टर्स लाने के लिए उत्साहित है। पीडब्ल्यूआर डीयूपीआर इंडिया मास्टर्स भारत में इतने बड़े पैमाने पर आयोजित होने वाला पहला पिकलबॉल टूर्नामेंट है, जिसमें विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त खिलाड़ी, प्रतिष्ठित स्थल और दर्शकों के लिए मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग शामिल है। इससे खिलाड़ियों और प्रशंसकों की भागीदारी बढ़ेगी और कई और खिलाड़ी पिकलबॉल को परमानेंट करियर विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित होंगे। टाइम्स ग्रुप में हम भारत और वैश्विक स्तर पर पिकलबॉल के विकास में सबसे आगे होने पर गर्व करते हैं।'

यहां देख सकतें हैं टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग: PWR DUPR इंडिया मास्टर्स का सीधा प्रसारण ज़ूम और मिरर नाउ पर किया जाएगा और इसे टाइम्स नाउ (TimesNow.in), पिकलबॉल नाउ (pickleballnow.in), यूट्यूब चैनल @ZoomTV और @SportsNowHindi पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण 24 और 25 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे और 26 और 27 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे शुरू होगा।

क्या है पिकलबॉल वर्ल्ड रैंकिंग?

जैसे-जैसे पिकलबॉल की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, PWR DUPR इंडिया मास्टर्स भारत में इस खेल के विकास में एक महत्वपूर्ण क्षण बनने के लिए तैयार है।पिकलबॉल वर्ल्ड रैंकिंग (PWR) एक एकीकृत वैश्विक रैंकिंग प्रणाली है जो पिकलबॉल खिलाड़ियों को विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित PWR वर्ल्ड टूर में भाग लेकर अंक अर्जित करने के लिए एक मार्ग प्रदान करती है, और इस तरह उनकी रैंकिंग में सुधार होता है, और वे PWR वर्ल्ड सीरीज़ के लिए क्वालिफिकेशन प्राप्त करते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘एबीपी नेटवर्क’ फिर सजाने जा रहा है ‘The Southern Rising Summit’ का मंच ?>

यह इस कार्यक्रम का दूसरा एडिशन है। आप इस समिट को एबीपी नेटवर्क के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर 25 अक्टूबर सुबह 10 बजे से लाइव देख सकते हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 23 October, 2024
Last Modified:
Wednesday, 23 October, 2024
ABP Summit

देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) 25 अक्टूबर को हैदराबाद में 'द साउदर्न राइजिंग समिट 2024' (द साउदर्न राइजिंग समिट) का आयोजन करने जा रहा है। यह इस कार्यक्रम का दूसरा एडिशन है।

इस समिट का उद्देश्य दक्षिण भारत की अद्वितीय यात्रा और देश की आर्थिक वृद्धि और सांस्कृतिक नवाचार में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को सेलिब्रेट करना है। यह समिट इस बात को रेखांकित करती है कि कैसे दक्षिण भारत भारत के भविष्य को आकार देने में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में उभर रहा है।

इस साल की थीम ‘Coming of Age: Identity, Inspiration, Impact’ रखी गई है, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, सांस्कृतिक संरक्षण और क्षेत्र की उभरती पहचान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी। आप इस समिट को एबीपी नेटवर्क के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर 25 अक्टूबर सुबह 10 बजे से लाइव देख सकते हैं।

समिट में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किन्जारापु के साथ-साथ पद्म भूषण पुल्लेला गोपीचंद, फिल्म निर्देशक और लेखक चिदंबरम एस. पोडुवल, और अभिनेता गौतमी तडीमल्ला, साई दुर्गा तेज, और राशी खन्ना जैसे जाने-माने नाम शामिल होंगे, जो दक्षिण भारत की समृद्ध पहचान पर अपने विचार साझा करेंगे।

राजनीतिक चर्चाओं का नेतृत्व भाजपा की हैदराबाद संसदीय क्षेत्र की 2024 की उम्मीदवार कोम्पेला माधवी लता, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मधु गौड़ यास्की करेंगे। विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी विचारशील हस्तियों में शास्त्रीय गायक बिंदु सुब्रमण्यम, पुरस्कार विजेता गायक शिल्पा राव, तीन बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शास्त्रीय नृत्यांगना यामिनी रेड्डी शामिल होंगी, जो दक्षिण भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर पर प्रकाश डालेंगी।

प्रख्यात लेखक और इतिहासकार डॉ. विक्रम संपथ इस क्षेत्र के ऐतिहासिक महत्व पर चर्चा करेंगे, जबकि रैपिडो के सह-संस्थापक अरविंद संका जैसे इंडस्ट्री लीडर्स प्रभावी नीतियों के माध्यम से सुशासन की वकालत करेंगे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

पिच टॉप 50 ब्रैंड्स 2024: क्रिएटिविटी व इनोवेशन में बेंचमार्क स्थापित करने वालों का सम्मान ?>

एक्सचें4मीडिया ग्रुप (exchange4media) ने 16 अक्टूबर 2024 को गुरुग्राम में एक शानदार समारोह में 'पिच टॉप 50 ब्रैंड्स' (Pitch Top 50 Brands) अवॉर्ड्स का आयोजन किया

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 17 October, 2024
Last Modified:
Thursday, 17 October, 2024
PitchTop50-85787

एक्सचें4मीडिया ग्रुप (exchange4media) ने 16 अक्टूबर 2024 को गुरुग्राम में एक शानदार समारोह में 'पिच टॉप 50 ब्रैंड्स' (Pitch Top 50 Brands) अवॉर्ड्स का आयोजन किया, जोकि इसका 13वां संस्करण था। यह आयोजन हर साल उन ब्रैंड्स को मान्यता देने के लिए किया जाता है, जिन्होंने विभिन्न इंडस्ट्री में अपने नवाचारी और प्रभावशाली मार्केटिंग कैंपेंस के जरिए मिसाल कायम की है। इस लिस्ट के माध्यम से उन ब्रैंड्स, इनोवेटर्स और दूरदर्शी व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने मार्केटिंग में उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए हैं।

विजेताओं ने बनाया नया बेंचमार्क 

'पिच टॉप 50 ब्रैंड्स' के इस संस्करण में उन ब्रैंड्स को सम्मानित किया गया, जिन्होंने स्ट्रैटजिक ऐडवर्टाइजिंग, क्रिएटिव कैंपेंस और प्रभावी ब्रैंड पोज़िशनिंग के माध्यम से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। इस सूची में शामिल ब्रैंड्स ने अपने अभिनव दृष्टिकोण से मार्केटिंग और ऐडवर्टाइजिंग की दुनिया में नए बेंचमार्क स्थापित किए हैं।

अवॉर्ड्स की कैटेगरीज:**

इस साल ब्रैंड्स को 10 विभिन्न कैटेगरीज में सम्मानित किया गया। ये कैटेगरीज उन कंपनियों की मार्केटिंग प्रभावशीलता के आधार पर चुनी गईं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

- द बॉटम ऑफ द पिरामिड (The Bottom of the Pyramid): इस कैटेगरी में फ्लाइट फुटवियर, परी सैनिटरी पैड्स, फोनपे, टाटा अग्नि टी और विशाल मेगा मार्ट को सम्मानित किया गया।
  
- चैलेंजर्स (Chanlangers): आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, ओएनडीसी (Open Network for Digital Commerce), स्टिंग एनर्जी, ज़िप इलेक्ट्रिक और जेप्टो को इस कैटेगरी में अवॉर्ड मिला।
  
डिजिटल फर्स्ट (Digital First): इस कैटेगरी में एमेजॉन प्राइम वीडियो, ब्लिंकिट, फर्न्स एन पेटल्स, इंडिया मार्ट, पोर्टर और टाटा न्यू को सम्मानित किया गया।
  
- एवरग्रीन्स (Evergreens): फेविकोल, फ्रूटी, हल्दीराम, प्रेस्टिज और अल्ट्राटेक सीमेंट इस श्रेणी में विजेता बने।
  
- इम्पैक्टफुल डेब्यू (Impactfull Debut): Acco जनरल इंश्योरेंस, होंडा बिगविंग CB350, एमजी कॉमेट EV, मोकोबारा, टिम हॉर्टन्स और ज़ूपी को इस कैटेगरी में अवॉर्ड मिला।
  
लक्स (Luxe): BVLGARI, गौरव गुप्ता, हार्ले डेविडसन, मनीष मल्होत्रा और ताज लेक पैलेस उदयपुर को इस कैटेगरी में सम्मानित किया गया।
  
- न्यूज़मेकर (News Maker): बार्बी, बोल्डकेयर, डव, स्विगी और ज़ोमैटो ने इस कैटेगरी में अवॉर्ड जीता।
  
- रीजनल (Regional): बिकाजी फूड्स, क्रेमिका, लाहोरी जीरा, मिनिमलिस्ट, मॉन्टे कार्लो और रामराज कॉटन ने इस कैटेगरीज में सम्मान प्राप्त किया।
  
- रिसर्जेंट (Resurgent): डाबर हनी, महिंद्रा ऑटोमोटिव, रेमंड, सेवलॉन और टाटा मोटर्स इस कैटेगरीज में विजेता बने।
  
- सोशल कॉन्ट्रिब्यूटर (Social Contributor): अमूल, केएफसी, लिज्जत पापड़ और व्हिस्पर को इस कैटेगरीज में समाज के प्रति उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

विभिन्न इंडस्ट्री से जुड़े प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति:

समारोह में मार्केटिंग और ऐडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री के कई प्रमुख लीडर्स ने भाग लिया। रामराज कॉटन के चेयरपर्सन के.आर. नागराजन, ओएनडीसी के एमडी और सीईओ थंपी कोशी, रेमंड के सीईओ सुनील कटारिया, टिम हॉर्टन्स के सीईओ तरुण जैन, लिज्जत पापड़ की अध्यक्ष स्वाति आर. पराडकर, पारले एग्रो के वीपी-मार्केटिंग मधुर पांडे और अन्य प्रमुख हस्तियों ने इस समारोह की शोभा बढ़ाई।

विजेताओं का चयन:

'पिच टॉप 50 ब्रैंड्स' के विजेताओं का चयन एक प्रतिष्ठित सलाहकार बोर्ड द्वारा किया गया, जिसमें इंडस्ट्री के दिग्गजों ने हिस्सा लिया। इस पैनल में अंबी परमेस्वरन (फाउंडर, Brand-Building.com), आनंद कृपालु (एमडी और ग्लोबल सीईओ, EPL Limited), रेवती कांत (चीफ डिजाइन ऑफिसर, टाइटन), नवीन खेमका (सीईओ, EssenceMediacom) जैसे अनुभवी प्रोफेशनल शामिल थे। 

प्रायोजक और सहयोगी: 

'पिच टॉप 50 ब्रैंड्स 2024' का आयोजन Laqshya Media Group द्वारा प्रस्तुत किया गया था। गोल्ड पार्टनर के रूप में 'द हिन्दू' और 'आजतक' थे, जबकि 'रेडियो सिटी' इस आयोजन का को-पार्टनर था।

इस प्रकार 'पिच टॉप 50 ब्रैंड्स' न केवल मार्केटिंग और ऐडवर्टाइजिंग जगत में उत्कृष्टता को मान्यता देता है, बल्कि यह प्लेटफॉर्म उन ब्रैंड्स और व्यक्तियों को भी प्रेरित करता है जो अपने क्षेत्र में प्रभाव डाल रहे हैं।

यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट:

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

IMPACT 50 Most Influential Women अवॉर्ड्स के लिए जूरी आज करेगी विजेताओं का चयन ?>

प्रतिष्ठित पत्रिका ‘इम्पैक्ट’ जल्द ही 50 प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट जारी करेगा। लिस्ट में शामिल विजेताओं का चयन करने के लिए जूरी मीट का आयोजन 03 अक्टूबर 2024 यानी आज किया जा रहा है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 03 October, 2024
Last Modified:
Thursday, 03 October, 2024
Impact50

एक्सचेंज4मीडिया समूह की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘इम्पैक्ट’ जल्द ही 50 प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट जारी करेगा। इसके लिए समूह ने IMPACT 50 Most Influential Women अवॉर्ड के 2024 एडिशन की घोषणा कर दी है, जोकि इसका 12वां एडिशन है। लिस्ट में शामिल विजेताओं का चयन करने के लिए जूरी मीट का आयोजन 03 अक्टूबर 2024 यानी आज किया जा रहा है।

यह अवॉर्ड ऐडवरटाइजिंग, मीडिया और मार्केटिंग के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं के द्वारा किए गए प्रेरणादायक नेतृत्व, उल्लेखनीय काम और अपार योगदान को न केवल पहचान दिलाता है, बल्कि उनकी उपलब्धियों को लोगों के सामने लाता है। 

बता दें कि पिछले साल की तरह इस साल भी ‘मैडिसन वर्ल्ड’ (Madison World) के चेयरमैन सैम बलसारा की अध्यक्षता में सम्मानित जूरी सदस्यों द्वारा सावधानीपूर्वक इस लिस्ट को तैयार किया जाएगा। इस जूरी में इंडस्ट्री के विभिन्न अनुभवी और दिग्गज लीडर्स को शामिल किया गया है, जो इस साल की सूची में स्थान पाने वाली महिलाओं के नामों पर विचार करेंगे।

इस वर्ष 50 सबसे प्रभावशाली महिलाओं का चयन करने वाले जूरी सदस्य इस प्रकार हैं -

- जूरी चेयर: सैम बालसारा, चेयरमैन, मैडिसन वर्ल्ड  
- को-जूरी चेयर: डॉ. अनुराग बत्रा, चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ, BW बिजनेसवर्ल्ड; फाउंडर, एक्सचेंज4मीडिया  
- राजीव बेओत्रा, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, HT मीडिया लिमिटेड  
- शशि सिन्हा, CEO, इंडिया, IPG मीडियाब्रैंड्स  
- अपर्णा पुरोहित, CEO, आमिर खान प्रोडक्शंस  
- गौरव तयाल, चीफ एग्जीक्यूटिव, मैचेस और अगरबत्ती बिजनेस (MAB), ITC  
- रोहित ओहरी, पूर्व चेयरमैन और CEO, FCB ग्रुप इंडिया  
- सुभासिस घोष, CEO, कोटक महिंद्रा पेंशन फंड लिमिटेड  
- गौरवजीत सिंह, डायरेक्टर, एजेंसीज़ और VC पार्टनरशिप्स, इंडिया, मेटा  
- नीना दासगुप्ता, फाउंडर व CEO, द साल्ट इंक  
- अंजना घोष, मैनेजिंग डायरेक्टर, स्केल शेरपास  
- प्रतीक गौड़, को-फाउंडर, फुटप्रिंट  
- मेघा टाटा, पूर्व CEO, कॉसमॉस माया  
- नीना एलाविया जयपुरिया, पूर्व हेड - हिंदी व किड्स टीवी नेटवर्क, वायकॉम18  
- वरुण कोहली, COO, टाइम्स नेटवर्क  
- नवल आहूजा, को-फाउंडर, एक्सचेंज4मीडिया  

निर्णायक मंडल किन आधारों पर करेगा मूल्यांकन: 

निर्णायक मंडल इन महिला नेताओं के नामों का मूल्यांकन निम्नलिखित मानदंडों के आधार पर करेगा:
1. पिछले एक वर्ष में उनके संबंधित भूमिकाओं में योगदान।
2. जिस व्यवसाय का वे नेतृत्व कर रही हैं, उसका आकार।
3. उनके कार्यों का प्रोफेशन या इंडस्ट्री पर प्रभाव।
4. अन्य विशेष उपलब्धियां।

यह सूची भारतीय विज्ञापन, मार्केटिंग और मीडिया इकोसिस्टम की सबसे प्रेरणादायक महिला लीडर्स को पहचानने और सम्मानित करने का एक प्रयास है। हर साल इस सूची में विभिन्न क्षेत्रों से प्रभावशाली महिलाओं के नाम शामिल होते हैं, जो इंडस्ट्री में विविधता का सही प्रतिनिधित्व करती हैं। 

इस पहल के माध्यम से न केवल महिलाओं की उपलब्धियों को सराहा जाता है, बल्कि यह भविष्य की महिला लीडर्स को प्रेरित करने का भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘National Restaurant Association of India’ के नए प्रेजिडेंट बने सागर दरयानी ?>

इसके अलावा प्रणव रूंगटा वाइस प्रेजिडेंट के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे, वहीं जोरावर कालरा को भी बतौर वाइस प्रेजिडेंट टीम में शामिल किया गया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 27 September, 2024
Last Modified:
Friday, 27 September, 2024
Sagar Daryani

‘नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ (NRAI) ने शुक्रवार को हुई वार्षिक आमसभा (Annual General Meeting) में Wow! Momo के सीईओ और को-फाउंडर सागर दरयानी को संस्था का नया प्रेजिडेंट नियुक्त किया है।

इसके अलावा प्रणव रूंगटा वाइस प्रेजिडेंट के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे, वहीं जोरावर कालरा को भी बतौर वाइस प्रेजिडेंट टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, नेशनल मैनेजिंग कमेटी के साथ-साथ सभी चैप्टर हेड्स और को-चैप्टर हेड्स को लेकर विचार विमर्श चल रहा है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।  

इस बारे में सागर दरयानी का कहना है, ‘नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया का नेतृत्व करने का मौका मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। एनआरएआई के पास आज सदस्य के रूप में पांच लाख से अधिक रेस्टोरेंट्स जुड़े हुए हैं और एक टीम के रूप में हम पूरे देश में एनआरएआई की उपस्थिति को और बढ़ाने के लिए कई और चैप्टर्स स्थापित करने का प्रयास करेंगे। प्रणव, जोरावर और जल्द ही घोषित होने वाली नेशनल मैनेजिंग कमेटी के अन्य सदस्यों के साथ राज्य और केंद्र स्तर पर काम करने के लिए मैं पूरी तरह तैयार हूं, ताकि जीएसटी और इनपुट टैक्स क्रेडिट, एसोसिएशन की स्थिति और इंडस्ट्री से जुड़े कई अन्य प्रमुख मुद्दों का समाधान ढूंढा जा सके।’

वहीं, ‘एनआरएआई’ के पूर्व अध्यक्ष और ट्रस्टी रियाज़ अमलानी ने कहा, ‘एनआरएआई और हमारी मेंबरशिप कम्युनिटी की ओर से हम नए प्रेजिडेंट सागर दरयानी के साथ ही वाइस प्रेजिडेंट प्रणव और ज़ोरावर को बधाई देना चाहते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि नई नेतृत्व टीम सक्षम लीडर्स का एक समूह है जो हमारे संगठन और इंडस्ट्री को आगे ले जाएगी। हम पिछले अध्यक्ष कबीर सूरी को भी उनके सेवा कार्यों और विभिन्न रणनीतिक क्षेत्रों में किए गए प्रभावशाली प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हैं। मैं हमारे सदस्यों का भी धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने इस इंडस्ट्री में बिजनेस करना अधिक सरल बनाने के लिए अपना समय और प्रयास समर्पित किया है।’

बता दें कि एनआरएआई की 42वीं वार्षिक आमसभा में शेफ संजीव कपूर, द बीयर कैफे के राहुल सिंह, इंडिगो के अनुराग कटियार, जंबो किंग के धीरज गुप्ता, सोशल के रियाज़ अमलानी, चाय ब्रेक के आदित्य लदसारिया, कैफे दिल्ली हाइट्स के शरद बत्रा और कई अन्य प्रमुख रेस्टोरेंटर्स भी शामिल रहे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'e4m डिजिटल 40अंडर40 अवॉर्ड्स': डिजिटल क्षेत्र के यंग लीडर्स को किया गया सम्मानित ?>

यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह डिजिटल दुनिया के उभरते विचारशील लीडर्स और इनोवेटर्स को पहचान और सम्मान देने के लिए आयोजित किया गया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 27 September, 2024
Last Modified:
Friday, 27 September, 2024
e4mdigital40under40

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने 26 सितंबर को मुंबई में 'डिजिटल 40 अंडर 40 अवॉर्ड्स' के दूसरे संस्करण का आयोजन किया। यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह डिजिटल दुनिया के उभरते विचारशील लीडर्स और इनोवेटर्स को पहचान और सम्मान देने के लिए आयोजित किया गया। अवॉर्ड्स में डिजिटल एजेंसियों, ऐड टेक कंपनियों और प्लेटफॉर्म्स से जुड़े विज्ञापनदाताओं और निवेशकों को शामिल किया गया।

'डिजिटल 40 अंडर 40 अवॉर्ड्स' उन यंग लीडर्स और इनोवेटर्स को सम्मानित करता है, जिन्होंने डिजिटल की दुनिया में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इन अवॉर्ड्स के जरिए 40 वर्ष से कम उम्र के उन व्यक्तियों को एक नई पहचान व सम्मान दिया जाता है, जिन्होंने अपनी विशेषज्ञता, क्रिएटिविटी और नेतृत्व कौशल से डिजिटल क्षेत्र में प्रभाव डाला है। ये विचारशील लीडर्स उद्योगों को फिर से परिभाषित कर रहे हैं, नई तकनीकों का विकास कर रहे हैं और वैश्विक स्तर पर प्रभावी डिजिटल रणनीतियां बना रहे हैं।

'डिजिटल 40 अंडर 40 विजेताओं की सूची कड़ी जूरी प्रक्रिया के बाद तैयार की गई, जहां नामांकनों की बारीकी से समीक्षा की गई। जूरी ने करियर इतिहास, नेतृत्व, क्रिएटिविटी/इनोवेशन, नए इनिशिएटिव्स, पुरस्कार व मान्यता, प्रभाव और भविष्य की संभावनाओं जैसे मापदंडों पर विचार करते हुए अंतिम विजेताओं का चयन किया।

इस साल की जूरी के अध्यक्ष 'टाटा स्टारबक्स' के सीईओ सुशांत डैश थे। अन्य जूरी सदस्यों में उद्योग के जाने-माने लीडर्स, अनुभवी प्रोफेशनल्स और प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल थीं।

'डिजिटल 40 अंडर 40 अवॉर्ड्स' ने यह साबित किया है कि डिजिटल क्षेत्र में उभरते युवा लीडर्स का भविष्य उज्ज्वल है और उनकी क्रिएटिविटी और इनोवेशन उद्योगों में बड़ा बदलाव ला रही है।

यहां देखें विजेताओं की सूची:

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए