'इम्पैक्ट सीएमओ 40अंडर40' के तहत मार्केटिंग इंडस्ट्री के इन युवा चेहरों का हुआ सम्मान

‘एक्सचेंज4मीडिया’ समूह की मार्केटिंग की दुनिया से जुड़ी प्रमुख प्रापर्टी ‘इम्पैक्ट सीएमओ 40 अंडर 40’ का आयोजन शुक्रवार को दिल्ली के महिपालपुर स्थित 'रेडिसन ब्लू' में किया गया

Last Modified:
Saturday, 08 June, 2024
ImpactCMO784554


‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) समूह की मार्केटिंग की दुनिया से जुड़ी प्रमुख प्रापर्टी ‘इम्पैक्ट सीएमओ 40 अंडर 40’ (Impact CMO 40 अंडर 40) का आयोजन शुक्रवार 7 जून 2024 को दिल्ली के महिपालपुर स्थित 'रेडिसन ब्लू' में किया गया, जहां बेस्ट मार्केटिंग प्रोफेशनल्स को सम्मानित किया। इस दौरान प्रतिष्ठित लीडर्स और इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स एक साथ एक छत के नीचे एकत्रित हुए। साथ में उन्होंने मार्केटिंग इंडस्ट्री के भविष्य के चेहरों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मनाया।

इस कार्यक्रम के लिए 'लक्ष्य मीडिया ग्रुप' प्रेजेंटिंग पार्टनर था, 'द हिंदू ग्रुप' और 'आजतक' गोल्ड पार्टनर थे, जबकि सेल्सफोर्स AI और डेटा पार्टनर था। 

‘इम्पैक्ट सीएमओ 40 अंडर 40’ के दूसरे संस्करण के विजेताओं की सूची में 40 वर्ष से कम उम्र के ऐसे लीडर्स को शामिल किया गया, जिन्होंने मार्केटिंग क्षेत्र में असाधारण कौशल, नवाचार और नेतृत्व का प्रदर्शन किया है। इसके तहत उन व्यक्तियों पर प्रकाश डाला गया, जिन्होंने अपने अभूतपूर्व कार्य से इंडस्ट्री के परिदृश्य को एक नया आकार देते हुए उस पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है।

इस सूची में विभिन्न क्षेत्रों से पुरुषों और महिलाओं दोनों तरह के सफल लोगों को शामिल किया गया है। इस सूची में आठ महिलाएं हैं, जबकि पुरुषों की संख्या 27 है, जो कुल मिलाकर 35 हैं। पिछले साल यह संख्या 40 थी। दरअसल, जूरी द्वारा सूची को इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ लोगों तक सीमित रखने का प्रयास है। इस सूची में FMCG क्षेत्र के कुल 13 विजेता शामिल हैं, जोकि सूची में इस कैटेगरी के विजेता सबसे ज्यादा रहे। इसके बाद BFSI और डिजिटल प्लेटफॉर्म का नंबर आया, जोकि क्रमशः सात और छह विजेताओं के साथ दूसरे स्थान पर रहे। सूची में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडस्ट्री से तीन विजेता और हेल्थकेयर-फार्मास्युटिकल और रिटेल से दो-दो विजेता भी शामिल हैं। ऑटोमोबाइल और ज्वैलरी इंडस्ट्री से एक-एक विजेता रहा।

विजेताओं की सूची को इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित लीडर्स के एक निर्णायक मंडल द्वारा तैयार किया गया था, जिसका नेतृत्व WPP में इंडिया के कंट्री मैनेजर सीवीएल श्रीनिवास ने किया था।

विजेताओं की पूरी सूची आप यहां देख सकते हैं- 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

EV-आधारित लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म 'iline' की शुरुआत, शैलेश और विरल बने को-फाउंडर्स

फिलहाल ‘iline’दिल्ली-एनसीआर और गुरुग्राम में कार्यशील है, और भविष्य में इसका लक्ष्य पूरे देश में विस्तार करना है।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 15 April, 2025
Last Modified:
Tuesday, 15 April, 2025
iline

फिल्म निर्माता शैलेश आर. सिंह और अभिनेता-उद्यमी विरल पटेल को भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर आधारित लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म ‘iline’ के को-फाउंडर्स के रूप में घोषित किया गया है। वर्ष 2024 में स्थापित इस स्टार्टअप का उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और 100% इलेक्ट्रिक वाहन संचालन के माध्यम से शहरी भारत में अंतिम मील डिलीवरी को अधिक स्मार्ट और पर्यावरण-अनुकूल बनाना है। फिलहाल 'iline' दिल्ली-एनसीआर और गुरुग्राम में कार्यशील है और भविष्य में इसका लक्ष्य पूरे देश में विस्तार करना है।

‘iline’का प्लेटफॉर्म अंतिम मील डिलीवरी के पर्यावरणीय प्रभाव को लक्षित करता है, जो शहरी प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के प्रमुख कारणों में से एक है। कंपनी का केवल EV आधारित मॉडल कार्बन उत्सर्जन को कम करने की दिशा में काम करता है, जिससे इसके डिलीवरी वाहन हर किलोमीटर की यात्रा में लगभग 350 ग्राम कार्बन डाइ ऑक्साइड (CO₂) के उत्सर्जन को रोकने में सक्षम होंगे।

यह प्लेटफॉर्म एक डुअल-ऐप सिस्टम के साथ आता है—कस्टमर ऐप, जो उपयोगकर्ताओं को डिलीवरी बुक करने, ट्रैक करने और AI आधारित रूट व ETA (अनुमानित समय) जानने की सुविधा देता है; और पायलट ऐप, जो डिलीवरी पार्टनर्स को राइड मैनेज करने, वाहन की बैटरी की स्थिति देखने और अपनी कमाई ट्रैक करने में मदद करता है। इसके अतिरिक्त, इसमें कार्बन डाइ ऑक्साइड की बचत को ट्रैक करने के साथ-साथ एक ग्रीन रिवॉर्ड्स सिस्टम भी शामिल किया गया है।

iline.AI के सीईओ प्रकर्ष द्विवेदी (Prakarsh Dwivedi) ने विश्वास जताया कि शैलेश सिंह और विरल पटेल के नेतृत्व में यह स्टार्टअप देश में हरित गतिशीलता  (Green Mobility) और टिकाऊ लॉजिस्टिक्स (Sustainable Logistics) के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएगा। फिल्मों में अपने कार्य के लिए जाने जाने वाले शैलेश सिंह ने कहा कि ‘iline’ का बिजनेस मॉडल ‘उद्देश्य और प्रदर्शन’ का संतुलन है। वहीं विरल पटेल ने कहा कि AI और EVs का संयोजन पर्यावरण के अनुकूल लॉजिस्टिक्स समाधान तैयार करने में अहम भूमिका निभा रहा है।

उनका कहना है कि स्थायित्व (सस्टेनेबिलिटी), नवाचार (इनोवेशन) और ग्राहक-केंद्रित डिजाइन पर फोकस करते हुए ‘iline’ का लक्ष्य ई-कॉमर्स, रिटेल, फूड डिलीवरी और हाइपरलोकल सेवाओं जैसे क्षेत्रों में सेवाएं देना है। यह भारत को हरित (Green) और डिजिटल समाधान की ओर ले जाने में योगदान देने की दिशा में एक प्रयास है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Blue Star’ ने पेश की कॉमर्शियल रेफ्रिजरेशन प्रॉडक्ट्स की नई रेंज

कंपनी अपने कॉमर्शियल रेफ्रिजरेशन बिजनेस का विस्तार करने और देश में बढ़ते अवसरों का लाभ उठाने की कवायद में जुटी हुई है।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 09 April, 2025
Last Modified:
Wednesday, 09 April, 2025
Blue Star

‘ब्लू स्टार’ (Blue star) लिमिटेड ने 2025 की गर्मियों के लिए कॉमर्शियल रेफ्रिजरेशन उत्पादों की एक व्यापक रेंज लॉन्च की है। यह रेंज विभिन्न इंडस्ट्रीज की रेफ्रिजरेशन की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। कंपनी का लक्ष्य इस क्षेत्र में अपने कारोबार का विस्तार करना और देश में तेजी से बढ़ते अवसरों का लाभ उठाना है।

विस्तृत उत्पाद रेंज: 80 वर्षों की विरासत और विशेषज्ञता के साथ, ब्लू स्टार ने हॉर्टिकल्चर, फ्लोरीकल्चर, केला पकाने, डेयरी, आइसक्रीम, पोल्ट्री, प्रोसेस्ड फूड्स, क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स, हॉरेका, सीरिकल्चर, मरीन, फार्मास्युटिकल और हेल्थकेयर जैसे कई क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने वाले उत्पाद विकसित किए हैं। इनमें डीप फ्रीजर्स, स्टोरेज वाटर कूलर्स, बॉटल्ड वॉटर डिस्पेंसर, विसी कूलर्स/फ्रीजर्स, कोल्ड रूम और कई अन्य रेफ्रिजरेशन उत्पाद शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें किचन रेफ्रिजरेशन, हेल्थकेयर और सुपरमार्केट के लिए विशेष उत्पाद जैसे ब्लास्ट फ्रीजर, अंडरकाउंटर, फार्मेसी फ्रिज, वैक्सीन ट्रांसपोर्टर और मल्टीडेक चिलर भी शामिल हैं।

उत्पादों की विशेषताएं

डीप फ्रीजर्स - तापमान -26°C तक, डिजिटल टेम्परेचर कंट्रोल, 60L से 600L तक की रेंज, ₹16,000 से शुरू।

स्टोरेज वॉटर कूलर्स - 15L से 120L तक की क्षमता, फूड-ग्रेड स्टेनलेस स्टील टैंक और इको-फ्रेंडली रेफ्रिजरेंट्स।

बॉटल्ड वॉटर डिस्पेंसर - हॉट, कोल्ड और नॉर्मल वाटर विकल्प, चाइल्ड लॉक और बॉटम लोडिंग डिज़ाइन।

विसी कूलर्स/फ्रीजर्स - 50L से 1200L तक की रेंज, एलईडी लाइट्स, बैकलिट कैनोपी और फॉस्ट-फ्री डिस्प्ले।

कोल्ड रूम सॉल्यूशंस - प्री-इंजीनियर्ड पैनल्स, इनवर्टर बेस्ड यूनिट्स, लॉजिस्टिक्स के लिए IoT सक्षम समाधान।

मैन्युफैक्चरिंग और स्थायित्व: कंपनी के वाडा और अहमदाबाद स्थित अत्याधुनिक प्लांट्स में डीप फ्रीजर्स और वॉटर कूलर्स का निर्माण किया जाता है। वाडा प्लांट की उत्पादन क्षमता 3 लाख डीप फ्रीजर और 1 लाख वॉटर कूलर प्रतिवर्ष है। यह प्लांट इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा प्लेटिनम सर्टिफाइड है।

अनुसंधान, नवाचार और सेवा नेटवर्क: ‘ब्लू स्टार’ के पास ‘NABL’ (National Accreditation Board for Testing and Calibration Laboratories) और ‘AHRI’ (Air-Conditioning, Heating, and Refrigeration Institute) प्रमाणित टेस्टिंग लैब्स हैं और कंपनी ने कई पेटेंट और डिज़ाइन पंजीकरण भी किए हैं। भारत में 2100 से अधिक सेल्स और सर्विस चैनल पार्टनर्स के साथ कंपनी की उपस्थिति 900 से अधिक शहरों में है। 24x7 कस्टमर सपोर्ट, मोबाइल ऐप और 'सर्विस ऑन व्हील्स' जैसी सुविधाओं के जरिए ब्लू स्टार बेहतर सेवा देने के लिए लगातार निवेश कर रही है।

'ब्लू स्टार' लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बी थियागराजन ने कहा, ‘आइसक्रीम निर्माता, क्यूएसआर चेन, हॉरेका सेक्टर, फूड रिटेल और हेल्थकेयर से बढ़ती मांग के चलते कॉमर्शियल रेफ्रिजरेशन उद्योग में तेजी आई है। हम डिजिटलाइजेशन और IoT (Internet of Things) टेक्नोलॉजी में निवेश कर उत्पादों को बेहतर बना रहे हैं। हमें विश्वास है कि इस गर्मी और आगामी वर्षों में हमारा विकास निरंतर जारी रहेगा।’

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अंतरराष्ट्रीय शतरंज स्टार वंतिका अग्रवाल ने ‘IOS Sports and Entertainment’ से मिलाया हाथ

2024 की अर्जुन अवॉर्ड विजेता वंतिका अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 01 April, 2025
Last Modified:
Tuesday, 01 April, 2025
Vantik Agrawal

अंतरराष्ट्रीय शतरंज स्टार वंतिका अग्रवाल ने हाल ही में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी ‘आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट’ (IOS Sports and Entertainment) के साथ करार किया है।

2024 की अर्जुन अवॉर्ड विजेता वंतिका अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। उनके बेहतरीन उपलब्धियों में 2024 शतरंज ओलंपियाड में दो स्वर्ण पदक (एक व्यक्तिगत और एक टीम कैटेगरी में) शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने 2022 एशियन गेम्स में रजत पदक भी जीता था, जिसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया गया था।

‘आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट’ के साथ करार के बारे में वंतिका का कहना है, ‘मैं आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के साथ हाथ मिलाकर बेहद उत्साहित हूं। शीर्ष स्तर के एथलीटों के प्रबंधन में उनकी सिद्ध क्षमता और खेल जगत की गहरी समझ उन्हें मेरे लिए एक उपयुक्त साझेदार बनाती है। यह सहयोग मुझे अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने और नए अवसरों को तलाशने में मदद करेगा।’

वहीं, इस साझेदारी के बारे में ‘आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट’ के सीओओ राहुल त्रेहान का कहना है, ‘वंतिका उत्कृष्टता और समर्पण की भावना का प्रतीक हैं, जिसे हम काफी महत्व देते हैं। भारतीय शतरंज में उनकी शानदार प्रगति उनके असाधारण प्रतिभा और कठिन परिश्रम का प्रमाण है। हम उन्हें अपनी एथलीट सूची में शामिल कर रोमांचित हैं और उनके करियर को आगे बढ़ाने में पूरा समर्थन देंगे।’

माना जा रहा है कि ‘आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट’ के साथ यह करार वंतिका के पेशेवर करियर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जो उन्हें बेहतर अवसरों और वैश्विक पहचान दिलाने में सहायक बनेगा। बता दें कि वंतिका अब ‘आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट‘ द्वारा विशेष रूप से प्रबंधित शीर्ष एथलीटों की सूची में शामिल हो गई हैं। इस सूची में पहले से ही विजेंदर सिंह, अंजू बॉबी जॉर्ज, मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन, मनप्रीत सिंह, अमन सहरावत, मनीषा बत्रा जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Affle’ की इन्वेस्टर एंड पार्टनर समिट आठ अप्रैल को मुंबई में

यह आयोजन मुंबई स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में किया जाएगा, जहां Affle ने करीब पांच साल पहले अपना IPO लॉन्च किया था।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 26 March, 2025
Last Modified:
Wednesday, 26 March, 2025
Affle

इंडस्ट्री में अपनी दो दशक की यात्रा पूरी होने पर, कंज्यूमर इंटेलिजेंस-ड्रिवन टेक्नोलॉजी कंपनी ‘Affle’ मुंबई में आठ अप्रैल को एक खास इन्वेस्टर एंड पार्टनर समिट का आयोजन करने जा रही है।

यह आयोजन मुंबई स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में किया जाएगा, जहां 'Affle' ने करीब पांच साल पहले अपना IPO लॉन्च किया था।

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ‘Affle’ ने तीसरी तिमाही (Q3) में ऑपरेशंस से 601.7 करोड़ रुपये की समेकित आय (consolidated revenue) दर्ज की है। जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 498.7 करोड़ रुपये की तुलना में 20.6% की साल-दर-साल वृद्धि को दर्शाती है।

कंपनी के अनुसार, ‘Affle’ के बेहतर प्रदर्शन का एक प्रमुख कारक इसका ‘कॉस्ट पर कन्वर्टेड यूजर (CPCU)’ बिजनेस रहा है। फरवरी में, ‘Affle’ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अनुज खन्ना सोहुम को अगले 10 वर्षों के लिए फिर से चेयरपर्सन नियुक्त किया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Laqshya Pitch Best CMO Awards: सम्मानित हुए मार्केटिंग इंडस्ट्री के गेम-चेंजर्स

मुंबई में शुक्रवार, 21 मार्च को Laqshya Pitch Best CMO Awards 2025 का आयोजन हुआ।

Samachar4media Bureau by
Published - Saturday, 22 March, 2025
Last Modified:
Saturday, 22 March, 2025
LaqshyaPitchCMO8745

मुंबई में शुक्रवार, 21 मार्च को Laqshya Pitch Best CMO Awards 2025 का आयोजन हुआ। इस भव्य समारोह में मार्केटिंग इंडस्ट्री के इनोवेटिव, क्रिएटिव और प्रभावशाली कार्यों को मान्यता देते हुए शीर्ष प्रोफेशनल्स को सम्मानित किया गया। ऐडवर्टाइजिंग, मार्केटिंग और मीडिया जगत के दिग्गजों और विशेषज्ञों की उपस्थिति ने इस अवॉर्ड नाइट को और खास बना दिया।

इस अवॉर्ड समारोह में उन मार्केटिंग लीडर्स को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी असाधारण क्रिएटिविटी, रणनीतिक कौशल और आकर्षक कंटेंट के जरिए इंडस्ट्री को एक नई दिशा दी है। इस चमचमाती शाम में उन ब्रैंड्स और विजनरी लीडर्स को पहचान दी गई, जिन्होंने बदलते मार्केटिंग परिदृश्य में बेहतरीन इनोवेशन और प्रभावशाली कैपेंस के जरिए नए बेंचमार्क स्थापित किए। ये अवॉर्ड्स उन गेम-चेंजर्स की उपलब्धियों को मान्यता देते हैं जो ब्रैंड ग्रोथ को आगे बढ़ाने और उपभोक्ताओं को जोड़ने की प्रेरणा देते हैं।

Laqshya Pitch Best CMO Awards 2025 एक ऐसा मंच है जहां बेहतरीन प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है और क्रिएटिविटी व इनोवेशन को सेलिब्रेट किया जाता है। इस अवॉर्ड का मकसद भारत के सर्वश्रेष्ठ मार्केटिंग प्रोफेशनल्स को उनके इनोवेटिव, क्रिएटिव और कोलैबोरेटिव प्रयासों के लिए सम्मानित करना है।

इस साल 13 विभिन्न कैटेगरीज में उत्कृष्ट और प्रभावशाली कार्यों के लिए मार्केटिंग प्रोफेशनल्स को अवॉर्ड दिया गया। चयन प्रक्रिया में इंडस्ट्री के विशेषज्ञों की एक टीम ने गहन विचार-विमर्श किया और उन अभियानों को प्राथमिकता दी, जो सतत व्यावसायिक विकास, मार्केटिंग ऑप्टिमाइजेशन, उत्कृष्ट इनोवेशन और क्रिएटिव एफेक्टिवनेस में उत्कृष्ट रहे।

इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के टाइटल स्पॉन्सर Laqshya Best Media Group हैं, जबकि गोल्ड पार्टनर के रूप में Sakal Media Group और The Hindu ने सहयोग दिया। SMINCO.in इस आयोजन का को-पार्टनर है।

विजेताओं की पूरी सूची:

Category

Name

Designation

Company

The CMO Rising Star Award

Shantanu Chauhan

Director Marketing

Noise

The CMO Change Through Technology Award

Karun Arora

Head Marketing Communications

Vivo India

The CMO Creator Ecosystem Award

Inderpreet Singh

Head Marketing

Birla Opus Paints

The CMO Creator Ecosystem Award

Kunal Sharma

Head of Marketing & Business Head, Modern Trade and Ecommerce

KRBL

The CMO Creator Ecosystem Award

Nidhi Rastogi

Marketing Director

UNIQLO India

The CMO Sustainability Award

Tushar Malhotra

Director, Sales and Marketing

Bisleri International Ltd.

The CMO Content Engagement Award

Chandan Mendiratta

Chief Brand Officer & Chief Culture Officer

Zepto

The CMO Content Engagement Award

Sonal Kabi

Director and Head - Marketing

Prime Video, India

The CMO Content Engagement Award

Zoher Kapuswala

Marketing Head, Indian Subcontinent

Tic Tac, Nutella, and Ferrero Rocher

The CMO Digital Marketing Award

Nihal Rajan

Chief Marketing Officer

Jockey

The CMO Digital Marketing Award

Saibal Biswas

SVP, Head of Marketing, Partnerships and PR

MediBuddy

The CMO Experiential Marketing Award

Sahibjeet Singh Sawhney

Marketing Head

Zomato

The CMO Transformation Award

Anuradha Bose

Senior Vice President Marketing

JSW Paints

The CMO Transformation Award

Chandan Mukherji

Director and Executive Vice President of Strategy, Marketing & Communication

Nestle’ India

The CMO Innovation Award

Amrit Baid

General Manager - Marketing and Customer Experience

Mercedes-Benz India Pvt. Ltd.

The CMO Innovation Award

Chetan Siyal

Founding Member & Chief Marketing Officer

Snitch

The CMO Innovation Award

Sanjay Mehrotra

Head – Sales, Marketing & CRM

L&T Realty

The CMO Growth Award

Anil Gurnani

Chief Sales and Marketing Officer

TTK Prestige

The CMO Growth Award

Pelki Tshering

Chief Marketing Officer

Tanishq

The CMO Growth Award

Lalatendu Panda

Sr VP & Business Head

JioMart (Grocery) Business

The CMO Leadership Award

Ajay Dang

President, Head – Marketing,

Ultratech Cement - An Aditya Birla Group
Company

The CMO Leadership Award

Puneet Das


President - Packaged Beverages, India & South Asia

Tata Consumer Products

The CMO Leadership Award

Rohit Talwar

Vice President and Head of Marketing India and South Asia

Castrol India Limited

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

पिच CMO समिट 2025 आज मुंबई में, एक मंच पर जुटेंगे मार्केटिंग जगत के लीडर्स

पिच CMO समिट 2025 आज, शुक्रवार, 21 मार्च 2025 को मुंबई में आयोजित हो रहा है, जिसमें मार्केटिंग जगत के दिग्गज एक मंच पर एकत्रित होंगे।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 21 March, 2025
Last Modified:
Friday, 21 March, 2025
PitchCMOSummit2025

पिच CMO समिट 2025 आज, शुक्रवार, 21 मार्च 2025 को मुंबई में आयोजित हो रहा है, जिसमें मार्केटिंग जगत के दिग्गज एक मंच पर एकत्रित होंगे। इस समिट का उद्देश्य उपभोक्ता व्यवहार में हो रहे बदलावों को समझना और ब्रैंड्स को भविष्य के लिए तैयार रहने की रणनीति प्रदान करना है।

आज के दौर में, उपभोक्ता यात्रा कई रास्तों से होकर गुजरती है और ब्रैंड्स के लिए यह जरूरी हो गया है कि वे इन बदलावों को समझते हुए नवाचार, तकनीक और स्टोरीटेलिंग के जरिए खुद को तैयार रखें। इस समिट में इन्हीं विषयों पर चर्चा होगी कि कैसे ब्रैंड्स उपभोक्ताओं की इस बहु-मार्गीय यात्रा को बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं।

पिच CMO समिट 2025, मुंबई को JioStar Network और Google ने को-प्रेजेंट किया है, जबकि Samsung Ads और PrsmX by Mobavenue ने इसे को-पावर किया है। इसके अलावा, Teads, NDTV और The Hindu गोल्ड पार्टनर हैं, जबकि mediasmart एसोसिएट पार्टनर के रूप में शामिल है। साथ ही, Digitup, Lemma, Way2News और VisualDub, NeuralGarage की प्रॉपर्टी टेक्नोलॉजी को-पार्टनर के रूप में जुड़े हुए हैं।

इस साल का थीम है "फ्यूचर-रेडी ब्रैंड्स: नेविगेटिंग द मल्टी-पाथ कंज्यूमर जर्नी", जिसके तहत मार्केटिंग इनोवेशन, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और उपभोक्ता एंगेजमेंट पर कई दिलचस्प चर्चाएं होंगी।

कार्यक्रम के शामिल होने के लिए रजिस्टर करें: https://e4mevents.com/pitch-cmo-summit-mumbai-2025/complimentary-register

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Impact Digital Influencer Awards: डिजिटल युग के प्रभावशाली कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मान

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित 'इम्पैक्ट डिजिटल इन्प्लुएंसर अवॉर्ड्स 2024' (Impact Digital Influencer Awards 2024) का आयोजन 11 मार्च को किया गया

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 12 March, 2025
Last Modified:
Wednesday, 12 March, 2025
ImpactDigitlalInfluenceAward784

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित 'इम्पैक्ट डिजिटल इन्प्लुएंसर अवॉर्ड्स 2024' (Impact Digital Influencer Awards 2024) का आयोजन 11 मार्च को किया गया, जिसमें उन कंपनियों, संगठनों और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने प्रभावशाली कंटेंट क्रिएशन में उत्कृष्टता दिखाई। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह का चौथा संस्करण मुंबई में बिजनेस लीडर्स, एक्सपर्ट्स और इंफ्लुएंसर्स की उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का सबसे बड़ा सम्मान इंटरनेट सनसनी Orry को दिया गया, जिन्हें 'सोशल मीडिया डिसरप्टर ऑफ द ईयर' के खिताब से नवाजा गया।

इन प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स ने डिजिटल युग में ऑनलाइन इंगेजमेंट और ऑडियंस इंटरैक्शन को आकार देने में इंफ्लुएंसर्स और ब्रैंड्स की रचनात्मकता, नवाचार और प्रभाव को उजागर किया। इस अवॉर्ड नाइट में उन कंपनियों, संगठनों और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने डिजिटल इंफ्लुएंस की शक्ति का उपयोग करके प्रभावशाली, आकर्षक और इनोवेटिव कंटेंट तैयार किया।

रात के प्रमुख पुरस्कार Bisleri International Pvt Ltd, White Rivers Media और DOT Media ने अपने नाम किए। Bisleri International Pvt Ltd को 'ब्रैंड ऑफ द ईयर', White Rivers Media को 'एजेंसी ऑफ द ईयर', और DOT Media को 'बेस्ट इंफ्लुएंसर मार्केटिंग एजेंसी' के खिताब से सम्मानित किया गया।

चाहे वह कोई वायरल कैंपेन हो, कोई विचारोत्तेजक पहल हो या ट्रेंड स्थापित करने वाला कंटेंट क्रिएटर, यह अवॉर्ड उन इंफ्लुएंसर्स की शक्ति को उजागर करता है जो सार्वजनिक संवाद को आकार देते हैं और ऑडियंस इंगेजमेंट को बढ़ाते हैं। अन्य प्रमुख विजेताओं में Nestlé India, Togglehead Digital Pvt. Ltd, Chatterbox Technologies Limited, GroupM, Entertainment Network (India) Limited, Wavemaker और Policybazaar जैसे बड़े नाम शामिल रहे।

मेटल टैली की बात करें तो Bisleri International Pvt Ltd ने विभिन्न श्रेणियों में कुल 17 मेडल जीते, जिसमें 11 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज शामिल हैं। Nestlé India ने 13 मेडल जीते, जिसमें 7 गोल्ड, 5 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज शामिल हैं। Togglehead Digital Pvt. Ltd. ने 8 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज सहित कुल 14 मेडल अपने नाम किए। Wavemaker ने 4 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज सहित 10 मेडल जीते।

इसके अलावा, Policybazaar ने 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज सहित कुल 5 मेडल जीते, जबकि Entertainment Network (India) Limited ने 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज सहित कुल 13 मेडल हासिल किए।

सोशल मीडिया कैंपेन से लेकर ब्रैंड कोलैबोरेशन तक, Impact Digital Influencer Awards डिजिटल स्टोरीटेलिंग, कम्युनिटी बिल्डिंग और मार्केटिंग प्रभावशीलता में उत्कृष्टता को पहचानता और पुरस्कृत करता है। जैसे-जैसे इंफ्लुएंसर मार्केटिंग उपभोक्ता व्यवहार और ब्रैंड स्टोरीटेलिंग को आकार दे रही है, ये अवॉर्ड उन लोगों को सम्मानित करते हैं जिन्होंने रचनात्मकता, प्रामाणिकता और ऑडियंस इंगेजमेंट में नए बेंचमार्क स्थापित किए।

ग्रैंड जूरी ने नामांकितों का मूल्यांकन मौलिकता, ऑडियंस इंगेजमेंट, कैंपेन प्रभावशीलता और डिजिटल मार्केटिंग पर उनके समग्र योगदान के आधार पर किया। इस वर्ष Impact Digital Influencer Awards 2024 की ग्रैंड जूरी की अध्यक्षता गीति‍का मेहता, मैनेजिंग डायरेक्टर, Nivea India ने की। जूरी पैनल में विज्ञापन और मार्केटिंग जगत के कई प्रतिष्ठित और प्रमुख नेता शामिल थे।

यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट:

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m RetailEX अवॉर्ड्स: रिटेल इंडस्ट्री में उत्कृष्टता को सम्मान, देखें विजेताओं की लिस्ट

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने मंगलवार, 11 मार्च को मुंबई में इंडस्ट्री जगत के दिग्गजों और बिजनेस हेड्स की मौजूदगी में e4m RetailEX अवॉर्ड्स के पहले संस्करण का आयोजन किया।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 12 March, 2025
Last Modified:
Wednesday, 12 March, 2025
e4mRetailEX798

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने मंगलवार, 11 मार्च को मुंबई में इंडस्ट्री जगत के दिग्गजों और बिजनेस हेड्स की मौजूदगी में e4m RetailEX अवॉर्ड्स के पहले संस्करण का आयोजन किया। इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में उन पथप्रदर्शकों और नवप्रवर्तकों को सम्मानित किया गया जो भारत में रिटेल परिदृश्य को नए सिरे से आकार दे रहे हैं और अपनी रचनात्मकता से इंडस्ट्री को आगे बढ़ा रहे हैं।

इस कार्यक्रम का सबसे बड़ा अवॉर्ड 'ब्रैंड ऑफ द ईयर' इंद्रिया - आदित्य बिड़ला ज्वेलरी को मिला। इस ब्रैंड ने अपनी असाधारण कार्यक्षमता और नवाचार के लिए कुल 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज अवॉर्ड भी जीते।

ये अनूठे अवॉर्ड्स उन ब्रैंड्स और प्रोफेशनल्स को सम्मानित करते हैं जो अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर, प्रभावशाली कैंपेन बनाकर और अपने दर्शकों के साथ गहरे संबंध स्थापित करके रिटेल इंडस्ट्री की सीमाओं को आगे बढ़ाते हैं। इस आयोजन में प्रमुख विजेताओं में Zivame, The Body Shop, PR Pundit Havas Red, Social Beat, Titan Company Ltd. और Ethinos Digital Marketing शामिल रहे।

अगर पदक तालिका की बात करें, तो Zivame ने विभिन्न कैटेगरीज में 4 गोल्ड मेडल, The Body Shop ने 2 गोल्ड मेडल, PR Pundit Havas Red ने 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल, Social Beat ने 1 गोल्ड और 2 ब्रॉन्ज मेडल, Titan Company Ltd. ने 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल, और Ethinos Digital Marketing ने 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते।

e4m RetailEX अवॉर्ड्स का उद्देश्य रिटेल मार्केटिंग में उत्कृष्टता को पहचानना और प्रभावशाली मार्केटिंग रणनीतियों की परिवर्तनकारी शक्ति का जश्न मनाना है। ये अवॉर्ड्स उन ब्रैंड्स, एजेंसियों और व्यक्तियों को सम्मानित करते हैं जिनकी रचनात्मकता और नवाचार ग्राहक अनुभव को असाधारण बनाते हैं।

e4m RetailEX अवॉर्ड्स के पहले संस्करण की जूरी के अध्यक्ष अवनीश आनंद, पार्टनर, Singularity Growth Fund थे। जूरी पैनल में इंडस्ट्री के कई प्रसिद्ध नाम शामिल थे। इन अवॉर्ड्स के माध्यम से नवाचारपूर्ण ब्रैंड लॉन्च से लेकर प्रभावशाली सोशल मीडिया रणनीतियों तक, उन कैपेंस को सम्मानित किया जाता है जो इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हैं और दूसरों को प्रेरित करते हैं।

विजेताओं का चयन डिजाइन, मार्केटिंग, बेस्ट इन सेक्टर और स्पेशलिटी अवॉर्ड्स की चार मुख्य कैटेगरीज में किया गया, जिनमें कई सब-कैटेगरीज भी शामिल थीं।

Route Mobile इस वर्ष के e4m RetailEX अवॉर्ड्स 2025 का को-पार्टनर था।

यहां देखेंं विजेताओं की पूरी लिस्ट:

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m RetailEX कॉन्फ्रेंस व अवॉर्ड्स: मुंबई में आज पहला संस्करण

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप आज, 11 मार्च को मुंबई में e4m RetailEX कॉन्फ्रेंस और अवॉर्ड्स के पहले संस्करण की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 11 March, 2025
Last Modified:
Tuesday, 11 March, 2025
e4mRetailEX7845

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप आज, 11 मार्च को मुंबई में e4m RetailEX कॉन्फ्रेंस और अवॉर्ड्स के पहले संस्करण की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह कॉन्फ्रेंस खुदरा क्षेत्र के बदलते परिदृश्य में उत्कृष्टता की खोज के लिए एक अनूठा मंच बनने जा रहा है, जहां विभिन्न इंडस्ट्री के दिग्गज, इनोवेटर्स और विचारशील लीडर्स एक साथ आएंगे।

इस कॉन्फ्रेंस के एजेंडे में इंडस्ट्री जगत के आला अधिकारियों (Heads) द्वारा प्रमुख सत्र और विचारोत्तेजक चर्चाएं शामिल हैं, जो खुदरा क्षेत्र को पुनर्परिभाषित करने वाले बदलावों पर केंद्रित होंगी। ‘Innovate, Adapt & Thrive: Shaping the Future of Retail Commerce’ थीम के तहत, इंडस्ट्री के विशेषज्ञ उन रणनीतियों पर चर्चा करेंगे, जिनके माध्यम से ब्रैंड्स तेजी से बदलते बाजार में खुद को बनाए रख सकते हैं, नवाचार कर सकते हैं और उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

जैसे-जैसे खुदरा इंडस्ट्री डिजिटल परिवर्तन और बदलती उपभोक्ता अपेक्षाओं से गुजर रहा है, e4m RetailEX कॉन्फ्रेंस इस क्षेत्र में उभरती चुनौतियों का विश्लेषण करने और नई विकास संभावनाओं को तलाशने का एक रोमांचक अवसर प्रदान करेगा। इस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख वक्ताओं के संबोधन और पैनल चर्चाओं सहित कई विचारोत्तेजक सत्र होंगे, जिनका नेतृत्व खुदरा क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ और ब्रांड लीडर्स करेंगे।

विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे, जिनमें नवीनतम ओमनीचैनल रणनीतियां, ग्राहक अनुभव में नवाचार, डेटा-ड्रिवन खुदरा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता की भूमिका शामिल है, जो परिचालन दक्षता को बढ़ाने में मदद करती है। उपस्थित लोगों को प्रतिस्पर्धी बाजार में आगे रहने और विकास को बढ़ावा देने के लिए व्यावहारिक जानकारियां हासिल करने का अवसर मिलेगा।

इस कॉन्फ्रेंस के बाद e4m RetailEX अवॉर्ड्स का आयोजन किया जाएगा। इन अवॉर्ड्स का उद्देश्य खुदरा मार्केटिंग में उत्कृष्टता को पहचानना और उन प्रभावशाली मार्केटिंग रणनीतियों का जश्न मनाना है, जिन्होंने खुदरा क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाए हैं। ये अवॉर्ड्स उन ब्रैंड्स, एजेंसियों और व्यक्तियों को सम्मानित करते हैं, जिनकी रचनात्मकता और नवाचार ने उपभोक्ता अनुभव को बेहतर बनाया है।

नवाचारपूर्ण ब्रैंड लॉन्च से लेकर प्रभावशाली सोशल मीडिया रणनीतियों तक, e4m RetailEX अवॉर्ड्स उन कैंपेंस को सम्मानित करता है, जिन्होंने इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और प्रेरित किया। e4m RetailEX अवॉर्ड्स के पहले संस्करण के जूरी चेयर अवनीश आनंद थे, जो सिंगुलैरिटी ग्रोथ फंड के पार्टनर हैं। अन्य जूरी सदस्यों में भी इंडस्ट्री जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल थीं।

रूट मोबाइल e4m RetailEX अवॉर्ड्स का को-पार्टनर है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

फिर धूम मचाने आया 'इम्पैक्ट डिजिटल इन्फ्लुएंसर अवॉर्ड', कल होगा आयोजन

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप 11 मार्च को मुंबई में इस बहुप्रतीक्षित अवॉर्ड का चौथा संस्करण आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 10 March, 2025
Last Modified:
Monday, 10 March, 2025
ImpactDigitlalInfluenceAwards2024

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप 11 मार्च को मुंबई में इस बहुप्रतीक्षित अवॉर्ड का चौथा संस्करण आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इम्पैक्ट डिजिटल इन्फ्लुएंसर अवॉर्ड (Impact Digital Influencer Awards) का उद्देश्य उन कंपनियों, संगठनों और व्यक्तियों को सम्मानित करना है जो क्रिएटिव, इनोवेटिव और प्रभावशाली इन्फ्लुएंसर संचालित कंटेंट बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

आज के दौर में इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग ब्रैंड नैरेटिव और कंज्यूमर एंगेजमेंट को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। यह अवॉर्ड सेरेमनी उन लोगों को पहचान दिलाने के लिए आयोजित की जाती है जिन्होंने नए बेंचमार्क स्थापित किए हैं और यूजर्स से जुड़ने के लिए रचनात्मक और प्रभावी तरीके अपनाए हैं।

इस समारोह का केंद्र वे ब्रैंड्स, संगठन और क्रिएटर्स हैं जिन्होंने इन्फ्लुएंसर्स के माध्यम से अपने दर्शकों से मजबूत जुड़ाव बनाया है। इस वर्ष के अवॉर्ड्स में 22 कैटेगरी और 33 सब-कैटेगरी हैं, जो डिजिटल इन्फ्लुएंस की ताकत को प्रदर्शित करने के लिए एक व्यापक मंच प्रदान करते हैं।

इस साल, ग्रैंड जूरी की अध्यक्षता गीति‍का मेहता, मैनेजिंग डायरेक्टर, Nivea India ने की। अन्य जूरी में विज्ञापन और मार्केटिंग इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित लीडर्स शामिल थे। जूरी ने नामांकित कैपेंस का मूल्यांकन उनकी मौलिकता, ऑडियंस एंगेजमेंट, कैंपेन की प्रभावशीलता और डिजिटल मार्केटिंग में उनके समग्र योगदान के आधार पर किया।

Impact Digital Influencer Awards न केवल एजेंसीज, ब्रैंड्स और इन्फ्लुएंसर्स के योगदान को मान्यता देता है, बल्कि डिजिटल इकोसिस्टम की गहरी समझ भी प्रदान करता है। सबसे प्रभावी इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग कैपेंस में ब्रैंड प्रमोशन और ऑडियंस एंगेजमेंट के बीच सही संतुलन होता है। ये कैंपेन केवल प्रोडक्ट प्रमोट करने तक सीमित नहीं रहते, बल्कि वे प्रेरित करते हैं, मनोरंजन देते हैं और प्रामाणिक तरीके से दर्शकों को शिक्षित करते हैं।

Impact Digital Influencer Awards 2024 न केवल एक सम्मान समारोह है, बल्कि यह इंडस्ट्री लीडर्स, कंटेंट क्रिएटर्स और मार्केटिंग प्रोफेशनल्स के लिए नेटवर्किंग का एक महत्वपूर्ण अवसर भी प्रदान करता है। यह इवेंट विचारशील लीडर्स को एक मंच पर लाकर इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग के भविष्य, उपभोक्ता व्यवहार में हो रहे बदलाव और नए ट्रेंड्स पर चर्चा करने का अवसर देगा।

Impact Digital Influencer Awards 2024 का प्रेजेंटिंग पार्टनर YAAP और को-पार्टनर Sminco है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए