सूचना:
मीडिया जगत से जुड़े साथी हमें अपनी खबरें भेज सकते हैं। हम उनकी खबरों को उचित स्थान देंगे। आप हमें mail2s4m@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं।

2021 की शीर्ष 25 पीआर एजेंसियों के नाम से उठा पर्दा, देखें विजेताओं की लिस्ट

 ‘एक्सचेंज4मीडिया’ समूह की ‘पब्लिक रिलेशंस और कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस’ के तहत 'टॉप 25 पीआर एजेंसीज 2021' (Top 25 PR Agencies 2021) के विजेताओं की लिस्ट जारी हो गई है

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 10 December, 2021
Last Modified:
Friday, 10 December, 2021
25PRAgencies454

‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) समूह की ‘पब्लिक रिलेशंस और कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस’ (PR & Corporate Communications)  के तहत 'टॉप 25 पीआर एजेंसीज 2021' (Top 25 PR Agencies 2021) के विजेताओं की लिस्ट जारी हो गई है। बता दें कि यह इसका दूसरा एडिशन है।

पिछले साल एक्सचेंज4मीडिया द्वारा किया गया पहला एडिशन काफी सफल रहा और लोगों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला। लिहाजा इस बार भी एक्सचेंज4मीडिया द्वारा स्टेकहोल्डर्स, कंज्यूमर्स और उनके एम्प्लॉयीज के द्वारा किए गए प्रयासों, उनकी दृढ़ता और प्रतिबद्धता को देखते हुए वर्ष 2021 के लिए शीर्ष प्रदर्शन करने वाली पीआर एजेंसियों को न केवल पहचान दिया जा रहा है, बल्कि उन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है।

शीर्ष 25 पीआर एजेंसियों की सूची संपूर्ण शोध के साथ-साथ आंतरिक संपादकीय और जूरी सदस्यों के मूल्यांकन के द्वारा तैयार की गई है। इन एजेंसियों का चयन मार्केट शेयर, टर्नओवर, उनके बड़े क्लाइंट्स, लीडरशिप, एम्प्लॉयीज की स्ट्रेंथ और एजेंसी नेटवर्क जैसे विभिन्न मापदंडों के आधार पर किया गया।

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने हमेशा ही पब्लिक रिलेशंस फील्ड के काम को पहचाना है और इस फील्ड के लोगों को न केवल पहचान दिलायी है, बल्कि उन्हें सम्मानित भी किया है। बता दें कि चयन करने के लिए काफी कड़ी प्रक्रिया अपनाई गई। सूची आंतरिक मूल्यांकन और संपादकीय जूरी चयन पर तैयार की गई है। यह एक लिस्ट है, इसे रैंकिंग की नजर से न देखें।

'टॉप 25 पीआर एजेंसीज 2021' (Top 25 PR Agencies 2021) के विजेताओं की लिस्ट-

 

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

फिर धूम मचाएगा IMPACT 50 Most Influential Women अवॉर्ड्स, Tribes बना प्रेजेंटिंग पार्टनर

एक्सचेंज4मीडिया समूह ने IMPACT 50 Most Influential Women अवॉर्ड के 2023 एडिशन की घोषणा कर दी है

Last Modified:
Thursday, 08 June, 2023
Impact505454

एक्सचेंज4मीडिया समूह की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘इम्पैक्ट’ जल्द ही 50 प्रभावशाली महिलाओं की सूची जारी करेगा। इसके लिए समूह ने IMPACT 50 Most Influential Women अवॉर्ड के 2023 एडिशन की घोषणा कर दी है।

यह अवॉर्ड ऐडवरटाइजिंग, मीडिया और मार्केटिंग के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं के द्वारा किए गए प्रेरणादायक नेतृत्व, उल्लेखनीय काम और अपार योगदान को न केवल पहचान दिलाता है, बल्कि उनकी उपलब्धियों को लोगों के समाने लाता है।

2023 एडिटशन के लिए, ट्राइब्स (Tribes) IMPACT 50 Most Influential Women अवॉर्ड के प्रेजेंटिंग पार्टनर के तौर पर शामिल हुआ है। बता दें कि  2022 में, मार्केटिंग के लिए AI के डेवलपर्स Scibids द्वारा संचालित (Powered by) किया गया था। गोल्ड पार्टनर इंडिया टुडे टेलीविजन था।

बता दें कि Tribes 83 मिलियन डॉलर की पूरी तरह से इंटीग्रेटिड मार्केटिंग एजेंसी है। 

पिछले साल 'नेटवर्क18 ग्रुप' (Network18 Group) के बिजनेस न्यूज चैनल 'सीएनबीसीटीवी18' (CNBCTV18) की मैनेजिंग एडिटर शीरीन भान ने इम्पैक्ट की 50 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया था। शीरीन भान ने ‘India Business Hour’ और ‘Young Turks’ जैसे शो के माध्यम से बिजनेस न्यूज ब्रॉडकास्ट को फिर से परिभाषित करने के लिए शीर्ष स्थान हासिल किया था। 

2022 में इस लिस्ट को तैयार करने वाली जूरी के अध्यक्ष ‘मैडिसन वर्ल्ड’ (Madison World) के चेयरमैन और फाउंडर सैम बलसारा थे, जिनके नेतृत्व में यह सूची तैयार की गई थी। वहीं जूरी सदस्यों में विभिन्न इंडस्ट्री के दिग्गजों को शामिल किया गया था, जिनमें ‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) के सीईओ अविनाश पांडेय, ‘Platinum Guild International–India’ की एमडी वैशाली बनर्जी, ‘Eros International Media Ltd’ के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ प्रदीप द्विवेदी, ‘Beauty & Wellbeing, HUL’ की ग्लोबल सीएमओ प्रिया नायर, ‘Bisleri’ के सीईओ एंजेलो जॉर्ज, ‘Bluedart Express’ की इंडिपेंडेट डायरेक्टर और बोर्ड मेंबर कविता नायर, ‘Hearth Ventures’ की को-फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर शैफाली छाछी, ‘The Linus Adventures LLP’ के फाउंडर सुनील लुल्ला, ‘HT Media Ltd’ के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राजीव बेओत्रा, ‘BSH Home Appliances’ के एमडी और सीईओ नीरज बहल, ‘Xapads Media’ के सीईओ नितिन गुप्ता, ‘Jio Ads’ के सीईओ गुलशन वर्मा और ‘Quora’ के जनरल मैनेजर (APAC) गुरमीत सिंह शामिल रहे थे। 

इस सहयोग पर टिप्पणी करते हुए Tribes कम्युनिकेशन के चेयरमैन व एमडी गौर गुप्ता ने कहा, 'हम IMPACT 50 Most Influential Women 2023 अवॉर्ड्स के प्रेजेंटिंग पार्टनर बनकर रोमांचित हैं। हम हमेशा इंडस्ट्री में बेस्ट के साथ जुड़े हुए हैं और ये अवॉर्ड हमारे ब्रैंड के लिए एकदम उपयुक्त हैं, जो उत्कृष्टता और नवीनता का प्रतीक है।

बता दें कि यह इस कार्यक्रम का 11वां एडिशन है। इंपैक्ट द्वारा यह लिस्ट जारी करने की शुरुआत वर्ष 2012 में की गई थी, जिसमें देश की ऐसी महिलाओं को स्थान दिया जाता है, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर अपने-अपने फील्ड में खास पहचान बनाई है और दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत्र बनी हैं। इस लिस्ट की पूर्व में विजेता रहीं महिलाओं पर नजर डालें तो इनमें ‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी (2020), ‘गोदरेज इंडस्ट्रीज’ (Godrej Industries) की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ ब्रैंड ऑफिसर तान्या डबास (2019), नादिया चौहान (2018), मालिनी अग्रवाल (2017), एकता कपूर (2016), कीर्तिगा रेड्डी (2015), रामा बीजापुरकर (2014), शोभना भरतिया (2013) और विनीता बाली (2012) का नाम शामिल है।

अधिक जानकारी के लिए आप नीचें दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं: 

https://e4mevents.com/impact-top50-women-2023/jury

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Saving Our Stripes’ कैंपेन के लिए समीर जैन ने TOI की टीम को सराहा, कही ये बात

अंग्रेजी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ का यह कैंपेन ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ की सफलता को बयां करता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसकी सराहना कर चुके हैं।

Last Modified:
Saturday, 03 June, 2023
Tigers

बाघों के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अंग्रेजी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ (TOI) के कैंपेन ‘सेविंग अवर स्ट्राइप्स’ (Saving Our Stripes) को काफी सराहना मिल रही है। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ का यह कैंपेन प्रोजेक्ट टाइगर की सफलता को बयां करता है और धीरे-धीरे लुप्त हो रहे बाघों की आबादी की सुरक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाता है।

इस कैंपेन को सार्वजनिक, सरकार और निजी क्षेत्रों से व्यापक समर्थन मिल रहा है। टाइगर एंथम फिल्मों को विभिन्न प्लेटफार्म्स पर 38 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है और वन्यजीव विशेषज्ञों व संरक्षकों द्वारा इसकी प्रशंसा की गई है। यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसकी सराहना कर चुके हैं।

‘बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड’ (BCCL) के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर समीर जैन ने भी इस कैंपेन के लिए टाइम्स ऑफ इंडिया की टीम की सराहना की है और इसे एक असाधारण पहल (incredible initiative) बताया है।  

उन्होंने कहा है कि ‘Saving Our Stripes’ कैंपेन देश के बाघों को बचाने की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री कार्यालय और जनता के सपोर्ट से यह कैंपेन इन प्राणियों के जीवन में वास्तविक अंतर ला सकता है। समीर जैन के अनुसार, यह कैंपेन अविश्वसनीय है और एक ऐसी पहल है, जो वास्तविक अंतर लाती है। ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ का यह कैंपेन दर्शाता है कि हम किस तरह चीजों की परवाह करते हैं।

समीर जैन ने यह भी कहा है, ‘हमारे जैसे बहुत ही परिपक्व ब्रैंड के लिए यह उन विज्ञापनों से बेहतर है जो उत्पाद खरीदने (या प्रॉडक्ट के विज्ञापन) के लिए सामान्य विज्ञापन देते हैं। महिला एथलीटों के लिए Nike के विज्ञापन को याद करें जो Nike के प्रॉडक्ट्स के बारे में कुछ भी नहीं बताता है, बल्कि दिखाता है कि आखिर Nike का क्या मतलब है। (जैसा कि आप में से कुछ लोग जानते होंगे, मैंने इस विज्ञापन का ईटी अवार्ड्स में दिए गए भाषण में इस्तेमाल किया था।)’

समीर जैन का कहना है कि दुनिया को बदलने के लिए हमेशा कुछ लोगों की शक्ति में विश्वास किया गया है। यह स्पष्ट है कि इस कैंपेन के साथ आपने वही विश्वास प्रदर्शित किया है। आपने प्रेस की शक्ति के साथ-साथ दिखाया है कि अटूट समर्पण और अभिनव दृष्टिकोण (innovative approach) मिलकर किस तरह एक सार्थक प्रभाव पैदा कर सकते हैं।

‘Saving Our Stripes’ महज एक कैंपेन नहीं है, यह इस बात को दर्शाता है कि कैसे एक समाज के रूप में हमें अपने पर्यावरण के बारे में अलग तरह से सोचने की जरूरत है। काफी बोल्ड और आकर्षक तरीके से बेहतरीन वीडियो के साथ आपने तमाम लोगों की चेतना को जगाया है। यह पहले से ही 30 मिलियन लोगों तक पहुंच चुका है।

उन्होंने यह भी कहा है कि यह कोई छोटा कदम नहीं है। ऐसा करने के लिए आर्ट और टेक्नोलॉजी के साथ-साथ प्रेम और बुद्धि के संयोजन की आवश्यकता होती है। आपने काफी अच्छी तरह से यह बैलेंस किया है। वन्यजीव विशेषज्ञों और तमाम संगठनों के साथ आपके गठजोड़ ने हमारे अभियान में प्रामाणिकता और गहराई की एक परत जोड़ दी है, जिससे यह और अधिक प्रभावी हो गया है। यह इस बात की याद दिलाता है कि जब हम अपने संसाधनों और विशेषज्ञता को एक साथ मिलाकर काम करते हैं, तो हम जबरदस्त प्रभाव डाल सकते हैं। समीर जैन ने टीम से यह भी कहा है कि यह काम उस तरह के विजन और एग्जिक्यूशन यानी कार्य निष्पादन का प्रतीक है, जो दुनिया को आगे बढ़ाता है।

इस कैंपेन की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट भी किया है। अपने ट्वीट में मोदी ने लिखा है, 'यह बाघों के संरक्षण के महत्व को रेखांकित करने की दिशा में टाइम्स ऑफ इंडिया समूह का अच्छा प्रयास है। लोगों को धन्यवाद, इस क्षेत्र में हमारे देश ने सराहनीय प्रगति की है।'

पीएम मोदी द्वारा किए गए ट्वीट को आप यहां देख सकते हैं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मीडिया एग्जिक्यूटिव राहुल सूद व रोहित जायसवाल ने भारत में लॉन्च किया Brandwith

कंपनी का भारत और साउथ एशिया में वैश्विक ओटीटी के डिस्ट्रीब्यूशन व मार्केटिंग पर फोकस रहेगा

Last Modified:
Wednesday, 31 May, 2023
Brandwith8545

बीबीसी इंडिया व साउथ एशिया के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल सूद और एनडीटीवी डिस्ट्रीब्यूशन के पूर्व वाइस प्रेजिडेंट व हेड रोहित जायसवाल ने भारत और साउथ एशिया क्षेत्र को कवर करते हुए 'ब्रैंडविथ' (Brandwith) को भारत में लॉन्च किया है।

ब्रैंडविथ 'हॉलमार्क मूवीज नाउ', 'क्यूरियोसिटी स्ट्रीम', 'पीबीएस किड्स', 'वायाप्ले' व कई अन्य ब्रैंड्स के ओटीटी स्ट्रीमिंग सर्विस का प्रतिनिधित्व करता है और इसका डिस्ट्रीब्यूर है। इसमें गुड टाइम्स एसवीओडी (Good Times SVOD) जल्द ही लॉन्च होने वाला है। 2017 में एशिया प्रशांत क्षेत्र में 'ब्रैंडविथ' की स्थापना के बाद से यह ओटीटी क्षेत्र में मूवीज, जनरल एंटरटेनमेंट, फैक्चुअल एंटरटेनमेंट, किड्स, फूड, लाइफस्टाइल और स्पोर्ट्स जैसे जॉनर में दुनिया के अग्रणी ब्रैंड्स को आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करता है। .

ब्रैंडविथ इंडिया के फाउंडर व एमडी राहुल सूद ने कहा कि 2022 में भारत में लगभग 45 मिलियन घरों में पेड वीडियो सब्सक्रिप्शन थे, जो अब 99 मिलियन तक पहुंच गया है, जिसकी सफलता के लिए एक ड्यूरेबल सब्सक्राइबर रिलेशनशिप स्थापित करने की आवश्यकता है। हमारा लक्ष्य ARPU को बढ़ाना और प्लेटफॉर्म छोड़कर जाने वाले दर्शकों की संख्या को कम कर ओटीटी एग्रीगेटर्स की मदद करना है और उनके दर्शकों को विविध पेशकश देना है।  

उन्होंने कहा कि सोच-समझकर बनाया गया ब्रैंड्स का पोर्टफोलियो ओटीटी एग्रीगेटर्स को उनके दर्शकों को विभाजित करने में मदद करेगा और भारत में इंग्लिश ऑडियंस को बेहतरीन कंटेंट प्रदान करेगा। ऑरमैक्स मीडिया की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से पहले भारत में इंग्लिश ऑडियंस की संख्या 19 मिलियन थी, जोकि अब बढ़कर 42.7 मिलियन हो गई है।”

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m Red Carpet Awards: एंट्रीज भरने की समय सीमा बढ़ी

इस आयोजन को मिल रही जबर्दस्त प्रतिक्रिया, अवॉर्ड समारोह जुलाई में आयोजित किया जाएगा।

Last Modified:
Tuesday, 30 May, 2023
Red Carpet

‘एक्सचेंज4मीडिया रेड कार्पेट एक्सपेरिमेंटल मार्केटिंग अवॉर्ड्स’  (exchange4media Red Carpet Experiential Marketing Awards) के दूसरे एडिशन के तहत एंट्रीज भरने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। अब 30 जून 2023 तक एंट्रीज भेजी जा सकती हैं। बता दें कि इस आयोजन को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। अवॉर्ड समारोह जुलाई में आयोजित किया जाएगा।

जैसा कि हम जानते हैं कि एक्सपेरिमेंटल मार्केटिंग में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है। आम धारणा है कि यह मार्केटर्स और कस्टमर्स के साथ बातचीत करने, उनका विश्वास जीतने व उनके साथ सकारात्मक जुड़ाव बनाने का एक बेहतर मौका प्रदान करता है।

रेड कार्पेट एक्सपेरिमेंटल मार्केटिंग समिट एंड अवार्ड्स इवेंट और MICE (Meetings, Incentives, Conferences and Exhibitions) इंडस्ट्री स्पेस में क्रिएटिविटी, इनोवेशन और इफेक्टिवनेस को सम्मानित करने की एक पहल है। इंडस्ट्री में इन अवॉर्ड्स ने अपनी एक खास पहचान बनाई है। जहां तक ​​ब्रैंड्स का संबंध है, एक्सपेरिमेंटल मार्केटिंग ऐसे रास्ते खोलती है जो पहले मार्केटर्स के लिए सीमित थे। डिजिटल मीडिया जैसे वीडियो और ईमेल मार्केटिंग मार्केटर्स को एक ब्रैंड को स्थापित करने में मदद करने का अवसर देते हैं।

इस साल जूरी में Virat Khullar, Group Head Marketing, Hyundai, Rajan Amba, India Head, Jaguar, Sheena Kapoor, Head–Marketing, Corp Comm & CSR, ICICI Lombard, Dr. Anurag Batra, Chairman & Editor-in-Chief, exchange4media & BW BusinessWorld, Abhinav Narula, VP Marketing, MakeMyTrip, Imran Qadri,  Head - Marketing & PR, Asia Emerging Markets & India, Harley Davidson,  Deepika Warrier, CMO, Diageo, Varun Kohli, CEO, Bharat Express, Parthip Thyagarajan, Co-Founder & CEO, Wedding Sutra, Ashish Tiwari, CMO, Home Credit India, Vidhu Sagar, Managing Director - India, Entravision, Sushmita Nag, CMO, Fenesta, Himanshu Khanna, CMO, Raymond Limited, Vivek Malhotra, Group CMO & COO Consumer Revenue, India Today Group, Vishal Mathur, Head of Sales-South Asia, PT.Telkomsat Satellit, Indonesia, Bhuvana Subramanyan, Independent Marketing Consultant, Deepali Naair, Group CMO, CK Birla Group, Ashish Kaul, CMO, Hero Realty, Amitabh Khona, Communication Consultant and Janardan Pandey, Founder, Nett Value Media जैसे जाने-माने नाम शामिल रहे।

रेड कार्पेट एक्सपेरिमेंटल मार्केटिंग अवॉर्ड्स में पांच कैटेगरी-Online Experience Awards, Experiential Marketing Awards, Experiential Celebration Awards, Born For Stage & Limelight Awards plus Social and Venue Awards शामिल हैं। इस आयोजन के दूसरे एडिशन के तहत विभिन्न श्रेणियों में अब तक 250 से ज्यादा एंट्रीज प्राप्त हो चुकी हैं। रेड कार्पेट एक्सपेरिमेंटल मार्केटिंग अवॉर्ड्स के दूसरे एडिशन के विजेताओं का चुनाव करने के लिए जून के आखिर में जूरी मीट का आयोजन किया जाएगा। अवॉर्ड समारोह जुलाई 2023 में होगा।

इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

INMA ग्लोबल अवॉर्ड्स में टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप को मिली ये बड़ी जीत

टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) ग्रुप की देशभर की 30 प्रेरक कहानियों ने हाल ही में आयोजित प्रतिष्ठित इनमा ग्लोबल मीडिया अवॉर्ड्स में बड़ी जीत हासिल की है

Last Modified:
Monday, 29 May, 2023
TOI

टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) ग्रुप की देशभर की 30 प्रेरक कहानियों ने हाल ही में आयोजित प्रतिष्ठित इनमा ग्लोबल मीडिया अवॉर्ड्स में बड़ी जीत हासिल की है।

ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम को लेकर देश में आयी डिजिटल क्रांति, कला और सुरक्षा व कई अन्य क्षेत्रों में टाइम्स नेटवर्क के देशभर में फैले पत्रकारों के व्यापक नेटवर्क ने अभियान चलाकर स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे करने पर भारत की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया।  

अवॉर्ड जीतने वाले अन्य शीर्ष अभियानों में ये रहे शामिल:

#lamHyderabad: यह अभियान शहरवासियों को गौरवान्वित कराने के उद्देश्य से चलाया गया, जिसमें हैदराबाद के कई पहलुओं को दिखाने वाले यूजर्स-जनरेटेड कंटेंट को तैयार किया गया।  

टाइम्स पॉडकास्ट चैलेंज: इस पहल से कोलकाता में टेक्नोलॉजी के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा दिया गया। इसमें छात्रों को ‘ई समय गोल्ड’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से विशिष्ट विषयों पर अपने पॉडकास्ट जमा करने के लिए कहा गया।

एक होबार उत्सव (ई समय): ध्रुवीकरण के समय में इस अभियान के दौरान बंगाल के विभिन्न जगहों से दिल को छू लेने वाली 'एकता' की कहानियों को पेश किया गया।

इसके अलावा टाइम्स ऑफ इंडिया के अन्य अभियान Navbharat and Ei Samay Gold, The Art of India Fest 2022, Print Ad with Augmented reality - Hyundai Ad, Client Deduplication-innovative Al-driven customer data grouping को भी यह अवॉर्ड मिला।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

न्यूयॉर्क में दैनिक जागरण को मिला ये सम्मान

दैनिक जागरण ग्रुप को प्रतिष्ठित इंटरनेशनल न्यूज मीडिया एसोसिएशन (इनमा) ने 12 पुरस्कारों से सम्मानित किया है

Last Modified:
Monday, 29 May, 2023
DainikJagran4512

दैनिक जागरण ग्रुप को प्रतिष्ठित इंटरनेशनल न्यूज मीडिया एसोसिएशन (इनमा) ने 12 पुरस्कारों से सम्मानित किया है। दैनिक जागरण को इनमा ग्लोबल मीडिया अवॉर्ड्स में कुल नौ अवॉर्ड मिले हैं। दैनिक जागरण के अभियानों को दो गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रांज मेडल के अलावा चार आनरेबल मेंशन भी मिला है।

दैनिक जागरण के अभियान यशस्वी प्रधान को पहला पुरस्कार मिला, वहीं नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए चलाए गए अभियान शिफ्टिंग सब्सक्रिप्शन गीयर्स विद फ‌र्स्ट पार्टी डाटा को भी पहला स्थान मिला। सुरक्षित यातायात व्यवस्था को लेकर चलाए गए अभियान इन दौड़ती भागती सड़कों पर को दूसरा स्थान मिला है।

किशोरों में बेहतर संस्कार और अच्छाई की समझ विकसित करने के लिए चलाए जाने वाले समाचारीय अभियान ‘संस्कारशाला’ को और नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए सर्कुलेशन कैंपेन को तीसरा स्थान मिला है। नए ग्राहकों को जोड़ने के अभियानों को पुरस्कार मिलने से ये पता चलता है कि पाठकों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है।

हरियाणा में गायों के लिए चारे की कमी के समाचार के बाद उसकी उपलब्धता के लिए गो ग्रास नाम से एक अभियान आरंभ किया गया था। पशुओं को चारा मिले इसके लिए समाज को प्रेरित करने वाले इस अभियान को दो अलग-अलग श्रेणियों में आनरेबल मेंशन मिला है। इसके अलावा दैनिक जागरण के तीन अन्य अभियानों को भी आनरेबल मेंशन मिला है।

दैनिक जागरण ग्रुप के ‘न्यू मीडिया’ को पल्स आफ द सिटी अभियान के लिए सिल्वर पुरस्कार मिला है। वहीं, इसके सहयोगी प्रकाशन ‘आइनेक्स्ट’ को होली के हर रंग अभियान के लिए आनरेबल मेंशन मिला है।

दैनिक जागरण की तरफ से ब्रैंड एंड स्ट्रैटजी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बसंत राठौर ने न्यूयॉर्क में पुरस्कार ग्रहण किया। न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित हार्वर्ड क्लब में शनिवार को आयोजित पुरस्कार समारोह में इनमा पुरस्कारों की घोषणा की गई थी।

इनमा वैश्विक स्तर पर बेहद प्रतिष्ठित सम्मान है, जो 1937 से मीडिया उत्कृष्टता एवं नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिया जा रहा है। इस वर्ष इनमा ग्लोबल अवॉर्ड के लिए 40 देशों के 239 अग्रणी समाचार संस्थाओं की ओर से 775 प्रविष्टियां आई थीं। 19 देशों के 54 मीडिया दिग्गजों की एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जूरी ने पुरस्कारों के लिए चयन किया।

इनमा पुरस्कारों के अलावा दैनिक जागरण ने प्रसिद्ध ऐबी पुरस्कार समारोह में भी प्रभावशाली उपलब्धि हासिल की। बीते दिनों गोवाफेस्ट के दौरान आयोजित ऐबी 2023 समारोह में संस्कारशाला और सुरक्षित यातायात अभियान के लिए रजत पदक और गो ग्रास अभियान के लिए कांस्य पदक जीतकर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई।

इसके तहत उत्तर प्रदेश के वैसे ग्राम प्रधानों का चयन किया गया था, जिन्होंने अपने क्षेत्र में जमकर विकास किया था। इसका निर्णय तीन स्तरों पर हुआ था। यह अभियान समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास के पहुंचने की पड़ताल करने वाला था।

 

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

गोवाफेस्ट 2023: Zee एंटरटेनमेंट और Mindshare को मिला ये अवॉर्ड

गोवाफेस्ट 2023 के दूसरे दिन 'जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज' (ZEEL) को 'ब्रॉडकास्टर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से नवाजा गया।

Last Modified:
Friday, 26 May, 2023
GoaFest7854

गोवाफेस्ट 2023 के दूसरे दिन 'जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज' (ZEEL) को 'ब्रॉडकास्टर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से नवाजा गया। 'लियो बर्नेट इंडिया' (Leo Burnett India) को 'डिजिटल स्पेशलिस्ट एजेंसी ऑफ द ईयर' और 'माइंडशेयर' (Mindshare) को 'मोबाइल स्पेशलिस्ट एजेंसी ऑफ द ईयर' घोषित किया गया। माइंडशेयर ने 'टेक्नोलॉजी स्पेशलिस्ट एजेंसी ऑफ द ईयर' का खिताब भी जीता।

इसके अलावा, एफसीबी ग्रुप इंडिया (FCB Group India) ने 'डायरेक्ट स्पेशलिस्ट एजेंसी ऑफ द ईयर' और 'पब्लिक रिलेशंस स्पेशलिस्ट एजेंसी ऑफ द ईयर' का खिताब जीता। 'डिजाइन स्पेशलिस्ट एजेंसी ऑफ द ईयर' का सम्मान COG कल्चर द्वारा जीता गया।

अन्य सम्मानों में, लियो बर्नेट इंडिया ने अपने 'एयरटेल 175 रिप्लेड' कैंपेन के लिए ग्रैंड प्रिक्स ऑफ द डे जीता। यह अवॉर्ड डिजिटल कैटेगरी में डिजिटल क्राफ्ट - क्रिएटिव यूज ऑफ वीडियो  के तहत दिया गया। लियो बर्नेट इंडिया भी सात गोल्ड के साथ गोल्ड विनर्स की सूची में शीर्ष पर रहा। इसने FCB ग्रुप इंडिया के साथ शीर्ष स्थान साझा किया, जिसने भी सात गोल्ड अपने नाम किया। 

लियो बर्नेट इंडिया ने P&G Whisper के लिए 'मिसिंग चैप्टर' कैंपेन के लिए तीन गोल्ड, 'एयरटेल 175 रीप्लेड' कैंपेन के लिए दो गोल्ड, 'ओरियो #ब्रिंगबैक2011' कैंपेन के लिए एक गोल्ड और जोश के 'सेफ स्वाइप' कैंपेन के लिए एक गोल्ड जीता। FCB ग्रुप इंडिया ने SOS चिल्ड्रेन्स विलेजेज इंडिया के लिए अपने 'चटपट' कैंपेन को लेकर चार गोल्ड जीते और गोमांतक प्राइवेट लिमिटेड, मुद्रा प्रतिष्ठान के 'शुभ दहन' कैंपेन, अनएड्स के 'अनबॉक्स मी' कैंपेन और नवनीत एजुकेशन लिमिटेड के 'टीआर. फॉर टीचर' के लिए एक-एक गोल्ड जीता।  

दो एजेंसियों के बाद कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का नंबर था, जिसने ब्रॉडकास्टर एबिस कैटेगरी में चार गोल्ड जीते। इसने 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 14 (लॉन्च-संजू) के लिए दो गोल्ड जीते और 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' और 'दिल दिया गल्ला' के लिए एक-एक गोल्ड जीता।

अगला बड़ा गोल्ड विनर 'माइंडशेयर' था, जिसने डव के लिए अपने कैंपेन 'थंबस्टॉपिंग ब्यूटी बायसेस' के लिए तीन गोल्ड जीते।

यहां देखें अन्य गोल्ड विनर्स की लिस्ट: 

  • Enormous: One gold for ‘Robbery’ TVC for Asahi India Glass Limited 
  • White Rivers Media: One gold for Sony LIV’s ‘Shark Tank India Season 2’  
  • Wunderman Thompson: One gold for Exide’s ‘The Moving Canvas’
  • IBS Fulcro: One gold for Kotak General Insurance’s ‘The Text And Drive Challenge’
  • Madison World: One gold for Nicotex’s ‘Quit smoking with your friend Nico!’
  • VMLY&R: one gold for Unipads’ Adeli
  • Zee Entertainment Enterprises Limited: One gold for Dance Karnataka Dance - S6 
  • Viacom 18 Media Private Limited: One gold for ‘The Office Chill Kind of Guy’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

विस्तार की दिशा में iBROAD7 ने कुछ यूं बढ़ाए कदम

यह पुनर्गठन प्रोग्रामेटिक ऑडियो, ब्रैंडेड पॉडकास्ट और डिजिटल मीडिया में उभरते अवसरों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

Last Modified:
Friday, 26 May, 2023
iBroad7

देश की जानी-मानी ऑडियो एजेंसी ‘iBroad7’ कैंपेन और कंटेंट के स्थानीयकरण (localisation) पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ नई अर्थव्यवस्था पर फोकस रखते हुए तेजी से अपने कदम आगे बढ़ाते हुए विस्तार कर रही है। कंपनी एक नई अम्ब्रेला इकाई ‘रीच इंडिया’ (Reach India) के तहत वर्टिकली और हॉरिजॉन्टल दोनों तरह से अपना विस्तार कर रही है। यह पुनर्गठन मीडिया, ब्रैंड कम्युनिकेशन और कंटेंट स्पेस में उभरते परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इसमें प्रोग्रामेटिक ऑडियो, ब्रैंडेड पॉडकास्ट और डिजिटल मीडिया आदि शामिल है।

इस बारे में ‘Reach India’ के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित उपाध्याय का कहना है, ‘पिछले कुछ वर्षों में हमने कई ब्रैंड्स और संस्थानों को देखा है, जिनमें से कुछ के साथ हमें जिम्मेदारी निभाने का मौका मिला और कुछ के साथ हम जिम्मेदारी निभाना चाहेंगे। देश में कहीं भी और किसी भी भाषा में ऑडियो, डिजिटल, कंटेंट व अन्य फॉर्मेट्स के माध्यम से उनकी स्टोरीज को बताने और स्थानीय बनाने की इस यात्रा का हम हिस्सा बनना चाहते हैं।’

बता दें कि रोहित उपाध्याय ने वर्ष 2010 में ‘iBroad7’ की स्थापना की थी और देश में इसे ऑडियो के क्षेत्र में काफी ऊंचे मुकाम तक पहुंचा दिया है। iBroad7 समूह के प्रमुख रेडियो परिचालनों के संचालन के लिए प्रमुख इकाई बना रहेगा। वर्तमान में यह स्टार्ट-अप, ई-कॉमर्स, रियल एस्टेट, सरकार, ऑटोमोबाइल, भोजन, आत्माओं और पेय पदार्थ, आतिथ्य, यात्रा और पर्यटन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मास्यूटिकल्स, एड-टेक सहित तमाम इंडस्ट्री की एक विस्तृत श्रृंखला में कई प्रमुख ब्रैंड्स के साथ काम करता है।

इसके ब्रैंड पोर्टफोलियो में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (एचएमएसआई), जोमैटो, स्पाइसजेट, कार्स24, एसबीआई, एलएंडटी रियल्टी, गोदरेज ग्रुप, गुडइयर, एचडीएफसी एर्गो, फूडपांडा, क्योर.फिट, एमआई, जूमकार, डंजो, पतंजलि और इजीडिनर आदि शामिल हैं। iBroad7 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना विस्तार कर रहा है। इसने हाल ही में मध्य-पूर्व और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र (MENA) में सर्विस देने के लिए दुबई में अपना कार्यालय स्थापित किया है। उपाध्याय ने कहा कि जल्द ही सिंगापुर में इसका विस्तार करने की योजना है।

इसके नए बिजनेस में Audiostre भी शामिल है। यह ब्रैंड्स को महज एक क्लिक पर अपने लक्षित दर्शकों तक पहुंचने के लिए तमाम म्यूजिक स्ट्रीमिंग और पॉडकास्ट पब्लिशर्स तक पहुंचने में सक्षम बनाता है। एक नया बिजनेस The Buying Hub भी सेटअप किया गया है, जो ब्रैंड्स को अपने कैंपेन को स्थानीय बनाने में सक्षम बनाता है। इससे ब्रैंड्स विशेष रूप से बनाए गए प्लेटफॉर्म पर लॉग इन करने में सक्षम होंगे, जिसमें मीडिया के तमाम स्वरूपों जैसे-रेडियो, प्रिंट, टीवी, ओओएस, ओटीटी आदि के बारे में इन्वेंट्रीज और रेट्स से संबंधित सभी जानकारी शामिल होगी।

एक अन्य शाखा, डिजीसूत्र (Digisutra) डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया और ब्रैंडिंग व कम्युनिकेशंस सॉल्यूशन एजेंसी है। Digisutra की पेशकश की श्रेणी में digital media, digital media buying & PPC, influencer marketing, integrated creative development, content creation, website development and management, social media strategy and development, SEO, CRO &SEM strategy & implementation, OTT & connected TVs आदि शामिल है। इसने देश की एकमात्र PaaS (पॉडकास्ट एज ए सर्विस) कंपनी ‘ईयरशॉट ऑडियो’ (Earshot Audio) के साथ क्रिएटर इकोनॉमी में भी प्रवेश किया है।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

हवास मीडिया समूह ने अपनी लीडरशिप टीम को दिया प्रमोशन का तोहफा, अब सौंपी ये जिम्मेदारी

इसके तहत लीडरशिप टीम में शामिल रूपाली शर्मा, हरबीर सिंह, सौरभ जैन, मनीष शर्मा, संचिता रॉय और रोहन चिंचोली को प्रमोट कर नई जिम्मेदारी दी गई है।

Last Modified:
Thursday, 18 May, 2023
Havas Media

‘हवास मीडिया समूह’ (havas media Group) इंडिया ने अपनी टीम को और मजबूती देने के लिए लीडरशिप टीम को प्रमोशन का तोहफा देते हुए नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इसके तहत लीडरशिप टीम में शामिल रूपाली शर्मा, हरबीर सिंह, सौरभ जैन, मनीष शर्मा, संचिता रॉय और रोहन चिंचोली को प्रमोट कर नई भूमिका दी गई है।  

रूपाली शर्मा और हरबीर सिंह को क्रमश: प्रेजिडेंट- नॉर्थ1 और प्रेजिडेंट- नॉर्थ 2 की जिम्मेदारी दी गई है। सौरभ जैन को प्रेजिडेंट-साउथ के पद पर प्रमोट किया गया है। वहीं, मनीष शर्मा को मैनेजिंग पार्टनर (वेस्ट) और संचिता रॉय को चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही रोहन चिंचोली को मैनेजिंग पार्टनर-डिजिटल सर्विसेज की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपनी नई भूमिका में यह टीम ‘हवास मीडिया इंडिया’ के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय मोहन को रिपोर्ट करेगी।

हवास मीडिया ग्रुप इंडिया को भरोसा है कि यह बदलाव मीडिया इंडस्ट्री में उसकी स्थिति को और मजबूत करेगा। नई लीडरशिप टीम अपने व्यापक अनुभव और विशेषज्ञता से एजेंसी के विकास के साथ-साथ इनोवेशन और इसकी सेवा पेशकशों को बढ़ाएगी।

इस बारे में ‘हवास मीडिया ग्रुप’ इंडिया के सीईओ मोहित जोशी का कहना है, ‘अपनी कोर लीडरशिप टीम को नई भूमिका में प्रमोट कर हमें काफी खुशी हो रही है। उनका समर्पण और व्यावसायिक कौशल हमारी सफलता के लिए महत्वपूर्ण रहा है। वर्ष 2023 में हमने अपने लिए विकास के काफी ऊंचे लक्ष्य निर्धारित किए हैं और मुझे विश्वास है कि टीम बेहतर परिणाम प्राप्त करने में मदद करेगी।’

वहीं, टीम को प्रमोशन देने के बारे में उदय मोहन का कहना है, ‘टीम को तेजी से विकास के पथ पर देखकर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। इन प्रमोशंस का उद्देश्य टीम की प्रतिबद्धता को पहचानना और सतत विकास पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के साथ ही तमाम संभावनाओं की तलाश करना है। अतिरिक्त जिम्मेदारियों के साथ नई यात्रा के लिए सभी को शुभकामनाएं।’

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

समाचार4मीडिया 40अंडर40: प्रतिष्ठित जूरी करेगी विजेताओं का चयन, तारीख तय

इस कार्यक्रम के तहत विजेताओं का चुनाव करने के लिए 20 मई 2023 को जूरी मीट का आयोजन किया जाएगा।

Last Modified:
Wednesday, 17 May, 2023
S4M

एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) समूह की हिंदी वेबसाइट समाचार4मीडिया (samachar4media.com) द्वारा पत्रकारिता जगत से जुड़े 40 प्रतिभाशाली युवाओं ‘40 अंडर 40’ (40 Under 40) की लिस्ट तैयार करने जा रही है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस कार्यक्रम के तहत विजेताओं का चुनाव करने के लिए 20 मई 2023 को जूरी मीट का आयोजन किया जाएगा। जूरी में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित नाम शामिल होंगे, जो विभिन्न कसौटियों पर एंट्रीज का आकलन करेंगे और विजेताओं का चयन उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य, उनके नेतृत्व कौशल और इंडस्ट्री में उनके योगदान आदि मानदंडों के आधार पर करेंगे।

वर्चुअल रूप से होने वाले इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित जूरी द्वारा जिन विजेताओं का चुनाव किया जाएगा, उनके नामों की घोषणा जल्द ही एक समारोह में की जाएगी। 

जूरी की अध्यक्षता एक बार फिर ‘हिन्दुस्तान’ के एडिटर-इन-चीफ शशि शेखर करेंगे। इसके साथ ही जूरी में बतौर सदस्य ‘बिजनेसवर्ल्ड’ समूह के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और ‘एक्सचेंज4मीडिया’ समूह के फाउंडर व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा, ‘बीएजी फिल्म्स एंड मीडिया लिमिटेड’ की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराधा प्रसाद, ‘टाइम्स नेटवर्क’ की ग्रुप एडिटर व ‘टाइम्स नाउ नवभारत‘ की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार, ‘एबीपी न्यूज’ के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज और प्रॉडक्शन) संत प्रसाद राय, ‘जी न्यूज’ में एडिटर रजनीश आहूजा, ‘आजतक’, ‘गुड न्यूज टुडे’ और ‘इंडिया टुडे’ चैनल के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद, ‘न्यूज18 इंडिया’ के मैनेजिंग एडिटर किशोर अजवाणी, 'प्रभात खबर' के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, 'माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय' भोपाल के कुलपति प्रो. केजी सुरेश, ‘दूरदर्शन’ के हेड ऑफ कंटेंट ऑपरेशंस राहुल महाजन, ‘आजतक’ में सलाहकार संपादक सुधीर चौधरी और वरिष्ठ पत्रकार सुमित अवस्थी शामिल हैं।

बता दें कि यह इस कार्यक्रम का दूसरा एडिशन है। पिछली बार की तरह इस लिस्ट में मीडिया जगत से जुड़े 40 साल से कम उम्र वाले ऐसे पत्रकारों को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने अपने काम के जरिये इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है और शिखर पर पहुंचे हैं। इसमें प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को शामिल किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के बारे में ज्यादा जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं-

https://e4mevents.com/hindi-patrakarita-40-under-40-2022/

गौरतलब है कि हिंदी वेबसाइट 'समाचार4मीडिया' (samachar4media.com) द्वारा तैयार की गई समाचार4मीडिया पत्रकारिता 40 अंडर 40’ (40 Under 40)' की पहली लिस्ट से 28 अप्रैल 2022 की शाम को पर्दा उठा था। दिल्ली में स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ (IIC) के मल्टीपरपज हॉल में 28 अप्रैल 2022 को आयोजित एक कार्यक्रम में न केवल इस लिस्ट में शामिल हुए प्रतिभाशाली पत्रकारों के नामों की घोषणा की गई थी, बल्कि उन्हें सम्मानित भी किया गया था। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई थी।

इस कार्यक्रम की पहली लिस्ट को तैयार करने के लिए जो जूरी बनाई गई थी, उसकी अध्यक्षता ‘हिन्दुस्तान’ के एडिटर-इन-चीफ शशि शेखर ने की थी। जूरी में बतौर सदस्य ‘बीएजी ग्रुप‘ की चेयरपर्सन व मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराधा प्रसाद, ‘एक्सचेंज4मीडिया‘ ग्रुप के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा, ‘टाइम्स नेटवर्क‘ की ग्रुप एडिटर (पॉलिटिक्स) और ‘टाइम्स नाउ नवभारत‘ की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार, ‘अडानी मीडिया वेंचर्स‘ के सीईओ और एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया, ‘दूरदर्शन‘ में कंटेंट ऑपरेशंस हेड राहुल महाजन और ‘एबीपी न्यूज‘ के वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज व प्रॉडक्शन) सुमित अवस्थी शामिल रहे थे।

समाचार4मीडिया 'पत्रकारिता 40 अंडर 40’ की पहली लिस्ट में शामिल विजेताओं के नाम आप यहां देख सकते हैं- 

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए