एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप 7 मार्च को यानी आज मुंबई में 'e4m परफॉर्मेंस मार्केटिंग कॉन्फ्रेंस व अवॉर्ड्स' के पहले संस्करण का आयोजन करने जा रहा है।
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप 7 मार्च को यानी आज मुंबई में 'e4m परफॉर्मेंस मार्केटिंग कॉन्फ्रेंस व अवॉर्ड्स' के पहले संस्करण का आयोजन करने जा रहा है। यह कॉन्फ्रेंस भारत व विदेशों के दूरदर्शी मार्केटर्स, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स और अग्रणी एजेंसी अधिकारियों को एक साथ लाने के लिए तैयार है, जहां इंडस्ट्री की बदलती स्थिति पर चर्चा की जाएगी।
आज के डिजिटल-फर्स्ट युग में परफॉर्मेंस मार्केटिंग एक गेम-चेंजर के रूप में उभरा है, जिससे ब्रैंड्स, एजेंसीज और मीडिया प्लानर्स को डेटा-आधारित रणनीतियों के माध्यम से मापने योग्य परिणाम प्राप्त करने में मदद मिल रही है। दिनभर चलने वाले इस कॉन्फ्रेंस में, प्रतिष्ठित लीडर्स सर्वोत्तम रणनीतियों, विकास के नए अवसरों और आपसी लाभकारी साझेदारियों को बनाने के तरीकों पर अपने विचार साझा करेंगे।
'Performance: Strategies for Today, Vision for Tomorrow' थीम के तहत, यह सम्मेलन नवीनतम रणनीतियों और भविष्य-केंद्रित अंतर्दृष्टियों पर ध्यान केंद्रित करेगा, जो परफॉर्मेंस मार्केटिंग की सफलता को आगे बढ़ाते हैं। इस शिखर सम्मेलन में इंडस्ट्री के दिग्गज उन विषयों पर प्रकाश डालेंगे, जैसे कि परफॉर्मेंस मार्केटिंग के लिए पर्सनलाइज़ेशन बनाम स्केलेबिलिटी, आज के डिजिटल युग में MarTech की भूमिका, एट्रीब्यूशन का विकास और परफॉर्मेंस मार्केटिंग में उपभोक्ता अनुभव को आकार देना, परफॉर्मेंस मार्केटिंग का भविष्य आदि।
दिनभर चलने वाले इस सम्मेलन के बाद, e4m परफॉर्मेंस मार्केटिंग अवॉर्ड्स के विजेताओं को इंडस्ट्री के बिजनेस हेड्स और लीडर्स की उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगा। ये अवॉर्ड्स डिजिटल मार्केटिंग और विज्ञापन के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों को मान्यता देते हैं और विभिन्न श्रेणियों में ब्रैंड्स और एजेंसीज द्वारा किए गए बेहतरीन कार्यों का जश्न मनाते हैं। इन पुरस्कारों का उद्देश्य उन मार्केटिंग कैंपेंस की उत्कृष्टता, रचनात्मकता और नवाचार को सम्मानित करना है, जिन्होंने असाधारण परिणाम दिए हैं और इंडस्ट्री में विकास और नवाचार को बढ़ावा दिया है।
e4m परफॉर्मेंस मार्केटिंग अवॉर्ड्स उन ब्रैंड्स, एजेंसीज और व्यक्तियों का सम्मान करते हैं जिनकी रचनात्मकता और दूरदृष्टि परफॉर्मेंस मार्केटिंग इकोसिस्टम को आकार देने में सहायक रही है।
पहले संस्करण के लिए जूरी चेयर के रूप में Kellanova के मैनेजिंग डायरेक्टर (इंडिया व साउथ एशिया) प्रशांत पेरस को नियुक्त किया गया, जबकि को-जूरी चेयर के रूप में एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप के फाउंडर, चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा शामिल हैं। अन्य जूरी सदस्यों में इंडस्ट्री के प्रमुख एक्सपर्ट्स और अनुभवी प्रोफेशनल्स शामिल थे।
e4m परफॉर्मेंस मार्केटिंग अवॉर्ड्स के पहले संस्करण के जूरी चेयर के रूप में अपनी भूमिका पर प्रशांत पेरस ने कहा, “पहली बार आयोजित किए जा रहे परफॉर्मेंस मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2024 का चेयरमैन बनना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है। जब हम इस तेजी से विकसित होते क्षेत्र में उत्कृष्टता को पहचानने के लिए एक साथ आए हैं, तो मैं खुद को इतने कुशल और प्रतिष्ठित इंडस्ट्री लीडर्स के साथ पाकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। हमारे सामने की जिम्मेदारी रोमांचक और महत्वपूर्ण दोनों है। परफॉर्मेंस मार्केटिंग के बेहतरीन बुद्धजीवियों ने हमें उनके काम का मूल्यांकन करने की जिम्मेदारी सौंपी है और मुझे विश्वास है कि हमारी मूल्यांकन प्रक्रिया व्यापक और सार्थक होगी।”
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने बुधवार, 3 सितंबर को e4m D2C रेवोल्यूशन अवॉर्ड्स का चौथे संस्करण आयोजित किया।
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने बुधवार, 3 सितंबर को e4m D2C रेवोल्यूशन अवॉर्ड्स का चौथे संस्करण आयोजित किया। गुरुग्राम में हुए इस शानदार अवॉर्ड समारोह में देश के D2C इकोसिस्टम से जुड़े कुछ सबसे प्रभावशाली लीडर्स, मार्केटर्स और इनोवेटर्स मौजूद रहे। अवॉर्ड नाइट में कुछ प्रमुख विजेताओं में ड्यूरोफ्लेक्स, WOW स्किन साइंस, Aaccho, बिसलेरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड और एमेजॉन ऐड्स शामिल रहे। इसी दौरान, अन्वेषण (Anveshan) की फाउंडर आयुषी खंडेलवाल को ‘बेस्ट D2C गेमचेंजर एंटरप्रेन्योर– फीमेल’ खिताब से सम्मानित किया गया।
e4m D2C रेवोल्यूशन अवॉर्ड्स का उद्देश्य डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर इकोसिस्टम में हो रही असाधारण वृद्धि और रचनात्मकता का जश्न मनाना है। e4m D2C अवॉर्ड्स के विजेताओं को पांच मुख्य श्रेणियों में सम्मानित किया गया, जो D2C जगत की विविधता को दर्शाती हैं। इन श्रेणियों को खासतौर पर इनोवेशन, क्रिएटिविटी, ब्रैंड बिल्डिंग और प्रभावी स्टोरीटेलिंग को उजागर करने के लिए तैयार किया गया है।
इस बार जिन प्रमुख ब्रैंड्स और एजेंसियों ने बड़ी जीत दर्ज की, उनमें बिसलेरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, हेल्थकार्ट का HK Vitals, WOW स्किन साइंस, आचो और ड्यूरोफ्लेक्स शामिल हैं। वहीं, जिन एजेंसियों ने सबसे ज्यादा मेडल्स अपने नाम किए उनमें एमेजॉन ऐड्स, Lyxel & Flamingo, The Starter Labs, डेंट्सु X और pROwth शामिल हैं।
मेडल टैली में बिसलेरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ने 6 मेडल्स (5 गोल्ड और 1 सिल्वर) जीते। HK Vitals by HealthKart ने 2 गोल्ड मेडल्स, WOW स्किन साइंस ने 3 सिल्वर मेडल्स, आचो ने 1 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल तथा ड्यूरोफ्लेक्स ने 1 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल अपने नाम किए। वहीं एजेंसियों में एमेजॉन ऐड्स ने कुल 18 मेडल्स (6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज), Lyxel & Flamingo ने कुल 10 मेडल्स (5 गोल्ड और 5 सिल्वर), The Starter Labs ने 3 मेडल्स (2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज) और डेंट्सु X ने 1 गोल्ड मेडल जीता।
डिसरप्टिव आइडियाज और बोल्ड कैंपेन को मान्यता देकर यह अवॉर्ड्स D2C स्पेस के भविष्य के लिए एक मजबूत आधार तैयार करते हैं। ब्रेकथ्रू कैंपेन से लेकर उन ब्रैंड्स को सम्मानित करने तक जिन्होंने परफॉर्मेंस और कस्टमर एंगेजमेंट में उत्कृष्टता दिखाई है, यह अवॉर्ड्स भारत भर के D2C इकोसिस्टम में हो रहे शानदार काम को परिभाषित करते हैं।
यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट:
यह फैसला आज हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया। स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल जानकारी के मुताबिक, कंपनी पूरी तरह से चुकता (fully paid-up) इक्विटी शेयर जारी करेगी, जिनका फेस वैल्यू प्रति शेयर 4 रुपये होगा।
अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सहायक कंपनी ‘एनडीटीवी’ (NDTV) के निदेशक मंडल ने इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू के माध्यम से 400 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है। यह फैसला आज हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया।
स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल जानकारी के मुताबिक, कंपनी पूरी तरह से चुकता (fully paid-up) इक्विटी शेयर जारी करेगी, जिनका फेस वैल्यू प्रति शेयर 4 रुपये होगा। ये शेयर मौजूदा शेयरधारकों को दिए जाएंगे, जिनकी पात्रता तय करने के लिए एक रिकॉर्ड डेट अलग से घोषित की जाएगी।
कंपनी ने बताया कि यह राइट्स इश्यू कंपनी अधिनियम, 2013 और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (पूंजी जारी और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2018 के प्रावधानों के अनुरूप किया जाएगा।
गौरतलब है कि कंपनी जब अपने मौजूदा शेयरधारकों को नए शेयर खरीदने का विशेष अधिकार देती है और उनसे पूंजी जुटाती है, तो इसे राइट्स इश्यू कहते हैं।
ICYMI रिपोर्ट में खुलासा—भारत में चाय बनी पहली पसंद, लेकिन दक्षिण भारत में कॉफी का दबदबा बरकरार
भारत में अधिकांश घरों में सुबह की शुरुआत घड़ी के अलार्म से नहीं, बल्कि गरम चाय की प्याली से होती है। दरअसल, ‘ICYMI’ ने राज्य-दर-राज्य चाय और कॉफी की पसंद का नक्शा तैयार किया है। इस रिपोर्ट में नेशनल सैंपल सर्वे का हवाला देते हुए बताया गया है कि भारतीय लोग कॉफी की तुलना में करीब 15 गुना ज्यादा बार चाय पीते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यही वजह है कि चाय को इस देश का अघोषित रूप से राष्ट्रीय पेय माना जा सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर साल लगभग 1,197 मिलियन किलोग्राम चाय की खपत होती है। यह आंकड़ा भारत को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चाय उपभोक्ता बनाता है। वहीं कॉफी के मामले में भारत सातवें स्थान पर है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘ज्यादातर भारतीयों के लिए कॉफी साल में औसतन 20 कप तक होती है, लेकिन दक्षिण भारत में कॉफी के लिए यह आंकड़े नहीं, बल्कि दीवानगी जैसी देखी जाती है।’
चाय प्रेमियों की बात करें तो गुजरात सबसे आगे है, जहां लोग अपनी चाय को ‘कड़क, इलायची और अदरक’ वाली पसंद करते हैं। इसके बाद गोवा आता है, जहां की खासियत है गुलाब वाली चाय। वहीं हरियाणा, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश भी अपनी विशिष्ट चाय परंपराओं के लिए जाने जाते हैं।’
कॉफी के मामले में बाजी दक्षिण भारत के हाथ लगती है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘अगर उत्तर भारत की ऊर्जा चाय है, तो दक्षिण भारत की ताकत कॉफी।’ तमिलनाडु देश की 36% कॉफी खपत के साथ सबसे आगे है, जहां चिकोरी मिली फ़िल्टर कॉफी को पहचान माना जाता है। कर्नाटक, जिसे ’बीन बेल्ट’ कहा जाता है, न सिर्फ देश की 71% कॉफी बीन्स का उत्पादन करता है, बल्कि 31% खपत में भी हिस्सेदार है। आंध्र प्रदेश की अराकू अरेबिका और केरल की प्लांटेशन कॉफी भी बड़ी हिस्सेदारी रखती हैं।
रिपोर्ट के अंत में कहा गया है, ‘चाहे बात ‘एक गरम चाय की प्याली हो’ की या ‘फिल्टर कॉफी, प्लीज’ की, आंकड़ों में चाय आगे है, लेकिन कॉफी भी कई जगह अपनी अलग छाप छोड़ती है। यानी, दोनों मिलकर भारत की रोजमर्रा की जिंदगी को एक नई ऊर्जा देते हैं।’
लग्जरी इंफ्लुएंसर मार्केटिंग और इवेंट्स कंपनी ‘Ykone India’ ने वरुण बधवार को अपना नया कंट्री डायरेक्टर नियुक्त किया है। वरुण इससे पहले ‘Condé Nast India’ में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
लग्जरी इंफ्लुएंसर मार्केटिंग और इवेंट्स कंपनी ‘Ykone India’ ने वरुण बधवार को अपना नया कंट्री डायरेक्टर नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के साथ ही कंपनी ने भारत के तेजी से बढ़ते लग्जरी और लाइफस्टाइल सेगमेंट में अपने विस्तार की योजनाओं को और मजबूती देने का संकेत दिया है।
वरुण बधवार इससे पहले ‘कॉनडे नास्ट इंडिया’ (Condé Nast India) से जुड़े थे। वहां उन्होंने Vogue, GQ, Architectural Digest और Condé Nast Traveler जैसे दुनिया के प्रतिष्ठित मीडिया ब्रैंड्स के साथ काम किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़े स्तर की पार्टनरशिप और प्रोजेक्ट्स को लीड किया, जिनमें एडिटोरियल क्रिएटिविटी और कमर्शियल इनोवेशन का शानदार मेल देखने को मिला। उनकी पहल से भारतीय मार्केट में लग्जरी ऑडियंस के कंटेंट अनुभव का नया रूप मिला।
आईआईएम कलकत्ता (IIM Calcutta) से ग्रेजुएट बधवार को एक ऐसे मीडिया और मार्केटिंग लीडर के रूप में जाना जाता है, जो स्ट्रैटेजिक सोच को क्रिएटिव विजन के साथ जोड़ते हैं। अपने करियर में उन्होंने कंटेंट-ड्रिवन पार्टनरशिप्स को नया आयाम दिया, कई बड़े कैंपेन को सफल बनाया और ग्लोबल ब्रैंड्स को भारतीय कंज्यूमर्स तक मजबूती से पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
‘Ykone India’ में अब बधवार का फोकस हाई-इम्पैक्ट इंफ्लुएंसर कैंपेन और कस्टमाइज्ड ब्रैंड एक्सपीरियंस के जरिये कंपनी की लग्जरी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी को मजबूत करना होगा। यह कदम इस बात को दर्शाता है कि कंपनी भारत में अपनी मौजूदगी को और विस्तार देने के लिए शीर्ष स्तर पर ठोस निवेश कर रही है।
e4m D2C रिवॉल्यूशन समिट एंड अवॉर्ड्स का चौथा संस्करण कल, 3 सितंबर को गुरुग्राम में आयोजित होगा।
e4m D2C रिवॉल्यूशन समिट एंड अवॉर्ड्स का चौथा संस्करण कल, 3 सितंबर को गुरुग्राम में आयोजित होगा। यह कॉन्फ्रेंस एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां इंडस्ट्री जगत के लीडर्स, फाउंडर्स और मार्केटर्स एक साथ आएंगे और बदलते हुए D2C क्षेत्र में नवीनतम रुझानों, नवाचारों और चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।
कॉन्फ्रेंस में विशिष्ट वक्ता विकास, लचीलापन (agility) और उपभोक्ता की भागीदारी (consumer engagement) पर जोर देंगे। वे इस बारे में अपने अनुभव और विचार साझा करेंगे कि ब्रैंड्स प्रतिस्पर्धी मार्केट में प्रासंगिक बने रहने के लिए किस तरह अपनी रणनीतियां बदल और नया रूप दे रहे हैं।
e4m D2C रिवॉल्यूशन समिट एक सशक्त एजेंडा के साथ आ रहा है, जिसे भारत में D2C क्षेत्र की वृद्धि और भविष्य पर सार्थक बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। इस समिट में D2C क्षेत्र के अग्रणी प्रतिभागी इंटरैक्टिव फायरसाइड चैट्स, कीनोट सेशन और प्रभावशाली पैनल चर्चाओं में भाग लेंगे। प्रतिभागियों को उपभोक्ता व्यवहार, D2C इकोसिस्टम को आकार देने वाले नवीनतम रुझानों और शीर्ष D2C ब्रैंड्स की सफलता के प्रमुख कारणों पर व्यावहारिक जानकारियाँ मिलेंगी।
चर्चा के प्रमुख विषय होंगे – भारत के D2C बूम में ध्यान और मार्केट शेयर हासिल करना, देश के सबसे बड़े D2C विज्ञापन खर्च करने वाले ब्रैंड्स कैसे तेजी और निडरता के साथ ब्रैंड बना रहे हैं, स्पीड-ओब्सेस्ड स्टाइल इकॉनमी में सफल होना, क्विक कॉमर्स: गति, पैमाना और लाभप्रदता, ब्रैंड लव खोए बिना ROI को अधिकतम करना, D2C विज्ञापन का भविष्य, बदलता हुआ भारतीय खरीदार: रुझान, ट्रिगर और निष्कर्ष आदि।
कॉन्फ्रेंस के बाद e4m D2C अवॉर्ड्स के विजेताओं को पांच मुख्य श्रेणियों में उनके उत्कृष्ट कार्य और नवाचार के लिए सम्मानित किया जाएगा। ये अवॉर्ड्स D2C इकोसिस्टम में उत्कृष्टता का उत्सव हैं, जो नवाचारी कैंपेन्स, उत्कृष्ट ब्रैंड प्रदर्शन और मार्केटिंग प्रतिभा को पहचान देते हैं। यह सम्मान न केवल उपलब्धियों का गौरव बढ़ाता है, बल्कि इंडस्ट्री के लिए नए मानक भी स्थापित करता है।
हमारे साथ जुड़े रहें इस आगामी समिट के लिए, जहां इंडस्ट्री जगत के नेता, नवप्रवर्तक और विशेषज्ञ एक साथ आएंगे, विचार साझा करेंगे, उभरते रुझानों का अन्वेषण करेंगे और विकास के नए अवसरों को तलाशेंगे।
‘आकासा एयर’ (Akasa Air) ने नारायण टी वी को अपना चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) नियुक्त किया है। 29 अगस्त 2025 से इस पद पर उनकी नियुक्ति प्रभावी हो गई है।
‘आकासा एयर’ (Akasa Air) ने टीवी नारायण को अपना चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) नियुक्त किया है। 29 अगस्त 2025 से इस पद पर उनकी नियुक्ति प्रभावी हो गई है।
नारायण के पास वित्तीय सेवाओं, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और मार्केटिंग लीडरशिप में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। आकासा एयर से जुड़ने से पहले वे आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में चीफ मार्केटिंग ऑफिसर के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। उन्होंने हाल ही में वहां से इस्तीफा दिया था और वहां उनका आखिरी कार्यदिवस 22 अगस्त 2025 था।
नारायण ने पूर्व में कोटक सिक्योरिटीज, टाइम्सऑफमनी, मोटिलाल ओसवाल सिक्योरिटीज और पेपाल जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में अहम पदों पर काम किया है।
बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा) क्षेत्र के शीर्ष लीडर्स में गिने जाने वाले नारायण को 2024 में BW टॉप मार्केटर्स की सूची में भी शामिल किया गया था, जो मार्केटिंग में उनके प्रभाव और उत्कृष्ट योगदान को दर्शाता है।
पिच BFSI समिट व अवॉर्ड्स का तीसरा संस्करण 24 सितंबर को मुंबई में आयोजित होने जा रहा है।
पिच BFSI समिट व अवॉर्ड्स का तीसरा संस्करण 24 सितंबर को मुंबई में आयोजित होने जा रहा है। यह अनूठा समिट बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) सेक्टर की कुछ सबसे प्रभावशाली आवाजों को एक साथ लाएगा। यह समिट मार्केटर्स, इनोवेटर्स और थॉट लीडर्स के लिए एक ऐसा मंच बनेगा, जहां वे इस तेजी से बदलते बाजार परिवेश में इंडस्ट्री के विकास पर अपने विचार और जानकारियां साझा करेंगे। इस समिट का उद्देश्य ऐसे भविष्य की रूपरेखा तय करना है, जहां वित्तीय संस्थान केवल व्यवसाय ही नहीं, बल्कि स्थायी विरासत भी छोड़ें।
BFSI सेक्टर में लगातार हो रहे बदलावों के बीच, यह समिट उन रणनीतियों और नवाचारों पर प्रकाश डालने का प्रयास करेगा, जो विकास को आगे बढ़ा रहे हैं और उपभोक्ताओं के साथ गहरे संबंध बना रहे हैं। इस वर्ष पिच BFSI समिट का थीम है- “बियॉन्ड द ट्रांजैक्शन: बिल्डिंग अ लिगेसी ऑफ वैल्यूज।”
यह विचार इस बात को दर्शाता है कि BFSI ब्रैंड्स समाज में अपनी भूमिका को किस तरह से नए नजरिए से देख रहे हैं। जहां लेन-देन व्यवसाय और विकास को गति देते हैं, वहीं ब्रैंड्स के लिए वास्तविक अंतर लंबी अवधि का भरोसा बनाने और ग्राहकों को सार्थक मूल्य प्रदान करने में है। यह थीम इस विश्वास को रेखांकित करता है कि वित्तीय सफलता केवल मुनाफे या प्रदर्शन के आंकड़ों से नहीं, बल्कि उस ईमानदारी और उद्देश्य की विरासत से भी मापी जाती है, जो कंपनियां पीछे छोड़ती हैं।
समिट में इस बात पर फोकस होगा कि अग्रणी BFSI कंपनियां पारंपरिक परफॉर्मेंस मेट्रिक्स से आगे बढ़कर भरोसा और उद्देश्य-आधारित जुड़ाव कैसे बना रही हैं। चर्चाओं में यह भी उजागर होगा कि ग्राहक अपेक्षाएं कैसे बदल रही हैं, जहां लोग अब ऐसे ब्रैंड्स की तलाश कर रहे हैं जो उनके मूल्यों से मेल खाते हों और जिम्मेदारी दिखाते हों।
कीनोट एड्रेस, फायरसाइड चैट्स और आकर्षक पैनल चर्चाओं के माध्यम से पिच BFSI मार्केटिंग समिट BFSI इकोसिस्टम में विकास, चुनौतियों और आगे की संभावनाओं का एक समग्र दृष्टिकोण प्रस्तुत करेगा।
कॉन्फ्रेंस का को-प्रेजेंटिंग पार्टनर है YAAP, जबकि गोल्ड पार्टनर है Frodoh.
एक्सचेंज4मीडिया, PR एजेंसीज व ब्रैंड्स की शानदार उपलब्धियों का सम्मान करते हुए ‘टॉप 25 एजेंसीज’ और ‘सर्वश्रेष्ठ इन-हाउस कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स वाले 'टॉप 25 ब्रैंड्स’ की सूची जल्द जारी करेगी।
एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) ने PR एजेंसीज और ब्रैंड्स की शानदार उपलब्धियों का सम्मान करते हुए ‘टॉप 25 एजेंसीज’ और ‘सर्वश्रेष्ठ इन-हाउस कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स वाले 'टॉप 25 ब्रैंड्स’ की 2025 की सूची जारी करने की घोषणा की है।
यह वार्षिक मान्यता उन शीर्ष 25 PR एजेंसीज और 25 ब्रैंड्स को सम्मानित करती है, जिन्होंने कम्युनिकेशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। इन सूचियों का चयन और अंतिम रूप एक्सचेंज4मीडिया की इन-हाउस एडिटोरियल टीम और जूरी द्वारा किया जाएगा।
जूरी एक कड़े मूल्यांकन प्रक्रिया के जरिए टॉप 25 एजेंसीज और ब्रैंड्स का चयन करेगी। इस दौरान ग्रोथ, इनोवेशन, कैंपेन की सफलता, क्लाइंट संतुष्टि, टीम की मजबूती, टर्नओवर, इंडस्ट्री में प्रभाव, असर और अन्य मानकों को ध्यान में रखा जाएगा।
लगातार छठे साल, एक्सचेंज4मीडिया अपने प्रमुख वार्षिक इनिशिएटिव के तहत PR और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के क्षेत्र में ब्रैंड्स और एजेंसीज की असाधारण उपलब्धियों को सम्मानित करेगा। टॉप परफॉर्मर्स की अंतिम सूची सितंबर 2024 में एक्सचेंज4मीडिया की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जारी की जाएगी।
इस साल के विजेताओं को एक खास ऑन-ग्राउंड अवॉर्ड सेरेमनी में सम्मानित किया जाएगा। समारोह और स्थान के विवरण जल्द साझा किए जाएंगे।
यह सूची इंडस्ट्री में उत्कृष्टता का एक मानक बन चुकी है, जिसे हर साल एजेंसीज और ब्रैंड्स बड़ी उत्सुकता से इंतजार करते हैं। ऐसे में इंडस्ट्री के भविष्य को दिशा देने वाली टॉप 25 एजेंसीज और ब्रैंड्स 2025 की रोमांचक घोषणा के लिए तैयार रहें।
इन अवॉर्ड्स से एजेंसीज और प्रोफेशनल्स को उनके शानदार काम, रचनात्मकता और विज्ञापन व मीडिया इंडस्ट्री में किए गए अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है।
भारतीय मीडिया एजेंसियों और उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले बेहतरीन लोगों की उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए बहुप्रतीक्षित e4m मीडिया Ace अवॉर्ड्स अपने नौवें संस्करण के साथ वापस आ गए हैं। इन अवॉर्ड्स से एजेंसीज और प्रोफेशनल्स को उनके शानदार काम, रचनात्मकता और विज्ञापन व मीडिया इंडस्ट्री में किए गए अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है।
इस साल की जूरी की अध्यक्षता संतोष अय्यर, एमडी और सीईओ, मर्सिडीज-बेंज इंडिया कर रहे हैं, जबकि सह-अध्यक्ष हैं डॉ. अनुराग बत्रा, चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ, BW बिजनेसवर्ल्ड और एक्सचेंज4मीडिया। जूरी में मीडिया जगत की कई जानी-मानी हस्तियां, इंडस्ट्री लीडर्स और विशेषज्ञ शामिल हैं।
ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स न सिर्फ एजेंसियों की इनोवेशन और उत्कृष्टता को मान्यता देते हैं, बल्कि ऐसे नेतृत्व और रणनीतिक सोच को भी सराहते हैं, जो इस सेक्टर के भविष्य को आकार देती है। ‘आज की उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए कल के लीडर्स को संवारने’ के अपने विजन पर कायम, e4m मीडिया Ace अवॉर्ड्स 2025 इस साल पिछले एक वर्ष में एजेंसियों और प्रोफेशनल्स के सबसे उल्लेखनीय काम का उत्सव मनाने के लिए तैयार हैं।
इस साल की जूरी में शामिल हैं:
सुमीत नारंग, प्रेजिडेंट- मार्केटिंग, बजाज ऑटो; तेजस आप्टे, जनरल मैनेजर- मीडिया & डीएमसी, साउथ एशिया, यूनिलीवर; अश्विन मूर्ति, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स; सुरेश चंद, वाइस प्रेजिडेंट मार्केटिंग व एग्जिक्यूटिव कमेटी मेंबर – स्नैक्स, नूडल्स एंड पास्ता, ITC; इंदरप्रीत सिंह, हेड मार्केटिंग, बिड़ला ओपस पेंट्स; लक्ष्मी नारायणन बी, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, CEAT; प्रियंका मेहरा, रीजनल डायरेक्टर साउथ एशिया एंड इंडिया, कॉमवर्जेंस; मिलिंद शाह, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, एमजी मोटर्स; जितेन महेंद्र, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, शॉपर स्टॉप; प्रियंका वर्मा, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, डैनोन; रुचि मेहता, ब्रांड हेड – अमेरिकन टूरिस्टर, सैमसोनाइट; अनघा भोझाने, डायरेक्टर, इंटीग्रेटेड ब्रांड एक्सपीरियंस, कोलगेट पामोलिव इंडिया लिमिटेड; और सुनील गाडगिल, जनरल मैनेजर इंडिया, ड्यूरासेल कंपनी।
असाधारण नेतृत्व से लेकर क्रांतिकारी इनोवेशन तक, ये अवॉर्ड्स भारतीय विज्ञापन और मीडिया इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने वाली प्रतिभा और दृष्टिकोण को सम्मान देंगे। e4m मीडिया Ace अवॉर्ड्स 2025 के विजेताओं को तीन मुख्य श्रेणियों- एजेंसी अवॉर्ड्स, स्पेशलिस्ट एजेंसियां और पीपल अवॉर्ड्स में सम्मानित किया जाएगा, जिन्हें कई उप-श्रेणियों में विभाजित किया गया है।
इस साल ये अवॉर्ड्स 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 की अवधि में किए गए असाधारण प्रदर्शन को मान्यता देंगे और ऐसे नेतृत्व को सलाम करेंगे जिसने भारत के मीडिया परिदृश्य को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है।
सोनल के पास 17 से अधिक वर्षों का अनुभव है और उन्होंने देश के कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में बतौर स्टोरीटैलर, एडिटर और ऑन-स्क्रीन एंकर काम किया है।
‘इंडिया टुडे’ (India Today) ग्रुप ने वरिष्ठ पत्रकार और हार्वर्ड-प्रमाणित न्यूट्रिशनिस्ट सोनल मेहरोत्रा कपूर को एक नए और अनोखे स्वास्थ्य एवं वेलनेस ओम्नी प्लेटफॉर्म ब्रैंड के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है।
सोनल मेहरोत्रा कपूर अपनी इस भूमिका में बी.वी. राव को रिपोर्ट करेंगी और विशेष पहलों पर सुप्रिय प्रसाद के साथ मिलकर काम करेंगी। यह पहल ऐसे समय में शुरू हो रही है जब भारत स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है।
इस बारे में इंडिया टुडे समूह की ओर से कहा गया है, ‘हम सोनल मेहरोत्रा कपूर का स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हैं, जो हमारे साथ जुड़ रही हैं और देश में पहली बार एक अनोखे स्वास्थ्य और वेलनेस ओम्नी प्लेटफ़ॉर्म ब्रैंड के निर्माण का नेतृत्व करेंगी।
यह एक ऐसा इंटीग्रेटेड ब्रैंड होगा, जो हर प्लेटफॉर्म पर स्वास्थ्य और वेलनेस से जुड़ी इंफॉर्मेशन, सर्विस और कंटेंट देगा। हमें भरोसा है कि वह अपने काम से हेल्थ, फाइनेंस और अन्य अहम पहलुओं पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेंगी।
बता दें कि सोनल के पास 17 से अधिक वर्षों का अनुभव है और उन्होंने देश के कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में बतौर स्टोरीटैलर, एडिटर और ऑन-स्क्रीन एंकर काम किया है। इस दौरान उन्होंने लगातार बेहतरीन कंटेंट को आगे बढ़ाया है।