हर साल की तरह इस बार भी IDMA ने उत्कृष्टता, नवाचार और रचनात्मकता का जश्न मनाया और उन कैंपेन को सम्मानित किया जो अपने प्रभावशाली कंटेंट, इनसाइट और असर के लिए खास रहे।
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने गुरुवार को मुंबई में Indian Digital Marketing Awards (IDMA) का 16वां संस्करण आयोजित किया। यह भव्य समारोह डिजिटल मीडिया क्षेत्र में शानदार योगदान देने वाले ब्रैंड्स और एजेंसीज को सम्मानित करने के लिए एक मंच बना। हर साल की तरह इस बार भी IDMA ने उत्कृष्टता, नवाचार और रचनात्मकता का जश्न मनाया और उन कैंपेन को सम्मानित किया जो अपने प्रभावशाली कंटेंट, इनसाइट और असर के लिए खास रहे।
इस साल की सबसे बड़ी जीत Hindustan Unilever Limited, Mondelez India और Mindshare India के नाम रही। Hindustan Unilever Limited को 'Best Advertiser on Mobile of the Year' चुना गया, जबकि Mondelez India को 'Best Digital and Social Media Advertiser of the Year' का खिताब मिला। Mindshare India ने 'Best Digital, Social Media & Mobile Media Agency of the Year' अवॉर्ड जीता।
EaseMyTrip और Optimo के को-फाउंडर प्रशांत पिट्टी को 'IDMA Person of the Year' के सम्मान से नवाजा गया, जबकि यूट्यूबर प्राजक्ता कोली को 'Influential Personality of the Year' का अवॉर्ड दिया गया।
गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज की दौड़ में Mindshare सबसे आगे
HUL ने इस साल कुल 13 अवॉर्ड्स जीते, जिनमें 10 गोल्ड और 3 सिल्वर शामिल हैं। वहीं Mondelez India ने 13 मेडल अपने नाम किए, जिनमें 6 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज शामिल हैं। सबसे अधिक चमक Mindshare India के हिस्से आई, जिसने कुल 40 मेडल जीते- 18 गोल्ड, 16 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज।
कई अन्य ब्रैंड्स और एजेंसीज ने भी दिखाई दमदार मौजूदगी
HUL, Mondelez और Mindshare के अलावा जिन ब्रैंड्स और एजेंसीज ने उल्लेखनीय जीत दर्ज की, उनमें Castrol, Ultratech, Kellanova, Wavemaker, Amazon Ads और Madison Media शामिल रहे।
IDMA में इस साल कुल आठ प्रमुख श्रेणियों में ब्रैंड्स और एजेंसीज के शानदार कार्य को सम्मानित किया गया। ये श्रेणियां थीं- वेब, मोबाइल व टैबलेट्स, सोशल मीडिया, सर्च व पीपीसी कैंपेन, स्मॉल और मीडियम बिजनेस के लिए, स्टार्ट-अप्स के लिए, हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड्स और स्पेशल अवॉर्ड्स। इनकी कई उप-श्रेणियां भी थीं।
हर साल डिजिटल मार्केटिंग के स्तर को ऊंचा उठाता है IDMA
डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में बेहतरीन कार्य को पहचान देकर IDMA हर साल इस इंडस्ट्री के मानकों को नई ऊंचाई देता है। इस बार IDMA 2025 की जूरी की अध्यक्षता HUL के CEO और MD रोहित जावा ने की, जो Unilever साउथ एशिया के प्रेजिडेंट और Unilever लीडरशिप एग्जिक्यूटिव के सदस्य भी हैं। जूरी में विज्ञापन, मार्केटिंग और मीडिया जगत की जानी-मानी हस्तियां शामिल थीं। 16वें IDMA एडिशन की जूरी मीटिंग 4 जुलाई को मुंबई में आयोजित हुई थी।
e4m IDMA 2025 के विजेताओं की पूरी लिस्ट नीचे देखें-
आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि Laqshya Pitch BFSI Marketer 2025 Awards के विजेताओं की घोषणा हो गई है।
आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि Laqshya Pitch BFSI Marketer 2025 Awards के विजेताओं की घोषणा हो गई है। ये अवॉर्ड्स बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) सेक्टर में काम करने वाले चीफ मार्केटिंग ऑफिसर्स (CMOs) के बेहतरीन योगदान को मान्यता देने वाला एक बहुत ही प्रतिष्ठित मंच माने जाते हैं।
इन अवॉर्ड्स के जरिए उन विजनरी लीडर्स (दूरदर्शी नेताओं) को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने न केवल अपने ब्रैंड्स को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया बल्कि इनोवेटिव मार्केटिंग तरीकों से पूरी इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव लाने में भी अहम भूमिका निभाई।
इन प्रोफेशनल्स को मार्केटिंग में वर्षों से दिखाई गई उत्कृष्टता, ग्रोथ को आगे बढ़ाने, भरोसा कायम करने और करोड़ों लोगों की जिंदगी से जुड़े इस सेक्टर में बेहतरीन कस्टमर एक्सपीरियंस देने के लिए सम्मानित किया गया। इस सितारों से सजी अवॉर्ड सेरेमनी में BFSI और फिनटेक सेक्टर के टॉप इंडस्ट्री लीडर्स, एक्सपर्ट्स और ब्रैंड हेड्स मौजूद रहे।
विजेताओं में शामिल हैं:
अक्षय तापसे, EVP - मार्केटिंग, कम्युनिकेशंस और पीआर, AU Small Finance Bank
आशीष मोरोने, EVP और हेड – ब्रैंड और मार्केटिंग कम्युनिकेशंस, HDFC Bank
भाव्या तनेजा, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, PNB Housing Finance Limited
बोनी नोरोन्हा, EVP और हेड - मार्केटिंग और डिजिटल, Axis Asset Management
दर्शन शाह, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, Aditya Birla Capital Ltd.
एलिजाबेथ वेंकट्रमान, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और हेड ऑफ मार्केटिंग, Shriram Finance
हर्ष नारायणन, चीफ डिजिटल और मार्केटिंग ऑफिसर, HDFC AMC
पुनीत बेकल, EVP और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, HDFC Securities
पुनीत धरमसी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट - मार्केटिंग और इन्वेस्टर एजुकेशन, AMFI
राजेश बालाचंद्रन, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, Muthoot FinCorp
शेखर सौरभ, हेड ऑफ मार्केटिंग, TATA AIG General Insurance Company
जमीर कोचर, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, Angel One
विजेताओं को अवॉर्ड्स नवल आहूजा (को-फाउंडर, exchange4media) और आलोक जालान (मैनेजिंग डायरेक्टर, Laqshya Media Group) ने प्रदान किए।
CMOs के प्रयासों को पहचान देकर यह अवॉर्ड्स इस बात पर जोर देते हैं कि उपभोक्ताओं की धारणा बनाने, भरोसा कायम करने और बिजनेस ग्रोथ को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका कितनी अहम है। उनकी स्ट्रैटेजी, क्रिएटिविटी और दूरदर्शिता सुनिश्चित करती है कि BFSI ब्रैंड्स बदलते डिजिटल दौर में ग्राहकों से जुड़े और प्रासंगिक बने रहें।
ये अवॉर्ड्स उत्कृष्टता का मानक हैं और अगली पीढ़ी के मार्केटर्स को सीमाएं पार करने और BFSI सेक्टर में नए स्टैंडर्ड्स बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। Laqshya Pitch Best BFSI CMO Awards का उद्देश्य उन विजनरी लीडर्स को सम्मानित करना है जिन्होंने न सिर्फ अपने संगठनों को अभूतपूर्व चुनौतियों से निकाला बल्कि इनोवेशन और कस्टमर एंगेजमेंट के नए आयाम भी गढ़े।
यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट:
अपने 13वें एडिशन में यह पहल उन महिलाओं का जश्न मनाती है और उन्हें सम्मानित करती है, जिन्होंने अपनी लीडरशिप, विज़न और प्रभाव से भारतीय विज्ञापन, मार्केटिंग और मीडिया जगत पर गहरी छाप छोड़ी है।
एक हाई-पावर्ड जूरी, जिसकी अगुवाई Madison World के चेयरमैन सैम बलसारा कर रहे हैं, तैयार है यह तय करने के लिए कि 2025 की IMPACT’s 50 Most Influential Women लिस्ट में किन नामों को जगह मिलेगी। अपने 13वें एडिशन में यह पहल उन महिलाओं का जश्न मनाती है और उन्हें सम्मानित करती है, जिन्होंने अपनी लीडरशिप, विजन और प्रभाव से भारतीय विज्ञापन, मार्केटिंग और मीडिया जगत पर गहरी छाप छोड़ी है।
इस जूरी मीट में इंडस्ट्री की कई नामी हस्तियां शामिल हो रही हैं। इसे एक बार फिर सैम बलसारा, चेयरमैन और फाउंडर, Madison World, चेयर करेंगे। उनके साथ डॉ. अनुराग बत्रा, चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ, एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप और BW बिजनेसवर्ल्ड, को-जूरी चेयर की भूमिका निभाएंगे। यह पैनल इस साल के नामांकन पर विचार करेगा और तय करेगा कि किन महिला लीडर्स का योगदान पिछले साल सबसे ज्यादा अलग और प्रभावशाली रहा।
2025 के लिए जूरी हर नामांकन को अहम मानकों पर परखेगी, जैसे पिछले साल का प्रोफेशनल योगदान, उनके नेतृत्व में बिजनेस या ऑपरेशंस का पैमाना, इंडस्ट्री पर पड़ा ठोस असर और कोई खास उपलब्धि, जिसने उन्हें मिसाल बनाया। मकसद हमेशा की तरह यही है कि फाइनल लिस्ट भारतीय मीडिया और मार्केटिंग में महिला नेतृत्व की विविधता, ताकत और गहराई को दर्शाए।
यह पहल अब एक प्रतिष्ठित मंच बन चुकी है, जो सिर्फ उपलब्धियों का जश्न नहीं मनाती बल्कि अगली पीढ़ी की महिला लीडर्स को सीमाएं तोड़ने और परंपराओं को चुनौती देने के लिए प्रेरित भी करती है। हर साल यह लिस्ट उन महिलाओं को शामिल करती है, जिन्होंने क्रिएटिव और बिजनेस लीडरशिप से लेकर टेक्नोलॉजी, डिजाइन और कंटेंट तक कई क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है।
इस आयोजन को मजबूती देने के लिए Tribes Communication लगातार तीसरे साल पार्टनर बना है, जो महिला लीडर्स की शक्ति और प्रभाव का जश्न मनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरा रहा है।
2025 की इस जूरी में शामिल हैं- सैम बलसारा, चेयरमैन और फाउंडर, Madison World (जूरी चेयर); अनुराग बत्रा, चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ, exchange4media और BW Businessworld (को-जूरी चेयर); नवल आहूजा, को-फाउंडर, एक्सचेंज4मीडिया; अनुप्रिया आचार्य, CEO, Publicis Groupe, South Asia; शशि सिन्हा, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, IPG Mediabrands; कार्तिक शर्मा, ग्रुप CEO, Omnicom Media Group, India; गौर गुप्ता, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, Tribes Communication; सत्य राघवन, डायरेक्टर, मार्केटिंग पार्टनर्स, Google India; अजय डांग, प्रेसिडेंट और हेड - मार्केटिंग, UltraTech Cement; अश्विनी देशपांडे, को-फाउंडर और डायरेक्टर, Elephant Design; हर्षा रजदान, CEO - South Asia, dentsu; अतुल हेगड़े, फाउंडर और डायरेक्टर, Yaap; तनमय प्रुस्टी, CMO, Crompton Greaves; जितेंद्र दाबस, CEO, Cheil X, Cheil SWA; उदय जाधव, CEO, Sakal Media Group; नीना एलाविया जयपुरिया, पूर्व हेड - Hindi & Kids TV Network (Colors & Nickelodeon India), Viacom18 Media; हेमंत अरोड़ा, VP, Global Ad Business, Truecaller; और जनार्दन पांडे, फाउंडर और डायरेक्टर, Nett Value Media.
इतनी दमदार जूरी के साथ, 2025 का IMPACT’s 50 Most Influential Women एडिशन एक और प्रेरणादायक जश्न बनने जा रहा है। इस साल की लिस्ट में शामिल नाम एक बार फिर इंडस्ट्री में उत्कृष्टता के नए मानक तय करेंगे।
इस अवॉर्ड शो का मकसद मार्केटिंग में उत्कृष्टता को उजागर करना और स्ट्रैटेजी, क्रिएटिविटी व इनोवेशन के जरिए ब्रैंड एंगेजमेंट को आगे बढ़ाने की भूमिका का जश्न मनाना रहा।
मुंबई में 24 सितंबर को एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित The Pitch Finovate – BFSI Marketing Awards 2025 में बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) सेक्टर के जाने-माने प्रोफेशनल्स, इनोवेटर्स और क्रिएटिव एक्सपर्ट्स ने शिरकत की। इस अवॉर्ड शो का मकसद मार्केटिंग में उत्कृष्टता को उजागर करना और स्ट्रैटेजी, क्रिएटिविटी व इनोवेशन के जरिए ब्रैंड एंगेजमेंट को आगे बढ़ाने की भूमिका का जश्न मनाना रहा।
इस शाम की बड़ी जीत Aditya Birla Capital और PHD India के नाम रहीं। Aditya Birla Capital को ‘Brand of the Year’ का खिताब मिला, जबकि PHD India को ‘Agency of the Year’ चुना गया।
विजेताओं की बात करें तो Aditya Birla Capital ने कुल 14 अवॉर्ड्स अपने नाम किए, जिनमें 4 गोल्ड, 7 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज शामिल रहे। वहीं PHD India ने 10 अवॉर्ड्स जीते, जिनमें 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज रहे।
बड़े ब्रैंड्स की जीत में NPCI, Motilal Oswal, ICICI Prudential AMC, Acko General Insurance Limited और HSBC India शामिल रहे। वहीं सबसे ज्यादा मेटल जीतने वाली एजेंसियों में YAAP, Mindshare, Netcore Cloud Private Limited, Essence Mediacom और Arm Worldwide का नाम रहा।
इस साल अवॉर्ड्स के जूरी चेयर संदीप बत्रा (मैनेजिंग डायरेक्टर और हेड ऑफ वेल्थ एंड पर्सनल बैंकिंग, HSBC इंडिया) रहे, जबकि को-जूरी चेयर की जिम्मेदारी डॉ. अनुराग बत्रा (चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ, BW Businessworld और exchange4media) ने निभाई। जूरी पैनल में कई नामी बिजनेस हेड्स, इंडस्ट्री लीडर्स और एक्सपर्ट्स शामिल थे।
Pitch Finovate - BFSI Marketing Awards 2025 के विजेताओं को चार मुख्य कैटेगरी — Banking, Insurance, Fintech और Financial Services के साथ कई सब-कैटेगरीज में सम्मानित किया गया। इन पायनियर्स पर रोशनी डालते हुए अवॉर्ड्स ने न सिर्फ उनकी उपलब्धियों को मान्यता दी बल्कि सेक्टर के अन्य लोगों को बड़ा सोचने, इनोवेटिव बने रहने और लगातार सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित भी किया।
यह आयोजन Laqshya Media Group द्वारा पावर्ड था, जबकि The Hindu Group गोल्ड पार्टनर रहा।
यह रही विजेताओं की पूरी सूची:
मुंबई में आज पिच BFSI समिट का तीसरा संस्करण आयोजित हो रहा है, जिसमें बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और इंश्योरेंस (BFSI) सेक्टर के दिग्गज विचारक, इनोवेटर्स और निर्णय लेने वाले शामिल हो रहे हैं।
मुंबई में आज पिच BFSI समिट का तीसरा संस्करण आयोजित हो रहा है, जिसमें बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और इंश्योरेंस (BFSI) सेक्टर के दिग्गज विचारक, इनोवेटर्स और निर्णय लेने वाले शामिल हो रहे हैं। इसे इंडस्ट्री के सबसे प्रभावशाली आयोजनों में से एक माना जाता है, जो ज्ञान साझा करने, सहयोग और इस सेक्टर के बदलते परिदृश्य की दिशा समझने का मंच प्रदान करता है। इस साल का थीम है– ‘बियॉन्ड द ट्रांजैक्शन: बिल्डिंग ए लेगेसी ऑफ वैल्यूज’।
इस बार का संस्करण कई पैनल डिस्कशन, स्पॉटलाइट सेशन और फायरसाइड चैट्स लेकर आया है, जिनका मकसद BFSI सेक्टर के भविष्य को आकार देने वाली चुनौतियों और अवसरों पर रोशनी डालना है। डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और ग्राहक-केंद्रित इनोवेशन से लेकर रेगुलेटरी बदलाव और टेक्नोलॉजी में आ रहे बड़े बदलावों तक, स्पीकर विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे।
पिच BFSI मार्केटिंग समिट इंडस्ट्री के लीडर्स के लिए विचारों, रणनीतियों और अनुभव साझा करने का अहम मंच है और यह बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं में उभरते ट्रेंड्स और भविष्य को भी उजागर करता है। स्पीकर इस पर भी चर्चा करेंगे कि किस तरह ग्राहकों की अपेक्षाएं बदल रही हैं और लोग अब उन ब्रांड्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जो उनके मूल्यों से मेल खाते हों और जिम्मेदारी दिखाते हों।
कॉनफ्रेंस के को-प्रेजेंटिंग पार्टनर YAAP हैं, जबकि गोल्ड पार्टनर फ्रोडोह, द हिंदू ग्रुप और ट्रूकॉलर हैं। एडमैटिक को-पार्टनर के तौर पर जुड़ा है।
कॉनफ्रेंस के बाद पिच फिनोवेट– BFSI मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन होगा। इन अवॉर्ड्स का मकसद BFSI इकोसिस्टम में बेहतरीन मार्केटिंग स्ट्रेटेजी, कैंपेन और इनोवेटिव आइडिया बनाने और लागू करने वाले दिमागों को सम्मानित करना है। इस साल जूरी चेयर संदीप बत्रा रहे, जो HSBC इंडिया में मैनेजिंग डायरेक्टर और हेड ऑफ वेल्थ एंड पर्सनल बैंकिंग हैं। वहीं, को-जूरी चेयर डॉ. अनुराग बत्रा रहे, जो BW बिजनेसवर्ल्ड और एक्सचेंज4मीडिया के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ हैं। इसके अलावा कई जाने-माने बिजनेस हेड्स, इंडस्ट्री लीडर्स और विशेषज्ञ भी जूरी में शामिल रहे।
इससे पहले नितिन गुलेरिया ‘सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स’ में डिप्टी जनरल मैनेजर के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
नितिन गुलेरिया को जानी-मानी कंपनी ‘Mars’ में हेड ऑफ मीडिया के पद पर नियुक्त किया गया है। इस नई जिम्मेदारी की घोषणा उन्होंने एक लिंक्डइन पोस्ट के माध्यम से की।
इस पोस्ट में गुलेरिया का कहना है, ‘मुझे यह जानकारी शेयर करते हुए काफी खुशी हो रही है कि मैं Mars में हेड ऑफ मीडिया के पद पर नई यात्रा शुरू कर रहा हूं।’
गुलेरिया की यह नियुक्ति उनके करियर में एक महत्वपूर्ण कदम है। Mars से जुड़ने से पहले, उन्होंने ‘सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स’ (Samsung Electronics) में सात साल से अधिक समय तक काम किया और वहां डिप्टी जनरल मैनेजर के पद पर रहे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने मीडिया और मार्केटिंग के कई क्षेत्रों में योगदान दिया और ब्रैंड बिल्डिंग व कस्टमर इंगेजमेंट का अनुभव हासिल किया।
12 साल के करियर में नितिन गुलेरिया ने टेक्नोलॉजी, FMCG, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल ऐप मार्केटिंग, ट्रैवल और गैर-लाभकारी संगठन जैसे कई सेक्टर्स में काम किया है। उनकी मजबूत मीडिया स्ट्रैटेजी और ब्रैंड कम्युनिकेशन की विशेषज्ञता Mars की मीडिया पहलों में नई दिशा देने की उम्मीद है।
Mars कंपनी के बारे में: Mars एक वैश्विक फूड और कंज्यूमर प्रोडक्ट कंपनी है, जिसका मुख्यालय अमेरिका में है। यह चॉकलेट, कैंडीज, पालतू भोजन और अन्य FMCG उत्पादों के लिए जानी जाती है। इसके प्रमुख ब्रैंड्स में M&M’s, Snickers, Pedigree और Whiskas शामिल हैं।
शक्ति उपाध्याय ने सितंबर में किआ इंडिया को अलविदा बोल दिया था। यहां वह सात साल से ज्यादा समय से कार्यरत थे और बतौर सीनियर जीएम व हेड (मार्केटिंग व पीआर) अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
‘किआ इंडिया’ (Kia India) के शक्ति उपाध्याय अब ‘बजाज ऑटो’ (Bajaj Auto) से जुड़ गए हैं। उन्होंने इस कंपनी में वाइस प्रेजिडेंट (ब्रैंड्स) का पदभार संभाल लिया है।
इस भूमिका में वह स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल कैटेगरी का नेतृत्व करेंगे, जिसमें पल्सर और डोमिनार जैसे मशहूर नाम शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर अपने इस नए सफर की घोषणा करते हुए उपाध्याय ने लिखा, ‘बजाज हमेशा से इनोवेशन, परफॉर्मेंस और एक मजबूत चैलेंजर स्पिरिट के लिए जाना जाता है। ऐसी मूल्य प्रणाली, जो दुनियाभर के लाखों राइडर्स के दिलों में गहराई से बसती है। इस विरासत का हिस्सा बनना और देश की सबसे प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल्स के भविष्य को आकार देने में योगदान करना, मेरे लिए वास्तव में सम्मान की बात है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘इस नई जिम्मेदारी के साथ मेरा फोकस ब्रैंड को और मजबूत बनाने, वैश्विक महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने और हर जगह राइडर्स की स्पिरिट को सेलिब्रेट करने पर रहेगा। दुनिया के पसंदीदा भारतीय ब्रैंड के साथ मिलकर दमदार ब्रैंड्स और पावरफुल मशीनें बनाने के लिए यह एक रोमांचक सफर होगा।’
बता दें कि शक्ति उपाध्याय ने सितंबर में 'किआ इंडिया' को अलविदा बोल दिया था। यहां वह सात साल से ज्यादा समय से कार्यरत थे और बतौर सीनियर जीएम व हेड (मार्केटिंग व पीआर) अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
नई दिल्ली में होने जा रही इस समिट का मुख्य उद्देश्य देश के इंफ्रास्ट्रक्चर, किफायती आवास और नए भारत के निर्माण से जुड़े विषयों पर चर्चा करना है।
‘आजतक’ (Aajtak) की ओर से 21 सितंबर को ‘निर्माण भारत समिट’ (Nirman Bharat Summit) का आयोजन किया जा रहा है। नई दिल्ली के हयात रीजेंसी स्थित रीजेंसी हॉल में होने जा रही इस समिट का मुख्य उद्देश्य देश के इंफ्रास्ट्रक्चर, किफायती आवास और नए भारत के निर्माण से जुड़े विषयों पर चर्चा करना है।
इस समिट में देश के रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास से जुड़े अन्य मुद्दों पर सरकारी मंत्री, अधिकारी और उद्योगपति चर्चा करेंगे। विशेषज्ञ इस बात पर मंथन करेंगे कि कैसे विकास परियोजनाएं आम लोगों के जीवन को बेहतर बना रही हैं।
समिट के दौरान, सड़क और एक्सप्रेसवे के विकास पर भी खास ध्यान दिया जाएगा। 'नई सोच, नया भारत' और 'सबका सपना घर हो अपना' जैसे विषयों पर भी अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे।
निवेशकों और दर्शकों को आकर्षित करने के लिए ‘यूरोपियन टी20 प्रीमियर लीग’ (ETPL) तैयार कर रहा है मजबूत गवर्नेंस स्ट्रक्चर
‘यूरोपियन टी20 प्रीमियर लीग’ (ETPL) ने ‘क्रिकेट आयरलैंड’ के चेयर ब्रायन मैकनीस (Brian MacNeice) को अपने बोर्ड का चेयर नियुक्त किया है। वहीं, ‘क्रिकेट आयरलैंड’ के पूर्व सीईओ वॉरेन ड्यूट्रम (Warren Deutrom) को ETPL का डायरेक्टर और इसकी पेरेंट कंपनी ‘रूल्स एक्स’ (Rules X) का चेयर बनाया गया है। कंपनी ने कहा कि ये कदम इस बात को दर्शाते हैं कि लीग यूरोप को एक विश्वसनीय और प्रोफेशनल तरीके से संचालित क्रिकेट डेस्टिनेशन बनाने की ओर अग्रसर है।
‘क्रिकेट आयरलैंड’ के सीएफओ और ETPL के संस्थापक सदस्य एंड्रयू मे (Andrew May) बोर्ड डायरेक्टर के रूप में जुड़े रहेंगे। इससे क्रिकेट आयरलैंड और लीग के बीच साझेदारी और मजबूत होगी।
बता दें कि ‘ETPL’ का गठन बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन, प्रियंका कौल, सौरव बनर्जी और धीरज मल्होत्रा ने मिलकर किया है। इसका लक्ष्य एक विश्वस्तरीय टी20 प्रॉपर्टी बनना है, जो बड़े खिलाड़ियों, निवेशकों और फैंस को आकर्षित कर सके। लीग के लिए Oakvale Capital को इन्वेस्टमेंट बैंकर और KPMG India को स्ट्रैटेजिक एडवाइजरी पार्टनर नियुक्त किया गया है।
ब्रायन मैकनीस ने ETPL को ‘यूरोप में क्रिकेट के लिए एक रोमांचक नया अध्याय” बताया, जिसमें खिलाड़ियों और फैंस को प्रेरित करने की क्षमता है। उन्होंने कहा, “क्रिकेट आयरलैंड में हम इस यात्रा के संस्थापक पार्टनर होने पर बेहद खुश हैं।’
वहीं, वॉरेन ड्यूट्रम, जिन्हें आयरलैंड को ICC का फुल मेंबर दर्जा दिलाने का श्रेय दिया जाता है, ने कहा कि यूरोप में क्रिकेट का दायरा लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने उदाहरण दिया कि इटली ने अगले साल के पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है और ओलंपिक में क्रिकेट की मौजूदगी ने भी इसके महत्व को और बढ़ाया है। उन्होंने कहा, ‘हम मानते हैं कि ETPL दुनिया के दूसरे सबसे बड़े खेल (क्रिकेट) को दुनिया के दूसरे सबसे बड़े खेल बाज़ार (यूरोप) में एक प्रोफेशनल टी20 लीग के रूप में मजबूत कर सकता है।’
ETPL खुद को एक प्रोफेशनल और निवेशकों के अनुकूल टी20 लीग के रूप में पेश कर रहा है, जो वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की महत्वाकांक्षा रखता है। इसके सह-संस्थापक सेलेब्रिटी इन्फ्लुएंस, मीडिया और बिज़नेस एक्सपर्टीज़ तथा स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन का मिश्रण लेकर आए हैं, ताकि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के दर्शकों को आकर्षित किया जा सके।
लीग पहले से ही निवेशकों और क्रिकेट हितधारकों का ध्यान खींच रही है। कंपनी का कहना है कि प्रोफेशनल गवर्नेंस, रणनीतिक साझेदारियां और मीडिया विशेषज्ञता के चलते उम्मीद है कि यह दुनिया की सबसे चर्चित नई टी20 लीग्स में से एक बन जाएगी।
बता दें कि जैसे-जैसे यूरोप को एक उभरते क्रिकेट बाज़ार के रूप में पहचाना जा रहा है, ETPL रणनीतिक गवर्नेंस, सेलेब्रिटी इन्फ्लुएंस और इंटरनेशनल एक्सपर्टीज़ का लाभ उठाकर महाद्वीप की क्षमता का उपयोग करना चाहता है। इसका उद्देश्य एक हाई-प्रोफाइल क्रिकेट इवेंट तैयार करना है, जो फैंस, खिलाड़ियों और स्पॉन्सर्स—सभी को आकर्षित कर सके।
इम्पैक्ट टॉप 30 अंडर 30 (IMPACT Top 30 Under 30, 2025) का 12वां एडिशन भारत की विज्ञापन इंडस्ट्री के भविष्य के लीडर्स को पहचानने के लिए एक प्रतिष्ठित जूरी को एक साथ लेकर आया है।
इम्पैक्ट टॉप 30 अंडर 30 (IMPACT Top 30 Under 30, 2025) का 12वां एडिशन भारत की विज्ञापन इंडस्ट्री के भविष्य के लीडर्स को पहचानने के लिए एक प्रतिष्ठित जूरी को एक साथ लेकर आया है। इस साल की जूरी मीट की अध्यक्षता करेंगे प्रसून जोशी, जोकि McCann Worldgroup India के सीईओ व सीसीओ हैं और McCann APAC के चेयरमैन हैं। उनके साथ को-जूरी चेयर होंगे BW बिजनेसवर्ल्ड के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और एक्सचेंज4मीडिया के फाउंडर डॉ. अनुराग बत्रा।
इनके साथ जुड़ रहे हैं इंडस्ट्री के कई दिग्गज, जिनमें शामिल हैं – धीरेज सिन्हा (ग्रुप सीईओ – इंडिया और साउथ एशिया, FCB), राजदीपक दास (चेयरमैन, लियो बर्नेट – साउथ एशिया और चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, पब्लिसिस ग्रुप – साउथ एशिया), सुकेश नायक (सीसीओ, ओगिल्वी), लारा बलसारा (एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, मैडिसन वर्ल्ड), अनुपमा रामास्वामी (जॉइंट एमडी और सीसीओ, हवास इंडिया), स्मित शुक्ला (जोन लीडर, फिलिप्स पर्सनल हेल्थ, इंडिया सबकॉन्टिनेंट), अमित वाधवा (सीईओ, डेंट्सु क्रिएटिव और मीडिया ब्रैंड्स, साउथ एशिया), पारितोष श्रीवास्तव (सीईओ, साची एंड साची, BBH इंडिया, साची प्रोपेगेट और Publicis Beehive), तरुण खन्ना (प्रेजिडेंट और हेड – डिजिटल, मार्केटिंग एंड स्ट्रैटेजी, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस), नीरज रूपारेल (हेड ऑफ मोबाइल एंड इमर्जिंग टेक, ग्रुपएम), शुभ्रा सराफ सेठी (हेड ऑफ एंटरटेनमेंट एड स्ट्रैटेजी (टीवी + डिजिटल), जियोस्टार नेटवर्क), प्रिंसी रॉय (को-फाउंडर और सीईओ, ह्वेला), आदर्श अटल (सीसीओ, टिल्ट ब्रैंड सॉल्यूशंस), मंदार नाटेकर (को-फाउंडर और सीईओ, न्यूरलगैरेज), सिद्धार्थ दाभाड़े (चीफ बिजनेस ऑफिसर, लेम्मा), बेनेडिक्ट हेज (को-फाउंडर, एथिनोस), जिग्नेश शाह (को-फाउंडर, थिंक रिजल्ट) और आर्यन भसीन (फाउंडर, सोशियो हब डिजिटल एजेंसी)।
करीब 250 नॉमिनेशन्स में से 55 युवा अचीवर्स विज्ञापन और मीडिया जगत से शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। इनमें 30 महिलाएं और 25 पुरुष शामिल हैं, जो इस प्रतिष्ठित लिस्ट में जगह बनाने के लिए दावेदारी कर रहे हैं।
जूरी उम्मीदवारों का मूल्यांकन इन आधारों पर करेगी:
काम का दायरा, खासकर पिछले एक साल में
क्लाइंट्स और रिपोर्टिंग मैनेजर्स से मिले टेस्टिमोनियल्स
नेतृत्व क्षमता और संभावना
करियर की प्रगति और विकास
प्रमुख मंचों पर इंडस्ट्री से मिली पहचान
इम्पैक्ट टॉप 30 अंडर 30 आज के युवा अचीवर्स और कल के लीडर्स का जश्न मनाता है। यह एक अनोखी पहल है जो भारत की क्रिएटिव, डिजाइन, मीडिया और डिजिटल एजेंसियों से आने वाली असाधारण प्रतिभाओं को पहचानती है और उनकी उपलब्धियों को एक विशेष, कठोर और बेहद प्रतिष्ठित लिस्टिंग के जरिए सराहती है।
मुंबई में गुरुवार, 18 सितंबर को एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने e4m रियल-टाइम प्रोग्रामेटिक ऐडवर्टाइजिंग अवॉर्ड्स का तीसरा संस्करण आयोजित किया।
मुंबई में गुरुवार, 18 सितंबर को एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने e4m रियल-टाइम प्रोग्रामेटिक ऐडवर्टाइजिंग अवॉर्ड्स का तीसरा संस्करण आयोजित किया। इस अवॉर्ड सेरेमनी में ऐडवर्टाइजिंग, मार्केटिंग और मीडिया जगत के शीर्ष इंडस्ट्री लीडर्स, मार्केटर्स और बिजनेस हेड्स मौजूद रहे।
इस शानदार अवॉर्ड नाइट में माइंडशेयर को उसकी क्रिएटिविटी और मार्केटिंग में उत्कृष्टता के लिए ‘प्रोग्रामेटिक एजेंसी ऑफ द ईयर’ का खिताब दिया गया। एजेंसी ने कुल 17 अवॉर्डस जीते, जिनमें 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज शामिल रहे।
जिन एजेंसियों ने सबसे ज्यादा मेडल्स अपने नाम किए, उनमें Channel Factory, MiQ, Zone Media, mediasmart और ASCII Media मीडिया शामिल हैं। वहीं ब्रैंड्स की बात करें तो बड़ी जीत हासिल करने वालों में मारुति सुजुकी, कोहलर, सुप्राडाइन ब्रैंड, शारदा यूनिवर्सिटी और डीएलएफ रहे।
वहीं अन्य विजेताओं पर नजर डालें तो Channel Factory ने कुल 5 अवॉर्ड्स जीते, MiQ ने 5 अवॉर्ड्स हासिल किए, Zone Media ने भी 5 अवॉर्ड्स जीते, mediasmart को 4 अवॉर्ड्स मिले और ASCII Media ने 4 अवॉर्ड्स अपने नाम किए। ब्रैंड्स में, मारुति सुजुकी ने कुल 17 मेडल्स हासिल किए, कोहलर को 4 मेडल्स मिले, जबकि सुप्राडाइन, शारदा यूनिवर्सिटी और डीएलएफ ने 3-3 मेडल्स जीते।
e4m रियल-टाइम प्रोग्रामेटिक ऐडवर्टाइजिंग अवॉर्ड्स का मकसद प्रोग्रामेटिक इकोसिस्टम में उत्कृष्टता और नवाचार का जश्न मनाना है। ये अवॉर्ड्स उन ब्रैंड्स, एजेंसियों और मीडिया ग्रुप्स को सम्मानित करते हैं जिन्होंने प्रोग्रामेटिक स्ट्रैटेजीज का रचनात्मक और प्रभावी इस्तेमाल करके सही समय पर सही दर्शकों तक सही संदेश पहुंचाया।
इस साल अवॉर्ड्स की जूरी के चेयरपर्सन थे पार्थो बनर्जी, सीनियर एग्जिक्यूटिव ऑफिसर – मार्केटिंग और सेल्स, मारुति सुजुकी इंडिया। उनके साथ जूरी में इंडस्ट्री के कई जाने-माने लीडर्स भी शामिल रहे।
इन अवॉर्ड्स का उद्देश्य यह भी है कि रियल-टाइम प्रोग्रामेटिक ऐडवर्टाइजिंग के बढ़ते महत्व को उजागर किया जा सके, जो उपभोक्ता जुड़ाव को आकार दे रहा है और बेहतर नतीजे ला रहा है। उत्कृष्ट योगदान को पहचानकर और नए मानक तय करके ये अवॉर्ड्स न केवल उपलब्धियों को सम्मानित करते हैं बल्कि इंडस्ट्री को और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करते हैं।
यहां देखें सभी विजेताओं की पूरी लिस्ट: