मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में e4m Golden Mikes Awards के 13वें संस्करण का आयोजन हुआ, जहां रेडियो, मीडिया और विज्ञापन जगत की कई प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की।
मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में e4m Golden Mikes Awards के 13वें संस्करण का आयोजन हुआ, जहां रेडियो, मीडिया और विज्ञापन जगत की कई प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की। रेडियो और ऑडियो क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में गिने जाने वाले इन अवॉर्ड्स में उत्कृष्ट कार्य, रचनात्मक प्रतिभा, डिजाइन और नवाचार के लिए चुनिंदा ब्रैंड्स, एजेंसीज और रेडियो स्टेशंस को सम्मानित किया गया। ये वे विजेता रहे जिन्होंने पारंपरिक ऑडियो कंटेंट की सीमाओं को लांघते हुए अपनी दमदार कहानियों से असर डाला।
इस भव्य कार्यक्रम का सबसे बड़ा अवॉर्ड 'रेडियो स्टेशन ऑफ द ईयर' एंटरटेनमेंट नेटवर्क इंडिया लिमिटेड (रेडियो मिर्ची) को उसके उत्कृष्ट काम, रचनात्मकता और नवाचार के लिए प्रदान किया गया। रेडियो मिर्ची ने इस वर्ष 48 अवॉर्ड्स अपने नाम किए, जिनमें 13 गोल्ड, 20 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। यादगार जिंगल्स से लेकर प्रभावशाली कहानी कहने तक, इस अवॉर्ड नाइट में ऐसे कई अभियानों को मंच मिला जिन्होंने इंडस्ट्री में गहरी छाप छोड़ी है।
e4m Golden Mikes Awards 2025 के अन्य प्रमुख विजेताओं में Big FM ने 45 मेडल, HT – Fever FM ने 23, Radio City ने 16, Club FM और The Muthoot Group ने 6-6, Ultratech Cement ने 4, Dabur India और Gulf Oil ने 3-3, ITC, Kia Motors और Pernod Ricard ने 2-2 तथा Lupin Pharma ने 1 मेडल जीता।
यह रंगारंग कार्यक्रम रेडियो की दुनिया से जुड़ी हस्तियों, ब्रैंड प्रतिनिधियों और रचनात्मक बुद्धजीवियों की उपस्थिति से गुलजार रहा। इन अवॉर्ड्स का उद्देश्य ऑडियो और रेडियो विज्ञापन में असाधारण रचनात्मकता, नवाचार और प्रभावशीलता को मान्यता देना है। समारोह ने यह भी रेखांकित किया कि डिजिटल युग में भी रेडियो एक सशक्त और निजी संवाद माध्यम बना हुआ है।
Blue Star Ltd के मैनेजिंग डायरेक्टर बी. त्यागराजन इस 13वें संस्करण के जूरी चेयर रहे। उनके साथ कई अग्रणी विशेषज्ञों और ब्रैंड लीडर्स की जूरी ने विभिन्न श्रेणियों में प्रविष्टियों का बारीकी से मूल्यांकन किया, ताकि ऐसे कामों को सामने लाया जा सके जिन्होंने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि श्रोताओं पर गहरा प्रभाव भी छोड़ा।
एक्सीलेंस कैटेगरी में:
RJ ऑफ द ईयर (हिंदी/अंग्रेजी) कैटेगरी में Big FM के RJ ब्रजेश हीरजी को गोल्ड मिला, जबकि Big FM के RJ खुराफाती नितिन और Radio City 91.1 की RJ गिन्नी महाजन को सिल्वर मेडल से नवाजा गया।
RJ ऑफ द ईयर (अन्य भाषाएं) कैटेगरी में Big FM के RJ संग्राम और 98.3 रेडियो मिर्ची के RJ सिद्धांत शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि Radio Mirchi के RJ कृतार्थ जानी को सिल्वर और Music Broadcast Limited की RJ शोनाली को ब्रॉन्ज मेडल मिला।
New Aspiring RJ of the Year कैटेगरी में Big FM के RJ साहिल ने गोल्ड मेडल जीता, वहीं Fever FM के RJ कांबी और RadioOne के RJ भारत को सिल्वर मेडल मिला।
Celebrity RJ of the Year कैटेगरी में Big FM के अन्नू कपूर को गोल्ड मेडल से नवाजा गया।
Influencer RJ of the Year में Fever FM की रोहिणी रामनाथन को गोल्ड, MY FM के RJ कार्तिक को सिल्वर और 98.3 मिर्ची हैदराबाद की स्वाति रायबरपु को ब्रॉन्ज मिला।
Best Show Produced कैटेगरी में Mirchi/Gaana को गोल्ड मेडल मिला, जबकि Big FM के दो पॉडकास्ट — Bank of Baroda - BIG अंताक्षरी सीजन 2 विद अन्नू कपूर और Bank of Baroda - धुन बदल के तो देखो सीजन 3 विद पंकज त्रिपाठी — को क्रमशः सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल मिला।
Best Show Host (Podcast) कैटेगरी में Bhopuwala Creative Solutions के अभिषेक शर्मा को गोल्ड, Mirchi Recharge Mantra और RJ रानी को क्रमशः सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल मिला।
Best Podcast of the Year कैटेगरी में YouTube पर Flamcast और Entertainment Network India Limited पर Sunday Suspense Bangla को सिल्वर मेडल मिले।
यह रही सभी विजेताओं की पूरी सूची:
इससे पहले ऋतुराज दासगुप्ता ‘एबीपी नेटवर्क’ की ब्रैंड सॉल्यूशंस यूनिट ‘ABP One’ में डिप्टी जनरल मैनेजर और हेड के रूप में कार्यरत थे।
देश के प्रमुख न्यूज नेटवर्क्स में शामिल ‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) ने ऋतुराज दासगुप्ता को जनरल मैनेजर और हेड-ब्रैंड सॉल्यूशंस नियुक्त किया है। अपनी इस भूमिका में ऋतुराज दासगुप्ता ऐसी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी और पार्टनरशिप्स का नेतृत्व करेंगे, जो दर्शकों से जुड़ाव बढ़ाएं और क्लाइंट की सफलता सुनिश्चित करें।
ऋतुराज दासगुप्ता ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘लिंक्डइन’ (LinkedIn) पर खुद यह जानकारी शेयर की है। अपनी लिंक्डइन पोस्ट में ऋतुराज ने लिखा है, ‘यह शेयर करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने एबीपी नेटवर्क में जनरल मैनेजर और हेड-ब्रैंड सॉल्यूशंस के रूप में नई भूमिका संभाली है। यहां मैं 'Created Business' वर्टिकल को तैयार करने और विस्तार देने के लिए काम करूंगा, जहां कंटेंट, क्रिएटिविटी और ब्रैंड स्ट्रैटेजी को मिलाकर सार्थक प्रभाव डाला जा सके।
इससे पहले ऋतुराज दासगुप्ता ‘एबीपी नेटवर्क’ की ब्रैंड सॉल्यूशंस यूनिट ‘ABP One’ में डिप्टी जनरल मैनेजर और हेड के रूप में कार्यरत थे। ऋतुराज को इंटीग्रेटेड मार्केटिंग में एक दशक से अधिक का अनुभव है। वह डेटा-आधारित इनसाइट्स के जरिये कस्टमाइज्ड ब्रैंड सॉल्यूशंस तैयार करने और बेहतर परिणाम देने में पारंगत हैं।
इस साझेदारी के तहत एजेंसी इस ब्रैंड के टीवी और प्रिंट जैसे पारंपरिक मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर संपूर्ण स्ट्रैटेजी और क्रियान्वयन की जिम्मेदारी संभालेगी।
देश की अग्रणी मीडिया एजेंसियों में शुमार ‘मैडिसन मीडिया सिग्मा’ (Madison Media Sigma) को हाल ही में द स्लीप कंपनी का मीडिया एओआर (Agency of Record) मैंडेट प्राप्त हुआ है। इस साझेदारी के तहत एजेंसी इस ब्रैंड के टीवी और प्रिंट जैसे पारंपरिक मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर संपूर्ण स्ट्रैटेजी और क्रियान्वयन की जिम्मेदारी संभालेगी।
इस साझेदारी को लेकर ‘मैडिसन मीडिया सिग्मा’ की सीईओ वनीता केसवानी ने कहा, ’हम द स्लीप कंपनी जैसे इनोवेशन-ड्रिवन और बदलाव लाने वाले ब्रैंड के साथ साझेदारी कर बेहद उत्साहित हैं। हम अपनी रणनीतिक मीडिया विशेषज्ञता के जरिये उनके विकास को पारंपरिक और उभरते प्लेटफॉर्म्स पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तत्पर हैं।’
वहीं, इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए ‘द स्लीप कंपनी’ के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रिपाल चोपड़ा ने कहा, ‘हमारा विज़न है कि हम भारत में सोने और बैठने के अनुभव को इनोवेशन और उपभोक्ता-केंद्रित सोच के जरिये पूरी तरह बदलें। जैसे-जैसे हम देशभर में अपने विस्तार की ओर बढ़ रहे हैं, प्रभावशाली मीडिया प्लानिंग और एग्जिक्यूशन हमारे लिए बेहद अहम है। हमें खुशी है कि इस अहम मोड़ पर पारंपरिक मीडिया के लिए हमारे साथ मैडिसन मीडिया जैसी अनुभवी एजेंसी जुड़ी है, जिनकी रणनीतिक समझ हमारे ब्रैंड को अगले स्तर पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी।’
मीडिया इंडस्ट्री में दो दशकों से भी ज्यादा का अनुभव रखने वाले वरिष्ठ मीडिया प्रोफेशनल विनय सरावगी ने The Media GCC की स्थापना की है।
मीडिया इंडस्ट्री में दो दशकों से भी ज्यादा का अनुभव रखने वाले वरिष्ठ मीडिया प्रोफेशनल विनय सरावगी ने The Media GCC की स्थापना की है। यह एक ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर है जिसका उद्देश्य मीडिया संस्थानों को कुशलता से स्केल करने, लाभप्रदता बढ़ाने और AI-प्राथमिक, प्लेटफॉर्म-फ्रैगमेंटेड परिदृश्य में चुनौतियों से निपटने में मदद करना है।
इस नई पहल से पहले, सरावगी टाइम्स ग्रुप में डिजिटल के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट के रूप में कार्यरत थे, जहां उन्होंने कंटेंट, ऑडियंस ग्रोथ, प्रोडक्ट इनोवेशन और रेवेन्यू से जुड़े कई प्रमुख परिवर्तनकारी कैंपेंस का नेतृत्व किया।
सरावगी Network18, Business Standard, The Times of India और Reuters जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में भी नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभा चुके हैं। उन्हें एडिटोरियल स्ट्रैटेजी, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और बिजनेस ऑपरेशंस में गहरी विशेषज्ञता प्राप्त है।
बहुप्रतीक्षित इंडियन डिजिटल मार्केटिंग अवॉर्ड्स (IDMA) एक बार फिर वापसी कर रहा है। अपने 16वें संस्करण के तहत यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह 17 जुलाई 2025 को आयोजित होगा।
बहुप्रतीक्षित इंडियन डिजिटल मार्केटिंग अवॉर्ड्स (IDMA) एक बार फिर वापसी कर रहा है। अपने 16वें संस्करण के तहत यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह 17 जुलाई 2025 को आयोजित होगा। इससे पहले, IDMA 2025 की जूरी मीटिंग आज, 4 जुलाई को मुंबई में आयोजित की जा रही है, जिसमें मार्केटिंग और विज्ञापन जगत के दिग्गजों, थॉट लीडर्स और विशेषज्ञों का एक प्रतिष्ठित पैनल विजेताओं का चयन करेगा।
IDMA हर साल डिजिटल मीडिया इकोसिस्टम में किए गए बेहतर और नवोन्मेषी कार्यों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जाता है। इस साल हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के सीईओ और एमडी, साथ ही यूनिलीवर साउथ एशिया के प्रेजिडेंट और Unilever लीडरशिप एग्जिक्यूटिव (ULE) के सदस्य रोहित जावा को जूरी चेयर नियुक्त किया गया है। उनके साथ अन्य वरिष्ठ इंडस्ट्री लीडर्स भी निर्णायक मंडल में शामिल हैं।
जूरी चेयर बनने पर उत्साह व्यक्त करते हुए रोहित जावा ने कहा, “IDMA 2025 के 16वें संस्करण का जूरी चेयर बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। डिजिटल मार्केटिंग को मैंने हमेशा एक प्रभावशाली माध्यम माना है, जो ब्रैंड्स को उपभोक्ताओं से तेजी और गहराई से जुड़ने में सक्षम बनाता है। इस साल की प्रविष्टियों को देखकर मुझे इंडस्ट्री की रचनात्मकता और उत्कृष्टता का अनुभव होगा।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं उन कैंपेन की तलाश में हूं जो मौलिक हों, रणनीतिक सोच को दर्शाते हों और दर्शकों पर गहरा असर डालते हों। बेहतरीन डिजिटल मार्केटिंग सिर्फ आंकड़ों से नहीं, बल्कि कहानियों से जुड़ती है और स्थायी रिश्ते बनाती है।”
IDMA 2025 में आठ प्रमुख कैटेगिरीज होंगी, जिनमें कई सब-कैटेगिरीज शामिल हैं। ये प्रमुख कैटेगिरीज इस प्रकार हैं:
वेब
मोबाइल और टैबलेट
सोशल मीडिया
सर्च और पीपीसी कैंपेन
स्मॉल एंड मीडियम बिजनेस के लिए
स्टार्टअप्स के लिए
स्पेशल अवॉर्ड्स
हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड्स
इस बार की निर्णायक समिति में शामिल हैं:
रोहित जावा, CEO & MD, HUL (Jury Chair)
अंग्शु मलिक, CEO & MD, Adani Wilmar (Co-Jury Chair)
हेफजिबा पाठक, ग्लोबल ब्रैंड डायरेक्टर, Ogilvy & Mather
अलोक जालान, MD, Laqshya Media
अरुण शुक्ला, CEO, JK Lakshmi Cement
अतुल हेज, Co-founder, Rainmaker Ventures & YAAP
धीरज रेल्ली, MD & CEO, HDFC Securities
गौतम खन्ना, CEO, P D Hinduja Hospital
गीतिक मेहता, MD, Nivea India
कैलाश कुलकर्णी, CEO, HSBC Mutual Fund
मैनक धर, MD, McCain Foods India
मनीष आनंदानी, MD, Kenvue
मीनाक्षी नवेतिया, Country President & MD, Pfizer India
निरंजन गुप्ता, पूर्व CEO, Hero MotoCorp
नूपुर चतुर्वेदी, MD & CEO, NPCI Bharat BillPay
प्रणव हरिदासन, MD & CEO, Axis Securities
रामप्रसाद श्रीधरन, CEO & MD, United Colors of Benetton India
रवणन एन, ED & CEO, Oneindia
संदीप खंडेलवाल, Head - India Subcontinent, Dr. Reddy’s
श्वेता राय, MD & Country Head South Asia, Bayer Pharma
सुधीर लेंगर, CEO, RPSG - Too Yumm!
उदय जाधव, CEO, Sakal Media Group
IDMA का यह संस्करण डिजिटल मीडिया जगत की रचनात्मकता और विकास को एक नई दिशा देने का वादा करता है। अब सभी की निगाहें 17 जुलाई को होने वाले ग्रैंड फिनाले पर टिकी हैं, जहां डिजिटल भारत की सबसे बेहतरीन कहानियों और अभियानों को मंच मिलेगा।
अनिरुद्ध बसु चार साल से ज्यादा समय से एबीपी ग्रुप के साथ जुड़े हुए हैं। इस दौरान उन्होंने संगठन में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं।
‘एबीपी नेटवर्क’ की ब्रैंड सॉल्यूशंस यूनिट ‘ABP One’ को नया नेशनल हेड मिला है। दरअसल, कंपनी ने अनिरुद्ध बसु को प्रमोट कर ‘ABP One’ का नेशनल हेड बनाया है। इस भूमिका में अब वह एबीपी प्रा.लि. के लिए इंटीग्रेटेड ब्रैंड सॉल्यूशंस से जुड़े रेवेन्यू को लीड करेंगे।
अनिरुद्ध बसु चार साल से ज्यादा समय से एबीपी ग्रुप के साथ जुड़े हुए हैं। इस दौरान उन्होंने संगठन में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं।
अनिरुद्ध बसु को ऐडवर्टाइजिंग और ब्रैंडिंग का काफी अनुभव है। एबीपी में शामिल होने से पहले वह ‘Rediffusion’, ‘Wunderman Thompson’ और Ogilvy & Mather जैसी प्रतिष्ठित एजेंसियों में काम कर चुके हैं।
एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) ने PR & Corporate Communication 30 under 30 Summit and Awards के 5वें संस्करण के लिए नॉमिनेशन आमंत्रित करने की घोषणा कर दी है।
एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) ने PR & Corporate Communication 30 under 30 Summit and Awards के 5वें संस्करण के लिए नॉमिनेशन आमंत्रित करने की घोषणा कर दी है। यह प्रतिष्ठित मंच उन युवा प्रोफेशनल्स, उद्यमियों, इनोवेटर्स और उभरते लीडर्स को पहचान देता है, जो 30 वर्ष की उम्र से कम हैं और जिन्होंने पब्लिक रिलेशंस व कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन की दुनिया में प्रभावशाली योगदान दिया है।
यदि आप या आपके जानने वाले किसी ऐसे युवा प्रोफेशनल हैं, जिनका विजन स्ट्रैटेजिक है, जिन्होंने प्रभावशाली कैंपेन तैयार किए हैं, इनोवेटिव तरीके से कम्युनिकेशन इंडस्ट्री में बदलाव लाया है, और जो लगातार बदलते मीडिया परिदृश्य में मजबूती से अपनी पहचान बना रहे हैं, तो यह आपके काम को वह मान्यता दिलाने का अवसर है, जिसकी वह हकदार है।
Summit & Awards 2025: सीखने, नेटवर्किंग और पहचान का अनूठा मंच
e4m PR & Corp Comm 30 under 30 Awards 2025 न सिर्फ पहचान दिलाने का मंच है, बल्कि यह इंडस्ट्री लीडर्स और प्रोफेशनल्स के साथ जुड़ने, सीखने और प्रेरणा लेने का बेहतरीन अवसर भी देता है।
नॉमिनेशन कैसे करें:
नामांकन की प्रक्रिया और मानदंड जानने के लिए विजिट करें: https://www.exchange4media.com
अपने नॉमिनेशन फॉर्म में अपने अब तक के कार्य, उनके प्रभाव और भविष्य की संभावनाओं से जुड़ी सभी जानकारी भरें।
इस साल का सम्मेलन और भी भव्य और जानकारीपूर्ण
2025 का संस्करण और भी बड़ा, प्रभावशाली और प्रेरक होने की उम्मीद है। इस बार का सम्मेलन न सिर्फ अवॉर्ड सेरेमनी तक सीमित रहेगा, बल्कि इसमें इंडस्ट्री के बदलते ट्रेंड्स, चुनौतियों और कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स की भूमिका पर गहन चर्चा भी होगी। साथ ही, अवॉर्ड्स में इस क्षेत्र के सबसे प्रतिभाशाली युवा प्रोफेशनल्स को सम्मानित किया जाएगा।
जल्द ही जूरी मीटिंग, स्पीकर्स, पैनल विषयों और पुरस्कार समारोह से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
'डिश टीवी वॉचो' (DishTV Watcho) द्वारा प्रस्तुत IWMBuzz डिजिटल अवॉर्ड्स सीजन 7 का आयोजन मुंबई में एक बेहद खास और चमकदार शाम के रूप में हुआ
'डिश टीवी वॉचो' (DishTV Watcho) द्वारा प्रस्तुत IWMBuzz डिजिटल अवॉर्ड्स सीजन 7 का आयोजन मुंबई में एक बेहद खास और चमकदार शाम के रूप में हुआ, जिसमें डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया के बेहतरीन चेहरों और क्रिएटर्स को उनके उल्लेखनीय काम के लिए सम्मानित किया गया। डिजिटल और OTT जगत की ऊंचाइयों को सलाम करती इस रात ने देशभर के दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
डिजिटल क्रांति के जश्न में जुटे सितारे
इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड और वेब की दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें काजोल, मनोज बाजपेयी, राजकुमार राव, प्रतीक गांधी, जयदीप अहलावत, शबाना आजमी, रकुल प्रीत सिंह, ऋत्विक भौमिक, हुमा कुरैशी, रसिका दुग्गल, जितेंद्र कुमार, दिव्यांका त्रिपाठी, सनी लियोनी, शरद केलकर, बरखा सिंह, नुसरत भरुचा, पत्रलेखा और प्रोसेनजीत चटर्जी जैसे बड़े नाम शामिल रहे। इन सितारों की मौजूदगी ने इस शाम को और भी खास बना दिया।
हर कैटेगरी में टैलेंट की बारीक पहचान
इस वर्ष के अवॉर्ड्स में जूरी अवॉर्ड्स से लेकर फैन चॉइस पॉपुलर अवॉर्ड्स, एडिटोरियल सिलेक्शंस और स्पेशल रिकग्निशन तक कई श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए। वेब सीरीज, डिजिटल फिल्म्स, पॉडकास्ट्स, यूथ ड्रामा और नॉन-फिक्शन कंटेंट के अलावा, अभिनय, निर्देशन, सिनेमैटोग्राफी, एडिटिंग, म्यूजिक, VFX जैसे तमाम पहलुओं को सम्मानित किया गया।
चाहे किसी दमदार विलेन को सराहना हो या किसी नए चेहरे की ब्रेकआउट परफॉर्मेंस, IWMBuzz ने OTT क्रिएटिविटी के हर रंग को मंच पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
सिद्धार्थ लाइक, फाउंडर व एडिटर, IWMBuzz ने इस मौके पर कहा, “हमने इस शाम में सिर्फ सितारों का नहीं, बल्कि उस असली टैलेंट का जश्न मनाया जो देशभर से डिजिटल कंटेंट को नई ऊंचाइयां दे रहा है। ये सातवां साल था, और यह अब हमारे लिए सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि एक इमोशनल जर्नी बन गया है।”
डिश टीवी CRO सुखप्रीत सिंह ने कहा, “हम मानते हैं कि जबरदस्त कहानियों को एक शानदार मंच मिलना चाहिए और IWMBuzz डिजिटल अवॉर्ड्स ने वही किया। आज कंटेंट का मतलब सिर्फ फॉर्मेट या फेम नहीं, बल्कि सच्चाई, नवाचार और भावनात्मक कनेक्शन है। हम इस डिजिटल आंदोलन को सपोर्ट कर गर्व महसूस कर रहे हैं।”
बाजाज आलमंड ड्रॉप्स के हेड ऑफ मार्केटिंग सनथ आर. पुलिक्कल ने कहा, “हम इस प्लेटफॉर्म से जुड़कर बेहद गर्व महसूस करते हैं जो न सिर्फ OTT टैलेंट को सम्मान देता है, बल्कि आत्म-अभिव्यक्ति और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का भी जश्न मनाता है। इतने शानदार टैलेंट्स को एक साथ देखकर यह विश्वास और मजबूत हुआ कि भारत का डिजिटल फ्यूचर बेहद उज्ज्वल है।”
रेडिको खेतान के COO अमर सिन्हा ने कहा, “इस शानदार शाम का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व की बात रही। यह रात आधुनिक भारतीय कहानी कहने की धड़कन को सेलिब्रेट करने वाली रही। हमने अपने प्रीमियम ब्रैंड्स जैसे रामपुर इंडियन सिंगल माल्ट, जैसलमेर जिन, रॉयल रणथंभौर व्हिस्की और मैजिक मोमेंट्स वोडका के साथ इस सांस्कृतिक लम्हे को साझा किया। हम मानते हैं कि बेहतरीन कहानियां और बेहतरीन स्वाद- दोनों को सम्मान मिलना चाहिए।”
केवल ट्रॉफियां नहीं, कहानियां भी छोड़ गई ये शाम
शो के अंत में सिर्फ अवॉर्ड्स नहीं बंटे, बल्कि वे अनगिनत कहानियां भी सामने आईं जो क्रिएटर्स के जुनून, मेहनत और कल्पनाशक्ति को दर्शाती हैं। यह रात सिर्फ ग्लैमर और नामों की नहीं थी, बल्कि उस अनदेखे श्रम और समर्पण की सराहना थी जो पर्दे के पीछे डिजिटल क्रांति को संभव बनाता है।
इस खास आयोजन का प्रसारण जल्द ही TV9 भारतवर्ष पर होगा और DishTV Watcho ऐप पर स्ट्रीमिंग के लिए भी उपलब्ध रहेगा।
रिशू बरतारिया ने ‘टाइम्स टैलेंट’ (Times Talent) में हेड ऑफ टैलेंट एंड एंटरटेनमेंट के तौर पर आधिकारिक रूप से जिम्मेदारी संभाल ली है।
रिशू बरतरिया ने ‘टाइम्स टैलेंट’ (Times Talent) में हेड ऑफ टैलेंट एंड एंटरटेनमेंट के तौर पर आधिकारिक रूप से जिम्मेदारी संभाल ली है।
अपनी सूझबूझ, रणनीतिक दृष्टिकोण और सांस्कृतिक ट्रेंड्स की गहरी समझ के लिए पहचानी जाने वाली रिशू अब ‘टाइम्स ग्रुप’ के एंटरटेनमेंट सेक्टर में टैलेंट मैनेजमेंट के एक नए युग का नेतृत्व करने जा रही हैं।
टाइम्स टैलेंट में फिलहाल रिशू 92 आर्टिस्टों की एक मजबूत और विविधतापूर्ण फेहरिस्त को संभाल रही हैं। इसमें हरनाज संधू, गायत्री भारद्वाज और एकलव्य सूद जैसे उभरते सितारे शामिल हैं, वहीं शीबा चड्ढा, दर्शील सफारी और आनंद तिवारी जैसे स्थापित नाम भी उनके पोर्टफोलियो में मौजूद हैं।
इस बारे में रिशु का कहना है, ‘हम सिर्फ टैलेंट का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे, हम एक विरासत गढ़ रहे हैं। मेरा लक्ष्य है कि हमारे कलाकारों को सही मंच, सही लोग और सही उद्देश्य से जोड़कर दीर्घकालिक मूल्य तैयार किया जाए।’
इसके साथ ही रिशू का यह भी कहना है, ‘मैं टाइम्स टैलेंट की ऊर्जावान टीम का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं, खासकर विनीत जैन के दूरदर्शी नेतृत्व में, जिनकी कहानी कहने और रचनात्मक उत्कृष्टता में आस्था हमें हर दिन प्रेरित करती है।’
बता दें कि 'टाइम्स टैलेंट’ देश के प्रमुख मीडिया समूह बेननेट, कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (BCCL) यानी टाइम्स ग्रुप की एक विशिष्ट इकाई है, जो सेलेब्रिटी टैलेंट मैनेजमेंट, ब्रैंड एंडोर्समेंट और एंटरटेनमेंट स्ट्रैटेजी के क्षेत्र में काम करती है। यह प्लेटफॉर्म उभरते और स्थापित कलाकारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य करता है।
RED Lab के आंकड़ों से फंड वितरण में क्षेत्रीय और विषयगत असंतुलन उजागर हुआ है।
भारत की कॉरपोरेट कंपनियों (India Inc) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) गतिविधियों पर कुल 29,986.92 करोड़ रुपये खर्च किए। यह खर्च 1,871 से अधिक सूचीबद्ध कंपनियों द्वारा चलाए गए 51,966 से अधिक प्रोजेक्ट्स के माध्यम से किया गया। यह आंकड़ा दर्शाता है कि कंपनियां CSR के दायित्वों को लेकर गंभीर हैं। हालांकि, RED Lab द्वारा जारी आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि फंड वितरण में क्षेत्रीय और विषयगत असंतुलन काफी गहरा है।
दिल्ली-महाराष्ट्र सबसे आगे, अन्य जिले अब भी पीछे: रिपोर्ट के अनुसार, कुल CSR खर्च का 61% हिस्सा केवल महाराष्ट्र और दिल्ली में स्थित कंपनियों से आया है। इससे यह स्पष्ट होता है कि देश के मेट्रो शहर अभी भी CSR निवेश का प्रमुख केंद्र बने हुए हैं। वहीं चिंता की बात यह है कि आकांक्षी जिलों यानी विकास के कई मानकों पर पिछड़े जिलों तक केवल 3% CSR फंड ही पहुंच पाया, जबकि सरकार इन क्षेत्रों के समावेशी विकास पर लगातार ज़ोर देती रही है।
शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता, स्थायी विकास को कम तवज्जो: अगर CSR फंड के सेक्टोरल ब्रेकअप को देखा जाए तो सबसे ज्यादा राशि शिक्षा क्षेत्र में गई, जहां 10,085 करोड़ रुपये यानी 33% खर्च किए गए। इसके बाद स्वास्थ्य पर 7,000 करोड़ रुपये (23%) और ग्रामीण विकास पर 5,000 करोड़ रुपये (17%) खर्च हुए। इसके उलट आजीविका संवर्धन (6%) और पर्यावरण-संबंधी गतिविधियों (7%) पर बहुत कम ध्यान दिया गया। विशेषज्ञों का मानना है कि इन क्षेत्रों की उपेक्षा से जलवायु लचीलापन और रोजगार सृजन के प्रयास प्रभावित हो सकते हैं।.
CSR खर्च में एचडीएफसी बैंक सबसे आगे: CSR पर सबसे अधिक खर्च करने वाली कंपनियों की सूची में ‘एचडीएफसी’ (HDFC) बैंक सबसे ऊपर रहा, जिसने 954.3 करोड़ रुपये खर्च किए। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 900 करोड़ रुपये, टीसीएस ने 827 करोड़ रुपये और ओएनजीसी ने 634.5 करोड़ रुपये का योगदान दिया। सूची में अंतिम नाम पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का रहा, जिसने 330.5 करोड़ रुपये खर्च किए।
इन राज्यों को सबसे ज्यादा लाभ मिला: CSR फंडिंग के मामले में महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश को सबसे अधिक लाभ मिला। ये राज्य उन कॉरपोरेट मुख्यालयों के भूगोल को दर्शाते हैं जहां से CSR फंडिंग आती है। अकेले गुजरात को 2,200 करोड़ रुपये से अधिक मिले, जबकि तमिलनाडु को 1,562.48 करोड़ रुपये और उत्तर प्रदेश को 1,152.57 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई।
भारत में परोपकार अब बदलाव के मोड़ पर: रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में परोपकार (परोपकारी कार्यों) की दिशा अब बदल रही है। कंपनियों का CSR की ओर रुझान अब केवल दान या चेक थमाने तक सीमित नहीं है, बल्कि वे अब इसे सोच-समझकर समाज पर असर डालने वाला एक ज़रिया मान रही हैं। हालांकि, रिपोर्ट यह भी बताती है कि अब ज़रूरत इस बात की है कि कंपनियां सिर्फ कितना पैसा खर्च कर रही हैं, इस पर ध्यान देने के बजाय यह सोचें कि वह पैसा कहां और कैसे खर्च हो रहा है। ऐसे में यह ज़रूरी है कि कमज़ोर क्षेत्रों और जिलों पर खास फोकस किया जाए, ताकि समावेशी और टिकाऊ विकास सुनिश्चित हो सके।
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप (exchange4media group) ने 11 जून को 'e4m प्ले स्ट्रीमिंग मीडिया अवॉर्ड्स' (e4m Play Streaming Media Awards) का छठा संस्करण आयोजित किया
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप (exchange4media group) ने 11 जून को 'e4m प्ले स्ट्रीमिंग मीडिया अवॉर्ड्स' (e4m Play Streaming Media Awards) का छठा संस्करण आयोजित किया, जिसमें स्ट्रीमिंग मीडिया जगत की बेहतरीन उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में रचनात्मकता, मौलिकता और प्रभाव के जरिए अपनी पहचान बनाने वाले प्रतिभाशाली क्रिएटर्स, दमदार कंटेंट, इनोवेटिव प्लेटफॉर्म्स और प्रभावशाली ब्रैंड कैंपेन को पहचान दी गई।
डिजिटल कंटेंट कंजप्शन के इस तेजी से बदलते दौर में ये अवॉर्ड्स उन सभी को सलाम करते हैं जिन्होंने स्ट्रीमिंग की दुनिया में सीमाएं लांघी हैं और नए बेंचमार्क स्थापित किए हैं।
इस साल का सबसे बड़ा सम्मान ‘OTT प्लेटफॉर्म ऑफ द ईयर’ Prime Video को दिया गया, जिसने OTT इकोसिस्टम में अपने प्रभावशाली काम से सबको प्रभावित किया। Prime Video ने कुल 18 पुरस्कार जीते — 12 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल्स।
अन्य प्रमुख विजेताओं में Netflix ने 2 गोल्ड, 5 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता; Sony LIV को 3 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल मिले; Arha Media & Broadcasting Pvt. Ltd ने 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज अपने नाम किए; वहीं JioStar ने 3 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल हासिल किया।
इन अवॉर्ड्स में OTT प्लेटफॉर्म, कंटेंट क्रिएटर्स, मार्केटिंग एजेंसियों और टेक इनोवेटर्स को शामिल किया गया, जिससे इंडस्ट्री की विविधता और ऊर्जा की झलक मिलती है। यह अवॉर्ड नाइट सिर्फ बेहतरीन स्टोरीटेलिंग और प्रोडक्शन का जश्न नहीं थी, बल्कि उसमें वह रणनीतिक सोच और टेक्नोलॉजिकल नवाचार भी झलक रहा था जो दर्शकों के अनुभव को परिभाषित करता है।
Mahindra Group, Manja, Bare Bones Collective, White Rivers Media, The Pokémon Company, Saregama India, Maddock Films, JioStar India Private Limited, L’Oréal Professionnel Paris, Audible, Zone Media, Lenovo और The Viral Fever जैसे प्रतिष्ठित नामों को भी गोल्ड अवॉर्ड से नवाजा गया।
इस साल अवॉर्ड्स को पांच प्रमुख कैटेगरीज में बांटे गए- ब्रैंड इंटीग्रेशन और मार्केटिंग, प्लेटफॉर्म, टैलेंट, स्ट्रीमिंग ऑडियो / पॉडकास्ट, कंटेंट व एक्सीलेंसी।
प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर और फिल्ममेकर संतोष सिवन इस बार कंटेंट जूरी के चेयरपर्सन रहे। उन्होंने इस प्रक्रिया को "संगठित और समावेशी" बताते हुए कहा, “मैंने रवीना टंडन, राजीव मसंद और तनविश जैसे बेहद दिलचस्प लोगों से मुलाकात की। सभी जूरी सदस्य अपने काम को लेकर बेहद जुनूनी थे और उन्हें अपने-अपने कैटेगरी की गहरी समझ थी।”
Fixderma इस वर्ष e4m Play Streaming Media Awards 2025 का एसोसिएट पार्टनर और एक्सक्लूसिव गिफ्टिंग पार्टनर रहा।
विजेताओं की पूरी सूची यहां देखें-