'e4m डू गुड अवॉर्ड्स' ने मचाई धूम, विजेताओं में शामिल रहे ये नाम

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने बुधवार, 12 जून को नई दिल्ली के 'द पार्क' (The Park Hotel) होटल में 'e4m डू गुड अवॉर्ड्स' (e4m Do Good Awards) के पहले एडिशन को होस्ट किया।

Last Modified:
Thursday, 13 June, 2024
e4mdogood7845


एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने बुधवार, 12 जून को नई दिल्ली के 'द पार्क' (The Park Hotel) होटल में 'e4m डू गुड अवॉर्ड्स' (e4m Do Good Awards) के पहले एडिशन को होस्ट किया। इस अनूठे अवॉर्ड समारोह में कॉज मार्केटिंग के क्षेत्र में अग्रणी लोगों को सम्मानित किया गया और ऐसे ब्रैंड्स, एजेंसीज, नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशंस और CRS फाउंडेशन को सम्मानित किया गया, जो अपने प्रभावशाली संचार के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाते हैं। इन अवॉर्ड्स का उद्देश्य बेहतर दुनिया बनाने के लिए कॉज मार्केटिंग की असाधारण क्षमता का दोहन करना है।

इस अवॉर्ड समारोह में 33 विभिन्न कैटेगरीज में 77 विजेताओं को सम्मानित किया गया।

'e4m डू गुड अवॉर्ड्स' ब्रैंड्स व नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशंस की उत्कृष्ट उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए एक शक्तिशाली मंच के रूप में कार्य करता है, जो अपने मार्केटिंग प्रयासों के माध्यम से अच्छाई को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। अवॉर्ड समारोह में इंडस्ट्री जगत के दिग्गज, सामाज पर प्रभाव डालने वाले लीडर्स, अनुभवी प्रोफेशनल्स व अन्य प्रतिष्ठितगण मौजूद रहे।

यह अवॉर्ड उत्कृष्टता ( excellence), रचनात्मकता (creativity) और नवाचार (innovation) का उत्सव है। 'e4m डू गुड अवॉर्ड्स' उन लोगों के असाधारण प्रयासों और समर्पण को उजागर करता है, जिन्होंने रचनात्मकता और प्रभाव का प्रदर्शन किया है, जो समाज पर सार्थक प्रभाव डालने के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता के साथ दूसरों के लिए प्रेरणा के रूप में काम करते हैं।

'e4m डू गुड अवॉर्ड्स' के विजेताओं को विभिन्न कैटेगरीज के तहत चुना गया, जो मार्केटिंग में सर्वश्रेष्ठ हैं। निर्णायक मंडल की अध्यक्षता भारत सरकार के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने किया। अमिताभ कांत नीति आयोग के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (former Chief Executive Officer) हैं। अन्य निर्णायक मंडल के सदस्यों में इंडस्ट्री के लीडर्स व कई जानी-मानी हस्तियां शामिल थीं।  

यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट:

 


The awards are a celebration of excellence, creativity and innovation. e4m Do Good Awards highlight the extraordinary efforts and dedication of those who have demonstrated creativity, and impact, serving as an inspiration for others with their unwavering commitment to making a meaningful impact on society. 

The winners of e4m Do Good Awards were chosen from a diverse range of categories that highlight the best in marketing. The jury was chaired by Amitabh Kant, G20 Sherpa, Government of India. Kant is the former Chief Executive Officer of NITI Aayog. The other jury members included industry leaders and renowned personalities from the industry.

Below is the complete list of winners:

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Impact Digital Influencer Awards: डिजिटल युग के प्रभावशाली कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मान

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित 'इम्पैक्ट डिजिटल इन्प्लुएंसर अवॉर्ड्स 2024' (Impact Digital Influencer Awards 2024) का आयोजन 11 मार्च को किया गया

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 12 March, 2025
Last Modified:
Wednesday, 12 March, 2025
ImpactDigitlalInfluenceAward784

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित 'इम्पैक्ट डिजिटल इन्प्लुएंसर अवॉर्ड्स 2024' (Impact Digital Influencer Awards 2024) का आयोजन 11 मार्च को किया गया, जिसमें उन कंपनियों, संगठनों और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने प्रभावशाली कंटेंट क्रिएशन में उत्कृष्टता दिखाई। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह का चौथा संस्करण मुंबई में बिजनेस लीडर्स, एक्सपर्ट्स और इंफ्लुएंसर्स की उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का सबसे बड़ा सम्मान इंटरनेट सनसनी Orry को दिया गया, जिन्हें 'सोशल मीडिया डिसरप्टर ऑफ द ईयर' के खिताब से नवाजा गया।

इन प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स ने डिजिटल युग में ऑनलाइन इंगेजमेंट और ऑडियंस इंटरैक्शन को आकार देने में इंफ्लुएंसर्स और ब्रैंड्स की रचनात्मकता, नवाचार और प्रभाव को उजागर किया। इस अवॉर्ड नाइट में उन कंपनियों, संगठनों और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने डिजिटल इंफ्लुएंस की शक्ति का उपयोग करके प्रभावशाली, आकर्षक और इनोवेटिव कंटेंट तैयार किया।

रात के प्रमुख पुरस्कार Bisleri International Pvt Ltd, White Rivers Media और DOT Media ने अपने नाम किए। Bisleri International Pvt Ltd को 'ब्रैंड ऑफ द ईयर', White Rivers Media को 'एजेंसी ऑफ द ईयर', और DOT Media को 'बेस्ट इंफ्लुएंसर मार्केटिंग एजेंसी' के खिताब से सम्मानित किया गया।

चाहे वह कोई वायरल कैंपेन हो, कोई विचारोत्तेजक पहल हो या ट्रेंड स्थापित करने वाला कंटेंट क्रिएटर, यह अवॉर्ड उन इंफ्लुएंसर्स की शक्ति को उजागर करता है जो सार्वजनिक संवाद को आकार देते हैं और ऑडियंस इंगेजमेंट को बढ़ाते हैं। अन्य प्रमुख विजेताओं में Nestlé India, Togglehead Digital Pvt. Ltd, Chatterbox Technologies Limited, GroupM, Entertainment Network (India) Limited, Wavemaker और Policybazaar जैसे बड़े नाम शामिल रहे।

मेटल टैली की बात करें तो Bisleri International Pvt Ltd ने विभिन्न श्रेणियों में कुल 17 मेडल जीते, जिसमें 11 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज शामिल हैं। Nestlé India ने 13 मेडल जीते, जिसमें 7 गोल्ड, 5 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज शामिल हैं। Togglehead Digital Pvt. Ltd. ने 8 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज सहित कुल 14 मेडल अपने नाम किए। Wavemaker ने 4 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज सहित 10 मेडल जीते।

इसके अलावा, Policybazaar ने 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज सहित कुल 5 मेडल जीते, जबकि Entertainment Network (India) Limited ने 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज सहित कुल 13 मेडल हासिल किए।

सोशल मीडिया कैंपेन से लेकर ब्रैंड कोलैबोरेशन तक, Impact Digital Influencer Awards डिजिटल स्टोरीटेलिंग, कम्युनिटी बिल्डिंग और मार्केटिंग प्रभावशीलता में उत्कृष्टता को पहचानता और पुरस्कृत करता है। जैसे-जैसे इंफ्लुएंसर मार्केटिंग उपभोक्ता व्यवहार और ब्रैंड स्टोरीटेलिंग को आकार दे रही है, ये अवॉर्ड उन लोगों को सम्मानित करते हैं जिन्होंने रचनात्मकता, प्रामाणिकता और ऑडियंस इंगेजमेंट में नए बेंचमार्क स्थापित किए।

ग्रैंड जूरी ने नामांकितों का मूल्यांकन मौलिकता, ऑडियंस इंगेजमेंट, कैंपेन प्रभावशीलता और डिजिटल मार्केटिंग पर उनके समग्र योगदान के आधार पर किया। इस वर्ष Impact Digital Influencer Awards 2024 की ग्रैंड जूरी की अध्यक्षता गीति‍का मेहता, मैनेजिंग डायरेक्टर, Nivea India ने की। जूरी पैनल में विज्ञापन और मार्केटिंग जगत के कई प्रतिष्ठित और प्रमुख नेता शामिल थे।

यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट:

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m RetailEX अवॉर्ड्स: रिटेल इंडस्ट्री में उत्कृष्टता को सम्मान, देखें विजेताओं की लिस्ट

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने मंगलवार, 11 मार्च को मुंबई में इंडस्ट्री जगत के दिग्गजों और बिजनेस हेड्स की मौजूदगी में e4m RetailEX अवॉर्ड्स के पहले संस्करण का आयोजन किया।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 12 March, 2025
Last Modified:
Wednesday, 12 March, 2025
e4mRetailEX798

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने मंगलवार, 11 मार्च को मुंबई में इंडस्ट्री जगत के दिग्गजों और बिजनेस हेड्स की मौजूदगी में e4m RetailEX अवॉर्ड्स के पहले संस्करण का आयोजन किया। इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में उन पथप्रदर्शकों और नवप्रवर्तकों को सम्मानित किया गया जो भारत में रिटेल परिदृश्य को नए सिरे से आकार दे रहे हैं और अपनी रचनात्मकता से इंडस्ट्री को आगे बढ़ा रहे हैं।

इस कार्यक्रम का सबसे बड़ा अवॉर्ड 'ब्रैंड ऑफ द ईयर' इंद्रिया - आदित्य बिड़ला ज्वेलरी को मिला। इस ब्रैंड ने अपनी असाधारण कार्यक्षमता और नवाचार के लिए कुल 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज अवॉर्ड भी जीते।

ये अनूठे अवॉर्ड्स उन ब्रैंड्स और प्रोफेशनल्स को सम्मानित करते हैं जो अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर, प्रभावशाली कैंपेन बनाकर और अपने दर्शकों के साथ गहरे संबंध स्थापित करके रिटेल इंडस्ट्री की सीमाओं को आगे बढ़ाते हैं। इस आयोजन में प्रमुख विजेताओं में Zivame, The Body Shop, PR Pundit Havas Red, Social Beat, Titan Company Ltd. और Ethinos Digital Marketing शामिल रहे।

अगर पदक तालिका की बात करें, तो Zivame ने विभिन्न कैटेगरीज में 4 गोल्ड मेडल, The Body Shop ने 2 गोल्ड मेडल, PR Pundit Havas Red ने 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल, Social Beat ने 1 गोल्ड और 2 ब्रॉन्ज मेडल, Titan Company Ltd. ने 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल, और Ethinos Digital Marketing ने 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते।

e4m RetailEX अवॉर्ड्स का उद्देश्य रिटेल मार्केटिंग में उत्कृष्टता को पहचानना और प्रभावशाली मार्केटिंग रणनीतियों की परिवर्तनकारी शक्ति का जश्न मनाना है। ये अवॉर्ड्स उन ब्रैंड्स, एजेंसियों और व्यक्तियों को सम्मानित करते हैं जिनकी रचनात्मकता और नवाचार ग्राहक अनुभव को असाधारण बनाते हैं।

e4m RetailEX अवॉर्ड्स के पहले संस्करण की जूरी के अध्यक्ष अवनीश आनंद, पार्टनर, Singularity Growth Fund थे। जूरी पैनल में इंडस्ट्री के कई प्रसिद्ध नाम शामिल थे। इन अवॉर्ड्स के माध्यम से नवाचारपूर्ण ब्रैंड लॉन्च से लेकर प्रभावशाली सोशल मीडिया रणनीतियों तक, उन कैपेंस को सम्मानित किया जाता है जो इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हैं और दूसरों को प्रेरित करते हैं।

विजेताओं का चयन डिजाइन, मार्केटिंग, बेस्ट इन सेक्टर और स्पेशलिटी अवॉर्ड्स की चार मुख्य कैटेगरीज में किया गया, जिनमें कई सब-कैटेगरीज भी शामिल थीं।

Route Mobile इस वर्ष के e4m RetailEX अवॉर्ड्स 2025 का को-पार्टनर था।

यहां देखेंं विजेताओं की पूरी लिस्ट:

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m RetailEX कॉन्फ्रेंस व अवॉर्ड्स: मुंबई में आज पहला संस्करण

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप आज, 11 मार्च को मुंबई में e4m RetailEX कॉन्फ्रेंस और अवॉर्ड्स के पहले संस्करण की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 11 March, 2025
Last Modified:
Tuesday, 11 March, 2025
e4mRetailEX7845

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप आज, 11 मार्च को मुंबई में e4m RetailEX कॉन्फ्रेंस और अवॉर्ड्स के पहले संस्करण की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह कॉन्फ्रेंस खुदरा क्षेत्र के बदलते परिदृश्य में उत्कृष्टता की खोज के लिए एक अनूठा मंच बनने जा रहा है, जहां विभिन्न इंडस्ट्री के दिग्गज, इनोवेटर्स और विचारशील लीडर्स एक साथ आएंगे।

इस कॉन्फ्रेंस के एजेंडे में इंडस्ट्री जगत के आला अधिकारियों (Heads) द्वारा प्रमुख सत्र और विचारोत्तेजक चर्चाएं शामिल हैं, जो खुदरा क्षेत्र को पुनर्परिभाषित करने वाले बदलावों पर केंद्रित होंगी। ‘Innovate, Adapt & Thrive: Shaping the Future of Retail Commerce’ थीम के तहत, इंडस्ट्री के विशेषज्ञ उन रणनीतियों पर चर्चा करेंगे, जिनके माध्यम से ब्रैंड्स तेजी से बदलते बाजार में खुद को बनाए रख सकते हैं, नवाचार कर सकते हैं और उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

जैसे-जैसे खुदरा इंडस्ट्री डिजिटल परिवर्तन और बदलती उपभोक्ता अपेक्षाओं से गुजर रहा है, e4m RetailEX कॉन्फ्रेंस इस क्षेत्र में उभरती चुनौतियों का विश्लेषण करने और नई विकास संभावनाओं को तलाशने का एक रोमांचक अवसर प्रदान करेगा। इस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख वक्ताओं के संबोधन और पैनल चर्चाओं सहित कई विचारोत्तेजक सत्र होंगे, जिनका नेतृत्व खुदरा क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ और ब्रांड लीडर्स करेंगे।

विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे, जिनमें नवीनतम ओमनीचैनल रणनीतियां, ग्राहक अनुभव में नवाचार, डेटा-ड्रिवन खुदरा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता की भूमिका शामिल है, जो परिचालन दक्षता को बढ़ाने में मदद करती है। उपस्थित लोगों को प्रतिस्पर्धी बाजार में आगे रहने और विकास को बढ़ावा देने के लिए व्यावहारिक जानकारियां हासिल करने का अवसर मिलेगा।

इस कॉन्फ्रेंस के बाद e4m RetailEX अवॉर्ड्स का आयोजन किया जाएगा। इन अवॉर्ड्स का उद्देश्य खुदरा मार्केटिंग में उत्कृष्टता को पहचानना और उन प्रभावशाली मार्केटिंग रणनीतियों का जश्न मनाना है, जिन्होंने खुदरा क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाए हैं। ये अवॉर्ड्स उन ब्रैंड्स, एजेंसियों और व्यक्तियों को सम्मानित करते हैं, जिनकी रचनात्मकता और नवाचार ने उपभोक्ता अनुभव को बेहतर बनाया है।

नवाचारपूर्ण ब्रैंड लॉन्च से लेकर प्रभावशाली सोशल मीडिया रणनीतियों तक, e4m RetailEX अवॉर्ड्स उन कैंपेंस को सम्मानित करता है, जिन्होंने इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और प्रेरित किया। e4m RetailEX अवॉर्ड्स के पहले संस्करण के जूरी चेयर अवनीश आनंद थे, जो सिंगुलैरिटी ग्रोथ फंड के पार्टनर हैं। अन्य जूरी सदस्यों में भी इंडस्ट्री जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल थीं।

रूट मोबाइल e4m RetailEX अवॉर्ड्स का को-पार्टनर है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

फिर धूम मचाने आया 'इम्पैक्ट डिजिटल इन्फ्लुएंसर अवॉर्ड', कल होगा आयोजन

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप 11 मार्च को मुंबई में इस बहुप्रतीक्षित अवॉर्ड का चौथा संस्करण आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 10 March, 2025
Last Modified:
Monday, 10 March, 2025
ImpactDigitlalInfluenceAwards2024

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप 11 मार्च को मुंबई में इस बहुप्रतीक्षित अवॉर्ड का चौथा संस्करण आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इम्पैक्ट डिजिटल इन्फ्लुएंसर अवॉर्ड (Impact Digital Influencer Awards) का उद्देश्य उन कंपनियों, संगठनों और व्यक्तियों को सम्मानित करना है जो क्रिएटिव, इनोवेटिव और प्रभावशाली इन्फ्लुएंसर संचालित कंटेंट बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

आज के दौर में इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग ब्रैंड नैरेटिव और कंज्यूमर एंगेजमेंट को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। यह अवॉर्ड सेरेमनी उन लोगों को पहचान दिलाने के लिए आयोजित की जाती है जिन्होंने नए बेंचमार्क स्थापित किए हैं और यूजर्स से जुड़ने के लिए रचनात्मक और प्रभावी तरीके अपनाए हैं।

इस समारोह का केंद्र वे ब्रैंड्स, संगठन और क्रिएटर्स हैं जिन्होंने इन्फ्लुएंसर्स के माध्यम से अपने दर्शकों से मजबूत जुड़ाव बनाया है। इस वर्ष के अवॉर्ड्स में 22 कैटेगरी और 33 सब-कैटेगरी हैं, जो डिजिटल इन्फ्लुएंस की ताकत को प्रदर्शित करने के लिए एक व्यापक मंच प्रदान करते हैं।

इस साल, ग्रैंड जूरी की अध्यक्षता गीति‍का मेहता, मैनेजिंग डायरेक्टर, Nivea India ने की। अन्य जूरी में विज्ञापन और मार्केटिंग इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित लीडर्स शामिल थे। जूरी ने नामांकित कैपेंस का मूल्यांकन उनकी मौलिकता, ऑडियंस एंगेजमेंट, कैंपेन की प्रभावशीलता और डिजिटल मार्केटिंग में उनके समग्र योगदान के आधार पर किया।

Impact Digital Influencer Awards न केवल एजेंसीज, ब्रैंड्स और इन्फ्लुएंसर्स के योगदान को मान्यता देता है, बल्कि डिजिटल इकोसिस्टम की गहरी समझ भी प्रदान करता है। सबसे प्रभावी इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग कैपेंस में ब्रैंड प्रमोशन और ऑडियंस एंगेजमेंट के बीच सही संतुलन होता है। ये कैंपेन केवल प्रोडक्ट प्रमोट करने तक सीमित नहीं रहते, बल्कि वे प्रेरित करते हैं, मनोरंजन देते हैं और प्रामाणिक तरीके से दर्शकों को शिक्षित करते हैं।

Impact Digital Influencer Awards 2024 न केवल एक सम्मान समारोह है, बल्कि यह इंडस्ट्री लीडर्स, कंटेंट क्रिएटर्स और मार्केटिंग प्रोफेशनल्स के लिए नेटवर्किंग का एक महत्वपूर्ण अवसर भी प्रदान करता है। यह इवेंट विचारशील लीडर्स को एक मंच पर लाकर इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग के भविष्य, उपभोक्ता व्यवहार में हो रहे बदलाव और नए ट्रेंड्स पर चर्चा करने का अवसर देगा।

Impact Digital Influencer Awards 2024 का प्रेजेंटिंग पार्टनर YAAP और को-पार्टनर Sminco है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m परफॉर्मेंस मार्केटिंग अवॉर्ड्स की रही धूम, देखें विजेताओं की लिस्ट

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने 7 मार्च को मुंबई में e4m परफॉर्मेंस मार्केटिंग अवॉर्ड्स के पहले संस्करण का आयोजन किया, जिसमें विज्ञापन और मार्केटिंग जगत के दिग्गजों को एक मंच पर लाया गया।

Samachar4media Bureau by
Published - Saturday, 08 March, 2025
Last Modified:
Saturday, 08 March, 2025
e4mPerformanceMarketing45

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने 7 मार्च को मुंबई में e4m परफॉर्मेंस मार्केटिंग अवॉर्ड्स के पहले संस्करण का आयोजन किया, जिसमें विज्ञापन और मार्केटिंग जगत के दिग्गजों को एक मंच पर लाया गया। इन अवॉर्ड्स का मुख्य उद्देश्य नवाचार, रणनीति और मापनीय प्रभाव पर केंद्रित रहा। यह पुरस्कार उन ब्रैंड्स और एजेंसीज को सम्मानित करने के लिए थे, जिन्होंने परिणाम-उन्मुख मार्केटिंग कैपेंस में नए मानक स्थापित किए हैं। इस अवॉर्ड नाइट में प्रमुख पुरस्कार GroupM, Wavemaker India और Mondelez India ने अपने नाम किए।

GroupM को 'टॉप परफॉर्मेंस मार्केटिंग नेटवर्क ऑफ द ईयर' के खिताब से सम्मानित किया गया, जबकि Wavemaker India ने 'टॉप परफॉर्मेंस मार्केटिंग एजेंसी ऑफ द ईयर' का पुरस्कार जीता और Mondelez India को 'टॉप परफॉर्मेंस मार्केटिंग ब्रांड ऑफ द ईयर' का खिताब मिला। इस रात के अन्य प्रमुख विजेताओं में Mindshare, EssenceMediacom, ARM Worldwide, Xapads, Colgate Oral Health, Bajaj Finserv, Madison Media और Maruti Suzuki शामिल थे।

अगर पदक तालिका की बात करें तो एजेंसीज में, Wavemaker ने कुल 36 पदक जीते, जिसमें 13 गोल्ड, 18 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल थे। Mindshare ने 20 पदक अपने नाम किए, जिनमें 10 गोल्ड, 7 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज थे। EssenceMediacom ने 14 पदक जीते, जिसमें 6 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज शामिल थे। ये सभी एजेंसियां परफॉर्मेंस मार्केटिंग ईकोसिस्टम में अपनी बेहतरीन कार्यशैली के लिए सम्मानित की गईं।

यह अवॉर्ड नाइट विजनरी मार्केटर्स, इंडस्ट्री लीडर्स और एजेंसी अधिकारियों के लिए एक ऐसा मंच था जहां परफॉर्मेंस मार्केटिंग में उत्कृष्टता को मान्यता दी गई। अवॉर्ड नाइट में बड़े विजेताओं में Mondelez शामिल रहा, जिसने 12 पदक जीते, जिनमें 6 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज शामिल थे। Colgate Oral Health ने 9 पदक हासिल किए, जिनमें 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज शामिल थे। Bajaj Finserv ने 5 पदक जीते, जिनमें 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज शामिल थे। Madison Media ने 4 पदक अपने नाम किए, जिनमें 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज थे, जबकि Maruti Suzuki ने भी 4 पदक जीते, जिनमें 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज शामिल था।

e4m परफॉर्मेंस मार्केटिंग अवॉर्ड्स उन ब्रैंड्स, एजेंसीज और व्यक्तियों का सम्मान करता है, जिनकी नवाचारशीलता और रचनात्मकता परफॉर्मेंस मार्केटिंग ईकोसिस्टम को आकार देती है। इस अवॉर्ड्स के पहले संस्करण के जूरी चेयर Prashant Peres थे, जो Kellanova के इंडिया और साउथ एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जबकि को-जूरी चेयर Dr. Annurag Batra थे, जो BW के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ और exchange4media के संस्थापक हैं। इसके अलावा, इंडस्ट्री के कई प्रतिष्ठित विशेषज्ञ जूरी में शामिल थे।

यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट:

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m सम्मेलन: मीडिया के प्रमुख निर्णयों में महिलाओं की भागीदारी पर 9 मार्च को होगी चर्चा

e4m Women in Media, Digital & Creative Economy Summit के 9 मार्च को टेक, मीडिया व ऐडवरटाइजिंग में महिलाओं की भागीदारी व निर्णय की भूमिका पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 06 March, 2025
Last Modified:
Thursday, 06 March, 2025
e4mwomen786

e4m Women in Media, Digital & Creative Economy Summit के 9 मार्च को टेक, मीडिया व ऐडवरटाइजिंग में महिलाओं की भागीदारी व निर्णय की भूमिका पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी। इन क्षेत्रों में नवाचार, प्रामाणिकता और विविध दृष्टिकोणों की बढ़ती आवश्यकता के बावजूद, नेतृत्व में महिलाओं की कमी एक गंभीर चुनौती बनी हुई है, जिस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। यह पैनल इस बात पर रोशनी डालेगा कि इन तेजी से विकसित होते इंडस्ट्रीज का भविष्य महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें निर्णायक रणनीतियों को आकार देने की शक्ति देने पर निर्भर करता है।

एंटरटेनमेंट और विज्ञापन रणनीति का नेतृत्व करने से लेकर संपादकीय और वैश्विक मार्केटिंग तक, यह पैनल प्रभावशाली हस्तियों को एक साथ लाएगा। इनमें JioStar Network की एंटरटेनमेंट व ऐड स्ट्रैटेजी की हेड शुभ्रा सेठी, NDTV की एग्जिक्यूटिव एडिटर मारिया शकील, Truecaller Business की बिजनेस मार्केटिंग हेड तमन्ना चनाना और ABP Live में ब्रैंडेड कंटेंट की अकाउंट डायरेक्टर विधि माहेश्वरी शामिल हैं।

ये सभी इंडस्ट्री की अग्रणी हस्तियां अपने अनुभव साझा करेंगी कि कैसे उन्होंने रुकावटों को पार कर सफलता हासिल की, समावेशी बोर्डरूम बनाए और यह सुनिश्चित किया कि इंडस्ट्रीज के प्रमुख निर्णयों में महिलाओं को समान भागीदारी है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m शिखर सम्मेलन: किस तरह मीडिया परिदृश्य को बदल रही हैं महिलाएं, 9 मार्च को होगी चर्चा

एक्सचेंज4मीडिया के Women in Media, Digital & Creative Economy Summit में 9 मार्च को एक एक्सपर्ट पैनल मीडिया इंडस्ट्री में बदलाव लाने वाली महिलाओं पर चर्चा करेगा।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 06 March, 2025
Last Modified:
Thursday, 06 March, 2025
e4mwomen54120

एक्सचेंज4मीडिया के Women in Media, Digital & Creative Economy Summit में 9 मार्च को एक एक्सपर्ट पैनल मीडिया इंडस्ट्री में बदलाव लाने वाली महिलाओं पर चर्चा करेगा। "स्टोरीटेलर्स से लेकर इंडस्ट्री लीडर्स तक: कैसे महिलाएं मीडिया परिदृश्य को बदल रही हैं" (From Storytellers to Industry Leaders: How Women Are Changing the Media Landscape) शीर्षक से होने वाली इस चर्चा में उन प्रभावशाली महिलाओं को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने पत्रकारिता, रेडियो, सिनेमा और शिक्षा के क्षेत्र में नई परिभाषाएं गढ़ी हैं और बाधाओं को तोड़ा है।

इस पैनल में अर्चना कपूर (फाउंडर-डायरेक्टर, SMART/रेडियो मेवात और द रेडियो फेस्टिवल), सविता राज हिरेमठ (फाउंडर व सीईओ, तांडव फिल्म्स), निधि कुलपति (मैनेजिंग एडिटर, NDTV इंडिया) और वार्तिका नंदा (एसोसिएट प्रोफेसर, पत्रकारिता विभाग, श्री लेडी राम कॉलेज) शामिल होंगी। वे इस चर्चा में महिलाओं की बदलती भूमिकाओं पर विचार-विमर्श करेंगी।

ग्रामीण सच्चाइयों को उजागर करने और हाशिए पर मौजूद आवाजों को बढ़ावा देने से लेकर प्रमुख न्यूजरूम और प्रभावशाली सिनेमा के निर्माण तक। इनकी यात्रा एक महत्वपूर्ण संदेश देती है: महिलाएं अब सिर्फ कहानियां नहीं सुना रही हैं, बल्कि वे उन प्रणालियों को भी आकार दे रही हैं जो तय करती हैं कि कौन-सी कहानियां सुनाई जाएंगी। चुनौतियों से निपटने, नवाचार को बढ़ावा देने और मीडिया के अगले पीढ़ी के प्रोफेशनल्स को मार्गदर्शन देने के अनुभवों के साथ, यह पैनल इस बात को रेखांकित करेगा कि महिलाएं मीडिया इंडस्ट्री को अधिक समावेशी, प्रतिनिधित्वकारी और प्रगतिशील बनाने में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m MarTech India Awards: इंडस्ट्री लीडर्स व एक्सपर्ट्स की मौजूदगी में कल होगा भव्य आयोजन

e4m MarTech India Awards के तीसरे संस्करण का आयोजन कल, 7 मार्च को मुंबई में किया जाएगा, जिसमें इंडस्ट्री जगत के दिग्गज, ब्रैंड लीडर्स और एक्सपर्ट्स मौजूद रहेंगे।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 06 March, 2025
Last Modified:
Thursday, 06 March, 2025
e4mMarTech784

e4m MarTech India Awards के तीसरे संस्करण का आयोजन कल, 7 मार्च को मुंबई में किया जाएगा, जिसमें इंडस्ट्री जगत के दिग्गज, ब्रैंड लीडर्स और एक्सपर्ट्स मौजूद रहेंगे। इन अवॉर्ड्स का उद्देश्य भारत के MarTech इकोसिस्टम में उत्कृष्टता और नवाचार को पहचानना और उसका जश्न मनाना है। यह उन अग्रदूतों और दूरदर्शी लोगों को सम्मानित करने के लिए डिजाइन किए गए हैं, जो उन्नत तकनीक के साथ मार्केटिंग परिदृश्य को बदल रहे हैं।

भव्य e4m MarTech India Awards नाइट एक ऐसा मंच है जो उन व्यक्तियों और कंपनियों की सराहना करता है जो सीमाओं को आगे बढ़ाते हैं और मार्केटिंग टेक्नोलॉजी की प्रभावशीलता को नई ऊंचाइयों तक ले जाते हैं।

e4m MarTech India Awards कंपनियों, टीमों और व्यक्तियों के प्रयासों को मान्यता देते हैं और उद्योग की सर्वोत्तम प्रथाओं के लिए नए मानक स्थापित करके आगे के नवाचारों को प्रेरित करते हैं। e4m MarTech India 2024 Awards उन व्यक्तियों और कंपनियों को सम्मानित करेगा जो तकनीक के उपयोग से मार्केटिंग क्षेत्र की संभावनाओं और परिदृश्य को बदल रहे हैं।

e4m MarTech India Awards 2024 के विजेताओं का चयन तीन मुख्य कैटेगरीज में किया जाएगा- टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर्स, इंडस्ट्री और पीपल, और यूज़ ऑफ MarTech, जो कई सब-कैटेगरीज में विभाजित हैं। इस वर्ष के जूरी चेयर संजय मोहन, ग्रुप CTO, MakeMyTrip थे, जबकि अन्य जूरी सदस्यों में इंडस्ट्री के कई जाने-माने विशेषज्ञ और प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल थीं।

नामांकन टेक्नोलॉजी कंपनियों, टेक प्लेटफॉर्म्स, सॉल्यूशन प्रोवाइडर्स, वेंडर्स, एजेंसियों, ब्रैंड्स, कंसल्टेंट्स, क्लाइंट-साइड मार्केटर्स और उन व्यक्तियों के लिए खुले थे जो MarTech को अधिक प्रभावी बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

इस वर्ष के पुरस्कारों के ग्रोथ पार्टनर Mobavenue, गोल्ड पार्टनर Lemma और एसोसिएट पार्टनर Blis हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m PR-कॉर्प कम्युनिकेशन वुमेन अचीवर्स अवॉर्ड्स: 28 फरवरी को उठेगा पर्दा

exchange4media PR & Corp Comm Women Achievers Awards 2024 का भव्य आयोजन 28 फरवरी 2025 को दिल्ली में होगा।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 27 February, 2025
Last Modified:
Thursday, 27 February, 2025
e4mwomen94512

महिला सशक्तिकरण और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन इंडस्ट्री में उत्कृष्टता का जश्न मनाने के लिए exchange4media PR & Corp Comm Women Achievers Awards 2024 का भव्य आयोजन 28 फरवरी 2025 को दिल्ली में होगा। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के दौरान उन महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने पीआर, मार्केटिंग और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया है।

महिलाओं की उपलब्धियों को मिलेगा सम्मान

इस वर्ष के पुरस्कारों में 100 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ का चयन जूरी द्वारा किया गया है। पांचवें संस्करण के तहत न केवल महिला लीडर्स को सम्मानित किया जाएगा, बल्कि उन एजेंसियों और कॉर्पोरेट्स को भी सराहा जाएगा जो अपने कार्य-संस्कृति में जेंडर डाइवर्सिटी और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहे हैं।

प्रभावशाली जूरी पैनल ने किया मूल्यांकन

इस प्रतिष्ठित अवार्ड्स के लिए जूरी मीट 24 जनवरी 2025 को वर्चुअल रूप से आयोजित की गई थी। जूरी की अध्यक्षता स्वतंत्र निदेशक श्रावणी डांग ने की, जिसमें पीआर और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन इंडस्ट्री के कई प्रमुख विशेषज्ञों ने भाग लिया। 

अन्य सदस्यों में शामिल थे:

  • अभि महापात्रा, स्वतंत्र सलाहकार
  • अभिनव कंचन, प्रेसिडेंट और ग्रुप हेड, पुरवन्करा
  • अमित कुमार नंचहल, हेड- कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस, पेप्सिको
  • अन्नू तलवार, सीईओ व फाउंडर, वैल्यू ऐडेड सर्विस (VAS)
  • हर्ष वर्धन, फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर, फॉर्चुन पीआर
  • जितेंद्र अरोड़ा, बोर्ड एडवाइजरी और गवर्नेंस एवं रिस्क स्ट्रैटजिस्ट
  • मधुकर कुमार, फाउंडर और चीफ स्ट्रैटजिस्ट, ग्रेसेल पीआर
  • निहारिका सफाया, मैनेजिंग डायरेक्टर, लाइव वायर रील्स
  • डॉ. राहुल सेठी, कंसल्टेंट फिजिशियन, इंटरनल मेडिसिन और क्रिटिकल केयर
  • रिंकू झा, स्वतंत्र सलाहकार
  • समृद्धि भारद्वाज, फाउंडर, पीस
  • सुदीप पुरकायस्थ, स्वतंत्र सलाहकार
  • विवेक जोशी, सीनियर डायरेक्टर मार्केटिंग, लेंडिंगकार्ट

नॉमिनेशंस का मूल्यांकन

जूरी को तीन वर्चुअल समूहों में बांटा गया, जिन्होंने नामांकनों का विभिन्न मानदंडों पर मूल्यांकन किया, जैसे नेतृत्व कौशल, भूमिकाएं और जिम्मेदारियां, उपलब्धियां, प्रभाव, भविष्य की संभावनाएं और उद्योग में योगदान। जूरी ने प्रत्येक प्रविष्टि की स्वतंत्र रूप से समीक्षा की और अपने-अपने मानकों के अनुसार उनका गहन विश्लेषण किया।

28 फरवरी को विजेताओं की घोषणा

जूरी द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ नामांकनों की घोषणा 28 फरवरी को दिल्ली में ऑन-ग्राउंड समिट एवं अवॉर्ड्स समारोह के दौरान की जाएगी। इस कार्यक्रम में इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों और कॉरपोरेट लीडर्स की उपस्थिति रहेगी। यह आयोजन न केवल महिलाओं की उपलब्धियों का उत्सव होगा, बल्कि उनके भविष्य को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित होगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मुंबई में आज e4m परफॉर्मेंस मार्केटिंग कॉन्फ्रेंस व अवॉर्ड्स का पहला संस्करण

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप 7 मार्च को यानी आज मुंबई में 'e4m परफॉर्मेंस मार्केटिंग कॉन्फ्रेंस व अवॉर्ड्स' के पहले संस्करण का आयोजन करने जा रहा है।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 07 March, 2025
Last Modified:
Friday, 07 March, 2025
e4mPerformance784

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप 7 मार्च को यानी आज मुंबई में 'e4m परफॉर्मेंस मार्केटिंग कॉन्फ्रेंस व अवॉर्ड्स' के पहले संस्करण का आयोजन करने जा रहा है। यह कॉन्फ्रेंस भारत व विदेशों के दूरदर्शी मार्केटर्स, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स और अग्रणी एजेंसी अधिकारियों को एक साथ लाने के लिए तैयार है, जहां इंडस्ट्री की बदलती स्थिति पर चर्चा की जाएगी। 

आज के डिजिटल-फर्स्ट युग में परफॉर्मेंस मार्केटिंग एक गेम-चेंजर के रूप में उभरा है, जिससे ब्रैंड्स, एजेंसीज और मीडिया प्लानर्स को डेटा-आधारित रणनीतियों के माध्यम से मापने योग्य परिणाम प्राप्त करने में मदद मिल रही है। दिनभर चलने वाले इस कॉन्फ्रेंस में, प्रतिष्ठित लीडर्स सर्वोत्तम रणनीतियों, विकास के नए अवसरों और आपसी लाभकारी साझेदारियों को बनाने के तरीकों पर अपने विचार साझा करेंगे।

'Performance: Strategies for Today, Vision for Tomorrow' थीम के तहत, यह सम्मेलन नवीनतम रणनीतियों और भविष्य-केंद्रित अंतर्दृष्टियों पर ध्यान केंद्रित करेगा, जो परफॉर्मेंस मार्केटिंग की सफलता को आगे बढ़ाते हैं। इस शिखर सम्मेलन में इंडस्ट्री के दिग्गज उन विषयों पर प्रकाश डालेंगे, जैसे कि परफॉर्मेंस मार्केटिंग के लिए पर्सनलाइज़ेशन बनाम स्केलेबिलिटी, आज के डिजिटल युग में MarTech की भूमिका, एट्रीब्यूशन का विकास और परफॉर्मेंस मार्केटिंग में उपभोक्ता अनुभव को आकार देना, परफॉर्मेंस मार्केटिंग का भविष्य आदि।

दिनभर चलने वाले इस सम्मेलन के बाद, e4m परफॉर्मेंस मार्केटिंग अवॉर्ड्स के विजेताओं को इंडस्ट्री के बिजनेस हेड्स और लीडर्स की उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगा। ये अवॉर्ड्स डिजिटल मार्केटिंग और विज्ञापन के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों को मान्यता देते हैं और विभिन्न श्रेणियों में ब्रैंड्स और एजेंसीज द्वारा किए गए बेहतरीन कार्यों का जश्न मनाते हैं। इन पुरस्कारों का उद्देश्य उन मार्केटिंग कैंपेंस की उत्कृष्टता, रचनात्मकता और नवाचार को सम्मानित करना है, जिन्होंने असाधारण परिणाम दिए हैं और इंडस्ट्री में विकास और नवाचार को बढ़ावा दिया है।

e4m परफॉर्मेंस मार्केटिंग अवॉर्ड्स उन ब्रैंड्स, एजेंसीज और व्यक्तियों का सम्मान करते हैं जिनकी रचनात्मकता और दूरदृष्टि परफॉर्मेंस मार्केटिंग इकोसिस्टम को आकार देने में सहायक रही है।

पहले संस्करण के लिए जूरी चेयर के रूप में Kellanova के मैनेजिंग डायरेक्टर (इंडिया व साउथ एशिया) प्रशांत पेरस को नियुक्त किया गया, जबकि को-जूरी चेयर के रूप में एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप के फाउंडर, चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा शामिल हैं। अन्य जूरी सदस्यों में इंडस्ट्री के प्रमुख एक्सपर्ट्स और अनुभवी प्रोफेशनल्स शामिल थे।

e4m परफॉर्मेंस मार्केटिंग अवॉर्ड्स के पहले संस्करण के जूरी चेयर के रूप में अपनी भूमिका पर प्रशांत पेरस ने कहा, “पहली बार आयोजित किए जा रहे परफॉर्मेंस मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2024 का चेयरमैन बनना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है। जब हम इस तेजी से विकसित होते क्षेत्र में उत्कृष्टता को पहचानने के लिए एक साथ आए हैं, तो मैं खुद को इतने कुशल और प्रतिष्ठित इंडस्ट्री लीडर्स के साथ पाकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। हमारे सामने की जिम्मेदारी रोमांचक और महत्वपूर्ण दोनों है। परफॉर्मेंस मार्केटिंग के बेहतरीन बुद्धजीवियों ने हमें उनके काम का मूल्यांकन करने की जिम्मेदारी सौंपी है और मुझे विश्वास है कि हमारी मूल्यांकन प्रक्रिया व्यापक और सार्थक होगी।”

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए