चुनिंदा विजेताओं को शानदार हैंपर्स जीतने के साथ ही मेगा विजेता को फिल्म स्टार से मिलने का मिलेगा मौका
सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) के नए गाने 'मुन्ना बदनाम’ (Munna Badnaam) का विडियो रिलीज हो गया है। इस गाने का विडियो रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर छा गया है। फिल्म के निर्माताओं ने इस गाने के लिए ‘सेट वेट’ (Set Wet) ब्रैंड के साथ पार्टनरशिप की है। इस गाने में चुलबुल पांडे यानी सलमान खान अभिनेत्री वरीना हुसैन के साथ इस हेयरस्टाइलिंग ब्रैंड का जिक्र करते हुए भी दिखाई देते हैं। इस गाने के द्वारा ‘मूंछों का पहाड़ बना के और सेट वेट का जैल लगा के’ साथ सलमान एक तरह से युवाओं को खास सलाह देते हुए भी नजर आते हैं।
इस गाने के साथ अब #BeDabanggWithSetWet और #StyleLikeChulbul challenge शुरू किया गया है। इस चैलेंज में भाग लेने के लिए व्युअर्स को इस गाने के हुक स्टेप पर अपना डांस विडियो तैयार कर इस हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा। सभी एंट्रीज के बारे में निर्णय सलमान खान फिल्म्स द्वारा किया जाएगा और चुनिंदा भाग्यशाली विजेताओं को ‘सेट वेट’ की तरफ से शानदार हैंपर्स जीतने का मौका मिलेगा। ‘सेट वेट’ के साथ चुलबुल स्टाइल को परफेक्ट रूप से करने वाले मेगा विजेता को फिल्म स्टार से मिलने का मौका मिलेगा।
वहीं, इस गाने के बारे में वरीन हुसैन ने कहा, ’सलमान खान, अरबाज खान और प्रभु देवा के साथ काम करना और ‘सेट वेट’ के साथ मिलकर पुरुषों के लिए इस तरह का हेयर गेम काफी शानदार है। यह मेरा पहला स्पेशल सॉन्ग है, वह भी सलमान खान के साथ, जिसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं।’ इस, बारे में फिल्म के प्रड्यूसर अरबाज खान ने कहा, ‘मुन्ना बदनाम काफी मजेदार और एनर्जी वाला गाना है। गाने के लिए इसी तरह के ब्रैंड ‘सेट वेट’ के साथ पार्टनरशिप कर मैं काफी खुश हूं।’
e4m मोबाइल मार्केटिंग अवॉर्ड्स के 9वें संस्करण में आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) को 'मोबाइल मार्केटर ऑफ द ईयर' के लिए चुना गया।
29 नवंबर को मुंबई के 'द लीला' होटल में आयोजित 'द मैडीज' (The Maddies) यानी e4m मोबाइल मार्केटिंग अवॉर्ड्स के 9वें संस्करण में आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) को 'मोबाइल मार्केटर ऑफ द ईयर' के लिए चुना गया।
इस ब्रैंड ने "वुमन इन द मिरर" और "जंप फॉर हेल्थ" कैंपेन्स के लिए दो गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए।
इस कार्यक्रम में इंडस्ट्री जगत के दिग्गजों ने और कंपनियों के हेड ने भाग लिया और मोबाइल मार्केटिंग स्पेस में उभरती प्रतिभाओं और असाधारण कार्यों को सम्मानित किया।
इन अवॉर्ड्स में अन्य बड़े विजेता 'माइंडशेयर इंडिया' और 'आदित्य बिड़ला' ग्रुप रहे। ये अवॉर्ड्स 54 अन्य कैटेगरीज में वितरित किये गये।
'द मैडीज' (The Maddies) के नाम से भी जाना जाने वाला e4m मोबाइल अवॉर्ड्स का 9वां संस्करण 29 नवंबर, 2023 को मुंबई के 'द लीला' होटल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 'एमेजॉन ऐड्स' (Amazon ads) ने 8 गोल्ड मेडल अपने नाम किए, जो सभी कैटेगरीज में सबसे ज्यादा हैं।
'एमेजॉन' (Amazon) ने HP India, Boat, Philips, The Coca-Cola Company, Asian Paints और OnePlus जैसे ब्रैंड्स के कैंपेन के लिए विभिन्न कैटेगरीज में मेडल हासिल किए।
इन अवॉर्ड्स में अन्य बड़े विजेता 'माइंडशेयर इंडिया' और 'आदित्य बिड़ला' ग्रुप रहे। ये अवॉर्ड्स 54 अन्य कैटेगरीज में वितरित किये गये।
ये अवॉर्ड्स 'e4m स्क्रीनएज कॉन्फ्रेंस' (e4m Screenage Conference) के छठे संस्करण से पहले दिए गए थे।
इस कार्यक्रम में इंडस्ट्री जगत के दिग्गज और कंपनियों के हेड ने भाग लिया और मोबाइल मार्केटिंग स्पेस में उभरती प्रतिभाओं और असाधारण कार्यों को सम्मानित किया।
'द मैडीज' (The Maddies) के नाम से भी जाना जाने वाला e4m मोबाइल अवॉर्ड्स का 9वां संस्करण 29 नवंबर, 2023 को मुंबई के 'द लीला' होटल में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में इंडस्ट्री जगत के दिग्गज और कंपनियों के हेड ने भाग लिया और मोबाइल मार्केटिंग स्पेस में उभरती प्रतिभाओं और असाधारण कार्यों को सम्मानित किया।
इस रंगारंग कार्यक्रम में माइंडशेयर इंडिया (Mindshare India) ने 6 गोल्ड, 12 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल के साथ 'एजेंसी ऑफ द ईयर' का खिताब अपने नाम किया।
एजेंसी में Britannia, UltraTech Cement, HUL, Hersheys आदि जैसे ब्रैंड्स को अपने मार्केटिंग कैंपेन के लिए सराहना मिली।
ZEE5 ग्लोबल ऐड-ऑन का अनावरण डिजिटल बिजनेस व प्लेटफॉर्म्स के प्रेजिडेंट अमित गोयनका और ZEE5 ग्लोबल की चीफ बिजनेस ऑफिसर अर्चना आनंद द्वारा किया गया।
'जी5 ग्लोबल' (ZEE5 Global) ने अमेरिका में ऐड-ऑन के लॉन्च के साथ ही जी5 ग्लोबल प्लेटफॉर्म के भीतर कई साउथ एशियन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को एकत्रित करने के लिए एक रणनीतिक कदम की घोषणा की है।
जी5 ग्लोबल ऐड-ऑन अमेरिका में सब्सक्राइबर्स को प्लेटफॉर्म पर ही साउथ एशियन एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए सिंगल-विंडो की पेशकश करेगा, जिसमें ऐड-ऑन की कीमत सिर्फ $1.49 से शुरू होगी।
ZEE5 ग्लोबल ऐड-ऑन का अनावरण डिजिटल बिजनेस व प्लेटफॉर्म्स के प्रेजिडेंट अमित गोयनका और ZEE5 ग्लोबल की चीफ बिजनेस ऑफिसर अर्चना आनंद द्वारा किया गया।
इस मौके पर अर्चना आनंद ने कहा कि ZEE5 ग्लोबल पर ऐड-ऑन की लॉन्चिंग एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो अमेरिकी मार्केट में नंबर 1 साउथ एशियन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के रूप में हमारी नेतृत्व स्थिति को और मजबूत करेगा। ऐड-ऑन के जरिए ZEE5 ग्लोबल पहले अमेरिका में और फिर जल्द ही विश्व स्तर पर प्रवासी भारतीयों के लिए कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स से बेहतर मूल्य पर सर्वश्रेष्ठ साउथ एशियन कंटेंट लाएगा।
अर्चना आनंद ने आगे कहा कि हमारे पास सबसे जीवंत संस्कृति और लोकाचार है और कहानियां कहने की हमारी क्षमता प्राचीन काल से ही आकर्षक रही है। राज कपूर के गानों के समय में भी बॉलीवुड में क्रॉस ओवर अपील रही है। 29 राज्य और 29 फिल्म इंडस्ट्री, इसलिए विचार वैश्विक दर्शकों के लिए बेहतर बाजार बनाना है।
जी5 ग्लोबल ऐड-ऑन वर्तमान में सिंपली साउथ (सभी दक्षिण भारतीय भाषाएं), ओहो गुजराती (गुजराती), चौपाल (पंजाबी, भोजपुरी, हरियाणवी), नम्माफ्लिक्स (कन्नड़), एपिक ऑन (हिंदी) और आईस्ट्रीम (मलयालम) जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से भाषाओं में कंटेंट प्रदान करता है।
अमेरिका में विशाल गुजराती भाषी प्रवासियों के लिए प्लेटफॉर्म पर गुजराती कंटेंट उपलब्ध होगा।
‘DistroTV’ ने मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी ‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ (IN10 Media Network) के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है।
‘DistroTV’ ने मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी ‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ (IN10 Media Network) के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस पार्टनरशिप के तहत व्युअर्स को ‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ के 'एपिक' और 'नजारा' जैसे प्रमुख चैनल ‘DistroTV’ पर मिलेंगे। इसके साथ ही ‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ का ओटीटी प्लेटफॉर्म EPIC ON अब DistroTV की स्ट्रीमिंग सर्विस का हिस्सा होगा।
इस पार्टनरशिप के बारे में ‘DistroTV’ की पैरेंट कंपनी ‘DistroScale’ के को-फाउंडर और सीईओ नवदीप सैनी का कहना है, ‘एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जाने-माने नाम IN10 मीडिया नेटवर्क के साथ पार्टनरशिप को लेकर हम काफी रोमांचित हैं। यह पार्टनरशिप न केवल हमारी कंटेंट लाइब्रेरी को समृद्ध बनाएगी, बल्कि दुनिया भर में हमारे दर्शकों को विविध और गुणवत्तापूर्ण मनोरंजन प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को भी मजबूती प्रदान करती है।’
वहीं, ‘IN10 मीडिया नेटवर्क’ के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पिट्टी का कहना है, ‘DistroTV के साथ जुड़ना ग्लोबल ऑडियंस को उच्च गुणवत्ता वाला कंटेंट प्रदान करने के हमारे मिशन के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। यह पार्टनरशिप हमें DistroTV के व्यापक प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने में सक्षम बनाती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हमारे चैनल ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचें और उन्हें एक बेहतरीन स्ट्रीमिंग अनुभव प्रदान करें।’
‘DistroScale, Inc’ के हेड (APAC) विकास खनचंदानी का कहना है, ‘IN10 मीडिया नेटवर्क के साथ पार्टनरशिप बेहतर दृश्य अनुभव (viewing experiences) प्रदान करने के हमारे विजन का एक प्रमाण है। हमारे प्लेटफॉर्म पर एपिक और नजारा को शामिल करना, EPIC ON पर DistroTV के एकीकरण के साथ स्ट्रीमिंग परिदृश्य को फिर से परिभाषित करने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतिनिधित्व करता है।’
गौरतलब है कि IN10 मीडिया नेटवर्क के विभिन्न जॉनर्स में कई चैनल हैं, जिनमें 'एपिक' (इन्फोटेनमेंट चैनल), 'शोबॉक्स' (म्यूजिक चैनल), 'फिल्मची भोजपुरी' (भोजपुरी मूवी चैनल), 'गुब्बारे' (किड्स चैनल) और दो जनरल एंटरटेनमेंट चैनल 'इशारा' और 'नजारा' शामिल हैं।
एक मीडिया हाउस से बातचीत में ‘विस्टास मीडिया’ के सीईओ अभयानंद सिंह ने बताया कि कंपनी के लिए यह पहला निवेश है।
सिंगापुर की मीडिया इन्वेस्टमेंट कंपनी ‘विस्टास मीडिया कैपिटल’ (Vistas Media Capital) को मिडिल ईस्ट के निवेश ग्रुप ‘किटारा कैरिटल’ (Kitara Capital) से कथित तौर पर दस मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली है।
एक मीडिया हाउस से बातचीत में ‘विस्टास मीडिया’ के सीईओ अभयानंद सिंह ने बताया कि कंपनी के लिए यह पहला निवेश है। उनका कहना था कि यह धनराशि वैश्विक स्तर पर डिजिटल और थिएटर दोनों प्लेटफार्म्स पर भारतीय कंटेंट के विकास, उत्पादन, वित्तपोषण और वितरण के लिए इस्तेमाल में लाई जाएगी।
इसके साथ ही अभयानंद सिंह ने कथित तौर पर यह भी कहा कि अगले तीन वर्षों में यह मीडिया इन्वेस्टमेंट कंपनी फिल्मों और डिजिटल कंटेंट में निवेश के लिए 100 मिलियन डॉलर जुटाने का इरादा रखती है।
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEE) ने अपने हाल ही में लॉन्च किए जेनरेटिव AI फाउंड्री प्रोग्राम के लिए नैसकॉम के साथ पार्टनरशिप की है
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEE) ने अपने हाल ही में लॉन्च किए जेनरेटिव AI फाउंड्री प्रोग्राम के लिए नैसकॉम (NASSCOM) के साथ पार्टनरशिप की है, जिसका उद्देश्य स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में इनोवेशन और ग्रोथ को बढ़ावा देना है।
इस स्ट्रैटजिक पार्टनशिप के तहत ZEE का टेक्नोलॉजी और इनोवेशन सेंटर मुख्य रूप से भारत के मीडिया व एंटरटेनमेंट के इकोसिस्टम के लिए जेनरेटिव AI समाधानों को सक्षम और समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
नैसकॉम और ZEE के टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया, ताकि ऐसे एरिया की तलाश की जा सके, जहां दोनों को लाभ हो। कार्यशाला के दौरान, ZEE ने बेंगलुरु में ZEE टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन हब में नैसकॉम जेनरेटिव AI फाउंड्री प्रोग्राम के तहत 14 स्टार्टअप्स की मेजबानी की। अपनी तरह की इस अनूठी पहल के साथ, कंपनी का लक्ष्य सहयोगात्मक विकास को बढ़ावा देना और गतिशील AI परिदृश्य में सफल होने के लिए चुनिंदा स्टार्ट-अप को सशक्त बनाना है।
इसके तहत एजेंसी इस ब्रैंड के लिए पब्लिक रिलेशंस, सोशल मीडिया, परफॉर्मेंस मार्केटिंग और रचनात्मक जनादेश का प्रबंधन करेगी
इंडो-जर्मन-फ्रेंच डिजायनर डिडियर लेकोनेट और हेमंत सागर के प्रीमियम रेडी-टू-वियर डिजायनर लेबल ‘Genes Lecoanet Hemant’ ने ‘ब्रैंकिला ब्रैंड वेंचर्स’ (Branquila Brand Ventures) को अपनी विशेष ब्रैंड एजेंसी के रूप में नियुक्त किया है। इसके तहत यह एजेंसी ‘Genes Lecoanet Hemant’ के लिए पब्लिक रिलेशंस, सोशल मीडिया, परफॉर्मेंस मार्केटिंग और रचनात्मक जनादेश का प्रबंधन करेगी
‘Genes Lecoanet Hemant’ के को-फाउंडर हेमंत सागर ने ब्रैंड के गुणों को बढ़ाने और नए दर्शकों से जुड़ने की ब्रैंकिला की क्षमता पर भरोसा जताया है। ब्रैंकिला ब्रैंड वेंचर्स के फाउंडर और सीईओ संदीप दहिया ‘Genes Lecoanet Hemant’ के विकास के अगले अध्याय को खोलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
‘Genes Lecoanet Hemant’ की शुरुआत वर्ष 1981 में पेरिस से हुई थी। इसके बाद यह ब्रैंड रेडी-टू-वियर प्रीमियम कलेक्शंस पर फोकस करते हुए दिल्ली में स्थानांतरित हो गया।
बता दें कि देश के बड़े कंटेंट पावरहाउस में शामिल बनिजय एशिया और एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा ब्रैंकिला को अपनी ब्रैंड एजेंसी के रूप में नियुक्त करने के तुरंत बाद अब ‘Genes Lecoanet Hemant’ ने इसे अपनी ब्रैंड एजेंसी के रूप में नियुक्त किया है।
इस साल की शुरुआत में सुपरस्टार और उद्यमी सुनील शेट्टी ने भी अपने ब्रैंड और बिजनेस के मैनेजमेंट के लिए ब्रैंकिला को नियुक्त किया था।
संदीप दहिया द्वारा वर्ष 2022 में शुरू की गई ब्रैंकिला ब्रैंड वेंचर्स एजेंसी ‘Genes Lecoanet Hemant’ समेत विभिन्न बिजनेस के लिए ब्रैंड और मार्केटिंग स्ट्रैटेजी को संचालित करती है।
इसके साथ ही रोहन लावसी को बिजनेस हेड (हिंदी मूवी क्लस्टर) के पद पर प्रमोट किया गया है।
‘वायकॉम18’ (Viacom18) से एक बड़ी खबर सामने आई है। विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (e4m) को मिली इस खबर के मुताबिक ‘वायकॉम18’ ने अनु सिक्का को बिजनेस हेड (किड्स एंटरटेनमेंट) के पद पर प्रमोट किया है। इससे पहले वह यहां हेड (कंटेंट क्रिएशन, चैनल स्ट्रैटेजी और रिसर्च किड्स क्लस्टर) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
बता दें कि सक्का ‘वायकॉम18’ से 17 साल से ज्यादा समय से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने यहां पर वर्ष 2006 में बतौर एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट (प्रोग्रामिंग, कंटेंट और रिसर्च) जॉइन किया था।
अनु सिक्का ने अपने करियर की शुरुआत ‘न्यूजट्रेक’ (Newstrack) के साथ की थी। इसके बाद वह ‘बीआईटीवी’ (BITV) और फिर तारा पंजाबी चैनल से जुड़ गईं। उन्होंने ‘सब टीवी’ (Sab TV) के दिल्ली ब्यूरो की कमान भी संभाली है। इसके अलावा वह ‘हंगामा’ किड्स चैनल (UTV) से भी बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर जुड़ी रही हैं।
वहीं, ‘वॉयकाम18’ ने रोहन लावसी को भी बिजनेस हेड (हिंदी मूवीज क्लस्टर) के पद पर प्रमोट किया है। लावसी ने वर्ष 2011 में ‘वॉयकाम18’ जॉइन किया था और वह 12 साल से ज्यादा समय से इस नेटवर्क के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने इस नेटवर्क में वाइस प्रेजिडेंट और हेड (बिजनेस प्लानिंग-स्ट्रैटेजी और इंडिया सिंडीकेशन, हिंदी व अंग्रेजी एंटरटेनमेंट) के पद पर जॉइन किया था। इसके बाद वर्ष 2018 में उन्हें बिजनेस हेड (कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स एचडी) के पद पर प्रमोट कर दिया गया था।
हालांकि, खबर लिखे जाने तक इन दोनों प्रमोशंस के बारे में ‘वायकॉम18’ की तरफ से आधिकारिक रूप से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
ऐडवर्टाइजिंग व मार्केटिंग दुनिया के टॉप इंडस्ट्री लीडर्स व एक्सपर्ट्स इस रंगारंग कार्यक्रम में शामिल हुए।
‘एक्सचेंज4मीडिया’ ग्रुप का बहुप्रतिक्षित Media ACE अवॉर्ड्स का सातवां संस्करण 2 नवंबर को मुंबई में आयोजित किया गया। ऐडवर्टाइजिंग व मार्केटिंग दुनिया के टॉप इंडस्ट्री लीडर्स व एक्सपर्ट्स इस रंगारंग कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवॉर्ड समारोह में, मैडिसन वर्ल्ड (Madison World) के चेयरमैन सैम बलसारा को मीडिया और ऐडवर्टाइजिंग की दुनिया में उनके योगदान के लिए 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' (Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य प्रमुख विजेताओं में आईपीजी मीडियाब्रैंड्स इंडिया (IPG Mediabrands India) के सीईओ शशि सिन्हा को 'नेटवर्क हेड ऑफ द ईयर' (Network Head of The Year) खिताब से सम्मानित किया गया। वहीं, EssenceMediacom के साउथ एशिया के सीईओ नवीन खेमका को 'मीडिया एजेंसी हेड ऑफ द ईयर' (Media Agency Head of The Year) अवॉर्ड से नामित किया गया। Schbang के फाउंडर हर्षिल कारिया को 'डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी हेड ऑफ द ईयर' (Digital Marketing Agency Head of The Year) से नामित किया गया और प्रचार कम्युनिकेशंस (Prachar Communications) की डायरेक्टर विनीता जैन को 'इंडिपेंडेंट एजेंसी लीड ऑफ द ईयर' (Independent Agency Lead of The Year) का पुरस्कार मिला।
वहीं कार्यक्रम के दौरान, जिन मीडिया एजेंसीज को सम्मानित किया गया, उनमें ग्रुपएम (GroupM) ने 'नेटवर्क ऑफ द ईयर' (Network of The Year) का खिताब अपने नाम किया। वेवमेकर (Wavemaker) को 'मीडिया एजेंसी ऑफ द ईयर' (Media Agency of the Year) चुना गया। EssenceMediacom और Mindshare इस कैटेगरी में उपविजेता रही। दूसरी ओर, हवास कंपनी की पाइवटरूट्स (Pivotroots) ने 'नेटवर्क डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी ऑफ द ईयर' (Network Digital Marketing Agency of The Year) का पुरस्कार अपने नाम किया, जबकि एफसीबी किन्नेक्ट (FCB Kinnect) और वेवमेकर (Wavemaker) उपविजेता रहे।
'नॉन-नेटवर्क डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी ऑफ द ईयर' (Non-Network Digital Marketing Agency of The Year) का अवॉर्ड एलएस डिजिटल (LS Digital) को मिला। Schbang और BC Web Wise ने पहले रनर-अप का खिताब जीता, जबकि व्हाइट रिवर्स मीडिया (White Rivers Media) इस कैटेगरी के तहत दूसरी रनर-अप रही।
'इंडिपेंडेंट एजेंसी ऑफ द ईयर' (Independent Agency of The Year) का अवॉर्ड प्रचार कम्युनिकेशंस (Prachar Communications) को मिला, जबकि एलायंस ऐडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड और वैलप्पिला कम्युनिकेशंस उपविजेता रहे। मैडिसन ओओएच को 'आउट ऑफ होम एजेंसी ऑफ द ईयर' सम्मान मिला, जबकि लक्ष्य मीडिया ग्रुप इसके लिए उपविजेता रहा।
Influencer Marketing Agency of The Year का खिताब ओएमएल (OML) को दिया गया। इस कैटेगरी के अंतर्गत गोट एजेंसी (Goat Agency) और वन डिजिटल (One Digital) उपविजेता रहे। इस बीच, माइंडशेयर ने 'कंटेंट मार्केटिंग एजेंसी ऑफ द ईयर' का खिताब जीता, जबकि हवास प्ले (Havas Play) और सुपारी स्टूडियो (Supari Studios) उपविजेता रहे।
'हेल्थ एंड वेलनेस मार्केटिंग एजेंसी ऑफ द ईयर' (Health and Wellness Marketing Agency of The Year) का पुरस्कार ब्रैंडकेयर को दिया गया, जबकि पेंटाकल और माइंडवेव मीडिया उपविजेता रहे। जैक्सिस को 'प्रोग्रामेटिक ऐडवरटाइजिंग एजेंसी ऑफ द ईयर' नामित किया गया और लेम्मा उपविजेता रही। ग्रुपएम ईएसपी ने 'स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट एजेंसी ऑफ द ईयर' का खिताब जीता, जबकि हवास प्ले उपविजेता रहा। 'वर्ष की प्रायोगिक एजेंसी' का पुरस्कार शोबिज हवास को दिया गया, जबकि मैडिसन टर्नटी और जॉर्ज पी.जॉनसन इस कैटेगरी में उपविजेता रहे।