Reality+ के इस कार्यक्रम में सम्मानित हुए रियल एस्टेट जगत के दिग्गज, उठे बड़े मुद्दे

इन दिग्गजों ने न सिर्फ सफलता की नई कहानियां लिखीं हैं, बल्कि अपने कार्यों से दूसरों के लिए उदाहरण भी पेश किए हैं

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 13 September, 2019
Last Modified:
Friday, 13 September, 2019
Conclave


रियल एस्टेट से जुड़े लोगों के लिए The 11th Realty+ Conclave & Excellence Awards- North presented by Sai Estate Consultants Chembur Pvt Ltd का आयोजन 11 सितंबर को गुरुग्राम के होटल लीला एंबियंस में  किया गया। कार्यक्रम में रियल एस्टेट से जुड़े ऐसे दिग्गजों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने न सिर्फ सफलता की नई कहानियां लिखीं हैं, बल्कि अपने कार्यों से दूसरों के लिए उदाहरण भी पेश किए हैं। 

कॉन्क्लेव की शुरुआत पैनल डिस्कशन से हुई, जिसका सब्जेक्ट ‘Surviving the Crisis: A New Approach to Liquidity Crunch’ रखा गया। इस पैनल को ‘India Cushman & Wakefield’ के कंट्री हेड और मैनेजिंग डायरेक्टर अंशुल जैन ने मॉडरेट किया। इस सेशन के तहत हुए पैनल डिस्कशन में ‘खेतान एंड कंपनी’ के पार्टनर अवनीश शर्मा, ‘सम्यक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड’ के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव जैन, ‘रिसर्जेट इंडिया’ की फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योति प्रकाश गडिया, ‘फाइनेंस इंडस्ट्री डेवलपमेंट काउंसिल’ के चेयरमैन, SREI के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट और हेड (कॉरपोरेट अफेयर्स) रमन अग्रवाल, ‘पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड’ के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर शिवाजी वर्गीस और ‘कोटक रियलिटी फंड’ के एसोसिएट डायरेक्टर सोनू जालान शामिल थे।

फाइनेंस पर हुए डिस्कशन के बाद ‘Championing the Cause – Interrelating Architecture and Society’ पर डिस्कशन हुआ। इस डिस्कशन को ‘NilaA Architecture & Urban Design Expert’ के फाउंडर आर्किटेक्ट निशांत लाल ने मॉडरेट किया। इस पैनल डिस्कशन में ‘रोहा लैंडस्केप आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग’ के प्रिंसिपल आदित्य आडवाणी, ‘अमित खन्ना डिजायन एसोसिएट्स’ के फाउंडर और डिजायन प्रिंसिपल अमित खन्ना, ‘क्रिएटिव ग्रुप’ के फाउंडर प्रिंसिपल प्रो. चरनजीत शाह, ‘भारद्वाज भारद्वाज एंड एसोसिएट्स’ के आर्किटेक्ट पार्टनर दक्ष भारद्वाज, ‘एनवॉयरनमेंटल डिजायन सॉल्यूशंस’ के डायरेक्टर गुरनीत सिंह के साथ ही ‘rat[LAB] – Research in Architecture & Technology’ के फाउंडिंग पार्टनर और डिजायन हेड सुशांत जय-अमिता वर्मा शामिल थे।      

कॉन्क्लेव में पहली बार फैसेलिटी मैनेजमेंट पर एक सेशन शामिल किया गया। ‘Creating Competitive Advantage – Changing Face of Facility Management’ टॉपिक पर हुए इस सेशन को संदीप सेठी (Chair-Corporate Solutions and Managing Director, IFM- West Asia JLL) ने मॉडरेट किया। इस सेशन के तहत हुए पैनल डिस्कशन में ‘डीएलएफ लिमिटेड’ के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (ऑपरेशंस और क्लस्टर हेड, नॉर्थ) अमित मिढा (Amit Midha), ‘CBRE’ के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (GWS & Property Management) अनीस कादयान, ‘OCS’ के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज पारिख, ‘Cushman and Wakefield India’ के मैनेजिंग डायरेक्टर (Facilities Management Asset Services) कैप्टन राजेश शर्मा, ‘SILA’ के फाउंडर रुषभ वोरा (Rushabh Vora) और ‘Dusters Total Solution Services Private Limited’ के प्रेजिडेंट संजीव कुमार शामिल हुए और अपने विचार रखे।   

अगले पैनल डिस्कशन में दिल्ली और उसके आसपास कॉमर्शियल प्रॉपर्टी में हुई वृद्धि को लेकर चर्चा की गई। ‘The Rule of Three – Commercial Realty of Delhi, Gurugram and Noida’ टाइटल से हुए इस पैनल डिस्कशन को ‘Colliers International’ के मैनेजिंग डायरेक्टर (नॉर्थ इंडिया) संजय चत्रथ ने मॉडरेट किया। उनके अलावा इस पैनल में ‘गुलशन होम्ज’ के डायरेक्टर और ‘क्रेडाई’ (Confederation of Real Estate Developers Association of India) के पश्चिमी यूपी के प्रेजिडेंट दीपक कपूर, ‘वन कल्चर’ के फाउंडर अभिलाष शुक्ला, ‘ब्रुकफील्ड प्रॉपर्टीज’ के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट शांतनु चक्रवर्ती, ‘भूमिका ग्रुप’ के मैनेजिंग डायरेक्टर उद्धव पोद्दार और ‘M3M India Private Limited’ के प्रेजिडेंट- Leasing (Commercial, Retail, Resi) शामिल रहे।   

इस कॉन्क्लेव के फाइनल पैनल डिस्कशन में ‘Best Way to Increase Residential Sales: Direct Sales or Marketing Firms & Channel Partners’ टाइटल के तहत आज के दौर के चर्चित टॉपिक पर बात की गई। इस पैनल को रियल एस्टेट क्षेत्र के विशेषज्ञ जे.एस ऑगस्टीन (J S Augustine) ने मॉडरेट किया। इस टॉपिक पर हुए डिस्कशन के दौरान पैनल में ‘Experion Developers’ के सीनियर एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. अनंत सिंह रघुवंशी, ‘Signature Global Group’ के फाउंडर व चेयरमैन और Assocham National Council On Real Estate, Housing And Urban Development के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल, ‘पार्श्वनाथ डेवलपर्स’ के चेयरमैन प्रदीप जैन, ‘RE/MAX India’ के डायरेक्टर (सेल्स एंड ऑपरेशंस) साहिल कपूर, ‘ट्रस्ट लीगल’ के फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर सुधीर मिश्रा और ‘NAR’ के हेड (नॉर्थ जोन) व ‘Association of Property Professionals -Delhi NCR’ के प्रेजिडेंट क्षितिज नागपाल शामिल रहे।       

कॉन्क्लेव के आखिर में ‘Morphogenesis’ के फाउंडिंग पार्टनर मनीत रस्तोगी ने ‘What is Brand India when it comes to Architecture?’ टॉपिक पर अपने विचार रखे। इसके बाद हुए कार्यक्रम में इस क्षेत्र के दिग्गजों को उनके समर्पण व उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘Scroll of Honour’  से सम्मानित किया गया। जिन दिग्गजों को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, उनमें ‘SHiFt: Studio for Habitat Futures’ के प्रिंसिपल आर्किटेक्ट संजय प्रकाश, ‘Kamath Design Studio’ की रेवती शेखर कामथ (Revathi SekharKamath), ‘जलपुरुष’ के नाम से मशहूर पर्यावरणविद राजेंद्र सिंह, ’भारद्वाज भारद्वाज एंड एसोसिएट्स’ के आर्किटेक्ट पार्टनर दक्ष भारद्वाज, ‘India Cushman & Wakefield’ के कंट्री हेड और मैनेजिंग डायरेक्टर अंशुल जैन के साथ ही ‘rat[LAB] – Research in Architecture & Technology’ के फाउंडिंग पार्टनर और डिजायन हेड सुशांत जय-अमिता वर्मा शामिल रहे।

देर रात को हुए रियलिटी+ एक्सीलेंस अवॉर्डस में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं। इस मौके पर मैगसायसाय अवॉर्ड विनर राजेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। उनकी स्पीच के बाद कार्यक्रम में शामिल व्यक्तियों को ‘NBCC’ के पूर्व चेयरमैन अनूप मित्तल, एडवोकेट जगमोहन डांग और ‘सनसिटी प्रोजेक्ट्स प्रा. लिमिटेड’ के चेयरमैन व ‘एस्सेल ग्रुप ऑफ कंपनीज’ के वाइस चेयरमैन लक्ष्मी नारायण गोयल के विचारों को जानने का मौका भी मिला। उन्होंने पर्यावरण व मानवीयता को महत्व देने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि रियल एस्टेट के क्षेत्र में दोबारा से ‘अच्छे दिन’ आएंगे।  

इस यादगार शाम का समापन प्रतिष्ठित Realty+ Excellence Awards ceremony से हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न कैटिगरी में प्रतिष्ठित रियलिटी+एक्सीलेंस अवॉर्ड पाने वालों की लिस्ट आप यहां देख सकते हैं।

Commercial Project of the year: Candor TechSpace for Candor TechSpace IT/ITES SEZ, Sector-21, Gurugram
IT Park Project of the Year: Ascendas India, A Member of CapitaLand for International Tech Park Gurgaon (ITPG)
Residential Project of the Year: Omaxe Group for The Lake, New Chandigarh & Gulshan Homz for Gulshan Botnia
Affordable Housing Project of the Year: Signature Global India for Solera, Sector 107
Prestigious Luxury Project of the Year: M3M India for M3M Golf Estate
Ultra Luxury-Lifestyle Project of the Year: Central Park for Central Park Resorts & Kalpataru for Kalpataru Grandeur (Under Non-metro)
Design Project of the Year: Experion Developers for Windchants
Themed project of the year: Ashiana Housing for Ashiana Anmol “Kid Centric Homes”
Villa Project of the Year: Max Estates for 222 Rajpur, Dehradun
Iconic Project of the Year: M3M India for M3M IFC
Residential Complex of the Year: Mahagun India for Mahagun Mezzaria
Mixed-Use Project of the Year: Bhumika Enterprises for Urban Square
Most Environment-Friendly Commercial Space: Max Estates for Max Towers
Most Popular Mall of the Year: DLF for DLF Mall of India
Institutional Project of the Year: RSP India for Bennett University
Developer of the Year – Commercial M3M India
Developer of the Year – Residential: Emaar India
Developer of the Year Retail: Elan Group
Emerging Developer of the Year: Candor TechSpace
Excellence in delivery: Ascendas India, A Member of CapitaLand for International Tech Park Gurgaon (ITPG)
Architectural Design of the Year – Commercial: AEON Design Studios for HCL Corporate Office, Sector-24, Noida
Project Management Firm of the Year: Global C for Mankind Pharma Corporate HQ
FM Brand of the Year: Dusters Total Solutions Services
FM Project of the Year – Residential: Colliers International India for Grand Omaxe, Noida
FM Professional of the Year: Tapasi Chakraborty, CEO & Director, Astute Outsoursing Services
FM Business Leader of the Year : GS Tyagi, Senior Director FM Services | North India, Colliers International India
FM Technology Innovation of the Year: Property Solutions (India) & Enviro India
IFM Brand of the Year: Embassy Services
Digital marketing campaign of the year: Amura Marketing Technologies for Emaar DigiHomes
Project Launch of the Year: Emaar India for Emaar Digi Homes & Elan Group for Elan Epic
Integrated Brand Campaign of the Year : Alchemist Marketing Talent Solutions for M3M The Power of Zero Campaign
Advertising Agency of the Year ; Alchemist Marketing Talent Solutions
Electronic Media Campaign of the Year (TV): Signature Global India for Apna Ghar to apna hi hota hai featuring Vidya Balan
Real-Estate Website of the Year: Square Yards for www.squareyards.com
CXO of the year: Pushpa Bector, Executive Director – DLF Shopping Malls
Young Achiever of the Year : Ashish Bhutani, CEO, Bhutani Group
Sustainable-Business Leader of the Year: Pradeep Aggarwal, Founder & Chairman, Signature Global Group
Lifetime Achievement of the Year: Anoop Kumar Mittal, Former Chairman & MD, NBCC India Ltd.

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

पिच BFSI समिट 2025: 24 सितंबर को तय होगी उद्देश्यपूर्ण वित्तीय नेतृत्व की दिशा

पिच BFSI समिट व अवॉर्ड्स का तीसरा संस्करण 24 सितंबर को मुंबई में आयोजित होने जा रहा है।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 26 August, 2025
Last Modified:
Tuesday, 26 August, 2025
PitchBFSI7845

पिच BFSI समिट व अवॉर्ड्स का तीसरा संस्करण 24 सितंबर को मुंबई में आयोजित होने जा रहा है। यह अनूठा समिट बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) सेक्टर की कुछ सबसे प्रभावशाली आवाजों को एक साथ लाएगा। यह समिट मार्केटर्स, इनोवेटर्स और थॉट लीडर्स के लिए एक ऐसा मंच बनेगा, जहां वे इस तेजी से बदलते बाजार परिवेश में इंडस्ट्री के विकास पर अपने विचार और जानकारियां साझा करेंगे। इस समिट का उद्देश्य ऐसे भविष्य की रूपरेखा तय करना है, जहां वित्तीय संस्थान केवल व्यवसाय ही नहीं, बल्कि स्थायी विरासत भी छोड़ें।

BFSI सेक्टर में लगातार हो रहे बदलावों के बीच, यह समिट उन रणनीतियों और नवाचारों पर प्रकाश डालने का प्रयास करेगा, जो विकास को आगे बढ़ा रहे हैं और उपभोक्ताओं के साथ गहरे संबंध बना रहे हैं। इस वर्ष पिच BFSI समिट का थीम है- “बियॉन्ड द ट्रांजैक्शन: बिल्डिंग अ लिगेसी ऑफ वैल्यूज।”

यह विचार इस बात को दर्शाता है कि BFSI ब्रैंड्स समाज में अपनी भूमिका को किस तरह से नए नजरिए से देख रहे हैं। जहां लेन-देन व्यवसाय और विकास को गति देते हैं, वहीं ब्रैंड्स के लिए वास्तविक अंतर लंबी अवधि का भरोसा बनाने और ग्राहकों को सार्थक मूल्य प्रदान करने में है। यह थीम इस विश्वास को रेखांकित करता है कि वित्तीय सफलता केवल मुनाफे या प्रदर्शन के आंकड़ों से नहीं, बल्कि उस ईमानदारी और उद्देश्य की विरासत से भी मापी जाती है, जो कंपनियां पीछे छोड़ती हैं।

समिट में इस बात पर फोकस होगा कि अग्रणी BFSI कंपनियां पारंपरिक परफॉर्मेंस मेट्रिक्स से आगे बढ़कर भरोसा और उद्देश्य-आधारित जुड़ाव कैसे बना रही हैं। चर्चाओं में यह भी उजागर होगा कि ग्राहक अपेक्षाएं कैसे बदल रही हैं, जहां लोग अब ऐसे ब्रैंड्स की तलाश कर रहे हैं जो उनके मूल्यों से मेल खाते हों और जिम्मेदारी दिखाते हों।

कीनोट एड्रेस, फायरसाइड चैट्स और आकर्षक पैनल चर्चाओं के माध्यम से पिच BFSI मार्केटिंग समिट BFSI इकोसिस्टम में विकास, चुनौतियों और आगे की संभावनाओं का एक समग्र दृष्टिकोण प्रस्तुत करेगा।

कॉन्फ्रेंस का को-प्रेजेंटिंग पार्टनर है YAAP, जबकि गोल्ड पार्टनर है Frodoh.

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

PR एजेंसीज व ब्रैंड्स की उपलब्धियों का जश्न मनाने को तैयार एक्सचेंज4मीडिया

एक्सचेंज4मीडिया, PR एजेंसीज व ब्रैंड्स की शानदार उपलब्धियों का सम्मान करते हुए ‘टॉप 25 एजेंसीज’ और ‘सर्वश्रेष्ठ इन-हाउस कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स वाले 'टॉप 25 ब्रैंड्स’ की सूची जल्द जारी करेगी।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 13 August, 2025
Last Modified:
Wednesday, 13 August, 2025
e4mPRCorp758710

एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) ने PR एजेंसीज और ब्रैंड्स की शानदार उपलब्धियों का सम्मान करते हुए ‘टॉप 25 एजेंसीज’ और ‘सर्वश्रेष्ठ इन-हाउस कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स वाले 'टॉप 25 ब्रैंड्स’ की 2025 की सूची जारी करने की घोषणा की है।

यह वार्षिक मान्यता उन शीर्ष 25 PR एजेंसीज और 25 ब्रैंड्स को सम्मानित करती है, जिन्होंने कम्युनिकेशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। इन सूचियों का चयन और अंतिम रूप एक्सचेंज4मीडिया की इन-हाउस एडिटोरियल टीम और जूरी द्वारा किया जाएगा।

जूरी एक कड़े मूल्यांकन प्रक्रिया के जरिए टॉप 25 एजेंसीज और ब्रैंड्स का चयन करेगी। इस दौरान ग्रोथ, इनोवेशन, कैंपेन की सफलता, क्लाइंट संतुष्टि, टीम की मजबूती, टर्नओवर, इंडस्ट्री में प्रभाव, असर और अन्य मानकों को ध्यान में रखा जाएगा।

लगातार छठे साल, एक्सचेंज4मीडिया अपने प्रमुख वार्षिक इनिशिएटिव के तहत PR और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के क्षेत्र में ब्रैंड्स और एजेंसीज की असाधारण उपलब्धियों को सम्मानित करेगा। टॉप परफॉर्मर्स की अंतिम सूची सितंबर 2024 में एक्सचेंज4मीडिया की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जारी की जाएगी।

इस साल के विजेताओं को एक खास ऑन-ग्राउंड अवॉर्ड सेरेमनी में सम्मानित किया जाएगा। समारोह और स्थान के विवरण जल्द साझा किए जाएंगे।

यह सूची इंडस्ट्री में उत्कृष्टता का एक मानक बन चुकी है, जिसे हर साल एजेंसीज और ब्रैंड्स बड़ी उत्सुकता से इंतजार करते हैं। ऐसे में इंडस्ट्री के भविष्य को दिशा देने वाली टॉप 25 एजेंसीज और ब्रैंड्स 2025 की रोमांचक घोषणा के लिए तैयार रहें। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m मीडिया Ace अवॉर्ड्स 2025 के जूरी चेयर बने संतोष अय्यर

इन अवॉर्ड्स से एजेंसीज और प्रोफेशनल्स को उनके शानदार काम, रचनात्मकता और विज्ञापन व मीडिया इंडस्ट्री में किए गए अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 13 August, 2025
Last Modified:
Wednesday, 13 August, 2025
e4mMediaAceAwards9620

भारतीय मीडिया एजेंसियों और उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले बेहतरीन लोगों की उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए बहुप्रतीक्षित e4m मीडिया Ace अवॉर्ड्स अपने नौवें संस्करण के साथ वापस आ गए हैं। इन अवॉर्ड्स से एजेंसीज और प्रोफेशनल्स को उनके शानदार काम, रचनात्मकता और विज्ञापन व मीडिया इंडस्ट्री में किए गए अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है।

इस साल की जूरी की अध्यक्षता संतोष अय्यर, एमडी और सीईओ, मर्सिडीज-बेंज इंडिया कर रहे हैं, जबकि सह-अध्यक्ष हैं डॉ. अनुराग बत्रा, चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ, BW बिजनेसवर्ल्ड और एक्सचेंज4मीडिया। जूरी में मीडिया जगत की कई जानी-मानी हस्तियां, इंडस्ट्री लीडर्स और विशेषज्ञ शामिल हैं।

ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स न सिर्फ एजेंसियों की इनोवेशन और उत्कृष्टता को मान्यता देते हैं, बल्कि ऐसे नेतृत्व और रणनीतिक सोच को भी सराहते हैं, जो इस सेक्टर के भविष्य को आकार देती है। ‘आज की उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए कल के लीडर्स को संवारने’ के अपने विजन पर कायम, e4m मीडिया Ace अवॉर्ड्स 2025 इस साल पिछले एक वर्ष में एजेंसियों और प्रोफेशनल्स के सबसे उल्लेखनीय काम का उत्सव मनाने के लिए तैयार हैं।

इस साल की जूरी में शामिल हैं:

सुमीत नारंग, प्रेजिडेंट- मार्केटिंग, बजाज ऑटो; तेजस आप्टे, जनरल मैनेजर- मीडिया & डीएमसी, साउथ एशिया, यूनिलीवर; अश्विन मूर्ति, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स; सुरेश चंद, वाइस प्रेजिडेंट मार्केटिंग व एग्जिक्यूटिव कमेटी मेंबर – स्नैक्स, नूडल्स एंड पास्ता, ITC; इंदरप्रीत सिंह, हेड मार्केटिंग, बिड़ला ओपस पेंट्स; लक्ष्मी नारायणन बी, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, CEAT; प्रियंका मेहरा, रीजनल डायरेक्टर साउथ एशिया एंड इंडिया, कॉमवर्जेंस; मिलिंद शाह, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, एमजी मोटर्स; जितेन महेंद्र, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, शॉपर स्टॉप; प्रियंका वर्मा, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, डैनोन; रुचि मेहता, ब्रांड हेड – अमेरिकन टूरिस्टर, सैमसोनाइट; अनघा भोझाने, डायरेक्टर, इंटीग्रेटेड ब्रांड एक्सपीरियंस, कोलगेट पामोलिव इंडिया लिमिटेड; और सुनील गाडगिल, जनरल मैनेजर इंडिया, ड्यूरासेल कंपनी।

असाधारण नेतृत्व से लेकर क्रांतिकारी इनोवेशन तक, ये अवॉर्ड्स भारतीय विज्ञापन और मीडिया इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने वाली प्रतिभा और दृष्टिकोण को सम्मान देंगे। e4m मीडिया Ace अवॉर्ड्स 2025 के विजेताओं को तीन मुख्य श्रेणियों- एजेंसी अवॉर्ड्स, स्पेशलिस्ट एजेंसियां और पीपल अवॉर्ड्स में सम्मानित किया जाएगा, जिन्हें कई उप-श्रेणियों में विभाजित किया गया है।

इस साल ये अवॉर्ड्स 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 की अवधि में किए गए असाधारण प्रदर्शन को मान्यता देंगे और ऐसे नेतृत्व को सलाम करेंगे जिसने भारत के मीडिया परिदृश्य को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘इंडिया टुडे’ ग्रुप ने सोनल मेहरोत्रा कपूर को किया नियुक्त, सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

सोनल के पास 17 से अधिक वर्षों का अनुभव है और उन्होंने देश के कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में बतौर स्टोरीटैलर, एडिटर और ऑन-स्क्रीन एंकर काम किया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 12 August, 2025
Last Modified:
Tuesday, 12 August, 2025
Sonal Mehrotra Kapoor

‘इंडिया टुडे’ (India Today) ग्रुप ने वरिष्ठ पत्रकार और हार्वर्ड-प्रमाणित न्यूट्रिशनिस्ट सोनल मेहरोत्रा कपूर को एक नए और अनोखे स्वास्थ्य एवं वेलनेस ओम्नी प्लेटफॉर्म ब्रैंड के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है।

सोनल मेहरोत्रा कपूर अपनी इस भूमिका में बी.वी. राव को रिपोर्ट करेंगी और विशेष पहलों पर सुप्रिय प्रसाद के साथ मिलकर काम करेंगी। यह पहल ऐसे समय में शुरू हो रही है जब भारत स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है।

इस बारे में इंडिया टुडे समूह की ओर से कहा गया है, ‘हम सोनल मेहरोत्रा कपूर का स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हैं, जो हमारे साथ जुड़ रही हैं और देश में पहली बार एक अनोखे स्वास्थ्य और वेलनेस ओम्नी प्लेटफ़ॉर्म ब्रैंड के निर्माण का नेतृत्व करेंगी।

यह एक ऐसा इंटीग्रेटेड ब्रैंड होगा, जो हर प्लेटफॉर्म पर स्वास्थ्य और वेलनेस से जुड़ी इंफॉर्मेशन, सर्विस और कंटेंट देगा। हमें भरोसा है कि वह अपने काम से हेल्थ, फाइनेंस और अन्य अहम पहलुओं पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेंगी।

बता दें कि सोनल के पास 17 से अधिक वर्षों का अनुभव है और उन्होंने देश के कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में बतौर स्टोरीटैलर, एडिटर और ऑन-स्क्रीन एंकर काम किया है। इस दौरान उन्होंने लगातार बेहतरीन कंटेंट को आगे बढ़ाया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Fittest 40 Above 40’ के लिए नामांकन शुरू, देश के सबसे फिट बिजनेस लीडर्स को मिलेगी पहचान

वेलनेस-फॉरवर्ड प्लेटफॉर्म राइट शिफ्ट (ITC की पहल) ने भारत के प्रमुख बिजनेस मीडिया ग्रुप BW बिजनेसवर्ल्ड के साथ मिलकर देश में पहली बार ‘Fittest 40 Above 40’ अवॉर्ड के लिए नामांकन खोले हैं।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 12 August, 2025
Last Modified:
Tuesday, 12 August, 2025
Fittness40Over408965

वेलनेस-फॉरवर्ड प्लेटफॉर्म राइट शिफ्ट (ITC की पहल) ने भारत के प्रमुख बिजनेस मीडिया ग्रुप BW बिजनेसवर्ल्ड के साथ मिलकर देश में पहली बार ‘Fittest 40 Above 40’ अवॉर्ड के लिए नामांकन खोले हैं। यह अनोखा मंच 40 वर्ष से अधिक उम्र के उन भारतीय बिजनेस लीडर्स को सम्मानित करेगा, जो बोर्डरूम और निजी जीवन, दोनों में ताकत, संतुलन और उद्देश्य का आदर्श उदाहरण पेश करते हैं।

कॉर्पोरेट दुनिया में, जहां प्रदर्शन का दबाव लगातार बढ़ रहा है, फिटनेस अब लीडरशिप की एक अहम पहचान बनती जा रही है। ‘Fittest 40 Above 40’ उन नेताओं को प्रकाश में लाएगा जो केवल दिमाग और नवाचार से ही नहीं, बल्कि अनुशासन, सहनशक्ति और व्यक्तिगत सेहत के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ते हैं। यह अपने तरह की पहली पहल है, जो शरीर, मन और बिजनेस- तीनों को साथ लेकर चलने वाली समग्र लीडरशिप को मान्यता देती है।

BW बिजनेसवर्ल्ड के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा ने कहा, “यह सिर्फ एक लिस्ट नहीं, बल्कि एक ऐसा आंदोलन है जो एक नए तरह की लीडरशिप को सामने लाता है- जो मजबूत है, संतुलित है और भविष्य के लिए तैयार है।” 

ITC फूड्स डिविजन (बिस्किट्स एंड केक्स) के सीओओ अली हैरिस शेरे ने कहा, “40 Above 40 हमारा प्रयास है उन लीडर्स का सम्मान करना, जो उदाहरण बनकर नेतृत्व करते हैं। यह जहां शारीरिक फिटनेस का जश्न मनाता है, वहीं यह लचीलापन और अपने खेल में शीर्ष पर बने रहने की कला को भी सलाम करता है।” 

कौन नामांकन कर सकता है?

नामांकन के लिए पात्र उम्मीदवार:

  • 40 वर्ष या उससे अधिक उम्र के CXOs, संस्थापक और सीनियर लीडर

  • भारत में कार्यरत या वैश्विक कंपनियों के भारतीय परिचालन का नेतृत्व करने वाले

  • जो निरंतर वेलनेस या फिटनेस रूटीन अपनाए हुए हों

  • जिनकी निजी यात्रा दूसरों को स्वस्थ और सजग जीवन जीने के लिए प्रेरित कर सके

नामांकन स्वयं भी किया जा सकता है या किसी और के द्वारा भी। इसके बाद विस्तृत मूल्यांकन होगा, जिसमें जीवनशैली के पैटर्न, फिटनेस संकेतक और नेतृत्व के प्रभाव को परखा जाएगा।

यह पहल क्यों महत्वपूर्ण है?

इसका उद्देश्य है:

  • भारत इंक में लीडरशिप की परिभाषा को नया रूप देना

  • कॉर्पोरेट भारत में वेलनेस की संस्कृति को बढ़ावा देना

  • ऐसे व्यक्तियों को पहचानना जो जीवन के हर पहलू में लचीलापन, ताकत और संतुलन को जीते हैं

  • स्वास्थ्य-सचेत बिजनेस लीडर्स का ऐसा समुदाय बनाना, जो उदाहरण पेश करे

कब और कैसे होगा सम्मान

Fittest 40 Above 40 की अंतिम सूची का ऐलान 30 अक्टूबर 2025 को मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम में किया जाएगा, जिसमें होंगे:

  • प्रतिष्ठित लीडर्स के साथ फायरसाइड चैट्स

  • वेलनेस और परफॉर्मेंस पर एक्सपर्ट्स पैनल

  • फिटनेस और हेल्थ के इमर्सिव शोकेस

  • प्रिंट, डिजिटल और सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय स्तर की कवरेज

नामांकन की प्रक्रिया

नामांकन अभी खुले हैं। अंतिम तिथि: 30 अगस्त 2025

खुद को या किसी प्रेरणादायक लीडर को नामांकित करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें: www.fittest40above40.com

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m Magzimise Awards 2025: मैगजीन विज्ञापन में उत्कृष्टता को मिला सम्मान

e4m Magzimise Awards का पहला संस्करण शुक्रवार, 8 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित किया गया, जहां मैगजीन और पब्लिशिंग इंडस्ट्री से जुड़े बिजनेस लीडर्स और विशेषज्ञ बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Samachar4media Bureau by
Published - Saturday, 09 August, 2025
Last Modified:
Saturday, 09 August, 2025
MagzimiseAwards45

e4m Magzimise Awards का पहला संस्करण शुक्रवार, 8 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित किया गया, जहां मैगजीन और पब्लिशिंग इंडस्ट्री से जुड़े बिजनेस लीडर्स और विशेषज्ञ बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इन पुरस्कारों का उद्देश्य मैगजीन विज्ञापन में उत्कृष्टता का उत्सव मनाना है, ऐसे अभियानों को सम्मानित करते हुए जो रचनात्मकता, प्रभाव और प्रकाशकों के साथ साझेदारी में शानदार निष्पादन के लिए जाने जाते हैं।

इन पुरस्कारों के जरिए मैगजीन माध्यम का प्रभावी इस्तेमाल करने वाली नवोन्मेषी रणनीतियों, कहानियों और ब्रैंड इंगेजमेंट को उजागर किया गया। यह प्रतिष्ठित मंच उन अभियानों को सम्मानित करता है जो मौलिक सोच, बेजोड़ क्रियान्वयन और पाठकों से गहरे जुड़ाव के लिए उदाहरण बनते हैं, चाहे वह प्रिंट हो या इंटीग्रेटेड मैगजीन पार्टनरशिप।

e4m Magzimise Awards में विजेताओं का चयन कई प्रमुख श्रेणियों में किया गया, जिनमें से प्रत्येक को और भी उप-श्रेणियों में विभाजित किया गया था। चयन प्रक्रिया को इस तरह डिजाइन किया गया था कि मैगजीन विज्ञापन के हर पहलू- रचनात्मक विचारों, दृश्य कहानी कहने की शैली, इंटीग्रेटेड मार्केटिंग और ठोस परिणामों वाले अभियानों को ध्यान में रखा जा सके।

यह अनोखा अवॉर्ड न केवल व्यक्तिगत प्रतिभा का सम्मान करता है, बल्कि इंडस्ट्री में समग्र नवाचार को भी बढ़ावा देता है, जिससे विज्ञापनदाता और प्रकाशक पारंपरिक सीमाओं को तोड़कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं।

e4m Magzimise Awards 2025 की जूरी एक प्रतिष्ठित पैनल द्वारा संचालित की गई। जूरी चेयर के रूप में IPG Mediabrands India के सीईओ शशि सिन्हा ने अपनी गहन मीडिया और विज्ञापन विशेषज्ञता के साथ नेतृत्व किया। उन्हें सह-चेयर के रूप में प्रसांत कुमार का सहयोग मिला, जो भारत और श्रीलंका में WPP Media संचालन का नेतृत्व करते हैं। इनके अलावा, जूरी में मीडिया जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल थीं। इस संपूर्ण पैनल ने यह सुनिश्चित किया कि चुने गए अभियान रचनात्मकता, रणनीतिक सोच और ठोस प्रभाव के उच्च मानकों पर खरे उतरते हों।

यह रहा विजेताओं की पूरी सूची: 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

IMA South 2024: 'Lulu ग्रुप' व 'मैत्री ऐडवर्टाइजिंग' को मिला साल का बड़ा मार्केटिंग सम्मान

यह प्रतिष्ठित समारोह दक्षिण भारत के श्रेष्ठ ब्रैंड्स, टैलेंट, कंटेंट और प्लेटफॉर्म्स को उनकी रचनात्मकता, नवाचार और उत्कृष्टता के लिए सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

Samachar4media Bureau by
Published - Saturday, 02 August, 2025
Last Modified:
Saturday, 02 August, 2025
IMA7845

बहुप्रतीक्षित इंडियन मार्केटिंग अवॉर्ड्स (IMA) साउथ के पांचवें संस्करण का आयोजन 1 अगस्त को बेंगलुरु में भव्यता के साथ हुआ। यह प्रतिष्ठित समारोह दक्षिण भारत के श्रेष्ठ ब्रैंड्स, टैलेंट, कंटेंट और प्लेटफॉर्म्स को उनकी रचनात्मकता, नवाचार और उत्कृष्टता के लिए सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस अवॉर्ड समारोह में विज्ञापन और मार्केटिंग जगत के प्रमुख लीडर्स, टॉप एग्जिक्यूटिव्स और एक्सपर्ट्स बड़ी संख्या में शामिल हुए।

IMA South 2024 का उद्देश्य दक्षिण भारत में कार्यरत उन संगठनों, व्यक्तियों और टीमों को सम्मानित करना है, जिन्होंने अपने प्रभावशाली रणनीतियों और उत्कृष्ट कार्यों के माध्यम से क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। इस वर्ष Lulu Group और Maitri Advertising Works को उनके बेहतरीन कार्य, नवाचार और क्रिएटिविटी के लिए सबसे बड़े अवॉर्ड्स से नवाज गया। जहां Lulu Group को ‘ब्रैंड ऑफ द ईयर’ का खिताब मिला, वहीं Maitri Advertising Works को ‘एजेंसी ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया।

अवॉर्ड्स की संख्या की बात करें तो Lulu Group ने कुल 12 अवॉर्ड्स अपने नाम किए, जिनमें 4 गोल्ड, 6 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज शामिल हैं। दूसरी ओर, Maitri Advertising Works ने 17 अवॉर्ड्स जीतकर सबसे आगे रहा। एजेंसी को 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज अवॉर्ड्स मिले।

इनके अलावा Flipkart Internet, Havas Media, Divo, Hiveminds, Amazon Prime Video, Wipro, ShareChat और Jio Star India - Star Vijay जैसी प्रमुख कंपनियों ने भी विभिन्न श्रेणियों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए।

दक्षिण भारत को समर्पित है IMA South

IMA South का मकसद उन कंपनियों को मान्यता देना है जिनका कॉर्पोरेट मुख्यालय या मार्केटिंग डिवीजन दक्षिण भारत में स्थित है। हालांकि, अन्य राज्यों की कंपनियां भी इस अवॉर्ड्स में भाग ले सकती हैं, बशर्ते उन्होंने दक्षिण भारतीय बाजार के लिए कोई खास अभियान तैयार और क्रियान्वित किया हो।

यह अवॉर्ड्स भारत में उत्कृष्ट मार्केटिंग उपलब्धियों को चार प्रमुख श्रेणियों और एक विशिष्ट श्रेणी में विभाजित कर सम्मानित करते हैं। मुख्य श्रेणियों में शामिल हैं—

  • ब्रैंड बिल्डिंग के विभिन्न चरणों के लिए अवॉर्ड

  • संचार आधारित अभियानों के लिए अवॉर्ड

  • विशेष मार्केटिंग श्रेणियां

  • स्टार्टअप्स और उभरते खिलाड़ियों के लिए अवॉर्ड

  • और एक ‘एक्सीलेंस/विशेष मान्यता’ श्रेणी

दिग्गजों की जूरी ने चुने विजेता

इस साल IMA South 2025 के विजेताओं का चयन एक प्रतिष्ठित जूरी पैनल ने किया, जिसमें विज्ञापन और मार्केटिंग जगत के अनुभवी और प्रभावशाली लीडर्स शामिल थे। इस जूरी की अध्यक्षता ड्यूरोफ्लेक्स ग्रुप के ग्रुप CEO श्रीधर बालकृष्णन ने की। पैनल में विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स और अनुभवी प्रोफेशनल्स शामिल थे।

इस वर्ष के आयोजन में Mediakart को को-प्रजेंटिंग पार्टनर, Salesforce को AI & डेटा पार्टनर और The Hindu को गोल्ड पार्टनर के रूप में जोड़ा गया।

यहां देखें विजेताओं की पूरी सूची:  

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Pitch CMO समिट बेंगलुरु में आज: बदलाव के दौर में ब्रैंड पुनराविष्कार पर होगी चर्चा

टेक्नोलॉजी और मार्केटिंग की दुनिया को एक साथ लाने वाला एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप का बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप कार्यक्रम Pitch CMO Summit 2025 आज बेंगलुरु में अपने नए संस्करण के साथ आयोजित हो रहा है।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 01 August, 2025
Last Modified:
Friday, 01 August, 2025
PitchCMOSummit8450

टेक्नोलॉजी और मार्केटिंग की दुनिया को एक साथ लाने वाला एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप का बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप कार्यक्रम Pitch CMO Summit 2025 आज बेंगलुरु में अपने नए संस्करण के साथ आयोजित हो रहा है। इस सम्मेलन का सह-आयोजन YAAP और Mediakart द्वारा किया जा रहा है, वहीं  Samsung Ads और Sakal Media Group द्वारा यह समर्थित (Powered by) हैं।

सम्मेलन के गोल्ड पार्टनर हैं NDTV, The Hindu Group, Mobavenue, Sharechat और Moj. साथ ही Salesforce इस समिट का AI और डेटा पार्टनर है, जबकि MiQ सहयोगी पार्टनर के रूप में जुड़ा है।

इस वर्ष के समिट की थीम है – "Brand Reinvention in the Age of Disruption" यानी 'विक्षोभ के दौर में ब्रैंड्स का पुनराविष्कार'। इस थीम के तहत यह समिट इस बात की गहराई से पड़ताल करेगा कि कैसे ब्रैंड्स आज के अनिश्चित और तेजी से बदलते दौर में नवाचार, अनुकूलनशीलता और सांस्कृतिक प्रासंगिकता को अपनाकर खुद को न सिर्फ बचा रहे हैं, बल्कि आगे भी बढ़ा रहे हैं।

सम्मेलन में प्रिडिक्टिव एनालिटिक्स से लेकर हाइपर-पर्सनलाइजेशन और रियल-टाइम कंटेंट स्ट्रैटेजीज जैसे विषयों पर चर्चा होगी। यानी यह समिट उस फार्मूले को सामने लाने की कोशिश करेगा जिससे ब्रैंड्स भविष्य के लिए खुद को तैयार कर सकें- वो भी ऐसे दौर में जब उपभोक्ताओं की प्राथमिकताएं पल-पल बदल रही हैं।

इस समिट में हाई-इम्पैक्ट सेशंस, बेबाक फायरसाइड चैट्स और मजबूत पैनल चर्चाओं की भरमार होगी, जो इसे बेंगलुरु में एक बेहद जानकारीपूर्ण अनुभव बनाएंगी।

कार्यक्रम की रूपरेखा में देश के कई प्रमुख CMO और मार्केटिंग लीडर्स हिस्सा ले रहे हैं, जो कंज्यूमर टेक, एफएमसीजी, रिटेल, गेमिंग और डिजिटल कॉमर्स जैसे विविध सेक्टर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

यहां देखें कार्यक्रम का पूरा एजेंडा:

https://e4mevents.com/pitch-cmo-summit-bengaluru-2025/agenda

इस सम्मेलन के बाद IMA South 2025 Awards का आयोजन होगा, जिसमें इंटीग्रेटेड मार्केटिंग की श्रेष्ठ उपलब्धियों को सम्मानित किया जाएगा।

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें:

https://e4mevents.com/pitch-cmo-summit-bengaluru-2025

यहां करें रजिस्ट्रेशन: https://bit.ly/3IgNfjz

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

S4M पत्रकारिता 40अंडर40: रजिस्ट्रेशन के लिए दो दिन शेष, जल्द करें आवेदन

बता दें कि यह इस कार्यक्रम का चौथा एडिशन है। इसमें प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को शामिल किया जाएगा।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 04 August, 2025
Last Modified:
Monday, 04 August, 2025
40Under40

‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) समूह की हिंदी वेबसाइट ‘समाचार4मीडिया’ (samachar4media.com) पत्रकारिता जगत से जुड़े 40 प्रतिभाशाली युवाओं ‘40अंडर40’ (40Under40) की लिस्ट एक बार फिर तैयार करने जा रही है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए लंबे समय से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है। अब रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 अगस्त तय की गई है।

बता दें कि यह इस कार्यक्रम का चौथा एडिशन है। इस लिस्ट में मीडिया जगत से जुड़े 40 साल से कम उम्र वाले ऐसे 40 पत्रकारों को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने अपने काम के जरिये इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है और शिखर पर पहुंचे हैं। इसमें प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को शामिल किया जाएगा।

इन पत्रकारों का चुनाव एक प्रतिष्ठित जूरी के द्वारा किया जाएगा। जूरी में मीडिया जगत के प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं, जो विभिन्न कसौटियों पर एंट्रीज का आकलन करेंगे और विजेताओं का चयन उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य, उनके नेतृत्व कौशल और इंडस्ट्री में उनके योगदान आदि मानदंडों के आधार पर करेंगे।

पिछले तीनों संस्करणों की तरह ‘हिन्दुस्तान’ के एडिटर-इन-चीफ शशि शेखर इस बार भी इस कार्यक्रम में जूरी चेयर होंगे। जूरी में ‘बिजनेसवर्ल्ड ग्रुप’ और ‘एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप’ में चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा; ‘बीएजी नेटवर्क’ की सीएमडी और ‘न्यूज24’ की एडिटर-इन-चीफ श्रीमती अनुराधा प्रसाद; ‘प्रभात खबर’ के एडिटर-इन-चीफ आशुतोष चतुर्वेदी; ‘आजतक’, ‘गुड न्यूज टुडे’ व ‘इंडिया टुडे’ के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद; ‘अमर उजाला’ (डिजिटल) में संपादक जयदीप कर्णिक; ‘इंडिया हैबिटेट सेंटर’ में डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) के.जी सुरेश; बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (BCCL) में कॉरपोरेट अफेयर्स हेड राहुल महाजन; ‘जी न्यूज’ में मैनेजिंग एडिटर राहुल सिन्हा; ‘एबीपी नेटवर्क’ में एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज एंड ऑपरेशंस) रजनीश आहूजा; ‘इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी’ के पूर्व प्रेजिडेंट राकेश शर्मा शामिल हैं।

इनके अलावा जूरी में वरिष्ठ पत्रकार राणा यशवंत; वरिष्ठ पत्रकार संत प्रसाद राय; वरिष्ठ पत्रकार सतीश के सिंह; वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी; ‘एनडीटीवी’ इंडिया में सलाहकार संपादक सुमित अवस्थी; वरिष्ठ पत्रकार वाशिंद्र मिश्र; ‘अमर उजाला’ में सलाहकार संपादक विनोद अग्निहोत्री; ‘नेटवर्क18 समूह’ में सलाहकार संपादक शमशेर सिंह और ‘दैनिक जागरण’ में कार्यकारी संपादक विष्णु प्रकाश त्रिपाठी भी शामिल हैं।

इस कार्यक्रम के बारे में ज्यादा जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिए आप यहां यहां क्लिक कर सकते हैं।

नोट: समाचार4मीडिया पत्रकारिता 40अंडर40 अवॉर्ड के पूर्व विजेता कृपया रजिस्ट्रेशन न करें। उन्हें इस कार्यक्रम में बतौर प्रतिभागी शामिल नहीं किया जाएगा।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

e4m Revenue Leaders 30Under30: रेवेन्यू ईकोसिस्टम के युवा लीडर्स को किया गया सम्मानित

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने पहली बार e4m Revenue Leaders 30Under30 Awards का आयोजन किया यानि एक ऐसा मंच जो भारत के सेल्स ईकोसिस्टम को नया आकार देने वाले युवा प्रोफेशनल्स का उत्सव है।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 31 July, 2025
Last Modified:
Thursday, 31 July, 2025
e4mRevenueLeaders30under30

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने पहली बार e4m Revenue Leaders 30Under30 Awards का आयोजन किया यानि एक ऐसा मंच जो भारत के सेल्स ईकोसिस्टम को नया आकार देने वाले युवा प्रोफेशनल्स का उत्सव है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन 30 साल से कम उम्र के उभरते सितारों को दिया गया है जिन्होंने असाधारण रेवेन्यू ग्रोथ क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए सफलता की परिभाषा को ही बदल दिया है। ये प्रोफेशनल सिर्फ उपलब्धि हासिल करने वाले नहीं, बल्कि वे दूरदर्शी लीडर हैं जो सेल्स और ग्रोथ के क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर रहे हैं।

30Under30 अवॉर्ड्स उन लोगों को सामने लाते हैं जो हमेशा अतिरिक्त प्रयास करते हैं, साहस और रचनात्मकता दिखाते हैं और पारंपरिक सोच को चुनौती देते हैं। ये युवा लीडर्स नवाचार, अनुकूलनशीलता और रणनीतिक सोच में निपुण हैं और यही कारण है कि उनके संगठन भारत के तेजी से बदलते कारोबारी परिदृश्य में अग्रणी बने हुए हैं।

जैसे-जैसे भारत का रेवेन्यू क्षेत्र विस्तार कर रहा है, वैसे-वैसे e4m Revenue Leaders 30Under30 के विजेता देशभर के महत्वाकांक्षी प्रोफेशनल्स के लिए प्रेरणा बन रहे हैं। ये वही लोग हैं जो बदलाव और विकास के वाहक हैं और भारत में रेवेन्यू लीडरशिप के भविष्य की दिशा तय कर रहे हैं। चाहे अत्याधुनिक डिजिटल रणनीतियों का इस्तेमाल हो या मजबूत क्लाइंट रिलेशनशिप बनाना- इन युवाओं ने यह दिखा दिया है कि जुनून और प्रदर्शन में कितनी परिवर्तनकारी शक्ति होती है।

विजेताओं का चयन एक प्रतिष्ठित जूरी द्वारा किया गया, जिसमें ऐसे लीडर्स और प्रोफेशनल्स शामिल थे जिन्होंने सफल सेल्स माइंडसेट और रणनीति का मंत्र स्थापित किया है। e4m Revenue Leaders 30Under30 अवॉर्ड्स के जूरी चेयर रहे अजीत वर्गीज (Head of Revenue, Entertainment & International, JioStar) और वरुण कोहली (Chief Operating Officer, Times Network)।

यहां देखें सभी विजेताओं के नाम:
 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए