‘एनडीटीवी’ के ई कॉमर्स पोर्टल गैजेट्स 360 (Gadgets 360) ने सीनियर एग्जिक्यूटिव...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
‘एनडीटीवी’ के ई
कॉमर्स पोर्टल 'गैजेट्स 360' (Gadgets 360) ने सीनियर एग्जिक्यूटिव (Seller Management) के पद पर वेकैंसी निकाली है। यह पद दिल्ली
के लिए है। आवेदक के पास दो साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार saravananr@ndtv.com पर अपना रिज्यूमे भेज सकते हैं।
Company: Red Pixels Venture
Limited (Gadgets 360)
Position: Senior Executive –
Seller Management, Gadgets 360
Total experience: 2+ years
Location: New Delhi
Responsibilities / Tasks:
• Seller
Management
• Drive
the Revenue of E-Commerce Business (Electronic Category)
• Knowledge
of Mobile Market at Brand or Retail Level.
• New
Seller on-boarding. Calling 15-20 new leads per day following with follow
ups
• Completing
documentation process of new leads for successful business which includes
coordination with Finance, Logistics and seller.
• Seller
training – Guiding sellers to enable listings and set correct price margins
• Handling
seller accounts – coordinating with existing sellers and procuring trending
stock to increase Net Margin Sales.
• Studying
current market trends and listing best sellers to meet assortment gap
• Sharing
price study reports with sellers to meet lowest market price
• Retaining
old sellers who have stopped business with us.
• Worked
on consumer’s complaints by giving solution to customer care team.
Interested candidates may apply and send their updated resume to saravananr@ndtv.com
यह नियुक्ति पानीपत (हरियाणा) के लिए होनी है और आवेदक के पास संबंधित फील्ड में काम करने का दो से पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
यदि आपको इवेंट मैनेजमेंट अथवा मीडिया के क्षेत्र में काम करने का अनुभव है और आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो ‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) समूह आपको यह मौका दे रहा है।
दरअसल, दैनिक भास्कर समूह को ब्रैंड और इवेंट हेड की जरूरत है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।
यह नियुक्ति पानीपत (हरियाणा) के लिए होनी है और आवेदक के पास संबंधित फील्ड में काम करने का दो से पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे hrcph2@dbcorp.in पर भेज सकते हैं। इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।
प्रसार भारती ने आकाशवाणी के न्यूज सर्विस डिवीजन (NSD) में कई पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है।
यदि आप मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हैं और नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका आया है। प्रसार भारती ने आकाशवाणी के न्यूज सर्विस डिवीजन (NSD) में कई पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है। इसमें कॉपी एडिटर, एडिटोरियल एग्जीक्यूटिव, गेस्ट कोऑर्डिनेटर, न्यूज रीडर और न्यूजरीडर-कम-ट्रांसलेटर समेत कई पद शामिल हैं। इन वैकेंसी का नोटिफिकेशन प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट prasarbharati.gov.in पर 20 अगस्त को जारी किया गया है और आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल मिलाकर दर्जनों पद भरे जाएंगे। उनमें से प्रमुख पद और रिक्तियां इस प्रकार हैं:
असिस्टेंट AV एडिटर – 15
कॉपी एडिटर – 18
कॉपी एडिटर (हिंदी) – 13
एडिटोरियल एग्जीक्यूटिव (इंग्लिश) – 05
एडिटोरियल एग्जीक्यूटिव (हिंदी, डिजिटल प्लेटफॉर्म व सोशल मीडिया) – 03
गेस्ट कोऑर्डिनेटर – 02
न्यूज रीडर (इंग्लिश) – 11
न्यूजरीडर-कम-ट्रांसलेटर (हिंदी) – 14
न्यूजरीडर-कम-ट्रांसलेटर (संस्कृत) – 03
न्यूजरीडर-कम-ट्रांसलेटर (उर्दू) – 08
रिपोर्टर (बिजनेस) – 02
रिपोर्टर (इंग्लिश) – 08
रिपोर्टर (लीगल) – 03
रिपोर्टर (स्पोर्ट्स) – 02
हर पद के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग तय की गई है। सामान्यत: आवेदकों के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन के साथ-साथ साउंड/वीडियो एडिटिंग या जर्नलिज्म में डिग्री/डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास प्रिंट, टीवी, रेडियो या डिजिटल मीडिया में कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा – पदों के अनुसार 35 से 40 वर्ष तक
सैलरी – 30,000 रुपये से 40,000 रुपये प्रतिमाह तक
चयन प्रक्रिया – टेस्ट/इंटरव्यू के आधार पर
भर्ती का स्वरूप – कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड
सबसे पहले उम्मीदवारों को prasarbharati.gov.in पर जाना होगा।
वहां दिए गए संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करके "Apply Online" का विकल्प चुनें।
फॉर्म खुलने पर व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, माता-पिता का नाम, श्रेणी आदि भरें।
पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर सही साइज में अपलोड करें।
सभी विवरण भरने के बाद फॉर्म सब्मिट कर दें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
आवेदन विज्ञापन जारी होने के 15 दिनों के भीतर किए जाने हैं। भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
HT Digital Streams Limited ने कंटेंट प्रोड्यूसर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
HT Digital Streams Limited ने कंटेंट प्रोड्यूसर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पद दिल्ली-एनसीआर (हाइब्रिड) के लिए है।
जॉब रिस्पॉन्सिबिलिटीज:
कंपनी के अनुसार चयनित उम्मीदवार को इन जिम्मेदारियों में शामिल होगा —
सटीक और आकर्षक न्यूज आर्टिकल्स लिखना, वह भी निर्धारित समय सीमा में।
यह सुनिश्चित करना कि सभी आर्टिकल्स तथ्यात्मक, अच्छी तरह से रिसर्च किए गए हों और व्याकरण संबंधी त्रुटियों से मुक्त हों।
आर्टिकल्स को SEO के लिए ऑप्टिमाइज करना, जिसमें प्रासंगिक हेडलाइन, कीवर्ड्स और फॉर्मैटिंग तकनीकों का उपयोग शामिल होगा।
नवीनतम ट्रेंड्स और डेवलपमेंट्स से अपडेट रहना।
क्वालिफिकेशंस और स्किल रिक्वायरमेंट्स:
इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास पत्रकारिता, कम्युनिकेशंस या संबंधित क्षेत्र में डिग्री होनी चाहिए। साथ ही —
लेखन और एडिटिंग में असाधारण कौशल तथा डिटेल्स पर ध्यान देने की क्षमता होनी चाहिए।
डिजिटल मीडिया और कंटेंट क्यूरेशन की गहरी समझ अपेक्षित है।
उम्मीदवार को किसी भी शिफ्ट में काम करने में सक्षम होना चाहिए, जिसमें शाम और वीकेंड भी शामिल हैं, ताकि ब्रेकिंग न्यूज को कवर किया जा सके।
SEO गाइडलाइंस और बेस्ट प्रैक्टिसेज का विस्तृत ज्ञान भी आवश्यक है।
इच्छुक उम्मीदवार अपना रिज्यूमे दिए गए लिंक के माध्यम से सबमिट कर सकते हैं- https://lnkd.in/gEQepAZC
डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए बड़ा अवसर सामने आया है। DB Digital, जो दैनिक भास्कर समूह का हिस्सा है, ने उत्तराखंड में कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए बड़ा अवसर सामने आया है। DB Digital, जो दैनिक भास्कर समूह का हिस्सा है, ने उत्तराखंड में कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। संस्थान की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, राज्य के विभिन्न जिलों में सिटी रिपोर्टर/स्ट्रिंगर्स, डेस्क टीम, वीडियो प्रड्यूसर, स्टेट ब्यूरो, वीडियो एडिटर और ग्राफिक्स डिजाइनर जैसे पदों पर योग्य उम्मीदवारों की तलाश की जा रही है।
भर्ती उत्तराखंड के कई जिलों में की जा रही है, जिनमें शामिल हैं- देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल, हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रप्रयाग, ऊधम सिंह नगर, उत्तरकाशी, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी गढ़वाल, ऋषिकेश और रुड़की।
संस्थान ने साफ किया है कि इन पदों के लिए स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, बशर्ते उनके पास संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन में दिए गए QR कोड को स्कैन करके आवेदन कर सकते हैं।
गौरतलब है कि दैनिक भास्कर समूह देश के सबसे बड़े समाचार समूहों में से एक है, जिसके पास 12 राज्यों में 61 संस्करण और 3 भाषाओं में प्रकाशन के साथ-साथ रेडियो नेटवर्क भी है।
यह भर्ती उन मीडिया प्रोफेशनल्स के लिए सुनहरा मौका है जो हिंदी न्यूज प्रोडक्शन और आउटपुट डेस्क में विशेषज्ञता रखते हैं और 'रिपब्लिक भारत' जैसे अग्रणी न्यूज ब्रैंड के साथ जुड़ना चाहते हैं।
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के हिंदी चैनल 'रिपब्लिक भारत' (Republic Bharat) ने अपनी टीम में नए सदस्यों की भर्ती शुरू कर दी है। चैनल ने आउटपुट में हिंदी न्यूज डेस्क के लिए अनुभवी प्रोफेशनल्स से आवेदन मांगे हैं।
इस भूमिका के लिए उम्मीदवारों के पास टीवी इंडस्ट्री में प्रासंगिक अनुभव होना अनिवार्य है। भर्ती के लिए 5 से 10 वर्षों का अनुभव आवश्यक है। चयनित उम्मीदवारों को 'रिपब्लिक भारत' के नोएडा स्थित कार्यालय (सेक्टर 158) में काम करना होगा।
चैनल ने इसके लिए एक QR कोड जारी किया है, जिसे स्कैन करके इच्छुक उम्मीदवार सीधे आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
यह भर्ती उन मीडिया प्रोफेशनल्स के लिए सुनहरा मौका है जो हिंदी न्यूज प्रोडक्शन और आउटपुट डेस्क में विशेषज्ञता रखते हैं और 'रिपब्लिक भारत' जैसे अग्रणी न्यूज ब्रैंड के साथ जुड़ना चाहते हैं।
Essprit की ओर से जिन पदों पर भर्ती निकाली गई है, उनमें राइटर्स (Writers), GFX डिज़ाइनर्स (Graphics Designers), प्रोडक्शन ( Production ) शामिल है।
देश के जाने-माने पत्रकार सुधीर चौधरी ने अपने नए मीडिया वेंचर 'Essprit Productions Pvt Ltd' में प्रतिभाशाली युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट कर लिखा, अब Essprit में चरण-2 के लिए भर्ती। हम टीम निर्माण के लिए स्मार्ट दिमाग की तलाश कर रहे हैं।
वह टीम जो रचनात्मकता, गति और स्मार्ट कार्य को महत्व देती है। Essprit की ओर से जिन पदों पर भर्ती निकाली गई है, उनमें राइटर्स (Writers), GFX डिज़ाइनर्स (Graphics Designers), प्रोडक्शन ( Production ) शामिल है।
Now hiring for phase-2 at Essprit.
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) July 21, 2025
We are looking for smart minds to build a
team that values creativity, speed, and smart work.
To apply click the linkhttps://t.co/HBLaVKbWUX pic.twitter.com/oeD71SPGHv
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है और यहां हाइब्रिड मोड में काम होगा।
‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ समूह का डिजिटल बिजनेस संभालने वाली कंपनी 'एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स’ (HT Digital Streams) में कंटेंट राइटर के पद पर वैकेंसी है। इस पद पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है और यहां हाइब्रिड मोड में काम होगा। इस पद पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास एक से डेढ़ साल का अनुभव होना चाहिए।
आवेदक को अंग्रेजी (ऑनर्स) में ग्रेजुएट होना चाहिए। अंग्रेजी भाषा पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए। सोशल मीडिया की सामान्य जानकारी होनी चाहिए। लेखन, संपादन और प्रूफ रीडिंग की क्षमता होनी चाहिए। विभिन्न विषयों पर रिसर्च और फैक्ट चेक करना आना चाहिए।
इच्छुक आवदेक यहां क्लिक कर अप्लाई कर सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।
Network18 Media & Investments Limited के तेजी से उभरते डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘कड़क’ (Kadak) ने विभिन्न पदों पर भर्ती की घोषणा की है।
हिंदी मीडिया इंडस्ट्री में काम करने के इच्छुक पत्रकारों के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है। Network18 Media & Investments Limited के तेजी से उभरते डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘कड़क’ (Kadak) ने विभिन्न पदों पर भर्ती की घोषणा की है। अपनी बोल्ड, ताजा और बेबाक रिपोर्टिंग के लिए पहचाना जाने वाला ‘Kadak’ अब अपनी टीम का विस्तार कर रहा है।
ये हैं उपलब्ध पद और योग्यताएं:
मल्टीमीडिया प्रड्यूसर (8+ वर्षों का अनुभव)
हिंदी स्क्रिप्टिंग, प्रॉडक्शन, SEO, यूट्यूब मैनेजमेंट और Canva जैसे टूल्स की गहरी समझ होनी चाहिए।
रिपोर्टर (2+ वर्षों का अनुभव)
जमीनी रिपोर्टिंग का जुनून हो, समर्पण और ऊर्जा से भरपूर हो और खबरों को गहराई से समझने की क्षमता रखता हो।
वीडियो एडिटर (2 वर्षों का अनुभव)
Premiere Pro, Photoshop और After Effects में दक्षता आवश्यक है।
कार्यस्थल: नोएडा
यदि आप हिंदी पत्रकारिता को केवल पेशा नहीं बल्कि जुनून मानते हैं और ऐसा कंटेंट बनाना चाहते हैं जो लोगों के दिलों को छू सके, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है।
अपना रिज्यूमे या डायरेक्ट मैसेज भेजें इस ईमेल पर:
careers.editorial@nw18.com
यह मौका उन पत्रकारों के लिए है जो कुछ नया, दमदार और असरदार करना चाहते हैं।
‘जी मीडिया’ (Zee Media) ने एक नई कंटेंट सीरीज की घोषणा की है, जिसके तहत डिजिटल मीडिया और प्रोडक्शन क्षेत्र से जुड़े फ्रीलांसरों और प्रोजेक्ट-बेस्ड विशेषज्ञों को साथ जोड़ने की योजना है।
देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘जी मीडिया’ (Zee Media) ने एक नई कंटेंट सीरीज की घोषणा की है, जिसके तहत डिजिटल मीडिया और प्रोडक्शन क्षेत्र से जुड़े फ्रीलांसरों और प्रोजेक्ट-बेस्ड विशेषज्ञों को साथ जोड़ने की योजना है। यह सीरीज न सिर्फ एंटरटेनमेंट बल्कि सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, वैज्ञानिक और पौराणिक दृष्टिकोण से दर्शकों को जोड़ने का प्रयास करेगी।
इसके तहत यहां कई पदों पर वैकेंसी है, जिसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यहां असिस्टेंट/एसोसिएट प्रड्यूसर (डॉक्यूमेंट्री), वीडियो एडिटर, ग्राफिक डिजाइनर (3D), सोशल मीडिया एग्जिक्यूटिव, कैमरामैन, असिस्टेंट मैनेजर (गेस्ट को-ऑर्डिनेटर), असिस्टेंट/एसोसिएट प्रड्यूसर (प्रॉडक्शन) के पदों पर नियुक्ति होनी है।
इन पदों पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास डिजिटल कंटेंट या स्पेशल एपिसोडिक सीरीज के निर्माण में व्यावहारिक अनुभव होना चाहिए। संबंधित क्षेत्र में रचनात्मक और तकनीकी दक्षता। तेज रफ्तार प्रॉडक्शन माहौल में काम करने की क्षमता और समयबद्धता होनी चाहिए। आध्यात्मिकता, विज्ञान, पौराणिकता या सांस्कृतिक रूप से जुड़ी स्टोरीज में रुचि रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इच्छुक आवेदक आवेदन के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। संबंधित विज्ञापन आप नीचे देख सकते हैं।
नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए ‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) समूह से जुड़ने का अच्छा मौका है।
नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए ‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) समूह से जुड़ने का अच्छा मौका है।
दरअसल, इस समूह की डिजिटल डिवीजन ‘डीबी डिजिटल’ (DB Digital) की अंग्रेजी टीम में ग्लोबल डेस्क और स्पोर्ट्स डेस्क पर वैकेंसी है।
इन पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं। सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह नियुक्ति भोपाल के लिए होनी हैं।
इन पदों पर काम करने के इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे sajal.jain@dbdigital.in पर भेज सकते हैं। सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।