श्रीनगर में दूरदर्शन की रीजनल न्यूज यूनिट में निकली इन पदों पर वैकेंसी

दूरदर्शन केंद्र, श्रीनगर के क्षेत्रीय समाचार इकाई (Regional News Unit) ने स्ट्रिंगर्स/कैमरामैन के रूप में पैनल में शामिल होने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Last Modified:
Monday, 13 January, 2025
DDSrinagar84512


दूरदर्शन केंद्र, श्रीनगर द्वारा स्ट्रिंगर्स के पैनल में शामिल होने के लिए विज्ञापन

दूरदर्शन केंद्र, श्रीनगर के क्षेत्रीय समाचार इकाई (Regional News Unit) ने स्ट्रिंगर्स/कैमरामैन के रूप में पैनल में शामिल होने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये आवेदन व्यक्तिगत, पार्टनरशिप फर्म या कॉर्पोरेट निकाय/संगठन से मांगे गए हैं, जिनके पास न्यूज कवरेज का अनुभव हो। स्ट्रिंगर्स की आवश्यकता कश्मीर के सभी 10 जिलों में है।

जिलों में आवश्यक स्ट्रिंगर्स की संख्या:

- श्रीनगर (राजधानी) में पांच स्ट्रिंगर्स की जरूरत है।

- अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां, पुलवामा, बडगाम, गांदरबल, बारामुला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों में दो-दो स्ट्रिंगर्स की आवश्यकता है।

आवेदनकर्ता को आवेदन पत्र में यह स्पष्ट करना होगा कि वे किस जिले के लिए पैनल में शामिल होना चाहते हैं। वर्तमान में पैनल में शामिल स्ट्रिंगर्स को भी नए सिरे से आवेदन करना होगा।

स्ट्रिंगर्स की जिम्मेदारियां और आवश्यकताएं:

- न्यूज, करंट अफेयर्स, स्पोर्ट्स, बिजनेस और अन्य विषयों पर कवरेज करना।

- DVCPro/DV-CAM/CCD/Mini DV जैसे उपकरणों का उपयोग करना।

- आवेदकों को सिनेमैटोग्राफी, वीडियोग्राफी, समाचार संग्रहण और प्रसारण पत्रकारिता में योग्यता और अनुभव होना चाहिए।

- आवेदक के पास चार-पहिया वाहन होना जरूरी है

अन्य शर्तों और दिशानिर्देशों की जानकारी दूरदर्शन, नई दिल्ली द्वारा जारी ज्ञापन संख्या 3/4/2003-P-I दिनांक 2 जुलाई 2010 में उपलब्ध है। इसे प्रसार भारती की वेबसाइट prasarbharati.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है या कार्यदिवसों (वर्किंग डेज) में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आरएनयू श्रीनगर के प्रमुख समाचार अधिकारी से प्राप्त किया जा सकता है।

भुगतान की दरें:

- स्थानीय कवरेज (6 घंटे तक की अवधि): प्रति कवरेज 1,500 रुपये।

- अधिक समय या 10 किमी से अधिक दूरी की स्थिति में: इसे दो कवरेज माना जाएगा और दूसरे कवरेज के लिए 1,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

- बाहरी कवरेज: 1,800 रुपये (यात्रा और डिलीवरी शुल्क सहित)।

जरूरी दस्तावेज:

- शैक्षणिक और तकनीकी योग्यता का प्रमाण।

- अनुभव और उपकरण स्वामित्व के प्रमाण।

उपकरण और दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

आवेदन पत्र में यह भी बताएगा गया है कि चयनित अभ्यर्थी को किन शर्तों पर पैनल से हटाया जा सकता है

पैनल से हटाने के कारण:

- असाइनमेंट को दो या अधिक बार कवर करने से इनकार करना।

- तकनीकी गुणवत्ता या सामग्री में खराबी।

- कवरेज में देरी।

- असाइनमेंट को दूसरों को सौंपने का संदेह।

- आपसी साठगांठ।

- आवेदन में गलत जानकारी देना।

- प्रसार भारती को किसी भी प्रकार की असुविधा या शर्मिंदगी पहुंचाना।

आवेदन प्रक्रिया:

आवेदन शुल्क: 1,180 रुपये (1,000 रुपये + 18% जीएसटी)।

आवेदन पत्र, सभी दस्तावेज और डिमांड ड्राफ्ट निम्नलिखित पते पर सीलबंद लिफाफे में जमा करें, जिस पर "Empanelment of Stringers of DD News" लिखा हो:

पता:

निदेशक (समाचार),
क्षेत्रीय समाचार इकाई, दूरदर्शन केंद्र, श्रीनगर

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2025 है।

अधिक जानकारी प्राप्त करने या फिर आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-

https://prasarbharati.gov.in/wp-content/uploads/2025/01/Advertisement-and-Application-form-Stringer.pdf

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘राजस्थान पत्रिका’ को चाहिए मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट, जल्द करें अप्लाई

मीडिया के क्षेत्र में नौकरी तलाश रहीं महिला पत्रकारों के लिए यह शानदार मौका है, जहां न सिर्फ आप अपनी रिपोर्टिंग स्किल्स को निखार सकती हैं बल्कि डिजिटल पत्रकारिता में नई ऊंचाइयों को भी छू सकती हैं।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 18 February, 2025
Last Modified:
Tuesday, 18 February, 2025
JOB

मीडिया के क्षेत्र में नौकरी तलाश रहीं महिला पत्रकारों के लिए यह शानदार मौका है, जहां न सिर्फ आप अपनी रिपोर्टिंग स्किल्स को निखार सकती हैं बल्कि डिजिटल पत्रकारिता में नई ऊंचाइयों को भी छू सकती हैं।

दरअसल, ‘राजस्थान पत्रिका’ (Rajasthan Patrika) को उदयपुर स्थित अपने ऑफिस के लिए फीमेल मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट की जरूरत है। पदों की संख्या दो है। इसके लिए यहां तीन इंटर्न की भी जरूरत है।  

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवश्यक योग्यता के तहत हिंदी टाइपिंग में दक्षता एवं अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

इन पदों पर नियुक्ति के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक है और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने या अपना अपडेटेड रिज्युमे भेजने के लिए [email protected] पर ईमेल करें।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

प्रसार भारती ने शुरू की आकाशवाणी व दूरदर्शन के महानिदेशक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया

प्रसार भारती ने आकाशवाणी (Akashvani) और दूरदर्शन (Doordarshan) के महानिदेशक (Director General) पदों को भरने के लिए आधिकारिक रूप से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 17 February, 2025
Last Modified:
Monday, 17 February, 2025
Prasar Bharati

प्रसार भारती ने आकाशवाणी (Akashvani) और दूरदर्शन (Doordarshan) के महानिदेशक (Director General) पदों को भरने के लिए आधिकारिक रूप से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों को प्रोन्नति/प्रतिनियुक्ति (Promotion/Deputation) के आधार पर भरा जाएगा, जिसमें शॉर्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट की भी संभावना है।

पदों का विवरण:

यह भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2025 के लिए आयोजित की जा रही है। इन पदों का वेतनमान लेवल-16 (₹2,05,400 - ₹2,24,400) के तहत होगा, जो कि सातवें वेतन आयोग (7th CPC) के अनुसार निर्धारित है। चयनित उम्मीदवारों को दिल्ली में तैनात किया जाएगा।

योग्यता और पात्रता शर्तें:

  1. प्रोन्नति के लिए पात्रता:

    • अखिल भारतीय सेवाओं (All India Services) या केंद्रीय सेवा (Central Services) के ग्रुप ‘A’ अधिकारी, जिनके पास न्यूनतम छह साल का नियमित सेवा अनुभव हो।
    • आवेदक को वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड (SAG) या उच्च स्तर पर कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
    • मीडिया, जनसंचार, नीतिगत योजना, या लोक प्रशासन के क्षेत्र में कम से कम 15 वर्षों का उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड आवश्यक है।
  2. प्रतिनियुक्ति/शॉर्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट के लिए पात्रता:

    • स्वायत्त संस्थानों, सांविधिक संगठनों या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कार्यरत अधिकारियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
    • आवेदक के पास प्रसारण, इंजीनियरिंग, जनसंपर्क, संचार, कला एवं संस्कृति या शिक्षा से संबंधित व्यापक ज्ञान होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया और समयसीमा:

  • इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा।
  • आवेदन उचित माध्यम (Proper Channel) से डिप्टी डायरेक्टर (PBRB Cell), प्रसार भारती, नई दिल्ली को भेजे जाने चाहिए।
  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार (Employment News) में विज्ञापन प्रकाशित होने के 45 दिनों के भीतर है।

अन्य शर्तें:

  • आवेदन के साथ पिछले दस वर्षों का सतर्कता प्रमाण पत्र (Vigilance Clearance Certificate) संलग्न करना अनिवार्य होगा।
  • किसी भी प्रकार की अपूर्ण या देर से प्राप्त हुई आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से भारत में सार्वजनिक प्रसारण सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से समय सीमा के भीतर आवेदन करने की अपील की गई है।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर यहां क्लिक करें।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘दैनिक भास्कर’ डिजिटल को इन दो जिलों के लिए चाहिए रिपोर्टर, जल्द करें अप्लाई

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, आवेदकों को रिपोर्टिंग का तीन साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 14 February, 2025
Last Modified:
Friday, 14 February, 2025
DB Digital

‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) समूह को अपनी डिजिटल टीम के लिए जयपुर व जोधपुर में रिपोर्टर (हिंदी) की जरूरत है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, आवेदकों को रिपोर्टिंग का तीन साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए। जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन अथवा संबंधित फील्ड में ग्रेजुएट होना चाहिए।

न्यूज की अच्छी समझ होनी चाहिए। इसके साथ ही हिंदी पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए।

इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे [email protected] पर भेज सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए विज्ञापन से ले सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘NDTV’ की डिजिटल विंग दे रही है नौकरी का मौका, 18 फरवरी तक कर सकते हैं अप्लाई

यह नियुक्ति नोएडा में सेक्टर 129 स्थित एनडीटीवी मुख्यालय के लिए होनी है।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 14 February, 2025
Last Modified:
Friday, 14 February, 2025
NDVT Vacancy

यदि एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों में आपकी दिलचस्पी है और आप इसी दिशा में अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। दरअसल, देश के प्रमुख न्यूज नेटवर्क्स में शुमार ‘एनडीटीवी’ (NDTV) को अपनी डिजिटल विंग NDTV.com के लिए चीफ सब-एडिटर (एंटरटेनमेंट और  लाइफस्टाइल) की जरूरत है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।

यह नियुक्ति नोएडा में सेक्टर 129 स्थित एनडीटीवी मुख्यालय के लिए होनी है। सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, इस पद पर नियुक्ति के लिए आवेदकों के पास प्रिंट अथवा डिजिटल मीडिया में काम करने का पांच से छह साल का अनुभव होना चाहिए। 

इच्छुक आवेदक 18 फरवरी 2025 तक अपना अपडेटेड रिज्युमे  और कवर लेटर [email protected] अथवा [email protected] पर भेज सकते हैं। सब्जेक्ट लाइन में ‘Application for Chief Sub-Editor, NDTV Entertainment & Lifestyle’ लिखना न भूलें। जिन आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, सिर्फ उन्हीं से टेस्ट व इंटरव्यू के लिए संपर्क किया जाएगा।  

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'जनसत्ता' न्यूज पोर्टल में कई पदों पर वैकैंसी, यूं कर सकते हैं अप्लाई

ये पद नोएडा के लिए हैं। इन पदों पर नौकरी के इच्छुक आवेदकों के पास तीन से पांच साल का अनुभव होना चाहिए।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 13 February, 2025
Last Modified:
Thursday, 13 February, 2025
Jansatta Digital

यदि आप मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत हैं और नई नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है। दरअसल, ‘इंडियन एक्सप्रेस’ समूह के हिंदी न्यूज पोर्टल जनसत्ता.कॉम’(jansatta.com) में तमाम पदों पर वैकेंसी है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यहां एंकर-प्रड्यूसर (1), वीडियो प्रड्यूसर-रिपोर्टर (2), वीडियो एडिटर (1), लाइफस्टाइल राइटर्स (2), बिजनेस राइटर (1), टेक्नोलॉजी राइटर (1) और स्पोर्ट्स राइटर (1) के पदों पर वैकेंसी है।

ये पद नोएडा के लिए हैं। इन पदों पर नौकरी के इच्छुक आवेदकों के पास तीन से पांच साल का अनुभव होना चाहिए। वीडियो संबंधी कार्यों के लिए ऐसे आवेदकों को वरीयता दी जाएगी, जिनकी अंग्रेजी और हिंदी दोनों पर अच्छी पकड़ होगी।

इच्छुक आवेदक यहां क्लिक कर अप्लाई कर सकते हैं।   

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘अमर उजाला’ की डिजिटल टीम से जुड़ने का मौका, इस पद पर वैकेंसी

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, आवेदन करने की अंतिम तिथि एक मार्च 2025 है।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 13 February, 2025
Last Modified:
Thursday, 13 February, 2025
Amar Ujala

‘अमर उजाला’ (Amar Ujala) की डिजिटल टीम (अमर उजाला वेब सर्विसेज) ने मल्टीमीडिया प्रड्यूसर पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत चुने गए उम्मीदवार को पाठकों के लिए हेल्थ, टेक और ऑटो सेक्टर से जुड़ा प्रभावशाली और सूचनात्मक कंटेंट तैयार करना होगा।

यदि आप इस क्षेत्र में विशेषज्ञता रखते हैं और अपनी प्रतिभा को सही मंच देना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकता है। ऐसे में यदि आपको लगता है कि आप इस पद के योग्य हैं तो आप अपना अपडेटेड रिज्युमे [email protected] पर भेज सकते हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, आवेदन करने की अंतिम तिथि एक मार्च 2025 है। आवेदन करते समय समस्त जानकारी जैसे-अपना नाम, वर्तमान कंपनी, पता, मल्टीमीडिया प्रड्यूसर के रूप में अनुभव, कुल अनुभव, करेंट सीटीसी, अपने पूर्व के काम का लिंक (यदि कोई है तो) समेत तय फॉर्मेट में भेजना न भूलें।  

इस बारे में जारी विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इंडिया टुडे मीडिया इंस्टीट्यूट ने लॉन्च किया 'YouTube Mastery' सर्टिफिकेट प्रोग्राम

इंडिया टुडे मीडिया इंस्टीट्यूट ने 'YouTube Mastery' सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। इसके साथ ही इसमें एडमिशन के लिए आवेदन मांगे हैं।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 10 February, 2025
Last Modified:
Monday, 10 February, 2025
ITMI

डिजिटल मीडिया और कंटेंट क्रिएशन में लोगों की बढ़ती रुचि को देखते हुए इंडिया टुडे मीडिया इंस्टीट्यूट (ITMI) ने अपने यहां 'YouTube Mastery' सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। इसके साथ ही इसमें एडमिशन के लिए आवेदन मांगे हैं। इस कोर्स का उद्देश्य यूट्यूब क्रिएटर्स को प्रभावी ढंग से कंटेंट बनाने, अपलोड करने और उसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कौशल प्रदान करना है।

सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस कोर्स को भारत के प्रतिष्ठित मीडिया समूह इंडिया टुडे द्वारा प्रमाणित किया गया है। यह एक आधुनिक शिक्षण पद्धति पर आधारित है, जिसमें प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर जोर दिया गया है। इस कोर्स में एडमिशन लेने वालों को मीडिया इंडस्ट्री के अनुभवी विशेषज्ञों से मार्गदर्शन मिलेगा। यही नहीं, अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाओं के साथ ट्रेनिंग दी जाएगी।

यह कोर्स विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी होगा, जो डिजिटल मीडिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं या यूट्यूब पर एक सफल चैनल शुरू करना चाहते हैं।

इस कोर्स के लिए स्टडी सेंटर नोएडा और टीचिंग मोड ऑफलाइन रहेगा। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.indiatodaymediainstitute.in विजिट करें अथवा 9560065496, 9560065465 पर संपर्क करें।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘जागरण न्यू मीडिया में नौकरी का अवसर, यहां देखें विज्ञापन

जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' (Jagran New Media) को एफिलिएट कंटेंट राइटर (हिंदी) की जरूरत है। यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है।

Samachar4media Bureau by
Published - Saturday, 08 February, 2025
Last Modified:
Saturday, 08 February, 2025
JNM VACANCY

जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' (Jagran New Media) को एफिलिएट कंटेंट राइटर (हिंदी) की जरूरत है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं। यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, इस पद पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। संबंधित बीट पर कंटेंट लेखन का कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए। कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए।

इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे [email protected] पर भेज सकते हैं। इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Times Network’ से जुड़ने का अच्छा मौका, जल्द करें अप्लाई

देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) को ‘टाइम्स नाउ’ (Times Now) के लिए प्रड्यूसर्स की तलाश है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।

Samachar4media Bureau by
Published - Saturday, 08 February, 2025
Last Modified:
Saturday, 08 February, 2025
Times Network

देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) को ‘टाइम्स नाउ’ (Times Now) के लिए प्रड्यूसर्स की तलाश है। ये नियुक्तियां नोएडा के लिए होनी हैं। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं। 

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार,  आवेदकों को किसी न्यूजरूम में काम करने का अनुभव होना चाहिए। कंटेंट स्ट्रैटेजी और यूट्यूब की अच्छी समझ होनी चाहिए।

न्यूज लेखन में अच्छी पकड़ होनी चाहिए। एसईओ की समझ होनी चाहिए। ऑन कैमरा प्रोजेक्ट्स के लिए कैमरे के सामने सहज होना चाहिए। एंकर और प्रड्यूसर की भूमिका के बीच में संतुलन बनाना आना चाहिए।

इच्छुक आवेदक इस लिंक पर क्लिक कर अप्लाई कर सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं। इस विज्ञापन में दिए गए क्यूआर कोड पर स्कैन करके भी अप्लाई कर सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘नवभारत टाइम्स’ की डिजिटल टीम में इस पद पर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

इस पद पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास संबंधित क्षेत्र में काम करने का पांच साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदक को ग्रेजुएट होना चाहिए।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 29 January, 2025
Last Modified:
Wednesday, 29 January, 2025
NBT ONLINE

‘नवभारत टाइम्स’ की डिजिटल टीम (navbharattimes.com) को एसईओ स्पेशलिस्ट (हिंदी) की तलाश है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, पद का नाम SEO Specialist (Hindi)  है और यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है।

इस पद पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास संबंधित क्षेत्र में काम करने का पांच साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदक को ग्रेजुएट होना चाहिए।

इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले आवेदकों को वरीयता दी जाएगी। इन पदों पर नौकरी के इच्छुक आवेदक यहां क्लिक कर अप्लाई कर सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए