'जागरण न्यू मीडिया' को चाहिए सब एडिटर, जल्द करें अप्लाई

जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' (Jagran New Media) को नोएडा में सब एडिटर की जरूरत है।

Last Modified:
Wednesday, 09 April, 2025
JNM..


जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' (Jagran New Media) को सब एडिटर की जरूरत है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है और इस पद पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास दो साल तक का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही हिंदी पर अच्छी पकड़ के साथ मंगल फॉन्ट में टाइपिंग भी आनी चाहिए।

इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे [email protected] पर भेज सकते हैं।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Zee भारत में पत्रकारों के लिए कई विभागों में नौकरियां, आवेदन शुरू

Zee मीडिया के हिंदी न्यूज चैनल Zee भारत ने पत्रकारिता से जुड़े कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Last Modified:
Thursday, 17 April, 2025
ZeeBharat4189

Zee मीडिया के हिंदी न्यूज चैनल Zee भारत ने पत्रकारिता से जुड़े कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। चैनल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन जारी कर इस बारे में जानकारी दी है।

विज्ञापन के मुताबिक, Zee भारत को असाइनमेंट डेस्क, प्रॉडक्शन, प्रोग्रामिंग और आउटपुट डेस्क जैसे विभिन्न सेक्शन में एसोसिएट प्रड्यूसर/प्रड्यूसर की जरूरत है। इसके अलावा पॉलिटिकल करस्पॉन्डेंट्स, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कैमरापर्सन जैसे तकनीकी और संपादकीय पदों पर भी भर्तियां की जा रही हैं।

इन पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास संबंधित क्षेत्र में 2 से 8 साल तक का अनुभव हो।

इन भूमिकाओं के लिए हिंदी भाषा पर मजबूत पकड़, विभिन्न कंटेंट फॉर्मेट्स के साथ काम करने की क्षमता, और सम-सामयिक घटनाओं तथा समाचार प्रवृत्तियों की अच्छी समझ अनिवार्य मानी गई है।

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को जल्द आवेदन करने की सलाह दी गई है। लिहाजा इच्छुक आवेदक नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं-

https://zeemedia.darwinbox.in/ms/candidate/careers

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Zee Media’ के इस चैनल में कई पदों पर वैकेंसी, यहां देखें विज्ञापन

यदि आप मीडिया में काम कर रहे हैं और नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है।

Last Modified:
Wednesday, 16 April, 2025
ZeeBharat8945

यदि आप मीडिया में काम कर रहे हैं और नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है। दरअसल, ‘जी मीडिया’ के हिंदी न्यूज चैनल ‘जी भारत’ (Zee Bharat) में पत्रकारों के लिए कई पदों पर वैकेंसी है।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यहां असाइनमेंट डेस्क, प्रॉडक्शन, प्रोग्रामिंग और आउटपुट डेस्क समेत कई डिपार्टमेंट्स में एसोसिएट प्रड्यूसर/प्रड्यूसर की जरूरत है। इसके अलावा चैनल को पॉलिटिकल करेसपॉन्डेंट, ग्राफिक डिजायनर, वीडियो एडिटर और कैमरामैन भी चाहिए।

इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक आवेदकों के पास संबंधित डोमेन में काम करने का दो साल से आठ साल का अनुभव होना चाहिए।

हिंदी पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। विभिन्न प्रकार के कंटेंट को हैंडल करने की काबिलियत होनी चाहिए। न्यूज की अच्छी समझ होनी चाहिए औऱ समसामियक घटनाओं की जानकारी होनी चाहिए।

इच्छुक आवेदक यहां क्लिक कर अप्लाई कर सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

आकाशवाणी देहरादून ने पार्ट टाइम संवाददाता के पद पर आवेदन किए आमंत्रित

प्रसार भारती के अंतर्गत आकाशवाणी देहरादून ने हरिद्वार जिले के लिए पार्ट टाइम संवाददाता (PTC) के रूप में अनुबंध आधारित नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Last Modified:
Monday, 14 April, 2025
Prasar Bharati Job874

प्रसार भारती के अंतर्गत आकाशवाणी देहरादून ने हरिद्वार जिले के लिए पार्ट टाइम संवाददाता (PTC) के रूप में अनुबंध आधारित नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह नियुक्ति संशोधित योजना के अनुसार की जाएगी, जिसकी विस्तृत जानकारी न्यूज़ ऑन एयर की वेबसाइट (www.newsonair.gov.in) के PTC Guidelines सेक्शन में उपलब्ध है।

योग्यता:

पत्रकारिता या जन संचार में पीजी डिप्लोमा/डिग्री, या स्नातक डिग्री के साथ कम से कम दो वर्षों का पत्रकारिता अनुभव।

  1. आयु सीमा 24 से 50 वर्ष (आवेदन की अंतिम तिथि तक)।

  2. उम्मीदवार का निवास संबंधित जिला मुख्यालय में या 10 किलोमीटर की परिधि के भीतर होना चाहिए।

  3. कंप्यूटर और वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान आवश्यक।

  4. समाचार संकलन के उपकरणों का स्वामित्व होना चाहिए।

वांछनीय:

  1. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्य अनुभव।

मानदेय:

कार्य संतोषजनक पाए जाने पर प्रति माह औसतन ₹9,250/- दिया जाएगा, जिसमें यात्रा और टेलीफोन भत्ता भी शामिल है। यह भुगतान NSD के परिपत्र दिनांक 28 अगस्त 2024 के अनुसार किया जाएगा।

नियुक्ति प्रक्रिया:

  • यह नियुक्ति अनुबंध आधारित रिटेनरशिप रूप में की जाएगी।

  • किसी भी सरकारी सेवा, सार्वजनिक उपक्रम या राजनीतिक दल के सदस्य को इस पद के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।

  • चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार शामिल होगा, जिसमें उम्मीदवार की योग्यता, अनुभव, जिले और राज्य की जानकारी, समसामयिक घटनाओं की समझ, केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी, रेडियो समाचार से परिचय, लेखन क्षमता और संचार तकनीकों की समझ को परखा जाएगा।

  • प्रारंभिक तीन माह का कार्य मूल्यांकन किया जाएगा। यदि प्रदर्शन संतोषजनक पाया गया तो अनुबंध वार्षिक रूप से 60 वर्ष की आयु तक बढ़ाया जा सकता है।

आवेदन कैसे करें:
निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र, आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियों और एक हालिया फोटोग्राफ के साथ पंजीकृत डाक द्वारा 24 अप्रैल 2025 तक भेजें।

पता:
मुख्यालय, आकाशवाणी देहरादून,
पोस्ट ऑफिस: अजबपुर कलां – 248121

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

कॉरपोरेट सेल्स के लिए COO की तलाश में दैनिक भास्कर, 60 लोगों की टीम को लीड करेगा यह पद

हिंदी के प्रमुख अखबार दैनिक भास्कर ने अपने कॉरपोरेट सेल्स विभाग के लिए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Last Modified:
Saturday, 12 April, 2025
DainikBhaskar7450

हिंदी के प्रमुख अखबार दैनिक भास्कर ने अपने कॉरपोरेट सेल्स विभाग के लिए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अखबार ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट के जरिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

यह पद मुंबई में आधारित होगा, लेकिन इसकी जिम्मेदारी पूरे भारत में फैली 60 लोगों की सेल्स टीम को लीड करने की होगी।

कंपनी की ओर से कहा गया है कि, "हमें एक ऐसे अनुभवी सेल्स लीडर की जरूरत है, जो कॉरपोरेट ऐड सेल्स की कमान संभाल सके और रणनीतिक पहलों के जरिए राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि कर सके। यह भूमिका देश के बड़े शहरों- मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में मजबूत क्लाइंट नेटवर्क तैयार करने और एक प्रभावशाली सेल्स टीम बनाने पर केंद्रित होगी।"

इस भूमिका में कॉरपोरेट ऐड सेल्स के बजट लक्ष्यों को हासिल करना, नए क्लाइंट्स की पहचान कर बिजनेस विस्तार करना, मौजूदा क्लाइंट्स के साथ डील का आकार बढ़ाना और राजस्व बढ़ाने के लिए इनोवेटिव आइडिया व स्पेशल कैंपेन चलाना शामिल है।

इसके अलावा, इस पद पर नियुक्त व्यक्ति को नए रेवेन्यू मॉडल की रूपरेखा तैयार करने, डेटा-आधारित निर्णय लेने और आरओआई फोकस्ड सॉल्यूशंस देने की जिम्मेदारी भी होगी। टीम को प्रेरित करना, जिम्मेदारी का भाव जगाना और नतीजों पर केंद्रित काम का माहौल बनाना भी इस पद का अहम हिस्सा होगा।

दैनिक भास्कर का यह कदम मीडिया इंडस्ट्री में कॉरपोरेट सेल्स और लीडरशिप को नए सिरे से मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'दैनिक भास्कर' को पटना में चाहिए सीनियर रिपोर्टर, यहां देखें विज्ञापन

‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) समूह को अपनी डिजिटल टीम में सीनियर रिपोर्टर की जरूरत है।

Last Modified:
Wednesday, 09 April, 2025
DB Digital.

‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) समूह को अपनी डिजिटल टीम में सीनियर रिपोर्टर की जरूरत है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं। यह नियुक्ति पटना के लिए होनी है। नियुक्ति में स्थानीय आवेदकों को वरीयता दी जाएगी।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, इच्छुक आवेदकों को रिपोर्टिंग का आठ साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए। जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन अथवा संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट होना चाहिए। खबरों की अच्छी समझ होनी चाहिए। हिंदी भाषा पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए।  

इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे [email protected] पर भेज सकते हैं। इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सुधीर चौधरी के मीडिया स्टार्टअप में नौकरी का सुनहरा मौका

देश के जाने-माने पत्रकार सुधीर चौधरी ने अपने नए मीडिया वेंचर Essprit Productions Pvt Ltd में प्रतिभाशाली युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोल दिया है।

Last Modified:
Tuesday, 08 April, 2025
SudhirChaudharyJob5412

देश के जाने-माने पत्रकार सुधीर चौधरी ने अपने नए मीडिया वेंचर Essprit Productions Pvt Ltd में प्रतिभाशाली युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोल दिया है।

सुधीर चौधरी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इस भर्ती की जानकारी साझा करते हुए लिखा है, "अब आपके पास मौका है एक नई मीडिया क्रांति का हिस्सा बनने का। हम भारत का सबसे डाइनैमिक न्यूज़ स्टार्टअप बना रहे हैं – और हमें ज़रूरत है उन लोगों की जो कहानी कहने में माहिर हों, बदलाव लाने वाले हों और स्थापित ढांचे को चुनौती देने का माद्दा रखते हों। अगर आपके अंदर जुनून है, जोश है और कुछ अलग करने की चाह है, तो हम आपको अपने साथ जोड़ना चाहते हैं।"

Essprit की ओर से जिन पदों पर भर्ती निकाली गई है, उनमें शामिल हैं:

  • राइटर्स (Writers)

  • प्रोड्यूसर्स (Producers)

  • रिसर्चर्स (Researchers)

  • GFX डिज़ाइनर्स (Graphics Designers)

  • मल्टीमीडिया मैनेजर्स (Multi Media Managers)

भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने सीवी नीचे दिए गए ईमेल पते पर भेज सकते हैं:
? [email protected]

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Zee’ को चाहिए कंटेंट राइटर्स, जल्द करें अप्लाई!

यदि आप पत्रकार हैं और नई नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है।

Last Modified:
Wednesday, 26 March, 2025
Zee Vacancy

यदि आप पत्रकार हैं और नई नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है। दरअसल, नई नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों को ‘जी मीडिया’ (Zee Media) अपने यहां मौका दे रहा है।

इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यहां सब एडिटर/सीनियर सब एडिटर के पद पर वैकेंसी है, जिसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।

यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है और इच्छुक आवेदकों के पास दो से 10 साल का अनुभव होना चाहिए।

इच्छुक आवेदक यहां क्लिक कर अप्लाई कर सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘दैनिक भास्कर’ डिजिटल में वैकेंसी, आठ और नौ अप्रैल को होंगे वॉक इन इंटरव्यू

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में डेस्क पर वैकेंसी है। यह नियुक्ति लखनऊ के लिए होनी है।

Last Modified:
Wednesday, 26 March, 2025
Bhaskar Vacancy

नई नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए ‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) समूह से जुड़ने का यह अच्छा मौका है। दरअसल, ‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में डेस्क पर वैकेंसी है। यह नियुक्ति लखनऊ के लिए होनी है।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, इस पद पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास रीजनल डेस्क पर काम करने का दो साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए। न्यूज की अच्छी समझ होनी चाहिए। इसके साथ ही पत्रकारिता, मास कम्युनिकेशन अथवा संबंधित फील्ड में ग्रेजुएट होना चाहिए।    

आवेदकों की नियुक्ति वॉक इन इंटरव्यू के द्वारा की जाएगी। इसके लिए आठ व नौ अप्रैल को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक डीबी कॉर्प लिमिटेड, शालीमार टाइटेनियम, 4 फ्लोर, 310 & 311, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ, उप्र-226010 में वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।

इच्छुक आवेदक अपने अपडेटेड रिज्युमे और संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ उपरोक्त पते पर वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Times Network’ में शामिल होने का मौका, इस पद पर है वैकेंसी

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है।

Last Modified:
Tuesday, 25 March, 2025
Times Job

नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) से जुड़ने का अच्छा मौका है। दरअसल, ‘टाइम्स नेटवर्क’ को अपने यहां बिजनेस डेस्क पर राइटर की जरूरत है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है। इस पद पर नौकरी के इच्छुक आवेदकों को फाइनेंसियल मार्केट, इकनॉमी और बिजनेस ट्रेंड्स की अच्छी समझ होनी चाहिए। न्यूज की अच्छी समझ और तेजी से स्टोरीज पर काम करने की क्षमता होनी चाहिए। एक साथ कई असाइनमेंट्स को कुशलता से संभालने का कौशल होना चाहिए। इसके साथ ही अच्छी लेखन शैली और विश्लेषण क्षमता होनी चाहिए।

इच्छुक उम्मीदवार अपना अपडेटेड रिज्युमे और पोर्टफोलियो [email protected] पर भेज सकते हैं। यहां क्लिक करने के साथ ही विज्ञापन में दिए गए क्यूआर (QR) कोड को स्कैन करके भी अप्लाई कर सकते हैं। इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।  

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘नेशनल बुक ट्रस्ट’ को चाहिए कई भाषाओं में एडिटोरियल असिस्टेंट, यहां देखें विज्ञापन

‘राष्ट्रीय पुस्तक न्यास’ (नेशनल बुक ट्रस्ट) में विभिन्न भाषाओं के लिए एडिटोरियल असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी हैं। यह नियुक्तियां अनुबंध के आधार पर होनी हैं।

Last Modified:
Thursday, 20 March, 2025
NBT

अगर आप पब्लिशिंग और साहित्य के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार अवसर है। दरअसल, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय ‘राष्ट्रीय पुस्तक न्यास’ (नेशनल बुक ट्रस्ट) में विभिन्न भाषाओं के लिए एडिटोरियल असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी हैं। यह नियुक्तियां अनुबंध के आधार पर होनी हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यहां मराठी, कन्नड़, गुजराती, ओडिया, तेलुगू, हिंदी में एक-एक और अंग्रेजी भाषा में एडिटोरियल असिस्टेंट के दो पदों पर वैकेंसी है।

इच्छुक आवेदक यहां क्लिक कर इस बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं अथवा विज्ञापन में दिए गए QR कोड को स्कैन कर अप्लाई कर सकते हैं। इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए