प्रसार भारती ने अपने पुडुचेरी स्थित आकाशवाणी केंद्र के लिए कॉपी एडिटर पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
प्रसार भारती ने अपने पुडुचेरी स्थित आकाशवाणी केंद्र के लिए कॉपी एडिटर पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह एक महत्वपूर्ण अवसर है उन उम्मीदवारों के लिए जो भाषा के क्षेत्र में कुशल हैं और मीडिया के क्षेत्र में काम करने का अनुभव रखते हैं।
भर्ती विवरण:
प्रसार भारती ने पहले ही अपनी वेबसाइट पर 4 अक्टूबर 2024 को एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें कॉपी एडिटर के पद के लिए हिंदी और अंग्रेजी में दक्षता की आवश्यकता थी। लेकिन अब 16 अक्टूबर 2024 को जारी एक संशोधन में इस भाषा दक्षता में बदलाव किया गया है। अब, उम्मीदवारों को हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ तमिल भाषा में भी कुशल होना आवश्यक है। यह बदलाव आकाशवाणी पुडुचेरी के स्थानीय संदर्भ को देखते हुए किया गया है, जहां तमिल भाषा का व्यापक रूप से उपयोग होता है।
योग्यता और अनुभव:
कॉपी एडिटर पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए और मुख्यधारा की मीडिया में कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा पत्रकारिता/मास कम्युनिकेशन या संबंधित क्षेत्र में डिग्री या पीजी डिप्लोमा और 3 साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।उम्मीदवारों को हिंदी, अंग्रेजी और तमिल भाषा का ज्ञान होना चाहिए। संबंधित क्षेत्र में अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी।
वांछनीय योग्यताएं:
- सर्च इंजन और सोशल मीडिया का उपयोग करने का अनुभव
- क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और समसामयिक घटनाओं की अच्छी जानकारी
वेतनमान:
चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 35,000 रुपये का फिक्स्ड वेतन दिया जाएगा।
आयु सीमा:
उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से कम होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया:
चयन प्रक्रिया टेस्ट और/या इंटरव्यू पर आधारित होगी। टेस्ट/इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को कोई यात्रा भत्ता (TA/DA) नहीं दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन:
इच्छुक उम्मीदवारों को प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट (https://applications.prasarbharati.org) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अधिसूचना जारी (04-10-2024) होने के 15 दिनों के भीतर आवेदन जमा करना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियां अपलोड करनी होंगी। अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
अगर आवेदन जमा करने में कोई समस्या होती है, तो [email protected] पर स्क्रीनशॉट के साथ ईमेल भेजें।
इच्छुक उम्मीदवार प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और वहीं से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवश्यक तिथियों की पुष्टि के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर उपलब्ध अधिसूचनाओं को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं-
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यहां स्कूल सेक्शन कंटेंट राइटर, एजुकेशन न्यूज कंटेंट राइटर,,एग्जाम प्रेप कंटेंट राइटर और जनरल नॉलेज कंटेंट राइटर के पद पर वैकेंसी है।
कंटेंट राइटिंग के फील्ड में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह काफी शानदार मौका है। दरअसल, जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' (Jagran New Media) को अंग्रेजी टीम के लिए कंटेट राइटर्स की जरूरत है। इसके लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं। ये नियुक्तियां नोएडा के लिए होनी हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यहां स्कूल सेक्शन कंटेंट राइटर, एजुकेशन न्यूज कंटेंट राइटर,,एग्जाम प्रेप कंटेंट राइटर और जनरल नॉलेज कंटेंट राइटर के पद पर वैकेंसी है।
इन पदों पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास अंग्रेजी में लेखन कौशल होना चाहिए। एक से तीन साल का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही कंटेंट लेखन में रुचि के साथ इनोवेशन यानी नवाचार के साथ काम करने की क्षमता होनी चाहिए।
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अपना अपडेटेड रिज्युमे [email protected] पर भेज सकते हैं। जिस पद के लिए अप्लाई कर रहे हैं, ईमेल की सब्जेक्ट लाइन में उसका नाम अवश्य लिखें। इसके साथ ही मेल में अपने अनुभव, वर्तमान सैलरी (Current CTC), अपेक्षित सैलरी (Expected CTC) और नोटिस अवधि (Notice Period) की जानकारी भी जरूर दें। इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।
देश का प्रमुख पब्लिशिंग हाउस ‘आउटलुक पब्लिशिंग इंडिया प्रा. लि’ (Outlook Publishing (India) Pvt. Ltd.) अपनी ऑनलाइन टीम के लिए योग्य और खबरों की समझ रखने वाले पत्रकारों की तलाश कर रहा है।
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह खबर काफी काम की है। दरअसल, देश का प्रमुख पब्लिशिंग हाउस ‘आउटलुक पब्लिशिंग इंडिया प्रा. लि’ (Outlook Publishing (India) Pvt. Ltd.) अपनी ऑनलाइन टीम के लिए योग्य और खबरों की समझ रखने वाले पत्रकारों की तलाश कर रहा है। इसके तहत सब एडिटर और सुपरवाइजरी भूमिकाएं के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।
इस बारे में सोशल मीडिया पर जारी विज्ञापन के अनुसार, सब एडिटर पद पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास डिजिटल न्यूज डेस्क पर काम करने का एक से तीन साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं, सुपरवाइजरी रोल के लिए पांच से आठ वर्षों का अनुभव होना चाहिए और आवेदकों के पास न्यूज पब्लिशिंग टीम का नेतृत्व करने की क्षमता होनी चाहिए।
अन्य योग्यताओं में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों की अच्छी समझ होनी चाहिए। अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। ऑनलाइन पत्रकारिता के लिए डिजिटल टूल्स के इस्तेमाल का अनुभव होना चाहिए। और सुपरवाइजरी रोल के लिए नेतृत्व क्षमता होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पत्रकारिता में डिग्री को प्राथमिकता दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन [email protected] पर भेज सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।
बिजनेस व स्टॉक मार्केट की गहरी समझ रखने वाले और मार्केट रिपोर्टिंग में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए काफी अच्छा मौका है।
बिजनेस व स्टॉक मार्केट की गहरी समझ रखने वाले और मार्केट रिपोर्टिंग में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए काफी अच्छा मौका है।
दरअसल, प्रमुख बिजनेस अखबार ‘बिजनेस स्टैंडर्ड’ ने मार्केट्स रिपोर्टर के दो पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह नियुक्ति दिल्ली और मुंबई के लिए होनी है।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, इस पद पर नियुक्ति के इच्छुक युवाओं के पास अच्छा लेखन कौशल होना चाहिए। शेयर बाजार की कार्यप्रणाली की समझ होनी चाहिए। वीडियो स्क्रिप्ट लिखने का अनुभव यदि है तो उसे अतिरिक्त योग्यता माना जाएगा। चुने गए आवेदकों को मार्केट्स, स्टॉक मार्केट और बिजनेस रिपोर्टिंग बीट पर काम करना होगा।
कार्य अनुभव की बात करें तो आवेदकों को मीडिया क्षेत्र में लगभग तीन वर्षों का अनुभव ( विशेष रूप से बिजनेस या मार्केट्स टीम में) होना चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार अपना रिज्युमे [email protected] पर भेज सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।
प्रसार भारती ने "एसोसिएट, सीनियर एसोसिएट व कंसल्टेंट" के पदों पर संविदा आधार पर भर्ती के लिए अनुभवी और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
प्रसार भारती ने "एसोसिएट, सीनियर एसोसिएट व कंसल्टेंट" के पदों पर संविदा आधार पर भर्ती के लिए अनुभवी और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह नियुक्तियां फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होंगी और नई दिल्ली स्थित प्रसार भारती सचिवालय और दूरदर्शन न्यूज कार्यालय में की जाएंगी।
महत्वपूर्ण जानकारी:
पद की श्रेणी: एसोसिएट (एडमिन)/सीनियर एसोसिएट (एडमिन)/कंसल्टेंट (एडमिन)
पदों की संख्या: 07 (संभावित)
कार्यस्थल: प्रसार भारती सचिवालय व डीजी: दूरदर्शन न्यूज, नई दिल्ली
अवधि: एक वर्ष (आवश्यकता एवं प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाई जा सकती है)
पात्रता:
केंद्र सरकार के कार्यालयों या स्वायत्त निकायों से रिटायर हुए व्यक्ति जिनका वेतन स्तर (पे लेवल) 5 से 11 तक हो।
कंप्यूटर में दक्षता आवश्यक।
आयु सीमा: अधिसूचना के अनुसार 62 वर्ष से कम।
कार्य का प्रकार: प्रशासनिक कार्य।
शर्तें और नियम:
- यह सेवा पूरी तरह संविदा आधारित (कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर) होगी। चयनित उम्मीदवार को प्रसार भारती में स्थायी रूप से शामिल करने का कोई दावा मान्य नहीं होगा।
- संविदा कर्मचारी को अन्य कोई कार्य स्वीकार करने की अनुमति नहीं होगी।
- संविदा के दौरान किसी भी पक्ष द्वारा एक महीने के नोटिस या एक महीने के वेतन के बदले सेवाएं समाप्त की जा सकती हैं।
- पेंशन लाभ का कोई दावा स्वीकार्य नहीं होगा।
- प्रसार भारती को पदों की संख्या घटाने या बढ़ाने का अधिकार सुरक्षित है।
आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यह विज्ञप्ति जारी होने की तारीख () से 15 दिनों के भीतर प्रसार भारती की वेबसाइट https://applications.prasarbharati.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
किसी भी समस्या की स्थिति में उम्मीदवार [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।
यह खबर उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो सरकारी सेवा से रिटायर हो चुके हैं और प्रशासनिक कार्यों में अनुभव रखते हैं।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
यदि आप एजुकेशन से जुड़े विषयों पर लिखने में रुचि रखते हैं और अपनी क्रिएटिविटी के साथ मीडिया इंडस्ट्री में एक कदम आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह काफी अच्छा मौका है।
यदि आप एजुकेशन से जुड़े विषयों पर लिखने में रुचि रखते हैं और अपनी क्रिएटिविटी के साथ मीडिया इंडस्ट्री में एक कदम आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह काफी अच्छा मौका है।
दरअसल, ‘अमर उजाला’ की डिजिटल टीम (अमर उजाला वेब सर्विसेज) को नोएडा स्थित कार्यालय के लिए एजुकेशन बीट पर अंग्रेजी कंटेंट राइटर की जरूरत है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, इस पद पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास एजुकेशन से जुड़े विषयों पर 0.5 से 1 वर्ष तक का कंटेंट राइटिंग का अनुभव (खासकर जर्नलिज्म या डिजिटल मीडिया में) होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो जिन आवेदकों के पास पत्रकारिता, कम्युनिकेशंस, एजुकेशन या संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होगी, उन्हें वरीयता दी जाएगी।
अगर आपके पास उपरोक्त योग्यताएं हैं और आप इस पद के लिए खुद को उपयुक्त मानते हैं तो अपना अपडेटेड रिज्यमे और कवर लेटर [email protected] पर भेज सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।
पत्रकारिता में प्लानिंग और कंटेंट क्रिएशन में रुचि रखने वालों के लिए यह खबर काफी काम की है।
पत्रकारिता में प्लानिंग और कंटेंट क्रिएशन में रुचि रखने वालों के लिए यह खबर काफी काम की है। दरअसल, देश की प्रतिष्ठित न्यूज एजेंसी 'प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया' (PTI) को अपनी प्लानिंग टीम में एसोसिएट प्रड्यूसर के पद पर योग्य व इच्छुक उम्मीदवार की तलाश है। इसके लिए एजेंसी की ओर से आवेदन मांगे गए हैं। यह नियुक्ति पीटीआई, दिल्ली के लिए होनी है।
इस पद पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास न्यूज प्लानिंग और स्टोरी असाइनमेंट में दक्षता होनी चाहिए। मल्टी-टास्किंग और समय सीमा के अंदर कार्य करने की क्षमता होनी चाहिए। वीडियो प्रोडक्शन प्रक्रिया की जानकारी होनी चाहिए। अंग्रेजी में मजबूत लेखन कौशल और जानकारी को स्पष्ट व रोचक ढंग से प्रस्तुत करने की क्षमता होनी चाहिए।
चुने गए आवेदक को देशभर के रिपोर्टर्स के साथ समन्वय कर डेली प्लानिंग करनी होगी। राष्ट्रीय स्तर पर वायरल, ट्रेंडिंग और फीचर स्टोरीज़ को पहचानना और संबंधित रिपोर्टर को असाइन करना होगा। असाइन की गई स्टोरीज की प्रगति पर निगरानी रखना होगा और उन्हें संपादन स्तर तक पहुंचाने तक फॉलो-अप करना होगा।
नए और क्रिएटिव आइडिया पेश करना और नियमित रूप से स्पष्ट और जानकारीपूर्ण कंटेंट तैयार करना होगा। महत्वपूर्ण आयोजनों की कवरेज की योजना बनाना और समय पर व्यापक रिपोर्टिंग सुनिश्चित करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना अपडेटेड रिज्युमे और कवर लेटर (जिसमें अनुभव के साथ स्पष्ट उल्लेख हो कि उन्हें क्यों इस पद के लिए चुना जाए) [email protected] पर भेज सकते हैं।
डिजिटल मीडिया और जनरल नॉलेज कंटेंट के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह एक अच्छा मौका है।
डिजिटल मीडिया और जनरल नॉलेज कंटेंट के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह एक अच्छा मौका है। दरअसल, जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' (Jagran New Media) को अंग्रेजी टीम के लिए कंटेट राइटर (जनरल नॉलेज) की जरूरत है। इसके लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।
यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है। सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, इस पद पर नौकरी के इच्छुक आवेदकों के पास छह महीने से एक साल तक का अनुभव होना चाहिए।
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अपना अपडेटेड रिज्युमे [email protected] पर भेज सकते हैं। ईमेल की सब्जेक्ट लाइन में पद का नाम और भाषा का स्पष्ट उल्लेख करें। इसके साथ ही अपने अनुभव, वर्तमान सैलरी (CTC), अपेक्षित सैलरी और नोटिस पीरियड की जानकारी भी जरूर दें। इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।
‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में काम करने के लिए कंटेंट राइटर (Content Writer) की जरूरत है।
‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में काम करने के लिए कंटेंट राइटर (Content Writer) की जरूरत है। इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है। इस पद पर काम करने के इच्छुक आवेदकों को न्यूज लिखने और वेबसाइट व यूट्यूब के लिए कंटेंट तैयार करने की अच्छी समझ होनी चाहिए। आवेदकों के पास कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए।
इच्छुक आवेदक अपना अपडेट रिज्युमे और पोर्टफोलियो [email protected] पर भेज सकते हैं। विज्ञापन के अनुसार, इन पदों पर नियुक्ति के लिए सिर्फ दिल्ली वाले ही अप्लाई करें। इस बारे में जारी विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।
इस पद पर नियुक्ति वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगी। वॉक इन इंटरव्यू 26 नवंबर, 2024 को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक भास्कर हाउस, फिल्म सिटी, सेक्टर 16ए नोएडा पर होंगे।
‘दैनिक भास्कर’ समूह की डिजिटल डिवीजन ‘डीबी डिजिटल’ (DB Digital) में कॉपी एडिटर कम प्रड्यूसर के पद पर वैकेंसी है। सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह नियुक्ति मुंबई के लिए होनी है।
इस पद पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास एंटरटेनमेंट बीट (हिंदी) पर काम करने का पांच साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए।
इस पद पर नियुक्ति वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगी। इच्छुक उम्मीदवारों को इसके लिए नोएडा आना होगा।
वॉक इन इंटरव्यू 26 नवंबर, 2024 को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक भास्कर हाउस, फिल्म सिटी, सेक्टर 16ए नोएडा पर होंगे। इसके लिए अपना अपडेटेड रिज्यूमे और संबंधित दस्तावेज़ लेकर पहुंचें।
इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।
प्रसार भारती ने दूरदर्शन के जयपुर केंद्र की रीजनल न्यूज यूनिट (आरएनयू) में स्ट्रिंगर पैनल को लेकर पुनर्गठन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
प्रसार भारती ने दूरदर्शन के जयपुर केंद्र की रीजनल न्यूज यूनिट (आरएनयू) में स्ट्रिंगर पैनल को लेकर पुनर्गठन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह प्रक्रिया राजस्थान के विभिन्न जिलों जैसे अजमेर, कोटा, राजसमंद, जैसलमेर, जालौर, अनूपगढ़, प्रतापगढ़, ब्यावर, सांचोर और अलवर के लिए होगी।
महत्वपूर्ण निर्देश
- आवेदन वे लोग, फर्म, साझेदारी फर्म या संस्थाएं कर सकती हैं जिनके पास विजुअल कवरेज में अनुभव हो।
- आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को 2 जुलाई 2010 के आदेश और ‘स्ट्रिंगर्स-रिवाइज्ड गाइडलाइंस’ का अध्ययन करना होगा।
- दूरदर्शन के जयपुर केंद्र के पैनल में वर्तमान सूचीबद्ध स्ट्रिंगर्स को अनिवार्य रूप से आवेदन करना होगा, क्योंकि नया पैनल बनने के बाद पुराना पैनल समाप्त हो जाएगा।
भुगतान दर और उपकरणों के मानक
- स्थानीय कवरेज के लिए ₹1500 प्रति कवरेज, और बाहरी कवरेज के लिए ₹1800 प्रति कवरेज की दर से भुगतान किया जाएगा।
- स्ट्रिंगर्स के पास वर्तमान तकनीकी मानकों वाले कैमरा उपकरण होने चाहिए, साथ ही DSNG/लाइव यूनिट्स से जुड़ने के लिए आवश्यक उपकरण होने चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
- आवेदन के साथ ₹1180 (18% जीएसटी सहित) का डिमांड ड्राफ्ट, प्रसार भारती (बीसीआई), दूरदर्शन केंद्र जयपुर के पक्ष में जमा करना होगा।
- आवेदन पत्र को “स्ट्रिंगर्स पैनल आरएनयू, डीडीके जयपुर के लिए” शीर्षक के साथ सीलबंद लिफाफे में 30 दिनों के भीतर भेजना होगा।
पता
"रीजनल न्यूज यूनिट, दूरदर्शन केंद्र, झालाना डूंगरी, जयपुर – 302004"
आवेदकों को निर्देश दिया गया है कि वे सही जिला का उल्लेख करते हुए निर्धारित प्रारूप में आवेदन करें। यह प्रक्रिया प्रसार भारती की वेबसाइट पर प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार 30 दिनों के भीतर पूरी करनी होगी।
अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
https://prasarbharati.gov.in/wp-content/uploads/2024/11/Stringer-Guidelines-new.pdf