मीडिया, संचार एवं कंप्यूटर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश का अवसर, स्नातक स्तर पर सात पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप
‘माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय’ (MCU) द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। 21 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। एमसीयू ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप सात ग्रेजुएट ऑनर्स पाठ्यक्रम भी शुरू किये हैं। इन पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों को मल्टीपल एग्जिट-एंट्री सिस्टम सहित अन्य सुविधा भी मिलेगी। इसके साथ ही फिल्म और ग्रामीण पत्रकारिता में दो नए पी.जी. डिप्लोमा भी शुरू किए गए हैं।
एमसीयू के परिसर रीवा, खंडवा और दतिया में भी संचालित हैं। विद्यार्थी यहां संचालित पाठ्यक्रमों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया एवं ऑनलाइन आवेदन फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि एमसीयू के भोपाल सहित रीवा, खंडवा और दतिया परिसर में 29 पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं। इनमें प्रिंट पत्रकारिता, जनसंचार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, न्यू मीडिया, फिल्म प्रोडक्शन, विज्ञापन, जनसंपर्क, मीडिया मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस तथा लाइब्रेरी एवं इंफॉर्मेशन साइंस से संबंधित स्नातकोत्तर एवं स्नातक पाठ्यक्रम शामिल हैं। एमसीयू में संचालित पाठ्यक्रमों एवं प्रवेश प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mcu.ac.in से प्राप्त की जा सकती है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ई-बुक्स का विमोचन
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सतीश एलिया की पुस्तक 'चुनाव एवं जनमत सर्वेक्षण' और डॉ. बीएस नागी और डॉ. एएम खान की पुस्तक 'समाज विज्ञान संचार एवं प्रबंधन में अनुसंधान कौशल' का विमोचन किया गया। ये पुस्तकें ई-वर्जन में उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही शोध पत्रिका ‘मीडिया मीमांसा’ के आगामी अंक के आवरण पृष्ठ का भी लोकार्पण किया गया, जो ‘भारत@75: मीडिया और जनसंचार के बदलते आयाम’ विषय पर केन्द्रित है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि समूचा देश भारत की स्वतंत्रता को 75 वर्ष पूर्ण होने पर स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहा है। यह अवसर है कि हम अपने इतिहास का सिंहावलोकन करें और नये भारत के निर्माण में सब अपना योगदान दें। वरिष्ठ पत्रकार सतीश एलिया ने कहा कि एमसीयू ने पत्रकारिता में अनेक बड़े नाम दिए हैं। नये विद्यार्थी भी अच्छा काम कर रहे हैं। लगभग 30 वर्ष में यात्रा में विश्वविद्यालय ने उल्लेखनीय विकास किया है। ई-बुक्स के विमोचन अवसर पर कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी, डीन अकादमिक प्रो. पी. शशिकला, प्रकाशन निदेशक डॉ. कंचन भाटिया, प्रभारी डॉ. राकेश पाण्डेय, मीडिया मीमांसा की संपादक डॉ. राखी तिवारी, सह-संपादक लोकेन्द्र सिंह, डॉ. रामदीन त्यागी, डॉ. उर्वशी परमार और मनीषा वर्मा भी उपस्थित रहीं।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी की 4एमपी बटालियन ने परेड का प्रदर्शन किया, सांस्कृतिक इकाई ने लघु नाटिका का प्रदर्शन किया। लघु नाटिका में 75 वर्ष में भारत की विकास यात्रा को दिखाया गया। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही पूर्व एवं वर्तमान विद्यार्थी उपस्थित रहे।
आईटीवी नेटवर्क ने ‘आईटीवी मीडिया इंस्टीट्यूट’ (आईटीवीएमआई) नाम से एक मीडिया इंस्टीट्यूट खोलने की घोषणा कर दी है।
आईटीवी नेटवर्क (itv नेटवर्क) ने ‘आईटीवी मीडिया इंस्टीट्यूट’ (आईटीवीएमआई) नाम से एक मीडिया इंस्टीट्यूट खोलने की घोषणा कर दी है। नेटवर्क के मुताबिक, आईटीवीएमआई एक शैक्षिक केंद्र है, जो उच्चतम अंतरराष्ट्रीय मानकों के साथ अत्याधुनिक, व्यावहारिक पत्रकारिता का निर्देशन करेगा।
यह संस्थान मीडिया में काम करने के इच्छुक कैंडिडैट्स को टेलीविजन और डिजिटल पत्रकारिता में एक साल का डिप्लोमा कोर्स प्रदान करेगा। आईटीवीएमआई सभी मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए प्रवेश स्तर के पत्रकारों को पेशेवर व तकनीकी शिक्षा में निपुण बनाएगा।
एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के दौरान मीडिया में काम करने के इच्छुक कैंडिडैट्स को टेलीविजन और डिजिटल पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं जैसे स्क्रिप्ट व सामग्री लेखन, रिपोर्टिंग, पीटीसी, वॉक-थ्रू, एंकरिंग, वॉयस-ओवर, वीडियो-एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, कैमरा, लाइटिंग, न्यूज प्रॉडक्शन, पीसीआर और एमसीआर की कार्यप्रणाली, मोबाइल जर्नलिज्म, लाइव स्ट्रीमिंग, न्यूज पोर्टल्स और सोशल मीडिया के लिए न्यूज राइटिंग आदि डिजिटल मीडिया की बारीकियां सिखाएगा।
चार महीने के शार्ट-टर्म सर्टिफिकेट कोर्स भी शामिल
कैंडिडैट्स के लिए आईटीवीएमआई में रिपोर्टिंग, एंकरिंग, वीडियो-एडिटिंग, स्क्रिप्ट और क्रिएटिव राइटिंग में चुनने के लिए कई तरह के चार महीने के शॉर्ट-टर्म सर्टिफिकेट कोर्स भी हैं। इस तरह के कार्यक्रम राष्ट्रीय नेटवर्क और पेशेवर संसाधनों तक पहुंच के साथ मीडिया में भविष्य के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करेंगे।
एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के दौरान छात्रों को पत्रकारिता के सभी पहलुओं व संपादकीय और तकनीकी चीजों को सीखने में मदद मिलेगी। इसी माध्यम से उन्हें समाचार चैनल में काम करने का अवसर मिलता है।
नेटवर्क के मुताबिक, आईटीवीएमआई में हर किसी कैंडिडैट को एक बेहतर माहौल मिलेगा। संस्थान सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।
आईटीवीएमआई में ये मिलेंगी सुविधाएं
1. शिक्षा का इंटरैक्टिव दृष्टिकोण।
2. प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर जोर (10 फीसदी थ्योरी और 90 फीसदी प्रैक्टिकल)।
3. अत्याधुनिक स्टूडियो के साथ बेहतर बुनियादी ढांचा।
4. ट्रैक करने के लिए लाइव
5. छात्रों के अनुकूल सीखने का माहौल
6. कुल क्षमता में कोविड को लेकर सुरक्षा
7. शानदार न्यूजरूम, हाई-एंड कैमरा, एडिटिंग मशीन, ग्राफिक मशीन, लाइव ब्रॉडकास्ट ग्राफिक्स जैसे विजर्ट
और वास्प-3 डी, आनलाइन एडिटिंग, माया सॉफ्टवेयर पर 3 डी एनिमेशन आदि के तहत प्रशिक्षण।
8. विभिन्न मापदंडों पर छात्र के प्रदर्शन के आकलन के आधार पर गारंटेड प्लेसमेंट।
9. विशेषज्ञ प्रोडक्शन टीम के साथ लाइव प्रोडक्शन व आउट-डोर शूट तक पहुंच।
आईटीवी नेटवर्क के संस्थापक, कार्तिकेय शर्मा ने संस्थान के शुभारंभ पर कहा, आज मीडिया में हर जगह बहुत प्रतिस्पर्धा है और ऐसे में एक विश्वसनीय मीडिया नेटवर्क के रूप में हमारी जिम्मेदारी है कि हम भ्रम में न रहें और स्पष्टता व अखंडता के साथ समाचार वितरित करें। उन्होंने कहा, हमें दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान में मीडिया में काम करने के इच्छुक लोगों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए मुझे गर्व हो रहा है।
कार्तिकेय शर्मा ने कहा, नई अवधारणा के साथ: बेहतर न्यूजरूम क्लासरूम की तरह हमेशा अत्यधिक अनुभवी व पेशेवर फैकल्टी में मदद प्रदान करता है। उन्होंने यह भी कहा कि आईटीवीएमआई में डिप्लोमा कोर्स करने वाले छात्रों को किताबों से नहीं, बल्कि वास्तविक दृश्यों से अवगत करवाया जाएगा।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।Newsexpress.com को अपनी वेबसाइट और आने वाले यूट्यूब चैनल के लिए नोएडा ऑफिस में दो साथियों के साथ दिल्ली के लिए चार से पांच ग्राउंड रिपोर्टर्स की जरूरत है।
नौकरी की तलाश कर रहे पत्रकारों के लिए अच्छा मौका है। दरअसल, Newsexpress.com को अपनी वेबसाइट और आने वाले यूट्यूब चैनल के लिए नोएडा ऑफिस में दो साथियों के साथ दिल्ली के लिए चार से पांच ग्राउंड रिपोर्टर्स की जरूरत है।
इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता की बात करें तो आवेदक को हिंदी और अंग्रेजी में खबरें लिखने का कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए। वर्डप्रेस पर खबरों को लगाना आता हो। एसईओ (SEO) के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स की जानकारी होनी चाहिए। राजनीतिक घटनाक्रमों पर पकड़ जरूरी है।
चुने गए आवेदकों को दिन में 10-12 खबरें देनी होंगी। सैलरी की बात करें तो फिलहाल योग्यता के अनुसार 15 हजार रुपये तक दी जाएगी।
इसके अलावा यहां तीन इंटर्न्स की भी जरूरत है। इन पदों पर काम करने के इच्छुक आवेदक अपना रिज्युमे nikhilverma.press@gmail.com पर भेज सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए 9910137047 पर संपर्क कर सकते हैं। (नोट-वर्क फ्रॉम होम नहीं होगा।)
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए ‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) समूह से जुड़ने का काफी अच्छा मौका है।
नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए ‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) समूह से जुड़ने का काफी अच्छा मौका है। दरअसल, ‘पंजाब केसरी’ को जयपुर के लिए उपसंपादकों, वरिष्ठ उपसंपादकों और संवाददाताओं की आवश्यकता है। इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
इन पदों पर अप्लाई करने के इच्छुक आवेदकों को हिंदी का अच्छा और अंग्रेजी का ठीक-ठाक ज्ञान होना जरूरी है। इस बारे में जारी विज्ञापन में कहा गया है कि जो खबरों को सूंघ सकें और उन्हें तथ्यों के साथ पेश करने की इच्छा हो तो आवेदन करें।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को आवश्यकतानुसार वेतन दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक raj22tt@gmail.com पर अपना रिज्युमे भेज सकते हैं।
इस बारे में जारी विज्ञापन को आप यहां देख सकते हैं।
इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की हिंदी (लिखना और पढ़ना) पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इसके साथ ही अंग्रेजी भाषा का भी अच्छा ज्ञान चाहिए।
‘बीबीसी न्यूज हिंदी’ (BBC News Hindi) को एक विडियो जर्नलिस्ट की जरूरत है। यह पद दिल्ली के लिए है। सफल उम्मीदवार को तमाम आउटलेट्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए वीडियो कंटेंट तैयार करना होगा और उसे एडिट करना होगा।
इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि यह कंटेंट एडिटोरियल और टेक्नोलॉजी के उच्चतम मानकों पर हो और तय समय पर पब्लिश हो। लोकेशन पर लाइटिंग, फिल्मांकन, एडिटिंग और पोस्ट प्रॉडक्शन की जिम्मेदारी भी सफल उम्मीदवार के ऊपर होगी।
आवेदक को लाइव और रिकॉर्ड किए गए आउटपुट की शूटिंग और एडिटिंग सहित वीडियो प्रॉडक्शन में महारत हासिल होनी चाहिए। FCP जैसे एडिटिंग टूल्स का ज्ञान होना आवश्यक है। डिजिटल स्क्रिप्ट लिखने की बेसिक समझ होनी चाहिए।
इसके साथ ही विभिन्न प्लेटफार्म्स के लिए उपयुक्त डिजिटल वीडियो फॉर्मेट से परिचित होना चाहिए। लाइव ब्रॉडकास्ट की जानकारी होना वांछनीय है। इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की हिंदी (लिखना और पढ़ना) पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इसके साथ ही अंग्रेजी भाषा का भी अच्छा ज्ञान चाहिए।
इस पद के लिए 10 अप्रैल 2022 तक आवेदन किया जा सकता है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए और आवेदन करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘हिन्दी खबर’ (Hindi Khabar) नेटवर्क को आगामी नए रीजनल चैनल्स के लिए अनुभवी एवं काबिल कैंडिडेट्स की जरूरत है। इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए यह खबर बहुत ही काम की है। दरअसल, ‘हिन्दी खबर’ (Hindi Khabar) नेटवर्क को आगामी नए रीजनल चैनल्स के लिए अनुभवी एवं काबिल कैंडिडेट्स की जरूरत है। इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
यह सभी वैकेंसी चैनल के नोएडा (उत्तर प्रदेश) स्थित मुख्यालय के लिए हैं। जिन पदों पर वैकेंसी है, उनमें आठ आउटपुट प्रोड्यूसर, चार इनपुट प्रोड्यूसर, आठ स्क्रिप्ट राइटर, दो स्क्रिप्ट राइटर (पंजाबी), छह एंकर (हिन्दी), दो एंकर (पंजाबी), आठ वीडियो एडिटर (प्रीमियर), चार ग्राफिक्स डिजायनर और दो आईटी मैनेजर शामिल हैं।
इन पदों पर कार्य करने के इच्छुक पत्रकार 15 अप्रैल 2022 तक hr@HindiKhabar.com पर रिज्युमे भेज सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।
प्रसार भारती ने न्यूज एडिटर्स, न्यूज रीडर्स, वेब एडिटर्स, अंग्रेजी एंकर (बिजनेस) सहित कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
प्रसार भारती ने न्यूज एडिटर्स, न्यूज रीडर्स, वेब एडिटर्स, अंग्रेजी एंकर (बिजनेस) सहित कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए इच्छुक योग्य उम्मीदवार प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट यानी prasarbharati.gov.in की मदद से रोजगार विवरण की जांच कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल, 2022 है।
चयन प्रक्रिया :
सभी न्यूज एडिटर्स (अंग्रेजी व हिंदी), न्यूज एडिटर (बिजनेस), वेब एडिटर (अंग्रेजी व हिंदी), ग्राफिक डिजाइनर और रिपोर्टर का चयन दो चरणों में एक लिखित परीक्षा और एक इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
संबंधित भाषा में उम्मीदवार की समझ का मूल्यांकन करने के लिए सभी न्यूजरीडर, न्यूजरीडर-सह-अनुवादक, अंग्रेजी एंकर और हिंदी एंकर (बिजनेस) का चयन एक लिखित परीक्षा, एक वॉयस टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
वैकेंसी विवरण:
न्यूज एडिटर (अंग्रेजी)
न्यूज एडिटर (हिंदी)
वेब एडिटर (अंग्रेजी)
वेब एडिटर (हिंदी)
ग्राफिक डिजाइनर
न्यूज रीडर (अंग्रेजी)
न्यूज रीडर-सह-अनुवादक (हिंदी)
न्यूज रीडर-सह-अनुवादक (संस्कृत)
न्यूज रीडर-सह-अनुवादक (कश्मीरी)
न्यूज रीडर-सह-अनुवादक (उर्दू)
न्यूज रीडर-सह-अनुवादक (पंजाबी)
न्यूज रीडर-सह-अनुवादक (नेपाली)
न्यूज एडिटर (बिजनेस)
अंग्रेजी एंकर (बिजनेस)
हिंदी एंकर (बिजनेस)
ऑल इंडिया रेडियो भर्ती 2022: पात्रता मानदंड
इस भर्ती अभियान की मदद से भर्ती के लिए पात्रता मानदंड के बारे में सभी जानने के लिए यहां देखें आधिकारिक अधिसूचना।
(https://prasarbharati.gov.in/wp-content/uploads/2022/03/date-extended.pdf)
(https://prasarbharati.gov.in/wp-content/uploads/2022/03/Advertisement.pdf)
एआईआर की भर्ती के लिए इच्छुक योग्य उम्मीदवार को आवेदन 08 अप्रैल, 2022 से पहले नीचे दिए पते करना होगा।
पता:
उप निदेशक (प्रशासन), कमरा नंबर 223, दूसरी मंजिल, समाचार सेवा प्रभाग, ऑल इंडिया रेडियो, न्यू ब्रॉडकास्टिंग हाउस, संसद मार्ग, नई दिल्ली-110001 तक पहुंच जाना चाहिए।
(Deputy Director (Administration), Room No. 223, 2nd floor, News Services Division, All India Radio, New Broadcasting House, Parliament Street, New Delhi-110 001)
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।न्यूज एंकरिंग के लिए नए चेहरों की तलाश में ‘जी मीडिया’ की टीम लगातार जुटी हुई है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने अपडेट रिज्युमे के साथ इस ऑडिशन में शामिल हो सकते हैं।
न्यूज एंकरिंग के लिए नए चेहरों की तलाश में ‘जी मीडिया’ की टीम लगातार जुटी हुई है। इसी कवायद के तहत अब ‘जी मीडिया’ की टीम दो अप्रैल 2022 को कोलकाता की ‘एडमास यूनिवर्सिटी’ (Adamas University) में आएगी।
यहां पर यह टीम ‘ANCHOR QUEST’ के तहत एंकर बनने के इच्छुक युवाओं का ऑडिशन लेगी। ऑडिशन सुबह दस बजे से शुरू होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी अपने अपडेट रिज्युमे के साथ इस ऑडिशन में शामिल हो सकते हैं।
इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।
देश के प्रमुख मीडिया समूह 'जागरण प्रकाशन लिमिटेड' की डिजिटल विंग ‘जागरण न्यू मीडिया’ (Jagran New Media) में पत्रकारों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है।
देश के प्रमुख मीडिया समूह 'जागरण प्रकाशन लिमिटेड' की डिजिटल विंग ‘जागरण न्यू मीडिया’ (Jagran New Media) में पत्रकारों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। दरअसल, 'जागरण न्यू मीडिया' को रीयल टाइम न्यूज सेगमेंट (हिंदी) के लिए सब एडिटर/सीनियर सब एडिटर की जरूरत है। इसके लिए इच्छुक व योग्य पत्रकारों से आवेदन मांगे गए हैं।
यह पद नोएडा के लिए हैं। इच्छुक आवेदकों के पास एक से पांच साल का अनुभव होना चाहिए। इस बारे में जारी विज्ञापन के अनुसार, जो आवेदक दस दिन के भीतर जॉइन कर सकें, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। इच्छुक आवेदक अपना रिज्युमे megha.miglani@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।
इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।
‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह पत्रकारों को अपने यहां नौकरी का मौका दे रहा है। समूह की ओर से विभिन्न पदों के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह पत्रकारों को अपने यहां नौकरी का मौका दे रहा है। दरअसल, इस समूह की ओर से विभिन्न पदों के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। जिन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, उनमें लीगल रिपोर्टर से लेकर डेस्क, कॉपी एडिटर, वीडियो एडिटर और सोशल मीडिया मैनेजर शामिल हैं। ये पद दिल्ली, मुंबई, इलाहाबाद, चेन्नई और केरल के लिए हैं।
इस बारे में जारी विज्ञापन के अनुसार, समूह को सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट, बॉम्बे हाई कोर्ट, इलाहाबाद हाई कोर्ट, मद्रास हाई कोर्ट और केरल हाई कोर्ट को कवर करने के लिए लीगल रिपोर्टर्स की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट रिपोर्टर्स के लिए आवेदक को लीगल रिपोर्टिंग का दो से पांच साल का अनुभव होना चाहिए। इसमें कम से कम एक साल सुप्रीम कोर्ट कवर किया हो। कानूनी भाषा के साथ हिंदी और अंग्रेजी भाषा लिखने व बोलने में पारंगत होना चाहिए। समसामयिक सामाजिक, राजनीतिक व वैधानिक मुद्दों पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। कोर्ट के बाहर सेमिनार और लेक्चर्स जैसे प्रमुख वैधानिक कार्यक्रमों को कवर करना आना चाहिए।
वहीं, हाई कोर्ट रिपोर्टर्स के लिए लीगल रिपोर्टिंग का कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए। कानूनी भाषा के साथ हिंदी और अंग्रेजी भाषा लिखने व बोलने में पारंगत होना चाहिए। समसामयिक सामाजिक, राजनीतिक व वैधानिक मुद्दों पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
डेस्क/कॉपी एडिटर/वीडियो एडिटर/सोशल मीडिया मैनेजर पदों पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास दो से सात साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा न्यूज एकत्रित करना, उसे अपनी भाषा में लिखना, संपादित करना और ऑइलाइन पब्लिश करना आना चाहिए। ब्रेकिंग न्यूज पर लाइव अपडेट ट्रैक करना आना चाहिए। वीडियो रिपोर्ट्स और साप्ताहिक इंटरव्यू करना औऱ उन्हें संपादित करना होगा। सोशल मीडिया का प्रबंधन संभालना आना चाहिए।
इन पदों के लिए आवेदक को किसी प्रतिष्ठित संस्थान से कानून में स्नातक (लॉ ग्रेजुएट) होना चाहिए। इच्छुक आवेदक https://forms.gle/ib5JPunwzaktsMGd8 पर क्लिक कर अप्लाई कर सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
सार्वजनिक प्रसारक संस्थान प्रसार भारती में यदि आप नौकरी चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।
सार्वजनिक प्रसारक संस्थान प्रसार भारती में यदि आप नौकरी चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, प्रसार भारती की ओर से सीनियर न्यूज एडिटर और रेडियो प्रेजेंटर (हिंदी) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
सभी इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज आधिकारिक वेबसाइट (http://applications.prasarbharati.org) पर विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर यानी 21 मार्च 2022 तक अपलोड कर सकते हैं।
आवेदक इस बात का पूरी तरह से ध्यान रखें कि आवेदन पत्र को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें, क्योंकि फॉर्म में यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। वहीं यदि अभ्यर्थी को आवेदन करते समय किसी भी तरह कि दिक्कत आती है, तो ‘एरर’ (error) का स्क्रीन शॉट लेकर hrcpbs@prasarbharati.gov.in पर ई-मेल कर सकते हैं।
रिक्त पद का विवरण : बता दें कि यह भर्ती पूर्णकालिक अनुबंध (फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट) के आधार पर की जाएगी। सीनियर न्यूज एडिटर और रेडियो प्रेजेंटर (हिंदी) के कुल 2 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
वेतनमान : प्रसार भारती में इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 70,000 रुपए से 80,000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यताः सीनियर न्यूज एडिटर और रेडियो प्रेजेंटर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से हिंदी जर्नलिज्म/ मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा या फिर किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा : भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 50 साल निर्धारित की गई है।
अनुभव : इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी न्यूज ऑर्गनाइजेशन में न्यूनतम 7 साल का अनुभव होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं- https://prasarbharati.gov.in/wp-content/uploads/2022/02/NIA-for-Senior-News-Editor-and-Radio-Presenter.pdf
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।