‘Krishi Jagran’ में युवाओं के लिए इंटर्नशिप का सुनहरा मौका, यहां देखें विज्ञापन

इसके लिए इच्छुक युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं। इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, इंटर्नशिप की अवधि दो महीने होगी और इस दौरान ऑफिस से काम करना होगा।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 31 August, 2024
Last Modified:
Saturday, 31 August, 2024
Interns


खेती-किसानी या यूं कहें कि कृषि मीडिया के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए शानदार मौका है। दरअसल, किसानों, कृषि विशेषज्ञों और कृषि से जुड़े व्यवसायों के लिए समर्पित मीडिया प्लेटफॉर्म ‘कृषि जागरण’ (Krishi Jagran) को अपने यहां कंटेंट राइटर इंटर्न्स (Interns) की तलाश है।

इसके लिए इच्छुक युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं। इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, इंटर्नशिप की अवधि दो महीने होगी और इस दौरान ऑफिस से काम करना होगा।

इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे [email protected] पर भेज सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘जी मीडिया’ में नौकरी का मौका, इन पदों पर है वैकेंसी

‘जी मीडिया’ (Zee Media) समूह के डिजिटल वर्टिकल Indiadotcom Digital Private Limited (IDPL) ने नोएडा स्थित ऑफिस के लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 30 April, 2025
Last Modified:
Wednesday, 30 April, 2025
Zee Media..

यदि आप मीडिया के फील्ड में काम कर रहे हैं और नई नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है। दरअसल, ‘जी मीडिया’ (Zee Media) समूह के डिजिटल वर्टिकल Indiadotcom Digital Private Limited (IDPL) ने नोएडा स्थित ऑफिस के लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यहां सब एडिटर/ सीनियर सब एडिटर (Bollywoodlife, Healthsite, Techlusive-Hindi, Zee PHH), SEO एनालिस्ट, असिस्टेंट मैनेजर/मैनेजर (मार्केटिंग), क्वालिटी इंजीनियर (मैन्युअल और ऑटोमेशन टेस्टर), DevOps इंजीनियर, प्रोडक्ट मैनेजर/असिस्टेंट प्रोडक्ट मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर/ मैनेजर (फाइनेंस और अकाउंट्स) के पदों पर भर्ती होनी है।

इन पदों पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास संबंधित फील्ड में काम करने का दो से 12 साल तक का कार्यानुभव होना चाहिए। कम्युनिकेशंस स्किल्स अच्छे होने चाहिए। समय सीमा के भीतर काम पूरा करने की क्षमता होनी चाहिए। इसके साथ ही वेबसाइट विश्लेषण, कीवर्ड रिसर्च और एनालिटिक्स टूल्स की जानकारी होनी चाहिए।

इच्छुक आवेदक अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'फाइनेंशियल एक्सप्रेस' को चाहिए फीचर्स राइटर, करें अप्लाई

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ (The Indian Express) ग्रुप के अंग्रेजी बिजनेस अखबार ‘फाइनेंशियल एक्सप्रेस’ (Financial Express) को अपने संडे एडिशन के लिए फीचर्स राइटर की जरूरत है।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 25 April, 2025
Last Modified:
Friday, 25 April, 2025
Vacancy..

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ (The Indian Express) ग्रुप के अंग्रेजी बिजनेस अखबार ‘फाइनेंशियल एक्सप्रेस’ (Financial Express) को अपने संडे एडिशन के लिए फीचर्स राइटर की जरूरत है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं। यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है।

इस पद पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास संबंधित फील्ड में काम करने का 8–10 वर्षों का अनुभव आवश्यक है। प्रिंट मीडिया में कार्य अनुभव को वरीयता दी जाएगी।

इसके अलावा अंग्रेजी भाषा पर उम्मीदवारों की अच्छी पकड़ होनी चाहिए। साहित्य में रुचि को अतिरिक्त योग्यता माना जाएगा। साथ ही, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट, विश्लेषण और फीचर लेखन जैसे विविध विषयों पर लेखन की क्षमता होनी चाहिए।

इच्छुक उम्मीदवार अपना अपडेटेड रिज्युमे [email protected] अथवा [email protected] पर भेज सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Times Network’ में नौकरी का मौका, यहां देखें विज्ञापन

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, ये पद अंग्रेजी भाषा के लिए है और इच्छुक आवेदकों के पास डिजिटल न्यूज मीडिया इंडस्ट्री में काम करने का तीन से छह साल का अनुभव होना चाहिए।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 25 April, 2025
Last Modified:
Friday, 25 April, 2025
Times Network..

देश के प्रमुख नेटवर्क्स में शुमार ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) को ‘टाइम्स टाउ’ (Times Now) की डिजिटल टीम के लिए नोएडा में वीडियो प्रड्यूसर्स की जरूरत है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, ये पद अंग्रेजी भाषा के लिए है और इच्छुक आवेदकों के पास डिजिटल न्यूज मीडिया इंडस्ट्री में काम करने का तीन से छह साल का अनुभव होना चाहिए।

इच्छुक आवेदक यहां क्लिक कर अप्लाई कर सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं। इस विज्ञापन में दिए गए क्यूआर (QR) कोड को स्कैन करके भी अप्लाई कर सकते हैं।

    

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'जागरण न्यू मीडिया' को चाहिए मल्टीमीडिया कंटेंट क्रिएटर, जल्द करें अप्लाई

जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' को अपने प्रमुख डिजिटल ब्रैंड ‘जागरण जोश’ में काम करने के लिए काम करने के लिए ‘मल्टीमीडिया कंटेंट क्रिएटर ( इंटरनेशनल एजुकेशन) की जरूरत है।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 24 April, 2025
Last Modified:
Thursday, 24 April, 2025
JNM Hiring

जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' (Jagran New Media) को अपने प्रमुख डिजिटल ब्रैंड ‘जागरण जोश’ (Jagran Josh) में काम करने के लिए ‘मल्टीमीडिया कंटेंट क्रिएटर ( इंटरनेशनल एजुकेशन) की जरूरत है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है और इस पद पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास संबंधित फील्ड में काम करने का दो से पांच साल तक का अनुभव होना चाहिए। यह पद अंग्रेजी भाषा के लिए है।

चुने गए आवेदक को वैश्विक शिक्षा से जुड़े विषयों, जैसे कि अंतरराष्ट्रीय नीतियां, शैक्षिक समाचार और वैश्विक मामलों पर लेख और वीडियो कंटेंट तैयार करना होगा। आवेदक को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा, विश्व घटनाक्रम और अच्छा व प्रभावी कंटेंट तैयार करने की गहरी समझ होनी चाहिए।

इच्छुक आवेदक जल्द से जल्द अपना अपडेटेड रिज्युमे [email protected] पर भेज सकते हैं।

                                                               

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘ANI’ दे रही है नौकरी का मौका, यूं कर सकते हैं अप्लाई

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यहां बिजनेस डेस्क, ट्विटर डेस्क, मल्टीमीडिया प्रड्यूसर और प्रिंट डेस्क पर काम करने के लिए योग्य व अनुभवी पत्रकारों की जरूरत है।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 24 April, 2025
Last Modified:
Thursday, 24 April, 2025
Vacancy ANI

देश की प्रमुख न्यूज एजेंसियों में शुमार ‘एशियन न्यूज इंटरनेशनल’ (ANI) अपने यहां नौकरी का मौका दे रही है। दरअसल, ‘एएनआई’ को अपनी टीम में उत्साही और योग्य पत्रकारों की जरूरत है। इसके लिए एजेंसी की ओर से आवेदन मांगे गए हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यहां बिजनेस डेस्क, ट्विटर डेस्क, मल्टीमीडिया प्रड्यूसर और प्रिंट डेस्क पर काम करने के लिए योग्य व अनुभवी पत्रकारों की जरूरत है।

ये पद दिल्ली के लिए हैं। आवेदकों के पास संबंधित क्षेत्र में काम करने का दो से पांच साल का अनुभव होना चाहिए।

इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे [email protected] पर भेज सकते हैं। इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

दूरदर्शन को मध्य प्रदेश के 27 जिलों से चाहिए योग्य पत्रकार, आवेदन आमंत्रित

प्रसार भारती की रीजनल न्यूज यूनिट, दूरदर्शन केंद्र भोपाल द्वारा समाचार संकलन के लिए स्ट्रिंगर्स की सूची में शामिल किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 24 April, 2025
Last Modified:
Thursday, 24 April, 2025
prasarbharati8745

प्रसार भारती की रीजनल न्यूज यूनिट, दूरदर्शन केंद्र भोपाल द्वारा समाचार संकलन के लिए स्ट्रिंगर्स की सूची में शामिल किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत मध्य प्रदेश के 27 जिलों से योग्य पत्रकारों से आवेदन मांगे गए हैं।

जिन जिलों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, वे हैं: अलीराजपुर, अशोकनगर, छतरपुर, दमोह, दतिया, धार, गुना, ग्वालियर, हरदा, झाबुआ, कटनी, मैहर, मंदसौर, मऊगंज, नर्मदापुरम, नीमच, निवाड़ी, पन्ना, रायसेन, रीवा, सतना, सीहोर, शहडोल, श्योपुर, सीधी, सिंगरौली और उज्जैन।

आवेदन करने वाले इच्छुक पत्रकारों को ₹1180 का आवेदन शुल्क निर्धारित क्यूआर कोड को स्कैन कर जमा करना होगा। भुगतान का स्क्रीनशॉट और आवेदक का नाम, जिला आदि की जानकारी ईमेल आईडी – [email protected] पर भेजनी होगी।

आवेदन की अंतिम तिथि सूचना के प्रसार भारती वेबसाइट पर प्रकाशित होने की तारीख (21-04-2025) से 30 दिनों के भीतर है।

संपूर्ण दिशा-निर्देश, आवेदन फॉर्म, क्यूआर कोड और अन्य आवश्यक जानकारी के लिए उम्मीदवार प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट www.prasarbharati.gov.inके वैकेंसी सेक्शन में विजिट कर सकते हैं।

इस पहल का उद्देश्य प्रदेश के दूरस्थ और विविध क्षेत्रों से स्थानीय समाचारों की विश्वसनीय और सक्रिय कवरेज सुनिश्चित करना है। इच्छुक पत्रकारों से अपेक्षा की गई है कि वे क्षेत्रीय समाचारों की समझ रखने वाले, पत्रकारिता में अनुभवयुक्त और समाचार प्रस्तुति के प्रति गंभीर हों।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘टाइम्स नेटवर्क’ में वैकेंसी, ऑटोमोबाइल में रुचि रखने वालों के लिए अच्छा मौका

‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) की ऑटोमोबाइल यूनिट ‘टाइम्स ड्राइव’ (Times Drive) में वीडियो एडिटर के पद पर वैकेंसी है।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 22 April, 2025
Last Modified:
Tuesday, 22 April, 2025
Times Job

‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) की ऑटोमोबाइल यूनिट ‘टाइम्स ड्राइव’ (Times Drive) में वीडियो एडिटर के पद पर वैकेंसी है। इस पद पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह नौकरी नोएडा के लिए है। इच्छुक उम्मीदवारों को एडोब प्रीमियर प्रो, फोटोशॉप और आफ्टर इफेक्ट्स जैसे टूल्स के साथ काम करने का अच्छा अनुभव होना चाहिए।

चुने गए आवेदक को यूट्यूब और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए टेस्ट ड्राइव, रिव्यू, इंटरव्यू और ऑटोमोटिव स्टोरीज को एडिट करना होगा। इसके साथ ही, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के लिए ट्रेंडिंग शॉर्ट्स और रील्स बनाने की क्षमता भी जरूरी है।

उम्मीदवारों को DSLR या मिररलेस कैमरों, स्टूडियो लाइटिंग और ऑडियो सेटअप की बुनियादी समझ होनी चाहिए। वीडियो स्टोरीटेलिंग और टीम के साथ मिलकर काम करने की क्षमता भी जरूरी है।

अगर आपको गाड़ियों और ऑटोमोटिव कंटेंट का शौक है, तो यह मौका आपके लिए खास है। इस पद के लिए संबंधित फील्ड में काम करने का तीन से छह साल तक का अनुभव होना चाहिए।

इच्छुक उम्मीदवार यहां क्लिक कर अप्लाई कर सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं और क्यूआर कोड स्कैन कर भी अप्लाई कर सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Zee भारत में पत्रकारों के लिए कई विभागों में नौकरियां, आवेदन शुरू

Zee मीडिया के हिंदी न्यूज चैनल Zee भारत ने पत्रकारिता से जुड़े कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 17 April, 2025
Last Modified:
Thursday, 17 April, 2025
ZeeBharat4189

Zee मीडिया के हिंदी न्यूज चैनल Zee भारत ने पत्रकारिता से जुड़े कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। चैनल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन जारी कर इस बारे में जानकारी दी है।

विज्ञापन के मुताबिक, Zee भारत को असाइनमेंट डेस्क, प्रॉडक्शन, प्रोग्रामिंग और आउटपुट डेस्क जैसे विभिन्न सेक्शन में एसोसिएट प्रड्यूसर/प्रड्यूसर की जरूरत है। इसके अलावा पॉलिटिकल करस्पॉन्डेंट्स, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कैमरापर्सन जैसे तकनीकी और संपादकीय पदों पर भी भर्तियां की जा रही हैं।

इन पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास संबंधित क्षेत्र में 2 से 8 साल तक का अनुभव हो।

इन भूमिकाओं के लिए हिंदी भाषा पर मजबूत पकड़, विभिन्न कंटेंट फॉर्मेट्स के साथ काम करने की क्षमता, और सम-सामयिक घटनाओं तथा समाचार प्रवृत्तियों की अच्छी समझ अनिवार्य मानी गई है।

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को जल्द आवेदन करने की सलाह दी गई है। लिहाजा इच्छुक आवेदक नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं-

https://zeemedia.darwinbox.in/ms/candidate/careers

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Zee Media’ के इस चैनल में कई पदों पर वैकेंसी, यहां देखें विज्ञापन

यदि आप मीडिया में काम कर रहे हैं और नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 16 April, 2025
Last Modified:
Wednesday, 16 April, 2025
ZeeBharat8945

यदि आप मीडिया में काम कर रहे हैं और नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है। दरअसल, ‘जी मीडिया’ के हिंदी न्यूज चैनल ‘जी भारत’ (Zee Bharat) में पत्रकारों के लिए कई पदों पर वैकेंसी है।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यहां असाइनमेंट डेस्क, प्रॉडक्शन, प्रोग्रामिंग और आउटपुट डेस्क समेत कई डिपार्टमेंट्स में एसोसिएट प्रड्यूसर/प्रड्यूसर की जरूरत है। इसके अलावा चैनल को पॉलिटिकल करेसपॉन्डेंट, ग्राफिक डिजायनर, वीडियो एडिटर और कैमरामैन भी चाहिए।

इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक आवेदकों के पास संबंधित डोमेन में काम करने का दो साल से आठ साल का अनुभव होना चाहिए।

हिंदी पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। विभिन्न प्रकार के कंटेंट को हैंडल करने की काबिलियत होनी चाहिए। न्यूज की अच्छी समझ होनी चाहिए औऱ समसामियक घटनाओं की जानकारी होनी चाहिए।

इच्छुक आवेदक यहां क्लिक कर अप्लाई कर सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

आकाशवाणी देहरादून ने पार्ट टाइम संवाददाता के पद पर आवेदन किए आमंत्रित

प्रसार भारती के अंतर्गत आकाशवाणी देहरादून ने हरिद्वार जिले के लिए पार्ट टाइम संवाददाता (PTC) के रूप में अनुबंध आधारित नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 14 April, 2025
Last Modified:
Monday, 14 April, 2025
Prasar Bharati Job874

प्रसार भारती के अंतर्गत आकाशवाणी देहरादून ने हरिद्वार जिले के लिए पार्ट टाइम संवाददाता (PTC) के रूप में अनुबंध आधारित नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह नियुक्ति संशोधित योजना के अनुसार की जाएगी, जिसकी विस्तृत जानकारी न्यूज़ ऑन एयर की वेबसाइट (www.newsonair.gov.in) के PTC Guidelines सेक्शन में उपलब्ध है।

योग्यता:

पत्रकारिता या जन संचार में पीजी डिप्लोमा/डिग्री, या स्नातक डिग्री के साथ कम से कम दो वर्षों का पत्रकारिता अनुभव।

  1. आयु सीमा 24 से 50 वर्ष (आवेदन की अंतिम तिथि तक)।

  2. उम्मीदवार का निवास संबंधित जिला मुख्यालय में या 10 किलोमीटर की परिधि के भीतर होना चाहिए।

  3. कंप्यूटर और वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान आवश्यक।

  4. समाचार संकलन के उपकरणों का स्वामित्व होना चाहिए।

वांछनीय:

  1. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्य अनुभव।

मानदेय:

कार्य संतोषजनक पाए जाने पर प्रति माह औसतन ₹9,250/- दिया जाएगा, जिसमें यात्रा और टेलीफोन भत्ता भी शामिल है। यह भुगतान NSD के परिपत्र दिनांक 28 अगस्त 2024 के अनुसार किया जाएगा।

नियुक्ति प्रक्रिया:

  • यह नियुक्ति अनुबंध आधारित रिटेनरशिप रूप में की जाएगी।

  • किसी भी सरकारी सेवा, सार्वजनिक उपक्रम या राजनीतिक दल के सदस्य को इस पद के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।

  • चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार शामिल होगा, जिसमें उम्मीदवार की योग्यता, अनुभव, जिले और राज्य की जानकारी, समसामयिक घटनाओं की समझ, केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी, रेडियो समाचार से परिचय, लेखन क्षमता और संचार तकनीकों की समझ को परखा जाएगा।

  • प्रारंभिक तीन माह का कार्य मूल्यांकन किया जाएगा। यदि प्रदर्शन संतोषजनक पाया गया तो अनुबंध वार्षिक रूप से 60 वर्ष की आयु तक बढ़ाया जा सकता है।

आवेदन कैसे करें:
निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र, आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियों और एक हालिया फोटोग्राफ के साथ पंजीकृत डाक द्वारा 24 अप्रैल 2025 तक भेजें।

पता:
मुख्यालय, आकाशवाणी देहरादून,
पोस्ट ऑफिस: अजबपुर कलां – 248121

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए