नोएडा फिल्म सिटी से जल्द लॉन्च होने वाले एक हिंदी नेशनल न्यूज चैनल में बड़ी संख्या में पत्रकारों की जरूरत है।
नोएडा फिल्म सिटी से जल्द लॉन्च होने वाले एक हिंदी नेशनल न्यूज चैनल में बड़ी संख्या में पत्रकारों की जरूरत है। इस नेशनल टेलीविजन में पत्रकारों के साथ-साथ टेक्निकल पदों पर भी लोगों की आवश्यकता है। साथ ही वेब और सोशल मीडिया हैंडल करने वाले प्रोफेशनल भी चाहिए।
एंकर से लेकर प्रोग्राम प्रड्यूसर, रिपोर्टर, ट्रेनी रिपोर्टर, स्क्रिप्ट राइटर, कॉपीराइटर, कैमरामैन, पीसीआर-एमसीआर प्रड्यूसर, वीडियो एडिटर, ग्राफिक्स, मेकअप प्रोफेशनल आदि सभी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। इन पदों के लिए अनुभवी के साथ-साथ फ्रेशर मीडियाकर्मी भी आवेदन कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि नेशनल न्यूज चैनल में वरिष्ठ पदों पर नामी-गिरामी चैनलों के कई वरिष्ठ पत्रकारों की नियुक्ति हो चुकी है और आने वाले दिनों में कई बड़े और नामी पत्रकार चैनल से जुड़ने वाले हैं।
खबरों के मुताबिक, ये चैनल एक बड़े ग्रुप द्वारा लाया जा रहा है। ये ग्रुप शिक्षा से लेकर कई अन्य क्षेत्रों में बड़ा नाम है। इस ग्रुप के साथ कई बड़े इन्वेस्टर जुड़े हुए हैं जिसने साथ जुड़कर नेशनल चैनल के बाद कुछ रीजनल चैनल और भक्ति चैनल के अलावा एंटरटेनमेंट चैनल का प्लान तैयार है।
फिलहाल पूरी टीम नेशनल न्यूज चैनल के लुक पर रात दिन काम कर रही है। फिल्म सिटी में न्यूजरूम से लेकर स्टूडियो तक भव्य तरीके से बनाने की तैयारी चल रही है और काम भी शुरू हो चुका है।
अगर आप ऊर्जा से लबरेज हैं और मीडिया में कुछ नया करना चाहते हैं, तो यहां आवेदन कर सकते हैं। आप अपना रेज्यूमे नीचे दिए गए मेल आईडी पर भेज सकते हैं। साथ ही आपने जिस पद के लिए आवेदन किया है उसका जिक्र भी जरूर करें। भर्तियां बहुत जल्द और तेजी से की जाएंगी।
Email id- hr@newsindia.tv
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए ‘इंडिया टुडे’ समूह से जुड़ने का बहुत ही अच्छा मौका है।
नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए ‘इंडिया टुडे’ समूह से जुड़ने का बहुत ही अच्छा मौका है। दरअसल, ‘इंडिया टुडे’ समूह को ‘आजतक’ (AajTak) और ‘इंडिया टुडे’ (India Today) की सोशल मीडिया टीम में पत्रकारों की जरूरत है। इसके लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
समूह की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक को पत्रकारिता में ग्रेजुएट होना चाहिए। मीडिया इंडस्ट्री में कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए। एडिटोरियली रूप से सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब) आदि पर काम करने का कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए।
आवेदक की हिंदी और अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। मल्टीमीडिया में अनुभव को अतिरिक्त योग्यता के रूप में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा एडिटिंग और प्रूफरीडिंग पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
यह सभी नियुक्तियां नोएडा स्थित ‘आईटीजी मीडियाप्लेक्स’ (ITG Mediaplex) के लिए हैं। इच्छुक आवेदक अपना अपडेट रिज्युमे itsocialmedia16@gmail.com पर भेज सकते हैं।
पत्रकारों के लिए डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म ‘द क्विंट’ (The Quint) से एक अच्छी खबर निकलकर सामने आयी है।
पत्रकारों के लिए डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म ‘द क्विंट’ (The Quint) से एक अच्छी खबर निकलकर सामने आयी है। दरअसल ‘द क्विंट’ को स्पोर्ट्स रिपोर्टर की जरूरत है। इसके लिए ‘द क्विंट’ की ओर से योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।
बताया गया है कि इस पद के लिए आवेदक के पास तीन से चार साल का अनुभव होना चाहिए। इच्छुक आवेदक mendra.dorjey@thequint.com पर अपना अपडेट रिज्युमे भेज सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।देश भर के 16 शहरों में 26 जून को होनी थी प्रवेश परीक्षा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
‘माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय’ (MCU) भोपाल ने विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए 26 जून को होने वाली प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी है।
समाचार4मीडिया से बातचीत में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने बताया कि ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर देश में काफी विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। हंगामे के मद्देनजर तमाम ट्रेनें रद कर दी गई हैं। उन्होने बताया कि चूंकि विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में देश भर से छात्र शामिल होते हैं, ऐसे में उन्हें सफर करने में होने वाली परेशानियों को देखते हुए विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी है।
प्रो. केजी सुरेश ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही नई तारीख घोषित की जाएगी। इस बारे में आज बैठक बुलाई गई है। बैठक के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।
विश्वविद्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह प्रवेश परीक्षा भारत के विभिन्न राज्यों के 16 शहरों में आयोजित की जानी है, जिनमें भोपाल, खंडवा, रीवा, दतिया, इंदौर, नई दिल्ली, लखनऊ, पटना,कोलकाता, जबलपुर, रांची, जयपुर, रायपुर, गोरखपुर, दरभंगा, नागपुर शहर शामिल हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।यदि आप पत्रकार हैं और नई नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है।
यदि आप पत्रकार हैं और नई नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है। दरअसल, ‘इंडियन एक्सप्रेस’ समूह के हिंदी न्यूज पोर्टल जनसत्ता.कॉम’(jansatta.com) को पत्रकारों की जरूरत है। इसके लिए इच्छुक व योग्य पत्रकारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
वैकेंसी की बात करें तो यहां न्यूज डेस्क पर एक शिफ्ट इंचार्ज की जरूरत है। इसके अलावा एजुकेशन/जॉब सेक्शन के लिए भी एक वैकेंसी है। यहां शिफ्ट इंचार्ज पद पर काम करने के इच्छुक आवेदक को डिजिटल न्यूज रूम में शिफ्ट इंचार्ज के पद पर काम करने का कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
वहीं, एजुकेशन/जॉब सेक्शन के लिए आवेदक को संबंधित सेक्शन में काम करने का कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए। इच्छुक आवेदक अपना अपडेट रिज्युमे jansattaweb@gmail पर भेज सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।पहले 16 जून थी ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि, शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र ‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी’ (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
‘भारतीय जनसंचार संस्थान’ (IIMC) में पांच पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जून से बढ़ाकर 4 जुलाई कर दी गई है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र ‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी’ (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/ पर उपलब्ध हैं।
‘आईआईएमसी‘ में इस वर्ष कॉमन यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी पीजी) 2022 के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। अंग्रेजी पत्रकारिता, हिंदी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क, रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को 'सीयूईटी पीजी' परीक्षा देनी होगी। प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में होगा। परीक्षा में सामान्य ज्ञान और मीडिया एवं संचार के क्षेत्र से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
‘आईआईएमसी‘ के डीन (अकादमिक) एवं प्रवेश प्रभारी प्रो. गोविंद सिंह ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने cuet का पहले फॉर्म भर दिया था और आईआईएमसी का चुनाव नहीं किया था, ऐसे विद्यार्थी 6 से 8 जुलाई के बीच करेक्शन विंडो खुलने पर भारतीय जनसंचार संस्थान का विकल्प चुन सकते हैं।
प्रो. सिंह ने बताया कि ओड़िया, मराठी, मलयालम और उर्दू पत्रकारिता में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए अलग से परीक्षा का आयोजन आईआईएमसी द्वारा किया जाएगा। इन पाठ्यक्रमों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आईआईएमसी की आधिकारिक वेबसाइट www.iimc.gov.in पर उपलब्ध हैं।
कौन कर सकता है आवेदन
जिन विद्यार्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री है, वे आईआईएमसी में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र अपनी स्नातक की डिग्री के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर परीक्षा में शामिल हुए हैं या हो रहे हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं। चयन होने पर ऐसे विद्यार्थियों को 30 सितंबर 2022 तक अपनी प्रोविजनल मार्कशीट या सर्टिफिकेट की मूल प्रति जमा करानी होगी। इन विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम पूरा होने पर केवल तभी डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा, जब आईआईएमसी के कार्यालय में सत्यापन के लिए वे मूल डिग्री प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे।
ये होगी आयु सीमा
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों का जन्म 1 अगस्त 1997 को या उसके बाद (1 अगस्त, 2022 को अधिकतम 25 वर्ष) होना चाहिए। ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए जन्म तिथि 1 अगस्त 1994 या उसके बाद (1 अगस्त 2022 को अधिकतम 28 वर्ष) की होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए जन्म तिथि 1 अगस्त 1992 या उसके बाद (1 अगस्त, 2022 को अधिकतम 30 वर्ष) की होनी चाहिए।
जानकारी के लिए ऐसे करें संपर्क
प्रो. सिंह के अनुसार किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विद्यार्थी अकादमिक विभाग, भारतीय जन संचार संस्थान, अरुणा आसफ अली मार्ग, नई दिल्ली-110067 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा दूरभाष नंबर 011-26742920, 26742940, 26742960 (एक्सटेंशन 233) पर भी संपर्क किया जा सकता है। मोबाइल नंबर 9818005590 के माध्यम से भी आवेदनकर्ता जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर विद्यार्थी वॉट्सऐप के द्वारा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो मोबाइल नंबर 9871182276 पर संदेश भेज सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए ‘जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (ZMCL) से जुड़ने का बहुत ही अच्छा अवसर है।
नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए बहुत ही अच्छा अवसर है। दरअसल, ‘जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (ZMCL) को अपनी न्यूज वेबसाइट ‘इंडिया डॉट कॉम’ (india.com) के लिए तमाम पदों पर पत्रकारों की जरूरत है। इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह सभी पद नोएडा के लिए हैं।
‘जी मीडिया' की ओर से इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार यहां कंटेंट राइटर (स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट/बॉलिवुड लाइफ, बिजनेस न्यूज, जेनरिक न्यूज, टेक्नोलॉजी/गैजेट्स) की जरूरत है। इसके अलावा वीडियो एडिटर और वीडियो प्रड्यूसर के पदों पर काम करने के लिए भी पत्रकारों से आवेदन मांगे गए हैं।
इन नियुक्तियों के बारे में ज्यादा जानकारी लेने व अप्लाई करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।'जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड' (Zee Media Corporation Ltd) की ओर से इन पदों पर काम करने के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
’जी’ मीडिया ग्रुप को अपने अंग्रेजी न्यूज चैनल 'विऑन' (WION) में गेस्ट रिलेशंस टीम के लिए असिस्टेंट मैनेजर/मैनेजर की तलाश है। इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
इस बारे में जारी विज्ञापन में बताया गया है कि चुने गए आवेदकों को दुनियाभर में दमदार शख्सियतों के साथ काम करने का अवसर मिलेगा। इन नियुक्तियों के बारे में ज्यादा जानकारी लेने व अप्लाई करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।प्रवेश परीक्षा देश के विभिन्न राज्यों के 16 शहरों में 26 जून को आयोजित की जाएगी, जिसके लिए प्रवेश-पत्र 22 से 26 जून तक डाउनलोड किए जा सकते हैं।
यदि आप पत्रकारिता, जनसंचार एवं कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ‘माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय’ (MCU) में प्रवेश ले सकते हैं। कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने बताया कि पिछले साल एक लाख तीन हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने प्रवेश लेकर इतिहास रच दिया था। इस बार प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को तो बहुत बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है, क्योंकि भोपाल के बिशनखेड़ी में 50 एकड़ भूमि में नवीन परिसर बनकर तैयार हो चुका है। यहां विद्यार्थियों के लिए सर्वसुविधायुक्त छात्रावास से लेकर अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।
प्रवेश संबंधी जानकारी देते हुए निदेशक (प्रवेश) डॉ. आशीष जोशी ने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिए भोपाल के साथ ही विश्वविद्यालय के खंडवा, रीवा, एवं दतिया परिसर के लिए 17 जून रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। भोपाल स्थित मुख्य परिसर में पत्रकारिता, जनसंचार, मीडिया प्रबंधन एवं कंप्यूटर जैसे 17 विषयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए विद्यार्थियों को आवेदन करना होगा।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत आठ पाठ्यक्रम भी शुरू किए गए हैं, जिसके लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह खंडवा में पत्रकारिता, जनसंचार के साथ ही कंप्यूटर विषय के चार पाठ्यक्रम, दतिया में जनसंचार एवं कंप्यूटर के तीन पाठ्यक्रम, रीवा में पत्रकारिता, जनसंचार एवं कंप्यूटर के नौ पाठ्यक्रमों के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
डॉ. जोशी ने जानकारी दी है कि सभी परीक्षा केंद्रों में प्रवेश परीक्षा 26 जून को आयोजित की जाएगी, जिसके लिए प्रवेश-पत्र 22 से 26 जून तक डाउनलोड किए जा सकते हैं। सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के परीक्षार्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये होगा, जबकि अतिरिक्त पाठ्यक्रम के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये देना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के परीक्षार्थियों को प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं देना है, उन्हें सिर्फ पोर्टल शुल्क 50 रुपये देना होगा।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने बताया कि 26 जून को होने वाली प्रवेश परीक्षा भारत के विभिन्न राज्यों के 16 शहरों में आयोजित की जाएगी। जिनमें भोपाल, खंडवा, रीवा, दतिया, इंदौर, नई दिल्ली, लखनऊ, पटना,कोलकाता, जबलपुर, रांची, जयपुर, रायपुर, गोरखपुर, दरभंगा, नागपुर शहर शामिल हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।यह पाठ्यक्रम 20-20 सीटों के साथ आईआईएमसी, नई दिल्ली के साथ-साथ इसके क्षेत्रीय केंद्र जम्मू और आइजोल (मिजोरम) में एक साथ शुरू किया गया है।
देश के प्रतिष्ठित मीडिया प्रशिक्षण संस्थान ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन’ (IIMC) ने इस साल से डिजिटल मीडिया पर नया पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है। यह पाठ्यक्रम 20-20 सीटों के साथ आईआईएमसी, नई दिल्ली के साथ-साथ इसके क्षेत्रीय केंद्र जम्मू और आइजोल (मिजोरम) में एक साथ शुरू किया गया है। चार अन्य कोर्सज के साथ इस कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
बता दें कि ’आईआईएमसी ’ के पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन इस बार सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के आधार पर होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित किए जाने वाले एंट्रेंस टेस्ट के स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलेगा। ’आईआईएमसी ’ के कोर्सेज के लिए 18 जून तक cuet.nta.nic.in पर आवेदन किया जा सकता है।
’आईआईएमसी ’ के डीन (एकेडमिक) एवं प्रवेश प्रभारी प्रो. गोविंद सिंह ने बताया कि डिजिटल मीडिया का दायरा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है और इंडस्ट्री में युवा और प्रशिक्षित प्रोफेशनल्स की भारी मांग है। इस पाठ्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य छात्रों को पत्रकारिता, जनसंपर्क, विज्ञापन, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन और डेवलपमेंट कम्युनिकेशन के क्षेत्र में नई और उभरती टेक्नोलॉजी और उनके अनुप्रयोग से परिचित कराना है। छात्रों को विभिन्न प्रकार के डिजिटल टूल्स का इस्तेमाल करके विभिन्न प्रकार के मीडिया मैसेज बनाने के लिए एक्सपोजर दिया जाएगा। इसके लिए अत्याधुनिक लैब की स्थापना की जा रही है। पाठ्यक्रम के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है।
इस कोर्स में Understanding New Media, New Media & Society, Internet as a Medium, Media and IT Laws, Online Research, Online Journalism, Social Media, Digital Marketing, Digital PR and Corporate Communication, Big Data, Data Journalism, New Media and Development, E-Governance, Fact-checking, Verification और Media Entrepreneurship विषय शामिल किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि ओडिया, मराठी, मलयालम और उर्दू पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा ’आईआईएमसी ’ द्वारा अलग से आयोजित की जाएगी और इनके लिए आवेदन पत्र जल्द ही ’आईआईएमसी ’ की वेबसाइट www.iimc.gov.in पर जारी किए जाएंगे।
प्रो. गोविंद सिंह ने बताया कि जिन विद्यार्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री है, वे ’आईआईएमसी ’ में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र अपनी स्नातक की डिग्री के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर परीक्षा में शामिल हुए हैं या हो रहे हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि ’आईआईएमसी ’ ने जम्मू और अमरावती परिसरों में 20-20 सीटों के साथ हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किया है। पहले इसे दिल्ली कैंपस से ही चलाया जा रहा था।
प्रो. सिंह के अनुसार किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विद्यार्थी अकादमिक विभाग, भारतीय जन संचार संस्थान, अरुणा आसफ अली मार्ग, नई दिल्ली-110067 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा दूरभाष नंबर 011-26742920, 26742940, 26742960 (एक्सटेंशन 233) पर भी संपर्क किया जा सकता है। मोबाइल नंबर 9818005590 के माध्यम से भी आवेदनकर्ता जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर विद्यार्थी व्हाट्सएप के द्वारा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो मोबाइल नंबर 9871182276 पर संदेश भेज सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।नौकरी की तलाश कर रहे पत्रकारों के लिए यह खबर काफी काम की है।
नौकरी की तलाश कर रहे पत्रकारों के लिए यह खबर काफी काम की है। दरअसल, डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म ‘द क्विंट’ (The Quint) को सोशल मीडिया मैनेजर की तलाश है। इसके लिए ‘द क्विंट’ की ओर से योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।
बताया गया है कि इस पद के लिए आवेदक के पास मीडिया में काम करने का दो से तीन साल का अनुभव होना चाहिए। इच्छुक आवेदक jobs@thequint.com पर अपना अपडेट रिज्युमे भेज सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।#Hiring | Love social media and keeping up with trends? Can design a quick Canva card and cut a mean Instagram Reel? We're looking for a social media manager like you!
— The Quint (@TheQuint) June 6, 2022
2-3 years of work experience in media needed.
Send your CV to jobs@thequint.com. pic.twitter.com/sPQXjKYzm5